Wednesday, 6 February 2019

बू....सबकी फटेगी !


बालाजी टेलीफिल्म्स के अंतर्गत डिजिटल सेवा ऑल्टबालाजी, अपनी मातृ संस्था बालाजी टेलीफिल्म्स के नक़्शेकदम पर है। रागिनी एमएमएस रिटर्न्स और देव डीडी के बाद, ऑल्टबालाजी अब हॉरर कॉमेडी सीरीज लेकर आ रहा है।

इस सीरीज का टाइटल बू...सबकी फटेगी है। इस सीरीज की मुख्य भूमिका में, अल्ट्बालाजी की  मालकिन एकता कपूर के फ्लॉप एक्टर भाई तुषार कपूर मुख्य भूमिका में होंगे। इस सीरीज में उनका साथ देते हुए एक दूसरी फ्लॉप एक्ट्रेस मलिका शेरावत नज़र आएंगी।

बू...सबकी फटेगी, तुषार और मलिका की पहली वेब सीरीज है। मल्लिका शेरावत का किरदार एक हसीन भूत हसीना का होगा। यह हसीना, एक वीरान और डरावने रिसोर्ट में रहती है।  इस रिसोर्ट की देखभाल एक अंधा केयरटेकर करता है।


कुछ दोस्त, इस रिसोर्ट में अपनी कुछ रातें गुजारने आते हैं।  हसीना को यह बिलकुल पसंद नहीं कि कोई उसके एकांत में खलल डाले। इसलिए वह इन दोस्तों को डराने की कोशिश करती है। दोस्त इसकी उपेक्षा कर देते हैं।  इस पर नाराज़ भूतनी हसीना उन्हें मारने लगती है। होता यह है कि वह जैसे जैसे इन दोस्तों को मारती जाती है, हर मृतक भूत बन कर अपने बचे दोस्तों को मारने लगता है।

इस शो का निर्माण आइडियाज द एंटरटेनमेंट के परितोष पेंटर कर रहे हैं। शो का निर्देशन फहद समजी करेंगे। फहद ने ही गोलमाल सीरीज की फिल्मों और हाउसफुल ४ को लिखा है। इस लिहाज़ से, वह तुषार कपूर को गोलमाल सीरीज की फिल्मों के दिनों से परिचित हैं।

शो की सहयोगी भूमिकाओं में कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और संजय मिश्रा भी हैं। 


नवोदय टाइम्स ६ फरवरी २०१९ - क्लिक करें 

No comments: