बांगला कवि रबीन्द्र नाथ टैगोर की कृति चोखेर बाली पर 'बर्फी' निर्देशक अनुराग बासु जो सीरियल बनाने जा रहे हैं, उसमे नायिका बिनोदिनी की भूमिका अभिनेत्री राधिका आप्टे करेंगी। बिनोदिनी एक युवा विधवा है, जो समाज के दुर्व्यवहार के कारण अकेली और वीरान ज़िन्दगी जीने को मज़बूर है। बिनोदिनी अत्यधिक विदुषी स्त्री है। वह समाज के इस व्यवहार से तंग आकर अपनी इस हालत के लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति से बदला लेने का निर्णय करती है। इस रचना पर २००३ में ऋतुपर्णो घोष ने फिल्म चोखेर बाली : अ पैशन प्ले का निर्माण किया था। इस फिल्म में बिनोदिनी की भूमिका ऐश्वर्या राय ने की थी। अन्य भूमिकाओं में प्रसेनजीत चटर्जी, राइमा सेन और लिली चक्रवर्ती आदि थे। राधिका आप्टे ऐश्वर्या राय की बड़ी प्रशंसक हैं। अनुराग बासु के साथ काम करना उनका सपना था। इस प्रकार से सीरियल चोखेर बाली राधिका का अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के किरदार को दुबारा करने का सौभाग्य और सपना सच होने जैसा है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 15 November 2014
अब राधिका आप्टे बनी बिनोदिनी
बांगला कवि रबीन्द्र नाथ टैगोर की कृति चोखेर बाली पर 'बर्फी' निर्देशक अनुराग बासु जो सीरियल बनाने जा रहे हैं, उसमे नायिका बिनोदिनी की भूमिका अभिनेत्री राधिका आप्टे करेंगी। बिनोदिनी एक युवा विधवा है, जो समाज के दुर्व्यवहार के कारण अकेली और वीरान ज़िन्दगी जीने को मज़बूर है। बिनोदिनी अत्यधिक विदुषी स्त्री है। वह समाज के इस व्यवहार से तंग आकर अपनी इस हालत के लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति से बदला लेने का निर्णय करती है। इस रचना पर २००३ में ऋतुपर्णो घोष ने फिल्म चोखेर बाली : अ पैशन प्ले का निर्माण किया था। इस फिल्म में बिनोदिनी की भूमिका ऐश्वर्या राय ने की थी। अन्य भूमिकाओं में प्रसेनजीत चटर्जी, राइमा सेन और लिली चक्रवर्ती आदि थे। राधिका आप्टे ऐश्वर्या राय की बड़ी प्रशंसक हैं। अनुराग बासु के साथ काम करना उनका सपना था। इस प्रकार से सीरियल चोखेर बाली राधिका का अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के किरदार को दुबारा करने का सौभाग्य और सपना सच होने जैसा है।
Labels:
Television,
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मिस हेरिटेज इंटरनेशनल मराठी फिल्म में
आम तौर पर मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड, मिस अर्थ, आदि आदि अपने फिल्म करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म से करते हैं। पर शीतल उपारे इस मायने में अलग लगती हैं। वह अपने फिल्म करियर की शुरुआत एक मराठी फिल्म 'इंडियन प्रेमाचा लफड़ा' से कर रही हैं। विदर्भ की शीतल उपारे २०१४ की मिस हेरिटेज इंटरनेशनल हैं। कुछ समय नागपुर में रहने के बाद शीतल सिंगापुर चली गयीं और सिंगापुर एयर लाइन्स में काम करने लगी। भारत वापस आने के बाद उन्होंने मिस हेरिटेज इंडिया में हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता को जीत लिया। अब वह इसी साल होने वाले इंटरनेशनल फिनाले के लिए नेपाल जाएँगी। आईपीएल यानि इंडियन प्रेमाचा लफड़ा में प्यार ,इमोशन ,अफेक्शन, ड्रामा और कॉमेडी सब कुछ है। फिल्म का निर्माण
किया है मोहनलाल पुरोहित ने और एसोसिएट निर्माता मुश्ताक अली हैं। फिल्म के निर्देशक
हैं दीपक कदम तथा संगीत दिया है आशीष डोनाल्ड ने । फिल्म १२ दिसंबर को
महाराष्ट्र में रिलीज़ होगी।
Labels:
मराठी फिल्म इंडस्ट्री
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ज़ायद खान की फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ पर ऋतिक रोशन
ज़ायद खान आज भी शरीफ हैं। वह एक पति और एक पिता भी हैं। इसलिए, उनकी शराफत के तेल लेने जाने का सवाल नहीं उठता है। दरअसल, शराफत गयी तेल लेने उनकी आगामी फिल्म का नाम है। ज़ायद खान की पिछली फिल्म तेज़ एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, जो २०१२ में रिलीज़ हुई थी । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई थी। इसके बाद ज़ायद
कुछ समय के लिए सिल्वर स्क्रीन से दूर हो गए। लेकिन अब ट्रिनिटी ग्रुप की
कॉमिक फिल्म 'शराफत गयी तेल लेने ' में नजर आने वाले हैं । शराफत गयी तेल लेने का निर्देशन
गुरमीत सिंह ने किया है। इस फिल्म से पहले वह वार्निंग और व्हाट द फिश फिल्म बना चुके है । फिल्म में जायद के अलावा टीना
देसाई और अनुपम खेर भी है। उल्लेंखनीय है कि जायद खान अभिनेता ऋतिक रोशन के साले हैं। पर अब जायद की बहन यानि सुज़ैन से ऋतिक का अलगाव हो चूका है। लेकिन, ऋतिक का खान परिवार से लगाव कम नहीं हुआ है। इसीलिए, जब शराफत गयी तेल लेने की ट्रेलर लॉन्चिंग हुई तो अपने बिजी शिड्यूल के बावजूद ऋतिक रोशन अपने भूतपूर्व साले ज़ायद खान के बगल में खड़े नज़र आये ।
Labels:
गीत संगीत,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday 13 November 2014
कुणाल कोहली ने ज्योति कपूर के आरोपों का खंडन किया
कुणाल कोहली और जेनिफर विंगेट अभिनीत 'फिर से ' फिल्म के निर्माता दावते
इश्क़ की को राईटर ज्योति कपूर से नाराज है क्यूंकि निर्देशक से एक्टर बने
कुणाल कोहली पर उनकी स्क्रिप्ट लेने का आरोप लगाया है।
इस राइटर का कहना है की तक़रीबन एक साल पहले यह स्क्रिप्ट कुणाल कोहली को
सुनाई थी लेकिन इस के कोई पुख्ता सबूत कोई नहीं है जो बात उन्होंने कही
है।
इस
सब पर कुणाल कोहली ने यह सफाई दी है " जो भी आरोप लगे है वे सभी बेबुनियाद
है यह शायद पैसा मांगने के लिए या सस्ती पब्लिसिटी पाने के लिए किया जा
रहा है। आप किसी इंसान से एक बार मिलते है इसका मतलब यह नहीं होता की आप
उनकी स्क्रिप्ट ले लेते हो। में पहले से ही सुखमनी सदन के साथ स्क्रिप्ट पर
काम कर रहा था जब ज्योति से मुलाकात हुई। यह बहुत गकट बात है की एक बार
किसीसे मिलने पर स्क्रिप्ट लेने का आरोप लगे। ऐसे फ्रॉड केस निर्माताओ और
निर्देशकों नए टैलेंट का मनोबल गिराते है। में इस मसले में पूरी तरह
निपटाने के लिए सहयोग करूँगा तथा कुछ भी नहीं छुपाऊँगा।
कुणाल
कोहली फिर से इस फिल्म से बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे है ,कुणाल अपने
निर्देशन में हम तुम और फ़ना जैसी हिट फिल्मे दे चुके है। बॉम्बे फिल्म
कंपनी लिमिटेड द्वारा और शिव कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म में कुणाल
कोहली और अजय भुइयां द्वारा निर्देशित "फिर से "यह फिल्म मई 2015 में
प्रदर्शित करने के लिए निर्धारित है।
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday 12 November 2014
अब टकरा रहे हैं अजय देवगन और सैफअली खान !
बॉलीवुड के दो बड़े अभिनेताओं का टकराव सुनिश्चित लग रहा है। बॉलीवुड के दो बड़े अभिनेता है सैफअली खान और अजय देवगन। उनका यह टकराव उनके बीच के किसी झगड़े कर परिणाम नहीं है। इन दोनों की कोई फ़िल्में भी निकट भविष्य में एक ही तारिख में रिलीज़ नहीं हो रही। अजय-सैफ टकराव इन अभिनेताओं की फिल्मों की सामान कहानी को लेकर है। हालाँकि, इस समानता से इंकार भी किया जा रहा है। सैफअली खान निर्देशक सुजॉय घोष की जिस फिल्म में काम कर रहे हैं, वह कइगो हिगाशिनो के जापानी उपन्यास डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित फिल्म है। कइगो का उपन्यास डिटेक्टिव गैलिलियो सीरीज का तीसरा उपन्यास है। यह उपन्यास २००५ में बाजार में आया था। इसके लिए कइगो को कई पुरस्कार मिले थे। इस उपन्यास की कहानी माँ बेटी द्वारा अपने ब्लैक मेलर को मार देने की है। वहीँ दूसरी ओर बताया जा रहा है कि अजय देवगन की फिल्म मलयालम फिल्म दृश्यम का रीमेक है। दृश्यम को तेलुगु और तमिल में भी रीमेक किया गया था। बताते हैं कि दृश्यम भी उसी जापानी उपन्यास से प्रेरित फिल्म है। अजय देवगन की फिल्म से जुड़े लोग बताते हैं कि फिल्म का जापानी उपन्यास से कोई लेना देना नहीं। यह फिल्म मलयालम फिल्म का रीमेक भर है। हमने इसे रीमेक करने के अधिकार प्राप्त कर रखे हैं। जबकि, वास्तविकता यह है कि २०१३ में रिलीज़ फिल्म दृश्यम भी माँ बेटी द्वारा ब्लैक मेलर की हत्या पर केंद्रित फिल्म थी। बहरहाल, सैफ की फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य में ही शुरू हो सकेगी, क्योकि हैप्पी एंडिंग की रिलीज़ के बाद अगले साल सैफअली खान रीमा कागती की फिल्म की शूटिंग पूरी करेंगे । रीमा की फिल्म के बाद ही सैफ सुजॉय की फिल्म पर काम शुरू करेंगे । इसका मतलब यह हुआ कि सैफ और अजय की सामान कहानी वाली फिल्मों के लिहाज़ से बाज़ी अजय देवगन के हाथ लगने जा रही है । क्योंकि, उनकी फिल्म पर बड़ी तेज़ी से काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्टूडियो का इरादा अजय देवगन की फिल्म को २०१५ में ही रिलीज़ करने का है । इसलिए कोई शक नहीं कि सैफअली खान की फिल्म अजय देवगन की फिल्म से काफी पिछड़ जाएगी ।
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जब रिचर्ड निक्सन से मिले थे एल्विस प्रेसली !
२१ दिसंबर १९७०। अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास वाइट हाउस का लॉन। पॉप स्टार एल्विस प्रेसली दुनिया के सबसे ताक़तवर व्यक्ति रिचर्ड निक्सन से मिलने आये थे। इस अति गोपनीय ढंग से हुई इस मीटिंग में इन दोनों में क्या बातचीत हुई किसी को पता नहीं चला था । क्योंकि, इस मीटिंग के तीन साल बाद पॉप स्टार का देहांत हो गया था और चार साल बाद रिचर्ड निक्सन को वाटरगेट स्कैंडल के चलते इस्तीफ़ा देना पड़ा था । लेकिन एक अमेरिकी अख़बार ने दो साल बाद इस अति गोपनीय बैठक की खबर प्रकाशित की थी । पॉप स्टार और अमेरिकी प्रेजिडेंट के बीच की यह मीटिंग उन आरोपों के चलते लगी थी कि एल्विस के बैंड के प्रभाव से अमेरिकी युवाओं में हिप्पी कल्चर बढ़ रहा है और वह ड्रग्स का सेवन धड़ल्ले से कर रहे हैं । लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वह इस दिशा में कुछ करें। २१ दिसंबर की पॉप आइकॉन और सबसे ज़्यादा ताक़तवर राष्ट्रपति की यह मुलाक़ात इसी सिलसिले में हुई थी । अंदाजा लगाया जाता है कि इस मुलाक़ात के बाद निक्सन ने एल्विस प्रेसली को ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्स एंड डेंजरस ड्रग्स का भगोड़ा अंडरकवर एजेंट बनाया था । ताकि, वह ड्रग माफिया से भिड़ सके । इस कहानी की सच्चाई पता लगाना असंभव है । लेकिन, १९९७ में ऎलन ऑरकुश ने रिक पीटर्स, बॉब गुण्टों और अलीसों कोर्ट को लेकर फिल्म 'एल्विस मीट्स निक्सन' का निर्माण किया था । फिल्म में रिक प्रेसली, बॉब रिचर्ड निक्सन और एलिसन कोर्ट एल्विस की पत्नी प्रिसिला बनी थीं । अब एक बार फिर इसी कल्पना पर लीज़ा जॉनसन फिल्म एल्विस एंड निक्सन का निर्माण करने जा रही हैं । लीज़ा ने इससे पहले हेट शिप लव शिप, इन द एयर, रिटर्न जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है । रिचर्ड निक्सन की भूमिका में दो बार के ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता केविन स्पेसी को लिया गया है । माइकल शैनन एल्विस प्रेस्ली की भूमिका में हैं । इस फिल्म को हनाला और जोए सगल के साथ अभिनेता करी एल्वेस ने लिखा है ।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पी के आई यानि 'पीके' का मुक़ाबला 'आई ' से
इस साल दूसरी बार बॉलीवुड और टॉलीवुड का टकराव होने जा रहा है। बॉलीवुड का एक और खान टॉलीवुड के सुपर स्टार से टकराएगा। तमिल फिल्मों के सुपर स्टार विक्रम की विज्ञान फंतासी फिल्म 'आई ' क्रिसमस वीकेंड में यानि २५ दिसंबर को रिलीज़ होगी। रोबोट के निर्देशक शंकर की फिल्म 'आई' को तमिल के अलावा तेलुगु और हिंदी में डब कर भी रिलीज़ किया जायेगा। 'आई ' भारत की सबसे महंगी फिल्म है। इसका बजट १८५ करोड़ है। इस फिल्म से कई विदेशी तकनीशियनों को जोड़ा गया है। मैट्रिक्स ट्राइलॉजी के मार्शल आर्ट्स कोरियोग्राफर युएन वो-पिंग ने डिज़ाइन किये हैं। नई न्यूज़ीलैंड की वेटा वर्कशॉप कंपनी के पीटर जैक्सन और रिचर्ड टेलर इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और प्रॉप्स डिज़ाइन कर रहे हैं। ज़ाहिर है कि फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। शंकर की निगाहें दक्षिणेतर भारत के बाजार पर भी होंगी। लेकिन, 'आई ' से छह दिन पहले यानि १९ दिसंबर को आमिर खान की फिल्म 'पीके ' रिलीज़ हो चुकी होगी। आमिर खान अपनी फिल्म को क्रिसमस वीकेंड का फायदा भी उठाने के लिए ही १९ दिसंबर को रिलीज़ कर रहे हैं। ज़ाहिर है इस प्रकार से कम से कम क्रिसमस वीकेंड में आमिर खान को विक्रम की फिल्म से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है। इस प्रकार से दूसरी बार बॉलीवुड से टॉलीवुड टकराएगा। इसी दिवाली में विजय अभिनीत एआर मुरुगदॉस निर्देशित एक्शन फिल्म कठ्ठी शाहरुख़ खान की फराह खान निर्देशित कॉमेडी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर रिलीज़ हुई थी। सीमित प्रिंट में रिलीज़ होने के बावजूद कठ्ठी ने पहले दिन ही १५ करोड़ की कमाई की थी। यह फिल्म १२ दिनों में १०० करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर चुकी थी। कठ्ठी के तेलुगु और हिंदी में डब कर रिलीज़ किये जाने के कारण खान की फिल्म को कम स्क्रीन मिले थे। ऐसा ही कुछ दिवाली में भी होना है। इसमे कोई शक नहीं कि आमिर खान की फिल्म 'पीके' चार हज़ार से ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ की जाएगी। अब बॉलीवुड फिल्मों का बिज़नेस वीकेंड तक ही सीमित होता है। इसके लिए हॉलिडे वीकेंड, ज़्यादा से ज़्यादा प्रिंट्स और स्क्रीन्स का फार्मूला अपनाया जाता है। बॉलीवुड के सुपर सितारों की फिल्मों की रिलीज़ इसी डिज़ाइन पर की जाती हैं। आमिर खान की पिछली फिल्म धूम ३ क्रिसमस वीकेंड पर चार से ज़्यादा प्रिंट्स में रिलीज़ की गयी थी। यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी थी। पीके के धूम ३ से अधिक प्रिंट्स में रिलीज़ होने की संभावना है।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'किक २' से किक नहीं की गयी है राकुल प्रीत !
आपने सही पढ़ा कि दक्षिण की बड़ी अभिनेत्री राकुल प्रीत 'किक २' से किक यानि बाहर नहीं की गयी है। पर इसे थोड़ा गलत समझा है। राकुल प्रीत की फिल्म किक २ सलमान खान की इस साल ईद में रिलीज़ ब्लॉकबस्टर फिल्म किक का सीक्वल नहीं है। यो, किक के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के साथ किक का सीक्वल बनाएंगे। लेकिन,शायद उस फिल्म में राकुल प्रीत सलमान खान की नायिका नहीं होंगी। राकुल प्रीत के जिस किक २ में नायिका होने का जिक्र किया जा रहा है, वह दरअसल २००९ में रिलीज़ सुरेंदर रेड्डी की रवि तेजा और इलेअना डिक्रूज अभिनीत ब्लॉकबस्टर एक्शन कॉमेडी थ्रिलर फिल्म किक का सीक्वल है। रवि तेजा की इसी ब्लॉकबस्टर किक पर सलमान खान की फिल्म रीमेक की गयी थी। तेलुगु किक में राकुल प्रीत की कोई भूमिका नहीं थी। लेकिन, किक २ में उन्हें रवि तेजा की नायिका बनाया गया था। राकुल प्रीत टॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री है। उन्होंने लगातार तीन सुपर हिट फ़िल्में वेंकटाद्रि एक्सप्रेस, लोकयम और करंट थीगा दी हैं। हिंदी में वह 'यारियां' फिल्म में नज़र आयी थीं। राकुल ने किक २ की एक हफ्ते तक शूटिंग कर ली है। इसी दौरान यह खबर आयी थी कि डायरेक्टर सुरेंदर रेड्डी को २४ साल की राकुल प्रीत ५० प्लस के रवि तेजा के मुकाबले काफी कम उम्र लग रही थी। इसलिए राकुल प्रीत को किक २ से किक यानि बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है । परन्तु अब सुरेंदर सुरेंदर रेड्डी ने साफ़ कर दिया है कि राकुल को किक २ से किक नहीं किया गया है। दरअसल हुआ यह था कि किक २ की शूटिंग के दौरान दक्षिण में तकनीशियनों ने हड़ताल कर दी। इससे किक २ की शूटिंग रुक गयी। इस समय का उपयोग राकुल ने तारीखें रमेश सिप्पी सिप्पी की फिल्म शिमला मिर्च को दे दी थीं। इस फिल्म में राकुल प्रीत को हेमा मालिनी और राजकुमार राव जैसे कलाकारों के साथ काम करने अवसर मिल रहा है। राकुल के शिमला मिर्च की शूटिंग में चले जाने से यह अफवाह उड़ी।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पीआर के 'पुनर्जन्म' पर पीआर !
पिछले दिनों सोशल साइट्स पर गुजरे ज़माने के शीर्ष पीआर राजू करिया की आकस्मिक मृत्यु की खबरे आग की तरह फ़ैल गयी। उनके प्रशंसकों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी चल निकला। मगर अब यकायक दो महीने बाद राजू करिया सशरीर प्रकट हो गए हैं। उन्होंने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर अपने जीवित होने की पुष्टि की। क्या बॉलीवुड की हस्तियों की पीआर के कभी के महारथी राजू करिया की यह खुद के लिए पीआर थी। प्रेस कांफ्रेंस में राजू ने साफ़ किया कि वह ब्रेन हैमरेज के शिकार हो कर मुंबई के बाहर के एक अस्पताल की आईसीयू में भर्ती थे। किसी महिला ने उनका मोबाइल चुरा कर उनके मरने की खबर फैला दी थी। उनकी यह सफाई आसानी से गले उतरने वाली नहीं थी, क्योंकि वर्तमानत में पीआर के क्षेत्र में काफी पिछड़ चुके राजू करिया के लिए खुद को चर्चा में लाने के लिए यह गिमिक ज़रूरी थी। यह उस समय ज़्यादा साफ़ हो गया, जब प्रेस कांफ्रेंस में एक दूसरे वरिष्ठ पीआर डेल भगवागर ने उन्हें पुनर्जन्म की बधाई देते हुए, उपहार में एक बेबी डायपर पैक भेंट में दिया। जिस पर लिखा था- नया जन्म मुबारक हो। दरअसल, डेल भगवागर को राजू की इस 'अकस्मात् मृत्यु' पर कतई भरोसा नहीं था। उन्होंने उस समय भी ट्विटर पर पोस्ट किया था कि मुझे सुनी सुनाई बात पर भरोसा नहीं। अपने इस भरोसे को लेकर डेल कहते हैं, "दो दशक पहले जब में मुंबई आया तो लगातार राजू करिया को फॉलो करता रहा हूँ। वह जन्मजात जीनियस हैं और ट्रेंड सेटर हैं। वह अपनी कला के सिद्धहस्त है। मैंने उन्हें नज़दीकी से भांपा है और उनकी अच्छी बाते स्वीकार की हैं। इसलिए मैं जानता हूँ कि उनका पीआर दिमाग किस प्रकार काम करता है।" इससे यह तो साफ़ हो गया कि एक पीआर अपनी पीआर की खातिर अपनी मौत की खबर भी फैला सकता है। पता चला है कि राजू करिया अपने मित्र के साथ एक नयी पीआर कंपनी लांच करने जा रहे हैं और फ़िल्में भी बनाएंगे।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मार्गोट रॉब्बी की तालिबान फिल्म
मार्गोट रॉब्बी के नाम से मशहूर मार्गोट एलिस रॉब्बी ऑस्ट्रेलियाई
एक्ट्रेस हैं। २४ साल की इस एक्ट्रेस ने सोप ओपेरा नेबर्स की डोना फ्रीडमन
की भूमिका से लोकप्रियता पायी। अमेरिका में आने के बाद उन्होंने एबीसी
ड्रामा सीरीज पैन ऍम से दर्शकों के बीच जगह बना ली। २०१३ में रिलीज़ दो फिल्मों अबाउट टाइम और द वुल्फ फ़ो वॉल स्ट्रीट से वह हॉलीवुड में जगह बनाने में कामयाब हो गयी। आगामी फिल्म टार्ज़न में जेन की भूमिका में नज़र आने वाली मार्गोट के पास फिल्मों की कमी नहीं। वार्नर ब्रदर्स की फिल्म सुसाइड स्क्वॉड में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। इस फिल्म के निर्देशक डेविड अय्यर हैं। लेकिन, ख़ास है द तालिबान शफल। यह फिल्म एक अमेरिकी पत्रकार किम बार्कर के पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तालिबान की गतिविधियों पर आधारित फिल्म है। यह २००२ के काबुल की कहानी है। इस फिल्म में किम बार्कर की भूमिका फिल्म की एक निर्माता और मशहूर अभिनेत्री टीना फे कर रही है। फिल्म में मार्गोट रोब्बी एक ब्लोंड और बार्कर के विरोधी चैनल की उससे प्रतिस्पर्द्धा करने वाली पत्रकार की भूमिका कर रही है, जो बाद में बार्कर की अच्छी दोस्त बन जाती है। यह फिल्म उन लम्हों का बयान करती है, जब बार्कर तालिबानी कहर का सामान करने के बावजूद उस क्षेत्र को पसंद करने लगती है। इस फिल्म का निर्देशन जॉन रेक्वा और ग्लेंन फिकारा कर रहे हैं। मार्गोट रॉब्बी विल स्मिथ के साथ फिल्म फोकस में जेस बैरेट की भूमिका में नज़र आएंगी। कहने का मतलब यह कि ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस मार्गोट रॉब्बी हॉलीवुड की फतह को निकल बड़ी है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday 8 November 2014
अक्षय कुमार को डुबोने वाली फिल्म 'द शौक़ीनस' !
तीन दिनों में ४०००+ प्रिंट रिलीज़ कर १०० करोड़ कमाने वाले खानों की इस भीड़ में अक्षय कुमार ही एक ऐसा नाम है, जिनकी फिल्मों से दर्शक कुछ अलग और मनोरंजक फिल्म की उम्मीद करते हैं। अश्विन वर्डे, मुराद खेतानी, अक्षय कुमार की अभिषेक शर्मा निर्देशित फिल्म 'द शौक़ीनस' पूरी तरह से निराश करती है। द शौक़ीनस १९८२ में रिलीज़ बासु चटर्जी की फिल्म शौक़ीन का रीमेक है। पकी पकाई कहानी होने के बावजूद लेखक और संवाद लेखक तिग्मांशु धूलिया कुछ मनोरंजक पेश नहीं कर पाये। उनकी स्क्रिप्ट में झोल ही झोल हैं। सब कुछ ऐसे चलता है जैसे बच्चों का खेल। पूर्वार्ध में पियूष मिश्रा, अन्नू कपूर और अनुपम खेर के चरित्रों का परिचय कराते और उन्हें विकसित करने वाले दृश्य हैं। लेकिन इनमे कोई कल्पनाशीलता नहीं है. अविश्वसनीय और अनगढ़ दृश्यों की भरमार है। संवाद बहुत घिसे पिटे हैं। ऐसे चरित्रों के मुंह से ऐसे ही संवाद बुलाये जाते हैं।
फिल्म की कहानी तीन शौकीनों की हैं, जो किसी न किसी कारण से सेक्स को लेकर असंतुष्ट हैं। इसलिए वह अपनी सेक्सुअल संतुष्टि के लिए अपनी आँखें सेंकने से लेकर कर लड़कियों को छूने तक का असफल प्रयास करते हैं और बेइज़्ज़त होते हैं। फिर वह बैंकॉक जाकर अपनी इच्छा पूरी करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, घर में विरोध के कारण वहां नहीं जा पाते। फिर वह मॉरीशस जाते हैं। वहां उनकी मुलाकात अक्षय कुमार की दीवानी लड़की से होती है। वह उसे अक्षय कुमार से मिलाने का जतन करते हैं, ताकि उसकी निकटता पा सकें। बड़े अविश्वसनीय घटनाक्रम होते हैं मॉरीशस में। अजीब लगता हैं फिल्म में खुद की भूमिका कर रहे अक्षय कुमार का प्रेस कॉन्फ्रेरेन्स में पहले तीनों शौक़ीनस और उस लड़की को बेइज़्ज़त करना, फिर दुबारा उनकी सफाई देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करना। यही कारण है कि जब फिल्म ख़त्म होती है तब दर्शक खुद को तीनों शौकीनों की तरह असंतुष्ट महसूस करता है।
फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं जिसका ज़िक्र किया जाए, सिवाय अभिनय के। अक्षय कुमार तो साधारण रहे हैं। शौक़ीनस तिकड़ी में पियूष मिश्रा और अन्नू कपूर का अभिनय बढ़िया है. अन्नू कपूर तो दर्शकों की खूब तालियां बटोरते हैं, जबकि पियूष मिश्रा दर्शकों की प्रशंसा के हक़दार बनते हैं। न जाने क्या बात थी कि अनुपम खेर इन दोनों के सामने मुरझाये लगे। लिसा हेडेन ने फिल्म क्वीन में जितना प्रभावित किया था, इस फिल्म उससे कई गुना ज़्यादा निराश करती हैं। वह अपनी कमनीय काया का प्रदर्शन करती हैं, लेकिन कोई आकर्षण पैदा नहीं कर पातीं कि दर्शक उनके इस अंग प्रदर्शन के लिए फिल्म देखने आये।
इस फिल्म को देख कर अक्षय कुमार के प्रशंसक भी निराश होंगे।
फिल्म की कहानी तीन शौकीनों की हैं, जो किसी न किसी कारण से सेक्स को लेकर असंतुष्ट हैं। इसलिए वह अपनी सेक्सुअल संतुष्टि के लिए अपनी आँखें सेंकने से लेकर कर लड़कियों को छूने तक का असफल प्रयास करते हैं और बेइज़्ज़त होते हैं। फिर वह बैंकॉक जाकर अपनी इच्छा पूरी करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, घर में विरोध के कारण वहां नहीं जा पाते। फिर वह मॉरीशस जाते हैं। वहां उनकी मुलाकात अक्षय कुमार की दीवानी लड़की से होती है। वह उसे अक्षय कुमार से मिलाने का जतन करते हैं, ताकि उसकी निकटता पा सकें। बड़े अविश्वसनीय घटनाक्रम होते हैं मॉरीशस में। अजीब लगता हैं फिल्म में खुद की भूमिका कर रहे अक्षय कुमार का प्रेस कॉन्फ्रेरेन्स में पहले तीनों शौक़ीनस और उस लड़की को बेइज़्ज़त करना, फिर दुबारा उनकी सफाई देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करना। यही कारण है कि जब फिल्म ख़त्म होती है तब दर्शक खुद को तीनों शौकीनों की तरह असंतुष्ट महसूस करता है।
फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं जिसका ज़िक्र किया जाए, सिवाय अभिनय के। अक्षय कुमार तो साधारण रहे हैं। शौक़ीनस तिकड़ी में पियूष मिश्रा और अन्नू कपूर का अभिनय बढ़िया है. अन्नू कपूर तो दर्शकों की खूब तालियां बटोरते हैं, जबकि पियूष मिश्रा दर्शकों की प्रशंसा के हक़दार बनते हैं। न जाने क्या बात थी कि अनुपम खेर इन दोनों के सामने मुरझाये लगे। लिसा हेडेन ने फिल्म क्वीन में जितना प्रभावित किया था, इस फिल्म उससे कई गुना ज़्यादा निराश करती हैं। वह अपनी कमनीय काया का प्रदर्शन करती हैं, लेकिन कोई आकर्षण पैदा नहीं कर पातीं कि दर्शक उनके इस अंग प्रदर्शन के लिए फिल्म देखने आये।
इस फिल्म को देख कर अक्षय कुमार के प्रशंसक भी निराश होंगे।
Labels:
फिल्म समीक्षा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अभिनय से बदरंग रंग रसिया
अगर किसी फिल्म के साथ बड़े नाम न जुड़े हों तो उस फिल्म को रिलीज़ में परेशानियां आती हैं, यह केतन मेहता की फिल्म 'रंग रसिया' के बारे में नहीं कहा जा सकता। २००८ में पूरी हो चुकी रंग रसिया अपने कारणों से छह साल तक रिलीज़ नहीं हो सकी। हालाँकि, विदेशी मेलों में इसे दिखाया गया। परन्तु, अब जबकि यह फिल्म रिलीज़ हो चुकी है, रणदीप हुडा और नंदना सेन जैसे नाम रंग रसिया के रंग को मंद कर रहे हैं। बतौर निर्देशक केतन मेहता ने एक मास्टरपीस बनाने की पूरी कोशिश की है। वह महान पेंटर राजा रवि वर्मा के जीवन को पूरी सुंदरता और पवित्रता के साथ परदे पर पेश करते हैं। उनकी ईमानदारी का इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है कि वह रवि वर्मा और उनकी प्रेरणा सुगंधा के बीच के रोमांस को कुछ इस सुंदरता से पेश किया कि नंदना सेन आवक्ष नग्न हो कर भी अश्लीलता और कामुकता की अनुभूति नहीं करा रही थी। केतन मेहता केवल इसी एक दृश्य के लिए प्रशंसा के पात्र नहीं, वह राजा रवि वर्मा की पूरी कहानी को ईमानदारी से एक एक विवरण देते प्रस्तुत करते हैं। फिल्म को देखते हुए रवि वर्मा को न जानने वाले दर्शकों को भी उनके बारे में जानकारी हो जाती है। वह अपने इस महान पेंटर के योगदान और कष्टों का अनुभव करता है। इसमे केतन मेहता का साथ स्क्रिप्ट लिखने में संजीव दत्ता, संगीत के क्षेत्र में सन्देश शांडिल्य, कैमरा के पीछे राइल रालत्चेव और क्रिस्टो बाक्लोव बखूबी देते हैं। इन दोनों का कैमरा वर्क इस फिल्म को आकर्षक पेंटिंग की तरह पेश करता है।
फिल्म की कमी है इसके कलाकार। ख़ास तौर पर मुख्य भूमिका में रणदीप हुडा और नंदना सेन अपने चरित्र के साथ न्याय नहीं कर पाते। इन दोनों में न तो इतनी अभिनय प्रतिभा है और न ही व्यक्तित्व कि इन चरित्रों को स्वाभाविक बना सकें। परिणामस्वरूप, परेश रावल, दर्शन जरीवाला, सुहासिनी मुले, विक्रम गोखले, आदि सशक्त कलाकारों के बावजूद केतन मेहता की आकर्षिक पेंटिंग नहीं बन पाती। वैसे जो लोग राजा रवि वर्मा को नहीं जानते हों, उनके बारे में जानना चाहते हों तो इस फिल्म को ज़रूर देखें। बहुत कुछ जाएंगे. आपके दिलों में रवि वर्मा के प्रति सम्मान पैदा होगा।
फिल्म की कमी है इसके कलाकार। ख़ास तौर पर मुख्य भूमिका में रणदीप हुडा और नंदना सेन अपने चरित्र के साथ न्याय नहीं कर पाते। इन दोनों में न तो इतनी अभिनय प्रतिभा है और न ही व्यक्तित्व कि इन चरित्रों को स्वाभाविक बना सकें। परिणामस्वरूप, परेश रावल, दर्शन जरीवाला, सुहासिनी मुले, विक्रम गोखले, आदि सशक्त कलाकारों के बावजूद केतन मेहता की आकर्षिक पेंटिंग नहीं बन पाती। वैसे जो लोग राजा रवि वर्मा को नहीं जानते हों, उनके बारे में जानना चाहते हों तो इस फिल्म को ज़रूर देखें। बहुत कुछ जाएंगे. आपके दिलों में रवि वर्मा के प्रति सम्मान पैदा होगा।
Labels:
फिल्म समीक्षा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शादी रास नहीं आती बॉलीवुड की हस्तियों को
अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी १४ साल के वैवाहिक जीवन और दो बच्चों के बाद पत्नी सुज़ैन से तलाक़ लेने के साथ ही बॉलीवुड की आमिर खान, आदि कुछ सेलिब्रिटीज में शामिल हो गए, जिन्हे अपनी प्रेमिकाओं के साथ विवाह रास नहीं आया ।हकीकत तो यह है कि कोई आमिर खान या ऋतिक रोशन नहीं, बल्कि ज़्यादा बॉलीवुड केलेब्रिटी को शादी रास नहीं आती, चाहे वह अपनी प्रेमिका से शादी करें या फिल्म की नायिका से। बॉलीवुड की ऎसी भी हस्तियां हैं, जिन्होंने तीन तीन विवाह तक किया. यह बात दीगर है कि कभी पत्नी के देहांत के बाद या अलगाव के बाद। यहाँ पेश है बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की मशहूर शादियां और उतने ही मशहूर तलाक़ और फिर शादियां।
तलाक़ नहीं लिया, सिर्फ अलग हो गए
कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी तलाक़ लेने से पहले अलग रहना चाहते हैं। पर उनका इरादा फिर साथ जाने का नहीं होता। ऋतिक रोशन और सुज़ैन भी तलाक़ से पहले अलग रह रहे थे। इसी प्रकार के कुछ दूसरे उदाहरण भी है। फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप का पहला विवाह आरती बजाज से हुआ था। दोनों की एक लड़की आलिया भी है । पहली फिल्म 'पांच' के रिलीज़ न हो पाने के सदमे में अनुराग बहुत शराब पीने लगे थे। कहते हैं इसी कारण से इन दोनों का तलाक़ हो गया । देव डी की शूटिंग के दौरान अनुराग और फिल्म की एक नायिका कल्कि कोएच्लिन के बीच में निकटता बढ़ी। फिर दोनों ने शादी कर ली। लेकिन, यह शादी तीन साल भी नहीं चल सकी। २०१३ में अनुराग और कल्कि अलग अलग हो गए। हालाँकि, इन दोनों के बीच अभी तलाक़ नहीं हुआ है। लेकिन, अंदर खाने की खबर है कि कल्कि से तलाक़ के बाद अनुराग कश्यप अपनी गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की सह नायिका हुमा कुरैशी के साथ निकाह पढवा सकते हैं। बिना तलाक़ लिए अलग रहने वाली फ़िल्मी हस्तियों में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी हैं। सुधीर मिश्रा की फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऎसी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली चित्रांगदा सिंह के अपने गोल्फर पति ज्योति सिंह रंधावा के साथ संबंधों में खटास सुधीर मिश्रा के कारण ही आई। हालाँकि,चित्रांगदा और सुधीर के संबंधों में पहले वाली बात नहीं रही। परन्तु , चित्रांगदा, फिलहाल अपने पति से तलाक़ लिए बिना अलग रह रही हैं। अभिनेत्री कोंकणासेन शर्मा ने मशहूर कॉमेडियन रणवीर शोरे के साथ प्रेम विवाह किया था। लेकिन, इस विवाह बंधन को एक बच्चे का जन्म भी मज़बूत नहीं बना सका. फिलहाल कोंकणा अपनी शादी को टूटने से बचाने की कोशिश में अपनी माँ अपर्णा सेन के घर रह रही हैं। अभिनेत्री राखी ने फिल्म गीतकार गुलज़ार से प्रेम विवाह किया था। दोनों के एक बेटी का जन्म भी हुआ। मगर आपस में पट नहीं सकी। इसलिए दोनों बिना तलाक़ लिए अलग रह रहे हैं। राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के संबंधों में खटास आई तो दोनों अलग हो गए। पर दोनों ने तलाक़ नहीं लिया। रणधीर कपूर और बबिता के वैवाहिक सम्बन्ध भी अलगाव में बदल चुके हैं। दोनों अलग रहते हैं। पर सामजिक समारोहों में साथ नज़र आते हैं।
बॉलीवुड सितारे, जिन्हे रास आई शादी और तलाक़ भी
किशोर कुमार- गायक अभिनेता किशोर कुमार विवाह और तलाक़ के उस्ताद थे। उनका पहला विवाह मशहूर बंगला गायिका रूमा गुहा ठकुराता से हुआ था . १९५० में हुई यह शादी केवल आठ साल ही चल सकी। १९६० में किशोर कुमार ने हिंदी फिल्मों की वीनस मधुबाला से विवाह किया। नौ साल के दुखी वैवाहिक जीवन के बाद मधुबाला टीबी का शिकार हो गयीं। मधुबाला की मृत्यु के बाद किशोर कुमार ने फिल्म अभिनेत्री योगिता बाली से शादी की। यह विवाह केवल दो साल चला। किशोर कुमार से तलाक़ के बाद योगिता बाली श्रीमती मिथुन चक्रवर्ती बन गयीं। फिर किशोर कुमार ने अभिनेत्री लीना चंद्रावरकर से विवाह किया। लीना चंद्रावरकर खुद एक विधवा थीं। परन्तु, किशोर- लीना विवाह किशोर कुमार की मृत्यु तक बना रहा।
लकी अली- पुराने ज़माने के कॉमेडियन महमूद के बेटे और पॉप गायक लकी अली ने तीन शादियां की। उनकी पहली शादी न्यूज़ीलैंड की लड़की मीघन से हुई। मीघन ने लकी अली के पॉप एल्बम ओ सनम का वीडियो किया था। उनकी दूसरी शादी इनया से हुई। उनकी २०१० में तीसरी शादी एक ब्रिटिश मॉडल से हुई। पहली दो शादियों से लकी के दो दो बच्चे और तीसरी शादी से एक लड़का हुआ।
सिद्धार्थ रॉय कपूर- यूटीवी के मुखिया सिद्धार्थ रॉय कपूर की वर्तमान पत्नी अभिनेत्री विद्या बालन हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर का पहला विवाह अपनी बचपन की दोस्त से हुआ था। उनकी दूसरी शादी एक टीवी फिल्म प्रोडूसर से हुई थी।
संजय दत्त- अभिनेता संजय दत्त भी तीन तीन बार के शादी शुदा हैं। उनका तीसरा विवाह प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल की आइटम गर्ल मान्यता से हुआ। मान्यता से उनके जुड़वां बच्चे हैं। उनका पहला विवाह फिल्म अभिनेत्री ऋचा शर्मा से हुआ था। ऋचा से संजय की एक बेटी त्रिशला है। १९९६ में ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से मौत के दो साल बाद संजय ने मॉडल रिया पिल्लई से शादी कर ली।
विधुविनोद चोपड़ा- विधुविनोद चोपड़ा भी तीन शादियां कर चुके हैं। विधु का पहला विवाह फिल्म एडिटर और मशहूर अभिनेत्री राधा सलूजा की बहन रेनू सलूजा से हुआ। उन्होंने दूसरा विवाह फिल्म मेकर सुखदेव दुबे की बेटी शबनम सुखदेव से किया। परन्तु, उनके यह दोनों विवाह सफल नहीं हुए। उन्होंने तीसरी शादी फिल्म पत्रकार अनुपमा चोपड़ा से किया है।
मिथुन चक्रवर्ती- अपने फिल्मों के शुरूआती दौर में मिथुन चक्रवर्ती ने एक मॉडल हेलेन ल्यूक से शादी की थी। पर उनका जल्द तलाक हो गया। फिर मिथुन ने किशोर कुमार से तलाक़शुदा योगिताबाली से शादी कर ली। इसके बाद उनकी एक फिल्म के दौरान अपनी को-स्टार श्रीदेवी से गुपचुप विवाह की खबरें उड़ने लगी । परन्तु, मिथुन योगिता के कारण श्रीदेवी से संबंधों को स्वीकार नहीं कर रहे थे। उन्होंने इस विवाह को तभी स्वीकार किया, जब एक गॉसिप मैगज़ीन ने इन दोनों के विवाह की तसवीर प्रकाशित कर दी। बाद में यह शादी ख़त्म हो गयी। श्रीदेवी ने बोनी कपूर से विवाह कर लिया।
बिना तलाक़ लिए की शादी
अभिनेता धर्मेन्द्र ने अपनी शराफत, नया ज़माना, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, प्रतिज्ञा, आदि सुपर हिट फिल्मों की जोड़ीदार हेमा मालिनी से शादी कर ली। परन्तु, उन्होंने अपनी पत्नी प्रकाश कौर से तलाक़ नहीं लिया। उनके प्रकाश कौर से चार बच्चे विजयता, अजीता, सनी देओल और बॉबी देओल हैं। हेमा से भी उन्हें दो बेटियां एषा और अहाना है। फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अभिनेत्री श्रीदेवी से शादी तो की, लेकिन मोना कपूर से तलाक़ लिए बिना। श्रीदेवी से बोनी कपूर को दो बेटियां हैं।
शादी के लिए तलाक़ के लिहाज़ से सलीम-जावेद की लेखक जोड़ी पीछे नहीं। सलीम का हेलेन पर दिल आया तो उन्होंने हिन्दू पत्नी सुशीला चरक उर्फ़ सलमा के रहते १९८१ में दूसरी शादी करने में देर नहीं की। सलीम के सलमा से सलमान, अरबाज़, सोहैल और अलविरा हैं। उन्होंने हेलेन से शादी करने के बाद एक हिन्दू लड़की अर्पित का गोद लिया।
राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से शादी करने के लिए अपनी पत्नी नादिरा को छोड़ दिया। पर नादिरा तलाक़ नहीं दिया। उनके नादिरा से दो बच्चे आर्य बब्बर और जूही बब्बर हैं। यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि राज और नादिरा की बेटी जूही ने भी दो विवाह किये हैं। उन्होंने २००७ में बिजोय नाम्बियार से शादी की। फिर दो साल बाद उनसे तलाक़ ले कर २०११ में अभिनेता अनूप सोनी से विवाह कर लिया।
महेश भट्ट का पहला विवाह लॉरेन ब्राइट उर्फ़ किरण से हुआ। किरण से पूजा भट्ट और राहुल भट्ट का जन्म हुआ। पर किरण और महेश के संबंधों में खटास आ गयी। इसी बीच महेश भट्ट को अपनी फिल्म सारांश की नायिका सोनी राज़दान से इश्क़ हो गया। महेश भट्ट ने इस्लाम स्वीकार कर सोनी राजदान से शादी कर ली।
तलाक़, फिर शादी
कुछ सेलिब्रिटी की शादियां तलाक़ के बाद हुईं। आम तौर पर सेलिब्रिटी पति बनने के लिए तलाक़ लिया गया।
ऐसी ही कुछ शादियां -
१- बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने २००९ में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शादी करने के लिए अपनी पत्नी कविता को तलाक़ दे दिया। राज और शिल्पा एक बेटे के माता पिता बन चुके हैं।
२- टेनिस स्टार महेश भूपति जब अभिनेत्री लारा दत्ता के प्रेम में पड़े, श्वेत जयशंकर के पति थे। श्वेत से तलाक़ के बाद महेश ने लारा दत्ता से शादी की। इन दोनों के अभी एक लड़की हुई है।
३- करिश्मा कपूर और संजय कपूर के विवाह की दास्ताँ भी दिलचस्प है। उन दिनों करिश्मा कपूर अभिषेक बच्चन से डेटिंग कर रही थी. दोनों की मांगनी भी हो गयी थी। लेकिन, फिर यकायक, दोनों के सम्बन्ध टूट गए। करिश्मा ने उद्योगपति संजय कपूर से शादी कर ली, जो फैशन डिज़ाइनर नंदिता महतानी से विवाहित थे। करिश्मा और संजय समायरा और किआन के पेरेंट्स हैं।
४- आमिर खान ने अपनी बचपन की दोस्त रीना दत्ता से विवाह किया था। पंद्रह साल के वैवाहिक जीवन और पिता बनने के बाद आमिर खान का दिल अपनी सहायक किरण राव पर आ गया। उन्होंने १५ साल बाद रीना को तलाक़ दे कर किरण से शादी कर ली।
५- रवीना टंडन ने प्यार तो कई से किया। लेकिन शादी के लिए एक विवाहित पुरुष अनिल थडानी को चुना। अनिल ने अपनी पहली पत्नी नताशा सिप्पी को तलाक़ देकर रवीना टंडन से शादी कर ली।
६- जावेद अख्तर ने अपने संघर्षों के दिनों में हनी ईरानी का साथ पाया था। उन्होंने उन्ही दिनों हनी ईरानी से शादी कर ली। फरहान और ज़ोया इन दोनों की संताने हैं। फिर जावेद का दिल शबाना आज़मी पर आ गया। अख्तर ने ईरानी को तलाक़ देकर आज़मी से निकाह पढवा लिया।
७- कमलहासन दक्षिण की अभिनेत्री वाणी गणपति से विवाहित थे, जब उन्होंने सारिका को अपनी जीवन संगिनी चुना। उन्होंने वाणी को तलाक़ दे कर सारिका से विवाह किया। इन दोनों के दो बेटियां श्रुति और अक्षरा होने के बावजूद शादी चल नहीं सकी। दोनों ने तलाक़ ले लिया।
८- पहलवान दारा सिंह के बेटे बिंदु ने अभिनेत्री फराह से शादी की थी। कुछ साल तक दोनों का वैवाहिक जीवन काफी अच्छा चला। फिर विंदू के जीवन में मॉडल दिना आ गयीं। बिंदु ने फराह से तलाक ले कर दिना से विवाह कर लिया।
कुछ और तलाक़
बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत के कृष्ण नीतीश भरद्वाज ने फेमिना की संपादक विमला पाटिल की बेटी मोनिषा से शादी की। लेकिन, दो बच्चों के बाद इन दोनों में तलाक़ हो गया. निर्देशक शेखर कपूर ने अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति से शादी की। शादी के बाद सुचित्रा को महसूस हुआ कि पति शेखर कपूर के कारण उनके कलाकार को महत्व नहीं मिल पा रहा है। इसलिए उन्होंने शेखर से तलाक़ ले लिया। फिल्म निर्माता निर्देशक विक्रम भट्ट ने फिल्म आप मुझे अच्छे लगने में अपनी नायिका अमीषा पटेल की खातिर बीवी अदिति से तलाक़ ले कर अमीषा पटेल से शादी कर ली। लेकिन,यह शादी पांच साल से ज़्यादा नहीं टिक सकी। पंकज कपूर ने टीवी अभिनेत्री नीलिमा अज़ीम से शादी की। दोनों के पुत्र का नाम शाहिद कपूर है। फिर दोनों के संबंधों में खटास आ गयी। नीलिमा से अलगाव के बाद पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से शादी कर ली। नीलिमा अज़ीम ने भी उस्ताद राजा अली खान से निकाह पढ़वा लिया। यह नीलिमा का तीसरा विवाह था। नीलिमा ने पंकज से पहले अभिनेता राजेश खट्टर से भी शादी की थी। पटौदी के नवाब सैफ अली खान ने अपने से ग्यारह साल बड़ी अमृता सिंह से प्रेम विवाह किया था। दोनों के बच्चे भी हुए। पर शादी टूट गयी। सैफ ने करीना कपूर को अपनी बेगम बना लिया। फ़िरोज़ खान ने सुंदरी से २० साल लम्बे वैवाहिक जीवन के बाद तलाक़ ले लिया था। विनोद खन्ना ने गीतांजलि से तलाक़ ओशो आश्रम में जाने के लिए लिया था। परन्तु जब वह वापस आये तो गीतांजलि पास नहीं, बल्कि उन्होंने कविता से शादी कर ली। तलाक़ के मामले में अभिनेत्री नंदिता दास भी पीछे नहीं। उन्होंने, सात साल के विवाह के बाद, वैचारिक मतभेदों के हवाले से सौम्य सेन से विवाह तोड़ लिया। फिर उन्होंने सुबोध मस्कारा से शादी कर ली। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से अपनी नौ साल की शादी को तोड़ कर अभिनेता अभिनव कोहली से शादी कर ली, जिनसे वह डेटिंग कर रही थी।
इन्होने बचा ली अपनी शादी
आम तौर पर सेलिब्रिटी के बीच की चख चख सुर्खियां पाती हैं। कभी कभी यह सुर्खियां तलाक़ की हद तक पहुँच जाती हैं। इसके बावजूद यह विवाह तलाक़ की दहलीज़ से वापस आ जाते हैं।
१-अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच का रोमांस १९८० के दशक में काफी चर्चित हुआ था। उनके रोमांस की आग बच्चन परिवार तक पहुँचने लगी थी। ऐसा लगाने लगा था कि जया और अमिताभ विवाह टूट जायेगा। लेकिन, कुली से सेट पर हुई दुर्घटना ने सब कुछ बदल दिया। अमिताभ बच्चन केवल और केवल जया बच्चन के हो कर रह गए।
२- अस्सी के दशक में ही दिलीप कुमार और सायरा बानो का निकाह टूटने की नौबत आ गयी थी। खबर यह उड़ी कि दिलीप कुमार ने एक पाकिस्तानी महिल आस्मां से निकाह पढवा लिया है। लेकिन,सायरा बानो ने चतुराई बरतते हुए दिलीप कुमार को आस्मां को तलाक़ देने पर मज़बूर कर दिया।
३- कोई दस साल पहले यह खबर सुर्ख हुई थी कि अक्षय कुमार की कैसानोवा इमेज से ट्विंकल खन्ना नाराज़ हैं। वह खुद फ़िल्में करना चाहती हैं . यहाँ ख़ास बात यह थी कि इसी दौरान अक्षय का एक फिल्म अभिनेत्री से रोमांस सुर्ख हो रहा था। इसी समय ट्विंकल के एक ख़ास अभिनेता के साथ फिल्म करने की जिद्द ने आग में घी का काम किया। अब यह बात दीगर है कि बाद में खुद ट्विंकल ने अक्षय को एक औरत का आदमी बताते हुए मामला ख़त्म कर दिया।
४- जिन दिनों सुज़ैन रोशन अपने पति से अलग हो कर रह थीं और तलाक़ मांग रही थीं, उसी समय यह खबर सुर्ख हुई कि सुज़ैन के जीवन में अर्जुन रामपाल आ गए हैं। यह खबर अर्जुन की पत्नी मेहर के लिए वज्राघात जैसी थी। क्योंकि, मेहर और सुज़ैन आपस में गहरी दोस्त हैं। अब यह बात दीगर है कि अर्जुन ने खुद आगे आ कर इन खबरों का ज़ोरदार खंडन कर दिया।
तलाक़ नहीं लिया, सिर्फ अलग हो गए
कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी तलाक़ लेने से पहले अलग रहना चाहते हैं। पर उनका इरादा फिर साथ जाने का नहीं होता। ऋतिक रोशन और सुज़ैन भी तलाक़ से पहले अलग रह रहे थे। इसी प्रकार के कुछ दूसरे उदाहरण भी है। फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप का पहला विवाह आरती बजाज से हुआ था। दोनों की एक लड़की आलिया भी है । पहली फिल्म 'पांच' के रिलीज़ न हो पाने के सदमे में अनुराग बहुत शराब पीने लगे थे। कहते हैं इसी कारण से इन दोनों का तलाक़ हो गया । देव डी की शूटिंग के दौरान अनुराग और फिल्म की एक नायिका कल्कि कोएच्लिन के बीच में निकटता बढ़ी। फिर दोनों ने शादी कर ली। लेकिन, यह शादी तीन साल भी नहीं चल सकी। २०१३ में अनुराग और कल्कि अलग अलग हो गए। हालाँकि, इन दोनों के बीच अभी तलाक़ नहीं हुआ है। लेकिन, अंदर खाने की खबर है कि कल्कि से तलाक़ के बाद अनुराग कश्यप अपनी गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की सह नायिका हुमा कुरैशी के साथ निकाह पढवा सकते हैं। बिना तलाक़ लिए अलग रहने वाली फ़िल्मी हस्तियों में अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी हैं। सुधीर मिश्रा की फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऎसी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली चित्रांगदा सिंह के अपने गोल्फर पति ज्योति सिंह रंधावा के साथ संबंधों में खटास सुधीर मिश्रा के कारण ही आई। हालाँकि,चित्रांगदा और सुधीर के संबंधों में पहले वाली बात नहीं रही। परन्तु , चित्रांगदा, फिलहाल अपने पति से तलाक़ लिए बिना अलग रह रही हैं। अभिनेत्री कोंकणासेन शर्मा ने मशहूर कॉमेडियन रणवीर शोरे के साथ प्रेम विवाह किया था। लेकिन, इस विवाह बंधन को एक बच्चे का जन्म भी मज़बूत नहीं बना सका. फिलहाल कोंकणा अपनी शादी को टूटने से बचाने की कोशिश में अपनी माँ अपर्णा सेन के घर रह रही हैं। अभिनेत्री राखी ने फिल्म गीतकार गुलज़ार से प्रेम विवाह किया था। दोनों के एक बेटी का जन्म भी हुआ। मगर आपस में पट नहीं सकी। इसलिए दोनों बिना तलाक़ लिए अलग रह रहे हैं। राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के संबंधों में खटास आई तो दोनों अलग हो गए। पर दोनों ने तलाक़ नहीं लिया। रणधीर कपूर और बबिता के वैवाहिक सम्बन्ध भी अलगाव में बदल चुके हैं। दोनों अलग रहते हैं। पर सामजिक समारोहों में साथ नज़र आते हैं।
बॉलीवुड सितारे, जिन्हे रास आई शादी और तलाक़ भी
किशोर कुमार- गायक अभिनेता किशोर कुमार विवाह और तलाक़ के उस्ताद थे। उनका पहला विवाह मशहूर बंगला गायिका रूमा गुहा ठकुराता से हुआ था . १९५० में हुई यह शादी केवल आठ साल ही चल सकी। १९६० में किशोर कुमार ने हिंदी फिल्मों की वीनस मधुबाला से विवाह किया। नौ साल के दुखी वैवाहिक जीवन के बाद मधुबाला टीबी का शिकार हो गयीं। मधुबाला की मृत्यु के बाद किशोर कुमार ने फिल्म अभिनेत्री योगिता बाली से शादी की। यह विवाह केवल दो साल चला। किशोर कुमार से तलाक़ के बाद योगिता बाली श्रीमती मिथुन चक्रवर्ती बन गयीं। फिर किशोर कुमार ने अभिनेत्री लीना चंद्रावरकर से विवाह किया। लीना चंद्रावरकर खुद एक विधवा थीं। परन्तु, किशोर- लीना विवाह किशोर कुमार की मृत्यु तक बना रहा।
लकी अली- पुराने ज़माने के कॉमेडियन महमूद के बेटे और पॉप गायक लकी अली ने तीन शादियां की। उनकी पहली शादी न्यूज़ीलैंड की लड़की मीघन से हुई। मीघन ने लकी अली के पॉप एल्बम ओ सनम का वीडियो किया था। उनकी दूसरी शादी इनया से हुई। उनकी २०१० में तीसरी शादी एक ब्रिटिश मॉडल से हुई। पहली दो शादियों से लकी के दो दो बच्चे और तीसरी शादी से एक लड़का हुआ।
सिद्धार्थ रॉय कपूर- यूटीवी के मुखिया सिद्धार्थ रॉय कपूर की वर्तमान पत्नी अभिनेत्री विद्या बालन हैं। सिद्धार्थ रॉय कपूर का पहला विवाह अपनी बचपन की दोस्त से हुआ था। उनकी दूसरी शादी एक टीवी फिल्म प्रोडूसर से हुई थी।
संजय दत्त- अभिनेता संजय दत्त भी तीन तीन बार के शादी शुदा हैं। उनका तीसरा विवाह प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल की आइटम गर्ल मान्यता से हुआ। मान्यता से उनके जुड़वां बच्चे हैं। उनका पहला विवाह फिल्म अभिनेत्री ऋचा शर्मा से हुआ था। ऋचा से संजय की एक बेटी त्रिशला है। १९९६ में ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से मौत के दो साल बाद संजय ने मॉडल रिया पिल्लई से शादी कर ली।
विधुविनोद चोपड़ा- विधुविनोद चोपड़ा भी तीन शादियां कर चुके हैं। विधु का पहला विवाह फिल्म एडिटर और मशहूर अभिनेत्री राधा सलूजा की बहन रेनू सलूजा से हुआ। उन्होंने दूसरा विवाह फिल्म मेकर सुखदेव दुबे की बेटी शबनम सुखदेव से किया। परन्तु, उनके यह दोनों विवाह सफल नहीं हुए। उन्होंने तीसरी शादी फिल्म पत्रकार अनुपमा चोपड़ा से किया है।
मिथुन चक्रवर्ती- अपने फिल्मों के शुरूआती दौर में मिथुन चक्रवर्ती ने एक मॉडल हेलेन ल्यूक से शादी की थी। पर उनका जल्द तलाक हो गया। फिर मिथुन ने किशोर कुमार से तलाक़शुदा योगिताबाली से शादी कर ली। इसके बाद उनकी एक फिल्म के दौरान अपनी को-स्टार श्रीदेवी से गुपचुप विवाह की खबरें उड़ने लगी । परन्तु, मिथुन योगिता के कारण श्रीदेवी से संबंधों को स्वीकार नहीं कर रहे थे। उन्होंने इस विवाह को तभी स्वीकार किया, जब एक गॉसिप मैगज़ीन ने इन दोनों के विवाह की तसवीर प्रकाशित कर दी। बाद में यह शादी ख़त्म हो गयी। श्रीदेवी ने बोनी कपूर से विवाह कर लिया।
बिना तलाक़ लिए की शादी
अभिनेता धर्मेन्द्र ने अपनी शराफत, नया ज़माना, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, प्रतिज्ञा, आदि सुपर हिट फिल्मों की जोड़ीदार हेमा मालिनी से शादी कर ली। परन्तु, उन्होंने अपनी पत्नी प्रकाश कौर से तलाक़ नहीं लिया। उनके प्रकाश कौर से चार बच्चे विजयता, अजीता, सनी देओल और बॉबी देओल हैं। हेमा से भी उन्हें दो बेटियां एषा और अहाना है। फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अभिनेत्री श्रीदेवी से शादी तो की, लेकिन मोना कपूर से तलाक़ लिए बिना। श्रीदेवी से बोनी कपूर को दो बेटियां हैं।
शादी के लिए तलाक़ के लिहाज़ से सलीम-जावेद की लेखक जोड़ी पीछे नहीं। सलीम का हेलेन पर दिल आया तो उन्होंने हिन्दू पत्नी सुशीला चरक उर्फ़ सलमा के रहते १९८१ में दूसरी शादी करने में देर नहीं की। सलीम के सलमा से सलमान, अरबाज़, सोहैल और अलविरा हैं। उन्होंने हेलेन से शादी करने के बाद एक हिन्दू लड़की अर्पित का गोद लिया।
राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से शादी करने के लिए अपनी पत्नी नादिरा को छोड़ दिया। पर नादिरा तलाक़ नहीं दिया। उनके नादिरा से दो बच्चे आर्य बब्बर और जूही बब्बर हैं। यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि राज और नादिरा की बेटी जूही ने भी दो विवाह किये हैं। उन्होंने २००७ में बिजोय नाम्बियार से शादी की। फिर दो साल बाद उनसे तलाक़ ले कर २०११ में अभिनेता अनूप सोनी से विवाह कर लिया।
महेश भट्ट का पहला विवाह लॉरेन ब्राइट उर्फ़ किरण से हुआ। किरण से पूजा भट्ट और राहुल भट्ट का जन्म हुआ। पर किरण और महेश के संबंधों में खटास आ गयी। इसी बीच महेश भट्ट को अपनी फिल्म सारांश की नायिका सोनी राज़दान से इश्क़ हो गया। महेश भट्ट ने इस्लाम स्वीकार कर सोनी राजदान से शादी कर ली।
तलाक़, फिर शादी
कुछ सेलिब्रिटी की शादियां तलाक़ के बाद हुईं। आम तौर पर सेलिब्रिटी पति बनने के लिए तलाक़ लिया गया।
ऐसी ही कुछ शादियां -
१- बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने २००९ में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शादी करने के लिए अपनी पत्नी कविता को तलाक़ दे दिया। राज और शिल्पा एक बेटे के माता पिता बन चुके हैं।
२- टेनिस स्टार महेश भूपति जब अभिनेत्री लारा दत्ता के प्रेम में पड़े, श्वेत जयशंकर के पति थे। श्वेत से तलाक़ के बाद महेश ने लारा दत्ता से शादी की। इन दोनों के अभी एक लड़की हुई है।
३- करिश्मा कपूर और संजय कपूर के विवाह की दास्ताँ भी दिलचस्प है। उन दिनों करिश्मा कपूर अभिषेक बच्चन से डेटिंग कर रही थी. दोनों की मांगनी भी हो गयी थी। लेकिन, फिर यकायक, दोनों के सम्बन्ध टूट गए। करिश्मा ने उद्योगपति संजय कपूर से शादी कर ली, जो फैशन डिज़ाइनर नंदिता महतानी से विवाहित थे। करिश्मा और संजय समायरा और किआन के पेरेंट्स हैं।
४- आमिर खान ने अपनी बचपन की दोस्त रीना दत्ता से विवाह किया था। पंद्रह साल के वैवाहिक जीवन और पिता बनने के बाद आमिर खान का दिल अपनी सहायक किरण राव पर आ गया। उन्होंने १५ साल बाद रीना को तलाक़ दे कर किरण से शादी कर ली।
५- रवीना टंडन ने प्यार तो कई से किया। लेकिन शादी के लिए एक विवाहित पुरुष अनिल थडानी को चुना। अनिल ने अपनी पहली पत्नी नताशा सिप्पी को तलाक़ देकर रवीना टंडन से शादी कर ली।
६- जावेद अख्तर ने अपने संघर्षों के दिनों में हनी ईरानी का साथ पाया था। उन्होंने उन्ही दिनों हनी ईरानी से शादी कर ली। फरहान और ज़ोया इन दोनों की संताने हैं। फिर जावेद का दिल शबाना आज़मी पर आ गया। अख्तर ने ईरानी को तलाक़ देकर आज़मी से निकाह पढवा लिया।
७- कमलहासन दक्षिण की अभिनेत्री वाणी गणपति से विवाहित थे, जब उन्होंने सारिका को अपनी जीवन संगिनी चुना। उन्होंने वाणी को तलाक़ दे कर सारिका से विवाह किया। इन दोनों के दो बेटियां श्रुति और अक्षरा होने के बावजूद शादी चल नहीं सकी। दोनों ने तलाक़ ले लिया।
८- पहलवान दारा सिंह के बेटे बिंदु ने अभिनेत्री फराह से शादी की थी। कुछ साल तक दोनों का वैवाहिक जीवन काफी अच्छा चला। फिर विंदू के जीवन में मॉडल दिना आ गयीं। बिंदु ने फराह से तलाक ले कर दिना से विवाह कर लिया।
कुछ और तलाक़
बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत के कृष्ण नीतीश भरद्वाज ने फेमिना की संपादक विमला पाटिल की बेटी मोनिषा से शादी की। लेकिन, दो बच्चों के बाद इन दोनों में तलाक़ हो गया. निर्देशक शेखर कपूर ने अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति से शादी की। शादी के बाद सुचित्रा को महसूस हुआ कि पति शेखर कपूर के कारण उनके कलाकार को महत्व नहीं मिल पा रहा है। इसलिए उन्होंने शेखर से तलाक़ ले लिया। फिल्म निर्माता निर्देशक विक्रम भट्ट ने फिल्म आप मुझे अच्छे लगने में अपनी नायिका अमीषा पटेल की खातिर बीवी अदिति से तलाक़ ले कर अमीषा पटेल से शादी कर ली। लेकिन,यह शादी पांच साल से ज़्यादा नहीं टिक सकी। पंकज कपूर ने टीवी अभिनेत्री नीलिमा अज़ीम से शादी की। दोनों के पुत्र का नाम शाहिद कपूर है। फिर दोनों के संबंधों में खटास आ गयी। नीलिमा से अलगाव के बाद पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से शादी कर ली। नीलिमा अज़ीम ने भी उस्ताद राजा अली खान से निकाह पढ़वा लिया। यह नीलिमा का तीसरा विवाह था। नीलिमा ने पंकज से पहले अभिनेता राजेश खट्टर से भी शादी की थी। पटौदी के नवाब सैफ अली खान ने अपने से ग्यारह साल बड़ी अमृता सिंह से प्रेम विवाह किया था। दोनों के बच्चे भी हुए। पर शादी टूट गयी। सैफ ने करीना कपूर को अपनी बेगम बना लिया। फ़िरोज़ खान ने सुंदरी से २० साल लम्बे वैवाहिक जीवन के बाद तलाक़ ले लिया था। विनोद खन्ना ने गीतांजलि से तलाक़ ओशो आश्रम में जाने के लिए लिया था। परन्तु जब वह वापस आये तो गीतांजलि पास नहीं, बल्कि उन्होंने कविता से शादी कर ली। तलाक़ के मामले में अभिनेत्री नंदिता दास भी पीछे नहीं। उन्होंने, सात साल के विवाह के बाद, वैचारिक मतभेदों के हवाले से सौम्य सेन से विवाह तोड़ लिया। फिर उन्होंने सुबोध मस्कारा से शादी कर ली। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से अपनी नौ साल की शादी को तोड़ कर अभिनेता अभिनव कोहली से शादी कर ली, जिनसे वह डेटिंग कर रही थी।
इन्होने बचा ली अपनी शादी
आम तौर पर सेलिब्रिटी के बीच की चख चख सुर्खियां पाती हैं। कभी कभी यह सुर्खियां तलाक़ की हद तक पहुँच जाती हैं। इसके बावजूद यह विवाह तलाक़ की दहलीज़ से वापस आ जाते हैं।
१-अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच का रोमांस १९८० के दशक में काफी चर्चित हुआ था। उनके रोमांस की आग बच्चन परिवार तक पहुँचने लगी थी। ऐसा लगाने लगा था कि जया और अमिताभ विवाह टूट जायेगा। लेकिन, कुली से सेट पर हुई दुर्घटना ने सब कुछ बदल दिया। अमिताभ बच्चन केवल और केवल जया बच्चन के हो कर रह गए।
२- अस्सी के दशक में ही दिलीप कुमार और सायरा बानो का निकाह टूटने की नौबत आ गयी थी। खबर यह उड़ी कि दिलीप कुमार ने एक पाकिस्तानी महिल आस्मां से निकाह पढवा लिया है। लेकिन,सायरा बानो ने चतुराई बरतते हुए दिलीप कुमार को आस्मां को तलाक़ देने पर मज़बूर कर दिया।
३- कोई दस साल पहले यह खबर सुर्ख हुई थी कि अक्षय कुमार की कैसानोवा इमेज से ट्विंकल खन्ना नाराज़ हैं। वह खुद फ़िल्में करना चाहती हैं . यहाँ ख़ास बात यह थी कि इसी दौरान अक्षय का एक फिल्म अभिनेत्री से रोमांस सुर्ख हो रहा था। इसी समय ट्विंकल के एक ख़ास अभिनेता के साथ फिल्म करने की जिद्द ने आग में घी का काम किया। अब यह बात दीगर है कि बाद में खुद ट्विंकल ने अक्षय को एक औरत का आदमी बताते हुए मामला ख़त्म कर दिया।
४- जिन दिनों सुज़ैन रोशन अपने पति से अलग हो कर रह थीं और तलाक़ मांग रही थीं, उसी समय यह खबर सुर्ख हुई कि सुज़ैन के जीवन में अर्जुन रामपाल आ गए हैं। यह खबर अर्जुन की पत्नी मेहर के लिए वज्राघात जैसी थी। क्योंकि, मेहर और सुज़ैन आपस में गहरी दोस्त हैं। अब यह बात दीगर है कि अर्जुन ने खुद आगे आ कर इन खबरों का ज़ोरदार खंडन कर दिया।
Back in the '80s, reports claimed that Amitabh Bachchan's
alleged relationship with Rekha caused some trouble in his marriage
with Jaya Bachchan. However, the couple never gave in to the pressure of
reacting to such reports. They patiently waited for the media hype to
pass and eventually let time prove all those rumours just that -
rumours.
Veteran star Dilip Kumar too went through a tough time. In 1980, he reportedly parted ways with his then-wife Saira Banu to marry a Pakistani girl. But some sources claim that after he found out that she was cheating on him, he ended that relationship and re-married Banu.
In 2004, Akshay Kumar and Twinkle Khanna too had apparently called it quits. Reports claimed that Twinkle had asked Akshay to leave the house as she had found out about his affair with another actor. Their spat even took an ugly turn when Twinkle apparently slapped Akshay publicly in the lobby of a hotel and warned him against signing films with the particular actor. - See more at: http://www.hindustantimes.com/entertainment/tabloid/bollywood-stars-who-saved-their-marriages/article1-1163054.aspx#sthash.T9wtTJk9.dpuf
Veteran star Dilip Kumar too went through a tough time. In 1980, he reportedly parted ways with his then-wife Saira Banu to marry a Pakistani girl. But some sources claim that after he found out that she was cheating on him, he ended that relationship and re-married Banu.
In 2004, Akshay Kumar and Twinkle Khanna too had apparently called it quits. Reports claimed that Twinkle had asked Akshay to leave the house as she had found out about his affair with another actor. Their spat even took an ugly turn when Twinkle apparently slapped Akshay publicly in the lobby of a hotel and warned him against signing films with the particular actor. - See more at: http://www.hindustantimes.com/entertainment/tabloid/bollywood-stars-who-saved-their-marriages/article1-1163054.aspx#sthash.T9wtTJk9.dpuf
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बीस साल बाद फिर डम्ब एंड डम्बर
सोमवार को हॉलीवुड फिल्म 'डम्ब एंड डम्बर टू' के प्रीमियर की रात कुछ खास थी। रेड कारपेट पर अभिनेता जिम कैर्री और जेफ्फ डेनियल्स एक साथ थे। इन दोनों अभिनेताओं के सेलिब्रिटी जीवन में यह मौका बीस साल बाद आया था। बीस साल पहले दो दिल के अच्छे पर थोड़ा मूर्ख दोस्तों की कहानी 'डम्ब एंड डम्बर ' रिलीज़ हुई थी। जिम कैर्री और जेफ्फ डेनियल्स इसमे दो दोस्तों लायड क्रिसमस और हैरी ड्यून की भूमिका कर रहे थे। १६ दिसंबर १९९४ को रिलीज़ डम्ब एंड डम्बर को समीक्षकों की मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी। लेकिन, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी। इसके बावजूद डम्ब एंड डम्बर का सीक्वल बनाने का कोई प्रयास नहीं हुआ। अब बीस साल बाद इस फिल्म का सीक्वल 'डम्ब एंड डम्बर टू ' १४ नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है। सोमवार को लोस एंजेल्स में इसी फिल्म का प्रीमियर था, जिसमे यह दोनो ऑन स्क्रीन बडी के साथ थे। बीस साल बाद आये इस मौके पर जिम कैर्री की प्रतिक्रिया थी, "मेरे लिए बहुत शानदार। पूरी तरह से अलग था सब कुछ। "
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'डैडी'ज़ होम' में विल फरेल और मार्क वह्ल्बर्ग की कॉमेडी जोड़ी
विल फेरेल और मार्क वह्ल्बर्ग की जोड़ी एक बार फिर बनने जा रही है। २०१० में इस जोड़ी की हास्य व्यंग्य से भरपूर कोप ड्रामा फिल्म द अदर गाइस को ठीक ठाक सफलता मिली थी। अब इस फोर्टी प्लस की जोड़ी को परदे पर लाने का काम 'दैट्स माय बॉय' के डायरेक्टर सीन एंडर्स कर रहे हैं। ब्रायन बर्न्स की लिखी एक रेडियो एग्जीक्यूटिव विल फेरेल की दो सौतेले बच्चो को पाने के लिए उनके वापस आये पिता से प्रतिस्पर्द्धा करने की कहानी पर फिल्म 'डैडी'ज़ होम' का निर्माण पैरामाउंट पिक्चर्स कर रहा है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू हो जाएगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बेस्ट एनिमेटेड फीचर की श्रेणी में बीस फ़िल्में
ऑस्कर २०१४ की बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म की श्रेणी की पांच फिल्मों के नामांकन के लिए बीस एनीमेशन फिल्मों ने अपनी दावेदारी ठोंक दी है।आम तौर पर किसी श्रेणी में फिल्मों के नामांकन के लिए कम से कम १६ फिल्मों की प्रविष्टियाँ ज़रूरी हैं। लगातार चार सालों से ऑस्कर्स की इस श्रेणी के लिए ज़रूरी फिल्मों का कोटा पूरा हो गया है। ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट एनिमेटेड फीचर की श्रेणी २००१ में शामिल की गयी थी। पहले दस सालों में २००२ से २००९ के बीच केवल दो बार ही पांच फ़िल्में इस श्रेणी में नामित हो पायीं थीं, बाकी आठ सालों में केवल ३-३ नामांकन ही हो पाये थे। इस साल नामांकन के लिए प्राप्त २० फिल्मों में डिज्नी की 'बिग हीरो ६', ड्रीम वर्क्स एनीमेशन की 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन २', वार्नर ब्रदर्स की 'द लेगो मूवी' लइका की द बॉक्सट्रॉल्स' और फॉक्स की द बुक ऑफ़ द लाइफ' उल्लेखनीय हैं। दो बहु चर्चित विदेशी फ़िल्में आयरिश भाषा की 'सांग ऑफ़ द सी' और जापानी फिल्म 'द टेल ऑफ़ द प्रिंसेस कागुया' भी बीस प्रविष्टियों में हैं। इस बार ख़ास बात यह हुई है कि पिछले १३ सालों में ७ बार पुरस्कार जीतने वाले स्टुडिओ पिक्सर की कोई भी फिल्म नामांकन के लिए दौड़ में नहीं है। इस प्रकार से बेस्ट एनिमेटेड फीचर की श्रेणी में बिग हीरो ६, द बुक ऑफ़ लाइफ, द बॉक्सट्रॉल्स, चीटिंग, गिओवन्निज आइलैंड, हेनरी एंड मी , द हीरो ऑफ़ कलर सिटी, हाउ टू ट्रैन योर ड्रैगन, जैक एंड द कुकु-क्लॉक हार्ट, लेजेंड्स ऑफ़ ओज- डोरोथीज रिटर्न , द लेगो मूवी, मीनुसूले- वैली ऑफ़ द लॉस्ट अंट्स , मिस्टर पीबॉय एंड शेर्मन, पेंगुइन्स ऑफ़ मेडागास्कर, द पायरेट फेयरी, प्लान्स: फायर एंड रेस्क्यू, रिओ २, रॉक्स इन माय पॉकेट्स, सांग ऑफ़ द सी, द टेल ऑफ़ द प्रिंसेस कागुया फ़िल्में शामिल की गयी हैं। बेस्ट एनिमेटेड फीचर की श्रेणी में नामित फिल्मों के नाम अगले साल १५ जनवरी को घोषित किये जायेंगे। ८७ वें अकादमी अवार्ड्स रविवार २२ फरवरी को दिए जायेंगे।
अल्पना कांडपाल
अल्पना कांडपाल
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
माइकल फॉस्बेंडर बनेंगे स्टीव जॉब्स !
भारत में स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म से मशहूर निर्देशक डैनी बॉयल के सितारे इधर कुछ अच्छे नहीं चल रहे। उन्होंने काफी पहले एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी। सबसे पहले अभिनेता लिओनार्डो डीकेप्रिओ को स्टीव जॉब्स के रोल के लिए लगभग फाइनल कर लिया गया था। उन्होंने इस भूमिका पर काम करना भी शुरू कर दिया था। लेकिन, एक दिन यकायक उन्होंने खुद ही फिल्म छोड़ने का ऐलान कर दिया। फिर लेखक आरोन सल्किन की इस फिल्म में क्रिस्चियन बेल को लिए जाने की खबर सुर्ख हुई। फिल्म में एप्पल के दूसरे को-फाउंडर स्टीव वोज़नियक की भूमिका के लिए सेठ रोगन को ले लिया गया था। अब खुद आरोन सल्किन ने यह ऐलान कर दिया है कि स्टीव जॉब्स की भूमिका क्रिस्चियन बेल नहीं कर रहे। वह 'बहुत सोच विचार और विरोधी विचारों' के कारण फिल्म से बाहर हो गए हैं। यह विरोधी विचार क्या थे, साफ़ नहीं किया गया है। क्रिस्चियन भी ऐसे समय में बाहर हुए, जब ऐसा लग रहा था कि फिल्म फ्लोर पर जाने ही वाली है। अब मालूम हुआ है कि स्टीव जॉब्स के रोल के लिए लिए डैनी बॉयल के जेहन में माइकल फॉस्बेंडर का नाम पहले से ही चल रहा था। ऐसे में जब कि क्रिस्चियन बेल फिल्म से बाहर हो चुके हैं माइकल फॉस्बेंडर के लिए रास्ता साफ़ लगता है। हालाँकि, फिल्म के लिए माइकल का नाम शुरूआती दौर में ही है, लेकिन, स्टीव जॉब्स से मिलती शक्ल और अपनी अभिनय क्षमता के चलते वह अंतिम चुनाव साबित हो सकते हैं। स्टीव जॉब्स पर फिल्म की कहानी उनके जीवन और एप्पल की स्थापना की तीन महत्वपूर्ण घटनाओं मैक की लॉन्चिंग, कंपनी से हटाये जाने के बाद स्टीव का नेक्स्ट (NeXT) स्थापना और iPod की लॉन्चिंग में बंटी हुई है। हर घटना को तीस तीस मिनट की कहानी में पिरोया गया है।
अल्पना कांडपाल
अल्पना कांडपाल
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
किल/दिल ने रोक बाजीराव मस्तानी को !
संजयलीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी की शूटिंग फिलहाल रुक गयी है। फिल्म की शूटिंग रुकने का जिम्मेदार रणवीर सिंह होते हुए भी नहीं हैं. उन्होंने, अपनी बाजीराव की भूमिका के लिए अपने लम्बे बालों की बलि पहले ही चढ़ा दी थी। बाजीराव, फिल्म बाजीराव मस्तानी का मुख्य किरदार है। इसलिए बाजीराव मस्तानी की शूटिंग बिना रणवीर सिंह के हो ही नहीं सकती थी। परन्तु, रणवीर सिंह फिर से चोटिल नहीं हो गए हैं। वह स्वस्थ एवं प्रसन्न प्रचार में जुटे हुए हैं। रणवीर सिंह की अली ज़फर के साथ मुख्य भूमिका वाली फिल्म किल/दिल को रिलीज़ होने में सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं। रणवीर सिंह इस फिल्म के प्रचार में बिलकुल समय नहीं दे पाये हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म्स जैसे बड़े बैनर की फिल्म है। रणवीर सिंह और खुद बाजीराव मस्तानी के निर्माता संजय लीला भंसाली भी इस बैनर की उपेक्षा नहीं कर सकते थे। इसलिए, रणवीर सिंह को किल/दिल के प्रचार के लिए बाजीराव के करैक्टर से छुट्टी लेनी पड़ी और वह किल/दिल के प्रचार में जुट गए। ऐसे में, जब बाजीराव मस्तानी का बाजीराव नदारद था तो मस्तानी कैसे मस्त हो सकती थी। इसलिए फिल्मसिटी में चल रही बाजीराव मस्तानी की शूटिंग रोक दी गयी।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अर्जुन रामपाल के साथ सोनी राजदान का 'लव अफेयर' !
अब यह तय हो गया है कि अर्जुन रामपाल 'लव अफेयर' करेंगे। अर्जुन रामपाल का यह रील लाइफ लव अफेयर निर्माता पूजा भट्ट की सोनी राज़दान निर्देशित फिल्म लव अफेयर में होगा । लव अफेयर १९५९ में मुंबई में हुए सनसनीखेज नानावती कांड पर आधारित है। हालाँकि, पूजा भट्ट अपनी फिल्म को नानावती कांड पर फिल्म नहीं कहती। वह इसे एक औरत के विवाहेत्तर संबंधों पर फिल्म बताती हैं, जिसमे आपराधिक मोड़ आ जाता है। लेकिन, पति, पत्नी और पत्नी के वह की यह कहानी पूरी तरह से नानावती कांड जैसी ही है। १९५९ में पूरे देश में इस खबर के कारण सनसनी फ़ैल गयी थी कि नेवी के कमांडर कवास मानेकशॉ नानावती ने अपनी पत्नी के प्रेमी और बिज़नेस मैन प्रेम आहूजा की अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली दाग कर हत्या कर के पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। इस केस को आज के मशहूर वकील राम जेठमलानी ने लड़ा था। पूजा भट्ट की फिल्म लव की कहानी में यह समानता है। ध्यान रहे कि फिल्म निर्माता निर्देशक स्वर्गीय सुनील दत्त ने इसी हत्याकांड से प्रेरित होकर फिल्म यह रास्ते हैं प्यार के का निर्माण किया था। इस फिल्म में नानावती का किरदार खुद सुनील दत्त ने किया था। उनकी स्क्रीन वाइफ लीला नायडू बनी थीं। नायडू के प्रेमी रहमान बने थे। मोतीलाल सरकारी वकील बने थे और बचाव पक्ष के वकील अशोक कुमार बने थे। इतने बड़े कलाकारों के बावजूद यह रास्ते हैं प्यार के बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। अब पूजा भट्ट ऐसा दूसरा प्रयास कर रही हैं तो सुनील दत्त का रोल करने के लिए अर्जुन रामपाल शामिल किये गए हैं। कल्कि कोएच्लिन लीला नायडू की सैंडल पहनेंगी। गुलशन देवैया रहमान वाले रोल में होंगे। रील लाइफ राम जेठमलानी अभिनेता चन्दन रॉय सान्याल बने हैं।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday 4 November 2014
बॉक्स ऑफिस को किस रंग में रंगेंगे शौक़ीनस
क्या बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर धमाके के लिए दिसंबर का इंतज़ार करना होगा, जब आमिर खान की फिल्म 'पीके ' और अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' रिलीज़ होगी! बॉक्स ऑफिस पर धमाके के लिहाज़ से तो ऐसे ही लगता है। लेकिन, नवंबर में कुछ ऎसी फ़िल्में हैं, जो गुनगुनी सर्दी में मस्त दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला सकती है। ऎसी ही एक फिल्म निर्माता अक्षय कुमार की तीन शौक़ीन बुड्ढों की एक जवान लड़की से एक तरफा रोमांस की फिल्म 'द शौक़ीनस' दर्शकों को आकर्षित कर सकती है। यह फिल्म १९८० में रिलीज़ हृषिकेश मुख़र्जी की फिल्म शौक़ीन का रीमेक है। निर्देशक अभिषेक शर्मा की फिल्म द शौक़ीनस अक्षय कुमार के कारण दर्शकों को उतना आकर्षित नहीं करेगी, जितने अपनी चतुर कॉमेडी और तीन शौक़ीन बुड्ढों अन्नू कपूर, पियूष शर्मा और अनुपम खेर के बीच की केमिस्ट्री और उनके स्वाभाविक अभिनय के कारण। क्योंकि, फिल्म में अक्षय कुमार की भूमिका ग्लोरिफ़िएड एक्स्ट्रा या एक्सटेंडेड गेस्ट रोल जैसी है।
Labels:
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)