Tuesday, 11 September 2018

माँ की प्रेगनेंसी पर जवान बेटे को 'बधाई हो' !

एक्टर आयुष्मान को, या तो ऐसी फ़िल्में मिल रही हैं या वह उनका समझबूझ के साथ चुनाव कर रहे हैं, जिनकी कहानियां बिलकुल अलग किस्म की, ज़्यादातर परिवार के देखने योग्य और कभी बोल्ड विषय वाली होती हैं।

आज रिलीज़ फिल्म बधाई हो के ट्रेलर से इसकी पुष्टि होती है।

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के रील लाइफ माँ प्रग्नेंट हो जाती है। पूरा घर और खुद आयुष्मान खुराना शर्मिंदा है कि माँ-पिता ने इस उम्र में यह क्या कर दिया। बाहर भी इन लोगों का मज़ाक उडता है।

इस फिल्म की कहानी शांतनु श्रीवास्तव, अक्षत घिल्डयाल और ज्योति कपूर ने लिखी है।

पटकथा अक्षत घिल्डयाल की है।

इन तीनों ने, फिल्म के ऐसे सामाजिक शर्मिंदगी वाले विषय को बड़े रोचक ढंग से लिखा है। इससे यह फिल्म बोझिल नहीं हो पाती। दर्शकों को आयुष्मान और उसके बेचारे माता पिता पर मज़ा आएगा।

फिल्म के निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा हैं ।

फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या दंगल मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता की दिलचस्प भूमिका है।

फिल्म के निर्माता बेनेट एंड कोलेमन के विनीत जैन, अलैया सेन, हेमंत भंडारी, अमित रविंद्रनाथ शर्मा है। को-प्रोडूसर प्रीति शाहनी हैं।

फिल्म की फोटोग्राफी सानू जॉन वर्घीस ने की है।

वायु, मेलो डी और कुमार के गीतों को तनिष्क बागची, कौशिक-आकाश-गुड्डू (जैम८), रोचक कोहली और सनी बावरा-इन्दर बावरा ने संगीतबद्ध किया है।

इस फिल्म का संगीत टी-सीरीज द्वारा जारी किया जायेगा।

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर। 

अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का तेरे लिए गीत - क्लिक करें 

No comments: