Thursday 8 March 2018

क्या सीक्वल के बजाय ट्राइलॉजी पर ख़त्म होगी टाइगर ?

हालाँकि, यह दूर की कौड़ी है।  लेकिन, यह कौड़ी यशराज फिल्म्स और अली अब्बास ज़फर ने ही उछली थी। बॉक्स ऑफिस पर, ३००+ का कारोबार करने वाली, एक था टाइगर की सीक्वल  फिल्म टाइगर जिंदा है के आखिर के सीन के संवाद याद कीजिये।  वह अपने रॉ में बॉस से कहता है, "जब भी यह देश मुसीबत मे होगा, याद रखना, टाइगर अभी जिंदा है।  यह संकेत था कि टाइगर फ्रैंचाइज़ी अभी ख़त्म नहीं हुई है।  उसी समय फिल्म देख कर निकलते सलमान खान के फंस फैंस के चेहरे खिले हुए थे कि टाइगर अभी ज़िंदा है।  लेकिन, फिलहाल अगले  दो सालों तक टाइगर ट्राइलॉजी की तीसरी फिल्म की रिलीज़ नज़र नहीं आती।  अगले साल की ईद पर भारत रिलीज़ होनी है।  इस  फिल्म में, अली अब्बास ज़फर और सलमान खान की जोड़ी, सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है के बाद तीसरी बार नज़र आएगी।  इसलिए, टाइगर ट्राइलॉजी की तीसरी फिल्म २०१९ से पहले शुरू नहीं हो पाएगी। फिर, सलमान खान को अपने भाई की फिल्म दबंग भी करनी है। लेकिन, खबरों पर यकीन किया जाए तो यशराज फिल्म्स के सर्वेसर्वा आदित्य चोपड़ा ने  भारत पूरी करने के बाद टाइगर सीरीज की आखिरी फिल्म पर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।  सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म टाइगर की आखिरी फिल्म होगी।  यह काफी महँगी फिल्म होगी।  इस फिल्म की रिलीज़ २०२० में किसी उचित तारिख में होगी।  यानि कि इस ट्राइलॉजी फिल्म में अली अब्बास ज़फर, सलमान खान और कटरीना कैफ की तिकड़ी तीसरी बार  बॉक्स ऑफिस पर धावा बोलेगी।




No comments: