जॉन अब्राहम ने कई फिल्मों में एजेंट या पुलिस किरदार खेले हैं। वह मद्रास कैफ़े में सैन्य अधिकारी और रॉकी हैंडसम मे पूर्व रॉ एजेंट बने थे। लेकिन, अब लगता है वह फिर से रॉ एजेंट बनने जा रहे हैं। काफी समय से यह खबर गर्म थी कि एक फिल्म रॉ बनाई जा रही है। इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया गया था। लेकिन, सुशांत सिंह ने दूसरी फिल्मों में व्यस्तता के कारण इस स्पाई थ्रिलर फिल्म को तवज्जो नहीं दी। अब इस फिल्म में जॉन अब्राहम को ले लिया गया है। आज खुद जॉन अब्राहम ने इसका ऐलान अपने ट्विटर पेज से किया। उन्होंने एक पोस्टर के ज़रिये इसकी जानकारी दी। इस फिल्म का नाम रोमियो अकबर वालटर है। पोस्टर में फिल्म में हर नाम के पहले अक्षर को लाल रंग से उभारा गया है। इससे फिल्म का छोटा टाइटल रॉ बन जाता है। इस फिल्म के निर्माता धीरज वधावन, अजय कपूर, वनीसा वालिया और गैरी ग्रेवाल है। इस फिल्म को निर्देशित करेंगे रोब्बी ग्रेवाल। इस फिल्म की कहानी भी रोब्बी ने ही लिखी है। यह फिल्म १९७१ के भारत पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर है। सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म की कहानी से वास्तविक घटनाओं को चित्रण होगा। फिल्म की शूटिंग १ जून से शुरू होगी। यह शूटिंग गुजरात, श्रीनगर और नेपाल में ६० दिनों में एकमुश्त होगी और फिल्म पूरी होने तक चलेगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम की भूमिका के बारे में अंदाज़े ही लगाए जा सकते हैं। लेकिन, सुशांत सिंह राजपूत को लिए जाने के दौरान यह खबर फैली थी कि एक ही एक्टर यानि सुशांत ही रोमियो भी होंगे, अकबर और वालटर भी। चूंकि, फिल्म का नायक रॉ एजेंट है, इसलिए वह इन तीनों नामों और बदले वेश में अपना काम अंजाम देगा। इसे देखते समय ऐयारी की याद आ सकती है। फिल्म के इस साल के आखिर में रिलीज़ होने की संभावना है। जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण ६ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।
जब अनुराग बासु ने इलीना को किया था प्रैंक - पढ़ने के लिए क्लिक करें
जब अनुराग बासु ने इलीना को किया था प्रैंक - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment