पिछले दिनों फ़ास्ट एंड फीरियस सीरीज की आठवी फिल्म 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ८' का नया लोगो अभिनेता विन डीजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जारी किया। इस लोगो में न्यू यॉर्क शहर साफ़ नज़र आ रहा है। कुछ समय पहले विन डीजल ने आठवी फिल्म की शूटिंग बिग एप्पल में होने की संभावना व्यक्त की थी। दरअसल, 'फ्यूरियस ७' की समाप्ति कर्ट रशेल के संदिग्ध किरदार मिस्टर नोबडी पर होनी थी, जो फ्यूरियस ८ के केंद्र में होता। लेकिन, पॉल वॉकर की दुखद मौत के बाद फिल्म के अंत को बदलना पड़ा। विन डीजल द्वारा अपने अकाउंट से फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ८ के लोगो को अपने अकाउंट से जारी करने से यह तो ज़ाहिर होता है कि इस आठवी फ्रैंचाइज़ी फिल्म में विन डीजल ही डोमिनिक टोरेंटो का अपना किरदार करेंगे। खबर यह भी है कि '२ फ़ास्ट २ फ्यूरियस' की ईवा मेंडेस की फ्रैंचाइज़ी में वापसी हो रही है। तमाम निगाहें इस बात पर लगी हैं कि यूनिवर्सल स्टूडियो फ्यूरियस ८ की कमान किसे सौपता है। क्या फ्यूरियस ७ के जेम्स वान ही 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ८ को डायरेक्ट करेंगे ? जेम्स वान को पॉल वॉकर की मौत के बाद कहानी को सिरे से पकड़ कर गूँधना होगा। यह काम इतना आसान नहीं होगा। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जेम्स वान और यूनिवर्सल के रास्ते अलग हो जाएँ और जेम्स वान की जगह इस फ्रैंचाइज़ी के ओरिजिनल डायरेक्टर जस्टिन लिन को 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ८' की कमान थमा दी जाये। लेकिन, जस्टिन लिन 'स्टार ट्रैक बियॉन्ड' की मेकिंग में अगले दो साल तक व्यस्त रहेंगे। ऐसे में 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ८' के डायरेक्टर के नाम पर पर्दा पड़ा रहेगा। यूनिवर्सल स्टूडियोज का इरादा अपनी फिल्म को २०१७ में रिलीज़ करने का है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 31 May 2015
फ्यूरियस ८ का नया लोगो
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वंडर वुमन में स्टीव ट्रेवोर के रोल पर क्रिस पाइन की निगाहें
साल की शुरुआत में यह खबरें थी कि सुसाइड स्क्वाड के स्कॉट ईस्टवूड हॉलीवुड की सुपरवुमन फिल्म 'वंडर वुमन' में गेल गडोट के किरदार वंडर वुमन के प्रेमी स्टीव ट्रेवर का किरदार करेंगे। लेकिन, अब खबर यह है कि 'स्टार ट्रैक ३' में किर्क का किरदार करने वाले अभिनेता क्रिस पाइन वंडर वुमन के प्रेमी का किरदार करेंगे। स्कॉट ईस्टवूड ने महसूस किया था कि स्टीव ट्रेवर के किरदार के बजाय सुसाइड स्क्वाड में अंजाना सा सपोर्टिंग किरदार करना मुफीद रहेगा। क्रिस का स्टीव ट्रेवर द्वितीय विश्वयुद्ध का फाइटर पायलट था, जिसका एयरक्राफ्ट पैराडाइस आइलैंड में ध्वस्त हो कर गिर गया था। डायना प्रिंसेस उसे बचाती है और उसका इलाज़ करती है । दोनों में इसी दौरान प्रेम पैदा होता है। फिर यह जोड़ा डायना के संसार में वापस जाता है। वहां पहुँच कर डायना अपना सुपर हीरो अवतार वंडर वुमन अपना लेती है। क्रिस पाइन के पास डेविड अयर की डीसी कॉमिक्स की विज्ञानं फंतासी फिल्म का प्रस्ताव भी है। क्रिस पाइन को इस साल 'स्टार ट्रैक ३' की शूटिंग करनी है। स्टार ट्रैक ३ अगले साल ८ जुलाई को रिलीज़ होनी है। इसके बाद वह वंडर वुमन शुरू करेंगे। सुसाइड स्क्वाड की नायिका मार्गोट रॉबी के साथ क्रिस पाइन की फिल्म 'जेड फॉर ज़चारिया' इस साल २१ अगस्त को रिलीज़ होगी। वंडर वुमन का निर्देशन पैटी जेनकिंस कर रहे हैं। यह फिल्म २३ जून २०१७ को रिलीज़ होगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बनाया जा रही है ट्रांसफार्मर्स की प्रीक्वेल फिल्म
इस साल की शुरू में पैरामाउंट पिक्चर्स ने लेखकों की एक टीम स्टूडियो द्वारा बनाई जाने वाली फ्रैंचाइज़ी फिल्मों को तय करने के लिए बनाई थी। अब इसमे, स्टुडिओ द्वारा दो अन्य नामों एंड्रू बारेर और गेब्रियल फेरारी को भी इस टीम में शामिल कर लिया गया है। एंड्रू और गेब्रियल जोड़ी को ट्रांसफार्मर्स सीरीज पर काम करने का जिम्मा सौंपा गया है। इन दोनों को ट्रांसफार्मर्स सीरीज की प्रीक्वेल फिल्म लिखनी है। फिलहाल, एंड्रू और गेब्रियल जोड़ी की ट्रांसफार्मर्स फिल्म को ट्रांसफार्मर्स वन टाइटल दिया गया है। ' ट्रांसफार्मर्स वन' की कहानी साइबरट्रॉन के ओरिजिन की कहानी होगी, जहाँ से अच्छे और बुरे रोबोट्स पैदा हुए हैं। वैसे यह अभी तय होना है कि यह फिल्म लाइव-एक्शन फिल्म होगी या एनिमेटेड एडवेंचर होगी। इसके बाद ही फिल्म के लिए कलाकारों का चयन किया जाना है। एंड्रू और गेब्रियल जोड़ी मारवेल्स की फिल्म 'अंट-मैन' की कहानी लिखी है। 'ट्रांसफार्मर्स वन' के डायरेक्शन माइकल बे करेंगे।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 30 May 2015
बॉलीवुड पर हमशक्ल किरदारों का हमला
कंगना रनौत की दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' को ८.७५ करोड़ की सुपर ओपनिंग मिली है। इस नायिका प्रधान फिल्म ने अभिनेत्री कंगना रनौत को बॉक्स ऑफिस की क्वीन साबित कर दिया है। लेकिन, 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने एक बार फिर दोहरी भूमिकाओं वाली फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ साबित की है।
हिंदी फिल्मों का इतिहास गवाह है कि कभी दोहरी भूमिकाएं बड़े फिल्म एक्टर्स की साम्राज्यवादी नीति मानी जाती थी। यानि बड़े अभिनेता/अभिनेत्री यह सोचते थे कि दर्शक फिल्म के हर फ्रेम में उनकी शक्ल ही देखना चाहता है। हिंदी फिल्मों के इतिहास का कोई ऐसा अभिनेता या अभिनेत्री नहीं होगा, जिसने दोहरी भूमिका न की हो। प्रारंभिक फिल्मों के लिहाज़ से १९१७ में रिलीज़ मूक फिल्म 'लंका दहन' में अभिनेता अन्ना सालुंके की दोहरी भूमिका थी। सवाक फिल्मों के युग में दोहरी भूमिका करने वाले पहले अभिनेता साहू मोदक थे। उन्होंने फिल्म 'आवारा शहज़ादा' में डबल रोल किये थे। दोहरी भूमिका वाली पहली पॉपुलर फिल्म 'किस्मत' थी, जिसमे अशोक कुमार ने अच्छे करैक्टर शेखर और बुरे आदमी मदन की भूमिका की थी। किस्मत की अभूतपूर्व सफलता ने अशोक कुमार को सुपर स्टार बना दिया। इस फिल्म का रीमेक 'बॉय फ्रेंड' शम्मी कपूर को लेकर बनाया गया था। अशोक कुमार की दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'अफ़साना' भी हिट हुई थी। अब यह बात दीगर है कि अफसाना की रीमेक फिल्म दिलीप कुमार के साथ 'दास्तान' फ्लॉप हो गई।
आम तौर पर दोहरी भूमिकाओं की रचना हमशक्ल जुडवा भाइयों या बहनों की मदद से तैयार की गई। राम और श्याम तथा सीता और गीता से लेकर चालबाज़, किशन कन्हैया, जुड़वाँ, कमीने और चांदनी चौक तो चाइना से लेकर अलोन तक की दोहरी भूमिकाएं इसी ढर्रे पर थी। एक्शन जैक्सन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की दोहरी भूमिकाएं हमशक्ल जुडवा वाली नहीं थी। आइये, जानने की कोशिश करते हैं दोहरी भूमिकाओं के सम्बंधित कुछ रोचक तथ्य-
दिलीप कुमार को रास नहीं आई दोहरी भूमिका
दिलीप कुमार ने राम और श्याम फिल्म में दोहरी भूमिका करके हिंदी फिल्मों में दोहरी भूमिकाओं को फिर जीवित कर दिया। दिलीप कुमार ने बाद में दास्तान और किला में दोहरी भूमिकाएं की तथा बैराग में तीन भूमिकाओं में नज़र आये। लेकिन, उनकी इन सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली। केवल राम और श्याम ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। फिल्म दास्तान तो अशोक कुमार की हिट फिल्म अफ़साना का रीमेक थी।
हॉलीवुड को भी प्रेरणा देने वाली 'मधुमती'
दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला की फिल्म 'मधुमती' अपने आप अनोखी दोहरी भूमिका वाली फिल्म है। बिमल रॉय निर्देशित इस फिल्म में पुनर्जन्म के कारण फिल्म के नायक और नायिका अपनी अपनी दोहरी भूमिकाओं में नज़र आते थे। इस फिल्म ने बाद में, कई फिल्मों, इनमे हॉलीवुड की १९७५ में रिलीज़ फिल्म 'द इंकार्नेशन ऑफ़ पीटर प्राउड' भी शामिल है, के निर्माताओं को प्रेरित किया। इस फिल्म के आधार पर ही हिंदी में सुभाष घई की फिल्म 'क़र्ज़' भी बनी थी। ऋषि कपूर की फिल्म 'जनम जनम' और शाहरुख़ खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' भी इसी फिल्म से प्रेरित थी।
नायिकाओं को भी फबी दोहरी भूमिकाएं
हिंदी फिल्मों की हर सफल अभिनेत्री ने डबल रोल किये। ख्वाज़ा अहमद अब्बास की फिल्म अनहोनी में नर्गिस ने एक नर्तकी और उसकी बहन का किरदार किया था। सुचित्रा सेन ने फिल्म ममता में लखनऊ की तवायफ और उसकी बेटी का किरदार किया था। मीना कुमारी की पाकीज़ा की भूमिका भी कुछ ऎसी ही थी। साधना ने वह कौन थी, मेरा साया, अनीता और गीता मेरा नाम में दोहरी भूमिकाएं की। उनकी पहली तीन फ़िल्में ज़बरदस्त हिट हुई। साधना 'मिस्ट्री गर्ल' से मशहूर हो गई। हेमा मालिनी की दोहरी भूमिका वाली फिल्म सीता और गीता ज़बरदस्त हिट हुई थी। श्रीदेवी ने चालबाज़, खुदा गवाह, लम्हे और बंजारन फिल्म में दोहरी भूमिकाएं की थी। उनकी यादगार फिल्म चालबाज़ है। दीपिका ने करियर की शुरुआत ही दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'ओम शांति ओम' से की थी। लेकिन, उनकी दोहरी भूमिका वाली दूसरी फिल्म चांदनी चौक टु चाइना फ्लॉप हुई थी। काजोल ने दुश्मन, कुछ खट्टी कुछ मीठी और हमेशा फिल्म में दोहरी भूमिकाएं की। राखी की दोहरी भूमिका वाली फिल्म शर्मीली सुपर हिट हुई। शर्मीला टैगोर फिल्म मौसम, माधुरी दीक्षित संगीत और आंसू बने अंगारे, बिपाशा बासु धूम २ और अलोन, जैक्विलिन फर्नांडीज़ रॉय से प्रशंसा बटोरने में कामयाब हुई। पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मालिक की फिल्म दाल में कुछ काला है फ्लॉप हुई।
पहली फिल्म में डबल रोल
ह्रितिक रोशन ने अपनी पहली ही फिल्म कहो.…न प्यार है! में राहुल और राज की दोहरी भूमिकाये की थी। दीपिका पादुकोण ने अपनी डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' में शांति प्रिया और संध्या की दोहरी भूमिकाये की थी। नीतू सिंह ने बतौर बाल कलाकार डेब्यू फिल्म 'दो कलियाँ' में दोहरी भूमिका की थी।
शम्मी कपूर ने चाइना टाउन और छोटे सरकार में, महमूद ने दिल तेरा दीवाना तथा मैं और मेरा भाई में, अशोक कुमार ने किस्मत और कानून में, धर्मेन्द्र ने यकीन, गज़ब
डबल कॉमेडी का कमाल
कुछ फिल्मों में कॉमेडियन की कॉमिक भूमिकाओं ने समां बाँध दिया। दर्शक अपने हीरो या हीरोइन को भूल कर कॉमेडियन को देखने पहुंचे। अंदाज़ अपना अपना में परेश रावल की भाइयों की दोहरी भूमिका इस मायने में ख़ास थी कि यह फिल्म आज के सुपर स्टार आमिर खान और सलमान खान की थी। कादर खान ने उम्र ५५ की दिल बचपन का, मैं खिलाडी तू अनाड़ी, पहला पहला प्यार, हम और द डॉन में अपनी दोहरी भूमिकाओं से अपनी फिल्मों के हीरोज को पानी पिला दिया।
जब प्लांट किया हमशकल
हिंदी फिल्मों में दोहरी भूमिका को रहस्य और रोमांच के लिए इस्तेमाल किया गया। कई फिल्मों में दोहरी भूमिका को हमशक्ल की जगह डुप्लीकेट लाने के लिए इस्तेमाल किया गया। अमिताभ बच्चन की डॉन, शत्रुघ्न सिन्हा की काली चरण, विनोद खन्ना की हमशक्ल, शाहरुख़ खान की डॉन द चेज बेगिंस और अर्जुन कपूर की औरंगज़ेब में अपराधियों की घेरेबंदी के लिए दूसरे चहरे को प्लांट किया गया। आमिर खान की फिल्म धूम ३ में उनका दूसरा किरदार रहस्य पैदा करने के लिए सामने लाया गया। हमशक्ल में राजेश खन्ना दो औरतों के साथ रहने के लिए दोहरा जीवन जीते हैं। गोविंदा की फिल्म सैंडविच में ऎसी ही भूमिका थी। १९६७ में रिलीज़ शर्मीला टैगोर की दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'ऐन इवनिंग इन पेरिस' में दोनों बहने विलेन को चकमा देने के लिए अपनी जगहे बदल लेती हैं। फिल्म राजा और रंक में महेश कोठारे राजा और रंक की दोहरी भूमिका में थे। यह दोनों अपनी जगहे बदल लेते हैं। शाहरुख़ खान की फिल्म 'फैन' में सुपर स्टार अपने फैन से जगह बदल लेता है।
दोहरी भूमिकाओं के शहंशाह अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन दोहरी भूमिकाओं के भी शहंशाह हैं। उन्होंने १३ हिंदी फिल्मों में डबल रोल किये। अमिताभ बच्चन की दोहरी भूमिकाओं वाली फिल्म में बंधे हाथ, अदालत, डॉन द चेज बेगिंस, कस्मे वादे, द ग्रेट गैम्बलर, देश प्रेमी, सत्ते पे सत्ता, महान, आख़री रास्ता, तूफ़ान, बड़े मिया छोटे मिया, लाल बादशाह और सूर्यवंशम के नाम उल्लेखनीय हैं।
अक्षय भी
इस लिहाज़ से अक्षय कुमार बहुत पीछे नहीं। उन्होंने पहली बार फिल्म जय किशन में दोहरी भूमिका की थी। वह अब तक अफ़लातून, खिलाडी ४२०, ८X १० तस्वीर, राउडी राठोर और खिलाडी ७८६ में दोहरी भूमिकाये कर चुके हैं।
कॉमेडी के लिए कुछ भी करेगा
हास्य अभिनेता महमूद का फिल्म हमजोली में बाप बेटा और दादाजी का रोल राजकपूर की फिल्म कल आज और कल में पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर और रणधीर कपूर की नक़ल पर था। जीनियस आईएस जौहर ने फिल्म जॉनी मेरा नाम में तीन रोल किये थे। इस फिल्म के पहले राम, दूजे राम और तीजे राम के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। कादर खान ने हम फिल्म में एक सख्त आर्मी अफसर पिता और उसके नाटक में काम करने वाले भाई का किरदार किया था। अली फज़ल और अमृता रायचंद की फिल्म बात बन गई में गुलशन ग्रोवर ने दोहरी भूमिका की थी।
शेक्सपियर की गलती
शेक्सपियर के नाटक 'कॉमेडी ऑफ़ एरर' पर भी बॉलीवुड ने फ़िल्में बनाई। अंगूर और दो दूनी चार ऐसी ही दो फ़िल्में थी। इन फिल्मों में संजीव कुमार और देवेन वर्मा ने तथा किशोर कुमार और असित सेन ने दो दो भूमिकाये की थी।
एक फिल्म दो कलाकार डबल रोल
करण-अर्जुन सलमान खान और शाहरुख़ खान, ओम शांति ओम शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण, अंगूर संजीव कुमार और देवेन वर्मा, दो दूनी चार में किशोर कुमार और असित सेन, बड़े मिया छोटे मिया अमिताभ बच्चन और गोविंदा, हमशकल्स सैफ रितेश और रामकपूर ने दोहरी भूमिकाये की थी। डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म 'हमेशा' में सैफ अली खान और काजोल दोनों की ही दोहरी भूमिकाये थी।
आने वाली हैं
बॉलीवुड में एक बार फिर दोहरी भूमिकाये वापसी कर रही हैं। आमिर खान धूम ३, अभिषेक बच्चन हैप्पी न्यू ईयर, सैफ अली खान हमशकल्स और हैप्पी एंडिंग, अजय देवगन एक्शन जैक्सन' जैक्विलिन फर्नांडीज़ रॉय में और कंगना रनौत तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में दोहरी भूमिकाओं में नज़र आई। आने वाली कुछ फिल्मों में भी डबल रोल वाले किरदार देखने को मिलेंगे। प्रेम रतन धन पायो सलमान खान ( एक राज्य के राजा विजय और आम आदमी प्रेम) दोहरी भूमिका कर रहे हैं। सुना है कि अनीस बज़्मी की 'नो एंट्री में एंट्री' फिल्म में भी सलमान खान की दोहरी भूमिका है। मस्तीज़ादे सनी लीओन (लैला और लिल्ली) फैन में शाहरुख़ खान सुपर स्टार और उसके फैन की भूमिका कर रहे हैं। शाहिद कपूर कमीने २ में दोहरी भूमिका में ही हैं।
अल्पना कांडपाल
हिंदी फिल्मों का इतिहास गवाह है कि कभी दोहरी भूमिकाएं बड़े फिल्म एक्टर्स की साम्राज्यवादी नीति मानी जाती थी। यानि बड़े अभिनेता/अभिनेत्री यह सोचते थे कि दर्शक फिल्म के हर फ्रेम में उनकी शक्ल ही देखना चाहता है। हिंदी फिल्मों के इतिहास का कोई ऐसा अभिनेता या अभिनेत्री नहीं होगा, जिसने दोहरी भूमिका न की हो। प्रारंभिक फिल्मों के लिहाज़ से १९१७ में रिलीज़ मूक फिल्म 'लंका दहन' में अभिनेता अन्ना सालुंके की दोहरी भूमिका थी। सवाक फिल्मों के युग में दोहरी भूमिका करने वाले पहले अभिनेता साहू मोदक थे। उन्होंने फिल्म 'आवारा शहज़ादा' में डबल रोल किये थे। दोहरी भूमिका वाली पहली पॉपुलर फिल्म 'किस्मत' थी, जिसमे अशोक कुमार ने अच्छे करैक्टर शेखर और बुरे आदमी मदन की भूमिका की थी। किस्मत की अभूतपूर्व सफलता ने अशोक कुमार को सुपर स्टार बना दिया। इस फिल्म का रीमेक 'बॉय फ्रेंड' शम्मी कपूर को लेकर बनाया गया था। अशोक कुमार की दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'अफ़साना' भी हिट हुई थी। अब यह बात दीगर है कि अफसाना की रीमेक फिल्म दिलीप कुमार के साथ 'दास्तान' फ्लॉप हो गई।
आम तौर पर दोहरी भूमिकाओं की रचना हमशक्ल जुडवा भाइयों या बहनों की मदद से तैयार की गई। राम और श्याम तथा सीता और गीता से लेकर चालबाज़, किशन कन्हैया, जुड़वाँ, कमीने और चांदनी चौक तो चाइना से लेकर अलोन तक की दोहरी भूमिकाएं इसी ढर्रे पर थी। एक्शन जैक्सन और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की दोहरी भूमिकाएं हमशक्ल जुडवा वाली नहीं थी। आइये, जानने की कोशिश करते हैं दोहरी भूमिकाओं के सम्बंधित कुछ रोचक तथ्य-
दिलीप कुमार को रास नहीं आई दोहरी भूमिका
दिलीप कुमार ने राम और श्याम फिल्म में दोहरी भूमिका करके हिंदी फिल्मों में दोहरी भूमिकाओं को फिर जीवित कर दिया। दिलीप कुमार ने बाद में दास्तान और किला में दोहरी भूमिकाएं की तथा बैराग में तीन भूमिकाओं में नज़र आये। लेकिन, उनकी इन सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली। केवल राम और श्याम ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। फिल्म दास्तान तो अशोक कुमार की हिट फिल्म अफ़साना का रीमेक थी।
हॉलीवुड को भी प्रेरणा देने वाली 'मधुमती'
दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला की फिल्म 'मधुमती' अपने आप अनोखी दोहरी भूमिका वाली फिल्म है। बिमल रॉय निर्देशित इस फिल्म में पुनर्जन्म के कारण फिल्म के नायक और नायिका अपनी अपनी दोहरी भूमिकाओं में नज़र आते थे। इस फिल्म ने बाद में, कई फिल्मों, इनमे हॉलीवुड की १९७५ में रिलीज़ फिल्म 'द इंकार्नेशन ऑफ़ पीटर प्राउड' भी शामिल है, के निर्माताओं को प्रेरित किया। इस फिल्म के आधार पर ही हिंदी में सुभाष घई की फिल्म 'क़र्ज़' भी बनी थी। ऋषि कपूर की फिल्म 'जनम जनम' और शाहरुख़ खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' भी इसी फिल्म से प्रेरित थी।
नायिकाओं को भी फबी दोहरी भूमिकाएं
हिंदी फिल्मों की हर सफल अभिनेत्री ने डबल रोल किये। ख्वाज़ा अहमद अब्बास की फिल्म अनहोनी में नर्गिस ने एक नर्तकी और उसकी बहन का किरदार किया था। सुचित्रा सेन ने फिल्म ममता में लखनऊ की तवायफ और उसकी बेटी का किरदार किया था। मीना कुमारी की पाकीज़ा की भूमिका भी कुछ ऎसी ही थी। साधना ने वह कौन थी, मेरा साया, अनीता और गीता मेरा नाम में दोहरी भूमिकाएं की। उनकी पहली तीन फ़िल्में ज़बरदस्त हिट हुई। साधना 'मिस्ट्री गर्ल' से मशहूर हो गई। हेमा मालिनी की दोहरी भूमिका वाली फिल्म सीता और गीता ज़बरदस्त हिट हुई थी। श्रीदेवी ने चालबाज़, खुदा गवाह, लम्हे और बंजारन फिल्म में दोहरी भूमिकाएं की थी। उनकी यादगार फिल्म चालबाज़ है। दीपिका ने करियर की शुरुआत ही दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'ओम शांति ओम' से की थी। लेकिन, उनकी दोहरी भूमिका वाली दूसरी फिल्म चांदनी चौक टु चाइना फ्लॉप हुई थी। काजोल ने दुश्मन, कुछ खट्टी कुछ मीठी और हमेशा फिल्म में दोहरी भूमिकाएं की। राखी की दोहरी भूमिका वाली फिल्म शर्मीली सुपर हिट हुई। शर्मीला टैगोर फिल्म मौसम, माधुरी दीक्षित संगीत और आंसू बने अंगारे, बिपाशा बासु धूम २ और अलोन, जैक्विलिन फर्नांडीज़ रॉय से प्रशंसा बटोरने में कामयाब हुई। पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मालिक की फिल्म दाल में कुछ काला है फ्लॉप हुई।
पहली फिल्म में डबल रोल
ह्रितिक रोशन ने अपनी पहली ही फिल्म कहो.…न प्यार है! में राहुल और राज की दोहरी भूमिकाये की थी। दीपिका पादुकोण ने अपनी डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' में शांति प्रिया और संध्या की दोहरी भूमिकाये की थी। नीतू सिंह ने बतौर बाल कलाकार डेब्यू फिल्म 'दो कलियाँ' में दोहरी भूमिका की थी।
शम्मी कपूर ने चाइना टाउन और छोटे सरकार में, महमूद ने दिल तेरा दीवाना तथा मैं और मेरा भाई में, अशोक कुमार ने किस्मत और कानून में, धर्मेन्द्र ने यकीन, गज़ब
डबल कॉमेडी का कमाल
कुछ फिल्मों में कॉमेडियन की कॉमिक भूमिकाओं ने समां बाँध दिया। दर्शक अपने हीरो या हीरोइन को भूल कर कॉमेडियन को देखने पहुंचे। अंदाज़ अपना अपना में परेश रावल की भाइयों की दोहरी भूमिका इस मायने में ख़ास थी कि यह फिल्म आज के सुपर स्टार आमिर खान और सलमान खान की थी। कादर खान ने उम्र ५५ की दिल बचपन का, मैं खिलाडी तू अनाड़ी, पहला पहला प्यार, हम और द डॉन में अपनी दोहरी भूमिकाओं से अपनी फिल्मों के हीरोज को पानी पिला दिया।
जब प्लांट किया हमशकल
हिंदी फिल्मों में दोहरी भूमिका को रहस्य और रोमांच के लिए इस्तेमाल किया गया। कई फिल्मों में दोहरी भूमिका को हमशक्ल की जगह डुप्लीकेट लाने के लिए इस्तेमाल किया गया। अमिताभ बच्चन की डॉन, शत्रुघ्न सिन्हा की काली चरण, विनोद खन्ना की हमशक्ल, शाहरुख़ खान की डॉन द चेज बेगिंस और अर्जुन कपूर की औरंगज़ेब में अपराधियों की घेरेबंदी के लिए दूसरे चहरे को प्लांट किया गया। आमिर खान की फिल्म धूम ३ में उनका दूसरा किरदार रहस्य पैदा करने के लिए सामने लाया गया। हमशक्ल में राजेश खन्ना दो औरतों के साथ रहने के लिए दोहरा जीवन जीते हैं। गोविंदा की फिल्म सैंडविच में ऎसी ही भूमिका थी। १९६७ में रिलीज़ शर्मीला टैगोर की दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'ऐन इवनिंग इन पेरिस' में दोनों बहने विलेन को चकमा देने के लिए अपनी जगहे बदल लेती हैं। फिल्म राजा और रंक में महेश कोठारे राजा और रंक की दोहरी भूमिका में थे। यह दोनों अपनी जगहे बदल लेते हैं। शाहरुख़ खान की फिल्म 'फैन' में सुपर स्टार अपने फैन से जगह बदल लेता है।
दोहरी भूमिकाओं के शहंशाह अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन दोहरी भूमिकाओं के भी शहंशाह हैं। उन्होंने १३ हिंदी फिल्मों में डबल रोल किये। अमिताभ बच्चन की दोहरी भूमिकाओं वाली फिल्म में बंधे हाथ, अदालत, डॉन द चेज बेगिंस, कस्मे वादे, द ग्रेट गैम्बलर, देश प्रेमी, सत्ते पे सत्ता, महान, आख़री रास्ता, तूफ़ान, बड़े मिया छोटे मिया, लाल बादशाह और सूर्यवंशम के नाम उल्लेखनीय हैं।
अक्षय भी
इस लिहाज़ से अक्षय कुमार बहुत पीछे नहीं। उन्होंने पहली बार फिल्म जय किशन में दोहरी भूमिका की थी। वह अब तक अफ़लातून, खिलाडी ४२०, ८X १० तस्वीर, राउडी राठोर और खिलाडी ७८६ में दोहरी भूमिकाये कर चुके हैं।
कॉमेडी के लिए कुछ भी करेगा
हास्य अभिनेता महमूद का फिल्म हमजोली में बाप बेटा और दादाजी का रोल राजकपूर की फिल्म कल आज और कल में पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर और रणधीर कपूर की नक़ल पर था। जीनियस आईएस जौहर ने फिल्म जॉनी मेरा नाम में तीन रोल किये थे। इस फिल्म के पहले राम, दूजे राम और तीजे राम के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। कादर खान ने हम फिल्म में एक सख्त आर्मी अफसर पिता और उसके नाटक में काम करने वाले भाई का किरदार किया था। अली फज़ल और अमृता रायचंद की फिल्म बात बन गई में गुलशन ग्रोवर ने दोहरी भूमिका की थी।
शेक्सपियर की गलती
शेक्सपियर के नाटक 'कॉमेडी ऑफ़ एरर' पर भी बॉलीवुड ने फ़िल्में बनाई। अंगूर और दो दूनी चार ऐसी ही दो फ़िल्में थी। इन फिल्मों में संजीव कुमार और देवेन वर्मा ने तथा किशोर कुमार और असित सेन ने दो दो भूमिकाये की थी।
एक फिल्म दो कलाकार डबल रोल
करण-अर्जुन सलमान खान और शाहरुख़ खान, ओम शांति ओम शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण, अंगूर संजीव कुमार और देवेन वर्मा, दो दूनी चार में किशोर कुमार और असित सेन, बड़े मिया छोटे मिया अमिताभ बच्चन और गोविंदा, हमशकल्स सैफ रितेश और रामकपूर ने दोहरी भूमिकाये की थी। डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म 'हमेशा' में सैफ अली खान और काजोल दोनों की ही दोहरी भूमिकाये थी।
आने वाली हैं
बॉलीवुड में एक बार फिर दोहरी भूमिकाये वापसी कर रही हैं। आमिर खान धूम ३, अभिषेक बच्चन हैप्पी न्यू ईयर, सैफ अली खान हमशकल्स और हैप्पी एंडिंग, अजय देवगन एक्शन जैक्सन' जैक्विलिन फर्नांडीज़ रॉय में और कंगना रनौत तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में दोहरी भूमिकाओं में नज़र आई। आने वाली कुछ फिल्मों में भी डबल रोल वाले किरदार देखने को मिलेंगे। प्रेम रतन धन पायो सलमान खान ( एक राज्य के राजा विजय और आम आदमी प्रेम) दोहरी भूमिका कर रहे हैं। सुना है कि अनीस बज़्मी की 'नो एंट्री में एंट्री' फिल्म में भी सलमान खान की दोहरी भूमिका है। मस्तीज़ादे सनी लीओन (लैला और लिल्ली) फैन में शाहरुख़ खान सुपर स्टार और उसके फैन की भूमिका कर रहे हैं। शाहिद कपूर कमीने २ में दोहरी भूमिका में ही हैं।
अल्पना कांडपाल
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉक्स ऑफिस पर अभी और भी इम्तिहान हैं वीमेन पावर के
अमिताभ बच्चन और इरफ़ान खान के साथ दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'पीकू' अपनी रिलीज़ के तीसरे वीकेंड में ७३.४९ करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। यह फिल्म सुपर हिट फिल्मों में शुमार की जा रही है। वहीँ पूरी तरह से कंगना रनौत पर केंद्रित फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने तो गज़ब ढा दिया है। फिल्म ने वीकेंड पर ३८.१५ करोड़ का कलेक्शन कर इस साल का दूसरा सबसे बढ़िया कलेक्शन किया है। पहले नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज़ बैक' है। तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' वीकेंड के बाद भी स्ट्रांग जा रही है। फिल्म का पहले सोमवार का बिज़नेस ८.९० करोड़ था, जो पहले दिन यानि शुक्रवार के कलेक्शन से कहीं ज़्यादा था। मंगलवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाये रखी। मंगल को तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने ५० करोड़ का आंकड़ा पांच दिनों में पार कर १०० करोड़ पर निगाहें टिका दी हैं। साफ़ तौर पर बॉक्स ऑफिस पर हीरोइन ओरिएंटेड फ़िल्में जलवा दिखा रही है। वीमेन पावर शबाब पर है।
इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर वीमेन पॉवर के इम्तिहान अभी होने हैं। 'पीकू' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की स्ट्रांग रनिंग के कारण अरशद वारसी के साथ जैकी भगनानी की फिल्म 'वेलकम टू कराची' को सिनेमाघर मिल पाने में परेशानी हो रही है। लेकिन, इस फिल्म से कहीं ज़्यादा निर्देशक कुंदन शाह की पॉलिटिकल कॉमेडी फिल्म 'पी से पीएम तक' को ज़्यादा परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। 'पी से पीएम तक' एक वैश्या के देश की फरेबी राजनीती के फलस्वरूप पीएम की कुर्सी तक पहुँचने की कहानी है। फिल्म में मुख्य भूमिका में नवोदित अभिनेत्री मीनाक्षी दीक्षित हैं। यह फिल्म भी वीमेन पॉवर को परिभाषित करने वाली फिल्म है। लेकिन, 'पीकू' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की मौजूदगी में 'पी से पीएम तक' को कितने स्क्रीन और दर्शक मिलेंगे, यह देखने वाली बात होगी।
वीमेन पॉवर का इम्तिहान 'पी से पीएम तक' की रिलीज़ के बाद भी जारी रहेगा। इस समय कम से कम आधा दर्जन हिंदी फ़िल्में अगले छह सात महीनों में रिलीज़ होंगी, जिनकी कहानी में नायिका केंद्र में हैं। इनमे बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियां दर्शकों को अपने अभिनय की ताक़त दिखाएंगी। कंगना रनौत को एक बार फिर अपनी स्टार पॉवर दिखाने का मौका मिलेगा। पीकू की दीपिका पादुकोण को भी मौके हैं। नई अभिनेत्रियां भी मौके की तलाश में हैं। आइये जानते हैं ऎसी कुछ फिल्मों को -
हमारी अधूरी कहानी- फिल्मकार महेश भट्ट कोई दो साल बाद बतौर लेखक दिखाई देंगे। 'हमारी अधूरी कहानी' महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट, माँ शीरीन मोहम्मद अली और उनकी सौतेली माँ की कहानी है। इस फिल्म में इमरान हाश्मी ने नानाभाई भट्ट का रोल किया है। विद्या बालन शीरीन की भूमिका में हैं। चूंकि, पूरी फिल्म महेश भट्ट की तरफ से अपनी माँ को श्रद्धांजलि है, इसलिए विद्या बालन को अपने अभिनय के ज़रिये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने के पूरे मौके हैं। 'कहानी' के तीन साल बाद विद्या बालन बॉक्स ऑफिस पर नई इबारत दर्ज़ कर सकती हैं। 'हमारी अधूरी कहानी' १२ जून को रिलीज़ होगी।
कैलेंडर गर्ल्स- निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स' ग्लैमर इंडस्ट्री की उस चमक धमक के पीछे की वह कहानी है, जिसे सफलता से अधिक असफलता कहा जाता है। कैलेंडर गर्ल्स पांच मॉडल्स की कहानी है, जो एक साल की चमक धमक के बाद गुमनामी के अंधेरों में खो जाती हैं। इस फिल्म में आकांक्षा पुरी, कीरा दत्ता, आदि कैलेंडर गर्ल्स के रोल में हैं। फिल्म ७ अगस्त को रिलीज़ होगी।
कट्टी बट्टी- डायरेक्टर निखिल आडवाणी की कंगना रनौत अभिनीत फिल्म 'कट्टी बट्टी' एक रोमांस फिल्म है। इस फिल्म में कंगना रनौत और इमरान खान रोमांटिक जोड़ी बना रहे हैं। बकौल कंगना रनौत 'इस फिल्म में प्रेम के तत्वों को भिन्न तरीके से दिखाया गया है। यह अलग प्रकार की रोमांस फिल्म है।' कट्टी बट्टी १८ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
जज़्बा- ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी फिल्म है 'जज़्बा' । इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन एक वकील की भूमिका में है, जिसकी बेटी का अपहरण कर लिए गया है। उसे छुड़ाने के लिए उस वकील को एक फांसी की सज़ा पाये अभियुक्त को सात दिनों में छुड़ाना है। कोरियाई फिल्म 'सेवन डेज' की रीमेक इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं। फिल्म में इरफ़ान खान और शबाना आज़मी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। जज़्बा का फर्स्ट लुक कांन्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। यह फिल्म ९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
हेट स्टोरी ३- विक्रम भट्ट और भूषण कुमार की हेट स्टोरी सीरीज की तीसरी फिल्म 'हेट स्टोरी ३' में इस बार ज़रीन 'वीर' खान मुख्य भूमिका में हैं। २०१२ में रिलीज़ 'हेट स्टोरी' में पाओली डैम ने अपनी सेक्स अपील के साथ साथ अभिनय का जलवा दिखाते हुए, विवेक अग्निहोत्री की १६ करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने २५ करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया था। हेट स्टोरी २ का निर्देशन विशाल पंड्या ने किया था। इस फिल्म में सुरवीन चावला ने पाओली डैम के सेक्सी सैंडल्स में पैर डाले थे। अब पाओली डैम और सुरवीन चावला की परंपरा को ज़रीन खान आगे बढ़ाने आई है। क्या ज़रीन खान में इतनी सेक्स अपील है कि वह विशाल पंड्या की इरोटिक थ्रिलर फिल्म को सफल बना ले जाएँ। यह फिल्म ११ दिसंबर को रिलीज़ होगी।
बाजीराव मस्तानी- संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक प्रेम कहानी को पूरी तरह से नायिका प्रधान फिल्म नहीं कहा जा सकता, लेकिन 'बाजीराव मस्तानी' काफी कुछ दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के मस्तानी और काशीबाई करैक्टर पर डिपेंड करेगी। इस रोमांटिक प्रेम त्रिकोण में नायक रणवीर सिंह पर दीपिका और प्रियंका भारी पड़ने जा रही हाँ। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म १८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।
उपरोक्त आधा दर्ज़न से ज़्यादा फिल्मों में हीरोइन मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन, इनके अलावा भी कुछ फ़िल्में हैं, जिनमे नायिका की भूमिका नायक से किसी भी प्रकार से कम नहीं हैं। ज़ोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' की प्रियंका चोपड़ा और शेफाली शाह, रेमो डि'सूज़ा की फिल्म 'एबीसीडी २' की नायिका श्रद्धा कपूर, आदि उल्लेखनीय हैं। अब अगले कुछ महीने बताएँगे कि पीकू और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के बाद बॉक्स ऑफिस पर जिस वीमेन पॉवर का जिक्र किया जा रहा है, वह वास्तव में कितनी मज़बूत है ?
राजेंद्र कांडपाल
इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर वीमेन पॉवर के इम्तिहान अभी होने हैं। 'पीकू' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की स्ट्रांग रनिंग के कारण अरशद वारसी के साथ जैकी भगनानी की फिल्म 'वेलकम टू कराची' को सिनेमाघर मिल पाने में परेशानी हो रही है। लेकिन, इस फिल्म से कहीं ज़्यादा निर्देशक कुंदन शाह की पॉलिटिकल कॉमेडी फिल्म 'पी से पीएम तक' को ज़्यादा परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। 'पी से पीएम तक' एक वैश्या के देश की फरेबी राजनीती के फलस्वरूप पीएम की कुर्सी तक पहुँचने की कहानी है। फिल्म में मुख्य भूमिका में नवोदित अभिनेत्री मीनाक्षी दीक्षित हैं। यह फिल्म भी वीमेन पॉवर को परिभाषित करने वाली फिल्म है। लेकिन, 'पीकू' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की मौजूदगी में 'पी से पीएम तक' को कितने स्क्रीन और दर्शक मिलेंगे, यह देखने वाली बात होगी।
वीमेन पॉवर का इम्तिहान 'पी से पीएम तक' की रिलीज़ के बाद भी जारी रहेगा। इस समय कम से कम आधा दर्जन हिंदी फ़िल्में अगले छह सात महीनों में रिलीज़ होंगी, जिनकी कहानी में नायिका केंद्र में हैं। इनमे बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियां दर्शकों को अपने अभिनय की ताक़त दिखाएंगी। कंगना रनौत को एक बार फिर अपनी स्टार पॉवर दिखाने का मौका मिलेगा। पीकू की दीपिका पादुकोण को भी मौके हैं। नई अभिनेत्रियां भी मौके की तलाश में हैं। आइये जानते हैं ऎसी कुछ फिल्मों को -
हमारी अधूरी कहानी- फिल्मकार महेश भट्ट कोई दो साल बाद बतौर लेखक दिखाई देंगे। 'हमारी अधूरी कहानी' महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट, माँ शीरीन मोहम्मद अली और उनकी सौतेली माँ की कहानी है। इस फिल्म में इमरान हाश्मी ने नानाभाई भट्ट का रोल किया है। विद्या बालन शीरीन की भूमिका में हैं। चूंकि, पूरी फिल्म महेश भट्ट की तरफ से अपनी माँ को श्रद्धांजलि है, इसलिए विद्या बालन को अपने अभिनय के ज़रिये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने के पूरे मौके हैं। 'कहानी' के तीन साल बाद विद्या बालन बॉक्स ऑफिस पर नई इबारत दर्ज़ कर सकती हैं। 'हमारी अधूरी कहानी' १२ जून को रिलीज़ होगी।
कैलेंडर गर्ल्स- निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स' ग्लैमर इंडस्ट्री की उस चमक धमक के पीछे की वह कहानी है, जिसे सफलता से अधिक असफलता कहा जाता है। कैलेंडर गर्ल्स पांच मॉडल्स की कहानी है, जो एक साल की चमक धमक के बाद गुमनामी के अंधेरों में खो जाती हैं। इस फिल्म में आकांक्षा पुरी, कीरा दत्ता, आदि कैलेंडर गर्ल्स के रोल में हैं। फिल्म ७ अगस्त को रिलीज़ होगी।
कट्टी बट्टी- डायरेक्टर निखिल आडवाणी की कंगना रनौत अभिनीत फिल्म 'कट्टी बट्टी' एक रोमांस फिल्म है। इस फिल्म में कंगना रनौत और इमरान खान रोमांटिक जोड़ी बना रहे हैं। बकौल कंगना रनौत 'इस फिल्म में प्रेम के तत्वों को भिन्न तरीके से दिखाया गया है। यह अलग प्रकार की रोमांस फिल्म है।' कट्टी बट्टी १८ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
जज़्बा- ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी फिल्म है 'जज़्बा' । इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन एक वकील की भूमिका में है, जिसकी बेटी का अपहरण कर लिए गया है। उसे छुड़ाने के लिए उस वकील को एक फांसी की सज़ा पाये अभियुक्त को सात दिनों में छुड़ाना है। कोरियाई फिल्म 'सेवन डेज' की रीमेक इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं। फिल्म में इरफ़ान खान और शबाना आज़मी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। जज़्बा का फर्स्ट लुक कांन्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। यह फिल्म ९ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
हेट स्टोरी ३- विक्रम भट्ट और भूषण कुमार की हेट स्टोरी सीरीज की तीसरी फिल्म 'हेट स्टोरी ३' में इस बार ज़रीन 'वीर' खान मुख्य भूमिका में हैं। २०१२ में रिलीज़ 'हेट स्टोरी' में पाओली डैम ने अपनी सेक्स अपील के साथ साथ अभिनय का जलवा दिखाते हुए, विवेक अग्निहोत्री की १६ करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने २५ करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया था। हेट स्टोरी २ का निर्देशन विशाल पंड्या ने किया था। इस फिल्म में सुरवीन चावला ने पाओली डैम के सेक्सी सैंडल्स में पैर डाले थे। अब पाओली डैम और सुरवीन चावला की परंपरा को ज़रीन खान आगे बढ़ाने आई है। क्या ज़रीन खान में इतनी सेक्स अपील है कि वह विशाल पंड्या की इरोटिक थ्रिलर फिल्म को सफल बना ले जाएँ। यह फिल्म ११ दिसंबर को रिलीज़ होगी।
बाजीराव मस्तानी- संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक प्रेम कहानी को पूरी तरह से नायिका प्रधान फिल्म नहीं कहा जा सकता, लेकिन 'बाजीराव मस्तानी' काफी कुछ दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के मस्तानी और काशीबाई करैक्टर पर डिपेंड करेगी। इस रोमांटिक प्रेम त्रिकोण में नायक रणवीर सिंह पर दीपिका और प्रियंका भारी पड़ने जा रही हाँ। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म १८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।
उपरोक्त आधा दर्ज़न से ज़्यादा फिल्मों में हीरोइन मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन, इनके अलावा भी कुछ फ़िल्में हैं, जिनमे नायिका की भूमिका नायक से किसी भी प्रकार से कम नहीं हैं। ज़ोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' की प्रियंका चोपड़ा और शेफाली शाह, रेमो डि'सूज़ा की फिल्म 'एबीसीडी २' की नायिका श्रद्धा कपूर, आदि उल्लेखनीय हैं। अब अगले कुछ महीने बताएँगे कि पीकू और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के बाद बॉक्स ऑफिस पर जिस वीमेन पॉवर का जिक्र किया जा रहा है, वह वास्तव में कितनी मज़बूत है ?
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डांस रियलिटी शो के जज बने पुनीत पाठक
पुनीत जे पाठक कोरियोग्राफर के अलावा भी बहुत कुछ है। वह टीवी सीरियल और रियलिटी शोज के अलावा रेमो डिसूज़ा की फिल्म 'एबीसीडी' में भी अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने डांस रियलिटी शो में स्टेज डायरेक्शन भी किया है। अब वह डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में प्रतिभागियों के प्रदर्शन को जज करेंगे। इस शो में प्रतिभागी रह चुके पुनीत के लिए यह बड़े सम्मान की बात है। पुनीत पिछले चार सालों से झलक दिखला जा की कोरियोग्राफी कर रहे पुनीत को इस शो ,में जज बनाने का प्रस्ताव भी किया गया था। लेकिन, पुनीत ने डांस इंडिया डांस को चुना।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
संदीपा धर के जैकी चैन स्टेप्स
कश्मीरी संदीपा धर ने बॉलीवुड में कदम रखा राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म 'इसी लाइफ में' से। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई। संदीपा का डब्बा गुल। फिर वह २०१२ में अरबाज़ खान निर्देशित सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय वाली फिल्म 'दबंग २' में कैमिया करती नज़र आई। इसी लाइफ में २०१० में रिलीज़ हुई थी। दबंग २ में कैमिया दो साल बाद हुआ। फिर, दबंग २ के दो साल बाद संदीपा धर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर की डेब्यू फिल्म हीरोपंती में रेनू की छोटी भूमिका में नज़र आई। साफ़ तौर पर संदीपा का करियर कोई आकार नहीं ले पाया था। अब संदीपा धर की नई फिल्म '7 आवर्स टू गो' की चर्चा है। ख़ास बात यह है कि संदीपा इस फिल्म में चीनी कुंग फू स्टार जैकी चैन से प्रेरित खतरनाक स्टंट्स करती नजर आएंगी। संदीपा इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल कर रही हैं। एक्ट्रेस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में ट्रेन्ड है । उन्होंने '7 आवर्स टू गो' में परफेक्ट शॉट्स देने के लिए सुशांत सिंह राजपूत के ट्रेनर करण नागरी से ट्रेनिंग ली है । संदीपा कहती हैं, "मुझे इस बात पर हैरानी होती है कि लोग एक महिला को एक्शन रोल करते देख कर हैरान होते है। इस फिल्म में मेरे एक्शन स्टंट्स बहुत अलग होंगे। इनमे जैकी चैन के एक्शन्स की झलक देखने को मिलेगी।" सौरभ वर्मा के निर्देशन में बन रही '7 आवर्स टू गो' मुंबई की पृष्ठभूमि पर एक इंवेस्टिगेटिव थ्रिलर है, जिसमे कुछ लोगों को बंधक बना लिया जाता है। फिल्म में शिव पंडित, विपिन शर्मा और वरुण बडोला भी नजर आएंगे । यह फिल्म सितम्बर में रिलीज़ हो सकती है।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'लाखों हैं यहाँ दिलवाले ' के गुंडे आदित्य पंचोली
मुनव्वर भगत की पहली हिंदी फिल्म 'लाखों हैं यहाँ दिलवाले' दो टैलेंटेड सिंगर जोड़े की कहानी है, जिसे अपना टैलेंट दिखाने का मौका कभी नहीं मिला। यह कहानी मुंबई की है। नायिका एक ब्यूटी पार्लर में काम करने लगती है और लड़का मौके की तलाश में लग जाता है। कृतिका गायकवाड़, वीजे भाटिया, अंजू महेंद्रू, किशोरी शहाणे और अरुण बक्शी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में अभिनेता आदित्य पंचोली एक गुंडे के किरदार में नज़र आएंगे। दरअसल, उस आदमी का एक अतीत है। वह नायिका से शादी तो कर लेता है, लेकिन खुद को असुरक्षित समझने के कारण नायिका के चरित्र पर शक करता है। मुंबई और आसपास के इलाकों में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 'लाखों हैं यहाँ दिलवाले' में अपनी भूमिका के बारे में आदित्य पंचोली बताते हैं, "मैं एक गैंगस्टर विट्ठल की भूमिका कर रहा हूँ, जो अपनी माँ और बीवी की खूब बुराई करता है। मुझे इस फिल्म की कहानी अच्छी लगी, इसलिए यह फिल्म कर रहा हूँ।" आदित्य पंचोली की आगामी फिल्मों में संजयलीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'हीरो' के नाम उल्लेखनीय हैं। वह बाजीराव मस्तानी में पेशवा के वज़ीर का किरदार कर रहे हैं। हीरो उनके बेटे सूरज पंचोली की डेब्यू फिल्म है।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'बाहुबली' का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ होगा
दक्षिण के सुपर स्टार प्रभाष और राणा दग्गुबती की तेलुगु फिल्म 'बाहुबली' का हिंदी ट्रेलर १ जून को मुंबई में डॉल्बी अट्मॉस टेक्नोलॉजी में बड़ी धूमधाम से रिलीज़ किया जायेगा। इस ट्रेलर की रिलीज़ के पीछे निर्माता करण जौहर का दिमाग है। वह फिल्म के हिंदी संस्करण को रिलीज़ भी कर रहे हैं। करण का इरादा 'बाहुबली' को हिंदी बेल्ट में ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ करवाने का है। क्योंकि, १७ जुलाई को 'बजरंगी भाईजान' रिलीज़ होने जा रही है। १० जुलाई को तमाम स्क्रीन्स पर सन्नाटा रहेगा। क्योंकि, फिलहाल ३ जुलाई को एक छोटी फिल्म 'गुड्डू रंगीला' ही रिलीज़ होनी है। इसीलिए, करण चाहते हैं कि 'बाहुबली' का ट्रेलर तमाम हिंदी फिल्मों की तरह धमाकेदार तरीके से रिलीज़ किया जाये। 'बाहुबली' के निर्माता शोबू, निर्देशक एसएस राजामौली और हीरो प्रभाष भी इसके प्रति उत्साहित है। चूंकि, हिंदी ट्रेलर की रिलीज़ की तारिख १ जून निर्धारित की गई है, इसलिए हैदराबाद में 'बाहुबली' के म्यूजिक की रिलीज़ भी, जो ३१ मई को होनी थी, टाल दी गई है। इससे 'बाहुबली' के दर्शकों में थोड़ी निराशा है। बहरहाल, 'बाहुबली' की संगीत की रिलीज़ १ जून के बाद किसी समय हो सकती है। क्योंकि, फिल्म १० जुलाई को रिलीज़ होनी है। उधर साउथ में फिल्म में निर्माता विवाद में फंसे लगते हैं। खबर है कि 'बाहुबली' के निर्माता हैदराबाद के मल्टीप्लेक्स ओनर्स पर टिकट दरें बढ़ाने के लिए दबाव बना रहे हैं। उनका इरादा पहले दो तीन वीकेंड में ही ज़्यादा से ज़्यादा कलेक्शन कर लेने का है। फिलहाल, मल्टीप्लेक्स ओनर्स इसके लिए तैयार नहीं लगते।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 29 May 2015
दिल धड़कने दो और एबीसीडी २ के प्रमोशन के दृश्य (फोटोज)
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दृश्यम का फर्स्ट लुक
हिट मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक फिल्म 'दृश्यम' में अभिनेता अजय देवगन एक साधारण घरेलु आदमी का किरदार कर रहे हैं। उसका परिवार है। बच्ची है। लेकिन, उस पर एक अपहरण का इलज़ाम लगता है। क्या अजय देवगन ने यह अपहरण किया है या उसे फंसाया जा रहा है ? अगर किया है तो क्यों ? इस सवालों का जवाब तो ३१ जुलाई को मिलेगा। फिलहाल, इन फोटोज को देखें।
इस मलयालम फिल्म का रीमेक है यह फिल्म। मलयालम फिल्म में जो भूमिका मोहनलाल ने की थी, उसे हिंदी रीमेक में अजय देवगन कर रहे हैं। यह मलयाली भाषा की सबसे सफल फिल्मों में शुमार की जाती है।
इस मलयालम फिल्म का रीमेक है यह फिल्म। मलयालम फिल्म में जो भूमिका मोहनलाल ने की थी, उसे हिंदी रीमेक में अजय देवगन कर रहे हैं। यह मलयाली भाषा की सबसे सफल फिल्मों में शुमार की जाती है।
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 28 May 2015
फिर परदे पर 'द फ्यूगिटिव'
सफल टीवी सीरीज 'द फ्यूगिटिव' के १९९४ में रिलीज़ फिल्म संस्करण 'द फ्यूगिटिव' को सफलता मिली थी। इस फिल्म में यूएस मार्शल गेरार्ड के किरदार के लिए अभिनेता टॉमी ली जोंस को न केवल बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर अवार्ड्स मिला था, बल्कि वह इसी नाम पर बनाई गई फिल्म यूएस मार्शल के नायक भी बने। १९९४ की फिल्म 'द फ्यूगिटिव' में अभिनेता हैरिसन फोर्ड ने डॉक्टर रिचर्ड किम्ब्ले का किरदार किया था, जो भगोड़ा अपराधी है, जिस पर अपनी पत्नी के हत्या का आरोप है। अब किम्ब्ले को न केवल अपनी पत्नी के हत्यारों का पता लगाना है, बल्कि पीछा कर रहे यूएस मार्शल गेरार्ड को चकमा देते हुए सबूत भी छोड़ने हैं, जिससे मार्शल सही हत्यारों तक पहुँच सके। अब इस एक्शन फिल्म का रीमेक किये जाने का इरादा बनाया गया है। अभी आगामी फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखने का काम क्रिस्टीना हॉडसन द्वारा किया जा रहा है। मूल फिल्म के निर्माता इस फिल्म से जुड़े हुए हैं। वार्नर ब्रदर्स की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है। लेकिन, अभी यह साफ़ नहीं है कि हैरिसन फोर्ड और टॉमी ली जोंस की जोड़ी नयी फ्यूगिटिव में होगी या नहीं।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बदला लेने वाला कौवा (द क्रो)
जेम्स ओबार की महिला मित्र की मौत एक शराबी ड्राइवर के कारण हो गई थी। इस सदमे से उबरने के लिए जेम्स ने एक कॉमिक बुक 'द क्रो' की रचना की। इस कॉमिक बुक का प्रमुख करैक्टर युवा एरिक है, जिसकी मंगेतर और उस पर उनकी कार दुर्घटना के बाद कुछ गुंडों द्वारा हमला कर दिया जाता है। गुंडे एरिक के सर पर गोली मार देते हैं। वह अपंग हो जाता है। गुंडे एरिक की मंगेतर को मारते पीटते हैं और बलात्कार करते हैं। एरिक अर्ध बेहोशी में सब देखता रहता है। उसके बाद गुंडे उन्हें मरा समझ कर छोड़ जाते हैं। एरिक को एक कौवा बचाता है। एरिक उन गुंडों से एक एक कर बदला लेता है। इस कॉमिक बुक को ज़बरदस्त सफलता मिली। दुनिया की दर्जनों भाषाओँ में इसका अनुवाद किया गया। १९८९ में प्रकाशित इस किताब पर १९९४ में 'द क्रो' टाइटल से फिल्म बनाई गई। इस फिल्म को बढ़िया सफलता मिली। 'द क्रो' पर अब तक तीन सीक्वल फ़िल्में और टेलीविज़न सीरीज बनाई जा चुकी हैं। अब डायरेक्टर करीं हार्डी 'द क्रो' को जैक हूस्टन के साथ बनाने जा रहे हैं। जैक फिल्म में एरिक का रोल करेंगे। करीं हार्डी का इरादा मुख्य विलन टॉप डॉलर के किरदार में एंड्रिया राइजबरो को लेने का है। इससे फिल्म को नया लुक मिलेगा। क्योंकि, कॉमिक बुक में टॉप डॉलर क्राइम सिंडिकेट का मुखिया है। 'द क्रो' २०१६ में रिलीज़ किये जाने का इरादा है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर क्लेयर विल्सन काम कर रहे हैं। करीं हार्डी 'द क्रो' को १९९४ की क्रो से बिलकुल अलग नए अंदाज़ और नयी परिवेश में पेश करना चाहते हैं, ताकि युवा दर्शकों को पसंद आये।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 27 May 2015
कंगना रनौत के साथ 'रंगून' चले विशाल भरद्वाज
विशाल भारद्वाज अब 'रंगून' बनाने निकलने वाले हैं। उनके साथ हवाईजहाज पर शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ कंगना रनौत बैठी होंगी। 'रंगून' हॉलीवुड की १९४२ में रिलीज़ फिल्म 'कासाब्लांका' की तरह लव ट्रायंगल होगी। माइकल कर्टिज़ निर्देशित 'कासाब्लांका' हम्फ्रे बोगार्ट, इंग्रिड बर्गमैन और पॉल हेनरेिड के बीच प्रेम त्रिकोण वाली कहानी थी। 'कासाब्लांका' की पृष्ठभूमि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौर की थी। विशाल भारद्वाज की फिल्म भी द्वितीय विश्वयुद्ध के दौर के रंगून की है। 'रंगून' में दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजी सेना के साथ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की सेना से युद्ध करने वाले भारतीय सैनिकों की कहानी भी है। लेकिन, मोटे तौर पर फिल्म को 'कासाब्लांका' से प्रेरित कहा जा सकता है। वैसे अभी यह साफ नहीं है कि कौन क्या रोल करेगा। लेकिन, लव ट्रायंगल सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत के बीच ही होगा। विशाल भारद्वाज कंगना रनौत के साथ पहली बार काम करेंगे। वह कंगना रनौत को 'ब्रिलियंट एक्ट्रेस' मानते हैं। बकौल विशाल भारद्वाज कंगना उनकी पहली पसंद थी। लेकिन, प्रोजेक्ट फाइनल होने तक वह इसे ओपन नहीं करना चाहते थे। ताकि, 'किसी की नज़र न लगे।' 'रंगून' विशाल भारद्वाज की अब तक की सबसे महँगी फिल्म है। वह सैफ अली खान के साथ 'ओमकारा' में तथा शाहिद कपूर के साथ 'कमीने' और 'हैदर' में काम कर चुके हैं। विशाल भारद्वाज शाहिद को लेकर 'कमीने २' का निर्माण करना चाहते थे, लेकिन रंगून का मामला फाइनल होते ही उन्होंने 'कमीने २' को बाद के लिए टाला और शाहिद को सैफ और कंगना के साथ लेकर रंगून फाइनल कर डाली।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 26 May 2015
क्या शाहरुख़ खान ने ली सलमान खान की चुटकी
शाहरुख़ खान का जवाब नहीं। बड़े चुटीले जीव हैं। ख़ास तौर पर तब जब सामने वाला सलमान खान हो। आज ट्विटर पर सलमान खान के आधे चेहरे वाला एक फोटो रिलीज़ किया गया। फर्स्ट लुक कल रिलीज़ होगा। ट्विटर पर ट्विटेरातियों ने इसे हाथोंहाथ लिया और रीट्वीट पर रीट्वीट किया। इससे कुछ समय पहले सलमान खान फिल्म्स की सूरज पंचोली और आतिया शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'हीरो' की रिलीज़ डेट ३ जुलाई से खिसका कर २५ सितम्बर कर दी गई। कारण यह दिया गया कि फिल्म रमजान के दौरान रिलीज़ हो रही थी। इस ऐलान के साथ 'हीरो' की रिलीज़ डेट वाला पोस्टर भी जारी किया गया था। अब फिर आते हैं सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के फर्स्ट लुक पोस्टर पर। सलमान खान के धुर विरोधी शाहरुख़ खान ने इस फर्स्ट लुक को रिलीज़ करते हुए कमेंट किया, "आई बिलीव बीइंग अ ब्रदर इस बिगर देन बीइंग अ हीरो। 'भाईजान' कमिंग ईद २०१५। हाउ डू यू लाइक द फर्स्ट लुक ?" शाहरुख़ खान का सलमान खान की फिल्म के फर्स्ट लुक को रिलीज़ करना खबर बन गया। मीडिया गदगद हो गया। लेकिन, यहाँ किसी का ध्यान नहीं गया कि शाहरुख़ खान सलमान खान की चुटकी ले रहे थे। सलमान खान की फिल्म का नाम 'बजरंगी भाईजान (ब्रदर) हैं, जो अपने राइट टाइम यानि ईद वीकेंड में ही रिलीज़ हो रही है। सलमान खान खुद को सूरज पंचोली का ब्रदर (भाई) कहते हैं। सूरज की फिल्म 'हीरो' की रिलीज़ टाल दी गई है। सलमान खान की एनजीओ का नाम 'बीइंग' ह्यूमन है। शाहरुख़ खान ने अपनी ट्वीट में यही चुटकी ली है कि मैं समझता हूँ कि 'भाई' होना 'हीरो' होने से ज़्यादा बड़ा है। (बजरंगी) 'भाईजान' ईद २०१५ में। आपको कैसा लगा पहला लुक ? साफ़ तौर पर शाहरुख़ खान ने (ब्रदर) सलमान खान की (हीरो) सूरज पंचोली की फिल्म टलवाने पर चुटकी ले ही ली कि हीरो से ज़्यादा बड़ा ब्रदर है।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बजरंगी भाईजान का पहला परिचय
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'हीरो' की रिलीज़ की नई डेट वाला पोस्टर
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'सिंह इज़ ब्लिंग' का फर्स्ट लुक
'राउडी राठौर' जैसी सुपर हिट फिल्म देने के बाद एक्टर अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रभदेवा की जोड़ी की दूसरी फिल्म का नाम 'सिंह इज़ ब्लिंग' है। आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक प्रभुदेवा ने ट्वीट किया। इस फर्स्ट लुक में अक्षय कुमार एमी जैक्सन के साथ रोमांटिक मुद्रा में नज़र आ रहे हैं। 'सिंह इज़ ब्लिंग' में अक्षय कुमार की रोमांटिक जोड़ी कीर्ति सेनन के साथ बनाई गई थी। लेकिन, कीर्ति ने सिंह इज़ ब्लिंग के बजाय 'दिलवाले' को प्रेफर किया और सिंह इज़ ब्लिंग छोड़ दी। तब कीर्ति की जगह एमी आ गई। इस फिल्म से लारा दत्ता को भी जोड़ा गया। उनकी अक्षय के अपोजिट महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म में अक्षय कुमार मिस्टर सिंह के किरदार में हैं। लारा दत्ता के बाद 'सिंह इज़ ब्लिंग' से बिपाशा बासु को जोड़ा गया। वह फिल्म में मिसेज सिंह बनी हैं। रोल क्या है, यह जानना दिलचस्प होगा। रति अग्निहोत्री और क्रिकेटर युवराज सिंह के बापू योगराज सिंह अक्षय कुमार के माँ-बापू की भूमिका में हैं। २००८ में रिलीज़ डायरेक्टर अनीस बज़्मी की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'सिंह इज़ किंग' के बाद अक्षय कुमार इस फिल्म में एक सिख की भूमिका कर रहे हैं। 'सिंह इज़ ब्लिंग' को अक्षय कुमार की २००८ की फिल्म का सीक्वल बताया जा रहा है। लेकिन, वास्तव में यह एक बिलकुल अलग कहानी वाली फिल्म है। फिल्म की पंजाब में लोकप्रिय स्टार कास्ट को देख कर ऐसा लगता है कि यह फिल्म पंजाबी में भी रिलीज़ होगी। सिंह इज़ ब्लिंग २ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 25 May 2015
हिंदी में किसका होगा जिगर ठंडा !
दक्षिण में यह हवा तेज़ी से उत्तर की और बह रही हैं कि 'किक' डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने पिछले साल की सफल और प्रशंसित तमिल क्राइम ड्रामा फिल्म 'जिगर ठंडा' के रीमेक के अधिकार भारी रकम दे कर हासिल कर लिए हैं। 'जिगर ठंडा' को बेस्ट एक्टिंग और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। इस फिल्म में सिद्धार्थ, लक्ष्मी मेनन और बॉबी सिम्हा की मुख्य भूमिका है। जिगर ठंडा एक फिल्म मेकर की कहानी है, जो एक गैंगस्टर फिल्म बनाना चाहता है। परिस्थितियां उस समय कठिन हो जाती हैं, जब उसका टकराव उसी गैंगस्टर से हो जाता है, जिस पर फिल्म मेकर फिल्म बनाना चाहता है। फिल्म में गैंगस्टर का किरदार करने वाले अभिनेता बॉबी सिम्हा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। जिगर ठंडा को हिंदी में बनाये जाने की खबर से फिल्म के डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज खुश नहीं। उनका सोचना है कि फिल्म के हिंदी राइट्स देते समय उनसे पूछा जाना चाहिए था। जबकि, एक खबर यह है कि कार्तिक जिगर ठंडा को खुद हिंदी में बनाना चाहते थे। उनका इरादा सिद्धार्थ के साथ गैंगस्टर की भूमिका के लिए किसी पहचाने चेहरे को लेने का था। सिद्धार्थ रंग दे बसंती, स्ट्राइकर और चश्मे बद्दूर जैसी हिंदी फ़िल्में कर चुके हैं। अब देखना यह होगा कि 'जिगर ठंडा' के हिंदी रीमेक के लिए नायक और खलनायक के किरदार में साजिद किन अभिनेताओं को लेते हैं।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दक्षिण के प्रभाष करेंगे उत्तर की आलिया के साथ रोमांस
खबर है कि दक्षिण के सितारे प्रभाष हिंदी फिल्मों की भट्ट आलिया के साथ रोमांस करेंगे। प्रभाष तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता हैं। उनकी जल्द रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'बाहुबली' को करण जौहर प्रमोट कर रहे हैं। 'बाहुबली' को तेलुगु के अलावा तमिल भी बनाया गया है। इस फिल्म को मलयालम, इंग्लिश और हिंदी में भी डब कर रिलीज़ किया जायेगा। यह फिल्म दो हिस्सों में प्रदर्शित की जाएगी। पहला हिस्सा १० जुलाई को रिलीज़ होगा। प्रभाष को हिंदी दर्शकों ने अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' में खुद की भूमिका में देखा था। उनकी पिछली तेलुगु फिल्म मिर्ची २०१३ में रिलीज़ हुई थी। तेलुगु दर्शक प्रभाष की फिल्म के लिए बेताब है। इसलिए प्रभाष ने बाहुबली की रिलीज़ का इंतज़ार किये बिना एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है। इस फिल्म को 'रन राजा रन' फिल्म के निर्देशक सुजीत सिंह बना रहे हैं। सुजीत ही चाहते हैं कि उनकी अनाम फिल्म में आलिया भट्ट प्रभाष के साथ रोमांस करें। सुजीत के इरादों की पुष्टि इस बात से भी होती हों कि कुछ समय पहले अपनी फिल्म के प्रमोशन में दक्षिण गई आलिया ने भी किसी तेलुगु फिल्म में अभिनय करने की इच्छा प्रकट की थी। यहाँ बताते चलें कि प्रभाष २००९ में रिलीज़ फिल्म 'एक निरंजन' में कंगना रनौत उनकी नायिका की भूमिका कर चुकी हैं। पर आलिया भट्ट की बात दूसरी है। प्रभाष चेहरे मोहरे से काफी प्रौढ़ लगते हैं। हालाँकि, अभी वह मात्र ३५ साल के ही हैं। लेकिन, २२ साल की आलिया भट्ट तो बेबी फेस हैं। इसीलिए प्रभाष के तेलुगु फिल्म प्रशंसक थोड़ा शंकित है। ऐसे में क्या यह सोचा जाना चाहिए कि आलिया भट्ट दक्षिण के बाहुबली प्रभाष की नायिका बनेगी !
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)