Showing posts with label Diljit Dosanjh. Show all posts
Showing posts with label Diljit Dosanjh. Show all posts

Sunday 17 June 2018

कल रिलीज़ होगा संदीप सिंह की बायोपिक फिल्म का गीत

भारतीय हॉकी टीम के ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के संघर्षमय जीवन पर फिल्म सूरमा का निर्माण शाद अली कर रहे हैं।

इस फिल्म में संदीप सिंह की भूमिका पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ कर रहे हैं। 

दिलजीत दोसांझ का हिंदी फिल्म डेब्यू उड़ता पंजाब से २०१६ में हुआ था। वह अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी के भी नायक थे।

इस फिल्म का एक रूमानी गीत इश्क़ दी बतियाँ कल रिलीज़ हो रहा है।  इस गीत को दिलजीत दोसांझ ने ही गाया है। 

यह गीत दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू पर फिल्माया गया है।

इस गीत को गुलजार ने लिखा है।

संगीत निर्देशक शंकर एहसान लॉय है। 


दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू, अंगद बेदी, सिद्धार्थ शुक्ल, कुलभूषण खरबंदा, विजय राज, आदि की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सूरमा १३ जुलाई को प्रदर्शित हो रही है।



स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की दूसरा शिड्यूल शुरू हुआ  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 11 June 2018

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा का ट्रेलर




 आज तीन फिल्मों के ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

आज तीन फिल्मों के ट्रेलर

आज का दिन, हिंदी फिल्मों के इतिहास में ख़ास कहा जायेगा।  आज तीन महत्वपूर्ण फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ हो रहे हैं।  दो फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ हो चुके हैं।  तीसरी फिल्म का ट्रेलर शाम ५ बजे जारी होगा।  ख़ास बात यह है कि यह तीनों फ़िल्में कहीं न कहीं दर्शकों के दिल को छूने वाली साबित हो सकती है।  एक फिल्म से दो नए चेहरों का भविष्य जुड़ा हुआ है।  एक फिल्म  दक्षिण के सुपर स्टार की फिल्म है। 
धड़क - 
पहला ट्रेलर धड़क फिल्म का जारी हुआ।  इस फिल्म से दो नए चेहरों का डेब्यू हो रहा है।  हालाँकि, जाह्नवी कपूर के जोड़ीदार ईशान खट्टर की बतौर हीरो पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स भारत में २० अप्रैल को रिलीज़ हो चुकी है।  लेकिन, धड़क उनकी पहली हिंदी फिल्म है।  यानि ईशान खट्टर भी  जाह्नवी कपूर की तरह हिंदी फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।  यह दोनों एक्टर भाई भतीजावाद की देन हैं।  नेपोटिस्म के बाप के तौर पर मशहूर निर्माता करण जौहर ने मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी, सोनम कपूर और अर्जुन कपूर की कजिन और अनिल कपूर की भतीजी जाह्नवी कपूर के जोड़ीदार के रूप में पूर्व फिल्म अभिनेत्री नीलिमा अज़ीम और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे और एक्टर शाहिद कपूर के कजिन ईशान खट्टर को मौक़ा दिया है।  इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं।  शशांक खेतान हिट दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों के डायरेक्टर भी रहे हैं।  यह फिल्म २० जुलाई को रिलीज़ हो रही है। ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें  
सूरमा- 
दूसरा ट्रेलर सूरमा का रिलीज़ हुआ।  भारतीय हॉकी टीम के ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के जीवन पर फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है।  शाद अली ने साथिया और बंटी और बबली जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।  उनकी पिछली रिलीज़ फिल्मों में किल दिल और ओके जानू के नाम शामिल हैं।  सूरमा में संदीप सिंह का किरदार पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक दिलजीत दोसांझ कर रहे हैं।  दिलजीत दोसांझ का नाम उड़ता पंजाब और फिल्लौरी के बाद से हिंदी दर्शकों का जाना पहचाना नाम है।  इस फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी के किरदार फिल्म के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण हैं।  यह फिल्म धड़क से एक हफ्ता पहले यानि १३ जुलाई को रिलीज़ हो जाएगी। ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें  
विश्वरूपम २/विश्वरूप २
शाम पांच बजे कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २/विश्वरूप २ का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा है।  विश्वरूप २, कमल हासन की २०१३ में रिलीज़ स्पाई थ्रिलर फिल्म विश्वरूप की सीक्वल फिल्म है।  विश्वरूप में कमल हासन ने एक अमेरिका में आतंकवादियों की तलाश कर रहे एक रॉ एजेंट विश्वनाथ उर्फ़ मेजर विसम अहमद कश्मीरी की भूमिका कर रहे थे।  विश्वरूपम २/विश्वरूप २ का कैनवास न्यू यॉर्क सिटी से उठ कर भारत आ गया है।  इस फिल्म में वहीदा रहमान और अनंत महादेवन के नए किरदार शामिल किये गए हैं।  कमल हसन के लिए लम्बे समय से बनती, रुकती और फिर बनती इस फिल्म का राजनीतिक महत्त्व  है। फिल्म के निर्देशक खुद कमल हासन हैं।  यह फिल्म १० अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें 

लवकुश के मंच में सुबाहू बनेंगे रजा मुराद - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 22 May 2018

संदीप सिंह को सूरमा साबित करता पोस्टर

आजकल, गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने ट्रुप के साथ बर्मिंघम इंग्लैंड के दौरे पर हैं।  दिलजीत के इस टूर को ज़बरदस्त कामयाबी मिल रही है।

दिलजीत दोसांझ की कामयाब टूर की ख़ुशी में शामिल हो गया सूरमा का पोस्टर।

शाद अली के निर्देशन में, हॉकी लीजेंड संदीप सिंह की प्रेणादायक कहानी पर फिल्म सूरमा में दिलजीत दोसांझ ने हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की भूमिका की है।

यह फिल्म संदीप के अपाहिज हो जाने के बावजूद हॉकी टीम में फिर शामिल होने के लिए किये गए सफल प्रयास की प्रेरणादायक कहानी है।

इस फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी की भूमिकाएं अहम् हैं।

आज, कुछ देर पहले, दिलजीत दोसांझ ने ही इस फिल्म का पोस्टर बर्मिंघम में जारी किया।

यह पोस्टर हॉकी मैच में गोल करके खुश हो रहे संदीप के चित्र के साथ उनके संघर्ष के दौर के चित्रों का कोलाज है।

एक चित्र में व्हीलपर  चेयर पर बैठा संदीप सिंह का किरदार नज़र आ रहा है।

इस पोस्टर में अंग्रेजी में लिखा है - द ग्रेटेस्ट कमबैक स्टोरी ऑफ़ द हॉकी लीजेंड संदीप सिंह।

यह फिल्म १३ जुलाई को पूरी दुनिया में रिलीज़ होगी।  

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के किरदार वाला सेक्रेड गेम्स का पोस्टर - क्लिक करें 

बॉलीवुड में उडता पंजाब का दिलजीत दोसांझ !

कभी, पंजाबी गायक और अभिनेता के तौर पर पहचाने जाने वाले दिलजीत दोसांझ को अब इस परिचय की ज़रुरत नहीं रही।

शाहिद कपूर, अलिया भट्ट और करीना कपूर के साथ फिल्म उड़ता पंजाब ने उन्हें पूरे बॉलीवुड में उड़ने के पंख दे दिए हैं।

उडता पंजाब के बाद, दिलजीत दोसांझ, अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म फिल्लौरी और सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क कर चुके हैं।

इस दौरान वह, सरदारजी २, अम्बरसरिया, सुपर सिंह और सज्जन सिंह रंगरूट जैसी पंजाबी फिल्मों में भी नाम कमा चुके हैं।

इस समय उनके पास की दो फिल्मे बेहद अहम् है।

इन फिल्मों में वह खुद पर फिट बैठ सकने वाले सिख किरदार कर रहे हैं।

निर्देशक शाद अली की फिल्म सूरमा में वह मशहूर हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की भूमिका कर रहे हैं। 
संदीप सिंह को हॉकी की नेशनल टीम में शामिल होने के लिए जाते समय ट्रेन में गोली लग गई थी। इस गोली ने उनकी रीढ़ को इतना नुकसान पहुंचाया था कि वह अपंग हो गए थे।

लेकिन, संदीप सिंह ने हार नहीं मानी और वह अपनी पत्नी और दोस्तों की मदद से न केवल व्हील चेयर से उठ खड़े हुए, बल्कि उन्होंने हॉकी टीम में शामिल होने का कारनामा भी कर दिखाया।

दूसरी फिल्म अर्जुन पटियाला एक कॉमेडी फिल्म है।

इस फिल्म में वह एक सिख पुलिस वाले की भूमिका कर रहे हैं। रितेश शाह की इस फिल्म में कृति सेनन और वरुण शर्मा भी हैं।

इस फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज कर रहे हैं। 


हैप्पी फिर भाग जायेगी की शूटिंग पूरी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 22 March 2018

प्रथम विश्वयुद्ध के रंगरूट किरदार में दिलजीत दोसांज

सुपरस्टार दिलजीत दोसांज की नई फिल्म सज्जन सिंह रंगरूटरिलीज के लिए तैयार है। दिलजीत इस फिल्म में सज्जन सिंह के किरदार में नजर आएंगे। अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिलजीत पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में थे, जहां पंचतारा होटल दि ललितमें उन्होंने मीडिया के साथ अपनी इस फिल्म और इसमें अपने किरदार के बारे में जमकर बातें कीं। दिलजीत ने बताया कि इस फिल्म की कहानी प्रथम विश्वयुद्ध पर आधारित है और इस फिल्म के जरिये विश्वयुद्ध के दौरान पश्चिमी फ्रंट में सिख रैजिमेंट के अनुभवों की सच्ची कहानी दिखाने की कोशिश की गई है। दिलजीत ने बताया कि वह इस फिल्म में प्रथम विश्वयुद्ध युद्ध के नायक सज्जन सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जो ब्रिटिश सेना में एक अधिकारी थे और जर्मनी के खिलाफ प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान पश्चिमी मोर्चे पर तैनात थे। दिलजीत ने अपने अनुभव के बारे में बताया कि इस किरदार को निभाना मुझे बहुत मुश्किल नहीं लगा, क्योंकि यह एक शांत प्रवृति का किरदार है, जिसकी जड़ें गांव से जुड़ी हैं। चूंकि मैं भी एक गांव से ही हूं, इसलिए इस किरदार से जुड़ने में मुझे कोई मुश्किल नहीं हुई। हाँ, मेरे लिए वह दृश्य थोड़ा मुश्किल था, जब युद्ध के दौरान पूरी टीम को गोली मार दी जाती है। वैसे, यह एक बहुत अच्छा अनुभव रहा और मुझे वास्तव में सज्जन की भूमिका बहुत पसंद आई। मैं चाहता हूं कि यह फिल्म बड़ी हिट हो, क्योंकि वह हमारे इतिहास की बात करती है। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में दिलजीत के अलावा सुनंदा शर्मा, योगराज सिंह, जगजीत संधू, धीरज कुमार और जरनैल सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। प्रसिद्ध पंजाबी गायिका सुनंदा की यह पहली हिंदी फिल्म है। पंकज बत्रा द्वारा निर्देशित और जय साहनी, बॉबी बजाज एवं विजुअल अंडरहाउस द्वारा निर्मित सज्जन सिंह रंगरूट23 मार्च को रिलीज के लिए तैयार हैं।


दिव्या चौकसे लेकर आई पटियाले दि क्वीन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 22 February 2018

सितारों की भीड़ से वेलकम टू न्यू यॉर्क

वेलकम टू न्यू यॉर्क में सितारों की भीड़ है। दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, नेहा धूपिया, प्रिटी जिनता, तापसी पन्नू, कृति सेनन, शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी, सलमान खान, मोहित सिन्हा और कटरीना कैफ का कैमिया है। करण जोहर, रितेश देशमुख, लारा दत्ता, बोमन ईरानी, राना डग्गुबाती, सुशांत सिंह राजपूत और आदित्य रॉय कपूर छोटी बड़ी भूमिकाओं में हैं। लेकिन, केंद्र में सिर्फ दो दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा के किरदार ही हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ एक रिकवरी एजेंट तेजी और सोनाक्षी सिन्हा एक फैशन डिज़ाइनर जीनल पटेल की भूमिका में है। यह दोनों, संयोगवश पहुँच जाते हैं न्यू यॉर्क में हो रहे एक बॉलीवुड इवेंट में। इसी इवेंट के ज़रिये फिल्म में तमाम बॉलीवुड एक्टर्स का कैमिया होता है। सलमान खान का कैमिया सोनाक्षी सिन्हा के ख्यालों में एक गीत नैन फिसल गए में हुआ है (ऊपर देखिये गीत)  यह फिल्म कॉमेडी जॉनर की फिल्म है। इसे मैड कॉमेडी कहना ज़्यादा  उपयुक्त होगा। फिल्म के डायरेक्टर दक्षिण के चकरी टोलेटी हैं। फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी, विक्की भगनानी और करण जोहर हैं। यह फिल्म परेशान परिंदा और सोनू के टीटू की स्वीटी के साथ कल (२३ फरवरी को) रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का पहले टाइटल बूम बूम न्यू यॉर्क था । यह भारत की पहली ३डी कॉमेडी फिल्म है। 


गैंगस्टर भतीजी के प्रेम में परेशान परिंदा - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

Sunday 18 February 2018

‘मेहर है रब दी’ दिलजीत दोसांझ बने देसी गबरू

अब यह तो रब दी मेहर है कि दिलजीत दोसांझ देसी गबरू बन गए हैं। दक्षिण के निर्देशक चकरी टोलेटी की फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क के एक गीत के कारण दिलजीत पर यह रब बरसी है। इस फिल्म के मीका सिंह द्वारा गाये गए गीत मेहर है रब दी गीत में दिलजीत दोसांझ बिलकुल अजय देवगन की स्टाइल में जीप के बोनट पर बैठे देसी गबरू अंदाज़ पेश करते नज़र आते हैं। इस फिल्म के अब तक दो गीत पैंट में गनऔर 'इश्तेहार' रिलीज़ हो चुके हैं। यह दोनों गाने दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माए गए हैं। पेंट दी गन को खुद दिलजीत दोसांझ ने गाया था। लेकिन, इस गीत पर मीका सिंह की आवाज़ पर दिलजीत सिर्फ होंठ हिलाते हैं और स्टाइल मारते हैं। दिलजीत खुद अच्छे गायक हैं। उनके लिए किसी दूसरे गायक का गीत गाना अजीब सा लग सकता है। लेकिन, गाने की शैली ज्यादा महत्व रखती है। मीत ब्रदर्स की धुन पर कुमार द्वारा लिखे इस गीत को मीका सिंह ने खुशबू ग्रेवाल के साथ अपनी अनोखी शैली में गाया है। यह प्रमोशनल गीत लगता है। क्योंकि, इस गीत के कुछ टुकड़ों में सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आती हैं। ऊपर देखिये इस गीत का वीडियो।  


Monday 12 February 2018

वेलकम न्यू यॉर्क में दबंग सलमान खान पर फिसल गए सोनाक्षी सिन्हा के नैन

दबंग सीरीज की फिल्मों के रज्जो और चुलबुल पांडेय एक बार फिर साथ है।  परन्तु, उनका यह साथ दबंग ३ में नहीं है।  दबंग सीरीज की फिल्म में रज्जो की भूमिका करने वाली सोनाक्षी सिन्हा वाशु भगनानी की कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क में एक गुजराती डिज़ाइनर जीनत पटेल की भूमिका कर रही हैं।  इस फिल्म की सिचुएशन के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की ड्रेस डिज़ाइन करने की कल्पना करती हैं। उसी कल्पना का परिणाम है नैन फिसल गए गीत।  साजिद वाजिद के संगीत और कंसार मुनीर के बोल से सजा यह गीत इस वैलेंटाइन डे पर हंगामा मचाने के लिए तैयार है। इस गाने में सलमान खान अपने चिरपरिचित अंदाज़ में डांस करते और अपनी नाम देते नज़र आते हैं। सोनाक्षी सिन्हा गुजराती भूमिका में काफी सेक्सी नज़र आ रही हैं। चूंकि, फिल्म के संगीतकार साजिद वाजिद की जोड़ी है, इसलिए इस गीत में तेरे मस्त मस्त दो नैन की खुशबू मिलना स्वाभाविक है। सूत्र बताते हैं कि यह गाना पूरी तरह से न्यूयॉर्क में शूट किया गया है। जब इस फिल्म के निर्माता सलमान खान के पास इस गाने के लिए गए, तो वह इसके लिए तुरंत तैयार हो गए। इस गीत के बारे में सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, "दबंग और दबंग 2 के बाद, तीसरी फिल्म के लिए सलमान के साथ मिलकर काम करना रोमांचक था। हमने यह गाना न्यूयॉर्क में शूट किया है। यह कई मायनों में पुराने दिन को याद करने जैसा था। इस रोमांटिकमधुर गीत को खूबसूरती से फिल्माया गया है।" गीत के वीडियो से खुश निर्देशक चकरी टोलेटी कहते हैं, "इन दोनों (सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा) की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री शानदार थी।  यही कारण था कि यह गीत कुछ ही घंटों में रिकॉर्ड हो गया। अपनी अदाओं से इन दोनों ने स्क्रीन पर आग लगा दी है।" वेलकम टू न्यू यॉर्क 23 फरवरी को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है।


Thursday 1 February 2018

दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म रंगरूट का पोस्टर जारी

पंजाबी पॉप स्टार और फिल्म सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी पंजाबी फिल्म  रंगरूट का पोस्टर जारी किया।  इस पोस्टर में, दिलजीत दोसांझ सैनिक वेशभूषा में बन्दूक थामे पहारा देते नज़र आ रहे है।  यह फिल्म प्रथम विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बताई जा रही है।  पंकज बत्रा  निर्देशित रंगरूट से पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  इस फिल्म में सुनंदा, दिलजीत के करैक्टर रंगरूट सज्जन  सिंह की पत्नी की  भूमिका कर रही हैं।   रंगरूट का ट्रेलर ६ फरवरी को रिलीज़ होगा।  फिल्म २३ मार्च को भगत सिंह के बलिदान दिवस पर रिलीज़ होगी। 

Tuesday 4 April 2017

सुपर हीरो बन कर 'दिल' जीतेंगे पंजाब के सुपर स्टार

बालाजी मोशन पिक्चर्स और ब्रैट फिल्म्स की पहली पंजाबी सुपर हीरो फिल्म 'सुपर सिंग' की शूटिंग वक्त से पहले पूरी हो गई है। इस फिल्म में पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ पंजाब के प्यारे से सुपरहिरो के किरदार में दिखेंगें। फिल्म सुपर सिंह पंजाबी भाषा में बनाई जा रहीं पहली सुपर हीरो फिल्म हैं। उडता पंजाब की सफलता के बाद बालाजी मोशन पिक्चर्स और दिलजीत दोसंज दूसरी बार एक साथ आ रहें हैं । इस बारे में दिलजीत कहते हैं,“बालाजी के साथ का मेरा सफर अच्छा रहा हैं। उडता पंजाब के बाद फिर एक बार उनके साथ सुपर सिंह में आना मेरे लिए बहुत ही खास  बात है ।उड़ता पंजाब को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी। लेकिन, दिलजीत दोसांझ की हालिया रिलीज़ फिल्म अनुष्का शर्मा के साथ फिल्लौरी को बढ़िया सफलता मिली है। सुपर सिंह के निर्देशक अनुराग सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक है। इस फिल्म की शूटिंग तय वक़्त से पहले पूरी होना पूरी यूनिट के लिए गर्व की बात है। अनुराग सिंह कहते हैं, "एक सुपरहीरो फिल्म की शूटिंग करना और वह भी दिलजीत के साथ, मेरे लिए एक अच्छा अनुभव था । हमने इस फिल्म के लिए बहुत कम वक्त में बहुत सारी बारीकियों पर काम किया हैं। पूरा यूनिट एक परिवार की तरह एक साथ काम कर रहा था।  इसीलिए हम तय शेड्युल से पहले इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर सके ।" यह पंजाबी फिल्म जून 2017 में रिलीज होनेवाली हैं। अनुराग सिंह इस वक्त अक्षय कुमार स्टारर अनाम फिल्म, सलमान खान के साथ पहली फिल्म और धर्मा प्रोडक्शनस के साथ बनने वाली अपनी अगली फिल्म पर भी काम कर रहें हैं। 

Thursday 28 April 2016

उड़ता पंजाब दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ की पहचान सिंगर और एक्टर के बतौर है।  वह देश विदेश में अपनी गायिकी के कारण मशहूर हैं।  उन्हें जितनी सफलता बतौर सिंगर मिली, उतनी ही सफलता बतौर एक्टर भी मिली।  दिलजीत पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार माने जाते हैं।  २०११ में दिलजीत दोसांझ ने मुख्य धारा की पंजाबी फिल्मों में एंट्री की।  लेकिन, उनकी फिल्म द लायन ऑफ़ पंजाब से करियर की शुरुआत फ्लॉप हुई।  फिल्म का उनका ट्रैक  लक् २८ कुड़ी दा ज़बरदस्त हिट हुआ।  उनकी दूसरी पंजाबी फिल्म जीहने मेरा दिल लुट्या को अच्छी सफलता मिली।  इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और नीरू बाजवा की मुख्य भूमिका थी।  उनकी २०१२ में रिलीज़ फिल्म जट्ट एंड जूलिएट को बड़ी सफलता मिली।  अगले ही साल इसके सीक्वल जट्ट एंड जूलिएट २ को भी ज़बरदस्त सफलता हासिल हुई।  २०१५ में रिलीज़ फंतासी फिल्म सरदारजी भी ज़बरदस्त हिट हुई।  इसी साल उनकी रिलीज़ फिल्म अम्बरसरिया भी सफल हो रही है।  अब उनकी २०१५ की फिल्म सरदारजी का सीक्वल सरदारजी २ रिलीज़ होने जा रही है।  सरदारजी २ या द रीटर्न  ऑफ़ सरदारजी  २४ जून को रिलीज़ होनी जा रही है।  लेकिन, इससे पहले १७ जून को दिलजीत दोसांझ की बतौर नायक पहली फिल्म उड़ता पंजाब रिलीज़ हो जाएगी।  इस फिल्म में उनकी जोड़ीदार करीना कपूर खान है।  ज़ाहिर है कि इस लायन ऑफ़ पंजाब ने ज़बरदस्त छलांग लगाईं है।