Thursday, 1 March 2018

कल २ मार्च को रिलीज़ होगा रजनीकांत की फिल्म का ट्रेलर

रजनीकांत के प्रशंसक आज निराश हैं।  वह बेसबीर से इंतज़ार कर रहे थे रजनीकांत की फिल्म काला करिकालन के ट्रेलर का।  इस ट्रेलर को आज शाम को रिलीज़ होना था।  लेकिन, ऐन मौके इस रिलीज़ को कल (२ मार्च) तक के लिए टाल दिया गया है।  काला करिकालन रजनीकांत की गैंगस्टर ड्रामा एक्शन फिल्म है।  इस फिल्म में वह एक गैंगस्टर का किरदार कर रहे हैं। काला  कहानी उस समय के बॉम्बे की है, जहाँ दक्षिण के लोगों को, उनके रंग के कारण  काला कह कर पुकारा जाता था। रजनीकांत का किरदार अपनी आबादी के इस अपमान से रुष्ट है।  वह एक गैंगस्टर बन कर अपना दबदबा कायम करता है और दक्षिण के लोगों के प्रति सम्मान पैदा करता है। बॉम्बे के इसी रवैये के आधार पर फिल्म का नाम काला रखा गया है। इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना है। पिछले साल से  रजनीकांत की दो फ़िल्में- विज्ञान फंतासी फिल्म २.० तथा काला करिकालन रिलीज़ की कतार में थी। पहले, यह खबर थी कि काला को २.० के बाद रिलीज़ किया जायेगा।  २०१० की विज्ञानं फंतासी फिल्म रोबोट की इस सीक्वल फिल्म को २७ अप्रैल को रिलीज़ होना था । चूंकि, २.० के विशेष इफेक्ट्स का ढेर काम शेष था। इसलिए, २.० को अप्रैल में रिलीज़ करना संभव  नहीं था।  ऐसे में २.० के बाद रिलीज़ करने के लिए तय की गई एक्शन फिल्म काला को २७ अप्रैल को रिलीज़ करने का निर्णय लिया गया।  इसलिए, काला का ट्रेलर आज गुरुवार १ मार्च को रिलीज़ होना था।  लेकिन, जगद्गुरु शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का आकस्मिक निधन हो  जाने के कारण, उनके सम्मान में काला की ट्रेलर रिलीज़ को कल तक के लिए टाल दिया गया।  इस सम्बन्ध में धनुष ने ट्वीट कर जानकारी दी, "सम्मानीय जगद्गुरु पूज्यश्री जयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य के सम्मान में काला के टीज़र रिलीज़ को कल (२ मार्च) के लिए टाल दिया गया है।  बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे प्रशंसकों से क्षमा प्रार्थना है।" काला करिकालन का निर्देशन पा रंजित ने किया हैं।

मल्लिका ने होली पर रखी बॉलीवुड स्टाइल पार्टी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: