Monday 29 April 2019

Ranbir Kapoor के साथ Nusrat Bharucha या Deepika Padukone !


मार्च में यह खबर थी कि निर्माता भूषण  कुमार (Bhushan Kumar) और लव रंजन (Luv Ranjan) की अनाम फिल्म में नायिका की भूमिका दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) करेंगी। इस फिल्म में, राजनीति (२०१०) के  बादरणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अजय देवगन (Ajay Devgan) की  मरदाना जोडी दूसरी बार बनने जा रही थी।

इस लिहाज़ से कि कभी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लम्बे समय तक  चला रोमांस, शादी की  दहलीज से वापस आ कर ख़त्म हो गया था, दीपिका पादुकोण का रणबीर कपूर के साथ लव रंजन (Luv Ranjan) की फिल्म में होना चौंकाने वाला था।


हालाँकि इस खबर की पुष्टि नहीं की गई। क्योंकि, लव रंजन (Luv Ranjan)  अपनी अजय देवगन (Ajay Devgan), तब्बू (Tabu) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) के साथ फिल्म दे दे प्यार दे (De De Pyaar De) की रिलीज़ में व्यस्त हो गए।

अब खबरों में नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) आ गई है । खबर है कि लव रंजन की अनाम फिल्म की नायिका कौन होगी ? दीपिका पादुकोण या नुसरत भरुचा !

सूत्र बताते हैं कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस बात के लिए दबाव बना रहे हैं कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ उनकी कभी की हिट जोड़ी फिर से बनाई जाए । जबकि, लव रंजन (Luv Ranjan) का झुकाव नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) की ओर है ।


नुसरत उनकी प्रिय एक्ट्रेस है । लव रंजन की प्यार का पंचनामा और इसके सीक्वल के अलावा पिछले साल की हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की नायिका नुसरत भरुचा (Nusrat भरुचा) ही थी । उन्हें लगता है कि नुसरत उनके लिए भाग्यशाली हैं ।

अब देखने वाली बात होगी कि नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के चुनाव में लव (रंजन) जीतते है कि रणबीर के पहले लव की जीत होती है ! 

कलंक (Kalank) के बाद अफरा तफरी में Karan Johar ! - क्लिक करें 

कलंक (Kalank) के बाद अफरा तफरी में Karan Johar !


महंगे सेट्स और सितारों वाली फिल्म कलंक (Kalank)के ध्वस्तीकरण से, फिल्म के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) बौखलाए हुए हैं।  बाहुबली सीरीज की सफलता को पहले से ही भांप लेने वाले करण जौहर खुद की फिल्म की असफलता को सूंघ नहीं सके।

धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) की यह फिल्म १२० करोड़ की भारी लागत में बनी फिल्म थी। जबकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को १०० करोड़ कमाने के लाले लगे हुए हैं।  इसके बावजूद कि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जैसे बड़े सितारे थे, फिल्म बड़ा कारोबार कर पाने में नाकामयाब रही थी। 
इसलिए करण जौहर (Karan Johar) की बौखलाहट, अब उनकी आगामी फिल्मों तारीखों पर निकल रही हैं।

करण जौहर की फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की पहली क़िस्त २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होने वाली थी। इस फिल्म मेंरणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दक्षिण के नागार्जुन (Nagarjun)मौनी रॉय (Mouni Roy) और डिंपल कपाडिया (Dimple Kapadia) जैसे सितारे जगमगा रहे थे।  फ़न्तासी फिल्म होने के नाते, दर्शकों में  फिल्म के प्रति उत्साह था। यही कारण था कि जब सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म दबंग ३ (Dabangg 3) की रिलीज़ की  तारीख़ २० दिसंबर  रखने का ऐलान किया तो करण जौहर (Karan Johar) इत्मीनान से थे।


कलंक (Kalank) के फ्लॉप होते ही, करण जौहर (Karan Johar) चिंता की मुद्रा में आ गए।  उन्होंने महसूस किया कि अगर ब्रह्मास्त्र और दबंग ३ एक ही दिन रिलीज़ होंगी तो नुकसान ब्रह्मास्त्र का होगा।  इसलिए उन्होने फिल्म की रिलीज़ २०२० तक टाल दी। अब ब्रह्मास्त्र को अप्रैल में किसी समय रिलीज़ किया जाएगा।

लेकिन, करण जौहर (Karan Johar) ने, सलमान खान (Salman Khan) के लिए २० तारीख़ के बाद की तारीखें खाली नहीं छोड़ दी हैं।  उन्होने अपने बैनर की अक्षय कुमार (Akshay Kumar)करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और किआरा अडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) को २७ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ करने का ऐलान साथ साथ कर दिया है।  पहले यह फिल्म ६ सितम्बर को रिलीज़ होने वाली थी।

ऐसा लगता है कि अपनी दो फिल्मों की तारीखें बदल बदल कर, करण जौहर (Karan Johar) अपनी नर्वसनेस पर काबू पाना चाहते हैं।  क्योंकि, गुड न्यूज़ ६ सितम्बर को सोलो रिलीज़ हो रही थी तथा अप्रैल २०२० में निर्देशक कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्म '८३ रिलीज़ होने जा रही है।

Student of the Year 2 में Alia Bhatt -क्लिक करें

Sunday 28 April 2019

Student of the Year 2 में Alia Bhatt




करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of The Year 2) में आलिया भट्ट(Alia Bhatt) भी आ गई है। करण जौहर की २०१२ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की एक स्टूडेंट आलिया भट्ट भी थी। यह आलिया की बतौर नायिका पहली फिल्म थी।

फिल्म के सीक्वल में तमाम मुख्य चरित्र बदल गए। नए स्टूडेंट ने कॉलेज में प्रवेश ले लिया है।  लेकिन, करण जौहर, अपनी पुराने और मेधावी छात्रा आलिया भट्ट को भूले नहीं हैं।

उन्होंने, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of The Year 2) के एक गीत हुक-अप में आलिया भट्ट (Alia Bhatt)की वापसी करवाई है। इस बात का ऐलान करते हुए, करण जौहर (Karan Johar) ने जो चित्र पोस्ट किया था, वह आलिया भट्ट का बेहद सेक्सी अंदाज़ पेश करने वाला था।

इस चित्र में, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बैंगनी रंग की बैकलेस ड्रेस में गज़ब ढाती लग रही हैं।फिल्म में, आलिया की इस वापसी को बड़े पैमाने पर चर्चित किया जा रहा है। फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट किया। आलिया भट्ट ने भी इसका ज़िक्र करते हुए मंगलवार को मिलने का वादा किया।

मंगलवार को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of The Year 2) का तीसरा गीत Hook-up रिलीज़ हो रहा है। इससे पहले फिल्म के दो गीत द जवानी सांग (फिल्म ये जवानी है दीवानी के गीत का रीमिक्स) और मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां रिलीज़ हो चुके हैं। इन दोनों गीतों में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और उनकी दो नायिकाएं तारा सुतरिया (Tara Sutaria) और अनन्या पांडेय (Ananya Panday) तेज़ रफ़्तार डांस करती नज़र आयी हैं।

मगंलवार को पता चलेगा कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने Hook-up गीत से दर्शकों को कितना बाँध पाती हैं।


Shraddha Kapoor का cousin सब कुशल मंगल में - क्लिक करें 

Shraddha Kapoor का cousin सब कुशल मंगल में



नई हिंदी फिल्मों में, गुजरे जमाने के सितारों के बच्चों के पदार्पण की श्रंखला में दो नए नाम जुड़ने जा रहे हैं। यह दो नए नाम प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और रीवा किशन (Riva Kishan) के हैं।

प्रियांक शर्माराजकपूर की फिल्म प्रेम रोग की नायिका पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) और फिल्म निर्माता प्रदीप  शर्मा (Pradeep Sharma) के बेटे हैं।  इस लिहाज़ से, वह फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के कजिन लगते हैं।  गुजरे जमाने के खलनायक शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) उनके मौसा हैं। इस फिल्म का टाइटल सब कुशल मंगल (Sab Kushal Mangal) रखा गया है।

झारखण्ड की पृष्ठभूमि पर इस ROMCOM यानि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सब कुशल मंगल में प्रियांक की नायिका रीवा किशन (Riva Kishan) भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi KIshan) की बेटी है। रवि किशन ने कई हिंदी फिल्मों मे सह भूमिकाये की हैं। वह इस समय, भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

दिलचस्प तथ्य यह भी है कि इस फिल्म की निर्माता प्राची मनमोहन (Prachi Manmohan), फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन (Nitin Manmohan)की बेटी हैं।

पकड़वा विवाह की थीम पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग ५० दिनों का शिड्यूल शुरू हो चुका है ।  इस फिल्म से प्रेज़ेंटर के तौर पर, बॉलीवुड एक्टर स्वर्गीय विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बेटे अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) जुड़ गए हैं।

सब कुशल मंगल, इस साल के अंत तक रिलीज़ कर दी जाएगी।

वयस्कों के लिए भारत की पहली एनिमेटेड डिजिटल सीरीज-  क्लिक करें 

वयस्कों के लिए भारत की पहली एनिमेटेड डिजिटल सीरीज


फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) एक ऐसे निर्माता है, जो जोखिम से खेलना जानते हैं। हालाँकि, बॉलीवुड एक ऐसा बाजार हैं, जहाँ निर्माताओं का सारा ध्यान बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से सुरक्षित खेलने मे लगा रहता है। इसी का परिणाम उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) है।

उस समय के लिहाज़ से छोटी स्टारकास्ट और सर्जिकल स्ट्राइक जैसा जोखिम भरा विषय लेकर बनाई गई, इस फिल्म की शतप्रतिशत सफलता का दावा नहीं किया जा सकता था।  रोनी ने जोखिम उठाया । नतीज़ा सामने है । उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक, इस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

उड़ी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के बाद, निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) अब भारत में द सिम्पसंस के जोड़ वाली सीरीज बनाने को तैयार है। यह श्रृंखला एपोकैलिक दुनिया पर आधारित हैं, जहां अपनी गलतियो के कारण मनुष्य विलुप्त हो चुके हैं । अब इस दुनिया पर जानवरों का कब्ज़ा है।  लेकिन, वह भी वही गलतियां करने लगे हैं, जो मनुष्यों ने की थी ।

अपनी इस सीरीज के बारे में रोनी बताते हैं, "मैं हमेशा से राम मोहन और आर के लक्ष्मण से प्रेरित रहा हूँ। यहां हमारा लक्ष्य डिजिटल परिदृश्य के भीतर एक अभिनव और विघटनकारी आवाज़ें तैयार करना है।यह श्रंखला मई के अंतिम सप्ताह से यू ट्यूब पर शुरू होने लगेगी।

रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala), उड़ी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) के निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) और फिल्म के नायक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म अश्वत्थामा (Ashwatthama) का निर्माण कर रहे हैं।  महाभारत के चरित्र पर आधारित इस फिल्म में अश्वत्थामा की भूमिका विक्की कौशल करेंगे।

एशियन वेडिंग वीकेंड में बिपाशा बासु - क्लिक करें 

एशियन वेडिंग वीकेंड में बिपाशा बासु (Bipasha Basu)


अपनी सेक्स अपील के बल पर, बॉलीवुड में सिक्का जमाने वाली मॉडल-अभिनेत्री बिपाशा बासु (Bipasha Basu), पिछले चार सालों से बिलकुल खामोश चल रही हैं। उनकी पिछली फिल्म हॉरर अलोन (Alone) १६ जनवरी २०१५ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उनके नायक करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) थे। जिनसे कुछ  महीने रोमांस लड़ाने के बाद, बिपाशा बासु ने खुद के नाम के आगे ग्रोवर जोड़ना मुनासिब समझा।

शादी और अलोन की रिलीज़ के बाद, बिपाशा बासु  (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover)  की गर्मागर्म जोड़ी की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। बिपाशा बासु को लेकर किसी भी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ। कुछ फिल्मों की सुगबुगाहट हुई। लेकिन, बात आगे नहीं बढ़ सकी। बिपाशा बासु सोशल मीडिया तक सीमित हो गई।  इनमे उनके चित्र ज़रूर चर्चा पाते रहे।


पिछले दिनों बिपाशा बासु (Bipasha Basu) ने अपनी एक फोटो अपलोड करते हुए, खुद के एशियाई वेडिंग वीकेंड (Asian Wedding Weekend) में शामिल होने की खबर दी। यह वीकेंड एशियाई शादी के लिए विख्यात है।  इस प्रदर्शनी में शादी का इंतज़ाम करने वाली दुनिया की २०० से ज़्यादा कम्पनिया हिस्सा लेती है। यह कंपनियां शादी की पोशाकों की डिजाइनिंग करने के अलावा शादी के स्थल का चुनाव करने में भी मदद करती है। उन्हें फूलों से सजाना और खाना पकाने वाले रसाईयों,आदि की व्यवस्था करती हैं।


बिपाशा बासु  (Bipasha Basu) इस आयोजन फैशन डिज़ाइनर की तैयार की गई शादी की पोशाक पहन कर कैटवाक करेंगी। 


हाल ही में, बिपाशा बासु  (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ एक फिल्म आदत डायरीज (Aadat Diaries) का ऐलान हुआ है।  इस फिल्म के निर्माता गायक मीका सिंह (Mika Singh) हैं।  इस फिल्म को विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने लिखा है और थ्रिलर जॉनर की इस फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल (Bhushan Patel) कर रहे हैं।  इस फिल्म की पृष्ठभूमि में लंदन है।  इसलिए फिल्म की शूटिंग लंदन में ही की जाएगी।  


राष्ट्रीय सहारा २८ अप्रैल २०१९ - क्लिक करें 

राष्ट्रीय सहारा २८ अप्रैल २०१९