Saturday, 11 April 2015

सनी लियॉन ने बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा अमिताभ बच्चन, अनुष्का और सोनम को

बॉक्स ऑफिस पर 'एस' बिकता है, यह सनी लियॉन ने साबित कर दिया।  शुक्रवार को रिलीज़ सनी लियॉन की पुनर्जन्म पर थ्रिलर फिल्म 'एक पहेली लीला' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ५.३० करोड़ का बिज़नेस किया।  हालाँकि, इस बिज़नेस से वह अपने 'रागिनी एमएमएस २' के रिकॉर्ड का तोड़ नहीं सकी।  रागिनी एमएमएस ने ८ करोड़ से ज़्यादा का नेट फर्स्ट डे कलेक्शन किया था।  लेकिन, सनी लियॉन की फिल्म ने इस साल रिलीज़ अमिताभ बच्चन, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्मों के पहले दिन के बिज़नेस से ज़्यादा बिज़नेस किया।  इस साल का दूसरा सबसे ज़्यादा बिज़नेस करने वाली फिल्म अमिताभ बच्चन और धनुष की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'षमिताभ' थी।  'षमिताभ' ने पहले दिन ३.१८ करोड़ का बिज़नेस किया था। 'षमिताभ' से ज़्यादा बिज़नेस 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' का ३.९६ करोड़ था। अनुष्का शर्मा की थ्रिलर फिल्म 'एनएच १०' का ३.११ करोड़ का बिज़नेस तो 'षमिताभ' ' के बिज़नेस से भी कम रहा था।  हॉरर फिल्मों की मल्लिका और सेक्स बम बिपाशा बासु की हॉरर फिल्म 'अलोन' ने पहले दिन ३.५२ करोड़ का बिज़नेस किया था।  सोनम कपूर की 'डॉली की डोली' केवल १.७० करोड़ ही कलेक्ट कर सकी थी।  अब जैसे रिव्यु और माउथ टू माउथ पब्लिसिटी 'एक पहेली लीला' को मिल रही है, उससे लगता है कि वीकेंड पर २ एस यानि सेक्स और सनी लियॉन बिकेंगे।


राजेंद्र कांडपाल 

एषा गुप्ता ने की स्काई डाइविंग

एडवेंचर गेम्स काफी लोगों के पसंदीदा हैं। ऐसे ही एडवेंचर गेम्स के शौकीनों में जन्नत २ और राज़ ३ की नायिका एषा गुप्ता भी हैं।  हालाँकि, उन्हें इस प्रकार के खेलों से डर लगता है।  लेकिन, अगर करना पड़े तो पीछे हटती भी नहीं। हाल ही में एषा गुप्ता ने स्काई डाइविंग की।  वह एथलीट रही हैं।  पिता एयर फ़ोर्स में थे।  ऐसे में उनका एडवेंचर गेम्स पसंद करना स्वाभाविक है।  तभी तो पिछले दिनों स्काई डाइविंग को उन्होंने खूब एन्जॉय किया।  वह कहती हैं, "स्काई डाइविंग के समय मैं नर्वस होने से ज़्यादा उत्साहित थी। एक क्षण को मैं नर्वस हुई थी, जब मेरे पैर प्लेन से नीचे लटक रहे थे।  लेकिन, जैसे ही मुझे नीचे धकेला गया में इसे एन्जॉय करने लगी।  मैं फिर मौका मिले तो स्काई डाइविंग फिर करना चाहूंगी।"




बांड गर्ल स्टेफनी सिग्मन

Embedded image permalink


अब मुरुगदॉस के साथ ह्रितिक रोशन

ह्रितिक रोशन के फैंस के लिए अच्छी खबर बन सकती है।  आमिर खान के साथ 'गजिनी' और अक्षय कुमार के साथ 'हॉलिडे सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी' जैसी हिट हिंदी फ़िल्में बनाने वाले दक्षिण के निर्देशक ए आर मुरुगदॉस ह्रितिक 'बैंग बैंग' रोशन के साथ एक फिल्म बना सकते हैं।  मुरुगदॉस इस समय सोनाक्षी सिन्हा  के साथ एक नायिका प्रधान एक्शन फिल्म 'अकीरा' बनाने में बिजी हैं।  लेकिन, मुरुगदॉस और रोशन जूनियर के सूत्रों की बातचीत तेज़ी से चल रही है।  ह्रितिक रोशन इस समय आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहनजोदड़ो की शूटिंग कर रहे हैं।  इस फिल्म के बाद उन्होंने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है।  हालाँकि, स्क्रिप्ट कई सुनी हैं। ह्रितिक अब रूटीन टाइप फ़िल्में नहीं करना चाहते।  इसीलिए वह दक्षिण के अच्छे निर्देशकों के साथ काम करने में दिलचस्पी ले रहे है।  बताते हैं कि ह्रितिक रोशन के  एजेंट ने ही मुरुगदॉस के साथ मिल कर बात की शुरुआत की।  मुरुगदॉस ने भी ह्रितिक के लिए कुछ स्क्रिप्ट्स लिख रखी हैं।  अगर इन स्क्रिप्ट्स में से कोई पसंद आ गई तो समझिए कि दर्शकों को ए आर मुरुगदॉस निर्देशित किसी फिल्म में ह्रितिक रोशन एक्शन करते नज़र आएं।  जी हाँ, ह्रितिक रोशन मुरुगदॉस की किसी एक्शन फिल्म ही करना चाहते हैं।  लेकिन, कहानी कुछ हटकर तो होनी ही चाहिए। इस फिल्म को मुरुगदॉस के साथ खुद ह्रितिक रोशन प्रोडूस करेंगे।

Friday, 10 April 2015

टीना देसाई ने छोड़ी सीरियल के लिए हॉलीवुड फिल्म

हॉलीवुड फिल्म 'द बेस्ट एक्सोटिक मेरीगोल्ड होटल' के बाद, इसमें कोई दो राय नहीं कि टीना देसाई हॉलीवुड की टॉप फेवरेट स्टार बन चुकी हैं। अपनी पिछली फिल्म ‘द सेकंड बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल’ में नज़र आईं टीना देसाईं जल्द ही नेटफ्लिक्स के अगले नए सीरिज़ सेन्स ८ में नज़र आनेवाली हैं।  सिर्फ यही नहीं इस शो की शूटिंग के लिए टीना ने अपना काफी वक़्त सेन्स ८ के नाम कर दिया है । इसकी एक वजह यह भी है कि इस शो की शूटिंग विश्व के चार अलग अलग देशों में हो रही है। मज़ेदार बात तो यह है कि इस शो के अलावा टीना को एडम सैंडलर के साथ फिल्म ‘पिक्सेल’ में बहुत ही खूबसूरत किरदार निभाने का मौक़ा भी मिला था। ‘पिक्सेल’ का निर्देशन क्रिस कोलंबस कर रहे हैं जिन्होंने हैरी पॉटर का निर्देशन किया था। लेकिन, अपने कमिटमेंट का सम्मान रखने वाली टीना देसाई को ना चाहते हुए भी इस फिल्म से अपने कदम पीछे खींचने पड़े।  स्वाभाविक तौर पर, उन्होंने अपना सारा समय सेन्स ८ के नाम जो कर दिया था। 


'प्रेम रतन धन पायो' के सेट पर

Embedded image permalink

'दिल धड़कने को' का मेहरा परिवार (फोटोज)







Thursday, 9 April 2015

दिखाई जानी चाहिए प्राइम टाइम में मराठी फ़िल्में

महाराष्ट्र सरकार के मराठी फिल्मों को मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर में ६ से ९ के बीच दिखाने के निर्णय का बॉलीवुड द्वारा विरोध वाजिब नहीं लगता।  मराठी महाराष्ट्र राज्य की राजभाषा और उसकी बहुसंख्यक जनता की मातृ भाषा है।  मराठी फिल्मों को भी प्राइम टाइम में दिखाया जाएगा तो इससे उसके दर्शक बढ़ेंगे और मराठी फिल्म इंडस्ट्री विकसित होगी।  इस पर बॉलीवुड को अपने हितों का नुक्सान कैसे दिखाई पड़ रहा है।  अगर यह मान भी लिया जाए तो बॉलीवुड को सबसे पहले एकजुट हो कर हॉलीवुड फिल्मों का विरोध करना चाहिए, जो मल्टीप्लेक्स थेअटरों में १२ -१४ शोज में, प्राइम  टाइम में भी दिखाई जाती हैं।  अगर बॉलीवुड सच बोले तो बॉलीवड को हॉलीवुड से ही खतरा है।  हाल ही में 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' ने दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' की वाट लगा दी।  दरअसल, बॉलीवुड के तमाम सुपर स्टार  वीकेंड्स के बनाये शेर हैं।  यह लोग दर्शकों में हाइप पैदा कर, अपनी इमेज के सहारे वीकेंड का ज़बरदस्त कलेक्शन करवा कर खुद को सुपर स्टार कहते हैं। अगर बॉलीवुड के कथित सुपर स्टार सचमुच इतने ही ताकतवर हैं  तो क्यों नहीं  तीनों खान अपनी फिल्मों को वर्ल्ड क्रिकेट कप और आईपीएल के दौरान रिलीज़ करते ? क्यों सुरक्षित दिवाली, ईद और क्रिसमस वीकेंड ढूंढते हैं ?
महाराष्ट्र सरकार को अपने निर्णय में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए।  हाँ, सिनेमा प्रबंधकों से छह महीने का तुलनात्मक आंकड़ा मंगवा कर देखा जा सकता है कि  उन्हें मराठी फिल्मों की रिलीज़ के कारण कितना नुक्सान हुआ ? वैसे मुम्बईकर निशाचर हैं. नाईट शो देखने के आदी है।  मल्टीप्लेक्स इस शोज को महँगा भी रखते हैं।  नुक्सान की भरपाई हो जाएगी। 

रिलीज़ के लिए तैयार 'मदमस्त बरखा'

सिंह मल्टीमीडिया क्रिएशन के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म 'मदमस्त बरखा' २२ मई को रिलीज़ होगी ।  इस फिल्म के निर्देशक जसपाल सिंह हैं । फिल्म में लीना कपूर और टीवी एंकर एकांश भारद्धाज मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी लिखी है संदीप राले ने और संगीत दिया है राज वर्मा ने। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग मुंबई ,पालघर और मनोर में हुई है । फिल्म की कहानी लीना कपूर और एकांश के इर्द गिर्द घूमती है । बरखा की शादी आर्मी अफसर रणबीर से होती है और शादी के बाद उसे बॉर्डर पे जाना पड़ता है । इस अकेलेपन के दौरान उसकी मुलाकात रणबीर के दोस्त आकाश से होती है।  वह दोनों एक दूसरे के करीब आ जाते हैं। फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब रणबीर बॉर्डर से वापस आता  है तो उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी का चक्कर उसके दोस्त आकाश से चल रहा है । सस्पेंस उस समय ज़्यादा गहराता जाता है, जब बरखा की लाश स्विमिंग पूल में मिलती है।  आकाश इस खून का इलज़ाम रणबीर पर लगाता है। बरखा का खून किसने  किया है ? जानने के लिए 'मदमस्त बरखा' में जाना होगा। 








बॉलीवुड सेलेब्स ने देखी फिल्म 'धरम संकट में' (फोटोज)

Displaying 1 (19).JPGDisplaying 1 (47).JPGDisplaying 1 (84).JPGDisplaying 1 (110).JPGDisplaying 1 (131).JPGDisplaying 1 (209).JPGDisplaying 1 (373).JPG

टीवी सीरीज 'द अमेरिकन्स' में एनेट महेंद्रू

अस्सी के दशक के जासूसी कांड पर टीवी सीरीज 'द अमेरिकन्स' सक्सेसफुल टीवी सीरीज मानी जाती है।  इस सीरीज में अब एक भारतीय पिता की संतान ऐन्नेट महेंद्रू की एंट्री हो रही हैं।  वह इस सीरियल में एक रशियन जासूस नीना का किरदार कर रही है।  यह किरदार मशहूर माता हारी प्रथम विश्व युद्ध के दौर की एक कामुक डांसर थी, जिसका रूसियों ने जर्मनी के विरुद्ध एक जासूस के रूप में किया था।  माता हारी के किस्सों की तरह नीना का किरदार भी कामुक है।  एनेट महेंद्रू पेशे से जॉर्नलिस्ट और प्रोफेसर भारतीय पिता की संतान हैं। रशियन माँ एक बिज़नेस वुमन और आर्टिस्ट थी।  एनेट इंग्लिश, रशियन, हिंदी, जर्मन सहित छह भाषाएँ बोल सकती हैं।  वह कराटे में ब्राउन बेल्ट हैं। भरत नाट्यम जानती हैं। विदेश में रहने वाली आम भारतीय परिवार की तरह एनेट भी बॉलीवुड फ़िल्में देख देख कर बड़ी हुई हैं।  वह खाली समय में अपनी कॉमिक टाइमिंग सुधारती हैं।  वह कई टीवी सीरीज, शार्ट फ़िल्में और लव, ग्लोरिया, एस्केप फ्रॉम टुमारो, ब्रिज एंड टनल जैसी फ़िल्में कर चुकी हों। एनीमेशन फिल्म पेंगुइन्स ऑफ़ मेडागास्कर में ईवा की आवाज़ एनेट ही थी। एनेट महेंद्रू को हिंदी भी आती है, इसलिए कोई अजूबा नहीं अगर वह किसी हिंदी फिल्म की नायिका बनी नज़र आएं।





हैलो मैग्ज़ीन में एषा गुप्ता (फोटोज)

इस बार हैलो मैग्ज़ीन इंडिया में बॉलीवुड अभिनेत्री एषा गुप्ता कुछ इस अदा में नज़र आएंगी











Embedded image permalink
Embedded image permalink



Wednesday, 8 April 2015

विद्या बालन को रास नहीं आया अजय देवगन की बीवी का रोल

अजय देवगन की निशिकांत कामथ निर्देशित एक्शन फिल्म 'दृश्यम' में साउथ हॉटी श्रिया सरन, अजय देवगन की बीवी का किरदार कर रही हैं।   लेकिन, क्या आप जानते हैं कि निशिकांत कामत इस किरदार के लिए विद्या बालन को लेना चाहते थे।  खुद अजय देवगन भी चाहते थे कि  विद्या बालन उनकी ऑन स्क्रीन वाइफ का किरदार करे।  इमरान हाशमी और फरहान अख्तर जैसे अभिनेताओं की पत्नी बन चुकी विद्या बालन को भी अजय देवगन की पत्नी के रोल पर ऐतराज नहीं था।  इसीलिए उन्होंने निशिकांत को स्क्रिप्ट सुनाने के लिए बुलाया भी।  लेकिन, स्क्रिप्ट सुनने के बाद विद्या बालन ने महसूस किया कि  इस रोल में उनके करने के लिए कुछ ख़ास नहीं है। इसलिए उन्होंने निशिकांत को न बोल दी।  तब उनकी जगह श्रिया सरन आ गई।  इस प्रकार से अजय देवगन विद्या बालन के पति का रोल करते करते रह गए।


राजेन्द्र कांडपाल

क्या आईपीएल के दौरान बॉक्स ऑफिस '२ एस' का सिक्का चलेगा ?

पोर्न फिल्मों से बॉलीवुड की सेक्सी फिल्मों की ज़रुरत बन चुकी सनी लियॉन का कडा इम्तिहान सामने है। इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां सीजन ७ अप्रैल से शुरू हो रहा है।  करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस मेले के कारण बॉलीवुड की तमाम बिग स्टार और बिग बजट फ़िल्में बॉक्स ऑफिस से दूर भाग चुकी हैं। केवल अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फ़िल्में ही इस दौरान रिलीज़ होंगी।  ऐसे में सनी लियॉन को साबित करना है कि बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ दो 'एस' बिकते हैं।  दो 'एस' यानि सेक्स और सनी लियॉन।  सनी लियॉन की कम से कम दो फ़िल्में 'एक पहेली लीला' और 'कुछ कुछ लोचा है' आईपीएल के दौरान ही रिलीज़ होंगी। आईपीएल शुरू होने के बाद सनी लियॉन की फिल्म 'एक पहेली लीला' १० अप्रैल को रिलीज़ होगी।  इसके बाद ८ मई को 'कुछ कुछ लोचा है' को रिलीज़ होना है।  यह दोनों फ़िल्में पुनर्जन्म की कहानी और सेक्स कॉमेडी फ़िल्में होने के कारण सनी लियॉन पर ही केंद्रित हैं।  दोनों ही फिल्मों में सनी लियॉन फिल्म एक्ट्रेस बनी हैं।  यानि कैसे भी हो बदन उघाड़ना।
हालाँकि, सनी लियॉन की फिल्मों के सामने आम तौर पर कम बजट की, कम मशहूर सितारों की फ़िल्में ही रिलीज़ होंगी।  लेकिन, आईपीएल सीजन के कारण दर्शक वैसे ही सिनेमाघरों से छिटका हुआ होगा।  उसे सिनेमाघर तक खींच लाने का चमत्कार या तो बड़े सितारे कर सकते हैं या फिर सेक्स अपील।  इसी लिए सनी लियॉन अपनी सेक्स अपील का इम्तिहान देती नज़र आएंगी।  उनके इम्तिहान का पहला रिजल्ट बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही नज़र आएगा।  सनी लियॉन के लिए पहला दिन ख़ास होगा।  अगर, 'एक पहेली लीला' ने बढ़िया फर्स्ट डे ओपनिंग ले ली, तो वह 'एक पहेली लीला' को सफल बनाने में सफल होंगी ही, बॉक्स ऑफिस पर 'एस' बिकता है, भी साबित कर पाएंगी।  टॉप की ओपनिंग लेकर वह सबसे ज़्यादा फर्स्ट डे कलेक्शन करने वाली हीरोइन सेंट्रिक फिल्म की नायिका भी साबित होंगी।  हालाँकि, हीरोइन सेंट्रिक फिल्मों में सबसे ज़्यादा कलेक्शन सनी लियॉन की फिल्म 'रागिनी एमएमएस २' ने ही किया है।  इस प्रकार से वह खुद का रिकॉर्ड तोड़ रही होंगी।  क्या ऐसा हो पायेगा ! इसे जानने के लिए ज़रूरी है कि हीरोइन सेंट्रिक फिल्मों की ओपनिंग पर नज़र डाली जाये।  यह भी कि इन फिल्मों में कंटेंट क्या था।  बढ़िया ओपनिंग करने वाली कुछ हीरोइन सेंट्रिक फ़िल्में हैं -
रागिनी एमएमएस२ - सनी लियॉन और साहिल प्रेम की फिल्म रागिनी एमएमएस २ इरोटिक हॉरर फिल्म थी।  २०११ की हॉरर फिल्म 'रागिनी एमएमएस' की यह सीक्वल फिल्म एक फिल्म अभिनेत्री सनी पर केंद्रित थी, जो स्लीजी फिल्मों में काम करती है।  इस फिल्म में सनी लियॉन ने काफी कामुक हावभाव पेश किये थे।  यही कारण था कि रागिनी एमएमएस २' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ८.४३ करोड़ का कलेक्शन किया।  यह किसी हीरोइन सेंट्रिक की सबसे अच्छी ओपनिंग है।रागिनी एमएमएस २ का लाइफटाइम कलेक्शन ६५ करोड़ का है।
मैरी कॉम - ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली बॉक्सर मैरी कॉम की ज़िन्दगी पर निर्माता संजयलीला भंसाली की ओमंग कुमार निर्देशित फिल्म 'मैरी कॉम' ने दर्शकों को आकर्षित किया था।  फिल्म में मैरी कॉम का किरदार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने किया था।  इसके बावजूद मैरी कॉम की  ८.४० करोड़ की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग सनी लियॉन की फिल्म 'रागिनी एमएमएस २' को पछाड़ने में नाकामयाब रही।  मैरी कॉम का लाइफटाइम कलेक्शन १०४ करोड़ का हुआ।
अलोन-  बिपाशा बासु की दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म को बिपाशा बासु और हॉरर कंटेंट के कारण अच्छी शुरुआत मिली। भूषण पटेल की १६ जनवरी को रिलीज़ अलोन ने पहले दिन ३.५ करोड़ का कलेक्शन किया।  अलोन अब तक २२ करोड़ की कमाई कर चुकी है।
मर्दानी- पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में रानी मुख़र्जी की फिल्म 'मर्दानी' अपने हार्ड हटिंग कंटेंट के कारण बॉक्स ऑफिस पर ३.४६ करोड़ की ओपनिंग कर पाने में कामयाब हुई। डायरेक्टर प्रदीप सरकार की फिल्म मर्दानी ने ३५  करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया है।
एनएच१०- अनुष्का शर्मा की हाईवे पर एक रात की कहानी 'एनएच १०' विश्व क्रिकेट कप के दौरान रिलीज़ हुई थी।  अनुष्का शर्मा ने अपने और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ अपने संबंधों को खूब भुनाया।  नतीजे के तौर पर 'एनएच १०' को बढ़िया दर्शक मिले और ३.३५ करोड़ का पहला दिन गुजरा।  निर्देशक नवदीप सिंह की यह फिल्म अब तक ३० करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
तनु वेड्स मनु- आनंद एल राज की २०११ में रिलीज़ फिल्म 'तनु वेड्स मनु' ने ३.२६ करोड़ की ओपनिंग ली।  इस फिल्म में कंगना रनौत ने कानपूर की एक बिंदास लड़की की भूमिका की थी। फिल्म में दक्षिण के अभिनेता माधवन और जिमी शेरगिल कंगना के हीरो थे।  इस  फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन ५६ करोड़ का हुआ है।
कहानी-  विद्या बालन की थ्रिलर फिल्म 'कहानी' में विद्या बालन ने एक प्रेग्नेंट औरत की भूमिका की थी, जो दुर्गा पूजा फेस्टिवल के दौरान अपने लापता पति को खोजने कलकत्ता आती है।  इस फिल्म ने २.९५ करोड़ का फर्स्ट डे कलेक्शन किया।  सुजॉय घोष की इस रहस्य रोमांच से भरी फिल्म केवल ८ करोड़ के बजट से बनी थी।  लेकिन, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १०४ करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया।
इंग्लिश/विंग्लिश- श्रीदेवी की कमबैक फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी मिली।  गौरी शिंदे निर्देशित इंग्लिश विंग्लिश ने २.५१ करोड़ की ओपनिंग ली।  अंग्रेज़ी न जानने के कारण अपने पति और बच्चों की मज़ाक का कारण बनाने वाली इस फिल्म ने दर्शकों को इतना गुदगुदाया कि फिल्म ने ९० करोड़ का कलेक्शन कर डाला।
गुलाब गैंग- माधुरी दीक्षित और जूही चावला की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'गुलाब गैंग' बुंदेलखंड की औरतों के सामाजिक बुराइयों और मर्दों की ज़्यादती का मुक़ाबला करने वाली औरतों के गुलाबी गैंग पर आधारित फिल्म थी।  इस फिल्म को बॉलीवुड की दो बड़ी स्टार और औरत करैक्टर द्वारा भद्दी भाषा बोलने का फायदा २.२४ करोड़ के फर्स्ट डे कलेक्शन के रूप में मिला।   लेकिन,निर्माता अनुभव सिन्हा की फिल्म 'गुलाब गैंग' दर्शकों पर पकड़ बरकरार नहीं रख सकी।  फिल्म ने केवल १२ करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया।
रिवाल्वर रानी- जिन दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत बॉक्स ऑफिस की 'क्वीन' बनी हुई थी,  उन्ही दिनों कंगना रनौत की फिल्म 'रिवाल्वर रानी' रिलीज़ हुई। चम्बल की बन्दूक लेकर चलने वाली, धुंआधार गालियां बकने वाली और काऊबॉय ड्रेस पहनने वाली रिवाल्वर रानी के किरदार ने दर्शकों को इतना आकर्षित किया कि फिल्म ने पहले दिन १.८१ करोड़ का कलेक्शन किया।
क्वीन- अपने प्रेमी द्वारा ऐन शादी के दिन रिश्ता तोड़ देने से निराश रानी की अकेले ही हनीमून पर निकल पड़ने की इस अनोखी दास्ताँ ने इस साल कंगना रनौत को श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाया है।  इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ १.८० करोड़ का कलेक्शन किया था।  लेकिन, कंगना रनौत के मुग्ध कर देने वाले अभिनय ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचना शुरू कर दिया।  नतीजे के तौर पर 'क्वीन' ने ९७ करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया।
बॉबी जासूस- विद्या बालन की 'बॉबी जासूस' दूसरी हीरोइन सेंट्रिक फिल्म थी, जो १.७९ करोड़ का कलेक्शन कर श्रेष्ठ कलेक्शन करने वाली नायिका प्रधान फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई।  फिल्म में विद्या बालन एक प्राइवेट डिटेक्टिव के किरदार में थी।
सनी लियॉन की फिल्म 'एक पहेली लीला' की सफलता या असफलता का मूल्यांकन उपरोक्त नायिका प्रधान फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से किया जा सकता है।  पहले दिन बढ़िया बिज़नेस करने वाली नायिका प्रधान फिल्मों में ज़्यादातर बड़ी अभिनेत्रियों श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, जूही चावला, विद्या बालन, रानी मुख़र्जी, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा की फ़िल्में थी।  इन फिल्मों में हीरो का किरदार कमज़ोर था तथा नए चेहरों ने इन्हे अंजाम दिया था। अपवादों को छोड़ यह फ़िल्में एडल्ट कंटेंट वाली और सेक्सी दृश्यों तथा भद्दी भाषा से भरपूर भी थी। कुछ ऐसा ही सनी लियॉन की फिल्मों के साथ भी होता है।  उनकी फ़िल्में, उन्ही पर केंद्रित होती हैं।  हीरो की मौजूदगी नाममात्र को होती है। वह कपडे कम से कमतर करने में हिचकती नहीं।  कामुक हावभाव देने में वह बेजोड़ हैं।  'एक पहेली लीला' में यह सभी खासियत मौजूद हैं।  तो क्या 'एक पहेली लीला' सनी लियॉन की ही फिल्म 'रागिनी एमएमएस २' का रिकॉर्ड ध्वस्त कर पाएगी ?


अल्पना कांडपाल

Tuesday, 7 April 2015

इशिता और रूही को मिलाएंगी अंजू महेंद्रू

साठ और सत्तर के दशक के दर्शक अंजू महेंद्रू को भूले नहीं होंगे।  वह राजेश खन्ना के साथ अपनी फिल्म 'बंधन' में अपनी भूमिका से ज़्यादा राजेश खन्ना के साथ रोमांस से ज़्यादा जानी गई।  देसी-विदेशी क्रिकेटरों के साथ उनके रोमांस के किस्से भी खूब फैले।  ख़ास तौर पर, वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कैप्टेन गैरी सोबर्स के साथ उनका रोमांस खूब हवा पानी पाया।  लेकिन, इन रियल लाइफ झूठे रोमांस से फिल्मों में काम नहीं मिलता।  रही सही कसर उस समय के सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ सीरियसली इन्वॉल्व  हो जाने ने पूरी कर दी। फिल्म निर्माताओं ने उन्हें गंभीरता से लेना बंद कर दिया।  फिर वह हीरोइन से सह भूमिकाओं में आ गई। बाद में उन्हें यह भूमिकाये मिलनी भी बंद हो गई। फिर वह हमारी बेटियों का विवाह और एक हज़ारों में मेरी बहना है जैसे सीरियलों में चरित्र भूमिकाएं करती दिखाई दी।  उनका पिछला सीरियल 'दो दिल बंधे एक डोरी से' था।  यह सीरियल २०१३ में टेलीकास्ट हुआ था।  अब अंजू महेंद्रू एक बार फिर वापसी कर रही है।  वह एकता कपूर के सीरियल 'ये हैं मोहब्बते' में इशिता और रूही को मिलाने का काम करती नज़र आएंगी।  सीरियल में वह एक एनजीओ चलाती हैं। अंजू महेंद्रू वाले एपिसोड्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है।  अपनी इस वापसी पर अंजू महेंद्रू कहती हैं, "ऐसे दिनों में और इस उम्र में मैं लकी हूँ कि स्ट्रांग रोल पा रही हूँ।"


बजरंगी भाईजान के आईएसआई एजेंट नाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी

इस ईद में रिलीज़ होने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान अपनी शुरुआत से ही सुर्ख़ियों में हैं।  फिल्म में सलमान खान के बजरंगी भाईजान की काफी चर्चा हो चुकी है। दर्शकों में करीना कपूर की भूमिका का सच भी जानने के उत्सुकता है। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के रोल पर भी दर्शकों की निगाहें हैं।  आजकल  कश्मीर की ख़ूबसूरत वादियों में फ़िल्म बजरंगी भाईजान की पूरी कास्ट का जमावड़ा लग चुका है।  इसके साथ ही सभी के दिलो दिमाग में यही सवाल हलचल मचाये हुए है कि आखिर इस फ़िल्म की कहानी क्या है। इनमें कुछ लोगों का यह भी मानना है की फ़िल्म में भारत पाकिस्तान से जुड़ा कोई न कोई कनेक्शन अवश्य है। इन सबके बीच यदि सूत्रों की मानें तो फ़िल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी।  वह मुम्बई में कुछ दृश्यों की ट्रेनिंग में लगे हैं, जिनमें कुछ फिज़िकल ट्रेनिंग भी शामिल है। नवाज़ को इस फिजिकल ट्रेनिंग की ज़रुरत इसलिए पड़ी, क्योंकि वह फ़िल्म में एक आई एस आई एजेंट बने हैं, जो फ़िल्म में सलमान की मदद करता  हैं तथा कहानी को आगे बढाने में मददगार साबित होता हैं। अब जब तक फ़िल्म का अगला शेड्यूल शुरू नहीं होता तब तक यह बात राज़ ही रहेगी कि फ़िल्म की कहानी का अगला मोड़ क्या होगा। वैसे आई एस आई एजेंट के रूप में नवाज़ को देखना काफी दिलचस्प होगा। और हो भी क्यों ना कहानी में एक गंभीर पुलिस अफसर की भूमिका के बाद बदलापुर में अपने ज़बरदस्त सेन्स ऑफ़ ह्यूमर का परिचय दे चुके नवाज़ ने यह बता दिया है की दर्शकों के मनोरंजन में वह कोई कसर नहीं छोड़ते। 

सोफी चौधरी ने पूछा- डू यू नो बेबी !

खूबसूरत सोफी चौधरी अभिनेत्री, गायिका और पूर्व वीजे हैं।  उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में ख़ास भूमिकाएं की हैं।  लेकिन, उनके सेक्सी स्पेशल अपीयरेंस ज़्यादा चर्चित हुए।  उनके एल्बम सोफी एंड डॉक्टर लव,  बेबी लव और साउंड ऑफ़ सोफी उनकी गायिकी के उदहारण हैं। उन्हें कई म्यूजिक अवार्ड्स मिले हैं। सोफी अब एक बार फिर चर्चा में हैं।  'डू यू नो बेबी' फिल्म 'धरम संकट में' में उनका प्रमोशनल नंबर है। डायरेक्टर फवाद खान की फिल्म 'धरम संकट में' के इस गीत में सोफी चौधरी को पंजाबी पॉप सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के साथ परफॉर्म करते देखा जा सकता है।  गिप्पी ग्रेवाल के गाये इस प्रमोशनल गीत के साथ रेडियो सिटी में सोफी जहाँ जहाँ भी गई श्रोताओं ने इस गीत के बारे में जानना चाहा।  यही सोफी की सफलता है।



जारी हुआ 'फिर से' का ट्रेलर

 
कुणाल कोहली अभिनीत और अजय भुयन के साथ निर्देशित फिल्म 'फिर से' एक परिपक्व प्रेम कहानी है।  जेनिफर विंग्लेट और कुणाल कोहली ने एक तलाकशुदा जोड़े की भूमिका की है। इस फिल्म से कुणाल कोहली और जेनिफर विंग्लेट का एक्टिंग डेब्यू हो रहा है। 'फिर से' ८ मई को रिलीज़ होने जा रही है। देखिये इस फिल्म का ट्रेलर। 

गांधी जयंती पर यह कैसा टकराव !

इस साल गांधी जयंती वीकेंड पर दिलचस्प नज़ारा पेश हो सकता है।  अक्षय कुमार अपने 'देसी बॉयज' फ्रेंड जॉन अब्राहम और 'वक़्त- द रेस अगेंस्ट टाइम' के अपने पिता अमिताभ बच्चन से भिड़े नज़र आएंगे।  २ अक्टूबर को अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की नई जोड़ी वाली फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' के सामने पहले 'रॉकी हैंडसम' के जॉन अब्राहम आ गए थे।  इस मुकाबले को दो अच्छे दोस्तों का दोस्ताना टकराव माना जा रहा था।  लेकिन, आज निर्माता विधुविनोद चोपड़ा ने अपनी अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 'वज़ीर' की रिलीज़ डेट २ अक्टूबर ऐलान कर सभी को चौंका दिया।  इन तीन फिल्मों के एक ही दिन आ जाने से अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और जॉन अब्राहम का बड़ा धमाकेदार टकराव तो होगा ही, एक ही जेनर (genre) की तीन फिल्मों के रिलीज़ होने से दर्शकों के बुरी तरह बांटने का खतरा भी पैदा हो गया है। निर्देशक निशिकांत कामथ की फिल्म 'रॉकी हैंडसम' अपने टाइटल के विपरीत ड्रग माफिया का मुक़ाबला करने वाले एक युवा (जॉन अब्राहम) की एक्शन कहानी है।  'सिंह इज़ ब्लिंग' एक सिख किरदार की एक्शन कॉमेडी फिल्म है।  इसे 'सिंह इज़ किंग' का सीक्वल कहा जा सकता है।  हालाँकि, इसके निर्देशक प्रभुदेवा हैं।  'वज़ीर' भी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के ऑफिसरों की एक्शन और थ्रिल से भरपूर कहानी हैं।  ज़ाहिर है कि अब सब कुछ डिपेंड करेगा स्टार और उनके फैंस पर।  क्या अमिताभ बच्चन, एक्शन किंग अक्षय कुमार और रफ़ टफ जॉन अब्राहम को बॉक्स ऑफिस पर हरा कर वन-मैन इंडस्ट्री साबित होंगे !



बॉक्स ऑफिस पर गायब नहीं होगी 'मिस्टर एक्स'!

इमरान हाशमी के माथे पर शिकन नहीं है, बावजूद इसके कि  उनकी गायब करैक्टर वाली फिल्म 'मिस्टर एक्स' आईपीएल शुरू होने के बाद १७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।  आईपीएल के दौरान रिलीज़ होने वाली फिल्मों की लिस्ट को देखते हुए 'मिस्टर एक्स' बॉक्स ऑफिस पर आईपीएल का पहला शिकार हो सकती है ।  लेकिन, इमरान इत्मीनान से क्यों हैं ? क्या इमरान को लगता है कि  विशेष फिल्म्स का बैनर, शगुफ्ता रफ़ीक की कलम, विक्रम भट्ट का निर्देशन और अमायरा दस्तूर की सेक्स अपील का कॉम्बिनेशन दर्शकों को आईपीएल से मुंह मोड़ने के लिए मज़बूर कर देगा ?  हो सकता है कि फिल्म सफल होने के बाद इस कॉम्बिनेशन को सक्सेसफुल कह दिया जाये।  लेकिन, संयोग की बात करें तो इमरान हाशमी की फिल्मों और आईपीएल का संयोग इमरान को रास आया है।  इमरान की फिल्म जन्नत और जन्नत २ आईपीएल सीजन के दौरान ही रिलीज़ हुई थी।  यह दोनों ही फ़िल्में सफल हुई थी।  इसी कारण से इस साल आईपीएल के दौरान रिलीज़ होने जा रही इमरान हाशमी की फिल्म 'मिस्टर एक्स' को सफल माना जा रहा है। क्या तीसरी बार भी यह संयोग फलेगा ! यहाँ ध्यान देने की बात यह है कि  जन्नत और जन्नत २ क्रिकेट और उसके सट्टेबाजों पर फिल्म थी।  इन फिल्मों को आईपीएल से बने क्रिकेट के माहौल का फायदा मिल गया।  लेकिन, मिस्टर एक्स क्रिकेट की नहीं, एक गायब हो सकने वाले आदमी की कहानी है।  इसलिए इमरान हाशमी को पहले वाले कॉम्बिनेशन पर भरोसा करना होगा ।  तभी मिस्टर एक्स को जन्नत मिल सकती है !