Friday 31 August 2018

राय लक्ष्मी की फिल्म नीया २ का पोस्टर



ऐश्वर्या राय ने कहा - फिर से लिखो ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ऐश्वर्या राय ने कहा - फिर से लिखो !

संजय दत्त और ऐश्वर्या राय के गर्मागर्म 'शब्द'
ऐश्वर्या राय बच्चन ने दो रीमेक फिल्मों को हाँ की थी।

फन्ने खान के बाद, ऐश्वर्या रात और दिन और वह कौन थी के रीमेक में काम करने वाली थी। इसी के साथ उन्हें उधार की कोख विषय वाली फिल्म जास्मिन भी मिली थी। ऐश्वर्या राय को तीनों फिल्मों की कहानियां पसंद आई।

उन्हें इनकी स्क्रिप्ट में कुछ खामियां लगी थी।  इसलिए, ऐश्वर्या राय ने वह कौन थी और रात और दिन के पटकथाकारों को हिदायत दी कि वह स्क्रिप्ट को थोड़ा और चमकाए।

लेकिन, उनका जास्मिन के लिए फरमान था, "फिर से लिखो।" ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए जास्मिन  ख़ास फिल्म हो सकती है। सरोगेसी पर इस फिल्म में ऐश्वर्या को खुद का मौलिक दिखाना होगा।  

जबकि, वह कौन थी और रात और दिन के कारण उनकी तुलना की जाएगी। रात और दिन के रीमेक में नरगिस दत्त से और वह कौन थी में साधना से।

साधना के सौंदर्य जैसी रहस्यमयता उनमें खोजी जाएगी। नरगिस के जोड़ के अभिनय की पड़ताल की जाएगी।

जबकि, जस्मिन मे जो कुछ होगा, ऐश्वर्या का अपना होगा।

परन्तु, कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने जस्मिन, वह कौन थी और रात और दिन के लिए फिर लिखो का फरमान गुलाब जामुन के लिए जारी किया है।

गुलाब जामुन निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म है।

ऐश्वर्या को इस फिल्म के किरदार काफी पसंद आये।

ऎसी भूमिका उन्होंने पहले कभी नहीं की।

इस फिल्म में वह अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ी बना रही है।

गुलाब जामुन अभिषेक के करियर के लिए दूसरी गुरु साबित हो सकती है। इसलिए ऐश्वर्या ने, इन  सब फिल्मों में गुलाब जामुन को प्राथमिकता देना ठीक समझा।

वैसे, संजय दत्त यह ज़रूर चाहते हैं कि लीना यादव की फिल्म शब्द में उनके साथ गर्मागर्म रोमांस लड़ा चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन, रात और दिन के रीमेक में उनकी माँ वाला किरदार ज़रूर करें। 

कौन करेगा जॉन और अभिषेक के साथ पागलपंथी ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कौन करेगा जॉन और अभिषेक के साथ पागलपंथी ?

दोस्ताना (२००८) 
जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन का दोस्ताना २००८ में, तरुण मनसुखानी निर्देशित फिल्म दोस्ताना से बना था। दोस्ताना का निर्माण ४० करोड़ के बजट से हुआ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ८७ करोड़ का ग्रॉस किया।

उसी समय से इस फिल्म का सीक्वल बनाये जाने की खबरें थी। मगर, यह सीक्वल कभी नहीं बनाया जा सका।

लेकिन, इस फिल्म की जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की दोस्ताना जोड़ी फिर बनने जा रही है।

इन दोनों को लेकर, अनीस बज़्मी पागलपंथी करने जा रहे हैं। 

पागलपंथी टाइटल वाली इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन १० साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं।

अनीस बज़्मी ने, जॉन अब्राहम के साथ एक फिल्म वेलकम बैक (२०१५) का निर्माण किया था।

परन्तु, अभिषेक बच्चन के साथ, वह पहली बार कोई फिल्म कर रहे होंगे।

खबर है कि पहले जॉन अब्राहम की भूमिका के लिए अजय देवगन को लिया जाना था।

अजय देवगन और अनीस बज़्मी की जोड़ी ने प्यार तो होना ही था, हलचल और दिल्लगी जैसी फ़िल्में की थी।

खबर है कि पागलपंथी में, संजय दत्त और अनिल कपूर में से किसी एक को भी लिया जा सकता है।

अनिल कपूर और अनीस बज़्मी ने वेलकम, वेलकम बैक और मुबारकां जैसी फ़िल्में की हैं।

अनीस, संजय दत्त के साथ फिल्म नो प्रॉब्लम कर चुके हैं।

परन्तु, बड़ा सवाल तारीखों का है।

संजय दत्त और अनिल कपूर दोनों ही काफी व्यस्त हैं।

संजय दत्त, इस समय तोरबाज़, प्रस्थानम रीमेक और कलंक की शूटिंग साथ साथ कर रहे हैं।  इन फिल्मों के बाद वह, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका की  तैयारी करेंगे।

अनिल कपूर भी इस समय टोटल धमाल और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने, निर्माता करण  जौहर की ऐतिहासिक फिल्म तख़्त भी साइन कर रखी है।

अब देखने वाली बात होगी कि इन दोनों में से कौन करता है अनीस बज़्मी की फिल्म में पागलपंथी !

विक्की कौशल के हेयर स्टाइल पर मनमर्ज़ियाँ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

विक्की कौशल के हेयर स्टाइल पर मनमर्ज़ियाँ

अभिनेता विक्की कौशल फिल्म  मनमर्ज़ियाँ में विक्की नामक एक किरादर निभा रहे है।

यह किरदार उनकी शख्सियत के पूरा अलग है।

यह किरदार एक मनमौजी और शरारती किस्म का है।

इस किरदार को निभाने के लिए विक्की अपनी भूमिका में इस कदर घुस गए कि उन्होंने फिल्म के इस किरदार के लिए अपनी हेयर स्टाइल में अज़ब और गज़ब बदलाव करना भी मंज़ूर कर लिया। 

फिल्म के लिए विक्की ने पहली बार अपने बालों को कलर करवाया वह भी कई रंगो में।

हेयर स्टाइल में और एक खासियत है। गौर से देखने पर पता चलता है कि बालों के साथ नक्काशी  की गयी है। कई तरह के कट उनकी हेयर स्टाइल में नजर आ रहे है। साथ ही फूल भी बना हुआ है, जो कि हेयर स्टाइल को और निखार रहा है।

जब से फिल्म का ट्रेलर और गाने लांच हुए है तब से विक्की और चर्चा में आगए है हेयर स्टाइल के कारण।  उनका यह हेयर स्टाइल बेहद पसंद किया जा रहा है खास कर युवाओं में देखा जा रहा है की वे सलून में मनमर्ज़ियाँ के विक्की जैसा हेयर स्टाइल की डिमांड कर रहे है। यह कहना सही होगा की मनमर्ज़ियाँ हेयर स्टाइल डिमांड में है। 



अभिषेक बच्चन , तापसी पन्नू और विक्की कौशल अभिनीत तथा अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मनमर्ज़ीयाँ १४  सितंबर को सभी सिनेमा घरो में प्रदशित होने वाली है ।


स्टार भारत पर आने वाले शो राधा कृष्ण का प्रोमो - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्टार भारत पर आने वाले शो राधा कृष्ण का प्रोमो

साविओ डीसा द्वारा आयोजित आई-सिंग इंडिया फिनाले

सोनू सूद क्यों हुए मणिकर्णिका से बाहर ?

सोनू सूद का सिम्बा लुक 
आज की सबसे गर्म खबर यही है कि सोनू सूद ने, ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी छोड़ दी है।

उनके, मणिकर्णिका छोड़ने के लिए मणिकर्णिका की रियल किरदार यानि कंगना रनौत को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

खबर है कि सोनू सूद, अपनी फिल्म की नायिका कंगना रनौत के रवैये से पहले से ही नाराज़ थे।  उन्हें लगता था कि फिल्म के डायरेक्टर कृष के बजाय कंगना रनौत डायरेक्शन देती रहती हैं, जबकि उन्हें फिल्म डायरेक्शन के बारे में कुछ भी नहीं मालूम।

(शायद सोनू सूद को ही नहीं मालूम कि कंगना रनौत ने फिल्म मेकिंग का कोर्स करने के लिए, २०१४ में अमेरिका की न्यू यॉर्क फिल्म अकडेमी में दाखिला लिया था।)

इसलिए, जैसे ही, कृष ने एनटीआर बायोपिक के लिए फिल्म मणिकर्णिका को छोड़ा और कंगना रनौत ने मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की कमान सम्हाली, सोनू ने फिल्म छोड़ दी।

कहा जा रहा है कि मणिकर्णिका के कुछ हिस्सों की शूट के दौरान डायरेक्टर कंगना रनौत और एक्टर सोनू सूद के बीच ज़बरदस्त तू तू मैं मैं हुई।  इसके बाद नाराज सोनू ने फिल्म छोड़ दी। 

हालाँकि, कंगना रनौत ने भी सोनू सूद के फिल्म से बाहर चले जाने की पुष्टि तो की है। लेकिन कारण दूसरे दिए हैं।

कंगना रनौत के कैंप का कहना है कि सोनू सूद ने फिल्म के कुछ हिस्सों के पैच वर्क के लिए दूसरे सितारों से मिलती तारीखें नहीं दी। वह सिम्बा में व्यस्त थे।

कुछ तो यह बताते हैं कि सोनू सूद किसी महिला फिल्म निर्देशक के साथ फिल्म नहीं करना चाहते थे।  इसलिए वह कभी सेट पर मौजूद ही नहीं रहे।

सोनू के फिल्म से निकलने का एक तीसरा कारण भी बताया जा रहा है।

सोनू सूद, इस समय रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह के पुलिस किरदार के विरोधी की खल भूमिका कर रहे हैं।

इस किरदार के लिए, सोनू सूद ने दाढ़ी बढ़ा रखी है।

मणिकर्णिका में, सोनू सूद का चरित्र सदाशिवराव सफाचट चेहरे वाला योद्धा है। सोनू सूद पैचवर्क के लिए दाढ़ी कटवाने के लिए तैयार नहीं थे।

इसके बाद, फिल्म स्क्रिप्ट को थोड़ा बदल कर, सदाशिव की कुछ साल बाद वापसी करवा के उन्हें दाढ़ी के साथ पेश करने की सोची गई।  लेकिन, यह कारगर साबित नहीं हुआ।

इसके बाद, सोनू सूद के फिल्म से बाहर होने के अलावा कोई चारा नहीं था।


अब देखें, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में सदाशिवराव का किरदार कैसे सामने आता है !


क्या खतरे में है मणिकर्णिका ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें