मलयालम फिल्म अभिनेत्री गिलू जोसफ के एक मैगज़ीन के कवर पर चित्र ने तूफ़ान बरपा दिया है। ट्वीट -एंटी ट्वीट शुरू हो गए हैं। कोई गिलू की आलोचना कर रहा है, कोई उनके साहस की प्रशंसा कर रहा है। गिलू के कवर फोटो में ऐसा क्या है कि सोशल मीडिया आंदोलित है ? महिलाओं की मलयालम भाषा में छपने वाली पत्रिका गृहलक्ष्मी में गिलू जोसफ का एक चित्र छपा है, जिसमे वह नंगे स्तन के साथ एक बच्चे को दूध पिलाती नज़र आ रही हैं। उनका यह फोटो शूट गृहलक्ष्मी के उस मुहीम का हिस्सा है, जिसमे महिलाओं के खुले में स्तनपान कराने के खिलाफ लोगों के नज़रिये को लेकर है। गिलू ने इस फोटो शूट के ज़रिये यह सन्देश दिया है कि अपने बच्चे को खुले में दूध पिलाने में माताओं को क्यों झिझक होनी चाहिए? इस पत्रिका के बाजार में आते ही, हल्ला मच गया। जहाँ, लोग इस फोटो शूट की खिलाफत में थे, वही काफी लोग अभिनेत्री के इस साहस की प्रशंसा कर रहे थे। गिलू ने इस फोटो शूट को एक महिला अमृता की बच्चे को दूध पिलाने वाला अपना फोटो सोशल साइट पर पोस्ट करने पर कड़ी आलोचना के खिलाफ किया है। गिलू ने इस फोटो शूट में अपनी मांगे में सिन्दूर भर रखा है और मंगलसूत्र पहन रखा है। गिलू की आलोचना करने वालो का एक ऐतराज़ है कि उन्होंने हिन्दू चिन्हों का उपयोग कर यह फोटो सूट करवाया है। क्या वह ऐसा पोस्ट बुरखा पहन कर कर सकती है ? लेकिन, ऐसा कहने वाले यह भूल जाते हैं कि गिलू जोसफ एक भारतीय महिला का चित्रण कर रही थी। इसे किसी धर्म से जोड़ना ठीक नहीं। हालाँकि, इस फोटो शूट के कारण गिलू को अपने घर में माँ और बहनों के विरोध का भी सामना करना पड़ा है। गिलू का मानना है कि माँ का खुले में अपने बच्चे को ढूढ़ पिलाना सेक्सुअलिटी की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। यह एक माँ की खूबसूरती है। माँ अपने बच्चे को दूध पिलाएगी तो कौन ईश्वर नाराज़ होगा। गिलू जोसफ पेशे से फ्लाई दुबई में एयर होस्टेस हैं । उनकी इस साल तीन मलयालम फ़िल्में नॉनसेंस, अब्राह्मिनते संथथिगल और माम्मूटी के साथ फिल्म पैरोल रिलीज़ होने वाली हैं।
प्रियंका चोपड़ा क्यों कर रही है पाकिस्तानी फिल्म का प्रचार - क्लिक करें
प्रियंका चोपड़ा क्यों कर रही है पाकिस्तानी फिल्म का प्रचार - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment