Showing posts with label Kamal Haasan. Show all posts
Showing posts with label Kamal Haasan. Show all posts

Monday 11 June 2018

कमल हासन की फिल्म विश्वरूप २ का ट्रेलर

आज तीन फिल्मों के ट्रेलर

आज का दिन, हिंदी फिल्मों के इतिहास में ख़ास कहा जायेगा।  आज तीन महत्वपूर्ण फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ हो रहे हैं।  दो फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ हो चुके हैं।  तीसरी फिल्म का ट्रेलर शाम ५ बजे जारी होगा।  ख़ास बात यह है कि यह तीनों फ़िल्में कहीं न कहीं दर्शकों के दिल को छूने वाली साबित हो सकती है।  एक फिल्म से दो नए चेहरों का भविष्य जुड़ा हुआ है।  एक फिल्म  दक्षिण के सुपर स्टार की फिल्म है। 
धड़क - 
पहला ट्रेलर धड़क फिल्म का जारी हुआ।  इस फिल्म से दो नए चेहरों का डेब्यू हो रहा है।  हालाँकि, जाह्नवी कपूर के जोड़ीदार ईशान खट्टर की बतौर हीरो पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स भारत में २० अप्रैल को रिलीज़ हो चुकी है।  लेकिन, धड़क उनकी पहली हिंदी फिल्म है।  यानि ईशान खट्टर भी  जाह्नवी कपूर की तरह हिंदी फिल्म डेब्यू कर रहे हैं।  यह दोनों एक्टर भाई भतीजावाद की देन हैं।  नेपोटिस्म के बाप के तौर पर मशहूर निर्माता करण जौहर ने मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक धड़क में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी, सोनम कपूर और अर्जुन कपूर की कजिन और अनिल कपूर की भतीजी जाह्नवी कपूर के जोड़ीदार के रूप में पूर्व फिल्म अभिनेत्री नीलिमा अज़ीम और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे और एक्टर शाहिद कपूर के कजिन ईशान खट्टर को मौक़ा दिया है।  इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं।  शशांक खेतान हिट दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों के डायरेक्टर भी रहे हैं।  यह फिल्म २० जुलाई को रिलीज़ हो रही है। ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें  
सूरमा- 
दूसरा ट्रेलर सूरमा का रिलीज़ हुआ।  भारतीय हॉकी टीम के ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के जीवन पर फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया है।  शाद अली ने साथिया और बंटी और बबली जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।  उनकी पिछली रिलीज़ फिल्मों में किल दिल और ओके जानू के नाम शामिल हैं।  सूरमा में संदीप सिंह का किरदार पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक दिलजीत दोसांझ कर रहे हैं।  दिलजीत दोसांझ का नाम उड़ता पंजाब और फिल्लौरी के बाद से हिंदी दर्शकों का जाना पहचाना नाम है।  इस फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी के किरदार फिल्म के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण हैं।  यह फिल्म धड़क से एक हफ्ता पहले यानि १३ जुलाई को रिलीज़ हो जाएगी। ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें  
विश्वरूपम २/विश्वरूप २
शाम पांच बजे कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २/विश्वरूप २ का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा है।  विश्वरूप २, कमल हासन की २०१३ में रिलीज़ स्पाई थ्रिलर फिल्म विश्वरूप की सीक्वल फिल्म है।  विश्वरूप में कमल हासन ने एक अमेरिका में आतंकवादियों की तलाश कर रहे एक रॉ एजेंट विश्वनाथ उर्फ़ मेजर विसम अहमद कश्मीरी की भूमिका कर रहे थे।  विश्वरूपम २/विश्वरूप २ का कैनवास न्यू यॉर्क सिटी से उठ कर भारत आ गया है।  इस फिल्म में वहीदा रहमान और अनंत महादेवन के नए किरदार शामिल किये गए हैं।  कमल हसन के लिए लम्बे समय से बनती, रुकती और फिर बनती इस फिल्म का राजनीतिक महत्त्व  है। फिल्म के निर्देशक खुद कमल हासन हैं।  यह फिल्म १० अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें 

लवकुश के मंच में सुबाहू बनेंगे रजा मुराद - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 9 June 2018

आमिर खान रिलीज़ करेंगे कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २ का ट्रेलर

जहाँ रजनीकांत फिल्म काला में तमिल भाषियों की श्रेष्ठता साबित करने में लगे हुए थे, वहीँ कमल हासन अपनी अगली फिल्म में आतंकवाद के मुद्दे को हवा दे रहे हैं।

हालाँकि, कमल हासन ने जिन दिनों अपनी राजनीतिक  पार्टी का ऐलान किया था, उन दिनों उन्होंने तमिलनाडु सरकार पर भ्रष्टाचार के  इलज़ाम लगाए थे।

लेकिन, निर्माता, लेखक और निर्देशक कमल हासन की नई फिल्म विश्वरूप २ आतंकवाद और एक रॉ एजेंट की कहानी है ।

विश्वरूप २, विश्वरूप से आगे की कहानी है । २०१३ में रिलीज़ विश्वरूप, एक रॉ एजेंट मेजर विसम अहमद कश्मीरी उर्फ़ विश्वनाथ की थी, जो न्यू यॉर्क में भारत के खिलाफ साज़िश रच रहे आतंकवादियों को ख़त्म करना चाहता है ।

दो भाषाओँ, हिंदी और तमिल में बनाई गई इस फिल्म को काफी कठिनाइयों के बाद परदे का मुंह देखना नसीब हो सका था ।

कुछ मुस्लिम संगठनों ने इस फिल्म को मुसलमानों के खिलाफ बताया था । कुछ प्रदेशों में फिल्म को अस्थाई रोक का सामना करना पडा था ।

इससे खिन्न हो कर कमल हासन ने देश छोड़ देने की धमकी भी दी थी ।

विश्वरूपम/विश्वरूप के निर्माण में ९५ करोड़ खर्च हुए थे । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २२० करोड़ का कारोबार किया था ।

विश्वरूपम २/विश्वरूप २ की कहानी विश्वरूपम से आगे की है । लेकिन, जहाँ विश्वरूपम की पृष्ठभूमि में न्यूयॉर्क था, विश्वरूपम २ की पूरी कहानी में भारत है ।

विश्वरूपम/विश्वरूप के सभी कलाकार अपनी अपनी भूमिकाओं में विश्वरूपम २/विश्वरूप २ में भी हैं ।

फिल्म में वहीदा रहमान और अनंत महादेवन की नई एंट्री है ।

विश्वरूपम/विश्वरूप की तुलना में विश्वरूपम २/विश्वरूप २ में एक्शन ज्यादा खतरनाक हैं ।

एक दृश्य में तमाम कलाकार पानी के अन्दर खतरनाक एक्शन करते नज़र आयेंगे ।

आटोमेटिक गन बैटल के युद्ध भी चर्चा में हैं ।

विश्वरूपम २/विश्वरूप २ को हिंदी और तमिल के अलावा तेलुगु में भी डब किया जा रहा है ।

इस फिल्म के हिंदी संस्करण को रोहित शेट्टी और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है ।

विश्वरूप २ का ट्रेलर, ११ जून (सोमवार) को बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान द्वारा शाम ५ बजे रिलीज़ किया जाएगा ।

मराठी बाल कलाकार सलमान सोसाइटी में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 5 June 2018

कावेरी विवाद पर खिला कमल, काला पर खामोश !

अभी, तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन ने, कर्नाटक के मुख्य मंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ मुलाक़ात की।

इन दोनों नेताओं की कावेरी नदी के पानी के बंटवारे पर बात हुई ।

हालाँकि, तमिलनाडु में कमल हासन की राजनीतिक हैसियत सिर्फ इतनी सी है कि उन्होंने अपने राजनीतिक दल मक्कल नीधि मायम पार्टी की स्थापना कर रखी है।

कमल हासन और कुमारस्वामी की वार्ता के बाद खुद मुख्यमंत्री ने बताया कि  दोनों बीच कावेरी नदी के पानी को लेकर बातचीत हुई ताकि कावेरी जल विवाद दोनों सरकारों के बीच सौहार्द्रपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सके।

जब पत्रकारों ने, कमल हासन से, रजनीकांत की फिल्म काला की रिलीज़ कर्णाटक में रोके जाने की बाबत पूछा तो कमल हासन ने साफ़ किया कि बातचीत में यह विषय शामिल नहीं था।  इसके लिए कर्णाटक फिल्म चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स है। 

यहाँ, कमल हासन राजनीती कर रहे थे।  क्योंकि, कर्णाटक फिल्म चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स ने ही रजनीकांत  की फिल्म काला की रिलीज़ पर बैन लगाया है।  कमल हासन ने कहा, "यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है।"

जबकि, एक दूसरे फिल्म स्टार प्रकाश राज काला पर रोक लगाए जाने को लेकर बेहद वाचाल है।  उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा बनाया है।  उन्होंने  कहा है, "कावेरी विवाद से काला  का क्या लेना देना।"

तब एक फिल्म अभिनेता का अपने साथी फिल्म अभिनेता की फिल्म पर रोक को महत्वपूर्ण क्यों नहीं माना गया ? जबकि, कमल हासन और रजनीकांत दोनों अच्छे दोस्त हैं।  इन दोनों ने कई फ़िल्में साथ की हैं। 

दरअसल, कमल हासन रजनीकांत से बिलकुल अलग दिखना चाहते हैं। रजनीकांत ने कावेरी मुद्दे को लेकर साफ़ कहा है कि जो भी सरकार हों वह कावेरी जल बोर्ड के निर्णय के साथ मिल कर विवाद हल करें।

कमल हासन नहीं चाहते कि वह रजनीकांत के पिछलग्गू नज़र आये। 

रजनीकांत ने अपनी राजनीतिक पार्टी को कोई नाम तो नहीं दिया है।  लेकिन, अपने  स्वयंसेवकों की फौज खडी कर ली है। 

रजनीकांत अलग तरह की राजनीती करना चाहते हैं।

वह राजनीतिक फायदे के लिए राज्य या देश को नुकसान होते देखना नहीं चाहते।

यही कारण था कि उन्होंने कावेरी जल विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का समर्थन किया।  उन्होंने तूतीकोरिन में पुलिस वालों पर हमला करने वाले लोगों की भी कड़ी आलोचना की। वह पुलिस पर हमला व्यवस्था पर हमला मानते हैं।
 
अब देखने वाली बात होगी कि तमिलनाडु की जनता को पोलिटिकल लाइफ में रील लाइफ के किस हीरो की राजनीतिक समझ रास आती है। 


टोरबाज़ की शूटिंग में बिश्केक में राहुल देव - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 31 January 2018

कमल हासन के साथ इंडियन २ नयनतारा

कमल हासन के सौजन्य से हिंदी फिल्म दर्शक, दक्षिण की एक अन्य प्रतिभाशाली अभिनेत्री नयनतारा से परिचित हो सकते हैं। नयनतारा तमिल और तेलुगु सिनेमा का एक प्रतिष्ठित और बड़ा नाम हैं। वह दक्षिण के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। पिछला साल, उनके करियर के लिहाज़ से काफी अच्छा गया। उनकी फिल्म अरम्म, न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई, बल्कि इस फिल्म में आईएएस ऑफिसर की भूमिका में नयनतारा के अभिनय की प्रशंसा भी हुई। इस साल रिलीज़ फहद फासिल और शिवकार्तिकेयन के साथ उनकी दूसरी फिल्म तमिल सोशल थ्रिलर वेलाइक्करण में भी उनके अभिनय की प्रशंसा हुई। इसी साल, १२ जनवरी को रिलीज़ नंदिमुरी बालकृष्ण के साथ उनकी तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म जय सिम्हा को  भी ज़बरदस्त सफलता मिली है। तीस करोड़ के बजट में बनी जय सिम्हा अब तक ७७ करोड़ का कारोबार कर चुकी है। इसके जल्द ही १०० करोड़ क्लब में शामिल होने की संभावना है। वह इस समय की सबसे व्यस्त अभिनेत्री हैं। अब कमल हासन भी उनके साथ फिल्म इंडियन २ का निर्माण करने जा रहे हैं। यह फिल्म १९९६ में रिलीज़ कमल हासन, उर्मिला मातोंडकर और मनीषा कोइराला की फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म है। इंडियन एक स्वतंत्रता सेनानी की कहानी थी, जो भ्रष्ट लोगों को बुरी तरह से मौत की सज़ा देता है। इंडियन २ भी भ्रष्टाचार पर फिल्म होगी। सीक्वल फिल्म में, जहाँ कमल हासन अपनी पिछली फिल्म की भूमिका को आगे बढ़ाएंगे, वहीँ नयनतारा भी एक क्रांतिकारी का किरदार करेंगी, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ कमल हासन के इंडियन किरदार की सहयोगी है। जयललिता की मृत्यु के बाद तमिल राजनीति में एक बार फिर तमिल फिल्म एक्टरों के दबदबे के आसार हैं। रजनीकांत पहले ही कमर कस चुके हैं। कमल हासन भी अपनी राजनीतिक इच्छा का ऐलान कर चुके हैं। वह इंडियन २ के अलावा फिल्म विश्वरूपम २ से अपनी राजनीतिक छवि पुख्ता करने का प्रयास करेंगे।  क्या नयनतारा इसमे उनका साथ देंगी ? इतना तो तय है कि इसी बहाने हिंदी फिल्म दर्शकों का परिचय नयनतारा के साथ भी हो जायेगा। 

Monday 16 October 2017

क्या इंडियन नहीं रहे कमल हासन !

पिछले दिनों दक्षिण की फिल्मों के प्रतिभाशाली अभिनेता कमल हासन ने अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं का खुलासा किया था।  इसके साथ ही रजनीकांत से उनके टकराव, राजनीतिक गठजोड़, आगामी फिल्मों की  रिलीज़,आदि की खबरें सुर्ख होने लगी।  इनमे से एक खबर इंडियन २ को लेकर भी थी।  २१ साल पहले निर्देशक शंकर ने कमल हसन के साथ द्विभाषी फिल्म इंडियन (हिंदी में हिंदुस्तानी) का निर्माण किया था।  इस फिल्म में कमल हासन ने पिता और  पुत्र की दोहरी भूमिका की थी।  इस फिल्म में कमल हासन का स्वतंत्रता सेनानी किरदार भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध मुहीम छेड़ता है।  इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।  आज जब कि कमल हासन की राजनीतिक लालसा जोर मारने लगी है तो इंडियन मौजू फिल्म साबित होती है।  इसीलिए, इंडिया २ के बनाये जाने की खबरें सुर्खियां पाने लगी।  दक्षिण की ख़ास तौर पर तमिल  राजनीति में फिल्म अभिनेताओं और फिल्मों का महत्व होता है। कमल हासन ने कुछ समय पहले बिग बॉस के तमिल संस्करण के प्रसारण के समय तमिलनाडु सरकार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था।  इस लिहाज़ से इंडियन २ उनकी
राजनीति को खाद पानी देने वाली फिल्म साबित हो सकती है ।  इसीलिए, कमल हासन के प्रशंसकों इस खबर से बड़ा धक्का पहुंचा कि इंडियन २  में कमल हासन की जगह सूर्या को ले लिया गया है।  सूर्या भी अपनी फिल्मों में भ्रष्टाचार और नेताओं से लोहा लेते रहते हैं।  उनका एक भ्रष्टाचार विरोधी कथानक वाली फिल्म के लिए चयन स्वाभाविक भी था।   लेकिन, अब साफ हो गया है कि इंडियन २ में कमल हासन बने रहेंगे।  अभी वह फिल्म के किरदार के अनुकूल अपनी  फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं।  १९९६ की तमिल और  हिंदी फिल्म इंडियन के सीक्वल का निर्देशन भी शंकर ही करेंगे। जहाँ तक एक्टर कमल हासन की फिल्मों का सवाल है, उनकी दो  फ़िल्में शाबाश नायडू और विश्वरूपम २ निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।  उनकी पहली फिल्म विश्वरूपम २ (हिंदी में विश्वरूप २) ७ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  फिल्म में कमल हासन रॉ एजेंट बने हैं।  दूसरी फिल्म शाबास नायडू तीन भाषाओँ तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही है। तमिल और तेलुगु की शाबास नायडू हिंदी में शाबास कुंडू टाइटल के साथ रिलीज़ होगी।