अभिनेता जॉन अब्राहम, अपनी एक्शन थ्रिलर फ़िल्म सयमेव जयते की सफलता से काफी खुश और उत्साहित हैं।
सत्यमेव जयते में, जॉन अब्राहम ने, एक सजग नागरिक की भूमिका की थी, जो भ्रष्ट पुलिस वालों की हत्या करता चला जाता है।
अब वह एक सत्य घटना पर फिल्म बाटला हाउस की शूटिंग नवंबर से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
यह फिल्म, दिल्ली के जामिया नगर के नज़दीक बाटला हाउस में पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुए एन्काउंटर पर केंद्रित है।
जॉन अब्राहम अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी तैयारी के साथ कर रहे हैं।
अगले हफ्ते से फिल्म की वर्कशॉप शुरू हो जाएगी।
१ नवंबर से बाक़ायदा फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। यह शूटिंग अगले साल ५ जनवरी तक पूरी हो जाएगी।
जॉन अब्राहम, बाटला हाउस का निर्माण निखिल अडवाणी के साथ कर रहे हैं।
इस फिल्म में, जॉन अब्राहम, उस डीसीपी संजीव कुमार यादव की भूमिका करेंगे, जिनके नेतृत्व में बाटला हाउस पर छापेमारी की गई थी और इसी दौरान हुई गोलीबारी में आतंकवादी मारे गए थे।
रितेश शाह की लिखी इस फिल्म का निर्देशन निखिल अडवाणी ही करेंगे।
इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई, जयपुर और नेपाल में होगी।
जॉन अब्राहम ने परमाणु और मद्रास कैफ़े में रॉ एजेंट की भूमिका की थी।
वह एक अन्य फिल्म रॉ- रोमियो अकबर और वालटर में भी रॉ एजेंट बने हैं।
जॉन अब्राहम को पूरी उम्मीद है कि परमाणु और सत्यमेव जयते के बाद उनकी आगामी फिल्मों बाटला हाउस और रॉ को भी दर्शक पसंद करेंगे।
साइना नेहवाल बायोपिक के लिए श्रद्धा कपूर का लुक टेस्ट - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment