दबंग सीरीज
की फिल्मों के रज्जो और चुलबुल पांडेय एक बार फिर साथ है। परन्तु, उनका यह साथ दबंग ३ में नहीं है।
दबंग सीरीज की फिल्म में रज्जो की भूमिका करने वाली सोनाक्षी सिन्हा वाशु
भगनानी की कॉमेडी फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क में एक गुजराती डिज़ाइनर जीनत पटेल की
भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म की सिचुएशन
के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की ड्रेस डिज़ाइन करने की कल्पना करती हैं।
उसी कल्पना का परिणाम है नैन फिसल गए गीत।
साजिद वाजिद के संगीत और कंसार मुनीर के बोल से सजा यह गीत इस वैलेंटाइन डे
पर हंगामा मचाने के लिए तैयार है। इस गाने में सलमान खान अपने चिरपरिचित अंदाज़ में
डांस करते और अपनी नाम देते नज़र आते हैं। सोनाक्षी सिन्हा गुजराती भूमिका में काफी
सेक्सी नज़र आ रही हैं। चूंकि, फिल्म के संगीतकार साजिद वाजिद की जोड़ी है, इसलिए इस गीत में तेरे मस्त मस्त दो नैन
की खुशबू मिलना स्वाभाविक है। सूत्र बताते हैं कि यह गाना पूरी तरह से न्यूयॉर्क
में शूट किया गया है। जब इस फिल्म के निर्माता सलमान खान के पास इस गाने के लिए गए, तो वह इसके लिए तुरंत तैयार हो गए। इस गीत
के बारे में सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, "दबंग और दबंग 2 के बाद, तीसरी फिल्म के लिए सलमान के साथ मिलकर काम करना रोमांचक था। हमने यह
गाना न्यूयॉर्क में शूट किया है। यह कई मायनों में पुराने दिन को याद करने जैसा
था। इस रोमांटिक, मधुर गीत को खूबसूरती से फिल्माया गया है।" गीत के वीडियो से खुश
निर्देशक चकरी टोलेटी कहते हैं, "इन दोनों (सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा) की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री
शानदार थी। यही कारण था कि यह गीत कुछ ही
घंटों में रिकॉर्ड हो गया। अपनी अदाओं से इन दोनों ने स्क्रीन पर आग लगा दी
है।" वेलकम टू न्यू यॉर्क 23 फरवरी को दुनिया भर में रिलीज होने जा रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday 12 February 2018
वेलकम न्यू यॉर्क में दबंग सलमान खान पर फिसल गए सोनाक्षी सिन्हा के नैन
Labels:
Diljit Dosanjh,
Salman Khan,
Sonakshi Sinha,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment