Sunday 14 February 2021

रणवीर सिंह ने की क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स की घोषणा

 


अभिनेता रणवीर सिंह ने 'क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स' के तीसरे संस्करण के लिए अपने उत्साह को व्यक्त किया, जो 14 फरवरी को प्रदर्शित किया जाएगा। पिछले साल रणवीर को 'गली बॉय' में उनकी उत्कृष्ट अदाकारी के लिए 'क्रिटिक्स चॉइस फिल्म अवार्ड' ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (हिंदी) के अवार्ड से सम्मानित किया था। उन्होंने इस साल हाल ही में हुए  नामांकन की घोषणा के प्रति ढेर सारा प्यार जाहिर किया, और  विजेताओं को ढेर सारी शुभ कामनाएं दीं।

 

इस शाउट-वीडियो में रणवीर कहते हैं, "पिछले साल मैंने क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड द्वारा फिल्म गली बॉय में मेरे किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीता था। इस वर्ष मैं इस शो को शुरू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। इस वर्ष सिरीज़, शॉर्ट फिल्म और फिल्मों को एक साथ एक ही मंच पर पुरस्कृत किया जाएगा। 2020 के  इन होनहार कलाकारों को भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक्स ने चुना है। सभी नामांकित कलाकारों को बहुत-बहुत बधाई और सभी विजेताओं को अग्रिम बधाई। मुझे उम्मीद है कि सब लोग इस शो का भरपूर आनंद लेंगे।

 

'फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड' और मोशन कंटेंट ग्रुप, विस्टास मीडिया कैपिटल के सहयोग से तीसरे 'क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स' को प्रस्तुत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस एक मंच पर सभी भारतीय भाषाओं की बेहतरीन शॉर्ट्स, सीरीज़ और फीचर फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा।

 

यह पुरस्कार समारोह प्रतिभाओं को सम्मानित करने, कलाकारों को सेलिब्रेट करने और कहानी कहने वाले तीन अलग-अलग प्रारूपों के तकनीशियनों को पहचानने और मनोरंजन की दुनिया में स्थाई प्रभाव छोड़ने वाले कॉन्टेंट को पुरस्कृत करेगा।

राष्ट्रीय सहारा १४ फरवरी २०२१

 

 



दक्षिण का वार, क्या बॉलीवुड है तैयार ?



२०२१ की शुरुआत में, भारत के फिल्म प्रदर्शकों को पूरी उम्मीद दक्षिण की तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों से थी। उन्हें लगता था कि दक्षिण के बड़े सितारों की फ़िल्में, उनके लिए दर्शक जुटा पाएंगी।  जिस समय लॉक डाउन से सिनेमाघरों को थोड़ी छूट मिली थी, उस समय भी दक्षिण की हिंदी में डब और पुनः प्रदर्शित फिल्मों ने दर्शकों की भीड़ जुटाई थी। इसलिए स्वभाविक था कि पूरे देश के फिल्म प्रदर्शक दक्षिण की फिल्मों से उम्मीद बांधे। जनवरी में मकर संक्रांति/पोंगल पर्व पर तमिल फिल्मों के युवा सुपरस्टार विजय की तमिल फिल्म मास्टर, हिंदी में विजय द मास्टर टाइटल के साथ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के अलावा रवि तेजा की तेलुगु फिल्म क्रैक और राम पोथेनेनी की रेड फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही थी। मास्टर ने, बॉक्स ऑफिस पर, प्रदर्शकों की उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन किया भी।

उत्साहित दक्षिण !- यही कारण है कि दक्षिण के उत्साहित फिल्म निर्माता अपनी अपनी फिल्मों को या तो हिंदी में मूल रूप से शूट कर रहे हैं या डब कर प्रदर्शित कर रहे हैं। दक्षिण की फिल्मों के अखिल भारतीय प्रदर्शन की तिथियों की घोषणा जोर शोर से की जा रही है। दिलचस्प तथ्य यह है कि यह सभी फ़िल्में किसी न किसी त्योहारी वीकेंड में प्रदर्शित की जा रही है, जिन पर कभी बॉलीवुड के सितारों का कब्ज़ा हुआ  करता था। आइये जानते हैं ऎसी कुछ दक्षिण की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों की रिलीज़ के बारे में।

आरआरआर की चुनौती !- पिछले दिनों, निर्देशक एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म आरआरआर के १३ अक्टूबर २०२१ को अखिल भारतीय प्रदर्शन की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं में हलचल मच गई। क्योंकि, निर्माता बोनी कपूर ने इसी दिन अजय देवगन की फुटबॉल पर फिल्म मैदान के प्रदर्शन की तारीख़ तय कर रखी थी। चूंकि आरआरआर में अजय देवगन भी खास भूमिका में है, इसलिए इसे अजय देवगन का खुद से टकराव भी माना गया। परन्तु बड़ी बात यह थी कि आरआरआर दक्षिण के दो सुपर सितारों रामचरण और जूनियर एनटीआर की बाहुबली राजामौली निर्देशित भारी लागत वाली फिल्म है, इससे मैदान को नुकसान होना तय है।

प्रभास फिल्मे हिंदी में भी- राजामौली की फिल्म बाहुबली और बाहुबली २ से हिंदी फिल्म दर्शकों में जगह बनाने वाले अभिनेता प्रभास की लगभग सभी फ़िल्में अखिल भारतीय प्रदर्शन की दृष्टि से बनाई जा रही है। उनकी फिल्म राधेश्याम पूरी हो चुकी है। पूजा हेगड़े के साथ, निर्देशक राधा कृष्ण कुमार निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म ११ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित होगी। अभिनेता अजित कुमार की तमिल फ़िल्मों के डब संस्करण टीवी और यू ट्यूब पर देख चुके, उनके प्रशंसकों के लिए खुशखबर है कि उनकी आगामी फिल्म वलिमई हिंदी में भी रिलीज़ की जायेगी। कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश की चर्चित फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ को अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी के साथ रिलीज़ किया जाएगा।

ईद वीकेंड पर फिल्मों की भीड़ - हिंदी बेल्ट के लिहाज़ से, ईद वीकेंड सलमान खान का होता है। लेकिन, इस बार उन्हें जॉन अब्राहम से चुनौती मिल रही है। सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई १२ मई को प्रदर्शित हो रही है तो जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ दो दिनों बाद मुकाबले में आ रही है। सलमान खान की मुश्किलें सिर्फ जॉन अब्राहम ही नहीं बढ़ा रहे, दक्षिण की फिल्मे भी इसमे बढ़ोतरी कर रही है।  दो तेलुगु फ़िल्में चिरंजीवी की आचार्य और वेंकटेश की  दौरान नारप्पा हिंदी में डब हो कर रिलीज़ हो रही है।

दीवाली पर घमासान- जहाँ ईद पर सलमान खान और जॉन अब्राहम के टकराव को, दक्षिण की दो तेलुगु फ़िल्में करारा कर रही है, वहीँ दीवाली वीकेंड भी घमासान वाला साबित होने जा रहा है। बॉलीवुड के गलियारों से निकलती खबरों पर भरोसा करें तो अक्षय कुमार की पारिवारिक ड्रामा फिल्म रक्षा बंधन, आलिया भट्ट की संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी, देओल परिवार की अपने २ तथा शाहिद कपूर की क्रिकेट खिलाड़ी की कहानी जर्सी दिवाली वीकेंड पर प्रदर्शित हो रही हैं। अब इस संघर्ष में रजनीकांत भी अपनी तमिल फिल्म अन्नादे के हिंदी संस्करण के साथ कूद पड़े हैं। ऐसे में अगर, यशराज फिल्मस अपनी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म पठान को दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ करने का ऐलान कर दे तो क्या होगा?

दक्षिण की कुछ दूसरी फ़िल्में और टकराव!- बॉलीवुड के सितारों के लिए मुश्किल का समय है।  वह अभी तक अपनी फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों की घोषणा करने में हिचक रहे हैं। मगर, दक्षिण से एक के बाद एक, ताबड़तोड़ फिल्मों की रिलीज़ घोषित की जा रही है। मार्च में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड को चुनौती देने की मुद्रा में हैं। मम्मूटी की फिल्म द प्रीस्ट ४ मार्च को तथा मोहनलाल की कॉस्टयूम ड्रामा एक्शन फिल्म मराक्कर अरबिकादालिनते अरबिकादलिंते अरेबिकादलिनते सिम्हम २६ मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है। यह दोनों फ़िल्में हिंदी में भी रिलीज़ होंगी। इसके अलावा धनुष की फिल्म करणन, पुनीत राजकुमार की फिल्म युवारतन, पवन कल्याण की वकील साहब, नाग चैतन्य की लव स्टोरी, किच्छा सुदीप की कन्नड़ फिल्म कोट्टीगोब्बा, यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर२, शिवकार्तिकेयन की डॉक्टर, राणा डग्गुबाती की विराटपर्वम. अदिवी शेष की युद्ध फिल्म मेजर और अल्लू अर्जुन की पुष्पा भी हिंदी में डब कर प्रदर्शित की जा सकती है।

Prabhash और Pooja Hegde की अखिल भारत प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म राधे श्याम की झलकियाँ

कुछ बॉलीवुड की १४ फरवरी २०२१



आमिर खान बने बास्केटबॉल कोच - शाहरुख़ खान और आमिर खान, बॉलीवुड के दो ऐसे बड़े अभिनेता है, जिनकी पिछली बड़ी फ्लॉप फिल्मों जीरो और पाइरेट्स ऑफ़ हिंदुस्तान के बावजूद, कुछ समय बाद ही ढेरों फिल्मो का ऐलान हो चुका है । लेकिन इन अभिनेताओं की सिर्फ एक एक फिल्म पठान और लाल सिंह चड्डा ही फ्लोर पर हैं । अभी जनवरी के अंत में आमिर खान की एक दूसरी फिल्म की घोषणा हुई । यह फिल्म दक्षिण के निर्देशक आर एस प्रसन्ना की खेल फिल्म बताई गई । प्रसन्ना की हिंदी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान पिछले साल फरवरी में प्रदर्शित हुई थी । आर एस प्रसन्ना की आमिर खान के साथ खेल फिल्म २०१८ में प्रदर्शित स्पेनिश फिल्म कैम्पियोन पर आधारित है । यह फिल्म एक बास्केटबॉल कोच की है, जिसे सामुदायिक सेवा के लिए मानसिक रूप से कमज़ोर बच्चो की बास्केटबॉल टीम को कोच करने के लिए भेजा जाता है । अब यह देखने वाली बात होगी कि बॉलीवुड के ठिंगने कद के आमिर खान, लम्बे कद के खिलाड़ियों के खेल के कोच की भूमिका कितनी स्वाभाविकता से कर पाते हैं । फिल्म की शूटिंग गर्मियों में शुरू हो सकती है ।

डी कंपनी में रामगोपाल वर्मा की अप्सरा रानी - रामगोपाल वर्मा की एक आगामी फिल्म डी कंपनी, गैंगस्टर दाऊद इब्राहीम और तस्कर हाजी मस्तान के टकराव की घटना पर है । इस फिल्म में भी तमाम जाने पहचाने एक्शन, रोमांस और सेक्स के मसाले देखने को मिलेंगे । डी कंपनी में ऐसा ही सेक्सी मसाला अप्सरा रानी के रूप में देखने को मिलेगा । अप्सरा रानी, रामगोपाल की परम्परा में उर्मिला मातोंडकर, अंतरा माली और निशा कोठारी के बाद की अभिनेत्री है । अप्सरा रानी, रामगोपाल वर्मा की दो फिल्मों थ्रिलर और डेंजरस में अभिनय कर रही है । उनकी एक छोटी भूमिका डांस नंबर ‘ख़तम’ वाली तेलुगु फिल्म क्रैक रिलीज़ हो चुकी है । ऐसी अप्सरा रामगोपाल वर्मा की गैंगस्टर फिल्म डी कंपनी में एक सेक्सी डांस नंबर करती नज़र आएँगी । हालाँकि, रामगोपाल वर्मा, फिल्म में अप्सरा रानी के डांस के चित्र अपलोड करते हुए उन्हें ऐसी लायनेस बताते हैं, जिसके सामने लायन की लायन नेस ख़त्म हो जाती है ।

भंसाली की हीरा मंडी में सोनाक्षी सिन्हा!

खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा का डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है। वह नेटफ्लिक्स के लिए संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरा मंडी में इस मंडी की एक तवायफ की भूमिका करेंगी। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के साथ हमा कुरैशी, निमृत कौर, सायानी गुप्ता और मनीषा कोइराला भी अहम् भूमिका में होंगी । इसकी सीरीज की शूटिंग इस साल अप्रैल से शुरू हो जायेगी। यह सीरीज लाहौर पाकिस्तान के रेड लाइट एरिया हीरा मंडी की १८०० और १९५० के मध्य की पृष्ठभूमि पर है। शुरुआत में भंसाली इस सीरीज को फिल्म के रूप बनाना चाहते थे। करीना कपूर और रानी मुख़र्जी से लेकर प्रियंका चोपड़ा के हिस्से तक यह फिल्म गई। पर किन्ही न किन्ही कारणों से यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ सका। अब यह आठ हिस्सों वाली वेब सीरीज के रूप में बनाई जा रही है। इस सीरीज का निर्देशन विभु पूरी करेंगे।सिर्फ इस सीरीज की पहली और आखिरी कड़ी का निर्देशन ही संजय लीला भंसाली करेंगे।

पैर की चोट के बावजूद आकांक्षा सिंह ने शूट की मेडे - अभिनेत्री आकांक्षा सिंह ने चार साल पहले फिल्मों में कदम रखा था । वह अब तक हिंदी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया, तेलुगु फिल्में मल्ली राव और देवदास, कन्नड़ फिल्म पहलवान तथा कई बड़ी तमिल और तेलुगु फ़िल्में कर चुकी हैं। अब, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अजय देवगन द्वारा अभिनीत अपनी दूसरी बॉलीवुड फ़िल्म मेडे के बारे में उत्साहित हैं । इस फ़िल्म में वे एक बहुत ही अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगी। कुछ दिनों पहले हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान आकांक्षा के पैर में चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने शूटिंग जारी रखी क्योंकि वह निर्माताओं और कलाकारों तथा क्रू सदस्यों का नुकसान करना नही चाहती थीं।

Friday 12 February 2021

On this Valentine’s Day eve, Mamta Soni’s Maro Latko Jordar



This new video will add an extra Tadka to the Valentine’s this year & will provide the much needed happiness & joy amidst such gloomy times. It will release on Saturday ,13th February 2021 on Ultra Gujarati.

February 2021: This new superhit Gujarati song of 2021 " is directed by Hareshbhai Patel & sung by popular singer Toral Rathva.The music & lyrics is written and composed by Jayesh Barot & is choreographed by Madhav Kishan.The music video will also be uploaded on JioSaavn,Gaana,Spotify,iTunes,Wtnk & Amazon simultaneously on Saturday

 

In this video, Mamta plays a village belle and conveys to the audience on how effective her Latkas & Jhatkas are and how the sharpness of her beautiful eyes can floor anyone. It also expresses that how happy she is being so pretty, that today she wants to dance gay abandon wearing her various colourful Gagras & Chunariyas. The video features Mamta showcasing her dance prowess in various colourful costumes & dancing seamlessly to the lively music and her friends teasing her and also dancing in the background supplementing her moves.

 

The video has been beautifully orchestrated and though it has a rustic feel to it, a new contemporary look and touch is added to it in terms of exotic locale, dance steps & music composition. The lead as well as the background dancers have matched their moves step-by-step and made it reverberate with the youth and the pulse of today.

 

Mamta Soni is a well-known actress and has acted in many Gujarati Films & TV serials. Recently Mamta was seen dancing with well-known Gujarati actor Hitu Kanodia in the hugely successful music video “ Sajan Tara Sambharna” which was a great hit and savoured by everyone.    

 

This new music video will be available on Ultra Gujarati YouTube Channel which has over 1.1 million subscribers. Ultra’s social media platforms have been attracting over 50 million (5 crore) subscribers and followers across their popular platforms like YouTube, Facebook and Instagram amongst others.

 

Mr. Sushilkumar Kumar Agrawal CEO,Ultra Media & Entertainment Group adds  “We are extremely happy to present something unique & different to our audience this Valentine. This music video is a tribute to the rich culture and tradition of Gujarat. Recently we recreated 2 music videos of past work of thespians Naresh Kanodia & Hiten Kumar in  “Sajan Tara Sambharna ” & Mare Te Gamde Ek Var Avjo” and both were immensely loved by the audience. Ultra is majorly reforaying into music again and we will be presenting some new concept music videos across different genres in Gujarati,Marathi,Hindi,Punjabi & Bengali languages in the immediate future.

 

Entertainer par excellence Mamta Soni adds “I am very happy to be a part of such a vibrant music video. Particularly the dance steps of this song was very different and coveys the actual emotions the protagonist is going through, am sure the audience is going to love it and even this video will be hugely accepted just like my  “Sajan Tara Sambharna ” video.

 

Ultra Media & Entertainment Private Ltd (Est. 1982) is a professionally managed Indian Entertainment Conglomerate providing end to end solutions for the Films & Television Industry Globally. The Company in the past has produced 16 feature films, various TV programs and on-going content for social & digital media platforms, IPTV, VOD, Internet, Mobile and more. Ccurrently it is engaged in multiple aspects of entertainment, including full-scale film and television production and distribution, digital media and post production services. Today the company pioneers in acquisition & distribution of various forms of Content in terms of Indian & International films, Television Programs, Animation & other forms of content across various languages and genres from several production houses worldwide.

 

They specialize in distributing this in various existing Physical, Non Physical, Digital and emerging formats globally. Ultra currently has an exhaustive library consisting of more than 1500 titles comprising of blockbuster Indian & International Films, Television serials and other contents

YRF Digital welcomes 2021 with a top track



YRF Digital in association with Saga Music has just dropped ‘Top Tucker’, a Hindi music single on their official YouTube channel featuring the biggest of names – Badshah, Uchana Amit, Yuvan Shankar Raja and Rashmika Mandanna. In India, at least in the Southern part, there is a phrase "Top Tucker" used to compliment/attribute someone for their exceptional qualities and achievements in a colloquial way. This song is distinctive, aims at building bridges between global and local sounds and is one-of-a-kind fusion of Tamil and Hindi, intended at opening up of new gateways of cultural exchange.

The song features Badshah the reigning king of Rap, whose presence in the industry is getting stronger by the minute. It features Uchana Amit, who had his first blockbuster track with ‘Kamaal’ which hit 270+ million views. The song features Yuvan Shankar Raja - the man who is a versatile composer, known for introducing Hip Hop and western music elements to Tamil music industry and his track ‘Rowdy Baby’ happens to be the first ever Tamil track to hit more than a billion views and Rashmika Mandanna - the artist who was declared the National crush by Google India.

The female portion of ‘Top Tucker’ track has been, beautifully, crooned by Jonita Gandhi, who was roped in by Badshah. Her voice adds the spunk to this high-powered track; hence soaring the mood of the song to a whole new level.

 

To add to that the song is produced on a lavish scale with close to 500 performing artists featuring in the video. 

 

“I am proudly presenting Top Tucker to the world. I have been looking forward to this collaboration with Yuvan and it truly celebrates the beauty of Indian sounds coming together. Rashmika has added a wonderful charm to the music video and I hope the fans get their much-needed reason for celebration with this song.”

- Badshah

“I feel absolutely blessed and fortunate to have worked with artists of such stature, and working with them has been fun and great learning experience. By God’s grace, my first single, Kamaal, garnered massive response, and I’m hoping that audiences shower their love on this one too.”

- Uchana Amit

“Working on a track with Badshah was fun, and it didn’t feel like my first time with this team. The production value of this track is massive, and pulling it off in a short span of time period is applause worthy. Together, Badshah, Amit, Rashmika, I, and the entire crew have worked hard for this project, and hope you all love it”.

– Yuvan Shankar Raja

“This is my first time that I'm working for a music video alongside artists who need no introduction. It has been a wonderful experience, and I'm looking forward to working together with this team.

- Rashmika Mandanna

 

Historically speaking, YRF’s top music singles include ‘Same Beef’ featuring Bohemia & Sidhu Moose Wala and ‘Kamaal’ featuring Badshah and Amit Uchana that are each inching closer to the 300 million view mark.

 

YRF Digital has already kicked off the new year with a big bang and has a big line-up planned ahead for 2021. Their upcoming music singles will feature notable artists.

सचिन - जिगर का रोमेंटिक 'केहवा दे' रिलीज़


 

साल २०२० स्वतंत्र म्यूज़िक के लिए बहुत ही शानदार रहा है। अब संगीतकारों के पास अपने श्रोताओं के लिए गानों का खजाना है। उनमें से ही एक सचिन - जिगर के एकल 'केहवा दे' को आज रिलीज़ किया गया। वेलेंटाइन डे के करीब रिलीज़ हुए इस गाने को दोनों ही गीतकारों की  गुजराती रचना रोमेंटिक ट्रैक के साथ बहुत ही मधुर मेलोडी के साथ लयबद्ध किया गया है।

 

निरेन भट्ट द्वारा लिखे गए इस गाने को जिगर सरैया ने स्वरबद्ध किया है। इस गाने में जिगर ओर लेखा प्रजापति नज़र आयेंगे म्यूज़िक वीडियो को अरुणिमा शर्मा ने डायरेक्ट किया है। 'केहवा दे' यह वादा करता है कि गैर गुजराती भाषी भी इसे बार बार सुनना पसंद करेंगे। यह गाना हर म्यूजिक बफ की प्लेलिस्ट में चार चांद लगा देगा, जबकि इसकी अपील समकालीन है। इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्ट्रूमेंट्स और सांउड्स पारंपरिक हैं।

 

अपने गाने की रिलीज को लेकर उत्साहित सचिन-जिगर ने कहा, "जब हम इस गाने को कंपोज कर रहे थे तब हमने इसके रोमांस को बढ़ाकर इसे रियल लाइफ वाली फील देने का फैसला किया। इस साल ने हमें मौका दिया है कि स्वतंत्र म्यूजिक को और गहराई से समझे और हम आशा करते हैं कि हमारे इस प्रयोग से कई महान गाने बने। इस गाने को लेकर हम बेसब्री से लोगों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।"

 

सचिन-जिगर द्वारा रचित, निरेन भट्ट द्वारा लिखित, जिगर सरैया द्वारा गाया गया गाना 'केहवा दे' सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर श्रोताओं के लिए उपलब्ध है। 

Google recognises Vidyut Jammwal in the league of Bruce Lee


Google officially recognises Vidyut Jammwal as one of the top martial artists across the world alongside legends such as Jackie Chan, Bruce Lee, Jet Li, Chuck Morris, Donnie Yen, Tony Jaa and Steven Seagal. Making India proud, he becomes the youngest fitness star to share the honour with globally recognised action legends.

 

While reviving the ancient form of martial arts - Kalaripayattu, the Khuda Haafiz actor has continued interesting trending segments such as #AbYehKarkeDikhao and #ITrainLikeVidyutJammwal , which encompass all the kickass stunts and routines of martial arts. His viral videos feature him walking over water, breaking bricks, acing beer bottle pushups and pulling off crazy gymnastics.

 

Jammwal's body of work in cinema is such that he has become synonymous with action films. The actor has successfully headlined some of the most ambitious actions films made in India. He has put India on the global front by being on The Richest list of 10 people you don't want to mess with.


टाइगर ३ के विलेन Emran Hashmi!


कभी सीरियल किसर के टाइटल से मशहूर अभिनेता इमरान हाश्मी अब हीरोगिरी से विलेनपंथी पर उतर आयें हैं. उन्हें यशराज फिल्म्स की हिट टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाइगर ३ में शामिल कर लिया गया है.


कबीर खान और अली अब्बास ज़फर के बाद निर्देशक मनीष शर्मा को सौंपी गई टाइगर फ्रैंचाइज़ी कमान वाली इस फिल्म में इमरान हाश्मी सलमान खान के खिलाफ खल नायक की भूमिका में होंगे. उनकी भूमिका किस प्रकार के खलनायक वाली होगी, इसके जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन निश्चय की टाइगर ३ का खलनायक अंतरर्राष्ट्रीय ज़रूर होगा.


इस फिल्म में कैटरीना कैफ लगातार तीसरी बार सलमान खान की नायिका और पाकिस्तानी एजेंट की भूमिका कर रही होंगी. फिल्म की शूटिंग मार्च २०२१ से शुरू हो जायेगी.


Tuesday 9 February 2021

राजकपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का देहांत


स्वर्गीय राजकपूर के सबसे छोटे बेटे और स्वर्गीय ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने के बाद देहांत हो गया. वह ५८ साल के थे.



चिम्पू के नाम से मशहूर राजीव कपूर का जन्म २५ अगस्त १९६२ को हुआ था. स्वर्गीय पृथ्वीराज कपूर के इस पोते का हिंदी फिल्मों में आगमन १६ सितम्बर १९८३ को प्रदर्शित फिल्म एक जान हैं हम से हुआ था. इस फिल्म का निर्देशन राजीव मेहरा ने किया था. दिव्या राना की नायिका की भूमिका वाली यह फिल्म फ्लॉप हुई थी. उनकी दूसरी फिल्म आसमान भी दिव्या राना के साथ थी. यह दोनों ही फ़िल्में बुरी तरह से फ्लॉप हुई.



फिर वह रवींद्र पीपट की फिल्म लावा में अपने बड़े भाई ऋषि कपूर की नायिका डिंपल के साथ फिल्म लावा में नज़र आये. यह फिल्म भी उनके डूबते करियर को बचा नहीं सकी. बची खुची कसर सितारा बहुल फिल्म ज़बरदस्त की असफलता ने पूरी कर दी.



इन चार असफलताओं का बोझ राजीव कपूर के कन्धों पर कितना बड़ा रहा होगा कि उन्हें अपने पिता राजकपूर द्वारा निर्देशित फिल्म राम तेरी गंगा मैली की बड़ी सफलता का भी कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद कोई ११ फ़िल्में करने के बावजूद उन पर से फ्लॉप एक्टर ठप्पा हट नहीं सका.



राजीव कपूर ने टीवी सीरीज वंश के अलावा तीन फिल्मों हिना, आ अब लौट चलें और प्रेम ग्रन्थ का निर्माण किया था. वह फिल्म प्रेम ग्रन्थ में माधुरी दीक्षित के साथ बड़े भाई ऋषि कपूर और चाचा शम्मी कपूर को निर्देशित कर रहे थे. यही उनका आखिर बॉलीवुड प्रोजेक्ट था. हाल ही में उन्हें लेकर फिल्म टूलसीदास जूनियर की घोषणा हुआ थी.

Sunday 7 February 2021

राष्ट्रीय सहारा ०७ फरवरी २०२१

 



कुछ बॉलीवुड की ०७ फरवरी २०२१



तीस दिनों में पूरी होगी ९० मिनट की फिल्म- बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ, तेलुगु फिल्म अभिनेता विजय सेतुपति और निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म के बारे, फिल्म के विषय की तरह उत्तेजनापूर्ण खबरे आती जा रही है । इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी । फिल्म के ज्यादा हिस्से की शूटिंग पुणे में होगी तथा कुछ हिस्सा मुंबई में फिल्माया जाएगा । कुल मिला कर राघवन की थ्रिलर फिल्म ३० दिन के कार्यक्रम में पूरी कर ली जायेगी । श्रीराम राघवन ने अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पर लॉकडाउन के दौरान जम कर काम किया है । कहा जा सकता है कि एक लघु कथा पर आधारित इस फिल्म की एडिटिंग पटकथा लेखन के स्तर पर ही हो चुकी है । यही कारण है कि यह फिल्म सिर्फ ९० मिनट की होगी तथा इसमे कोई मध्यांतर नहीं होगा । बताते हैं कि फिल्म की कहानी दर्शकों में इतनी पकड़ बनाने वाली है कि मध्यांतर की ज़रूरत ही नहीं महसूस होगी।

आरआरआर से बॉक्स ऑफिस बना जंग का मैदान’- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, निर्देशक एसएस राजामौली ने १९२० के दशक के भारत की पृष्ठभूमि पर दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरता की कहानी आरआरआर को दशहरा वीकेंड पर १३ अक्टूबर २०२१ को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की। इसके साथ ही भारत का बॉक्स ऑफिस दो फिल्मों के बीच जंग का मैदान बन गया। इस जंग की दूसरी योद्धा फिल्म निर्देशक अमित रविंदरनाथ शर्मा की फुटबॉल पर फिल्म मैदान है। बताते चलें कि १३ अक्टूबर को मैदान के रिलीज़ होने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। आरआरआर की तरह मैदान भी १९५२-१९६२ के दशक की पीरियड फिल्म है। इन दोनों फिल्मों में अजय देवगन हैं। मैदान के वह नायक है। लेकिन आरआरआर में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। साफ़ है कि दोनों फिल्मों में अजय देवगन के बावजूद, मुकाबला दक्षिण के दो सुपर सितारों जूनियर एनटीआर और रामचरण तथा बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन के बीच है। चूंकि, मैदान के मुकाबले आरआरआर काफी भरकम और सितारों वाली फिल्म है। इस घटनाक्रम से मैदान के निर्माता बोनी कपूर काफी चिंतित है। ऐसा लगता है कि बोनी कपूर और अजय देवगन को अपनी फिल्म मैदान के प्रदर्शन की तारीख़ बदलनी होगी।

होली का आनंद लेगी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी !- भारत सरकार ने जैसे ही सिनेमाघरों को १०० प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी, बॉलीवुड के बड़े सितारों ने करवटें लेनी शुरू कर दी। हालाँकि दक्षिण के सितारों ने अपनी फिल्मों को पचास प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ ही प्रदर्शित करना शुरू कर दिया था। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की विश्वकप १९८३ जीतने की दास्ताँ पर फिल्म ८३ के मार्च और अप्रैल में रिलीज़ किये जाने की अफवाहें गर्म है। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी सबसे आगे है। अगर कुछ अनहोनी न हुई तो रोहित शेट्टी के निर्देशन में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत कॉप एक्शन फिल्म सूर्यवंशी होली के बाद २६ मार्च को प्रदर्शित हो जायेगी। हालाँकि, अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। बताते चलें कि सूर्यवंशी को मूल रूप में २४ मार्च २०२० को प्रदर्शित किया जाना था। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया। अब अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी होली के त्यौहार के बाद प्रदर्शित की जा सकती है। क्या यह फिल्म अक्षय कुमार को २०२१ की पहली सफलता देगी ?

शशांक खेतान के योद्धा वरुण धवन !- पिछले दिनों खबर  थी कि निर्माता करण  जोहर, शशांक खेतान और वरुण धवन फिर एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं।  इस एक्शन फिल्म का टाइटल योद्धा रखा गया है । शशांक खेतान निर्देशित फिल्म योद्धा में योद्धा वरुण धवन की वीरांगना दिशा पाटनी हैं । पर इस फिल्म को २०१८ में घोषित फिल्म रणभूमि का नया नाम बताया जा रहा है । फरवरी २०१८ में शशांक खेतान ने, धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ एक एक्शन फिल्म रणभूमि बनाने की घोषणा की थी । इस फिल्म के नायक वरुण धवन थे । यह एक भारी बजट की फिल्म थी । बाद में म्हाहसूस किया गया कि इतने भारी बजट वाली फिल्म की लागत तक निकाल पाना आसान नहीं होगा । इस लिए सी फिल्म को ज़ल्द ही बंद कर दिया गया। परन्तु, रणभूमि भी वरुण धवन और शशांक खेतान की बंद की जा चुकी फिल्म मिस्टर लेले की बदल थी । फिल्म मिस्टर लेले का जनवरी २०२० में ऐलान हुआ था । मार्च में फिल्म को बंद करने का ऐलान भी हो गया।

सिंगल ‘छोड़ देंगे’ में बंजारन बनी नोरा फतेही- नोरा फतेही का नया सिंगल छोड़ देंगे बाज़ार में आ गया है । यह एल्बम, नोरा फतेही के प्रशंसकों के लिए नए साल का शानदार तोहफा है । इस गीत के विडियो में नोरा फतेही को राजस्थान की बंजारन के भेष में देखा जा सकेगा । हालाँकि, वह कई रूपों में नज़र आएँगी। यह एल्बम, नोरा फतेही के पहले के गीतों की तरह सेक्सी नंबर नहीं है। इसमें टूटे दिल और बदले का चित्रण है। परन्तु, ऐसे कथानक में भी वह काफी ग्लैमरस नज़र आयेंगी। इस गीत को योगेश दुबे ने लिखा है और परंपरा ने गाया है। इस गीत के विडियो का निर्देशन अरविन्द खैरा ने किया है। इस एल्बम की शूटिंग राजस्थान में हुई है। नोरा फतेही के कुछ सफल गीतों में सत्यमेव जयते का दिलबर, बाटला हाउस का साकी साकी रे और स्ट्रीट डांसर का गर्मी गीत उल्लेखनीय हैं। 



ओटीटी पर छोटी फ़िल्में मंझोली फ़िल्में



कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा प्रभाव फिल्म निर्माण और प्रदर्शन पर पडा है । लगभग १० महीने तक बड़े बजट की फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो सकी । मंझोले बजट की जो फ़िल्में प्रदर्शित हुई भी, बॉक्स ऑफिस पर उनका बुरा हाल हुआ । दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंचे ही नहीं । ऐसे में कम बजट और कम जाने पहचाने फिल्म कलाकारों की फिल्मों को सिनेमाघर मिलने का सवाल ही नहीं उठता था । उन्हें दूसरे माध्यम की तलाश करनी ही थी । ओवर द टॉप (ओटीटी) माध्यम ने उन्हें शरण दी । आज स्थिति यह है कि तमाम ओटीटी प्लेटफार्म पर कम और मंझोले बजट की फिल्मे तैरती नज़र आती है। इनमे से ज्यादा फिल्मों को सिनेमाघर नसीब नहीं हुए या पर्याप्त नहीं मिले। ऐसी फिल्मों को किसी न किसी प्लेटफार्म से देखा जा सकता है।

नेटफ्लिक्स पर चोपड़ा बहने - अगर आप काजोल की त्रिभंग, एनीमेशन फिल्म माइटी लिटिल भीम काईट फेस्टिवल, सर, सीरियस मेन गिन्नी वेड्स सनी, लूडो, बॉम्बे रोज. खाली खुही, डॉली किटी और वह चमकते सितारे, कार्गो, चोकड, अक्सोन कामयाब, मिसेज सीरियल किलर, आदि फ़िल्में सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं तो कोई बात नहीं। नेटफ्लिक्स है न ! यह सभी फ़िल्में नेटफ्लिक्स पर तैर रही है। नेटफ्लिक्स पर चोपड़ा बहने भी तैरती मिलेगी। प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द वाइट टाइगर नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम हो रही है। इस महीने उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन भी स्ट्रीम होने लगेगी ।

प्राइम विडियो पर शेफ विकास खन्ना - जाने माने शेफ विकास खन्ना की बतौर निर्माता और निर्देशक पहली फिल्म द लास्ट कलर प्राइम विडियो पर काफी चर्चित हो रही है। यह फिल्म वृन्दावन की विधवाओं की दशा का मार्मिक चित्रण है। दूसरी ओर विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी और भूमि पेड्नेकर की फिल्म दुर्गामती को थिएटर नहीं मिल सकते थे तो यह फ़िल्में प्राइम विडियो पर स्ट्रीम होने लगी। अनपॉजड और वकालत फ्रॉम होम जैसी फ़िल्में भी सीधे स्ट्रीम हो रही है

एमएक्स प्लेयर पर टीना और लोलो बनी बुलेट्स - ओटीटी प्लेटफार्म लम्बे समय से रुकी फिल्मों की शरणगाह बन चुके हैं। इन फिल्मों को  सनी लियॉन और करिश्मा तन्ना की फिल्म टीना और लोलो लम्बे समय से डिब्बा बंद थी। अब यह फिल्म एमएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज में तब्दील हो कर बुलेट्स बन कर तैर रही है। इसके अलावा  हॉरर कॉमेडी आपके कमरे में कोई रहता है, विश लिस्ट, कोई साथ है, जिद्द, चेन्नई सेंट्रल, आदि फ़िल्में इस प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो रही है।

जी ५ पर कागज़, द पॉवर - इधर दूसरे प्लेटफार्म के मुकाबले जी५ छोटे-मंझोले बजट की काफी फ़िल्में अपने प्लेटफार्म से स्ट्रीम करता जा रहा है। कोरोना लॉकडाउन से छूट के बाद, खुले सिनेमाघरों  में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में से एक दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेई की सूरज पे मंगल भारी सिनेमाघरों में नाम मात्र के दर्शकों द्वारा देखी गई। लेकिन जी५ पर इसे जम कर दर्शक मिल रहे हैं। पंकज त्रिपाठी की रियल लाइफ फिल्म कागज़ तथा महेश मांजरेकर की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म द पॉवर भी इसी प्लेटफार्म पर है। इनके अलावा जिद्द, नेल पोलिश, पुरुषपुर, दरबान, तैश, यारा, ओमेर्ता, वर्जिन भानुप्रिया, घूमकेतु और चिंटू का बर्थडे जैसी फ़िल्में भी जी५ पर तैर रही हैं।

हॉट स्टार, एरोस और शेमारू - कुछ दूसरे प्लेटफार्म भी है, जो छोटे और माध्यम बजट की फ़िल्में स्ट्रीम कर रहे हैं। डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम हो रही बहुत हुआ सम्मान और लूटकेस, इरोस नाउ पर बावरी छोरी (अह्ना कुमरा), जामुन, अनकही, हलाहल तथा शेमारू मी पर नामुमकिन तेरे बिना जीना, नितेश तिवारी की मचान जैसी फ़िल्में उल्लेखनीय हैं।

आमिर खान प्रोडक्शन की फ़िल्में नेटफ्लिक्स पर - ओटीटी के आकर्षण का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि आमिर खान प्रोडक्शंस की कुछ फ़िल्में नेटफ्लिक्स पर दिखाई जा रही हैं। यह फ़िल्में लगान, तारे ज़मीन पर, तलाश और दंगल जैसी भारी बजट की फ़िल्में भी है और मैडनेस इन डेजर्ट, जाने तू या जाने न, धोबी घात, पीपली लाइव, डेल्ही बेली, इनसे पहले सीक्रेट सुपरस्टार और रु ब रु ज़िन्दगी जैसी छोटे और मझोले बजट की फ़िल्में भी।

Friday 5 February 2021

LSD - Love. Scandal & Doctors is streaming on ALTBalaji and ZEE5



LSD - Love. Scandal & Doctors has been generating a lot of excitement right from the day it was announced. It was only to be expected, with the epic cast and the murder-mystery genre. Curiosity has increased by the minute with the pre teaser, teaser, and trailer, and it can finally satiate with the launch on the ALTBalaji and ZEE5 platforms.

has been generating a lot of excitement right from the day it was announced. It was only to be expected, with the epic cast and the murder-mystery genre. Curiosity has increased by the minute with the pre teaser, teaser, and trailer, and it can finally satiate with the launch on the ALTBalaji and ZEE5 platforms.

LSD - Love, Scandal & Doctors talks about five cut-throat medical interns doing everything in their power to ensure they make it in the chosen field, sometimes even pulling each other down. This increases to unbelievable levels when the interns get looped into a murder they may or may not have been a part of. Who was actually behind it? Why did it happen? Was it justified on some level? One can only get the answers to these questions only once they watch the show. In the face of adversity the choices these interns make, the alliances they form, the people they fall in and out of love, make the series even more interesting than it already is.

KMRC hospital is one of the most prestigious medical institutes in Delhi. The whole story takes place inside the four walls of this hospital. The irony in this series is that murder happens inside hospital premises, the exact place lives are saved, the same place where people go to survive.

Rahul Dev plays the chief Dr. Rana's character, an esteemed cardio surgeon; however, he has a sinister air about him, his son worships him. Tanaya Sachdeva plays Sara, the headstrong intern who will stop at nothing to get what she wants. Tanaya's character Sara is very raw, very real, borderline crass. Ishaan A Khanna plays Karthik, who is Dr. Rana's son, and Chitra's brother. Vik, Karthik's loyal best friend, is played by Siddharth Menon, in the words of the actor himself, Vik is a multi-layered character. Rahima, the intern whose husband is murdered, is played by Srishti Ganguli Rindani. Tavish the cool cop is played by everyone's beloved dancer-turned-actor Punit J Pathak. Tavish is the only non-medical character in this series but is hugely instrumental in the murder investigation. The show is an out and out youth murder mystery with the suspect needle, moving after each episode, keeping viewers on the edge of their seat.

"This show would be my OTT debut, and there isn't any other show I would pick over this for my first. Unlike my usual roles, here I play a cop who is a relatively serious character. It was a learning experience, and I am so excited to see the audience reaction, and I would be thrilled to be a part of this for another season as well." - Punit J Pathak, Actor (Tavish)

“Working with young talent was a wonderful experience ... fun while filming and behind the scenes. The story has different layers and touches upon relationships, competitiveness with a large element of mystery. The first time I am playing a doctor, Dr. Rana who is also the Dean is a very crucial part of the series” - Rahul Dev, Actor (Dr.Rana)

Produced by Balaji Telefilms and directed by Sattwik Mohanty and Preya Hirji, binge-watch the first 15 episodes, only on the ALTBalaji & ZEE5 app today!