Tuesday 16 August 2022

IFFM अवार्ड्स 2022 में टॉप पर 83,जलसा,द रेपिस्ट और रणवीर सिंह



 

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022 (IFFM) ने काफी धूमधाम के बाद अपने 13वें एडिशन के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की है। जूरी सदस्यों के लिए कई श्रेणियों और भाषाओं में फिल्मों के प्रभावशाली नामांकन में से विजेताओं का चयन करना कठिन समय था। इस वर्ष महोत्सव में भारतीय सिनेमा और पड़ोसी देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों, डॉमेंट्रीज़ की एक प्रभावशाली श्रृंखला थी।

 

 

 

इस फेस्टिवल में प्रतिष्ठित पालिस थिएटर में मेलबर्न में विक्टोरियन सरकार के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू, तमन्नाह भाटिया, वाणी कपूर, कबीर खान, शेफाली शाह, शूजीत सरकार, अनुराग कश्यप, निखिल आडवाणी, मोहित रैना, सोना महापात्रा, मिनी माथुर, सुरेश त्रिवेणी, पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, कपिल देव, विक्रम मल्होत्रा, शिबाशीष सरकार, सुनीर खेतरपाल सहित कई अन्य उत्सव के दौरान कई भारतीय अभिनेता और कलाकार व्यक्तिगत रूप से फेस्टिवल का हिस्सा थे। अवॉर्ड नाइट की मेज़बानी ऋत्विक धनजानी ने की।

 

 

 

IFFM 2022, अभिषेक बच्चन को लीडरशिप इन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया, वाणी कपूर को चंडीगढ़ करे आशिकी में उनके पथप्रदर्शक प्रदर्शन के लिए डिसरपटर इन सिनेमा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्या बालन अभिनीत जलसा की टीम, सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित और अबुंदन्शीया एंटरटेनमेंट के विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित शेफाली शाह को इक्वलिटी इन सिनेमा पुरुष्कार से सम्मानित किया गया। पूर्व क्रिकेटर श्री कपिल देव को लाइफस्टाइल अचीवमेंट अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।

 

 

 

रणवीर सिंह ने 83 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पाने के बाद कहा, "मैं IFFM में जूरी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे मेरे करियर की सबसे पसंदीदा फिल्म 83 में कपिल देव के रूप में मेरी भूमिका के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता प्रदान किया। यह हमेशा मेरी फिल्मोग्राफी में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक होगी। लेकिन प्रशंसा से अधिक यह फिल्म बनाने की प्रक्रिया है जिसे मैं सबसे ज़्यादा संजोता हूं। मैं कबीर सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया, मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे प्रेरणा देने के लिए मैं इस सम्मान को 83 के कलाकारों और क्रू के साथ साझा करता हूं जो मुझे बहुत प्रिय हैं, और जिनके साथ मेरा बहुत ही विनम्र भरा बंधन है और मैं इस सम्मान को कपिल के डेविल्स को समर्पित करता हूं, जिन पर यह कहानी आधारित है। जिन्होंने सपने देखने की हिम्मत की और अपने प्रयासों और उपलब्धियों से हमें दिखाया कि हम भारतीय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हो सकते हैं।"

 

 

 

वाणी कपूर ने सिनेमा पुरस्कार जीतने के बाद कहा, "मेलबर्न और मीतू का यह बहुत अलग तरह का भारतीय फिल्म महोत्सव है, इस तरह की फिल्म को मान्यता देना और इतना सम्मान और प्यार देना और इसे स्वीकार करना और चंडीगढ़ करे आशिकी को एक फिल्म समारोह में जगह देना एक बड़ा समावेश है। यह बहुत खास और अद्भुत लगता है।"

 

 

 

अभिषेक बच्चन ने लीडरशिप इन सिनेमा अवार्ड को स्वीकार करते हुए कहा, "मुझे सिनेमा में लीडरशिप अवार्ड देने के लिए मैं IFFM को धन्यवाद देता हूं, मैं विक्टोरियन सरकार और फिल्म फेस्टिवल द्वारा इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सोचे जाने पर बेहद उत्साहित हूं। भले ही यह पुरस्कार सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नहीं है। लेकिन मैं इस फेस्टिवल में जल्द ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए वापस आने के लिए बहुत निश्चित हूं क्योंकि मुझे यकीन है कि मैं यह जल्द ही प्राप्त करूंगा।"

 

 

 

फिल्म समारोह के निर्देशक मीतू भौमिक लांगे की अगुवाई में, इस साल IFFM की शुरुआत 12-20 अगस्त 2022 से हुई। यह सबसे बड़े भारतीय फिल्म समारोहों में से एक है जो भारत के बाहर होता है और ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा समर्थित एकमात्र भारतीय फिल्म समारोह भी है। फिल्म महोत्सव में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 100 से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

 

 

 

यहां विजेताओं की पूरी सूची है

 

 

 

IFFM 2022 बेस्ट डॉक्यूमेंट्री - पायल कपाड़िया द्वारा अ नाइट ऑफ नोइंग नोथिंग

 

बेस्ट अभिनेता सिरीज़ - मुंबई डायरीज़ 26/11 के लिए मोहित रैना

 

बेस्ट अभिनेत्री सिरीज़ - साक्षी तंवर माई के लिए

 

बेस्ट सिरीज़ - मुंबई डायरीज़ 26/11, निखिल आडवाणी

 

बेस्ट इंडी फिल्म - अनमोल सिद्धू द्वारा निर्देशित जग्गी (पंजाबी)

 

बेस्ट निर्देशक - सरदार उधम के लिए शूजीत सरकार और द रेपिस्ट के लिए अपर्णा सेन ने संयुक्त रूप से पुरस्कार जीता

 

बेस्ट अभिनेता - रणवीर सिंह 83

 

बेस्ट एक्ट्रेस- शेफाली शाह (जलसा) और

 

बेस्ट फिल्म - 83, कबीर खान

 

इक्वालिटी इन सिनेमा - सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित जलसा

 

डिसरपटर इन सिनेमा अवार्ड - वाणी कपूर चंडीगढ़ करे आशिकी के लिए

 

लीडरशिप इन सिनेमा अवार्ड - अभिषेक बच्चन

 

लाइफस्टाइल अचीवमेंट अवार्ड - कपिल देव

Sunday 14 August 2022

कृष्णा की द्वारिका का रहस्य खोजती कार्तिकेय २


 २०१४ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म कार्तिकेय एक शापित मंदिर के रहस्य को एक डॉक्टर द्वारा उजागर करने के कथानक वाली फिल्म थी. इस फिल्म के आठ साल बाद प्रदर्शित सीक्वल कार्तिकेय २ में वही डॉक्टर और वही रहस्य का पर्दाफाश है. पर यहाँ कथानक में धार्मिक मोड़ अधिक गहरा है.



कृष्ण के पैरों की पायल से गंभीर बीमारियों की भ्रान्ति से गुजरता हुआ डॉक्टर समुद्र में डूबी कृष्ण की द्वारिका तक जा पहुंचता है. यह फिल्म ११ अगस्त २०२२ को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की रिलीज़ के दो दिन बाद १३ अगस्त को प्रदर्शित हुई थी.




इस फिल्म के हिंदी संस्करण को हिंदी बेल्ट के प्रदर्शकों और वितरकों ने आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्म के सामने महत्त्व नहीं दिया. पूरे देश में कार्तिकेय २ के हिंदी संस्करण को सिर्फ ५० शो दिए गए थे. मुंबई में इसके सिर्फ ८ शो थे.




परन्तु, पहले दिन ही कार्तिक की फिल्म ने झंडे गाड़ दिए. फिल्म ने ६ लाख का कारोबार किया. पर्दों और कारोबार के लिहाज से इस फिल्म के प्रत्येक शो को कम से कम १०० दर्शकों ने देखा.



इसे देखते हुए प्रदर्शकों को शो बढ़ा कर १५० करने पड़े. खबर है कि अगर लाल सिंह चड्डा और रक्षाबंधन का कारोबार बढ़ता नहीं है तो इनके स्थान पर कार्तिकेय २ के शो रखे जायेंगे.




मुंबई के गैएटी गैलेक्सी के मनोज देसाई ने निर्णय लिया है कि अगर बॉलीवुड की दो फिल्मों की दर्शक संख्या में १४ और १५ अगस्त तक सुधार नहीं हुआ तो इनके परदे कार्तिकेय २ को दे दिए जायेंगे.




यह है माहिमा हिन्दू पौराणिक कथानकों और चरित्रों की.

राष्ट्रीय सहारा १४ अगस्त २०२२

 



कुछ बॉलीवुड की १४ अगस्त २०२२

भूल भुलैया २ या सूर्यवंशी ! - एक पल को भूल जाते हैं कि सोशल मीडिया पर #बायकाटलालसिंहचड्डा और #बायकाटरक्षाबंधन ट्रेंड कर रहा है. केवल यह ध्यान में रखते हैं कि लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन बॉलीवुड के दो बड़े भरोसेमंद सितारों आमिर खान और अक्षय कुमार की फ़िल्में है. इसलिए इतना ही सोचा जाना चाहिए कि यह दोनों फिल्में फेस्टिवल एक्सटेंडेड वीकेंड पर किस कीर्तिमान नेट या ग्रॉस कर पाती है? इन दोनों अभिनेताओं की फिल्मों से पूरा बॉलीवुड उम्मीद भी यही रखता है. लेकिन, आज के दिन यह मुश्किल लग रहा है. जिस प्रकार से आमिर खान हाथ जोड़ कर माफ़ीनुमा मुद्रा में नजर आ रहे है और अक्षय कुमार किसी फिल्म से सैकड़ों दूसरे लोगों की मेहनत जुड़े होने की दुहाई दे रहे है, उससे ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा. इसमें कोई शक नहीं कि यह दोनों फिल्में दहाई का कारोबार कर सकती है. पर कितना! क्या यह फ़िल्में कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया २ की १४.११ करोड़ की ओपनिंग को पार कर पाएंगी? ऐसा संभव हो सकता है. लेकिन, क्या यह सोचना उपयुक्त होगा कि अक्षय कुमार अपनी दिसम्बर २०२१ में, कोरोना महामारी के बाद प्रदर्शित फिल्म सूर्यवंशी के पहले दिन २६.२९ करोड़ के कारोबार को छू पाएंगे? क्या आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा सूर्यवंशी के ७७.०८ करोड़ के सप्ताहांत को एक्सटेंडेड वीकेंड में और पूरी क्षमता के साथ खुले सिनेमाघरों में पार कर पायेगी? अगर ऐसा हो पाता है तो बॉलीवुड के लिए शुभ है. अन्यथा किसी खान और कुमार को यह सोचना होगा कि राजनीतिक बयानबाजी कर फ़िल्में हिट करने की जुगत भिडाने के बजाय अच्छी फ़िल्में बनाने और अच्छा अभिनय करने की सोचे. देखते हैं कि ११ अगस्त २०२२ को रक्षा बंधन मनाने के बाद दर्शकों का रुख क्या होता है? इन दोनों फिल्मों की अग्रिम बुकिंग निराशाजनक रही है.




जंगली पिक्चर्स की डोसा किंग - तलवार और राजी जैसी दमदार फिल्मों के निर्माता जगंली अब एपिक ड्रामा थ्रिलर फिल्म डोसा किंग का निर्माण करने जा रहे है। ये फिल्म जीवजोती संतकुमार के दुखों से भरे जीवन की सच्ची कहानी है । इस फिल्म का निर्देशन चर्चित तमिल फिल्म जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल कर रहे हैं. यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी. डोसा किंग एक शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सामान्य महिला जीवाजोती की लड़ाई को दर्शाएगी, जो दुनिया में सबसे बड़े साउथ इंडियन रेस्तरां सीरीज में से एक के मालिक के खिलाफ अदालत में लड़ती है। अट्ठारह वर्ष चली कानूनी लड़ाई के बाद,जीवाजोती संतकुमार अपने  पति की हत्या के लिए डोसा किंग को दोषी ठहरा कर सजा सुनवा पाती है । जंगली पिक्चर्स इस साल डॉक्टर जी, वो लड़की है कहां?, डोसा किंग, उलज और क्लिक शंकर जैसी दिलचस्प फिल्में प्रदर्शित करने जा रहा है।




क्या नया है रोबोट-इंसान रोमांस ! - बताया जा रहा है कि हालिया घोषित शाहिद कपूर और कृति सनोन की अनाम फिल्म एक रोबोट रोम-कॉम है। यह फिल्म एक व्यक्ति और मशीन के बीच रोमांस पर विचित्र भारतीय फिल्म है. फिल्म में, शाहिद एक रोबोटिक्स आदमी है, जबकि कृति सेनन एक रोबोट की भूमिका कर रही है. हॉलीवुड ने ऐसे विषयों पर कई फिल्मे बना रखी है. परन्तु, भारतीय सिनेमा में भी यह दुर्लभ विषय नहीं है। याद कीजिये रजनीकांत और ऐश्वर्य राय की तमिल और हिंदी फिल्म रोबोट और एमी जैक्सन के साथ रजनीकांत की इस फिल्म की सीक्वल २.० की. इससे पहले शाहरुख़ खान और करीना कपूर की फिल्म रा.वन, हृथिक रोशन की फिल्म कृष ३, अजय देवगन की टार्जन द वंडर कार, प्रियंका चोपड़ा और हर्मन बवेजा की लव स्टोरी २०५०, आदि भी रोबोटिक रोमांस फिल्में थी. निर्माता दिनेश विजन की इस अनाम फिल्म की शूटिंग नवम्बर से भारत और विदेशी लोकेशन पर शुरू हो जायेगी. 




लाइगर में सीईओ बना विलेन - तेलुगु फिल्म अभिनेता विजय देवेराकोंडा की एक्शन फिल्म लाइगर देख रहे दर्शकों की दृष्टि फिल्म के एक चरित्र संजू पर आ कर जरूर रुकेगी. वह हिंदी दर्शकों के सामने आने वाले सबसे नए खल चेहरा हैं. यह अभिनेता है विश. उनके दोस्त विश को शानदार अभिनेता बताते हैं. लेकिन, पुरी कनेक्ट के सीईओ के रूप में वह अपनी क्षमता से पहचाने जाते है. वह पुरी कनेक्ट में फिल्म निर्माण का पूरा काम देखते हैं. उनकी क्षमता ही है कि बॉलीवुड का प्रतिष्ठित बैनर धर्मा प्रोडक्शनस फिल्म लाइगर से जुड़ा. विश के लिए बड़े गर्व की बात है कि वह एक अखिल भारतीय फिल्म से अपने अभिनय जीवन का प्रारंभ करने जा रहे है. लाइगर, पूरे भारत में २५ अगस्त २०२२ को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलायलम भाषाओं में प्रदर्शित होने जा रही है.




मार्वेल के सुपर हीरो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर - अपने प्रदर्शन के पांचवे सप्ताह में, क्रिस हेम्सवर्थ की सुपर हीरो फिल्म थॉर लव एंड थंडर ने भारत में १०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया. इस फिल्म ने पांचवे सप्ताह में ४६ लाख का नेट करके १००.२ करोड़ का सफ़र पूरा कर लिया. फिल्म ने पहले सप्ताह में ७९.०७ करोड़, दूसरे सप्ताह में १४.४६ करोड़, तीसरे सप्ताह में ४.३४ करोड़, चौथे सप्ताह में १.६९ करोड़ का नेट किया था. २०२२ में जहाँ बॉलीवुड फ़िल्में १०० करोड़ आंकड़ा पार कर पाने में असफ़ल हो रही है, थॉर लव एंड थंडर हॉलीवुड की दूसरी फिल्म है, जिसने इस साल १०० से अधिक का नेट किया है. इससे पहले डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस यह कारनामा कर चुकी थी. थॉर लव एंड मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पांचवी सुपर हीरो फिल्म है, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शतक जमाये. एवेंजरस एन्डगेम, एवेंजरस इनफिनिटी वॉर, स्पाइडर-मैन नो वे होम और डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस पहली चार फिल्में है.




क्या जीत होगी ‘सिया’ की ? - निर्माता मनीष मुंद्रा ने, आँखों देखी, मसान और न्यूटन जैसी लीक से हट कर फिल्मों का निर्माण किया है. यह फिल्में विशेष वर्ग के दर्शकों ने देखी और फिल्म समारोहों में प्रदर्शित हुई तथा सराही भी गई. ऐसे फिल्म निर्माता मनीष अब फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी उतर आयें है. इसलिए उनकी नई फिल्म सिया से आशाएं लगाई जा सकती है. उनकी फिल्म सिया छोटे शहर की लड़की सिया की कहानी है, जो विषैले सिस्टम से न्याय पाने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाती है. वह बड़ा आन्दोलन खडा करने की मुहीम छेड़ती है. क्या वह अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो पायेगी? सवाल का जवाब १६ सितम्बर को फिल्म सिया के रिलीज़ होने के बाद ही चलेगा. इस फिल्म में सिया की भूमिका पूजा पाण्डेय कर रही है. इस मुहीम में उनका साथ विनीत कुमार सिंह दे रहे है.

इस साल भी देश से दूर बॉलीवुड !


स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत २०२२ में बॉलीवुड की दो फ़िल्में लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन ११ अगस्त २०२२ को प्रदर्शित हुई है. लाल सिंह चड्डा
, हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म फारेस्ट गंप की अधिकारिक रीमेक फिल्म है. इस फिल्म के मुख्य चरित्र लाल सिंह चड्डा का सफ़र दशकों लम्बा है. वह सेना में भी भर्ती होता है. पर लेखक अतुल कुलकर्णी ने इसे हॉलीवुड के चश्मे से लिखा है, क्योंकि, अमेरिकी सेना में ही मंदबुद्धि भर्ती हो सकते है. आमिर खान की अन्य दूसरी फिल्मों के तरह लाल सिंह चड्डा विवादित घटनाक्रम जोड़े हो सकती है. पर देश की बात नहीं कर सकती. वही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भाई और उसकी चार बहनों के बीच के प्यार के प्यार की पारिवारिक कथा है. ऐसे कथानक में देश प्रेम का क्या काम ! मतलब साफ़ कि स्वतंत्रता दिवस साप्ताहांत में कोई भी देश प्रेम की फिल्म सिनेमाघरों में नहीं.




देश की बात नहीं - वास्तविकता तो यह है कि बॉलीवुड ने इस साल कोई भी ऎसी फिल्म नहीं बनाई, जो देश की बात करती हो, देश की समस्या से सरोकार रखती हो. द कश्मीर फाइल्स ने अवश्य कश्मीर के घटनाक्रम को परदे पर ला कर पूरे देश को झकझोर दिया था. देश प्रेम हिलोरे लेने लगा था. यह फिल्म अब तक कि सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म भी भी है. परन्तु, बॉलीवुड की अन्य दूसरी फ़िल्में अतीत को तो परदे पर उकेरती हैं, पर देश के सन्दर्भ में नहीं. गंगुबाई काठियावाड़ी, सम्राट पृथ्वीराज, शमशेरा, आदि अंग्रेजो के समय के भारत पर फिल्म थी. सम्राट पृथ्वीराज को अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्म थी. पर यह फ़िल्में दर्शकों के दिलों को छू तक नहीं सकी थी. उर्दू मिश्रित संवादों अरु गीतों ने फिल्म की आत्मा नष्ट कर दी थी.




ईमानदार मेजर - इस लिहाज से, २६/११ के मुंबई हमले पर फिल्म मेजर और स्पेस रिसर्च विज्ञानी नाम्बी नारायणन के जीवन पर फिल्म राकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट अधिक ईमानदार फ़िल्में थी. यह फ़िल्में अपने कथ्य और तथ्यों की ईमानदारी के कारण दर्शकों को प्रभावित कर पाने में सफल हुई. परन्तु, सैन्य जीवन को एक्शन के नजरिये से देखना आदित्य रॉय कपूर को फिल्म राष्ट्र कवच ओम में भारी पडा. यह फिल्म अपनी बेईमानी के कारण दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी. कंगना रानौत की वैचारिक बेईमानी उनकी एजेंट फिल्म धाकड़ पर भारी पड़ी. फिल्म अच्छे एक्शन के बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं ला सकी. खबर लेखन और अभिनय में कच्ची तपसी पन्नू महिला क्रिकेटर मिताली राज पर फिल्म शाबास मिथु की लुटिया डुबो गई.




जोश कहाँ ! - इस साल प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में भी कोई फिल्म जोश भरने वाली नहीं लगती. हालाँकि, इन फिल्मों की श्रंखला में कंगना रानौत की फाइटर पायलट पर तेजस, अक्षय कुमार की कभी विवादित रहे राम सेतु पर थ्रिलर फिल्म राम सेतु, देश प्रेम की आड़ में एक्शन फिल्म योद्धा तथा १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध पर फिल्म पिप्पा के नाम उल्लेखनीय है. इन तमाम फिल्मों में किसी के भी सामान्य से अधिक प्रभाव छोड़ पाने की उम्मीद नहीं की जा सकती है.




दक्षिण से इतिहास - इस लिहाज से दक्षिण की फ़िल्में कहीं बहुत आगे हैं. निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर ने अंग्रेजो के खिलाफ जनजाति विद्रोह की घटना को जीवंत कर दिया था. यहाँ याद आ जाती है यशराज फिल्म की महँगी फिल्म शमशेरा, जो साधारण फिल्म बन कर रह जाती है. दक्षिण की फिल्मों ने भारत के प्राचीन इतिहास को परदे पर ला कर अखिल भारतीय दर्शकों को अपनी ओर खींचने का प्रयास कलिया है. बिम्बसार प्राचीन भारत के राजा बिम्बसार को आधुनिक सन्दर्भ में पेश करती थी. मणिरत्नम निर्देशित पोंनियिन सेल्वेन (पीएस१) भी चोल साम्राज्य के वैभव को भव्य तरीके से पेश कर रही है. एक तेलुगु फिल्म अखंड भी शिव नाम की महिमा को आधुनिक सन्दर्भ में बखूबी पेश करती थी.  

Saturday 13 August 2022

आज ही के दिन जन्मी थी बॉलीवुड प्रतिभाशाली श्रीदेवी और वैजयंतीमाला

 


आज की तिथि में यानि १३ अगस्त को बॉलीवुड की दो बहुमुखी अभिनय प्रतिभा की धनी अभिनेत्रियों का जन्म हुआ था. वैजयंतीमाला का जन्म १३ अगस्त १९३६ हुआ था. जबकि, श्रीदेवी २७ साल बाद, १३ अगस्त १९६३ को जन्मी थी.



श्रीदेवी, बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री थी, जो सबसे ज्यादा मेहनताना लिया करती थी. वही वैजयंतीमाला भारत की पहली अखिल भारतीय पहचान बनाने वाली अभिनेत्री थी. उन्होंने हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में साथ साथ काम किया. उनके कारण ही बॉलीवुड को दक्षिण की अभिनेत्रियों की अतुलनीय अभिनय और नृत्य प्रतिभा का परिचय मिला.



बॉलीवुड ने इन दोनों अभिनेत्रियों की इसी प्रतिभा का अपनी फिल्मों में भरपूर उपयोग किया. बॉलीवुड का दुर्भाग्य ही था कि वह इन दो प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों की प्रतिभा का उपयोग एक साथ किसी फिल्म में नहीं कर सका. क्योंकि, जब श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मो में कदम रखा उससे पहले ही वैजयंतीमाला ने हिंदी फिल्मों से विदा ले ली थी.



वैजयंतीमाला की अंतिम हिंदी फिल्म गंवार थी, जो १९७० में प्रदर्शित हुई थी. जबकि, श्रीदेवी को पहली बार बाल भूमिका में फिल्म रानी मेरा नाम और जूली में देखा गया.



नायिका के रूप में उनकी पहली फिल्म सोलहवा सावन १९७९ में प्रदर्शित हुई थी. १९७९ में प्रदर्शित जीतेंद्र के साथ फिल्म हिम्मतवाला ने उन्हें थंडर थाई गर्ल के रूप में स्थापित कर दिया.

क़ुरबानी तो बात बन जाए गायिका नाजिया हसन

 


आज से ४२ साल पहले, २० जून १९८० को, निर्माता निर्देशक फ़िरोज़ खान की फिल्म क़ुरबानी प्रदर्शित हुई थी. दो दोस्तों की दोस्ती और दुश्मनी की इस कहानी में फ़िरोज़ खान के साथ विनोद खन्ना और जीनत अमान प्रमुख भूमिका में थे.



इस फिल्म में क्लब डांसर बनी जीनत अमान पर एक गीत आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आये तो बात बन जाए फिल्माया गया था. इसी गीत में शोले के गब्बर सिंह अमजद खान ड्रम बजाते और गुलुक गुलुक करते दिखाई देते थे.



इस गीत को गाया था लन्दन में रहने वाली एक पाकिस्तानी गायिका नाजिया हसन ने. कुर्बानी और आप जैसा कोई गीत को बड़ी सफलता मिली थी. हालाँकि, नाजिया हसन का बात बन जाए कहना बिड्डू की तेज धुनों में बाप बन जाये सुनाई देता था.




इसके बावजूद नाजिया हसन और उसके भाई जोहेब हसन को बॉलीवुड ने हाथों हाथ लिया. इन दोनों के एल्बम निकले. उस समय नाजिया को पॉप क्वीन कहा जाता था. नाजिया ने कई बड़ी फिल्मो में गीत गाये. नाजिया की बदौलत कुछ अति साधारण पॉप गायकों में बॉलीवुड में आ कर चांदी काट ली.



१९९५ में नाजिया ने कराची के व्यापारी से निकाह पढ़ा लिया. पर उनका शादीशुदा जीवन बड़ा खराब बीता. एक तरफ वह पारिवारिक परेशानियों से जूझ रही थी, दूसरी ओर फेफड़े का कैंसर उन्हें सांस लेने की इजाजत नहीं देता था.



इस प्रकार से रोग और परिवार से जूझती नाजिया हसन ने १३ अगस्त २००० को मात्र ३५ साल की उम्र में इस संसार से विदा ले ली.

१५ अगस्त को सालार (SALAAR)



राधे श्याम के फ्लॉप होने के बावजूद, प्रभास के हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच उनकी फिल्मों के प्रति जिज्ञासा बनी हुई है. राधे श्याम एक रोमांस फिल्म थी.




जबकि, हिंदी दर्शकों में बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों और साहो से प्रभास की एक एक्शन हीरो की छवि बनी हुई है. इस लिए वह प्रभास की अगली फिल्म एक्शन से भरपूर सालार के बारे में जानने की इच्छा रखते है.




इस फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह इसलिए भी बहुत अधिक है कि सालार का निर्देशन केजीएफ चैप्टर १ और २ के निर्देशक प्रशांत नील कर रहे है.




सालार के बारे में जानने के इच्छुक दर्शकों की प्रतीक्षा १५ अगस्त २०२२ को ठीक दोपहर १२.५८ पर समाप्त हो जायेगी, जब इस फिल्म के बारे में जानकारी देने के लिए प्रशांत नील के साथ प्रभास भी आयेंगे. तो दो दिन प्रतीक्षा कीजिये.

Tuesday 9 August 2022

DAISY SHAH NEEDED EXTRAORDINARY ENERGY TO PULL OFF HER SIZZLING DANCE NUMBER “RAGHU PINJRYAT ALA”



 

Known for her roles in Jai Ho and Hate Story 3, Bollywood Actress Daisy Shah’s killer dance moves are a treat to watch in Marathi’s hottest dance number of the season “Raghu Pinjryat Ala”. The out-and-out desi number is a part of the much-awaited popular franchise film Dagadi Chawl 2.

 






Commenting on the song Daisy Shah said “I have always been passionate about dance and this dance number was a different experience altogether. The energy needed was so high that I just went for the kill.  The thrill and excitement on set were contagious. There are so many actresses I look up to when it comes to dance numbers. I am happy I could do justice to such a wonderful song.” Daisy adds a high quotient of glam and oomph to the fun song.






 

Wishing her luck Salman Khan posted on his instagram saying “Best wishes #DaagdiChaawl2 #raghupinjryatala @sangeetaahirofficial @shahdaisy”

 

Link - https://www.instagram.com/reel/Cg_S4ITgo4B/?igshid=NmZiMzY2Mjc%3D





 

Producer Sangeeta Ahir commented, “Daisy was our first choice for ‘Raghu Pinjryat Ala’. When we asked her, she was excited and immediately agreed. We were overjoyed that we got a chance to bring her onboard. The entire team behind the song has made it a fun, peppy number that no one can resist dancing on. It is sure to be a huge hit with audiences.”






 

The song was sung by Amritraj and Mugdha and the lyrics were penned by Kshitij Patwardhan, The magical choreography was done by Adi Shaikh.




 

A Marathi action thriller, Dagadi Chawl is a smashing hit and emerged as a blockbuster. Dagadi Chawl 2 will see Ankush Chaudhari, and Makrand Despande reprises their roles and is all set to release on August 18. Both the instalments follow the world of crime and gangs and is directed by Chandrakant 

Fifth Marvel Cinematic Universe film which crosses 100 NBOC mark

 


Marvel Studios’ Thor: Love And Thunder crosses 100 crores NBO at the Indian Box Office!



2nd Hollywood Film to Cross the 100 Cr Mark in 2022

Thor: Love and Thunder has been the perfect outing this season for all the fans across India and their unprecedented love is still going super strong as the film has crossed Rs 100 Crore NBO!






Continuing the exciting craze of Marvel films, 'Thor: Love and Thunder’ has emerged to be the *second Hollywood film* after *Doctor Strange in the Multiverse of Madness’* to cross 100 crores this year.







It is also the 5th movie from the Marvel Cinematic Universe to join the 100 Crore club:

1. Avengers Endgame
2. Avengers Infinity War
3. Spiderman No Way Home
4. Doctor Strange In The Multiverse Of Madness
5. Thor: Love and Thunder





Oscar winner Taika Waititi’ s big ticket cosmic adventure stars our favourite Avenger Thor aka Chris Hemsworth along with a stellar ensemble cast: Tessa Thompson, Natalie Portman and Christian Bale who made his BIG MCU debut!

Barkha Singh surely knows how to raise the temperature



Bollywood is always riding high on fashion, from airport looks to casual brunch dates, fans look up to celebrities for all the latest trends. Acing this fashion game is none other than the girl-next-door, Barkha Singh, who recently made fans go gaga over her performance in the shows The Great Wedding of Munnes and Masaba Masaba 2. The actor’s social media is filled with different and colourful looks, making one certain on how much Barkha loves trying unique things, be it work or her fashion game! 




Recently, the actress made headlines for playing two absolutely different yet the most gorgeous bride in these shows. Barkha carried both bridal looks with utmost elegance. Well, her regular life doesn’t seem to look any less than a runway show. Barkha knows how to ace it all, from a casual attire paired with some dazzling bangles and pink lip shade to a bold look with a pinch of diamonds over the eyes. Clearly, the actress is winning hearts at keeping up with the latest fashion trends!

भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित म्यूजिकल


 

आपके लिए प्रस्तुत है भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित एक अगाध एवं अथाह म्यूजिकल ‘एन इवनिंग विथ कृष्णा’। इसे केदार भगत ने डायरेक्ट किया है तथा इसका लेखन काजल ओझा वैद्य ने किया है। भगवान कृष्ण की जीवन-यात्रा पर बनाई गई इस सबसे बड़ी म्यूजिकल का संगीत आलाप देसाई ने रचा है, जिसका प्रीमियर 14 और 15 अगस्त को वर्ली स्थित नेहरू सेंटर में होगा। यह म्यूजिकल हेमल अशोक ठक्कर ने प्रोड्यूस की है।

When Puri Connects With Dharma productions

 


This newest baddie in the town is now coming to your screens as SANJU, the Baddie in LIGER, the next Magnum Opus of Indian cinema.



Vish is not only a fantastic actor, as his comrades proclaim but has worked in production far longer than most would think.



Being the CEO of Puri Connects and having assisted extensively on the production and other teams, Vish is the backbone of every film he works on! 



What’s more inspiring is the fact that he started off as an supporting actor in movies and today, he's about to shine on the silver screen playing a massive character in LIGER.




VISH looks killer on the screen and playing a villain opposite Vijay Deverakonda in the Pan India Film itself is a massive accomplishment. Let's get ready for the mass attack on the Indian box office! LIGER! ATTACK! Waat Laga Denge!




Being made in Hindi, Telugu, Tamil, Kannada and Malayalam languages, the Pan India Movie is scheduled for release in theatres worldwide on 25th August, 2022.

Monday 8 August 2022

‘DEVA DEVA’- THE SOUL OF ‘BRAHMĀSTRA: PART ONE – SHIVA’




After enthralling music lovers globally with Kesariya that topped all musical charts for three weeks in a row, Sony Music drops yet another beautiful track ‘Deva Deva’ which is the second track from the album ‘Brahmāstra: Part One – Shiva’.