मलयालम फिल्म ओरु अदार लव का गीत मनिक्या मलराया पूवि वायरल हो गया है। इस गीत के वीडियो को २० घंटों के अंदर १० लाख लोगों ने देख लिया था और ५० हजार पसंदगी भी मिल चुकी थी। यह गीत वैलेंटाइन्स डे के लिए परफेक्ट माना जा रहा है। कॉलेज कैंपस में यह गीत रोमांस, इज़हार वाला गीत हैं। शान रहमान का यह गीत धनुष के कोलावारी डी गीत की तरह हिट तो हो ही रहा है। इस गीत में छात्राओं की भीड़ में गीत सुनती लड़की दर्शकों का ध्यान सबसे ज़्यादा आकर्षित करती है। उसका अपनी दोनों भौहों को उठाना और गिराना तथा शरारती मुस्कान के साथ आँख मारना, दर्शकों को दिलकश लगता है। यही कारण है कि श्रोता दर्शकों में इस लड़की के बारे में जानने की उत्सुकता है। यह लड़की केरल में त्रिशूर की प्रिया प्रकाश वारियर है। ओरु अदार लव उनकी पहली फिल्म है। वह विमला कॉलेज त्रिशूर की बी कॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा है। इस तीन मिनट १६ सेकंड के वीडियो में कुछ सेकंडों में व्यक्त की गई प्रिया की अदाओं ने इंटरनेट पर लोगों को दीवाना बना दिया है। उनकी तुलना कैटरीना कैफ से की जाने लगी है। उनका शौक संगीत और नृत्य है। कोई शक नहीं अगर इस मलयालम फिल्म के बाद प्रिया को बॉलीवुड से भी बुलावा मिल जाए। चूंकि, वह अभी सिंगल हैं। इसलिए शक नहीं कि इस वैलेंटाइन्स डे में उन्हें सबसे ज़्यादा रोमांटिक सन्देश मिलें।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 12 February 2018
शरारत से आँख दबा कर दिल जीतती प्रिया वारियर
Labels:
Priya Prakash Varrier,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment