Thursday, 1 March 2018

प्रियंका चोपड़ा क्यों कर रही है पाकिस्तानी फिल्म का प्रचार ?

सुधीर मिश्र के राजनीतिक देवदास संस्करण दास देव में पाकिस्तान गायक आतिफ असलम ने एक गीत सहमी है धड़कन गाया है। यह गीत फिल्म के एक महत्वपूर्ण लम्हे का गवाह है। इस गीत को विपिन पटवा ने संगीतबद्ध किया है। आतिफ असलम से इस गीत को गवाने के लिए विपिन पटवा दुबई तक गए थे। लेकिन, पूरा पैसा लेने के बाद अब आतिफ असलम इस गीत का प्रमोशन नहीं कर रहे। आड़ यह ली जा रही है कि भारत के एक केंद्रीय मंत्री पाकिस्तानी गायकों के खिलाफ हैं। कैसी विडम्बना है कि हिंदुस्तान का फिल्म उद्योग इन कथित पाकिस्तानी प्रतिभाओं के पीछे पागल है, वहीँ यह लोग अपनी मुख्य ज़िम्मेदारी तक निभाने को तैयार नहीं। उधर हमारे एक्टर पाकिस्तानियों के लिए कुछ भी करने को तैयार है। प्रियंका चोपड़ा इसका ताजातरीन उदाहरण हैं। पाकिस्तान के गायक अभिनेता अली ज़फर की बतौर निर्माता रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म टीफा इन ट्रबल २० जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म को भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी सोशल साइट्स ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जम कर प्रमोट कर रही हैं। उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर अपने अकाउंट डाल रखा है। वह इसे देखने के लिए अपने प्रशंसकों से अपील भी करती हैं, “अली ज़फर को, बतौर निर्माता उनकी अगली फिल्म के लिए ढेरों प्यार और कामनाएं। तो महिलाओं और पुरुषों, अपनी सीट बेल्ट कस कर तैयार हो जाओ, साँसों को थाम लो, क्योंकि टीफा आ नहीं रहा, टीफा आ गया है।” टीफा इन ट्रबल अहसान रहीम निर्देशित फिल्म का नाम है। कैसी विडम्बना है कि एक पाकिस्तानी कलाकार अपनी पूरी फीस, बिना भारत सरकार को टैक्स चुकाए ले रहा है। मगर फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रहा। वही एक भारतीय अभिनेत्री खुद को खुदा समझ कर पाकिस्तानियों के लिए जी जान से जुटी हुई है। क्या बॉलीवुड के कलाकार किसी अलग देश में रहते हैं या भारतीय नहीं है ? तब पाकिस्तान के प्रति इतना प्यार क्यों ?  ऊपर देखिये टीफा इन ट्रबल का ट्रेलर।  


No comments: