हाल
ही में हिंदी फिल्म ‘’रेड अफेयर’ का
गीत ‘बरफ सी तु पिघल जा...’ जुहू स्थित ऑडियो गैरेज स्टूडियो में
रिकॉर्ड किया गया। इस गाने को युवा पीढ़ी के गायक अरमान मलिक ने आवाज दी है और गीत
को संगीत से सजाया है हैरी आनंद ने। फिल्म के लेखक, गीतकार
और क्रिएटिव निर्देशक सुप्रसिद्ध उपन्यासकार अमित खान है। यूवी फिल्म्स के बैनर
तले फिल्म ‘रेड अफेयर’ का निर्माण हो रहा है। फिल्म के
निर्माता-निर्देशक प्रदीप रंगवानी है । फिल्म के नायक अरबाज़ खान के साथ मंजरी
फडनिस,
अश्मित पटेल, महक चहल और मुकुल देव ख़ास भूमिकाओं में
हैं। अमित खान के जिस उपन्यास पर यह फिल्म आधारित है, वह उपन्यास फिल्म रिलीज होने के पहले
हिंदी और इंग्लिश भाषा में रिलीज़ किया जाएगा। संगीत निर्देशक 'हैरी आनंद' इस गीत के बारे में बताते हैं, “गीत के बोलों में कामुक गीतो की
परिभाषा बदलने की शक्ति है। बहुत ही सभ्य और कामुक शब्द इस गीत की ताकत हैं। यह एक
सुंदर गीत है और अरमान मलिक ने खूबसूरती के साथ यह गीत गाया है। “
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 17 January 2017
अरबाज खान की ‘रेड अफेयर’ को अरमान मलिक की आवाज
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 16 January 2017
बाजीराव पेशवा के सेट पर घोड़े से गिरी अनुजा साठे
सोनी एंटरटेनमेंट के सीरियल पेशवा बाजीराव में बाजीराव की मां राधा बाई का किरदार निभा
रही अनुजा साठे शूटिंग करते समय एक 9 फुट लंबे घोड़े की पीच से गिर गईं। प्रोडक्शन हाउस के सूत्र ने बताते हैं कि अनुजा साठे एक उम्दा कलाकार हैं। उन्हें अपने किरदार की
चुनौतियां लेना अच्छा लगता है। इस शो में ऐसे कई सीक्वेंस हैं, जहां पर उन्हें
घुड़सवारी करने की जरूरत थी। उन्होंने बिना विशेषज्ञ की मदद और बॉडी डबल के इस्तेमाल
के इस चुनौतीपूर्ण काम को करने का फैसला किया। नौ फुट ऊंचे घोड़े पर सवारी करना
वाकई में बहुत मुश्किल काम था। परंतु उन्होंने घुड़सवारी का सीक्वेंस काफी असानी और
सटीकता के साथ किया। लेकिन जब सीक्वेंस खत्म होने ही वाला था, तभी घोड़ा बिदक
गया। इससे वह अपना संतुलन बरकरार नहीं रख पाईं और घोड़े से गिर पड़ीं। उन्हें
चोट लगी और उनका इलाज किया गया। सेट पर मौजूद चश्मदीद बताते हैं, "अनुजा अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और पेशेवर रवैये के
लिये मशहूर हैं। चोट लगने के बावजूद वह अपने पैरों पर खड़ी हुईं और एक बार फिर
शूटिंग करते हुये शानदार परफॉर्मेंस दिया।'' पेशवा बाजीराव का प्रसारण २३ जनवरी से होगा।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 15 January 2017
सीक्वल फिल्म नहीं है अतिथि इन लन्दन
परेश रावल की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म अतिथि इन लन्दन के टाइटल से यह समझा जा रहा था कि यह फिल्म २०१० की हिट फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे की रीमेक फिल्म है। ऐसा भ्रम टाइटल में 'अतिथि' शब्द के शामिल होने तथा केंद्रीय भूमिका में चरित्र अभिनेता परेश रावल के होने के कारण भी पैदा हो रहा था। २०१० की फिल्म में परेश रावल एक ऐसे अयाचित अतिथि बने थे, जिसे उसके मेजबान भगाना चाहते हैं, लेकिन वह डटा रहता है। अब यह साफ़ किया गया है कि अतिथि इन लन्दन का अतिथि तुम कब जाओगे से कोई सरोकार नहीं हैं। अतिथि तुम कब जाओगे की कहानी मुम्बई में रह रहे विवाहित जोड़े की थी। इस भूमिका को अजय देवगन और कोंकणा सेन शर्मा ने किया था। जबकि, अतिथि इन लन्दन की पृष्ठभूमि में लन्दन है। अजय देवगन और कोंकणा सेन शर्मा का जोड़ा भी नहीं है। इस फिल्म में कार्तिक आर्य और कृति खरबंदा की जोड़ी के साथ तन्वी आज़मी और संजय मिश्र को भी लिया गया हैं। फिल्म लन्दन में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़े की है, जिन्हें जबरन मेहमान जोड़े परेश रावल और तन्वी आज़मी का सामना करना पड़ता है। अतिथि इन लन्दन का निर्देशन भी अश्विनी धीर ने ही किया है। यह फिल्म ५ मई को रिलीज़ होगी।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 14 January 2017
जेंडर केज की वापसी के बहाने दीपिका पादुकोण
हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल एक बार फिर जेंडर केज के खोल में नज़र आने जा रहे हैं। वह डी जे कारुसो निर्देशित एक्शन फिल्म एक्सएक्सएक्स : रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज में एक बार फिर एजेंट एक्सएक्सएक्स जेंडर केज के किरदार में नजर आएंगे। विन डीजल ने २००२ में पहली बार फिल्म एक्सएक्सएक्स में जेंडर केज के किरदार को परदे पर सजीव किया था। जेंडर केज तेज़ गति से भारी गाड़िया चलाने में माहिर खिलाडी, स्टन्टमैन और विद्रोही प्रकृति का अथलीट था, जिसे अनजाने में एक अपराध में भागीदारी करने के कारण बेमन से नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के लिए एजेंट का काम करना पड़ा था। उसे सेंट्रल यूरोप में रूसी आतंकियों के खात्मे के मिशन पर भेजा जाता है। इस फिल्म के डायरेक्टर रॉब कोहेन थे, जो एक साल पहले द फ़ास्ट एंड द फ्यूरियस (२००१) में विन डीजल को डायरेक्ट कर चुके थे। ७० मिलियन डॉलर से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २७७.४ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। २००५ में इस फिल्म का सीक्वल ट्रिपल एक्स : स्टेट ऑफ़ द यूनियन बनाया गया। लेकिन इस फिल्म में न तो विन डीजल थे और न ही फिल्म का डायरेक्शन रॉब कोहेन कर रहे थे। उस समय विन डीजल द पसिफियर में व्यस्त थे और कोहेन स्टील्थ का निर्देशन कर रहे थे। इसलिए ली तमहोरी के निर्देशन में आइस क्यूब को ट्रिपल एक्स बना दिया गया। लेकिन वह फिल्म के जेंडर केज नहीं थे, बल्कि वह एजेंट डारियस स्टोन बने थे। यह फिल्म असफल साबित हुई। ८७ मिलियन डॉलर में बनी यह फिल्म वर्ल्डवाइड केवल ७१ मिलियन डॉलर का ग्रॉस ही कर सकी।
जेंडर केज की वापसी
अब ट्रिपल एक्स सीरीज की तीसरी फिल्म रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज में विन डीजल की ओरिजिनल एजेंट जेंडर केज के बतौर वापसी हो रही है। यह फिल्म हॉलीवुड के घरेलु बाजार सहित पूरी दुनिया में २० जनवरी को रिलीज़ हो रही है। परंतु भारत में यह ६ दिन पहले यानि १४ जनवरी को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म को थ्रीडी और आईमैक्स के अलावा २डी प्रभाव के साथ अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी डब कर रिलीज़ किया जा रहा है। इसमे कोई शक़ नहीं कि हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल अपनी एक्शन फिल्मों, ख़ास तौर पर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों के कारण भारत में भी पहचाना जाता है। उनकी फिल्मों के प्रति भारतीय दर्शकों में क्रेज रहता है। पहली फिल्म एक्सएक्सएक्स को भी हिंदुस्तानी दर्शकों ने पसंद किया था। परंतु, रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज भारतीय दर्शकों के लिए ख़ास विन डीजल के कारण नहीं। इस फिल्म में विन डीजल के साथ डॉनी येन, टोनी जा, सैमुएल एल जैक्सन, नीना डोब्रेव, रूबी रोज, टोनी कॉलेट, निकी जैम, क्रिस वू, रोरी मैकैन, आदि सितारों की भरमार है।
दीपिका पादुकोण है ख़ास
लेकिन भारतीय दर्शकों के लिए ख़ास होंगी दीपिका पादुकोण, जो फिल्म में सेरेना उंगेर का किरदार कर रही हैं। फिल्म की कहानी जेंडर केज के इर्दगिर्द ही बनी गई है, जो लंबे स्वनिर्वासन के बाद वापसी कर रहा है। उसे खलनायक जियांग के खतरनाक हथियार पैंडोरा बॉक्स को छीनना है। उसके इस मिशन में उसके कई साथी हैं। लेकिन, जेंडर केज उस समय खतरे में फंस जाता है, जब वह दुनिया की भ्रष्ट सरकारों के चंगुल में आ जाता है। कहानी से साफ़ है कि रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज में जेंडर केज यानि विन डीजल का किरदार ही ख़ास होगा। लेकिन फिल्म में चीन सहित एशियाई बाजार को हथियाने के लिए देसी एक्टर्स का भी इस्तेमाल किया गया है। चीन और थाईलैंड के दर्शकों के लिए अन्य सितारों के अलावा जेट ली और टोनी जा हैं। हिंदुस्तानी बाज़ार को आकर्षित करने के लिए ही दीपिका पादुकोण को लिया गया है। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं। ख्याल रहे कि २०१३ में दीपिका पादुकोण ने विन डीजल की फिल्म फ्यूरियस ७ को संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला के लिए ठुकरा दिया था। सूत्रों के अनुसार फिल्म में दीपिका पादुकोण को विन डीजल के किरदार की मदद करने वाली हैकर का किरदार करना था।
इंटरनेशनल इमेज के लिए दीपिका
दीपिका पादुकोण ने बेशक संजयलीला भंसाली की फिल्म के लिए विन डीजल की फिल्म ठुकरा दी थी। यह दीपिका का सही निर्णय था। गोलियों की रास लीला : रामलीला सुपर हिट साबित हुई थी। दीपिका बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार हो गई थी। लेकिन आज मंज़र काफी बदला हुआ है। भंसाली की फिल्म पद्मावती ही उनकी ख़ास फिल्म है। ऐसे में उन्हें हॉलीवुड की एक अदद फिल्म की ख़ास ज़रूरत है। हॉलीवुड की फिल्म के ज़रिये वह बॉलीवुड को अपनी इंटरनेशनल इमेज दे सकती हैं, अपनी अहमियत जता सकती हैं। हॉलीवुड
फिल्मों को एशियाई चेहरों की ज़रुरत होती है। क्योंकि, उनके किरदार ही कुछ ऐसे होते हैं। लेकिन यह तमाम किरदार सपोर्टिंग होते हैं। फिल्म इन पर केंद्रित नहीं होती। परंतु, इन एक्टर्स के देशों के दर्शक अपने एक्टरों को देखना चाहते हैं। अब यह बात दीगर होती है कि ज़्यादातर उन्हें निराश होना पड़ता है। ख़ास तौर पर भारतीय दर्शकों को। इसके बावजूद भारतीय दर्शकों को पहली एक्सएक्सएक्स फिल्म से कहीं ज़्यादा रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज का इंतज़ार है। दीपिका पादुकोण को इस साल पद्मावती की रिलीज़ होने से पहले तक इसी फिल्म से याद किया जाता रहेगा।
दीपिका को प्रियंका है चुनौती
इसके अलावा, दीपिका पादुकोण के लिए प्रियंका चोपड़ा भी चुनौती है। प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड एक बड़ा नाम तो नहीं चर्चित एशियाई नाम ज़रूर बन गई हैं। स्पाई थ्रिलर सीरीज क़्वान्टिको की अलेक्स पारिश के किरदार में उन्होंने अपनी सेक्स अपील का डंका बजा दिया है। वह टेबलायड और चैनल्स पर चर्चित हो रही हैं अब क़्वान्टिको २ का निर्माण भी किया जा रहा है। वह समुद्र के किनारे गश्त करने वाले दल की एक्शन कॉमेडी
सीरीज बेवॉच के फिल्म संस्करण में विक्टोरिया लीडस् के खल किरदार को कर रही हैं। प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसडर भी हैं। ज़ाहिर तौर पर प्रियंका चोपड़ा दुनिया में एक बड़ा नाम बनती जा रही हैं। किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए प्रियंका चोपड़ा की यह सफलता जलन का कारण बन सकती हैं। इसीलिए दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में भी खुद को
साबित करना चाहती हैं। वह सुपर मॉडल हैं। उनकी देह संतुलित है। हॉलीवुड फिल्मों को ऎसी देह् रास आती हैं। यह देखने वाला होगा कि वह सेरेना उंगेर के किरदार से दुनिया के दर्शकों के बीच कितना चर्चित हो पाती हैं। ख़ास बात यह है कि सेरेना का यह किरदार ट्रिपल एक्स मूवीज के दर्शकों के लिए पहली बार है।
फिलहाल दीपिका पर भारी प्रियंका
फिलहाल तो दीपिका पादुकोण पर प्रियंका चोपड़ा भारी पड़ती नज़र आ रही है। वह पूरे हॉलीवुड में नामचीन हैं। जबकि दीपिका पादुकोण को सेरेना से खुद को साबित करना है। प्रियंका का अलेक्स का किरदार सेक्सी था। इस किरदार में एक्शन भी था। प्रियंका रोल भी अपेक्षाकृत बड़ा था। ख़ास बात यह भी है कि अमेरिकी दर्शकों में टीवी सीरीज भी सामान रूप से लोकप्रिय होती हैं। हॉलीवुड के बड़े एक्टर इसमे काम करते हैं। प्रियंका चोपड़ा के उभरे होंठ और ताम्बई रंग की देह
हॉलीवुड के दर्शकों को आकर्षित करती है। दीपिका पादुकोण में प्रियंका चोपड़ा वाली यह खासियत नहीं। वह रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज में अंग प्रदर्शन और एक्शन करती नज़र आती हैं। लेकिन इतना ही काफी नहीं होगा। हॉलीवुड फिल्मों की नायिका कपडे उतारने को हमेशा तैयार रहती हैं। धुंआधार एक्शन कर सकने वाली ढेरों एक्टर हॉलीवुड में मौजूद हैं। दीपिका पादुकोण क्या ख़ास देने जा रही हैं ? हॉलीवुड दर्शक यह जानना चाहेगा। इस लिहाज़ से प्रियंका चोपड़ा बाज़ी मार ले जाती हैं। वह बेवॉच में भी एक सेक्सी और खल किरदार कर रही हैं। ऐसे किरदार दर्शकों को आसानी से आकर्षित कर पाते हैं। हिंदी दर्शक भी कुछ अलग नहीं।
अल्पना कांडपाल
जेंडर केज की वापसी
अब ट्रिपल एक्स सीरीज की तीसरी फिल्म रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज में विन डीजल की ओरिजिनल एजेंट जेंडर केज के बतौर वापसी हो रही है। यह फिल्म हॉलीवुड के घरेलु बाजार सहित पूरी दुनिया में २० जनवरी को रिलीज़ हो रही है। परंतु भारत में यह ६ दिन पहले यानि १४ जनवरी को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म को थ्रीडी और आईमैक्स के अलावा २डी प्रभाव के साथ अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी डब कर रिलीज़ किया जा रहा है। इसमे कोई शक़ नहीं कि हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल अपनी एक्शन फिल्मों, ख़ास तौर पर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों के कारण भारत में भी पहचाना जाता है। उनकी फिल्मों के प्रति भारतीय दर्शकों में क्रेज रहता है। पहली फिल्म एक्सएक्सएक्स को भी हिंदुस्तानी दर्शकों ने पसंद किया था। परंतु, रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज भारतीय दर्शकों के लिए ख़ास विन डीजल के कारण नहीं। इस फिल्म में विन डीजल के साथ डॉनी येन, टोनी जा, सैमुएल एल जैक्सन, नीना डोब्रेव, रूबी रोज, टोनी कॉलेट, निकी जैम, क्रिस वू, रोरी मैकैन, आदि सितारों की भरमार है।
दीपिका पादुकोण है ख़ास
लेकिन भारतीय दर्शकों के लिए ख़ास होंगी दीपिका पादुकोण, जो फिल्म में सेरेना उंगेर का किरदार कर रही हैं। फिल्म की कहानी जेंडर केज के इर्दगिर्द ही बनी गई है, जो लंबे स्वनिर्वासन के बाद वापसी कर रहा है। उसे खलनायक जियांग के खतरनाक हथियार पैंडोरा बॉक्स को छीनना है। उसके इस मिशन में उसके कई साथी हैं। लेकिन, जेंडर केज उस समय खतरे में फंस जाता है, जब वह दुनिया की भ्रष्ट सरकारों के चंगुल में आ जाता है। कहानी से साफ़ है कि रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज में जेंडर केज यानि विन डीजल का किरदार ही ख़ास होगा। लेकिन फिल्म में चीन सहित एशियाई बाजार को हथियाने के लिए देसी एक्टर्स का भी इस्तेमाल किया गया है। चीन और थाईलैंड के दर्शकों के लिए अन्य सितारों के अलावा जेट ली और टोनी जा हैं। हिंदुस्तानी बाज़ार को आकर्षित करने के लिए ही दीपिका पादुकोण को लिया गया है। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं। ख्याल रहे कि २०१३ में दीपिका पादुकोण ने विन डीजल की फिल्म फ्यूरियस ७ को संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला के लिए ठुकरा दिया था। सूत्रों के अनुसार फिल्म में दीपिका पादुकोण को विन डीजल के किरदार की मदद करने वाली हैकर का किरदार करना था।
इंटरनेशनल इमेज के लिए दीपिका
दीपिका पादुकोण ने बेशक संजयलीला भंसाली की फिल्म के लिए विन डीजल की फिल्म ठुकरा दी थी। यह दीपिका का सही निर्णय था। गोलियों की रास लीला : रामलीला सुपर हिट साबित हुई थी। दीपिका बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार हो गई थी। लेकिन आज मंज़र काफी बदला हुआ है। भंसाली की फिल्म पद्मावती ही उनकी ख़ास फिल्म है। ऐसे में उन्हें हॉलीवुड की एक अदद फिल्म की ख़ास ज़रूरत है। हॉलीवुड की फिल्म के ज़रिये वह बॉलीवुड को अपनी इंटरनेशनल इमेज दे सकती हैं, अपनी अहमियत जता सकती हैं। हॉलीवुड
फिल्मों को एशियाई चेहरों की ज़रुरत होती है। क्योंकि, उनके किरदार ही कुछ ऐसे होते हैं। लेकिन यह तमाम किरदार सपोर्टिंग होते हैं। फिल्म इन पर केंद्रित नहीं होती। परंतु, इन एक्टर्स के देशों के दर्शक अपने एक्टरों को देखना चाहते हैं। अब यह बात दीगर होती है कि ज़्यादातर उन्हें निराश होना पड़ता है। ख़ास तौर पर भारतीय दर्शकों को। इसके बावजूद भारतीय दर्शकों को पहली एक्सएक्सएक्स फिल्म से कहीं ज़्यादा रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज का इंतज़ार है। दीपिका पादुकोण को इस साल पद्मावती की रिलीज़ होने से पहले तक इसी फिल्म से याद किया जाता रहेगा।
दीपिका को प्रियंका है चुनौती
इसके अलावा, दीपिका पादुकोण के लिए प्रियंका चोपड़ा भी चुनौती है। प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड एक बड़ा नाम तो नहीं चर्चित एशियाई नाम ज़रूर बन गई हैं। स्पाई थ्रिलर सीरीज क़्वान्टिको की अलेक्स पारिश के किरदार में उन्होंने अपनी सेक्स अपील का डंका बजा दिया है। वह टेबलायड और चैनल्स पर चर्चित हो रही हैं अब क़्वान्टिको २ का निर्माण भी किया जा रहा है। वह समुद्र के किनारे गश्त करने वाले दल की एक्शन कॉमेडी
सीरीज बेवॉच के फिल्म संस्करण में विक्टोरिया लीडस् के खल किरदार को कर रही हैं। प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसडर भी हैं। ज़ाहिर तौर पर प्रियंका चोपड़ा दुनिया में एक बड़ा नाम बनती जा रही हैं। किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए प्रियंका चोपड़ा की यह सफलता जलन का कारण बन सकती हैं। इसीलिए दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में भी खुद को
साबित करना चाहती हैं। वह सुपर मॉडल हैं। उनकी देह संतुलित है। हॉलीवुड फिल्मों को ऎसी देह् रास आती हैं। यह देखने वाला होगा कि वह सेरेना उंगेर के किरदार से दुनिया के दर्शकों के बीच कितना चर्चित हो पाती हैं। ख़ास बात यह है कि सेरेना का यह किरदार ट्रिपल एक्स मूवीज के दर्शकों के लिए पहली बार है।
फिलहाल दीपिका पर भारी प्रियंका
फिलहाल तो दीपिका पादुकोण पर प्रियंका चोपड़ा भारी पड़ती नज़र आ रही है। वह पूरे हॉलीवुड में नामचीन हैं। जबकि दीपिका पादुकोण को सेरेना से खुद को साबित करना है। प्रियंका का अलेक्स का किरदार सेक्सी था। इस किरदार में एक्शन भी था। प्रियंका रोल भी अपेक्षाकृत बड़ा था। ख़ास बात यह भी है कि अमेरिकी दर्शकों में टीवी सीरीज भी सामान रूप से लोकप्रिय होती हैं। हॉलीवुड के बड़े एक्टर इसमे काम करते हैं। प्रियंका चोपड़ा के उभरे होंठ और ताम्बई रंग की देह
हॉलीवुड के दर्शकों को आकर्षित करती है। दीपिका पादुकोण में प्रियंका चोपड़ा वाली यह खासियत नहीं। वह रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज में अंग प्रदर्शन और एक्शन करती नज़र आती हैं। लेकिन इतना ही काफी नहीं होगा। हॉलीवुड फिल्मों की नायिका कपडे उतारने को हमेशा तैयार रहती हैं। धुंआधार एक्शन कर सकने वाली ढेरों एक्टर हॉलीवुड में मौजूद हैं। दीपिका पादुकोण क्या ख़ास देने जा रही हैं ? हॉलीवुड दर्शक यह जानना चाहेगा। इस लिहाज़ से प्रियंका चोपड़ा बाज़ी मार ले जाती हैं। वह बेवॉच में भी एक सेक्सी और खल किरदार कर रही हैं। ऐसे किरदार दर्शकों को आसानी से आकर्षित कर पाते हैं। हिंदी दर्शक भी कुछ अलग नहीं।
अल्पना कांडपाल
Labels:
Deepika Padukone,
Priyanka Chopra,
The Return of Xander Cage,
Vin Diesel,
दीपिका पादुकोण,
फिल्म पुराण,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हुमा कुरैशी की ‘वायसराय हाउस’ का बर्लिन प्रीमियर
इन दिनों , हुमा कुरैशी की पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘वायसराय हाउस’ चर्चा में हैं ।‘बेंड इट लाइक बैकहम’ फेम गुरिंदर चड्ढा व्दारा निर्देशित यह फिल्म एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर एक प्रेम कहानी है। फिल्म वायसराय हाउस से हुमा के बॉलीवुड करीयर की शुरूआत हो रही है। इस फिल्म में हुमा ने भारत के आखरी वायसराय की मुस्लिम दुभाषिया आलिया की भुमिका की है। इस फिल्म में वायसराय की भुमिका में ह्यु बोनाविले और उनकी पत्नी के रूप में गिलीयन एंडरसन नजर आयेंगीं। वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन और उनके समुदाय के बीच के मतभेद और संघर्ष के दौरान हुमा कुरैशी और अभिनेता मनीष दयाल (‘100 फुट जर्नी’ फेम) की प्रेम कहानी दर्शाई गई है । यह फिल्म इस साल ९ फरवरी से शुरू होने जा रहे बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा रही है । किसी अंतरराष्ट्रीय समारोह में दिखायी जानेवाली हुमा कुरैशी की यह तीसरी फिल्म होंगी। 2012 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुमा कुरेशी की डेब्यु फिल्म गैंग्स ऑफ वसेपुर तथा 2014 के बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में डेढ इश्किया दिखायी गयी थी। इस फेस्टिवल में वायसराय हाऊस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा। फरवरी में रिलीज़ होने जा रही अपनी फिल्म जॉली एल एल बी-2 के प्रमोशन के बाद हुमा कुरेशी अपनी निर्देशिका गुरिंदर और बाकी टीम के साथ बर्लिन फेस्टिवल में शामिल होने चली जायेंगीं।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 12 January 2017
XX चार हॉरर फिल्मों का संकलन
'एक्सएक्स' चार हॉरर फिल्मों का संकलन हैं। अलग अलग चार कहानियों को चार अलग महिला निर्देशकों ने लिखा और निर्देशित किया है। एनी क्लार्क की फिल्म द बर्थडे पार्टी उनकी डेब्यू फिल्म भी है। करीन कुसामा की फिल्म हर ओनली लिविंग सन एक बच्चे पर आत्मा के सवार होने की भयावनी कहानी है। रोक्सेन बेंजामिन की फिल्म डोंट फॉल आपको दहला देने वाली फिल्म है। द बॉक्स जोवानका वुसकोविच की एक छोटे संदूक में छुपे भयावने सच की कहानी है। सोफ़िया कैमिलो ने चारों कहानियों को परस्पर जोड़ा है। इन फिल्मों में नताली ब्राउन, मेलानी लीनसकी, ब्रीडा वूल और क्रिस्टीना किर्क की मुख्य भूमिका है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 11 January 2017
लिव-इन रिलेशनशिप को आदित्य और श्रद्धा का ओके जानू
अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म ओके जानू का प्रमोशन बड़े जोरशोर से कर रहे है। यह फिल्म लिवइन रिलेशनशिप पर आधारित है। इस जोड़ी की यह दूसरी फिल्म है। इनकी एक साथ पहली फिल्म आशिक़ी २ ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का आंकड़ा खड़ा किया था। पेश है श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर से एक खास बातचीत -
क्या आप ओके जानू के मूल विचारो से खुद को रिलेट करते हैं ?
श्रद्धा कपूर- समय के साथ कई चीज़े बदल जाती हैं। आज कल लोग किसी भी तरह का कमिटमेंट करने से डरते है। मैं भी कुछ ऐसा ही महसूस करती हूँ। मैं भी यह करने में सक्षम हूँ। यह एक प्रचलित दुविधा है। हमारे माता पिता को यह निर्णय लेने में ज़्यादा समय नहीं लगा था कि उन्हें किसके साथ अपनी ज़िन्दगी बितानी है, पर अब की जेनरेशन किसी भी रिलेशनशिप में कदम रखने से पहले बहुत सोचती है। अब हम सबसे पहले अपने बारे में सोचते हैं।
आदित्य रॉय कपूर -इसी वजह से हमारी फिल्म बहुत ही रेलेवेंट है। लिव इन रिलेशनशिप में बृद्धि होने के कारण राइटर्स इस मुद्दे पर लिख रहे हैं। मेरे कई दोस्त काफी समय से लीविंग रिलेशन शिप में रह रहे हैं।
प्रश्न -- आज भी पेरेंट्स लिविंग रिलेशनशिप के खिलाफ है ?
आदित्य - यह बात सच है की आज भी कई पेरेंट्स अपने बच्चो को लिविंग रिलेशनशिप की अनुमति नहीं देते। मुझे खुद भी इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी नहीं है, क्योंकि मैं खुद कभी लिविंग रिलेशनशिप में नहीं रहा हूँ। पर मैंने अपने कुछ दोस्तों को देखा है, जो लिव इन में रह रहे थे पर अब उनके रिश्ते खत्म होने की कगार पर हैं। वही दूसरी और मेरे कुछ ऐसे भी दोस्त है जो काफी समय से लिव इन में हैं और वे खुश भी हैं। शादी यह तो इंसानो द्वारा बनाया गया कांसेप्ट है। हर कोई इसे अमल करे यह जरूरी नहीं। मैं शादी में विश्वास करता हूँ। मगर हर शादी सफल हो यह ज़रूरी नही।
श्रद्धा कपूर -- मेरी एक फ्रेंड की माँ ने उसे शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ लिव इन रिलेशन में रहने की सलाह दी। कुछ माता पिता स्वतंत्र विचारोंवाले होते हैं।
प्रश्न- अगर आप को अपना पाटनर मिल गया तो क्या आप ओके जानू की तरह इस रिश्ते को निभाएंगे ?
श्रद्धा कपूर -जब मैं उस व्यक्ति से मिलूंगी जिससे मैं प्यार करती हूँ और उसके साथ समय बिताना चाहती हूँ तो मुझे उसके साथ लीव इन में रहने में कोई दिक्कत नहीं।
प्रश्न - अगर आप के माता पिता इस बात से राजी नहीं हुए तो ?
श्रद्धा कपूर - मेरे माता पिता मुझे लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं। मैं उनके लिए हमेशा उनके लिए एक छोटी सी बच्ची हूँ। मेरी ख़ुशी उनके लिए बहुत मायने रखती है।
Labels:
Aditya Roy Kapoor,
Shraddha Kapoor,
साक्षात्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
भारतीय डिजाइनर ब्रांड लिबास रियाज-रेशमा गांगजी की मुंबई में बीकेसी स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पहली घंटी बजी
अब लिबास के रियाज गांगजी सार्वजनिक हो गए है। इसका क्या मतलब है ? इसका मतलब है कि लिबास भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध पाने वाले पहले भारतीय डिजाइनर लेबल बन गया है। आरंभिक पब्लिक ऑफर ६८ रुपए है,पिछले आधे दशक से लिबास ने कई भारतीय डिजाइन घरों और लेबल किया है। जब इस बारे में रियाज से पूछा गया, तो उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया।यदी आप लोगों को विश्वास हासिल करते है, तो कंपनी सही रूप
से विकसित होती है। एक बार आपका ब्रांड टॉप पर पहुंच जाता है, तो ब्रिकी अपने आप बढ़ जाती है। बेशक, इसका मतलब यह नहीं है कि अपने उत्पाद या सेवा में कोई कसर या कमी हो। वास्तव में, अब हम सार्वजनिक रुप से सूचीबद्ध है, यहां के लोगों का ब्रांड है कि दिशा में एक बड़ी भी जिम्मेदारी है। "नए साल का चेहरा दिखाने से पहले, यह खबर सामने आने से आपका स्वागत करता हूं, खासकर जब नोटबंदी और देश में मौजूदा मुद्रा की कमी कई व्यवासायों के लिए एक भावना हतोत्साहित किया गया है, इसमें फैशन भी शामिल है। उत्साहित रियाज कहते है, मुझे लगता है कि अपने विशेष योग्यता के साथ व्यापार करने के लिए सक्षम होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। लोग एक बार शो खत्म होने के बाद आंकडों पर ध्यान देती है। " आईपीओ का शुभारंभ एक कठिन और लंबी प्रक्रिया है और 2 साल तक का उपभोग कर सकते हैं! अनुपालन और जिम्मेदारियों प्रमोटरों के कंधों छोड़ दीजिए। जब हमने रियाज गांगजी पूछा कि इस कार्य को हाथ में लेने के लिए किसने प्रेरित किया ? उन्होंने जवाब दिया, "बस मैं रचनात्मक हूं और मुझे संतुष्टि नहीं दे रहा था, मैं एक ऐसे स्थान पर पहुंचा हूं कि जहां देश के हर शहर में लिबास का नाम पहुंच जाए। हम एक एफएमसीजी ब्रांड की तरह कई लोगों के जीवन को छूना चाहते हैं। और ऐसा सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से ही संभव था। "उनकी अर्धांगिनी और सबकुछ साथ-साथ है, खुशी की कोई सीमा नहीं है। "हम पहले से ही पुणे, मुंबई लुधियाना, दिल्ली और दुबई में हैं। हम भारत के हर टियर 1 और टियर 2 शहर में उपलब्ध होना चाहते हैं। यही कारण है कि अब यह अंतिम योजना है ", रेश्मा गांगजी ने कहा। रथी के दीपक शर्मा, एनएसईके रवि वाराणसी, राहुल रॉय, ने रेश्मा रियाज गांगजी और निशांत महीमतुरा को हार्दीक बधाई और शुभकामनाएं दी।
से विकसित होती है। एक बार आपका ब्रांड टॉप पर पहुंच जाता है, तो ब्रिकी अपने आप बढ़ जाती है। बेशक, इसका मतलब यह नहीं है कि अपने उत्पाद या सेवा में कोई कसर या कमी हो। वास्तव में, अब हम सार्वजनिक रुप से सूचीबद्ध है, यहां के लोगों का ब्रांड है कि दिशा में एक बड़ी भी जिम्मेदारी है। "नए साल का चेहरा दिखाने से पहले, यह खबर सामने आने से आपका स्वागत करता हूं, खासकर जब नोटबंदी और देश में मौजूदा मुद्रा की कमी कई व्यवासायों के लिए एक भावना हतोत्साहित किया गया है, इसमें फैशन भी शामिल है। उत्साहित रियाज कहते है, मुझे लगता है कि अपने विशेष योग्यता के साथ व्यापार करने के लिए सक्षम होने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। लोग एक बार शो खत्म होने के बाद आंकडों पर ध्यान देती है। " आईपीओ का शुभारंभ एक कठिन और लंबी प्रक्रिया है और 2 साल तक का उपभोग कर सकते हैं! अनुपालन और जिम्मेदारियों प्रमोटरों के कंधों छोड़ दीजिए। जब हमने रियाज गांगजी पूछा कि इस कार्य को हाथ में लेने के लिए किसने प्रेरित किया ? उन्होंने जवाब दिया, "बस मैं रचनात्मक हूं और मुझे संतुष्टि नहीं दे रहा था, मैं एक ऐसे स्थान पर पहुंचा हूं कि जहां देश के हर शहर में लिबास का नाम पहुंच जाए। हम एक एफएमसीजी ब्रांड की तरह कई लोगों के जीवन को छूना चाहते हैं। और ऐसा सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से ही संभव था। "उनकी अर्धांगिनी और सबकुछ साथ-साथ है, खुशी की कोई सीमा नहीं है। "हम पहले से ही पुणे, मुंबई लुधियाना, दिल्ली और दुबई में हैं। हम भारत के हर टियर 1 और टियर 2 शहर में उपलब्ध होना चाहते हैं। यही कारण है कि अब यह अंतिम योजना है ", रेश्मा गांगजी ने कहा। रथी के दीपक शर्मा, एनएसईके रवि वाराणसी, राहुल रॉय, ने रेश्मा रियाज गांगजी और निशांत महीमतुरा को हार्दीक बधाई और शुभकामनाएं दी।
Labels:
Fashion
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कुंग फु योगा के को स्टार सोनू सूद को जैकी चैन से मिला नए साल का तोहफा
सोनू सूद के लिए,
अंतरराष्ट्रीय एक्शन स्टार अपनी आगामी
इंडो-चाइनीज प्रोजेक्ट कुंग फु योगा में जैकी चेन के साथ स्क्रीन शेअर करना एक
सपने के सच होने बराबर है। सोनू सूद फिटनेस के बहुत दीवाने है और फिटनेस के प्रति
उनकी दीवानगी और सोनू के फिजिक से जैकी चैन बहुत प्रभावित हुए है । फिल्म की शूटिंग के
दौरान दोनों अभिनेताओ के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग देखी गई । नए साल में सोनू सूद उस समय सरप्राइज़ हुए जब
जैकी चैन ने उन्हें ऑटोग्राफ किये हुए बॉक्सिंग ग्लोव्स गिफ्ट दिए। जैकी चैन जल्द
ही अपनी फिल्म के प्रचार के लिए भारत आएंगे । इस दौरान सोनू अपने हॉलीवुड के सह-कलाकार
और करीबी दोस्त जैकी चैन की मेजबानी करेंगे । इस फिल्म में सोनू सूद और जैकी चैन
के साथ लेज़ एक्सओ, दिशा पाटनी और अमायरा दस्तूर अभिनय करते हुए नजर आएंगे । फिल्म के निर्देशक
स्टेनली टोंग है । फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू
भाषा में प्रदशित होगी।
Labels:
Jacky Chan,
Sonu Sood,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 4 January 2017
'रईस' के साथ चर्चा के 'काबिल' 'कॉफ़ी विथ डी'
फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स से सहमा बॉलीवुड इस साल भी अपनी बड़े सितारों और बड़े बजट वाली फ़िल्में पहले शुक्रवार यानि ६ जनवरी २०१७ को बॉक्स ऑफिस पर नहीं उतार रहा है। हालाँकि, आमिर खान की ऑन स्क्रीन पहलवान बेटियों के अखाड़े की धूल बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इसके बावजूद पहले शुक्रवार एक कम बजट वाली हिंदी फिल्म 'कॉफ़ी विथ डी' रिलीज़ होगी। सुनील ग्रोवर, दीपानिता शर्मा, अंजना सुखानी और ज़ाकिर हुसैन की मुख्य भूमिका वाली इस कॉमेडी फिल्म की कहानी एक पत्रकार अर्नब के भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी डी के इंटरव्यू लेने के कथानक पर केंद्रित है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी चर्चित हुआ था, क्योंकि फिल्म में अर्नब का किरदार कर रहे सुनील ग्रोवर इंग्लिश टीवी चैनल टाइम्स नाउ के अर्नब गोस्वामी की याद दिलाते थे। क्या पहली बार फिल्म का निर्देशन कर रहे कानपुर उत्तर प्रदेश के सुनील मिश्र बॉलीवुड की फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स को हरा पाएंगे ?
केवल छह हिंदी फ़िल्में
इसके बावजूद कि समूचे उत्तर भारत में ठण्ड अपने उतार पर होगी, जनवरी में कुल छह हिंदी फ़िल्में ही रिलीज़ होंगी। इन आधा दर्जन हिंदी फिल्मों में तीन फ़िल्में ही ज़िक्र के काबिल हैं। निर्देशक शाद अली की रोमांस ड्रामा फिल्म ओके जानू इसलिए कि इसमे आदित्य रॉय कपूर के साथ श्रद्धा कपूर गरमागरम रोमांस के काबिल नज़र आती हैं। इस फिल्म का एक रीमिक्स गीत हम्मा हम्मा श्रद्धा कपूर के अंग प्रदर्शक और उत्तेजक भावभंगिमा वाले नृत्य के कारण चर्चा में आ गया है। ओके जानू मणि रत्नम की तमिल फिल्म ओ काधाल कन्मनि का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवा जोड़े आदित्य और तारा की कहानी है। फिल्म में बूढ़े मकान मालिक लीला सेमसन और नसीरुद्दीन शाह का भी एंगल है। लीला सेमसन सेंसर बोर्ड की चेयरपर्सन रह चुकी हैं। ओके जानू से उनका एक्टिंग डेब्यू हो रहा है। आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी की पहली फिल्म आशिक़ी २ सौ करोड़ क्लब में शामिल फिल्म है। क्या यह जोड़ा एक बार फिर हिट होगा ? ध्यान रहे कि आदित्य रॉय कपूर की कैटरीना कैफ के साथ फिल्म फितूर बुरी तरह से पिटी थी। ओके जानू १३ जनवरी को रिलीज़ हो रही है।
निर्देशक कोंकणासेन की पहली फिल्म
इसी शुक्रवार कोंकणासेन शर्मा का डायरेक्टोरियल डेब्यू होगा। फिल्म का नाम अ डेथ इन द गंज है। इस फिल्म को कोंकणा ने ही लिखा है। यह फिल्म ब्रिटिश शासकों द्वारा बसाये गए झारखण्ड के एक शहर की १९७९ की सर्द पृष्ठभूमि पर है, जब वहां एक मकान में रहने आये एक परिवार को आत्माओं का सामना करना पड़ता है। फिल्म में टीवी एक्टर विक्रांत मैसी, तिलोत्तमा शोम, गुलशन देवइया, ओमपुरी और तनूजा जैसे सितारे हैं। एक दूसरी चर्चित फिल्म हरामखोर भी १३ जनवरी को रिलीज़ हो रही है। एक टीचर के अपनी छात्रा के साथ अवैध सम्बन्ध वाली इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पारित करने से मना कर दिया था। बाद में फिल्म अपीलेट ट्रिब्यूनल द्वारा पास की गई। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी टीचर की भूमिका में हैं।
बॉक्स ऑफिस पर सोना बरसता है
रिपब्लिक डे वीकेंड अब सोना बरसाने वाला वीकेंड बन चूका है। पिछले पांच सालों के रिपब्लिक डे वीकेंड के बॉक्स ऑफिस का जायजा लें तो यह वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर सोना बरसाने वाला वीकेंड साबित होता है। २०१२ में हृथिक रोशन, संजय दत्त, प्रियंका चोपड़ा, ऋषि कपूर और कैटरीना कैफ के चिकनी चमेली आइटम वाली फिल्म अग्निपथ ने पहले दिन ही २१ करोड़ ७६ लाख की कीर्तिमान ओपनिंग की थी। फिल्म ने वीकेंड में ६२ करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन
किया था। २०१३ में अब्बास मस्तान की सीक्वल फिल्म रेस २ रिलीज़ हुई थी। अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, जैक्विलिन फ़र्नान्डिस और अमीषा पटेल अभिनीत यह फिल्म २५ जनवरी को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने १४.३ करोड़ की ओपनिंग ली थी। फिल्म का वीकेंड बिज़नस ६० करोड़ से अधिक का हुआ था। २०१४ को २४ जनवरी को सलमान खान की फिल्म जय हो रिलीज़ हुई थी। जय हो का पहले दिन का कलेक्शन १८.८ करोड़ का था। फिल्म वीकेंड ६०.६ करोड़ का रहा। २०१५ में अक्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर फिल्म बेबी के सामने सोनम कपूर और पाकिस्तान के फवाद खान की कॉमेडी ड्रामा फिल्म डॉली की डोली रिलीज़ हुई थी। इस टकराव के बावजूद बेबी ने ३६ करोड़ का कलेक्शन किया। डॉली की डोली महज़ १९ करोड़ ही कमा सकी। पिछले साल रिपब्लिक डे मंगलवार को था। इसलिए,
इस दिन के पहले और बाद के दो शुक्रवार यानि २२ जनवरी और २९ जनवरी को दो एडल्ट कॉमेडी फ़िल्में क्या कूल हैं हम ३ और मस्तीज़ादे रिलीज़ हुई। दोनों ही फ़िल्में बेहद घटिया स्तर की कॉमेडी वाली फ़िल्में थी। लेकिन, तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी और मंदना करीमी की फिल्म क्या कूल है हम ३ के मुकाबले सनी लियॉन के साथ तुषार कपूर और वीर दास की फिल्म मस्तीज़ादे ने। हालाँकि, यह दोनों ही फ़िल्में सुपर फ्लॉप फिल्मों में शुमार हैं। ज़ाहिर है कि पिछले पांच सालों में रिपब्लिक डे वीक बड़े बजट की फिल्मों के लिए फायदे वाला वीकेंड है।
सर्दी को गर्म करने वाला टकराव
इस साल उतरती सर्दियों वाले जनवरी को गर्म करेगा दो बड़ी फिल्मों का टकराव। हृथिक रोशन की एक्शन ड्रामा फिल्म काबिल २५ जनवरी को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। यही कारण है कि हृथिक रोशन की फिल्म काबिल के साथ टकराने के लिए शाहरुख़ खान की फिल्म रईस तैयार है। डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म काबिल के अंधे व्यक्ति द्वारा अपनी मंगेतर की बलात्कार के बाद हत्या करने वालों से बदला लेने की कहानी है। इस फिल्म को दो फिल्मों कोरियाई फिल्म ब्रोकन और नेटफ्लिक्स की फिल्म डेयरडेविल का चर्बा बताया जा रहा है। इन दोनों ही फिल्मों के नायक अंधे थे। इस अंधे नायक से डॉन का टकराव हो रहा है।
राहुल ढोलकिया निर्देशित रईस गुजरात के एक शराब तस्कर के डॉन बनने की कहानी है। बजट के लिहाज़ से दोनों ही फ़िल्में बराबरी रखती हैं। रईस और काबिल में नायिका का कोई महत्व नहीं। यह दोनों ही फ़िल्में अपने नायकों हृथिक रोशन और शाहरुख़ खान के कन्धों पर चढ़ी हुई बॉक्स ऑफिस की वैतरणी पर करना चाहती हैं। क्या दो फिल्मों का टकराव बॉक्स ऑफिस पर सोन बरसायेगा ? क्या रिपब्लिक डे वीकेंड फिर से बड़े सितारों को फलेगा ?
राजेंद्र कांडपाल
केवल छह हिंदी फ़िल्में
इसके बावजूद कि समूचे उत्तर भारत में ठण्ड अपने उतार पर होगी, जनवरी में कुल छह हिंदी फ़िल्में ही रिलीज़ होंगी। इन आधा दर्जन हिंदी फिल्मों में तीन फ़िल्में ही ज़िक्र के काबिल हैं। निर्देशक शाद अली की रोमांस ड्रामा फिल्म ओके जानू इसलिए कि इसमे आदित्य रॉय कपूर के साथ श्रद्धा कपूर गरमागरम रोमांस के काबिल नज़र आती हैं। इस फिल्म का एक रीमिक्स गीत हम्मा हम्मा श्रद्धा कपूर के अंग प्रदर्शक और उत्तेजक भावभंगिमा वाले नृत्य के कारण चर्चा में आ गया है। ओके जानू मणि रत्नम की तमिल फिल्म ओ काधाल कन्मनि का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवा जोड़े आदित्य और तारा की कहानी है। फिल्म में बूढ़े मकान मालिक लीला सेमसन और नसीरुद्दीन शाह का भी एंगल है। लीला सेमसन सेंसर बोर्ड की चेयरपर्सन रह चुकी हैं। ओके जानू से उनका एक्टिंग डेब्यू हो रहा है। आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी की पहली फिल्म आशिक़ी २ सौ करोड़ क्लब में शामिल फिल्म है। क्या यह जोड़ा एक बार फिर हिट होगा ? ध्यान रहे कि आदित्य रॉय कपूर की कैटरीना कैफ के साथ फिल्म फितूर बुरी तरह से पिटी थी। ओके जानू १३ जनवरी को रिलीज़ हो रही है।
निर्देशक कोंकणासेन की पहली फिल्म
इसी शुक्रवार कोंकणासेन शर्मा का डायरेक्टोरियल डेब्यू होगा। फिल्म का नाम अ डेथ इन द गंज है। इस फिल्म को कोंकणा ने ही लिखा है। यह फिल्म ब्रिटिश शासकों द्वारा बसाये गए झारखण्ड के एक शहर की १९७९ की सर्द पृष्ठभूमि पर है, जब वहां एक मकान में रहने आये एक परिवार को आत्माओं का सामना करना पड़ता है। फिल्म में टीवी एक्टर विक्रांत मैसी, तिलोत्तमा शोम, गुलशन देवइया, ओमपुरी और तनूजा जैसे सितारे हैं। एक दूसरी चर्चित फिल्म हरामखोर भी १३ जनवरी को रिलीज़ हो रही है। एक टीचर के अपनी छात्रा के साथ अवैध सम्बन्ध वाली इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पारित करने से मना कर दिया था। बाद में फिल्म अपीलेट ट्रिब्यूनल द्वारा पास की गई। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी टीचर की भूमिका में हैं।
बॉक्स ऑफिस पर सोना बरसता है
रिपब्लिक डे वीकेंड अब सोना बरसाने वाला वीकेंड बन चूका है। पिछले पांच सालों के रिपब्लिक डे वीकेंड के बॉक्स ऑफिस का जायजा लें तो यह वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर सोना बरसाने वाला वीकेंड साबित होता है। २०१२ में हृथिक रोशन, संजय दत्त, प्रियंका चोपड़ा, ऋषि कपूर और कैटरीना कैफ के चिकनी चमेली आइटम वाली फिल्म अग्निपथ ने पहले दिन ही २१ करोड़ ७६ लाख की कीर्तिमान ओपनिंग की थी। फिल्म ने वीकेंड में ६२ करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन
किया था। २०१३ में अब्बास मस्तान की सीक्वल फिल्म रेस २ रिलीज़ हुई थी। अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, जैक्विलिन फ़र्नान्डिस और अमीषा पटेल अभिनीत यह फिल्म २५ जनवरी को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने १४.३ करोड़ की ओपनिंग ली थी। फिल्म का वीकेंड बिज़नस ६० करोड़ से अधिक का हुआ था। २०१४ को २४ जनवरी को सलमान खान की फिल्म जय हो रिलीज़ हुई थी। जय हो का पहले दिन का कलेक्शन १८.८ करोड़ का था। फिल्म वीकेंड ६०.६ करोड़ का रहा। २०१५ में अक्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर फिल्म बेबी के सामने सोनम कपूर और पाकिस्तान के फवाद खान की कॉमेडी ड्रामा फिल्म डॉली की डोली रिलीज़ हुई थी। इस टकराव के बावजूद बेबी ने ३६ करोड़ का कलेक्शन किया। डॉली की डोली महज़ १९ करोड़ ही कमा सकी। पिछले साल रिपब्लिक डे मंगलवार को था। इसलिए,
इस दिन के पहले और बाद के दो शुक्रवार यानि २२ जनवरी और २९ जनवरी को दो एडल्ट कॉमेडी फ़िल्में क्या कूल हैं हम ३ और मस्तीज़ादे रिलीज़ हुई। दोनों ही फ़िल्में बेहद घटिया स्तर की कॉमेडी वाली फ़िल्में थी। लेकिन, तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी और मंदना करीमी की फिल्म क्या कूल है हम ३ के मुकाबले सनी लियॉन के साथ तुषार कपूर और वीर दास की फिल्म मस्तीज़ादे ने। हालाँकि, यह दोनों ही फ़िल्में सुपर फ्लॉप फिल्मों में शुमार हैं। ज़ाहिर है कि पिछले पांच सालों में रिपब्लिक डे वीक बड़े बजट की फिल्मों के लिए फायदे वाला वीकेंड है।
सर्दी को गर्म करने वाला टकराव
इस साल उतरती सर्दियों वाले जनवरी को गर्म करेगा दो बड़ी फिल्मों का टकराव। हृथिक रोशन की एक्शन ड्रामा फिल्म काबिल २५ जनवरी को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। यही कारण है कि हृथिक रोशन की फिल्म काबिल के साथ टकराने के लिए शाहरुख़ खान की फिल्म रईस तैयार है। डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म काबिल के अंधे व्यक्ति द्वारा अपनी मंगेतर की बलात्कार के बाद हत्या करने वालों से बदला लेने की कहानी है। इस फिल्म को दो फिल्मों कोरियाई फिल्म ब्रोकन और नेटफ्लिक्स की फिल्म डेयरडेविल का चर्बा बताया जा रहा है। इन दोनों ही फिल्मों के नायक अंधे थे। इस अंधे नायक से डॉन का टकराव हो रहा है।
राहुल ढोलकिया निर्देशित रईस गुजरात के एक शराब तस्कर के डॉन बनने की कहानी है। बजट के लिहाज़ से दोनों ही फ़िल्में बराबरी रखती हैं। रईस और काबिल में नायिका का कोई महत्व नहीं। यह दोनों ही फ़िल्में अपने नायकों हृथिक रोशन और शाहरुख़ खान के कन्धों पर चढ़ी हुई बॉक्स ऑफिस की वैतरणी पर करना चाहती हैं। क्या दो फिल्मों का टकराव बॉक्स ऑफिस पर सोन बरसायेगा ? क्या रिपब्लिक डे वीकेंड फिर से बड़े सितारों को फलेगा ?
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 31 December 2016
कम हो गई बिलियन डॉलर का ग्रॉस करने वाली हॉलीवुड फ़िल्में
हॉलीवुड हॉलीवुड में इस साल भी सुपर हीरो फिल्मों का दबदबा कायम रहा। विज्ञानं फंतासी फिल्मो को भी कामयाबी मिली। बच्चों के लिए एनीमेशन फिल्मों ने बड़ों का भी मनोरंजन किया। अमेरिकी दर्शकों को आकर्षित करने वाली टॉप की पांच फिल्मों में दो सुपर हीरो फ़िल्में और तीन बच्चों की फ़िल्में थी। वर्ल्डवाइड दर्शकों पर बच्चों की एनीमेशन फिल्मों का ही कब्ज़ा बना रहा। केवल कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर ही टॉप पर रही।
पिछले साल की तुलना
करें तो हॉलीवुड के लिए २०१६ कुछ फायदे वाला नहीं रहा। ख़ास तौर पर वर्ल्डवाइड
ग्रॉस के लिहाज़ से। २०१५ में हॉलीवुड की दो फिल्मों ने २ बिलियन डॉलर से अधिक का
वर्ल्डवाइड ग्रॉस किया था। तीन फ़िल्में एक बिलियन डॉलर से ज्यादा का ग्रॉस करने
में सफल रही थी। इनमे चार फिल्मों स्टार वार्स: द फ़ोर्स अवकेंस, जुरैसिक वर्ल्ड,
फ्युरिअस ७ और एवेंजर्स: एज ऑफ़ उल्ट्रोन ने भारत में भी बढ़िया ग्रॉस किया था। जबकि २०१६ में अभी तक हॉलीवुड की केवल तीन फिल्में कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर,
फाइंडिंग डोरी और जूटोपिया ही एक बिलियन डॉलर से अधिक का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कर सकी
हैं। ज़ाहिर है कि दो बिलियन डॉलर को छूना असंभव है।
सुपर हीरो फिल्म
कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर ने वर्ल्ड वाइड १.१५३ बिलियन डॉलर का ग्रॉस किया। वर्ल्डवाइड
१.०२७ बिलियन डॉलर का ग्रॉस कर ३डी एनीमेशन फिल्म फाइंडिंग डोरी दूसरे स्थान पर
रही। फाइंडिंग डोरी से थोडा कम १.०२३ मिलियन डॉलर का ग्रॉस करने वाली फिल्म
जूटोपिया ग्रॉस बिज़नस के लिहाज़ से तीसरे स्थान पर रही। हॉलीवुड की वर्ल्डवाइड ५०० मिलियन
डॉलर से अधिक का ग्रॉस करने वाली ऎसी ११ फ़िल्में ही थी।
इस लिहाज़ से २०१६ में हॉलीवुड की दो ज्यादा फिल्मों ने ५०० मिलियन डॉलर से अधिक का वर्ल्डवाइड ग्रॉस किया। पांच सौ मिलियन डॉलर से अधिक का ग्रॉस करने वाली फिल्मों में द जंगल बुक (९६६.६ मिलियन डॉलर), द सीक्रेट लाइफ ऑफ़ पेट्स (८७५.४ मिलियन डॉलर), बैटमैन वेर्सेस सुपरमैन: डौन ऑफ़ जस्टिस (८७३.३ मिलियन डॉलर), डेडपूल (७८३.१ मिलियन डॉलर), सुसाइड स्क्वाड (७४५.६ मिलियन डॉलर), फैंटास्टिक बीस्टस एंड वेयर टू फाइंड देम (७४४.७ मिलियन डॉलर), डॉक्टर स्ट्रेंज (६५६.२ मिलियन डॉलर), रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी (५७३.८ मिलियन डॉलर), द मरमेड (५३३.८ मिलियन डॉलर), एक्समेन: अपोकैलिप्स (५४३.९ मिलियन डॉलर) और कुंग फु पांडा ३ (५२१.२ मिलियन डॉलर) के नाम शामिल हैं। इनमे से रोग वन १६ दिसम्बर को रिलीज़ हुई है। इसलिए इसका ग्रॉस बिलियन डॉलर के लेवल को छू सकता है। जहाँ तक हॉलीवुड फिल्मों के डोमेस्टिक ग्रॉस का सवाल है, एनीमेशन फिल्म फाइंडिंग डोरी ४८६.२ मिलियन डॉलर के ग्रॉस के साथ टॉप पर है। इस लिहाज से कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर ४०८ मिलियन डॉलर के ग्रॉस के साथ दूसरे स्थान पर है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर तीन से लेकर १० तक की पायदान पर खडी नज़र आने वाली फिल्मों में द सीक्रेट लाइफ ऑफ़ पेट्स (३६८.३ मिलियन डॉलर), द जंगल बुक (३६४ मिलियन डॉलर), डेडपूल (३६३ मिलियन डॉलर), जूटोपिया (३४१.२ मिलियन डॉलर), बैटमैन वेर्सेस सुपरमैन: डौन ऑफ़ जस्टिस (३३०.३ मिलियन डॉलर), सुसाइड स्क्वाड (३२५.१ मिलियन डॉलर), रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी (३१८.१ मिलियन डॉलर) और डॉक्टर स्ट्रेंज (२२८.६ मिलियन डॉलर) के नाम शामिल हैं। लगता है मशहूर हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों की पहली प्रेकुएल फिल्म फैंटास्टिक बीस्टस एंड वेयर टू फाइंड देम घरेलु दर्शकों के साथ साथ दुनिया के दर्शकों को आकर्षित कर पाने में नाकाम रही है। यह फिल्म ग्रॉस के लिहाज़ से घरेलु बॉक्स ऑफिस पर ११ वे नंबर पर है तो वर्ल्डवाइड नौवे नंबर का ग्रॉस ही कर सकी है।
इस लिहाज़ से २०१६ में हॉलीवुड की दो ज्यादा फिल्मों ने ५०० मिलियन डॉलर से अधिक का वर्ल्डवाइड ग्रॉस किया। पांच सौ मिलियन डॉलर से अधिक का ग्रॉस करने वाली फिल्मों में द जंगल बुक (९६६.६ मिलियन डॉलर), द सीक्रेट लाइफ ऑफ़ पेट्स (८७५.४ मिलियन डॉलर), बैटमैन वेर्सेस सुपरमैन: डौन ऑफ़ जस्टिस (८७३.३ मिलियन डॉलर), डेडपूल (७८३.१ मिलियन डॉलर), सुसाइड स्क्वाड (७४५.६ मिलियन डॉलर), फैंटास्टिक बीस्टस एंड वेयर टू फाइंड देम (७४४.७ मिलियन डॉलर), डॉक्टर स्ट्रेंज (६५६.२ मिलियन डॉलर), रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी (५७३.८ मिलियन डॉलर), द मरमेड (५३३.८ मिलियन डॉलर), एक्समेन: अपोकैलिप्स (५४३.९ मिलियन डॉलर) और कुंग फु पांडा ३ (५२१.२ मिलियन डॉलर) के नाम शामिल हैं। इनमे से रोग वन १६ दिसम्बर को रिलीज़ हुई है। इसलिए इसका ग्रॉस बिलियन डॉलर के लेवल को छू सकता है। जहाँ तक हॉलीवुड फिल्मों के डोमेस्टिक ग्रॉस का सवाल है, एनीमेशन फिल्म फाइंडिंग डोरी ४८६.२ मिलियन डॉलर के ग्रॉस के साथ टॉप पर है। इस लिहाज से कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर ४०८ मिलियन डॉलर के ग्रॉस के साथ दूसरे स्थान पर है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर तीन से लेकर १० तक की पायदान पर खडी नज़र आने वाली फिल्मों में द सीक्रेट लाइफ ऑफ़ पेट्स (३६८.३ मिलियन डॉलर), द जंगल बुक (३६४ मिलियन डॉलर), डेडपूल (३६३ मिलियन डॉलर), जूटोपिया (३४१.२ मिलियन डॉलर), बैटमैन वेर्सेस सुपरमैन: डौन ऑफ़ जस्टिस (३३०.३ मिलियन डॉलर), सुसाइड स्क्वाड (३२५.१ मिलियन डॉलर), रोग वन: अ स्टार वार्स स्टोरी (३१८.१ मिलियन डॉलर) और डॉक्टर स्ट्रेंज (२२८.६ मिलियन डॉलर) के नाम शामिल हैं। लगता है मशहूर हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों की पहली प्रेकुएल फिल्म फैंटास्टिक बीस्टस एंड वेयर टू फाइंड देम घरेलु दर्शकों के साथ साथ दुनिया के दर्शकों को आकर्षित कर पाने में नाकाम रही है। यह फिल्म ग्रॉस के लिहाज़ से घरेलु बॉक्स ऑफिस पर ११ वे नंबर पर है तो वर्ल्डवाइड नौवे नंबर का ग्रॉस ही कर सकी है।
२०१६ के टॉप पेड एक्टर्स
हॉलीवुड के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले १६ एक्टर्स की लिस्ट के टॉप टेन में केवल चार अभिनेत्रियां हैं। इस लिस्ट में ज़्यादा अमेरिकी एक्टर्स हैं। इनमे से चार अमेरिका में पैदा नहीं हुए हैं।
केविन हार्ट ८७.५ मिलियन डॉलर
ड्वेन जॉनसन ६४.५ मिलियन डॉलर
जैकी चैन ६१.० मिलियन डॉलर
मैट डैमन ५५.० मिलियन डॉलर
टॉम क्रूज ५३.० मिलियन डॉलर
जॉनी डेप ४८.० मिलियन डॉलर
जेनिफर लॉरेंस ४६.० मिलियन डॉलर
बेन एफलेक ४३.० मिलियन डॉलर
सोफ़िया वेरगारा ४३.० मिलियन डॉलर
जेनिफर लोपेज़ ३९.५ मिलियन डॉलर
विन डीजल ३५.० मिलियन डॉलर
रॉबर्ट डाउनी जूनियर ३३.० मिलियन डॉलर
मेलिसा मैकार्थी ३३.० मिलियन डॉलर
ब्रैड पिट ३१.५ मिलियन डॉलर
अल्पना कांडपाल
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 28 December 2016
दर्शकों को रहेगा दक्षिण की फिल्मों का इंतज़ार
बॉलीवुड फिल्म दर्शकों के लिए २०१७ कुछ ख़ास फिल्मों वाला होगा। सीक्वल फ़िल्में रिलीज़ होंगी ही। बड़े सितारों वाली भव्यतापूर्ण फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी। बायोपिक या रियल लाइफ चरित्रों पर फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी। २०१७ में जनवरी, फरवरी, अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर और नवम्बर महीने में चार तथा मार्च, जून, सितम्बर और दिसम्बर में पांच शुक्रवार पड़ेंगे। इस प्रकार से २०१७ में कुल ५२ शुक्रवार होंगे। इन ५२ शुक्रवारों में सैकड़ों बड़ी-छोटी फ़िल्में रिलीज़ की जद्दोजहद में होंगी। ख़ास बात यह होगी कि बड़ी फिल्मों के आगे पीछे के शुक्रवार खाली छोड़ दिए जाते हैं ऐसे में शुक्रवारों की संख्या एक प्रकार से ५२ से भी कम हो जाती है।
दक्षिण से फ़िल्में : जिनका है दर्शकों को इंतज़ार
इन शुक्रवारों में दर्शकों को इंतज़ार रहता है बड़े सितारों की फिल्मों का। इस साल भी बड़ी फिल्मों का इंतज़ार होगा। लेकिन, २०१७ की सबसे ज़्यादा प्रतीक्षित फिल्म एक दक्षिण की फिल्म होगी। १० जुलाई २०१५ को दक्षिण के निर्देशक एस एस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म बाहुबली : द बेगिनिंग रिलीज़ हुई थी। तमिल और तेलुगु में बनाई गई बाहुबली को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया था। प्रभाष, राणा डग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, सत्यराज, नासर और राम्या कृष्णा की भूमिका वाली बाहुबली के निर्माण में
१२० करोड़ खर्च हुए थे। इस फिल्म ने अपने कथानक, सेट्स, भव्यता और दृश्य सुंदरता तथा श्रेष्ठ अभिनय के बलबूते पर ६५० करोड़ का बिज़नस किया था। यह पहली फिल्म थी, जिसने हिंदी में डब होकर १०० करोड़ का कलेक्शन किया। यही कारण था कि हिंदी दर्शक कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा जानने के लिए बाहुबली : द कॉन्कलूजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह फिल्म २८ अप्रैल २०१७ को रिलीज़ होगी। इस फिल्म के निर्माण में २०० करोड़ खर्च हुए हैं। इस फिल्म के अलावा जिस दूसरी फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है, वह ही दक्षिण से है और सीक्वल फिल्म है। यह फिल्म १ अक्टूबर २०१० को रिलीज़ रजनीकांत, ऐश्वर्या राय बच्चन और डैनी डेंग्ज़ोप्पा की विज्ञान फंतासी फिल्म रोबोट का सीक्वल २.० रिलीज़ होगा। एस शंकर की रजनीकांत और एमी जैक्सन की मुख्य भूमिका वाली २.० में बॉलीवुड फिल्मों के हीरो खल भूमिका कर रहे हैं।
बड़े मुकाबले
बॉलीवुड साल के पहले शुक्रवार को मनहूस मानता है। इसलिए, ६ जनवरी २०१७ को कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं होगी। लेकिन, जनवरी में दो बड़ी फिल्मों और दो बड़े सितारों वाली फिल्मों का टकराव होगा। यह टकराव गणतंत्र दिवस के एक्सटेंडेड वीकेंड के लिए होगा। २७ जनवरी को शुक्रवार है। लेकिन, दो बड़ी फ़िल्में- हृथिक रोशन की एक्शन ड्रामा फिल्म काबिल और शाहरुख़ खान की एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म रईस एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा उठाने के लिए २५
जनवरी को रिलीज़ होगी। इन फिल्मों के टकराव से २०१५ के दिलवाले और बाजीराव मस्तानी के टकराव की याद आ जाती है, जिसमे शाहरुख़ खान की फिल्म दिलवाले को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी से भारी नुकसान उठाना पड़ा था। क्या २०१५ की तरह काबिल या रईस में से किसी को नुकसान उठाना पड़ेगा ? इसके बावजूद बड़े बजट और सितारों वाली फिल्मों का टकराव होता रहेगा। रईस और काबिल से भी बड़ा टकराव १९ अक्टूबर को होगा, जब रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म २.० के मुकाबले में बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और अर्जुन रामपाल की फिल्म आँखें २ और अजय देवगन की रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म गोलमाल ३ रिलीज़ होगी। क्या इन फिल्मों का टकराव होगा? हो सकता है कि इनमे से किसी फिल्म की रिलीज़ टाल दी जाए। लेकिन, अगर टकराव हुआ तो ?
रिलीज़ होंगी तीनों खानों की फ़िल्में
२०१७ की खासियत यह होगी कि इस साल तीनों खानों की फ़िल्में रिलीज़ होंगी। हालाँकि, निर्देशक अद्वैत चन्दन की ड्रामा फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान कैमिया अपीयरेंस में होंगे। शाहरुख़ खान की रईस के अलावा अन्य फ़िल्में रहनुमा और द रिंग भी रिलीज़ होगी। सलमान खान की दो फ़िल्में ट्यूबलाइट और टाइगर ज़िंदा है रिलीज़ होंगी। इसके अलावा अक्षय कुमार तीन फ़िल्में जॉली एलएलबी २, टॉयलेट एक प्रेम कथा और २.० की इस साल रिलीज़ तो सुनिश्चित है। लेकिन, संभव है कि उनकी चौथी फिल्म नीरज पाण्डेय निर्देशित क्रैक भी इस साल रिलीज़ हो जाये। एक चौथे खान, सैफ अली खान की रंगून और शेफ के अलावा अक्षत वर्मा की अनटाइटल्ड फिल्म भी रिलीज़ होगी।
सीक्वल फिल्मों का साल
इस साल भी सीक्वल फिल्मों की धूम होगी। अक्षय कुमार २०१३ की अरशद वारसी अभिनीत फिल्म जॉली एलएलबी के सीक्वल जॉली एलएलबी २ में नज़र आएंगे। मगर इस सीक्वल फिल्म में वह अरशद वारसी के किरदार को नहीं कर रहे होंगे। फिल्म में वह जगदीश्वर मिश्र के किरदार में होंगे। विदुयत जामवाल अपनी २०१३ की हिट फिल्म कमांडो के सीक्वल कमांडो २ में नायक की भूमिका में होंगे। रामगोपाल वर्मा की सरकार सीरीज की तीसरी फिल्म सरकार ३ मार्च में रिलीज़ होगी। २८ अप्रैल को बाहुबली २ रिलीज़ होगी। वरुण धवन १९९७ की सलमान खान की हिट जुड़वा के सीक्वल जुडवा २ में दोहरी भूमिका कर रहे हैं। विक्रम भट्ट के बैनर की हेट स्टोरी सीरीज में चौथी इरोटिक थ्रिलर फिल्म की चौथी फिल्म हेट स्टोरी ४ अक्टूबर में रिलीज़ होगी। दिलचस्प होगा १९ अक्टूबर को तीन सीक्वल फिल्मों गोलमाल अगेन (गोलमाल), आँखे २ (आँखें) और २.० (रोबोट) का टकराव। इसके अलावा, हेरा फेरी की सीक्वल फिल्म हेरा फेरी ३ और अक्सर की सीक्वल अक्सर २ और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की सीक्वल फिल्म भी रिलीज़ होंगी। बॉलीवुड से एक प्रीकुएल फिल्म नाम शबाना ३१ मार्च को रिलीज़ होगी। यह फिल्म नीरज पण्डे की २०१५ की हिट फिल्म बेबी का प्रीकुएल फिल्म है। इस नायिका प्रधान फिल्म में मुख्य भूमिका तापसी पन्नू कर रही है।
कुछ ख़ास फ़िल्में यह भी
उपरोक्त फिल्मों के अलावा कुछ ऎसी फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी जो दर्शकों को प्रभावित कर सकती हैं। राणा डग्गूबाती और तापसी पन्नू की तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म द गाज़ी अटैक १७ फरवरी को रिलीज़ होगी। विशाल भारद्वाज की सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रंगून एक्शन से भरपूर रोमांस फिल्म है। कंगना रनौत की फिल्म सिमरन के बायोपिक फिल्म है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के कारण विवादित हो चुकी इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम दर्शकों को आकर्षित कर सकेगी। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की एक्शन कॉमेडी फिल्म जग्गा जासूस की दर्शक लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं। रणबीर कपूर की फिल्म ड्रैगन भी इसी साल रिलीज़ होगी। सोनाक्षी सिन्हा सुनील सिप्पी की फिल्म नूर में पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका में होंगी। अपूर्व लाखिया की फिल्म हसीना: द क्वीन ऑफ़ मुम्बई दावूद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर पर फिल्म है। अजय देवगन की बादशाहो इमरजेंसी पर फिल्म है। दर्शकों को १७ नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावती का ज़बरदस्त इंतज़ार है।
दक्षिण से फ़िल्में : जिनका है दर्शकों को इंतज़ार
इन शुक्रवारों में दर्शकों को इंतज़ार रहता है बड़े सितारों की फिल्मों का। इस साल भी बड़ी फिल्मों का इंतज़ार होगा। लेकिन, २०१७ की सबसे ज़्यादा प्रतीक्षित फिल्म एक दक्षिण की फिल्म होगी। १० जुलाई २०१५ को दक्षिण के निर्देशक एस एस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म बाहुबली : द बेगिनिंग रिलीज़ हुई थी। तमिल और तेलुगु में बनाई गई बाहुबली को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया था। प्रभाष, राणा डग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, सत्यराज, नासर और राम्या कृष्णा की भूमिका वाली बाहुबली के निर्माण में
१२० करोड़ खर्च हुए थे। इस फिल्म ने अपने कथानक, सेट्स, भव्यता और दृश्य सुंदरता तथा श्रेष्ठ अभिनय के बलबूते पर ६५० करोड़ का बिज़नस किया था। यह पहली फिल्म थी, जिसने हिंदी में डब होकर १०० करोड़ का कलेक्शन किया। यही कारण था कि हिंदी दर्शक कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा जानने के लिए बाहुबली : द कॉन्कलूजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह फिल्म २८ अप्रैल २०१७ को रिलीज़ होगी। इस फिल्म के निर्माण में २०० करोड़ खर्च हुए हैं। इस फिल्म के अलावा जिस दूसरी फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है, वह ही दक्षिण से है और सीक्वल फिल्म है। यह फिल्म १ अक्टूबर २०१० को रिलीज़ रजनीकांत, ऐश्वर्या राय बच्चन और डैनी डेंग्ज़ोप्पा की विज्ञान फंतासी फिल्म रोबोट का सीक्वल २.० रिलीज़ होगा। एस शंकर की रजनीकांत और एमी जैक्सन की मुख्य भूमिका वाली २.० में बॉलीवुड फिल्मों के हीरो खल भूमिका कर रहे हैं।
बड़े मुकाबले
बॉलीवुड साल के पहले शुक्रवार को मनहूस मानता है। इसलिए, ६ जनवरी २०१७ को कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं होगी। लेकिन, जनवरी में दो बड़ी फिल्मों और दो बड़े सितारों वाली फिल्मों का टकराव होगा। यह टकराव गणतंत्र दिवस के एक्सटेंडेड वीकेंड के लिए होगा। २७ जनवरी को शुक्रवार है। लेकिन, दो बड़ी फ़िल्में- हृथिक रोशन की एक्शन ड्रामा फिल्म काबिल और शाहरुख़ खान की एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म रईस एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा उठाने के लिए २५
जनवरी को रिलीज़ होगी। इन फिल्मों के टकराव से २०१५ के दिलवाले और बाजीराव मस्तानी के टकराव की याद आ जाती है, जिसमे शाहरुख़ खान की फिल्म दिलवाले को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी से भारी नुकसान उठाना पड़ा था। क्या २०१५ की तरह काबिल या रईस में से किसी को नुकसान उठाना पड़ेगा ? इसके बावजूद बड़े बजट और सितारों वाली फिल्मों का टकराव होता रहेगा। रईस और काबिल से भी बड़ा टकराव १९ अक्टूबर को होगा, जब रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म २.० के मुकाबले में बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और अर्जुन रामपाल की फिल्म आँखें २ और अजय देवगन की रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म गोलमाल ३ रिलीज़ होगी। क्या इन फिल्मों का टकराव होगा? हो सकता है कि इनमे से किसी फिल्म की रिलीज़ टाल दी जाए। लेकिन, अगर टकराव हुआ तो ?
रिलीज़ होंगी तीनों खानों की फ़िल्में
२०१७ की खासियत यह होगी कि इस साल तीनों खानों की फ़िल्में रिलीज़ होंगी। हालाँकि, निर्देशक अद्वैत चन्दन की ड्रामा फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान कैमिया अपीयरेंस में होंगे। शाहरुख़ खान की रईस के अलावा अन्य फ़िल्में रहनुमा और द रिंग भी रिलीज़ होगी। सलमान खान की दो फ़िल्में ट्यूबलाइट और टाइगर ज़िंदा है रिलीज़ होंगी। इसके अलावा अक्षय कुमार तीन फ़िल्में जॉली एलएलबी २, टॉयलेट एक प्रेम कथा और २.० की इस साल रिलीज़ तो सुनिश्चित है। लेकिन, संभव है कि उनकी चौथी फिल्म नीरज पाण्डेय निर्देशित क्रैक भी इस साल रिलीज़ हो जाये। एक चौथे खान, सैफ अली खान की रंगून और शेफ के अलावा अक्षत वर्मा की अनटाइटल्ड फिल्म भी रिलीज़ होगी।
सीक्वल फिल्मों का साल
इस साल भी सीक्वल फिल्मों की धूम होगी। अक्षय कुमार २०१३ की अरशद वारसी अभिनीत फिल्म जॉली एलएलबी के सीक्वल जॉली एलएलबी २ में नज़र आएंगे। मगर इस सीक्वल फिल्म में वह अरशद वारसी के किरदार को नहीं कर रहे होंगे। फिल्म में वह जगदीश्वर मिश्र के किरदार में होंगे। विदुयत जामवाल अपनी २०१३ की हिट फिल्म कमांडो के सीक्वल कमांडो २ में नायक की भूमिका में होंगे। रामगोपाल वर्मा की सरकार सीरीज की तीसरी फिल्म सरकार ३ मार्च में रिलीज़ होगी। २८ अप्रैल को बाहुबली २ रिलीज़ होगी। वरुण धवन १९९७ की सलमान खान की हिट जुड़वा के सीक्वल जुडवा २ में दोहरी भूमिका कर रहे हैं। विक्रम भट्ट के बैनर की हेट स्टोरी सीरीज में चौथी इरोटिक थ्रिलर फिल्म की चौथी फिल्म हेट स्टोरी ४ अक्टूबर में रिलीज़ होगी। दिलचस्प होगा १९ अक्टूबर को तीन सीक्वल फिल्मों गोलमाल अगेन (गोलमाल), आँखे २ (आँखें) और २.० (रोबोट) का टकराव। इसके अलावा, हेरा फेरी की सीक्वल फिल्म हेरा फेरी ३ और अक्सर की सीक्वल अक्सर २ और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की सीक्वल फिल्म भी रिलीज़ होंगी। बॉलीवुड से एक प्रीकुएल फिल्म नाम शबाना ३१ मार्च को रिलीज़ होगी। यह फिल्म नीरज पण्डे की २०१५ की हिट फिल्म बेबी का प्रीकुएल फिल्म है। इस नायिका प्रधान फिल्म में मुख्य भूमिका तापसी पन्नू कर रही है।
कुछ ख़ास फ़िल्में यह भी
उपरोक्त फिल्मों के अलावा कुछ ऎसी फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी जो दर्शकों को प्रभावित कर सकती हैं। राणा डग्गूबाती और तापसी पन्नू की तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म द गाज़ी अटैक १७ फरवरी को रिलीज़ होगी। विशाल भारद्वाज की सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रंगून एक्शन से भरपूर रोमांस फिल्म है। कंगना रनौत की फिल्म सिमरन के बायोपिक फिल्म है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के कारण विवादित हो चुकी इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम दर्शकों को आकर्षित कर सकेगी। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की एक्शन कॉमेडी फिल्म जग्गा जासूस की दर्शक लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं। रणबीर कपूर की फिल्म ड्रैगन भी इसी साल रिलीज़ होगी। सोनाक्षी सिन्हा सुनील सिप्पी की फिल्म नूर में पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका में होंगी। अपूर्व लाखिया की फिल्म हसीना: द क्वीन ऑफ़ मुम्बई दावूद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर पर फिल्म है। अजय देवगन की बादशाहो इमरजेंसी पर फिल्म है। दर्शकों को १७ नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावती का ज़बरदस्त इंतज़ार है।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 25 December 2016
हेयर स्टाइलिस्ट शिवराम के० भंडारी तेरहवां यूनिसेक्स सलून और स्पा शिवास
शिवराम भंडारी पिछले कई साल से मुम्बई में हेयर स्टाइलिस्ट हैं। इन्हें ढेर सारे
अवार्ड मिले हैं। शिवराम बॉलीवुड सितारों के काफी पसंदीदा हैं। उनका सैलून हेयर स्टायलो काफी लोकप्रिय है। शिवराम के० भंडारी ने हाल ही में बांद्रा ईस्ट केबीकेसी में यूनिसेक्स सलून और स्पा की तेरहवी शाखा खोली । इस स्पा की ओपनिंग करने लोरियाल
इंडिया के डायरेक्टर असीम कौशिक आये। उनके साथ में एबी जॉर्ज भी आये। दोनों ने
शिवराम के साथ मिलकर रिबन काटा। शिवराम अपनी पत्नी अनुश्री के साथ पूजा में बैठे। उन्होंने माँ गुलाबी भंडारी का आशीर्वाद लेकर स्टोर की ओपनिंग की।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अवेंजर्स की इनफिनिटी वॉर में नहीं शामिल होगा स्पाइडर-मैन
Labels:
Hollywood,
Tom Holland
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)