कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी निज्जर की कॉमेडी फिल्म
सोनू के टीटू की स्वीटी ने दूसरे हफ्ते के कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की
फिल्म पैडमैन को भारी अंतर से पछाड़ दिया है।
लव रंजन निर्देशित इस फिल्म ने दूसरे हफते में २९.७ करोड़ का कारोबार
किया। जबकि, पैडमैन ने
दूसरे हफ्ते में सिर्फ १३.७८ करोड़ का
कारोबार ही कर पाई थी। इस बड़े कलेक्शन के
कारण, २०१८ की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली
फिल्मों की लिस्ट में, सोनू के टीटू की स्वीटी दूसरे स्थान पर चली
गई है। अक्षय कुमार की फिल्म तीसरे नंबर
पर आ गई है। सोनू को दर्शकों का कैसा और
कितना प्यार मिल रहा था, उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि
यह फिल्म पहले ही दिन से दर्शकों की पसंद बन चुकी थी। उसी दिन यानि २३ फरवरी को सोनाक्षी सिन्हा,
दिलजीत दोसांझ, रितेश देशमुख, करण जोहर,
आदि की कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क भी रिलीज़ हुई थी। सोनू के टीटू की स्वीटी ने, जहाँ पहले
दिन ६.४२ करोड़ का कारोबार किया, वहीँ वेलकम
टू न्यू यॉर्क बड़ी मुश्किल से एक करोड़ का आंकड़ा छू पाई। ट्रेड पंडित उम्मीद कर रहे हैं कि सोनू के टीटू
की स्वीटी, जो अब तक, ७७. ९८ करोड़
का कारोबार कर चुकी है, १०० करोड़ क्लब में शामिल हो पायेगी। लेकिन, यह आगे आने
वाली फिल्मों पर निर्भर करेगा। १६ मार्च को, अजय देवगन
की थ्रिलर फिल्म रेड रिलीज़ हो रही है। इस
फिल्म से बॉलीवुड को बड़े कारोबार की उम्मीद है।
ऐसे में सोनू के टीटू की स्वीटी का कारोबार और मंदा पड़ जायेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 10 March 2018
बॉक्स ऑफिस पर सोनू ने पछाड़ा पैडमैन को
Labels:
Indian Box Office,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment