Saturday 23 June 2018

सितारों भरी कलंक में हितेन तेजवानी

कभी अंग्रेजी के अक्षर 'के' से शुरू होने वाले कई सीरियल कर चुके हितेन तेजवानी को पवित्र रिश्ता के मानव देशमुख से पहचान मिली।

यह कहना ज़्यादा उपयुक्त होगा कि पवित्र रिश्ता के इस मानव किरदार ने सुशांत सिंह राजपूत को भी फिल्मों की छलांग दी।

सुशांत ने, पवित्र रिश्ता के दौरान काई पो चे जैसी फिल्म करके अपने फिल्म करीयर की सफल शुरुआत की। इसके बाद पीके, शुद्ध देसी रोमांस, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने सुशांत सिंह राजपूत को टॉप के एक्टरों में शुमार करवा दिया।

इस लिहाज़ से सुशांत सिंह राजपूत से हितेन तेजवानी सीनियर हैं।

उन्होंने साल २००० से टेलीविज़न पर शुरुआत की।

इसके बाद से वह कोई नौ हिंदी फिल्मों में छोटी बड़ी भूमिकाये कर चुके हैं। लेकिन, किसी बड़ी फिल्म में वह पहली बार अभिनय करते नज़र आएंगे। यह फिल्म होगी निर्माता करण जौहर की, अभिषेक वर्मन निर्देशित फिल्म कलंक।

इस फिल्म में, हितेन तेजवानी की भूमिका संजय दत्त की कंपनी में काम करने वाले, संजय के विश्वस्त कर्मचारी की होगी।

इस भूमिका में वह आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट के साथ भी स्क्रीन शेयर करेंगे।  लेकिन, ध्यान रहे कि कलंक एक सितारा बहुल फिल्म है।

इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे होंगे।

इन ज़्यादातर सितारों का अपना स्पेस हैं।

इतनी भीड़ में हितेन को खुद अपनी जगह बनानी पड़ेगी।

क्या वह पवित्र रिश्ता के मानव की तरह कलंक में भी दर्शकों को प्रभावित कर पाएंगे ?

प्रियंका चोपड़ा के साथ विशाल भरद्वाज की ट्वेल्थ नाईट

विशाल भरद्वाज, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसकों में हैं।

बकौल उनके, प्रियंका चोपड़ा से मिलो तो वह बड़ी एक्ट्रेस जैसी लगती ही नहीं। बिलकुल दोस्त जैसी लगती है।

क़्वान्टिको और बेवॉच से, प्रियंका चोपड़ा का ज़्यादा वक़्त न्यू यॉर्क में ही बीतता है। अब तो वह एक विदेशी गायक से भी तगड़ा रोमांस कर रही हैं।

पिछले कुछ समय से, विशाल भारद्वाज प्रियंका चोपड़ा से तीन-चार बार न्यू यॉर्क में मिले हैं।

वह कहते हैं, "लगता ही नहीं कि वह इंटरनेशनल स्टार हैं।  बिलकुल दोस्त की तरह मिलती हैं।"

यहाँ बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा ने विशाल भारदवाज के साथ फिल्म कमीने की थी।

इस फिल्म में शाहिद कपूर की दोहरी भूमिका थी। इसके बावजूद प्रियंका चोपड़ा की भूमिका काफी सशक्त थी। प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड में खुद को साबित करने में इस फिल्म से काफी मदद मिली।

पिछले साल, विशाल भरद्वाज ने एक गैंगस्टर फिल्म का निर्माण दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान के साथ करने का ऐलान किया था। लेकिन, इरफ़ान खान के बीमार हो जाने के कारण यह फिल्म फिलहाल रोक देनी पड़ी है।

अब विशाल भरद्वाज की निगाहें अपनी कमीने स्टार प्रियंका चोपड़ा पर लगी हैं।

वह प्रियंका चोपड़ा को लेकर, शेक्सपियर के नाटक ट्वेल्फ्थ नाईट पर फिल्म बनाना चाहते हैं।

फिल्म बनेगी, प्रियंका चोपड़ा उसमे होंगी या नहीं, यह अभी कागज़ पर नहीं उतरा है। लेकिन, इतना ज़रूर है कि अपनी विवादित विषय पर फिल्मों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले विशाल भारदवाज को रंगून (२०१७) जैसी फ्लॉप फिल्म के बाद एक अदद हिट फिल्म की सख्त ज़रुरत है।


अगस्त में विशेष फिल्म्स की जलेबी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अगस्त में विशेष फिल्म्स की जलेबी

भट्ट एंड भट्ट एंड कंपनी एक बार फिर म्यूजिकल फिल्म ले कर आ रहे हैं। 

यह फिल्म युवा रोमांस से भरपूर संगीतमय फिल्म होगी।

जलेबी - द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ़ लव टाइटल वाली इस फिल्म में रिआ चक्रवर्ती और वरुण मित्र का एक नया रोमांटिक जोड़ा होगा।

इस फिल्म से टीवी सीरियल क़ुबूल है और वीरा की अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी का भी फिल्म डेब्यू हो रहा है।

कभी, महेश भट्ट ने राहुल रॉय और अनु अग्रवाल के साथ सुपरहिट म्यूजिकल रोमांस फिल्म आशिक़ी दी थी।

इस फिल्म के बाद से वह राज़, मर्डर और जन्नत जैसी म्यूजिकल रोमांस फिल्म दे चुके हैं।

जलेबी - द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ़ लव में जीत गांगुली, तनिष्क बागचीअरिजीत सिंह, केके, श्रेया घोषाल, शिल्पा राव, जुबिन नौटियाल, आदि मशहूर कंपोजर और गायकों की मौजूदगी जलेबी के शर्तिया जलेबी की तरह मीठे संगीत वाली फिल्म होने का एहसास कराती है।

विशेष फिल्म्स, महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की फिल्म जलबे- द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ़ लव का निर्देशन नवोदित पुष्पदीप भारद्वाज कर रहे हैं।

यह फिल्म ३१ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होगी।  

योग दिवस पर राहुल शर्मा का योग ओ'विज़न - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday 22 June 2018

योग दिवस पर राहुल शर्मा का योग ओ'विज़न

अंकिता लोखंडे, रश्मी देसाई, करणवीर बोहरा ने दी अपने मैनेजर को बधाई

टेलीविजन कलाकार मैनेजर बने निर्माता संतोष गुप्ता की जन्मदिन की पार्टी में अनेक टेलीविज़न सितारों ने भाग लिया, जिनका उनकी कंपनी पिनाकल सेलिब्रिटी से प्रबंधन होता है। संतोष गुप्ता जो बारह वर्षों से अधिक समय से इस कारोबार में हैं, एमटीवी के लोकप्रिय शो 'डेट टू रेमेम्बेर' के निर्माता होने के साथ, बीसीएल 'मुंबई टाइगर्स' टीम के मालिक भी हैं। 

इस कार्यक्रम में उपस्थित रशमी देसाई, अंकिता लोखंडे, करणवीर बोहरा, पत्नी टीजे सिद्धू, आरती छाब्रिया, बलराज सियाल, विंध्या तिवारी, विविधा कीर्ति, वैशाली तखार, वंदना सिंह, गौरव बजाज, अपर्णा दीक्षित और अली मर्चेंट  थे। उन सभी ने संतोष को एक कामयाब वर्ष की कामना दी। एमटीवी की 'डेट टू रेमेम्बेर' के सह-निर्माता निशांत पिट्टी ने भी इस अवसर की सराहना की। 


इस अवसर पर संतोष गुप्ता ने कहा; "मुझे ऐसे दोस्त होने की बहुत खुशी है जो परिवार की तरह हैं, प्रियजनों की मौजूदगी ने  समारोहों को दोगुना कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले साल में हमें अपने पोर्टफोलियो को नए उत्पादन उद्यमों के साथ आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। "

ओफ्फ़ हो ! इतने ढेर सितारे मनाएंगे १५ अगस्त ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ओफ्फ़ हो ! इतने ढेर सितारे मनाएंगे १५ अगस्त !

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल !

अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई !

कुणाल कपूर, अमित साध और विनीत कुमार सिंह !

मौनी रॉय, आइशा शर्मा, कृति खरबंदा और बिंदु ढिल्लों !

असरानी, सतीश कौशिक और शरत सक्सेना !

इतने सितारे, एक दिन ! आखिर यह माजरा क्या है ?

जी हाँ, इस साल स्वतंत्रता दिवस को यह सितारे दर्शकों को नज़दीकी सिनेमाघरों में नज़र आएंगे। 

स्वतंत्रता दिवस वीकेंड अक्षय कुमार की फिल्मों के लिए सुरक्षित रहता है। इसलिए, अक्षय कुमार की, भारतीय हॉकी टीम का स्वतंत्रता के बाद का पहला हॉकी का गोल्ड जीतने की कहानी की पृष्ठभूमि पर फिल्म गोल्ड का ५ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होना पिछले साल ही तय हो चुका था।

इसके बाद, इसी साल ऐलान हुई और बन कर पूरी हो चुकी, अक्षय कुमार के बढ़िया दोस्त जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते की रिलीज़ भी तय कर दी गई।

अभी ट्रेड पंडित और फिल्म दर्शक दो दोस्तों की दो फिल्मों के इस मुक़ाबले को दिलचस्पी से देख रहे थे कि ट्रायंगल बन गया।

निर्माता धर्मेंद्र ने अपनी कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से रिलीज़ की तारीख़ भी १५ अगस्त २०१८ तय कर दी।

बॉक्स ऑफिस पर त्रिकोणीय संघर्ष ! 

दूसरे अर्थों में हिंदुस्तान की पांच हजार स्क्रीन्स के लिए तीन तीन हिंदी फिल्मों की झड़प !

मुश्किल से औसत १७०० स्क्रीन मिल पाएंगे एक फिल्म को !

ट्रेड के जानकारों का कहना था कि गोल्ड और सत्यमेव जयते के सामने यमला पगला दीवाना फिर से को हट जाना चाहिए। क्योंकि उसे पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिल पाएंगे।

लेकिन, कहानी का एक दूसरा पहलू भी है।

अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट २२ जनवरी २०१६ को रिलीज़ हुई थी। इस सोलो रिलीज़ फिल्म को भी सिर्फ १९५० स्क्रीन मिले थे।

इसी साल, जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण २५ मई को, डैनी डैंग्जोप्पा की फिल्म बॉयोस्कोपवाला के साथ रिलीज़ हुई थी। जॉन अब्राहम की फिल्म  को स्क्रीन मिले थे १९०० बस।

देखा जाए तो इन तीनों फिल्मों का फ्लेवर बिलकुल अलग अलग है।

गोल्ड ड्रामा, पीरियड स्पोर्ट्स फिल्म है।

सत्यमेव जयते एक्शन ड्रामा फिल्म है।

जबकि, यमला पगला दीवाना फिर से तो परिवार को पसंद आने वाली कॉमेडी फिल्म है।  

ऐसे में टकराव कैसा ! तय करने दीजिये प्रदर्शकों-वितरकों को कि वह कितनी-कितनी स्क्रीन उचित समझते हैं इन तीन फिल्मों को ! 

Thursday 21 June 2018

इनक्रेडिबल २ देखने पहुंचे सितारे और उनके परिवार

अविका गोर 

हिना खान 

हितेन तेजवानी और बच्चे 

इन्द्रनील सेनगुप्ता 

इक़बाल खान और परिवार 

जश्मिन भसीन 

मीरा देवस्थले 

मेयन चेंग 

नामिक पॉल 

परम सिंह 

रागिनी खन्ना 

रजत बरमेचा 

रिधीमा तिवारी 



हिंदी फिल्म ‘लव अलर्ट’ का मुहूर्त संपन्न हुआ - पढ़ने के लिए क्लिक करें