Tuesday, 13 November 2018

राजश्री प्रोडक्शंस के ७१ साल और हम चार



पारिवारिक फिल्मों के लिए मशहूर बैनर राजश्री प्रोडक्शंस की स्थापना १९४७ में ताराचंद बड़जात्या ने की थी। लेकिन, इस प्रोडक्शन हाउस ने फ़िल्में बनाने की शुरुआत १९६२ में रिलीज़ फिल्म आरती से की थी। इस फिल्म में अशोक कुमार, मीना कुमार और प्रदीप कुमार मुख्य भूमिका में थे।


दोस्ती की सफलता 
अगली ही फिल्म दोस्ती की सफलता से इस बैनर का डंका बजने लगा। इसके बाद, इस बैनर ने, सावन को आने दो, सारांश,  सूरज, जीवन मृत्यु, मैंने प्यार किया, तपस्या, उपहार, हम आपके हैं कौन, पिया का घर, हम साथ साथ हैं, गीत गाता चल, विवाह, आदि फिल्मों का निर्माण किया।  इस बैनर को फिल्म तपस्या और हम आपके हैं कौन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले।

अब तीन साल बाद हम चार 
अब, सलमान खान, नील नितिन मुकेश और सोनम कपूर की फिल्म प्रेम रतन धन पायो (२०१५) के तीन साल बाद, १२ नवंबर को अपने प्रोडक्शन हाउस की ५८वी फिल्म हम चार का ऐलान किया। इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या नहीं कर रहे होंगे।  लेकिन, फिल्म की कहानी पारिवारिक होगी।  फिल्म का निर्देशन अभिषेक दीक्षित करेंगे। अभी फिल्म की स्टार कास्ट का ऐलान नहीं हुआ है।


परिवार में दोस्त भी 
प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि परिवार शब्द को पुनः परिभाषित करेंगे। फिल्म हम चार की टैग लाइन फ्रेंड्स भी फॅमिली है है। इसका मतलब यह हुआ कि अपनी इस फिल्म के ज़रिये राजश्री प्रोडक्शंस यह स्थापित करने की कोशिश करेगा कि आज के समय में दोस्त भी परिवार की तरह होते हैं।

क्या राजश्री की यह नई परिभाषा, १९६४ में रिलीज़ फिल्म दोस्ती की तरह दर्शकों द्वारा पसंद की जाएगी? राजश्री प्रोडक्शंस का इरादा हम चार को अगले साल किसी समय रिलीज़ करने का है।

ब्रह्मास्त्र की बदली तारिख, होगा जॉन- अक्षय टकराव !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: