Thursday 3 January 2019

सोनी मैक्स २ से १५ जनवरी तक प्रसारित होने वाली फ़िल्में

TUE
1/Jan/19
19:00:00
BIWI HO TO AISI
WED
2/Jan/19
19:00:00
POLICEWALA GUNDA( Dharmendra)
THU
3/Jan/19
19:00:00
SALAAKHEN - SUNNY D
FRI
4/Jan/19
19:00:00
PARVARISH
SAT
5/Jan/19
19:00:00
KARAN ARJUN
SUN
6/Jan/19
19:00:00
DEEWANA
MON
7/Jan/19
19:00:00
DHARAM-VEER
TUE
8/Jan/19
19:00:00
BAGHBAN
WED
9/Jan/19
19:00:00
NAAM
THU
10/Jan/19
19:00:00
LOHA
FRI
11/Jan/19
19:00:00
ALIBABA AUR 40 CHOR (DHARMENDRA)
SAT
12/Jan/19
19:00:00
Jaani Dushman (1979)
SUN
13/Jan/19
19:00:00
TIRANGAA
MON
14/Jan/19
19:00:00
DON
TUE
15/Jan/19
19:00:00
QAHAR



 दिलचस्प है  फिल्म शकीला का नया पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 2 January 2019

दिलचस्प है फिल्म शकीला (Shakeela) का नया पोस्टर


शकीला बायोपिक इस साल की उन बायोपिक्स में से एक है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। 
साउथ की एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस के जीवन पर आधारित इस फिल्म को इंद्रजीत लंकेश डायरेक्ट कर रहे है। यह फिल्म इस एक्ट्रेस की स्क्रीन इमेज से परे वास्तविक जीवन को दर्शाएगी, जिन्होंने नब्बे के दशक के अंत में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मानदंडों को चुनौती दी।



इस फिल्म के निर्माताओं ने सबसे पहले नवंबर में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था, जिसमें लीड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा सिर्फ गोल्ड ज्वेलरी से बने आउटफिट में नजर आ रही थी ।

अब नए साल की शुरुआत में फिल्म मेकर्स ने रिचा चड्ढा के साथ एक मजेदार और बेहद अनोखा पोस्टर जारी किया है, जिसमें शराब के ग्लास में डूबी शकीला सभी को बधाई दे रही हैं - "इस साल का जाम, शकीला के नाम"।


यह पोस्टर नब्बे के दशक के अंतिम दौर की याद दिलाने वाला है, जब इस तरह की अनोखी कल्पनाएं फिल्म के पोस्टर का हिस्सा हुआ करती थी। 

क्या शंकर की साइंस फिक्शन फिल्म के हीरो बनेंगे हृथिक रोशन ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या शंकर (Shankar) की साइंस फिक्शन फिल्म के हीरो बनेंगे हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ?


रजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञानं फंतासी फिल्म को, हिंदी दर्शकों के बीच जैसी सफलता मिली है, उससे सबसे ज़्यादा फायदे में फिल्म के निर्देशक शंकर हैं। इस फिल्म के बाद, हृथिक रोशन से उनकी बातचीत शुरू हो गई है। शंकर ने एक विज्ञान फंतासी फिल्म की कहानी लिख रखी है। इस कहानी के हीरो के खांचे में हृथिक रोशन सटीक बैठते हैं।

शंकर काफी समय से हृथिक रोशन के साथ कोई फिल्म करना चाहते थे।  वह, हृथिक रोशन के खूबसूरत चेहरे, पुष्ट शरीर और नृत्य प्रतिभा से  प्रभावित हैं।  वह अपनी किसी फिल्म में उसका भरपूर उपयोग करना चाहते थे।


सूत्र तो बताते हैं कि शंकर का इरादा २.० के पक्षीराज की भूमिका में हृथिक रोशन को लेने का था।  लेकिन, उस समय, हृथिक रोशन अपनी बायोपिक फिल्म सुपर ३० की शूटिंग में व्यस्त थे।  इसके बाद ही, अक्षय कुमार को फिल्म का पक्षी राजन बना दिया गया।

खबरें हैं कि लेखक निर्देशक शंकर ने अपनी विज्ञानं फंतासी थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट हृथिक रोशन को सुनाई है। स्क्रिप्ट की समझ के लिहाज़ से हृथिक रोशन चुनिंदा फ़िल्में करने वाले एक्टर हैं।  मगर, उन्हें शंकर की  स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है।  उन्होंने फिल्म को लगभग मंज़ूर कर लिया है।

जहाँ तक, शंकर और हृथिक रोशन की  साइंस फिक्शन फिल्म के ऐलान का सवाल है, शंकर को इस समय कमल हासन के साथ इंडियन २ का निर्माण करना है।  कमल हासन, बिग बॉस के तमिल संस्करण को पूरा करने के बाद, इंडियन २ में काम शुरू कर देंगे।  इसलिए, शंकर भी इंडियन २ के पूरी होने तककिसी दूसरी फिल्म को शुरू करने की स्थिति में नहीं होंगे।


जहाँ तक, एक्टर हृथिक रोशन की बात है, शंकर से विज्ञान फंतासी फिल्म पर महीनों की बात के बावजूद, अभी इस फिल्म को शुरू करने की स्थिति मे नहीं होंगे।  वह सुपर ३० की शूटिंग ख़त्म कर चुके हैं।  लेकिन, उन्हें इसके प्रचार में भी जुटना होगा। वह इस समय, टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी अनाम एक्शन फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।  उन्होंने अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म कृष ४ को भी मंज़ूरी दे रखी है।

इतनी व्यस्तता के बावजूद शंकर और हृथिक रोशन साथ फिल्म करेंगे।  शंकर, इंडियन २ पूरी करने के बाद और हृथिक रोशन यशराज फिल्म्स की एक्शन फिल्म ख़त्म करने के बाद, अपनी नई फिल्म का ऐलान कर सकते हैं।  तो इंतज़ार कीजिये इस बड़े ऐलान का।


ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय के तीन पोस्टर -  क्लिक करें 

ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) निर्देशित फिल्म गली बॉय (Gully Boy) के तीन पोस्टर


रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म गली बॉय का पहला पोस्टर नए साल के पहले दिन यानि १ जनवरी २०१९ को रिलीज़ किया गया था।  इस पोस्टर में, सर्द सुबह में अपने लबादे से सर ढके व्यक्ति की पीठ नज़र आ रही थी।  ठीक सामने की ऊंची बिल्डिंग के पीछे से सूरज झांकता नज़र आ रहा था।  इस पोस्टर से केवल यह अनुमान लगाया जा सकता था कि वह व्यक्त रणवीर सिंह है।  यह पोस्टर फिल्म के १४ फरवरी को आने का ऐलान करता ही था, फिल्म की थीम का भी ऐलान करता था कि अपना टाइम आएगा।

गली बॉय के कथानक से परिचित फिल्म प्रेमी जानते हैं कि यह फिल्म मुंबई के रैपरों की ज़िन्दगी पर आधारित है, जो अपने संघर्ष के बल पर ऊंचाइयों को छूते हैं।  यानि यह फिल्म ज़मीन से आसमान छूने की दास्ताँ है। 


आज इस फिल्म के दो पोस्टर रिलीज़ किये गए।  एक पोस्टर में, रणवीर सिंह हुड पहने हुए दूर कहीं शून्य में झाँक रहे हैं।  शायद सोच रहे हैं कि मेरा वक़्त कब आएगा।  इस फिल्म में वह रैपर की भूमिका में हैं।  फिल्म में रणवीर सिंह की जोड़ीदार आलिया भट्ट तो हैं ही, उन्हें आलिया के साथ साथ कल्कि कोएच्लिन को एक बार नहीं बार बार चूमने का मौक़ा मिलेगा।  ऐसा मौका उन्हें गोलियों की रास लीला राम-लीला  में ही मिला था।


दूसरे पोस्टर में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट, साथ साथ बैठे नज़र आ रहे हैं।  आलिया भट्ट ने हिजाब पहन रखी है।  इसका मतलब यह है कि वह फिल्म में मुस्लिम किरदार कर रही हैं।  पोस्टर में यह जोड़ा एक दूसरी की विपरीत दिशा में देखता हुआ, कुछ सोच रहा है।  शायद अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।


फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और ज़ोया अख्तर की इस फिल्म में, सभी मुख्य युवा किरदार रैपर हैं।  धारावी की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में, पूजा गौर, शीबा चड्डा, आकांक्षा  पुरी, परमीत सेठी, अली असगर और सुदेश लाहिरी की भूमिकाये भी ख़ास हैं।  ज़ोया अख्तर के निर्देशन में यह फिल्म १४ फरवरी को रिलीज़ हो रही है।  यह फिल्म बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा रही है।



मनवा क्यों डरे - म्यूजिक वीडियो - क्लिक करें 

मनवा क्यों डरे - म्यूजिक वीडियो



नवोदय टाइम्स २ जनवरी २०१९ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नवोदय टाइम्स २ जनवरी २०१९

परदे पर साहस का प्रदर्शन करेंगी हॉलीवुड की वुमन सुपरहीरो


हॉलीवुड इस साल, कई नायिका प्रधान फ़िल्में लेकर मौजूद रहेगा। इनमे से कुछ नायिकाएं सुपरहीरो पावर रखने वाली हैं। दर्शकों कोऎसी पांच वुमन सुपरहीरो को परदे पर देखने का मौक़ा मिलता। लेकिन, गाल गैडोट की वंडर वुमन १९८४ को अब ५ जून २०२० को रिलीज़ किया जायेगा। आइये जानते हैं कि कौन है हॉलीवुड की वुमन सुपरहीरो !  


अलिटा: बैटल एंजेल - जेम्स कैमरून की फिल्म अलिटा बैटल एंजेल, नष्ट हो चुकी साईबोर्ग अलिटा की कहानी है, जिसकी आँखें, तकनीक द्वारा किये गए विनाश के बाद के संसार में खुलती हैं। डॉक्टर ईडो उसे नया शरीर देता है। डॉक्टर ईडो और उनके साथी पाते हैं कि अलिटा में असाधारण शक्तियां है और उसका महान अतीत है। रॉबर्ट रॉड्रिगुएज़ द्वारा निर्देशित फिल्म में, अभिनेत्री रोज़ा सलाज़ार ने, मोशन कैप्चर तकनीक की मदद इस अलिटा की भूमिका की है। फिल्म में अलिटा अपनी शक्तियों से शक्तिशाली मशीनों को परास्त करती है।  यह फिल्म २०० मिलियन डॉलर के बजट में बनी है तथा १५ फरवरी को रिलीज़ हो रही है। 



कैप्टेन मार्वेल- डीसी कॉमिक्स की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म कैप्टेन मार्वेल ८ मार्च को रिलीज़ होगी।  फिल्म कैरोल डंवरस के सुपर हीरो वाली शक्तियां प्राप्त करने की शुरुआत है। अमेरिका वायु सेना की पूर्व पायलट कैरोल डंवरस को एक एक्सीडेंट के बाद क्री द्वारा उसके डीएनए का फ्यूज़न करकेडंवरस को मानवेतर शक्तियां दे दी जाती हैं। फिल्म में ब्री लार्सन ने कैप्टेन मार्वेल की भूमिका की है। एना बोडेन और रयान फ्लेक द्वारा निर्देशित फिल्म कैप्टेन मार्वेल के निर्माण में १५२ मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं। 



डार्क फ़ीनिक्स - एक्स-मेन सीरीज में १२वी फिल्म डार्क फ़ीनिक्स, एक्ट्रेस सोफी टर्नर के जीन ग्रे/फ़ीनिक्स की सुपरह्यूमन ताकतों का इम्तिहान होगी। एक्स-मेन अपोकलिप्स के दशक बाद, एक्स-मेन, ज़्यादा खतरे से भरे मिशन पर गए हुए हैं। यहाँ सूरज की तीव्र अग्नि से झुलस कर जीन ग्रे अपनी शक्तियों पर नियंत्रण खो बैठती है और फलस्वरूप फ़ीनिक्स का जन्म होता है।  सोफी टर्नर ने फिल्म में जीन ग्रे और फ़ीनिक्स की भूमिका में बढ़िया तालमेल निभाया है। यह फिल्म पूरी तरह से जीन ग्रे की सुपर ह्यूमन शक्तियों का प्रदर्शन करती है। 



स्टार वार्स एपिसोड ९ की री- स्टार वार्स सीरीज की यह नवी फिल्म पूरी तरह से डेज़ी रिडली के किरदार री पर केंद्रित है। री, वीरान पड़े ग्रह जाक्कू की आखिरी जेडाई है। यह फिल्म लास्ट जेडाई से शुरू होगी।  फिल्म में री की भूमिका में डेज़ी रिडली खुद को वुमन सुपरहीरो का किरदार करने वाली अभिनेत्रियों की श्रृंखला में स्थापित करने की कोशिश करेंगी। यह फिल्म २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी। 

बायोपिक/रियल लाइफ फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें