२०१७ अब ख़त्म होने जा रहा है। तमाम निगाहें केवल और केवल दिसंबर के महीने पर लगी हुई हैं। इस महीने दो बड़ी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। निर्देशक संजयलीला भंसाली का पीरियड ड्रामा पद्मावती और निर्देशक अली अब्बास ज़फर की स्पाई फिल्म टाइगर ज़िंदा है दिसंबर में ही रिलीज़ होने जा रही हैं। हालाँकि, दिसंबर में को बड़ा टकराव नहीं होने जा रहा। अलबत्ता, संभावनाएं ज़रूर है। हाँ, नवंबर में टकराव के लक्षण
साफ़ दिखाई दे रहे हैं। ख़ास तौर पर १० नवंबर को तीन फिल्मों का टकराव होगा। निर्माता आनंद एल राज की अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मुक्केबाज़, निर्माता विनोद बच्चन की निर्देशक रत्ना सिन्हा निर्देशित फिल्म शादी में ज़रूर आना और निर्देशक राजीव ढींगरा की फिल्म फिरंगी १० नवंबर को ही रिलीज़ हो रही हैं। इन तीनों में बहुत बड़ी स्टार कास्ट नहीं। लेकिन, चर्चित सितारे ज़रूर हैं। फिरंगी के निर्माता कपिल शर्मा हैं और वह फिल्म के हीरो भी हैं। उनके साथ इशिता दत्ता और मोनिका गिल रोमांटिक पेअर बना रहे हैं। विनोद
बच्चन की फिल्म शादी में ज़रूर आना में आनंद एल राज की हिट फिल्म न्यूटन के हीरो राजकुमार राव और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं। मुक्केबाज़ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, ज़ोया हुसैन और रवि किशन की केंद्रीय भूमिका है। ज़ाहिर है कि इन तीनों फिल्मों से कोई बड़े नाम नहीं जुड़े हैं। लेकिन, छोटी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करवा देने वाले नाम ज़रूर है। इसलिए, १० नवंबर का इंतज़ार दिलचस्प होगा कि कौन फिल्म बाज़ी मारती है !
साफ़ दिखाई दे रहे हैं। ख़ास तौर पर १० नवंबर को तीन फिल्मों का टकराव होगा। निर्माता आनंद एल राज की अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मुक्केबाज़, निर्माता विनोद बच्चन की निर्देशक रत्ना सिन्हा निर्देशित फिल्म शादी में ज़रूर आना और निर्देशक राजीव ढींगरा की फिल्म फिरंगी १० नवंबर को ही रिलीज़ हो रही हैं। इन तीनों में बहुत बड़ी स्टार कास्ट नहीं। लेकिन, चर्चित सितारे ज़रूर हैं। फिरंगी के निर्माता कपिल शर्मा हैं और वह फिल्म के हीरो भी हैं। उनके साथ इशिता दत्ता और मोनिका गिल रोमांटिक पेअर बना रहे हैं। विनोद
बच्चन की फिल्म शादी में ज़रूर आना में आनंद एल राज की हिट फिल्म न्यूटन के हीरो राजकुमार राव और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं। मुक्केबाज़ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, ज़ोया हुसैन और रवि किशन की केंद्रीय भूमिका है। ज़ाहिर है कि इन तीनों फिल्मों से कोई बड़े नाम नहीं जुड़े हैं। लेकिन, छोटी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करवा देने वाले नाम ज़रूर है। इसलिए, १० नवंबर का इंतज़ार दिलचस्प होगा कि कौन फिल्म बाज़ी मारती है !