Monday 23 July 2018

हिमाचल वाले घर में यमी का ग्रीनहाउस प्लान

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल ही में श्री नारायण सिंह की सोशल ड्रामा फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के लिए शाहिद कपूर और श्रद्धा के साथ शूटिंग पूरी की है।

अब प्रकृति की सेवा के लिए तैयार हो चुकी हैं।

यामी बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्वतीय राज्य से हैं, जो सुन्दर जंगलों, बर्फ से ढके पहाड़ों, फूलों की घाटियों और पानी की प्राचीन नदियों के लिए जाना जाता है। यह स्थान यामी के लिए इतना महत्वपूर्ण है कि जब भी वे शूटिंग नहीं कर रही होतीं, यहीं लौट आती हैं।

मगर, दूसरे राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी कीटनाशकों और रसायनों से पैदा सब्जियां बहुतायत में हो रही हैं।

यामी हमेशा अपने भोजन और सौंदर्य नियमों के ऑर्गेनिक तरीकों के चयन के बारे में मुखर रहीं हैं, और अब इसे स्वयं पूरी तरह से अपनाने के लिए हिमाचल के अपने घर में ग्रीनहाउस स्थापित करने की योजना बना रहीं हैं।

यामी का लक्ष्य अपनी पसंद के फल, सब्जियों और फूलों का एक जैविक उद्यान बनाना है। इसके अलावा इस क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लक्ष्य से वह बगीचे के चारों ओर पेड़ भी लगाएंगी।

इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़कर वह पड़ोस के अन्य लोगों से भी अपने घरों में कुछ पेड़ लगाने का अनुरोध करने का लक्ष्य रखती हैं।

आर्गेनिक लाइफ को लेकर यामी का रुख बेहद प्रशंसनीय है, हम उम्मीद करते हैं कि उनका ग्रीनहाउस इतना बढ़े कि जब भी वे छुट्टी पर घर जाएं तो उन्हें अपने इस बगीचे से स्वादिष्ट रासायनिक मुक्त भोजन प्राप्त हो।


पूछने पर यामी ने कहा, "हिमाचल के विलासपुर में मेरे घर पर पहले से ही प्लांटेशन का कार्य होता है। वास्तव में मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूँ कि यह कार्य कभी बंद नहीं हो। मैं इसे आर्गेनिक फार्म में बदलना चाहती हूँ।"



अल्ताफ सय्यद और शिवांगी भयाना का रे प्रिया - देखने के लिए क्लिक करें 

अल्ताफ सय्यद और शिवांगी भयाना का रे प्रिया

इरोस इंटरनेशनल रिलीज़ तेलुगु साक्ष्यम

तेलुगु एक्शन फंतासी थ्रिलर फिल्म साक्ष्यम को पूरी दुनिया में इरोस इंटरनेशनल द्वारा रिलीज़ किया जायेगा।

यह फिल्म २७ जुलाई को रिलीज़ होनी है।

इस फिल्म की कहानी दिलचस्प है। फिल्म पांच भिन्न तत्वों के एक साथ आ जाने से क्या होता है, इसका चित्रण करती हैं।

इस कहानी के लिहाज़ से फिल्म के वीएफएक्स महत्वपूर्ण हैं। श्रीवास द्वारा निर्देशित इस फिल्म के वीएफएक्स को तैयार करने में बाहुबली की टीम के सदस्यों को शामिल किया गया है।

साक्ष्यम के नायक-नायिका बेल्लमकोंडा सई श्रीनिवास  और पूजा हेगड़े हैं।  इनके अलावा शरथ कुमार, मीणा, जगपति बाबू, रवि किशन, आशुतोष राणा, मधु गुरु स्वामी, जय प्रकाश, पवित्रा लोकेश और वेंनेला किशोर सह भूमिकाओं में हैं। 

फिल्म का ट्रेलर, फिल्म की वीएफएक्स टीम की मेहनत को दर्शाने वाला है ही, फिल्म की फोटोग्राफी भी उत्कृष्ट है।  इसे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता छायाकार पीटर हेन ने किया है।

फिल्म को इरोस इंटरनेशनल पूरी दुनिया में रिलीज़ कर रहा है। क्या ही अच्छा होता अगर साक्ष्यम को हिंदी में डब कर भी रिलीज़ किया जाता। 

हिंदी फिल्म दर्शकों का इतिहास गवाह है कि उन्होंने उत्कृष्ट तकनीक से बनी फिल्मों को हमेशा सराहा है, पसंद किया है और सिनेमाघरों में देखा भी है।

२७ जुलाई को प्रदर्शित हो रही हिंदी फिल्मो में साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ ही हैं।  नवाबजादे और व्हेन ओबामा लव्स ओसामा के सीमित दर्शक है।  ऐसे में इस तारिख को रिलीज़ हो कर साक्ष्यम का हिंदी संस्करण दर्शक आकर्षित कर सकता था। 


दसवें इंडियन आइडल के १४ सुर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दसवें इंडियन आइडल के १४ सुर !

भारत के सबसे बड़े सिंगिंग रियलटी शो इंडियन आइडल १० ने अपने सबसे शानदार टॉप १४ सिंगिंग प्रतियोगियों की घोषणा कर दी हैं। ये युवा सुपरस्टार पूरे देश से हर क्षेत्र से हैं। 

इन १४ प्रतिभागियों में हिमाचल से नितिन कुमार, पश्चिम बंगाल से सुमोयो चक्रबर्ती, ओड़िसा से बिस्वजीत, हरियाणा से सलमान अली, त्रिपुरा से कृष्णकली साहू, हिमाचल प्रदेश से अंकुश भारद्वाज, राजस्थान से रेनू नागर, पश्चिम बंगाल से इंदिरा दास, मुम्बई से अवन्ती पटेल, उत्तर प्रदेश से सौरभ वाल्मीकि, मुम्बई से कुनाल पंडित, दिल्ली से उभरते हुए ड्रमर विभोर पाराशरअलीपुर से नीलांजना और पश्चिम बंगाल से सोनिया गजमेर चुने गए हैं। 

इंडियन आइडल हमेशा से युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करता रहा है।

ऑडिशन हॉल के बाहर लगनेवाली कतारें इसकी साक्षी है।

ऑडिशन का सफ़र एक आनंददायक अनुभव होता है। यह इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेने का सुनहरा मौक़ा था। इसमें न केवल ड्रामा, रियल्टी, एडवेंचर, ह्यूमर, थ्रिल, मनोरंजन होता है बल्कि यह दर्शकों के जीवन का हिस्सा बन जाती है। 


जहां कुछ टॉप कंटेस्टेंट ने खुद को संगीत के लिए समर्पित किया था और जबकि कुछ को पीढ़ियों से मिला है और उनमें से कुछ जूनून से संगीत की साधना कर रहे हैं।

एक लाख प्रतिभागियों में से जिन १४ को चुना गया है, वे अब हर सप्ताह दर्शकों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

अब उनका भाग्य पब्लिक वोटिंग और जज के विचारों पर निर्भर होगा। 


सिंगल स्क्रीन थिएटर रोमांस फिल्म मिलन टॉकीज - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिंगल स्क्रीन थिएटर रोमांस फिल्म मिलन टॉकीज

भूले से नाम न लो प्यार का उर्फ़ मिलन टॉकीज 
अभी तक, बन्दूकबाज़ी वाली गैंगस्टर हीरो फिल्म बनाने वाले इलाहबाद के फिल्मकार तिग्मांशु धुलिया की गैंगस्टर सीरीज की तीसरी फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३  इस शुक्रवार (२७ जुलाई को) रिलीज़ होने जा रही है।

लेकिन, तिग्मांशु धुलिया इस गैंगस्टर ड्रामे से उबर कर रोमांटिक ड्रामे में डूब चुके हैं। उन्होंने, एक रोमांटिक फिल्म मिलान टॉकीज़ का पहला शिड्यूल पूरा हो चुका है।

इस फिल्म की खासियत यह है कि यह रोमांस सिंगल स्क्रीन थिएटर की देन है।  सिंगल स्क्रीन थिएटर अब अतीत की चीज़ बनते ही जा रहे हैं। क्या तिग्मांशु धुलिया इन थिएटरों की दशा-दुर्दशा पर भी प्रकाश डालने जा रहे हैं ?

तिग्मांशु धुलिया कहते हैं, "इस विषय पर मैं काफी लम्बे समय से काम कर रहा था।  यह मेरे दिल के काफी करीब विषय है।"

तिग्मांशु धुलिया का यह प्रोजेक्ट भी लम्बे समय से शुरू होने की बात जोह रहा था। ज़्यादातर समस्या कास्टिंग की थी।

२०१३ में यह खबर आई थी कि मिलन टॉकीज का नाम बदल कर भूले से नाम न लो प्यार का कर दिया गया है।  फिल्म में इमरान खान को लिया गया था।

लेकिन, कुछ महीनों बाद, इमरान खान भी फिल्म से बाहर हो गए। इसके बाद, एक एक कर शाहिद कपूर और वरुण धवन ने फिल्म को इंकार कर दिया। इसके बाद आदित्य रॉय कपूर के नाम पर गंभीरता नज़र आई। लेकिन, इसके बाद भी फिल्म शुरू होती नज़र नही आई।

फिर, तिग्मांशु धुलिया भी अपने दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त हो गए।

अब मिलन टॉकीज के सिंगल स्क्रीन थिएटर के गेटकीपर की भूमिका अली फज़ल कर रहे हैं। फिल्म में उनका रोमांस दक्षिण की फिल्मों की अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ कर रही हैं। यह श्रद्धा श्रीनाथ की पहली हिंदी फिल्म है।

मिलन टॉकीज को तिग्मांशु धुलिया के साथ कमल पांडेय ने लिखा है।

फिल्म में रीचा सिन्हा, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, सिकंदर खेर और पंकज त्रिपाठी को भी शामिल किया गया है।

मिलन टॉकीज, अगले साल १८ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।  


अब मुन्नाभाई के सर्किट बनेंगे रणबीर कपूर ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 22 July 2018

अब मुन्नाभाई के सर्किट बनेंगे रणबीर कपूर ?

अभिनेता अरशद वारसी को दूसरा ज़ोर का झटका पूरे ज़ोर से लगा है।  उनके हाथ से मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म भी निकल गई है।  इसके पहले वह, अक्षय कुमार को, अपनी २०१३ की हिट फिल्म जॉली एलएलबी की सीक्वल फिल्म जॉली एलएलबी २ को खो चुके थे।  उस समय, अरशद वारसी ने अपना गुस्सा भी व्यक्त किया था।  लेकिन, मुन्नाभाई ३ का उनके हाथ से निकल जाना सचमुच बड़ा झटका है। वह मुन्नाभाई सीरीज की दो फिल्मों मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई में मुन्नाभाई (संजय दत्त) के टपोरी दोस्त सर्किट की भूमिका कर चुके थे। कई सालों से उम्मीद थी कि मुन्नाभाई ३ बनेगी। मगर, अब जबकि इस फिल्म के निर्माण की तैयारियां की जा रही हैं तो पता चला है कि संजू में मुन्नाभाई  एक्टर संजय दत्त का रील लाइफ किरदार करने वाले रणबीर कपूर मुन्नाभाई ३ के सर्किट होंगे।  इस बारे में, फिल्मफेयर डॉट कॉम ने यह जानकारी  देते हुए बताया है कि राजकुमारी हिरानी रणबीर कपूर की प्रतिभा पर मुग्ध हो गए हैं।  वह जब भी मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी बनाएंगे तो उसके मुन्नाभाई संजय दत्त के साथ सर्किट रणबीर कपूर ही होंगे।  यानि रियल और रील लाइफ संजू एक साथ आएंगे। यहाँ सवाल यही है कि क्या रणबीर कपूर, संजू के बाद, संजय दत्त के साथ सह भूमिका में आना चाहेंगे ! जहाँ तक, रणबीर कपूर की व्यस्तता का सवाल है, वह काफी व्यस्त हैं।  वह इस समय ब्रह्मास्त्र की पहली कड़ी की शूटिंग कर रहे हैं।  वह यशराज फिल्म्स की फिल्म शमशेर की शूटिंग भी करेंगे। वह, लव रंजन की अनाम फिल्म में अजय देवगन के साथ हैं।  

रिलीज़ हुए हॉलीवुड की चार फिल्मों  के ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रिलीज़ हुए एक्वामैन, शज़ैम, गॉडज़िला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स और फैंटास्टिक बीस्ट्स २ के ट्रेलर

आज (२१ जून को) हॉलीवुड की चार फिल्मो के ट्रेलर रिलीज़ किये गए। इनमे गॉडज़िला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स का दुनिया के दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था।  इस फिल्म के अलावा, एक्वामैनशज़ैम और फैंटास्टिक बीस्ट्स २ के ट्रेलर भी रिलीज़ किये गए।  इन ट्रेलरों को देखने की सोशल साइट्स पर दर्शकों की होड लग गई।  कुछ ही घंटों में इन सभी ट्रेलर्स ने दहाई लाख की संख्या पर कर ली थी।  एक्वामैन को सबसे ज़्यादा ७५ लाख दर्शकों ने देख लिया था।  गॉडजिला किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स को ४२ लाख से ज़्यादा दर्शक देख चुके थे।  शज़ाम को ५० लाख दर्शकों ने देख लिया था।  फैंटास्टिक बीस्ट्स २ को सिर्फ ११ लाख से थोड़ा ज़्यादा दर्शक ही मिले। 

फैंटास्टिक बीस्ट्स २- हैरी पॉटर फिल्म सीरीज से शुरू हेडे फिल्म्स और वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की विज़र्डिंग वर्ल्ड फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म फैंटास्टिक बीस्ट्स २, फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम (२०१६) की सीक्वल फिल्म है।  निर्देशक डेविड याट्स की इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म में दुष्ट जादूगर गेलर्ट ग्रिंडेलवाल्ड की मकुसा (मैजिकल कांग्रेस ऑफ़ द यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका) द्वारा नेवट स्कामैंडर की मदद से गिरफ्तारी के ठीक बाद से ही शुरू होती है।  लेकिन, ग्रिंडेलवाल्ड भाग निकलता है और जादूगरों और चुड़ैलों को जादू न जानने वाले लोगों पर राज करने के लिए तैयार करने लगता है।  ग्रिंडेलवाल्ड की योजना को विफल करने के लिए अल्बस डंबलडोर अपने एक पूर्व छात्र नेवट स्कामैंडर की मदद लेता है।  इस फिल्म में जॉनी डेप ने गेलर्ट ग्रिंडेलवाल्ड की भूमिका की है।  उनके अलावा एडी रेडमायन, कैथरीन वाटरस्टोन, डान फॉगलर, एलिसन सुडोल, एज्रा मिलर, जोए कार्विटज़, कैलम टर्नर, क्लॉडिआ किम, कारमेन एजोगो और जुड लॉ भी अहम् भूमिका में हैं।  इस फिल्म को जेके रोलिंग ने लिखा है।  फिल्म १६ नवंबर २०१८ को रिलीज़ होगी। 


एक्वामैन - निर्देशक जेम्स वान की फिल्म एक्वामैन, डीसी कॉमिक्स के इसी नाम के सुपरहीरो पर केंद्रित फिल्म है।  फिल्म की कहानी जस्टिस लीग की घटनाओं के बाद की है।  एक्वामैन/आर्थर करी आधा अटलांटिक है और आधा मानव है।  जस्टिस लीग की घटना के बाद समुद्र के अंदर के अटलांटिस राज्य की गद्दी पर अनिच्छा से बैठे आर्थर करी को अब सतह पर रहने वाले लोगों से भिड़ना है, जो उसके राज्य और उसके लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।  अटलांटिस राज्य की जनता अपने राजा के साथ है।  इस फिल्म में, आर्थर करी उर्फ़ एक्वामैन की भूमिका जैसन मोमोआ ने की है।  अटलांटीन जनजाति के राजा सेबेल की योद्धा बेटी मेरा की भूमिका एम्बर हर्ड ने की है।  अन्य भूमिकाओं में विलेम डाफो (नूइडिस वुल्को), पैट्रिक विल्सन (ऑर्म, एक्वामैन का सौतेला भाई), डॉल्फ लुंडग्रेन (किंग नेरूस), याह्या अब्दुल-मतीन द्वितीय (डेविड केन/ब्लैक मनता) है।  निकोल किडमैन की क्वीन अटलांना की भूमिका भी काफी ख़ास है।  फिल्म को डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक और विल बेल ने लिखा है।  वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स और डीसी एंटरटेनमेंट की यह फिल्म २१ दिसंबर २०१८ को रिलीज़ हो रही है।  

शज़ैम - निर्देशक डेविड ऍफ़ सैंडबर्ग की फिल्म शज़ैम इसी नाम के डीसी कॉमिक्स के चरित्र पर है।१४ साल का बिली बाटसन खुद को एक नए पालक-परिवार में पाता है। एक दिन, उस मुसीबतज़दा बच्चे की मुलाकात एक प्राचीन जादूगर से हो जाती है।  वह उसे एक प्राचीन ईश्वर के सामान सुपरहीरो में बदल देता है, जिसके मुंह से शज़ैम शब्द निकल रहे हैं।  अब बिली और उसके पालक भाई फ्रेडी को यह सीखना है कि वह इस शक्ति का उपयोग दुष्ट चरित्र डॉक्टर थैडियस सिवाना को रोकने के लिए  कैसे करें। शज़ैम को हेनरी गेडें ने लिखा है।  डीसी फिल्म्स, न्यू लाइन सिनेमा, द सफ्रान कंपनी और मैड घोस्ट प्रोडक्शंस की इस फिल्म का पूरी दुनिया में वितरण वार्नर ब्रदर्स द्वारा ही किया जा रहा है।  यह फिल्म ५ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ होगी। 


गॉडज़िला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स - लीजेंडरी पिक्चरस, वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स और तोहो (जापान) के द्वारा निर्मित और दुनिया में वितरित गॉडज़िला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स क्रिप्टो-जूलॉजिकल एजेंसी मोनार्क और इसके सदस्यों की जांबाज़ी की कहानी है। इन्हे, राक्षसाकार दैत्यों गॉडज़िला के साथ उससे भिड़ंत कर चुके मोथरा, रोडान और गॉडज़िला जानी दुश्मन तीन सिरों वाले किंग घिडोरा का भी सामना करना है।  यह अति प्राचीन राक्षस जातियां मिथ से बाहर आ चुकी है और अपनी सत्ता के लिए संघर्षरत है।  ऐसे में मानव जीवन खतरे में पड़ चुका है।  फिल्म में काइल शैंडलर, वेरा फार्मिगा, मिली बॉबी ब्राउन, ब्रेडले व्हिटफ़ोर्ड, सैली हॉकिंस, चार्ल्स डांस, थॉमस मिडलेडिच, ओशीआ जैक्सन जूनियर, केन वतानबे और झांग जीयी की भूमिकाये अहम् हैं।  इस फिल्म के लेखक निर्देशक माइकल डफरटी हैं।  इस फिल्म की पटकथा  डफरटी के साथ जच शील्ड्स और मैक्स बोरेंस्टीन ने लिखी है।  यह फिल्म ३१ मई २०१९ को रिलीज़ होगी। 


फैंटास्टिक बीस्ट्स २ ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें