Saturday, 10 March 2018

बीस दिन में श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ ख़त्म

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्मों की फिल्मों पर नज़र डालिए। वह इन फिल्मों की शूट के लिए एक शहर क्या एक देश से दूसरे देश भागती रहती हैं। साहो की, खाड़ी में शूटिंग करने के बाद, वह भारत पहुँच जाती हैं। वह पहली बार राजकुमार राव के साथ एक फिल्म कर रही हैं। इस फिल्म का टाइटल स्त्री है। इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद वह उत्तराखंड के टिहरी नगर पहुँच जाती हैं। यहाँ, उन्हें बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग करने पड़ती है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के नायक एक बार फिर शाहिद कपूर हैं। ख़ास बात यह है कि इन तीनों फिल्मों में उनके किरदार अलग अलग है। बाहुबली एक्टर प्रभाष के साथ साहो एक एक्शन फिल्म है।  स्त्री का जॉनर डरावना है। जबकि बत्ती गुल मीटर चालू हास्य फिल्म है। इतने भिन्न किरदारों और इतने भिन्न सेटअप में वह कैसे तालमेल बैठा पाती हैं ? श्रद्धा कपूर के हाथ की फिल्मों में स्त्री उनके सबसे छोटे शिड्यूल वाली फिल्म है। इस फिल्म के लिए उन्हें स्त्री के निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके को बीस दिन देने थे। पहले दस दिन वह चंदेरी में शूटिंग कर चुकी हैं। इस शिड्यूल के बाद, श्रद्धा बत्ती गुल मीटर चालू में व्यस्त हो गई। इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद, उन्हें बाकी दस दिन फिर स्त्री को देने हैं। इस शिड्यूल के साथ ही श्रद्धा कपूर की फिल्म पूरी हो जायेगी। स्त्री पूरी तरह से श्रद्धा कपूर के चरित्र पर केन्द्रित फिल्म है। इस प्रकार से, श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री उनकी सबसे छोटे शिड्यूल वाली फिल्म बन जाती है। खबर है कि बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है।  अब सिर्फ साहो ही ऎसी फिल्म है, जिसे शूट होने में समय लगेगा।  

No comments: