Tuesday 26 June 2018

फन्ने खान के पोस्टर में अनिल कपूर

दो दिन पहले, अतुल मांजरेकर की म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म फन्ने खान का पोस्टर जारी हुआ था।

इस पोस्टर में शर्ट पैंट पहने एक शख्स का पिछला हिस्सा नज़र आ रहा था।

उसके एक हाथ में टिफ़िन और दूसरे में ट्रम्पेट था।

वह व्यक्ति आकाश की ओर देखा रहा है।  जहाँ मोहम्मद रफ़ी  और शम्मी कपूर के चित्र नज़र आ रहे थे।

इससे ज़ाहिर होता था कि वह शख्श भी इन्ही हस्तियों की तरह बनना चाहता था। यह अनिल कपूर का पीठ का पोज़ था।

आज इस फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी हुआ है।  इस पोस्टर में लुंगी पर टी-शर्ट पहने अनिल कपूर अपनी छत की चहारदीवारी पर बैठे ट्रम्पेट बजा रहे हैं। पार्श्व में जगमगाता शहर और उसकी ऊंची ईमारते नज़र आ रही है।

यह फिल्म सपने देखने और सपने पूरा करने के  लिए कुछ भी कर डालने वाले शख्स की कहानी है।अनिल कपूर यही शख्स बने हैं।

बेल्जियन फिल्म एवरीबॉडी इज फेमस की हिंदी रीमेक इस फिल्म  में अनिल कपूर के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव, दिव्या दत्ता, पीहू संद और अनैता नायर भी हैं।

यह फिल्म ३ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।

थोड़ी ही देर में फिल्म का टीज़र भी जारी होने जा रहा है।  


'वरुण' के लिए गाने के 'अरमान' अक्टूबर में हुए पूरे  - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

'वरुण' के लिए गाने के 'अरमान' अक्टूबर में हुए पूरे


 
मुंबई में, २२ जुलाई १९९५ को जन्मे अरमान मलिक ने, भूतनाथ (२००८) फिल्म में मेरे बडी गीत गा कर अपने पार्श्व गायन करियर की शुरुआत की।

उन्हें, २०१४ में सलमान खान की फिल्म जय हो के तीन गीत तुमको तो आना ही था, लव यू टिल द एन्ड और जय जय जय हो गाने का मौक़ा मिला।

इस फिल्म ने, इंडस्ट्री में अरमान की गायिकी की पहचान करा दी।

उन्होंने, खूबसूरत, उंगली, नैना, सनम रे, हेट स्टोरी ३, कपूर एंड संस, की एंड का, बागी और बागी २, बार बार देखो, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, मुबारकां, शेफ, गोलमाल अगेन, तुम्हारी सुलु, आदि फिल्मों के मशहूर गीत गाने को मिले।

लेकिनउन्हें पहली बार, वरुण धवन के किरदार को आवाज़ देने का मौका मिला फिल्म अक्टूबर से। 
शूजित सरकार की इस फिल्म में अरमान ने  वरुण धवन के किरदार के लिए ठहर जा गीत गाया था।

शूजित की एड फिल्मों के जिंगल अरमान गाते रहे हैं। 

अरमान कहते हैं, "मैं हमेशा से वरुण धवन के लिए गीत गाना चाहता था।"  वह हिंदी के अलावा दूसरी भारतीय भाषाएँ में भी दर्जनों गीत गा चुके हैं।  उनकी आवाज़ को पसंद करने वाले, उन्हें संजू और २.० फिल्मों में सुन सकेंगे।


शाहरुख़ खान के साथ फिर होगी शिमिट अमीन की चक दे ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शाहरुख़ खान के साथ फिर होगी शिमिट अमीन की चक दे !

क्या एक फिर चक दे होने जा रही है !

शाहरुख खान केलगभग ११ साल बाद, फिल्म निर्देशक शिमिट अमीन के साथ फिल्म करने की खबर है। 

शिमिट अमीन ने, १९८२ के एशियाई खेलों में पाकिस्तान के हाथों भारत की बुरी पराजय में, हॉकी टीम के गोलकीपर की संदिग्ध भूमिका को, मुस्लिम अवतार देकर फिल्म चक दे इंडिया का  निर्माण किया था।

इस फिल्म में मीर रंजन नेगी का स्क्रीन अवतार कबीर खान, भारतीय महिला हॉकी टीम को प्रशिक्षित करता है।  उसके प्रशिक्षण की वजह से भारत की महिला हॉकी टीम हॉकी वर्ल्ड कप जीत पाने में कामयाब होती है।

यह फिल्म शाहरुख़ खान की यादगार भूमिकाओं वाली फिल्मों में से एक है।

इस फिल्म को जयदीप साहनी ने लिखा था।  फिल्म को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था।

इससे पहले शिमिट अमीन ने, नाना पाटेकर के साथ अब तक छप्पन जैसी क्राइम थ्रिलर फिल्म का निर्माण किया था।

अब यह बात दीगर है कि चक दे इंडिया (२००७) के बाद शिमिट अमीन द्वारा निर्देशित फिल्म राकेट सिंह : सेल्स मैन ऑफ़ द ईयर (२००९) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मार खाई।

अब, नौ साल बाद, शिमिट अमीन किस विषय पर फिल्म बनाने जा रहे हैंसाफ़ नहीं हुआ है।

सूत्र बताते हैं कि इन दोनों एक्टर-डायरेक्टर के बीच बातचीत चल रही है।  संभव है कि जल्द ही कोई फैसला हो जाए।

वैसे दो साल पहले, शाहरुख़ खान ने, दिलवाले के साथ, शिमिट अमीन के एक कांसेप्ट पर अपनी सहमति दी थी तथा अमीन से कहा था कि वह इसे डेवलप करें।  यह बातचीत उसी का नतीज़ा लगती है। 

शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो की शूटिंग पूरी हो चुकी है।


उन्होंने ऑस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा पर फिल्म सैल्यूट छोड़ दी है।  मुमकिन है कि शिमिट अमीन की फिल्म  की कहानी खान को पसंद  आ जाये।  


गोल्ड का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 25 June 2018

गोल्ड का ट्रेलर

दो हफ़्तों में ही उतर जायेगी बॉक्स ऑफिस की रेस से रेस ३

ये क्या हुआ.....? 
सलमान खान के अनोखे स्टारडम का नज़ारा देखिये।

उनकी ईद वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म रेस ३ ने तीन दिनों में ही १०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

इस फिल्म का इतना धमाकेदार प्रदर्शन देख कर लगा था कि फिल्म जल्द ही २०० करोड़ और फिर ३०० करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

लेकिन, वीकडेज़ में जो कुछ हुआवह चौंकाने वाला था।

ईद पर संरक्षण पा कर बॉक्स ऑफिस के सुल्तान बन चुके सलमान खान की सल्तनत की पोल खुल गई।

फिल्म ने पहले तीन दिनों में, क्रमशः २८.५० करोड़, ३६.५० करोड़ और ३७.५- करोड़ का कारोबार किया था।

हालाँकि, सलमान खान की इस कमज़ोर फिल्म को समीक्षकों ने जम कर लताड़ा था।

इसके बावजूद उम्मीद की जा रही थी कि सलमान खान के प्रशंसक दर्शक फिल्म का संरक्षण करेंगे।

इस लिए तमाम निगाहें रेस ३ के वीकेंड के पहले दिन यानि सोमवार के कलेक्शन पर थी।

सोेमवार को इस फिल्म का कलेक्शन ५५ प्रतिशत तक गिर गया।  फिल्म ने कमाए १४ करोड़।  शायद यह ईद का खुमार भी था।

क्योंकि, अगले तीन दिनों में रेस ३ ने बॉक्स ऑफिस अपर ९.५० करोड़, ७.५० करोड़ और ५.५० करोड़ का बेहद बुरा कारोबार किया।  दूसरे हफ्ते के शुक्रवार रेस ३ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद मामूली ३.७५ करोड़ का कारोबार किया।

शनिवार और रविवार फिल्म ने ५.२५ करोड़ और ६.५० करोड़ का कारोबार कर १५४.७५ करोड़ का कारोबार कर लिया था।

लेकिन, फिल्म का कलेक्शन जिस तेज़ी से घट रहा है, नहीं लगता है कि यह फिल्म बागी २ के कारोबार की बराबरी भी कर सकेगी।

चूंकि, फिल्म की स्क्रीन्स में ६० प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है तथा हॉलीवुड की फिल्म द इन्क्रेडिबल्स २ भारतीय दर्शकों को आकर्षित कर रही है, रेस ३ का दूसरा वीकडेज़ काफी बुरा जाना है।

इसके बाद २९ जून से, सलमान खान के दुश्मन  रणबीर कपूर की, उनके दोस्त संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म के रिलीज़ होते ही सलमान खान की फिल्म रेस ३ की बॉक्स ऑफिस की रेस ख़त्म हो जाएगी। 


फिल्म के २०० या ३०० करोड़ क्लब में शामिल होने का सपना चूर चूर हो जायेगा।  



‘इश्क सुभान अल्लाह’ को पाथ ब्रेकिंग सीरियल का गोल्ड एवार्ड - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

‘इश्क सुभान अल्लाह’ को पाथ ब्रेकिंग सीरियल का गोल्ड एवार्ड

धीरज कुमार, ज़ुबी कोचर, सुनील गुप्ता द्वारा निर्मित क्रिएटिव आई लिमिटेड का प्रतिष्ठित धारावाहिक इश्क सुभान अल्लाह जी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार को रात १० बजे पर प्रसारित हो रहा है।

इसे मुंबई में एक शानदार समारोह में २०१८ का पाथ ब्रेकिंगसीरियल के रूप में गोल्ड एवार्ड मिला है।

गोल्ड एवार्ड प्राप्त करने वाली इस सीरियल की वास्तविक रुप से भारत और विदेशो में खास करके ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर व्यापक रुप से चर्चा हुई।

यह पुरस्कार धीरज कुमार के साथ सीरियल के कलाकार ईशा सिंह (ज़ारा), अदनान खान (कबीर), शिपसी राणा (रुकसार), अंजीता पुनिया (अलीना), आशुतोष सेमवाल (इमरान) और बाल कलाकार मोहम्मद तोशी (अमन) ने स्वीकार किया।

निर्माता धीरज कुमार ने इश्क सुभान अल्लाहबनाने का अवसर प्रदान करने के लिए जी टीवी का धन्यवाद किया। सभी चैनलों में इस सीरियल ने टॉप ३ की रैटिंग चार्ट में अपनी स्थिति बनाए रखी है।

आगे उन्होंने अपनी पूरी टीम लेखक-डेनिश जावेद, आइडेशन हेड-संध्या रियाज, क्रिएटिव डायरेक्टर-आशीष बत्रा, प्रोजेक्ट हेड-अज्जू शेख और देश-विदेश के सभी दर्शकों को धन्यवाद किया। दर्शकों ने इस धारावाहिक की काफी सराहना की है।


अंत में धीरज कुमार ने क्रिएटिव आई लिमिटेड को गोल्ड एवार्ड का सम्मान देने के लिए धन्यवाद किया।


सत्यमेव जयते के तीन पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सत्यमेव जयते के तीन पोस्टर





आइफा के स्टेज पर रेखा का जादू ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें