Saturday 4 May 2019

Horror Comedy फिल्म में Sunny Leone भी


हॉरर कॉमेडी फिल्मों गोलमाल अगेन (Golmaal Again) और स्त्री (Stree) की सफलता ने, पहले अक्षय कुमार (|Akshay Kumar) को फिर से हॉरर कॉमेडी जॉनर में भाग्य आजमाने के लिए उत्साहित किया । और अब हॉरर कॉमेडी फिल्मों की श्रृंखला में सनी लियॉन (Sunny Leone) भी शामिल होने जा रही है ।

इरोटिक हॉरर की सनसनी  
जिस्म २ (२०१२) अपने बॉलीवुड फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली कैनेडियन एक्ट्रेस सनी लियॉन (Sunny Leone) ने, २०१४ में इरोटिक हॉरर फिल्म रागिनी एमएमएस २ (Ragini MMS 2) की है । एकता कपूर निर्मित इस फिल्म में सनी लियॉन की बोल्डनेस के कारण फिल्म हिट हो गई । लेकिन, हॉरर कॉमेडी की कोई फिल्म, सनी लियॉन के लिए पहला मौक़ा है ।


सनी की हॉरर कॉमेडी Coca Cola
कोका कोला (Coca Cola) टाइटल वाली इस फिल्म का निर्माण महेंद्र धारीवाल (Mahendra Dariwal) कर रहे हैं । महेंद्र धारीवाल, सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्मों माँ तुझे सलाम (Maa Tujhe Salaam) और भैयाजी सुपरहिट (Bhaiyaji Superhit) जैसी फिल्मों के निर्माता रहे हैं । भैयाजी सुपरहिट को सफलता नहीं मिली थी । इसलिए, महेंद्र को हाल ही के महीनों में हिट साबित हो रहे हॉरर कॉमेडी जोनर में हाथ आजमाने का यह अच्छा अवसर हाथ लगा ।

२०१७ से फिल्मों का इंतज़ार !
उल्लेखनीय है कि सनी लियॉन (Sunny Leone) की पिछली फिल्म तेरा इंतज़ार (Tera Intezaar) (२०१७) सुपरनेचुरल थ्रिलर (Supernatural Thriller) फिल्म थी । इस फिल्म के बाद, सनी लियॉन की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई । हालाँकि, उनके साथ कुछ दक्षिण की फिल्मों का ऐलान हुआ था । इनमे से एक तमिल फिल्म वीराम्मादेवी (Veeramadevi) की शूटिंग आजकल चल रही है । इस फिल्म में सनी लियॉन ऐतिहासिक योद्धा रानी की भूमिका में हैं ।


इक्विटी होल्डर सनी लियॉन
कोका कोला (Coca Cola) का विवरण जब तक जारी हो, उससे पहले सनी लियॉन (Sunny Leone) के सन्दर्भ में गैर फ़िल्मी खबर यह है कि वह फोर्के मीडिया ग्रुप की इक्विटी होल्डर होने के कारण बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में शामिल कर ली गई है ।


Asha Bhonsale और  Ankita Lokhande को न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड - क्लिक करें 

Friday 3 May 2019

Asha Bhonsale और Ankita Lokhande को न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड



सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोसले (Asha Bhonsale), पंडित अजय पोहनकर, एक्ट्रेस मौसमी चैटर्जी (Moushumi Chatterjee) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

मुंबई के यशवंत राव चौहान ऑडिटोरियम में आयोजित न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड अपने क्षेत्रों में कुछ ख़ास करने वाली हस्तियों को पिछले १० साल से दिए जा रहे है।

इस अवार्ड में संगीतकार बप्पी लहिरी , एक्टर मकरंद देशपांडे, आभा सिंह और विठल कामत द्वारा इन हस्तियों को सम्मानित किया गया ।

इस मौके पर आशा भोसले ने कहा, “हर अवार्ड ख़ास होता है ।" अंकिता लोखंडे ने कहा, “पहली फ़िल्म मणिकर्णिका के लिए मुझे ये अवार्ड मिला है । इसलिए मैं बहुत ही खुश हूँ कि लोगों को मेरा काम पसंद आया।“

दिए गए प्रमुख अवार्ड में लाइफटाइम अचीवमेंट आशा भोसले (Asha Bhonsale) और मौसमी चैटर्जी (Moushumi Chatterjee), श्रेष्ठ निर्देशक राज कौशल, बेस्ट फ़िल्म क्रिटिक कमाल आर ख़ान और बेस्ट डांस मास्टर गीता कपूर (Geeta Kapoor) उल्लेखनीय रहे । 



हंसा एक संयोग- देव नेगी- क्लिक करें 

हंसा एक संयोग- देव नेगी

म्यूजिक विडियो मेरी अँखियाँ - अमित टंडन

बाल गिरने की समस्या पर Ayushman Khurana और Bhoomi Pednekar



आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडणेकर (Bhoomi Pednekar) हैटट्रिक  लगाने की तैयारी में हैं। इन दोनों को लेकर, निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) फिल्म बाला का निर्माण करने जा रहे हैं।

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडणेकर (Bhoomi Pednekar) की जोड़ी भाग्यशाली है। इस जोड़ी की पहली दो फ़िल्में दम लगा के हईशा और शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।

आयुष्मान और भूमि की एक साथ फिल्मों की सफलता का श्रेय इन फिल्मों की कहानी को भी दिया जाना चाहिए। निर्देशक शरत कटारिया (Sharat Kataria) की फिल्म दम लगा के हईशा एक ऐसे युवा की कहानी है, जिसे अपनी पत्नी के मोटापे के कारण शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। लेकिन, उसको अपनी पत्नी पर उस समय अभिमान होता है, जब यह दोनों एक दौड़ जीत जाते हैं। इस भिन्न कहानी वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी दौड़ लगाईं।

इस जोड़ी की दूसरी फिल्म शुभ मंगल सावधान की कहानी भी बिलकुल अलग थी। एक नवविवाहित जोड़े को मालूम पड़ता है कि पुरुष मरदाना कमजोरी का शिकार है। यह दोनों इस समस्या का कैसे समाधान करते हैं, इसका हास्य चित्रण आर एस प्रसन्ना (RS Prasanna) की फिल्म में हुआ था।  

दर्शकों को यह दोनों फ़िल्में, इस जोड़ी के बीच की बढ़िया केमिस्ट्री के कारण काफी पसंद आई थी।

कहानी के इसी नयेपन के कारण अमर कौशिक की फिल्म बाला को भी अभी से हिट माना जा रहा है। बाला की कहानी एक युवा के बाल झाड़ने की समस्या पर है, जिसे समाज में अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता।

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और भूमि पेडणेकर (Bhoomi Pednekar) की पहली दोनों फ़िल्में पति और पत्नी के पारस्परिक सहयोग और सामंजस्य का महत्त्व बताने वाली फ़िल्में थी। बाला में भी ऐसा ही सामंजस्य देखने को मिलेगा। उस पर स्त्री जैसी सफल फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक का साथ सोने पे सुहागा जैसा होगा।

बाला की शूटिंग इसी महीने शुरू हो रही है। 
 
Priyanka Chopra- Nick Jonas Romance- शादी के बाद भी - क्लिक करें 

Priyanka Chopra- Nick Jonas Romance- शादी के बाद भी

One Day: Justice Delivered- न्याय होगा एक दिन !


निर्माता केतन पटेल (Ketan Patel) और स्वाति सिंह (Swati Singh) की फिल्म वन डे: जस्टिस डिलीवरड (One Day: Justice Delivered) की कहानी दिल्ली क्राइम ब्रांच की विशेष पुलिस अधिकारी के इर्द गिर्द घूमती है, जो राष्ट्रीय राजधानी के संपन्न वर्ग के लोगों के गायब होने की पीछे छुपे रहस्य की जांच कर रही है।

अशोक नंदा (Ashok Nanda) के निर्देशन में वन डे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक अधिकारी की भूमिका एषा गुप्ता (Esha Gupta) कर रही है।

इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक वकील की भूमिका की है। कुमुद मिश्र (Kumud Mishra) भी खाकी पहने नज़र आयेंगे।

एषा गुप्ता (Esha Gupta) ने अपनी फिल्म का पोस्टर इन्स्टाग्राम पर डालते हुए लिखा, “मंडे हो या वेडनेसडे...महत्व है एक दिन (वन डे) का, जब न्याय होगा।”

एषा गुप्ता (Esha Gupta) को पिछली बार, कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल (Total Dhamaal) में अजय देवगन (Ajay Devgan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), अनिल कपूर (Anil Kapoor), आदि के साथ इंद्रकुमार (Indrakumar) की छोटी भूमिका में देखा गया था। इस लिहाज़ से वन डे, एषा की महत्वपूर्ण फिल्म बन जाती है।

फिल्म में सह भूमिकाओं में ज़रीना वहाब (Zarina Wahab), जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) और राजेश शर्मा ( Rajesh Sharma) हैं।

वन डे जस्टिस डिलीवरड १४ जून को रिलीज़ हो रही है।  


असफल फिल्मों के बावजूद  Aditya Roy Kapoor !- क्लिक करें