इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स काउंसिल ने ८ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुम्बई के पांच सितारा
होटल जूहू प्लाज़ा में एक विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया, जहां कई बॉलीवुड हस्तियों की शिरकत ने इस
शाम को और भी हसीन कर दिया। इस मौके पर मीडिया कर्मियों की भी अच्छी खासी संख्या
मौजूद थी। इस इवेंट में गेस्ट के रूप में दिलनाज़ ईरानी, उल्का नायर, टीना घई,
सुनील पाल, कवियत्री लता हया, रेखा राणा, ब्राइट आउटडोर के मालिक योगेश लखानी, मशहूर जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु झुनझुनवाला, एकता जैन और रविंद्र अरोड़ा शरीक हुए। इस
मौके पर फ़िल्म "नोट पे चोट' के निर्देशक इमरान अहमद खान भी मौजूद थे। इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स
काउंसिल के संस्थापक सन्नी शाह ने इस मौके पर महिला सशक्तिकरण की बात सामने रखी।
उन्होंने कहा कि जब हमारे देश की प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी बनी थी तभी से
हिंदुस्तान में महिलाएं सशक्त हो गई थीं। रामा मेहरा इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स
काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी है जबकि उषा नायर एग्जेक्युटिव प्रेसिडेंट है। रुखसाना
मर्चेंट इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स काउंसिल की नेशनल वीमेन प्रेसिडेंट हैं। ऋतु
मेहता ने इस प्रोग्राम की खूबसूरती से ऐंकरिंग की।
अंतरराष्ट्रीय
महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की अहमियत के लिए आवाज उठाना है। इस
दिन उन महिलाओं के कार्यों को याद किया जाता है जो किसी क्षेत्र में महत्वपूर्ण
योगदान देती हैं। इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स काउंसिल ने भी महिला दिवस को बड़े व्यापक
रूप से मनाया। इस शाम महिलाओं को समाज में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया
गया।
क्या पुराने गीतों से बागी होते हैं रीमिक्स ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment