हालाँकि, यह दूर की कौड़ी है। लेकिन, यह कौड़ी
यशराज फिल्म्स और अली अब्बास ज़फर ने ही उछली थी। बॉक्स ऑफिस पर,
३००+ का कारोबार करने वाली, एक था टाइगर
की सीक्वल फिल्म टाइगर जिंदा है के आखिर
के सीन के संवाद याद कीजिये। वह अपने रॉ
में बॉस से कहता है, "जब भी यह देश मुसीबत मे होगा,
याद रखना, टाइगर अभी जिंदा है। यह संकेत था कि टाइगर फ्रैंचाइज़ी अभी ख़त्म नहीं
हुई है। उसी समय फिल्म देख कर निकलते
सलमान खान के फंस फैंस के चेहरे खिले हुए थे कि टाइगर अभी ज़िंदा है। लेकिन, फिलहाल
अगले दो सालों तक टाइगर ट्राइलॉजी की
तीसरी फिल्म की रिलीज़ नज़र नहीं आती। अगले
साल की ईद पर भारत रिलीज़ होनी है। इस फिल्म में, अली अब्बास
ज़फर और सलमान खान की जोड़ी, सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है के बाद तीसरी बार नज़र
आएगी। इसलिए,
टाइगर ट्राइलॉजी की तीसरी फिल्म २०१९ से पहले शुरू नहीं हो पाएगी। फिर, सलमान खान को अपने भाई की फिल्म दबंग भी करनी है। लेकिन, खबरों पर
यकीन किया जाए तो यशराज फिल्म्स के सर्वेसर्वा आदित्य चोपड़ा ने भारत पूरी करने के बाद टाइगर सीरीज की आखिरी
फिल्म पर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म टाइगर की आखिरी फिल्म होगी। यह काफी महँगी फिल्म होगी। इस फिल्म की रिलीज़ २०२० में किसी उचित तारिख
में होगी। यानि कि इस ट्राइलॉजी फिल्म में
अली अब्बास ज़फर, सलमान खान और कटरीना कैफ की तिकड़ी तीसरी
बार बॉक्स ऑफिस पर धावा बोलेगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 8 March 2018
क्या सीक्वल के बजाय ट्राइलॉजी पर ख़त्म होगी टाइगर ?
Labels:
Salman Khan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment