Monday, 6 November 2017

सिद्धार्थ मल्होत्रा बनेंगे कैप्टेन विक्रम बत्रा और भाई

 फिल्म ऐय्यारी में मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा 
इत्तफ़ाक़ की सफलता का जश्न मनाने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा  बायोपिक पर काम शुरू करने जा रहे हैं।  कारगिल युद्ध के शहीद विक्रम बत्रा, जिन्हे मरणोपरांत परम वीर चक्र दिया गया था, की जांबाज़ी पर अनाम फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा इस शहीद का किरदार करेंगे।  इस भूमिका के लिए सिद्धार्थ पिछले एक सालों से  तैयारी कर रहे हैं।  वह विक्रम के परिवार वालों के संपर्क में रह कर विक्रम की हर छोटी बड़ी बात की जानकारी कर रहे हैं।  उनके लिए इस फिल्म को करना दोहरा दायित्व भी है।  क्योंकि, वह फिल्म में विक्रम बत्रा के हमशक्ल भाई विशाल का किरदार भी कर रहे हैं।  ज़ाहिर है कि सिद्धार्थ को दोनों भूमिकाओं की बारीकी समझ कर, खुद को उसी प्रकार से परदे पर पेश करना है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की गर्मियों में रियल लोकेशन पर की जाएगी।  रियल लोकेशन का मतलब कारगिल हुआ न ! सिद्धार्थ मल्होत्रा की नीरज पांडेय निर्देशित फिल्म ऐय्यारी पूरी हो चुकी है।  इस फिल्म में भी वह आर्मी अफसर जय बख्शी के किरदार में हैं।  

परदे पर अरुणिमा सिन्हा बनेगी कंगना रानौत

अरुणिमा सिन्हा अभिनेत्री कंगना रानौत की बाट जोह रही है।  कंगना रानौत आजकल फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी की शूटिंग कर रही हैं।  इस शूटिंग के ख़त्म होने पर उन्हें अरुणिमा के किरदार का रुख करना होगा। इस फिल्म का निर्माण डार मोशन पिक्चर्स द्वारा किया जायेगा। जैसे ही कंगना मणिकर्णिका की शूटिंग से फारिग होंगी, उनसे अनुबंध [पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जायेंगे। अरुणिमा सिन्हा रायबरेली की एक लड़की थी, जिसे कुछ चोरों ने चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था। इसकी वजह से उसके दोनों पैर काटने पड़े थे।  उस समय अरुणिमा वॉलीबॉल की राष्ट्रीय स्तर  की खिलाड़ी थी।  पैर काट दिए जाने के बावजूद अरुणिमा ने हिम्मत का परिचय दिया।  उन्होंने एवरेस्ट सहित दुनिया की तमाम दुर्गम चोटियों को फतह किया। ऎसी अरुणिमा की जीवन गाथा से कंगना बेहद प्रभावित हुई और उन्होंने इस फिल्म में काम करने की इच्छा जताई। कुछ समय पहले, फरहान अख्तर ने भी अरुणिमा पर फिल्म बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था।  लेकिन, अरुणिमा के पचास लाख के बजाय पांच करोड़ मांगे जाने पर बात बन नहीं सकी। डार  मोशन पिक्चर्स की फिल्म अगले साल ही फ्लोर पर जाएगी।  फिलहाल, इस फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार किया जा रहा है।  इस फिल्म की शूटिंग साठ दिनों के शिड्यूल में पूरी कर ली जाएगी।  

घोड़े पर टाइगर जिंदा है


Sunday, 5 November 2017

गैंगस्टर लैंड में है अल कैपोन का शिकागो !

अल कैपोन, १९२० के दशक का गैंगस्टर था, जिसका शिकागो पर राज चलता था।  मगर, उसके दुश्मन भी उतने ही ज़्यादा थे। उसे आजीवन अपने दुश्मनों की गोलियों की बौछारों का सामना करना पड़ा। उसने दुश्मन गिरोह का खात्मा करने के लिए १४ फरवरी १९२९ को मशीन गन्स से गोलियों की बौछार करवा कर सात लाशें गिरवा दी थी। यह हत्याकांड सेंत वैलेंटाइन्स डे हत्याकांड से विख्यात है। टिमोथी वुडवर्ड जूनियर की फिल्म गैंगस्टर लैंड, अल कैपोन के गैंगस्टर जीवन का चित्रण करती है कि कैसे कैपोन अपने दोस्त, एक समय के बॉक्सर जैक मैकगर्न के साथ शिकागो पर अपनी पकड़ बनाता है।  इस फिल्म में कैपोन की कहानी मशीन गन के नाम से विख्यात जैक मैकगर्न के मुंह से ही सुनवाई गई है।  इस फिल्म में कैपोन का किरदार मिलो गिब्सन, मशीन गन का किरदार सीन फरिस और विरोधी गिरोह के नेता जॉर्ज 'बगस मोरन का किरदार पीटर फासिनेली कर रहे हैं।  स्टेटस मीडिया और एंटरटेनमेंट बन्नेरत के लिए सी फिल्म का निर्माण लॉरेन डी नॉरमंडी, जेम्स कलेन बरसैक और जरेट फ़र्स्ट कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला ट्रेलर इन द एब्सेंस ऑफ़ गुड मेन टाइटल के साथ रिलीज़ हुआ था।  अब इसी फिल्म का टाइटल गैंगस्टर लैंड कर दिया गया है।  

कश्मीर में औरतों के अधिकारों पर रिसर्च कर रही हैं रसिका दुग्गल

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तू है मेरा सन्डेमें एक युवा माँ का किरदार निभाने के बाद अब रसिका दुग्गल अपने आनेवाली फिल्म हमीदमें एक कश्मीरी माँ इशरतकी भूमिका में नजर आएंगीं जिसका निर्माण सारेगामा करने जा रहा है। यह फिल्म कश्मीर में व्याप्त अन्तर्विरोधों को लक्ष्य करके एक माँ-बेटे की यात्रा पर आधारित है जिसमें एक आठ वर्षीय पुत्र अपने पिता की खोज में लगा हुआ है। कश्मीर के हालात दिन-प्रति-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। कश्मीर में पूरी मानवता शर्मों-लिहाज की हदों को पार कर दिया है, खासकर छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं के मामले में। रसिका के लिए एक ऐसी युवा महिला का किरदार निभाना एक चुनौती भरा काम था जिसका पति गुम हो चुका हो और उसका छोटा-सा बेटा अपने पिता से मिलने के लिए बेचैन हो। हालांकि रसिका इस भूमिका से मिलते-जुलते किरदार को अपनी अवार्ड विनिंग लघु फिल्म द स्कूल बैगमें निभा चुकी हैं, लेकिन यहाँ इस हमीदनामक फिल्म में दर्शकों को रसिका तथा बाल-कलाकार तल्हा रेशी एक अलग ही स्तर पर कार्य करते नजर आएंगे। रसिका इस भूमिका की तैयारी के क्रम में होम वर्क के रूप में पढ़ना शुरू कर दी थी साथ ही लेडी ऑफ़ आयरनकहलाने वाली महिला परवीन आहंगर पर बनी डाक्यूमेंट्री को भी बार-बार देखी जो एसोसिएशन ऑफ पेरंट्स ऑफ डिसअपिअर्ड पर्सन्स (एपीडीपी) की संस्थापिका हैं और जिसका नामांकन 2005 में नोबेल पीस प्राइज हेतु एक शांति व मानवाधिकार आन्दोलनकारी के रूप में किया गया था। यह अभिनेत्री इफ्फत फातिमा पर बनी 26 मिनट की एक डाक्यूमेंट्री वेर हॅव यू हिडन माय न्यू मून क्रिसेन्ट से भी काफी प्रभावित थी जो मुग़ल मासी की कहानी बयाँ करती है, जो 20 सालों तक अपने बेटे के आने की प्रतीक्षा करने के बाद मौत की आगोश में सो गई। इस क्रम में रसिका ने इन्टरनेट पर बहुत सारे पेटीशन्स को भी खंगाला, कश्मीरी महिलाओं के अधिकारों पर केन्द्रित न्यूज़-लेखों को पढ़ा जिनमें अशांत क्षेत्र की ऐसी महिलाएं अपने पतियों और बेटों के लिए फिक्रमंद थीं। उनके इस रिसर्च के बारे में पूछने पर रसिका ने बताया: एक अभिनेत्री के तौर पर यह तो मेरे काम का एक अंग है कि मैं जिस किरदार को परदे पर अंजाम देने जा रही हूँ, उसके बारे में अधिक-से-अधिक जानकारी जुटा लूं। यह मेरे लिए सबसे पहला मौलिक कार्य है। ऐसे मामलों में सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि ऐसे लोगों तथा ऐसी परिस्थितियों से सम्पर्क कायम किया जाए जो आपके वर्त्तमान अनुभव से परे हों। खुद की वर्तमान स्थिति में ईमानदारी पूर्वक स्वीकारने को मैं काफी उपयोगी मानती हूँ क्योंकि दूसरे व्यक्ति के अनुभव में मैं हमेशा एक बाहरी होती हूँ लेकिन साथ ही मैं उनमें शामिल भी होना चाहती हूँ। ऐसी प्रवृति मुझे घातक और जिज्ञासु दोनों बना देती है। लेकिन दिन के खत्म होते-होते मुझे यही अहसास होता है कि अपनी जानकारी की अधिकतम क्षमता के अनुसार मैं काम कर सकती हूँ और आशा करती हूँ कि मैं यथासंभव उन लोगों के प्रति संवेदनशील रही हूँ जिनकी कहानी हम कहने का प्रयास कर रहे हैं, खासकर उन लोगों के प्रति जो इतने लम्बे समय से जलजले के शिकार रहे हों।

इंस्टाग्राम पर सबसे आगे दीपिका पादुकोण

शोबिज इंडस्ट्री में 'ए-लिस्टर' कहे जाने के लिए, किसी भी सेलिब्रिटी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ-साथ  फॉलोवर्स की भी जरूरत होती है। इन दोनों ही मामलों में दीपिका पादुकोण ने साबित कर दिया है कि वो किसी से पीछे नही है। एक तरफ जहां वो बाजिराओ मस्तानी, ये जवानी है दीवानी और अब अपनी आने वाली मेगा फ़िल्म पद्मावती में अपने जबरदस्त अभिनय ने लाखों लोगों का दिल जीत रही हैं तो दूसरी तरफ उन्हें अपनी फैन फॉलोविंग बनाये रखने का हुनर  भी पता है। हाल ही में पता चला है कि इंस्टाग्राम पर दीपिका की फैन फॉलोविंग बॉलीवुड में सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही वो ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एशियाई महिला बन गयी हैं। अपने साथ की कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसे अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ते हुए दीपिका पादुकोण ने ये मुकाम हासिल किया है। सबसे मज़े की बात ये है कि दीपिका के एकाउंट से सबसे कम पोस्ट होते हुए भी उनके फॉलोवर की संख्या करीब 2 करोड़ पहुंच गई है।  उनके सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स, इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक एक पीआर फर्म द्वारा हैंडल किये जाते हैं। सोशल मीडिया पर इतनी उपलब्धि के बावजूद दीपिका के एकाउंट में उनके निजी पोस्ट लगभग न के बराबर हैं फिर भी फीड को इस तरह से फैलाया जाता है की वो ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया यूज़र्स तक पहुंचे। दूसरी तरफ अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहने वाली और अपना एकाउंट खुद संभालने वाली प्रियंका चोपड़ा, दीपिका को कड़ी टक्कर दे रही। अभी के परिदृश्य में smdude.com के मालिक और सोशल मीडिया एक्सपर्ट सुबिन जॉन बताते हैं कि सिर्फ सोशल मीडिया में एकाउंट बना लेना ही काफी नही है। इसे लोगों तक पहुंचाना भी जरूरी है। आजकल किसी भी मशहूर हस्ती के पास इतना समय नही होता है कि वो लगातार अपने फैन्स को अपडेटेड रख सकें । लेकिन इस बात को भी नज़रअंदाज़ नही किया जा सकता कि आज के दौर में अगर फैन्स का इंटरेस्ट बनाये रखना है तो उनके लिए समय निकालना भी जरूरी है। ऐसे में पीआर फर्म्स काम आते हैं जो उनके फैन्स को अपडेट करते रहते हैं जिससे फैन्स अपने स्टार्स से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। खुद को यहां बनाये रखने के लिए यही गोल्डन रूल है।” टॉप पर बने रहने के ट्रिक्स को समझकर ही ये सभी अभिनेत्रियां अपने फैन्स के दिलों पर राज करती हैं।

बड़ा टकराव होता है आखिरी दो महीनों में

हर साल के आखिरी दो महीने बॉलीवुड के लिए उपजाऊ होते हैं।  तमाम बड़े सितारों की बड़ी फ़िल्में नवंबर या दिसंबर में रिलीज़ होती हैं।  इन फिल्मों की रिलीज़ से पहले देश का मौसम सुहाना हो जाता है।  प्रचार के कारण हॉट केक बन चुकी, इन हिंदी फिल्मों को सिनेमाघरों के वातानुकूलित वातावरण में देखना, दर्शकों को बेहद भाता है।  इसीलिए, हर साल ही बड़ी फ़िल्में नवंबर/दिसंबर की रिलीज़ के लिए धक्का मुक्की कराती नज़र आती हैं।  कभी, दो या अधिक फिल्मों के बीच टकराव भी होता है।  पर इस टकराव का भी अपना मज़ा होता है।  पिछले साल नोटबंदी वाले भारत में बड़ी फिल्मों की रिलीज़ टाल दी गई।  छोटे बजट की फिल्मों को थोड़ा नुकसान हुआ।  इसके बावजूद पिछले साल २३ दिसंबर को रिलीज़ आमिर खान की नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म दंगल बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी।  यही कारण है कि दर्शकों को भी इन्ही दो महीनों का इंतज़ार रहता है कि कौन फिल्म रिलीज़ होगी और कौन कौन आपस  में टकराएंगी।
इस साल भी, २०१७ के आखिरी दो महीने गर्म होने को तैयार हैं।  इन दो महीनों और आखिरी नौ हफ़्तों में कोई २० बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज़ हो  रही हैं।  इनमे ज़्यादातर अनजाने एक्टर्स और कम बजट वाली फ़िल्में हैं।  इसके अलावा कुछ हॉलीवुड फिल्में भी रिलीज़ होंगी।   इससे दो महीनों में रिलीज़ फिल्मों की संख्या काफी बढ़ जाएगी।  ज़ाहिर है कि मुक़ाबला काफी तगड़ा होने जा रहा है।  यह मुक़ाबला जितना तगड़ा होगा, बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही ज़्यादा भीड़ उमड़ेगी।  इस लिहाज़ से यह जानना ज़रूरी है कि कौन सी ऐसी फ़िल्में हैं, जिन पर दर्शकों की नज़र होगी और क्यों ?
इत्तेफ़ाक़ - अभय चोपड़ा निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म इत्तेफ़ाक़ ३ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।  यह फिल्म १९६९ की राजेश खन्ना, नंदा और सुजीत कुमार अभिनीत फिल्म इत्तेफ़ाक़ की रीमेक है।  अभय चोपड़ा की फिल्म में राजेश खन्ना, नंदा  और सुजीत कुमार वाला किरदार क्रमशः सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना कर रहे हैं।  इस फिल्म के साथ इत्तेफ़ाक़ यह है कि १९६९ की इत्तेफ़ाक़ का निर्माण अभय चोपड़ा के दादा जी बलदेव राज चोपड़ा और निर्देशन भाई दादा यश चोपड़ा ने किया था। अब देखने वाली बात होगी कि अभय चोपड़ा अपनी फिल्म के सस्पेंस को मूल फिल्म के सस्पेंस से कितना अलग और गहरा बनाये रख पाते हैं !
जूली २- रीमेक इत्तेफ़ाक़ से भिन्न जूली २ एक सीक्वल फिल्म है।  २००४ में रिलीज़ दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली ने अभिनेत्री नेहा धूपिया को रातोंरात स्टार बना दिया था।  लेकिन, उन्हें सेक्सी फिल्मों के प्रस्ताव ही मिले।  जूली २ में  नेहा धूपिया के बजाय दक्षिण की वियाग्रा लेडी और फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मी राय जूली का  किरदार रही हैं।  लक्ष्मी राय ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म अकीरा में छोटी  भूमिका की थी।  हिंदी दर्शक लक्ष्मी राय से  महेंद्र सिंह धोनी की पूर्व प्रेमिका के बतौर जानते हैं।
तुम्हारी सुलु- सुरेश त्रिवेणी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म तुम्हारी सुलु में सुलु का टाइटल किरदार विद्या बालन कर रही हैं।  वह लगे रहो मुन्ना भाई (२००६) के ११ साल बाद फिर रेडियो जॉकी का किरदार करेंगी।   विद्या बालन पिछले पांच सालों में १२ फ्लॉप फ़िल्में दे चुकी हैं। उन्हें सुरेश  त्रिवेणी की इस फिल्म से बेहद उम्मीदें हैं।
फिरंगी - स्टैंडप कॉमेडियन कपिल शर्मा की बतौर फिल्म एक्टर दूसरी फिल्म फिरंगी २४ नवंबर को रिलीज़ होगी।  कपिल शर्मा की यह १९२० की पृष्ठभूमि पर पीरियड ड्रामा फिल्म है। कपिल की पहली फिल्म किस किस को प्यार  करूँ भी कॉमेडी फिल्म थी।
पद्मावती- दिसंबर का पहला दिन धमाकेदार होगा।  इस दिन संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावती रिलीज़ हो रही है।  फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी और  रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का करदार कर रहे हैं।  रानी पद्मावती के पति के किदरार में शादी कपूर हैं।  पद्मावती, संजयलीला भंसाली के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की  तीसरी और शाहिद कपूर की पहली फिल्म होगी।
टाइगर ज़िंदा है- एक और सीक्वल फिल्म।  टाइगर ज़िंदा है २०१२ में रिलीज़ कैटरीना कैफ और सलमान खान की हिट फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल फिल्म है।  सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर कर रहे हैं।  यह साल की आखिरी बड़ी फिल्म होगी।
कुछ दूसरी चर्चित फ़िल्में-  उपरोक्त फिल्मों के अलावा २०१७ के आखिरी दो महीनों में कुछ कम बजट वाली चर्चित फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी।   फिल्म रिबन शादीशुदा करण (सुमित व्यास) और साहना (कल्कि कोएच्लिन) की ज़िन्दगी में एक बच्चा  आने के बाद की ख़ुशी और ज़िम्मेदारी की जटिल कहानी है। निर्देशक मिलिंद राऊ की हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्म द हाउस नेक्स्ट डोर एक हॉरर फिल्म है।  फिल्म में सिद्धार्थ, एंड्रिया जेरेमिया और अतुल कुलकर्णी की मुख्य भूमिका है।  राजपाल यादव, अलोक नाथ, अभिषेक शुक्ल, आदि अभिनीत कुटुंब- द फॅमिली एक ड्रामा फिल्म है।  डायरेक्टर बिनोद बच्चन की फिल्म शादी में ज़रूर आना में  राजकुमार राव और कृति खरबंदा हलकी फुलकी कॉमेडी पेश करेंगे।  कामना चंद्रा निर्देशित  फिल्म करीब करीब सिंगल के नायक  इरफ़ान खान हैं।  मुज़फ्फरनगर द बर्निंग लव मशहूर लव जेहाद पर फिल्म है।  अरबाज़ खान और सनी लियॉन की फिल्म तेरा इंतज़ार पुनर्जन्म पर आधारित थ्रिलर ड्रामा फिल्म है।  २०१३ की स्लीपर हिट फिल्म फुकरे की सीक्वल फिल्म फुकरे रिटर्न्स की पूरी टीम फुकरे वाली ही है।
हॉलीवुड की फ़िल्में- इस दौरान बॉलीवुड की फिल्मों पर हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों का बड़ा हमला होगा।  क्रिस हैम्सवर्थ और टॉम हिड्लेस्टन की फिल्म थॉर रग्नारॉक अभय  चोपड़ा की थ्रिलर रीमेक फिल्म इत्तेफ़ाक़ पर भारी पड़ सकती है।  कॉमेडी फिल्म डैडीज होम २ और थ्रिलर मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस की हॉलीवुड जोड़ी बॉलीवुड की जूली २ की सेक्स अपील को नाउम्मीद कर सकती है।  एक और सुपरहीरो फिल्म जस्टिस लीग  के सामने बॉलीवुड की छोटी फ़िल्में कहीं खडी नज़र नहीं आती।  बॉलीवुड की पद्मावती को बॉलीवुड फिल्मों से वॉकओवर के बावजूद हॉलीवुड की एनीमेशन फिल्म फर्डीनांड, विज्ञान फॅन्टसी फिल्म स्टार वार्स : द लास्ट जेडाई, कॉमेडी पिच परफेक्ट ३ चैन नहीं लेने देंगी। 
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की साँसे रुकी पड़ी हैं।  यह साल कुछ ख़ास बिज़नेस देने वाला नहीं रहा।  बावजूद इसके कि बाहुबली २ ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया।  इसीलिए, बॉलीवुड चाहेगा कि इत्तेफ़ाक़ का थ्रिल दर्शकों को आकर्षित करे।  जूली २ में लक्ष्मी राय की वियाग्रा लेडी इमेज हिंदी बेल्ट में भी हिट हो जाए।  विद्या बालन को तुम्हारी सुलु के ज़रिये एक हिट फिल्म की पूरी उम्मीद है।  पद्मावती ७ हजार प्रिंट्स में रिलीज़ हो रही है।  इसलिए, इसके बम्पर ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही है।  क्या पद्मावती पहले  वीकेंड में १५० करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जाएगी ? वैसे उम्मीदें तो सलमान खान के टाइगर से भी हैं। 


हाउस नेक्स्ट डोअर पर डर गयी एंड्रिया जेरेमिया

वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और इताकी एन्टरटेन्मेंट द्वारा निर्मित तथा मिलिंद राव निर्देशित फिल्म द हाउस नेक्स डोअर में  मुख्य भूमिका में सिध्दार्थ और एन्ड्रिया जेरेमिया के साथ ही मंजे हुए कलाकार अतुल कुलकर्णी भी मुख्य भूमिका में हैं। ​फिल्म की शुरूआती शूटिंग के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जब फिल्म की लीड एक्ट्रेस ​एन्ड्रिया जेरेमिया सेट पर एक भूत देख कर इतना डर गयी  कि उन्होंने उस दिन कुछ समय के लिए शूटिंग ही नहीं की। जब एन्ड्रिया एक कमरे में गयी तो उन्होंने एक भूत को देखा। भूत को देख कर वह इतने जोर से चीखी की उस रूम में सारा कास्ट और क्रू इकठ्ठा हो गया।  उन्होने जैसे ही उस भूत को देखा, सब जोर जोर से हसने लगे। माज़रा यह था कि वह भूत नहीं बल्कि भूत के गेटअप में फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस अनिशा थी। जब यह बात एन्ड्रिया को मालूम हुई तो उनको थोड़ी राहत मिली। फिर भी उन्हें इस झटके से बाहर आने के लिए उस दिन कुछ समय लगा। 

शादी में जरूर आना फिल्म के सेट पर हुई असल शादी

​फिल्म शादी में जरूर आना एक फॅमिली एंटरटेनिंग फिल्म है। फिल्म में राजकुमार राव और कृती खरबंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ​ शादी में जरूर आना टाइटल से ही यह पता चल जाता है कि फिल्म में शादी का सीन ज़रूर होगा। जब  फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी, तब यह जानकारी आयी थी कि शादी के सेट पर तक़रीबन २ करोड़ रुपए खर्च किया गया है। फिल्म का शूट बहुत ही खुशनुमा माहौल में हुआ है। यह माहौल बना एक सच्ची शादी से जो सेट पर हुई। फिल्म के डीओपी सुरेश बीसावेनी के शादी की पहली सालगिरह थी। फिल्म के कास्ट और क्रू ने उनकी पत्नी अर्चना बीसावेनी को भी सेट पर आमंत्रित किया । पहली सालगिरह का सेलेब्रेशन बहुत ही हटके किया गया।
कास्ट और क्रू ने उनकी फिर से एक बार शादी करा दी और केक काटकर पहली सालगिरह का सेलिब्रेशन किया गया।  यह पल डीओपी सुरेश बीसावेनी और अर्चना बीसावेनी के लिए एक यादगार क्षण रहा। इस मौके पर वह थोड़े भावुक भी हुए। फिल्म के सेट पर मौजूद राजकुमार राव और कृती खरबंदा ने सुरेश बीसावेनी और अर्चना बीसावेनी की पहली सालगिरह और मजेदार बना दी। दीपक मुकूट और सोहम रॉकस्टार एन्टरटेन्मेट प्रस्तुत सौंदर्या प्रोडक्शन की फिल्म शादी में जरूर आना का निर्माण विनोद बच्चन ने किया हैं। रत्ना सिन्हा व्दारा निर्देशित यह फिल्म १० नवंबर २०१७ को रिलीज होनेवाली हैं।

रजनीकांत फिल्म २.० में


हेलो मैगज़ीन के लिए सैयामी खेर का विंटेज लुक












हैलो मैगजीन के लिए सैयामी खेर का विंटेंज लुक

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्जिया से पिछले साल अभिनेता हर्षवर्धन कपूर के साथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यु करनेवाली  सैयामी खेर ने हाल ही में हैलो मैगजीन के लिए फोटोशुट किया। 'शाही विंटेज विवाह' यह इस फोटोशुट की थीम थी।  जिसमें सैयमी रेट्रो लुक में काफी सुंदर दिख रही थी। इस फोटोशुट के लिए अंबर टिकरी ने स्टाइलिंग किया है औऱ अनु कौशीक ने उन्हें हेअर और मेकअप से तैय्यार किया था।

डेज़ी शाह की फ़िल्म 'राम रतन' को मिली बम्पर ओपेनिंग

डेज़ी शाह, ऋषि भूटानी और सतीश कौशिक अभिनीत फिल्म राम रतन इसी सप्ताह 350 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई। फ़िल्म को इत्तेफाक, रिब्बन, सेक्रेट सुपरस्टार, गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों के सामने ज़्यादा थेटर नही मिले, इसके बावजूद राम रतन ने सिनेमाघरों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।फ़िल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 80 परसेंट रहा। आगे और भी बेहतर की उम्मीद है।

क्या त्रिकोणीय होगा क्रिसमस २०१८ वीकेंड ?

अब तक जो खबरें हैं, उनसे क्रिसमस २०१८ वीकेंड त्रि-कोणीय मुक़ाबले वाला लगता है। पिछले दिनों, फिल्म निर्माण संस्था क्रिअर्ज ने अपनी अगले साल रिलीज़ होने जा रही कुछ फिल्मों की तारीखों में फेर बदल किया था। इस बैनर की, अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म केदारनाथ (सोहा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत) जून में रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, क्रिअर्ज को अक्षय अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म पैडमैन की रिलीज़ डेट अप्रैल से आगे लाकर २६ जनवरी २०१८ कर देनी पड़ी ।  इस के बाद, क्रिअर्ज की अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म परी (अनुष्का शर्मा) और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म परमाणु (जॉन अब्राहम) एक के बाद एक, ९ फरवरी २०१८ और २ फरवरी २०१८ को रिलीज़ होनी थी। केदारनाथ एक बड़ी फिल्म है।  इस फिल्म से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी का फिल्म डेब्यू
होना है। फिल्म के कुछ स्पेशल इफेक्ट्स पर भी काम किया जाना है। इस फिल्म को भारी प्रचार की भी ज़रुरत है। ऐसे में यह ठीक समझा गया कि केदारनाथ की रिलीज़ जून से सरका दी जाए। इसलिए,  केदारनाथ की रिलीज़ की तारिख २१ दिसंबर २०१८ कर दी गई । जबकि इसी तारीख़ को शाहरुख़ खान की बौने की भूमिका वाली आनंद एल राज की अनाम फिल्म रिलीज़ हो रही थी। आम तौर पर, बॉक्स ऑफिस के बादशाह का बॉक्स ऑफिस पर कोई मुक़ाबला करने की कोशिश नहीं करता।  जब कभी अजय देवगन
जैसे एक्टरों ने ऐसा करने की ज़ुर्रत भी की, सफल नहीं हो सके।  लेकिन, जब हैरी मेट सेजल की बुरी असफलता के बाद शाहरुख़ खान के बॉक्स ऑफिस के बादशाह को चुनौती मिलने लगी है। केदारनाथ अकेला ऐसा उदाहरण नहीं।  खबर है कि रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी से मार खा चुके, दिलवाले के रोहित शेट्टी अपनी रणवीर सिंह के साथ फिल्म को क्रिसमस २०१८ में ही रिलीज़ करना चाहते हैं।  यह वही रोहित शेट्टी हैं, जिन्होंने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से खूब मलाई काटी थी।  लेकिन, दिलवाले के फ्लॉप होने के बाद, उनका नजरिया बदल सा गया है। अगर, २०१८ में सचमुच वैसा ही हुआ, जैसा इस समय नज़र आ रहा है तो फिफ्टी प्लस के शाहरुख़ खान को थर्टी प्लस के दो  एक्टर आँखें दिखाते नज़र आएंगे। 

कमल हासन अपने जन्मदिन पर रिलीज़ करेंगे विश्वरूपम २ का ट्रेलर

कमल हासन की दो फ़िल्में विश्वरूपम २ रिलीज़ के लिए तैयार है।  कमल हासन, अपने जन्मदिन यानि ७ नवंबर को फिल्म विश्वरूपम २ का पहला ट्रेलर रिलीज़ करेंगे।  उस दिन, कमल हासन ६३ के हो जायेंगे। विश्वरूपम २, कमल हासन की  २०१३ में रिलीज़ फिल्म विश्वरूपम की सीक्वल फिल्म है।  यह एक भारतीय एजेंट की जांबाज़ी की कहानी है, जो अंडरकवर हो कर, देश के दुश्मनों की चालों को नाकाम करता है।  इस फिल्म में कमल हासन के अलावा पूजा कुमार, राहुल बोस, शेखर कपूर, एंड्रिया जेरेमिया, जयदीप अहलावत और वहीदा रहमान जैसे एक्टर भी अपने अहम् किरदार कर रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन कमल हासन कर रहे हैं।  उन्होंने ही पहली विश्वरूपम का निर्देशन किया था। फिल्म की रिलीज़ की तारिख १८ नवंबर है। 

बॉलीवुड न्यूज़ ५ नवंबर

भंसाली की रानी नागमती अनुप्रिया गोयनका
संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के घूमर नृत्य गीत में दीपिका पादुकोण का नृत्य देखती रानी नागमती नज़र आती हैं।  इस  किरदार की एक्ट्रेस को काफी लोग पहचानते होंगे।  यह अनुप्रिया गोयनका हैं।  अनुप्रिया अपने शहर कानपूर से फिल्म एक्ट्रेस बनने मुंबई आ गई थी।  कॉमर्स ग्रेजुएट अनुप्रिया का फिल्म डेब्यू तमिल फिल्म पोटगाड़ु (२०१३) से हुआ था।  अगले ही साल, विद्या  बालन की फिल्म बॉबी जासूस में अनुप्रिया को आफरीन की  भूमिका करने का मौक़ा मिला।  पिछले दिनों, उन्हें अर्जुन रामपाल की गैंगस्टर  अरुण गवली की  भूमिका वाली फिल्म डैडी में हिल्डा के किरदार  में देखा गया।  अपनी फिल्मों से अपनी कोई पहचान न बना पाने वाली अनुप्रिया को पहचाना गया एक समलैंगिक विज्ञापन के कारण, जिसमे वह नेहा पांडा का चुम्बन लेती दिखाई गई थी ।  वास्तव में यह अभिनेत्री समलैंगिक अधिकार की समर्थक हैं।  अब जबकि १ दिसंबर को पद्मावती रिलीज़ होने जा रही है कानपूर के  उनके पडोसी उम्मीद कर सकते हैं कि नागमती की भूमिका में वह कोई पहचान बना सकेंगी। 
क्यों एक्सपोज़ कर रही है प्रिया बनर्जी !
कलकत्ता में जन्मी और कनाडा में पली-बढ़ी प्रिया बनर्जी पांच साल पहले भारत आई थी फिल्मों में काम करने।  जनवरी २०१२ में प्रिया ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में दाखिला ले कर अभिनय के गुर सीखे।  हिंदी फिल्मों में मौक़ा नहीं मिला तो दक्षिण चली गई।  रोमांटिक कॉमेडी तेलुगु फिल्म किस : कीप इट सिंपल स्टुपिड से फिल्मों में अभिनय का मौका मिला।  अगले साल प्रिया ने दो तेलुगु और एक तमिल फिल्म की।  इसके बाद २०१५ में प्रिया बनर्जी  हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ ऐश्वर्य राय बच्चन की वापसी फिल्म जज़्बा से।  जज़्बा को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।  आज हाल यह है कि प्रिया बनर्जी को वेब सीरीज में अभिनय करना पड़ रहा है।  दक्षिण की चार फ़िल्में करने के बावजूद दक्षिण में उन्हें कोई पूछ नहीं रहा।  ऐसे  में फिल्म निर्माताओं को अपनी सेक्स अपील से परिचित कराने के लिए प्रिया बनर्जी अपने सेक्सी फोटो शूट का सहारा ले रही हैं।  वह इंस्टाग्राम में आये दिन अपने बदन उघाड़ू फोटो ङाल रही  हैं, इस आस में कि शायद  इनमे से किसी चित्र से उत्साहित हो कर दक्षिण या बॉलीवुड का कोई फिल्म निर्माता अपनी फिल्म में ले ले।  फिलहाल, प्रिया बनर्जी की एक रोमांटिक फिल्म दिल जो न कह सका १७ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।
बॉक्स ऑफिस पर टकरायेंगी दक्षिण की तीन अभिनेत्रियां
१० नवंबर को रिलीज़ हो रही तीन फ़िल्में कुछ ख़ास हैं।  यह फ़िल्में इस लिए ख़ास नहीं कि यह तीनों फ़िल्में भिन्न शैली में बनी फ़िल्में हैं। जूली २  इरोटिका ड्रामा है, शादी में ज़रूर आना कॉमेडी फिल्म है और करीब करीब सिंगल रोड मूवी है।  क्योंकि, इन तीनों फिल्मों की एक दूसरी खासियत भी है।  यह खासियत है, इन फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्रियां।  जूली २ में जूली का मुख्य किरदार लक्ष्मी रॉय  कर रही हैं।  शादी में ज़रूर आना की आरती कृति खरबंदा है तो करीब करीब सिंगल में  जयश्री का किरदार पारवती कर रही हैं।  इन तीनों में सामान्य बात यह है कि यह तीनों दक्षिण की अभिनेत्रियां हैं। क़रीब क़रीब  सिंगल की नायिका मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्मों की प्रमुख अभिनेत्री पारवती  की यह पहली हिंदी फिल्म है।  वह अभिनय के कई पुरस्कार जीत चुकी हैं।  जूली २ की लक्ष्मी रॉय ने दक्षिण की  तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में की हैं।  उन्हें हिंदी फिल्म दर्शक सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन फिल्म अकीरा में  माया की भूमिका में देख चुके हैं।  जूली २, उनकी  बतौर नायिका पहली फिल्म है।  तेलुगु फिल्मों की स्थापित  कृति खरबंदा का हिंदी फिल्म डेब्यू  राज़ रिबूट (२०१६) से हुआ था। इनकी दूसरी फिल्म गेस्ट इन लंदन थी।  इससे साफ़ है कि १० नवंबर को रिलीज़ हो रही तीनों हिंदी फिल्मों पर दक्षिण की तीन नायिकाओं का हिंदी फिल्म करियर टिका हुआ है।  जिसकी फिल्म सफल होगी, वह बाज़ी मार ले जायेगी।  बॉक्स ऑफिस जीतना ही इन तीनों अभिनेत्रियों में मुक़ाबला पैदा कर रहा है।
क्या हीरोइन बनने को तैयार है  सुहाना खान !
शाहरुख़ खान और गौरी खान अपनी बिटिया सुहाना खान को भी फिल्म एक्टर बनाना चाहते हैं।  ख़ास तौर पर गौरी अपनी बेटी को ७० एमएम के परदे पर देखने को बेताब है।  इसीलिए, वह जब तब अपनी बेटी की फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड करती  रहती हैं । इस वजह से, दूसरे स्टार किड्स के मुक़ाबले सुहाना के चाहने वालों की संख्या काफी ज़्यादा है।  पिछले दिनों, इंस्टाग्राम पर सुहाना का मेकअप से भरपूर, आकर्षित करने वाला चित्र अपलोड किया था और प्रतिक्रिया चाही थी   ।  गौरी को उम्मीद थी कि सुहाना के प्रशंसक उसे जल्द से जल्द बड़े परदे पर लाने का आग्रह करेंगे।  लेकिन, हुआ उल्टा।  सुहाना ट्रोल होने लगी।  एक यूजर ने लिखा, "देखों, शाहरुख़ खान का स्त्री संस्करण। " दूसरे यूजर ने सुहाना के ऊपर किये गए मेकअप  पर निशाना साधा, "यह मेकअप में तस्वीर है।  यह बिना मेकअप के बहुत बुरी लगती है। तुम दोनों (गौरी और शाहरुख़)  इसे किसी भी प्रकार से एक्ट्रेस बनाना चाहोगे।" यही काफी बुरी  प्रतिक्रिया थी।  ऐसे में खानों का पीआर गैंग सक्रिय हुआ।  अख़बारों में सुहाना के इसी फोटो को  'ऊज़िंग' और कॉंफिडेंट फोटोबताते हुए प्रशंसा होने लगी।  उसे हीरोइन मटेरियल भी बताया गया।  एक अख़बार ने लिखा- हम तो हमेशा से कहते रहे हैं कि सुहाना सादगी और ग्लैमर का संगम है। ग्लैमर इंडस्ट्री की ओर सुहाना का एक और कदम !
बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की रील लाइफ फंतासी
अभी बिपाशा बासु कंडोम्स के एक एड में अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ रियल लाइफ फंतासी को रील पर दोहराती नज़र आ रही थी। यह तो कुछ सेकण्ड्स के एड की फंतासी थी।  लेकिन, अब जो खबर है, उसके अनुसार बासु-ग्रोवर दम्पति एक फिल्म में रियल लाइफ को बोल्ड तरह से जीते नज़र आ सकते हैं।  बिपाशा बासु ने पिछले तीन सालों में एक भी फिल्म साइन नहीं की है।  उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म दोहरी भूमिका वाली अलोन (२०१५) थी। यह एक हॉरर फिल्म थी। दरअसल, बिपाशा बासु को अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश थी। ३८ की बिपाशा बासु उम्र के इस मोड़ पर अब बेवजह की इरोटिका फ़िल्में नहीं कर सकती। इसलिए, वह बोल्ड फिल्म भी अच्छी कहानी के साथ ही स्वीकार कर सकती थी। लगता है उनकी यह तलाश पूरी हो रही है। फिल्म फिरकी का निर्देशन कर रहे निर्देशक अंकुश भट्ट की स्क्रिप्ट बिपाशा को पसंद आ गई है। अंकुश भट्ट मुंबई मिरर और भिंडी बाजार जैसी फ़िल्में बना चुके हैं।  फिरकी में नील नितिन मुकेश के साथ करण सिंह ग्रोवर भी अभिनय कर रहे हैं।  यह मर्द और औरत के संबंधों पर अनोखी कॉमेडी है।  इस फिल्म में बहुत सी चीज़े ऐसी हैं, जो आदमी औरत शादी के करते हैं।  ऐसी कहानी में रियल लाइफ कपल ही फिट बैठते हैं । अंकुश इस फिल्म की शूटिंग फिरकी ख़त्म होने के बाद ही शुरू कर सकेंगे।  जहाँ तक फिल्म साइन करने का सवाल है, बिपाशा बासु स्वीकार करती हैं, "मुझे यह विषय रुचिकर लगा।  मैंने इसी थीम पर एक इंग्लिश फिल्म भी देखी है। मैं इस फिल्म को करना चाहूंगी।  लेकिनफिलहाल, मुझे ज़्यादा जानकारी नहीं है।"
क्या परेशान हैं श्रीदेवी !
आजकल श्रीदेवी चिंतित नज़र आती हैं।  करण जौहर है कि ध्यान ही नहीं दे रहे।  कुछ समय पहले श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर के फिल्म डेब्यू का ऐलान हुआ था।  जाह्नवी इसकी तयारी में जुट भी गई थी। हिट मराठी फिल्म सैराट के इस हिंदी रीमेक को करण जौहर बनाने वाले थे।  लेकिन, यह ऐलान कागज़ तक नहीं आया, फ्लोर तक पहुँचने की बात तो काफी दूर की है। करण जौहर ने अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ सुपरहीरो फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र के शूटिंग कैलेंडर को तय कर दिया।  अक्षय कुमार के साथ केसरी की रिलीज़ की तारीख भी तय कर दी गई।  लेकिन, जाह्नवी को लेकर फिल्म पर करण जौहर खामोश रहे।  एक समारोह में जब इस बात को करण के सामने रखा गया तो वह इसे भी खूबसूरती से टाल गए।  यही कारण है कि श्रीदेवी परेशान है। हिंदी फिल्मों की कभी सुपरस्टार रही अभिनेत्री की बेटी को लेकर फिल्म के साथ ऐसा सुलूक ! श्रीदेवी झल्लायेगी नहीं तो और क्या करेंगी !
साहो में क्यों नहीं बनी प्रभाष और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी ! 
जुलाई तक यह तय था कि बाहुबली सीरीज की फिल्मों की बाहुबली और देवसेना की जोड़ी पांचवी बार  बनेगी।  यह फिल्म थी निर्देशक सुजीत की १५० करोड़ के बजट से बनाई जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो।  उस समय तक इस बाहुबली जोड़ी के रोमांस और ज़ल्द ही शादी की खबरें हवा में फ़ैल चुकी थी।  हिंदी बेल्ट के दर्शक यह नहीं जानते होंगे कि अनुष्का शर्मा और प्रभाष की जोड़ी पहली बार फिल्म बिल्ला (२००९) में बनी थी।  इस फिल्म के बाद दोनों ने मिर्ची में साथ काम किया।  बाहुबली के दौरान इस जोड़े के रोमांटिक होने की हवा बहने लगी थी।  किसी रोमांटिक जोड़े का बार बार फिल्मों में आना स्वाभाविक है।  दर्शक ऐसे जोड़े की फिल्म देखना भी चाहते हैं और फिल्म निर्माताओं को तारीखे लेने में समस्या नहीं होती।  ऐसे जोड़े के बीच केमिस्ट्री जमती भी खूब है।  इसलिए, साहो में अनुष्का शेट्टी और प्रभाष के पांचवी बार एक साथ दिखाई देने की पूरी संभावना थी।  लेकिन, यकायक प्रभाष ने इनकार कर दिया।  साहो के लिए नायिका की खोज शुरू हो गई।  इसके साथ ही अनुष्का शेट्टी और प्रभाष के संबंधों  में दरार की खबरें सुर्खियाँ पाने लगी। बात बढती देख कर प्रभाष ने अनुष्का से सम्बन्ध ख़त्म होने की अफवाह को ख़त्म कर दिया।  ऐसे में सवाल यह उठाता है कि तब साहो में अनुष्का शेट्टी की जगह श्रद्धा कपूर कैसे आ गई? इसे साफ़ करते हैं प्रभाष से जुड़े सूत्र।  प्रभाष-अनुष्का शेट्टी जोड़ी रोमांटिक जुडी हुई है।  वैसे इन दोनों ने अपनी फिल्मों में एक्शन ही किया है।  प्रभाष चाहते थे कि वह अनुष्का शेट्टी के साथ कोई रोमांटिक फिल्म करें।  साहो में रोमांस की डोज ज़रूर थी, लेकिन यह रोमांटिक फिल्म नहीं थी।  इसलिए, साहो में प्रभाष और अनुष्का शेट्टी जोड़ी पांचवी बार नहीं बन सकी।  अनुष्का  शेट्टी इस समय तमिल और तेलुगु में बनाई जा रही मॉडर्न डे थ्रिलर फिल्म बागमती कर रही हैं। जबकि, प्रभाष साहो की शूटिंग में व्यस्त हैं। 

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक फीमेल विलेन

बॉलीवुड और हॉलीवुड की कुछ फिल्मों पर नज़र डालते हैं।  इन फिल्मों में खल भूमिका कोई पुरुष नहीं, परंपरा से हट कर महिला चरित्र कर रहा है।  हॉलीवुड की फिल्म थॉर रगनरॉक में एक फीमेल विलेन हेला है।  इस किरदार को द एविएटर और ब्लू जस्मीन के लिए ऑस्कर जीत चुकी अभिनेत्री केट ब्लैंचेट कर रही हैं।  दिलचस्प बात यह भी है कि ब्लैंचेट का विलेन किरदार मार्वेल का पहला महिला विलेन है।  यह सुपरहीरो फिल्म का सबसे खतरनाक किरदार है।  इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी पीछे नहीं।  प्रियंका चोपड़ा तो हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में ड्वेन जॉनसन केअपोजिट फीमेल विलेन विक्टोरिया लीड्स का किरदार कर चुकी है। अपेक्षाकृत रोल छोटा होने के बावजूद प्रियंका चोपड़ा को विलेन के किरदार में पसंद किया गया।
किसी फिल्म अभिनेत्री के विलेन किरदार करने का सिलसिला नया नहीं है।  कई  हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों ने अपनी फिल्मों में बुरी स्त्री के चरित्र को किया है।  यह  चरित्र इस मायने में बुरे नहीं थे कि वह वेश्यावृत्ति या छोटी-मोटी चोरी चकारी  किया करते थे।  इस प्रकार के बुरे चरित्र तो सत्तर के दशक की कई बड़ी  अभिनेत्रियों ने किये।  हिंदी फिल्मों में एंग्रीयंग मैन के उभार के बाद हिंदी फिल्मों की नायिका कैबरे भी करने लगी थी।  मगर यह तमाम किरदार फिल्म का अंत आते आते सहानुभूति के पात्र बन जाते थे।  हिंदी  फिल्मों का महिला खल किरदार यानि फीमेल विलेन  फिल्मों के परंपरागत मेल विलेन जैसा था। अब यह बात दीगर है कि ऐसी भूमिकाओं ने इन अभिनेत्रियों को शोहरत और पुरस्कार दिलवा दिए। आइये जानते हैं, ऎसी  ही कुछ अभिनेत्रियों और उनके चरित्रों के बारे मे।
काजोल- काजोल ने राजीव राय की १९९७ की फिल्म गुप्त- द  हिडन में ईशा दीवान का खल किरदार किया था। इस फिल्म के लिए काजोल को बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। काजोल पहली एक्ट्रेस थी, जिसे इस श्रेणी में फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। क्योंकि, फिल्मफेयर ने काजोल की भूमिका के कारण ही अपनी पुरस्कारों की श्रेणी में यह श्रेणी जोड़ी थी। इस फिल्म के २० साल बाद, इसी साल रिलीज़ तमिल फिल्म वीआईपी २ में काजोल ने धनुष के अपोजिट वसुंधरा परमेश्वर की भूमिका की थी, जो अपने बिज़नेस के लिए कुछ भी बुरा कर सकती है।
प्रियंका चोपड़ा- प्रियंका चोपड़ा ने दो फिल्मों में खल नायिका का किरदार किया था।  अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ अब्बास मुस्तान की थ्रिलर फिल्म ऐतराज़ में प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोनिया रॉय के किरदार के लिए फिल्मफेयर और स्क्रीन अवार्ड्स सहित कई पुरस्कार जीते। प्रियंका ने विशाल भरद्वाज की फिल्म ७ खून माफ़  में अपने पतियों का क़त्ल करने वाली सुसन्ना एना- मारी जोहन्स, साहेब, सूजी, सुल्ताना, एना और सुनैना का किरदार किया था।  इस फिल्म के लिए भी उन्हें फिल्मफेयर और स्क्रीन   अवार्ड सहित कई दूसरे पुरस्कार जीते।
बिपाशा बासु- बिपाशा बासु के करियर की शुरुआत ही अब्बास मुस्तान की थ्रिलर फिल्म अजनबी में सोनिया बजाज/नीता के किरदार से हुई थी।  इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्मफेयर में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवार्ड जीता।  अगली फिल्म जिस्म में वह एक ऐसी बुरी औरत सोनिया खन्ना बनी थी, जो अपने पति की हत्या के लिये अपने जिस्म का इस्तेमाल करती है और हत्या करने में नहीं हिचकती। इस फिल्म के लिए वह फिल्मफेयर पुरस्कारों में बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल की श्रेणी में नामित हुई थी। रेस सीरीज की फिल्मों में भी बिपाशा बासु का सोनिया मार्टिन का किरदार निगेटिव किरदार किया था। प्लेयर्स में बिपाशा बासु सोना लूटने वाले गिरोह की सदस्य बनी थी। अलोन में बिपाशा बासु की दोहरी भूमिका में एक संजना बुरा चरित्र था।  
उर्मिला मातोंडकर- रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर के प्यार तूने क्या किया, एक हसीना थी और क़र्ज़ फिल्मों में रिया, सारिका और कामिनी के किरदार बुरी औरत के थे, जो अपना बदला लेने के लिए या दौलत के लालच में हत्या कर देती थी।  पहली दो फिल्मों के लिए उर्मिला को फिल्मफेयर में नॉमिनेशन तो मिला, मगर वह एक भी अवार्ड नहीं जीत सकी।  
कैटरीना कैफ - कैटरीना ने कैज़ाद गुस्ताद की डकैती इरोटिका फिल्म बूम में डकैतों की साथी रीना कैफ का बुरे किरदार से हुई थी।  उनका फिल्म रेस का सोफिया की भूमिका भी बुरी औरत की थी।  लेकिन, कैटरीना को किसी भी फिल्म के लिए कोई  नामांकन तक नहीं मिला।   
विद्या बालन-  बुरे किरदारों के लिहाज़ से  विद्या बालन का फिल्म इश्क़िया में कृष्णा का किरदार, उनके करियर  के लिहाज़ से बेहद ख़ास है।  इस फिल्म ने विद्या बालन को क्रिटिक अवार्ड्स दिलाये ही, ख़ास और आम दर्शकों के बीच उन्हें पॉपुलर कर दिया।  वह ऎसी अभिनेत्री के बतौर उभरी, जो किसी फिल्म को अपने कंधे पर ढो सकती है।  इस फिल्म के बाद, विद्या बालन ने दक्षिण भारत की सेक्सी फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर फिल्म द डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता का स्क्रीन किरदार रेशमा किया।  इस फिल्म ने विद्या बालन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जितवा दिया। 
 बॉलीवुड के कुछ दूसरी फीमेल विलेन
हिंदी फिल्मों में नायिका का किरदार करने वाली कुछ दूसरी अभिनेत्रियों ने भी खल-नायिका किरदार किये।  इनमे प्रीटी ज़िंटा का फिल्म अरमान में सोनिया कपूर का, कोंकणा सेन शर्मा का फिल्म एक थी डायन में डायन का, अमृता सिंह का फिल्म कलयुग में सिमी रॉय के किरदार उल्लेखनीय हैं।   तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर में माही गिल का बीवी  की भूमिका भी बुरी औरत की थी।  
हॉलीवुड की फिल्मों के फीमेल विलेन
हॉलीवुड की फिल्मों में फीमेल विलेन की भूमिका करने वाली केट ब्लैं चेट पहली अभिनेत्री नहीं। उनसे पहले भी कई अभिनेत्रियों ने खल भूमिकाएं की हैं।  शेरोन स्टोन को फिल्म बेसिक इंस्टिंक्ट कैथरीन ट्रेमल की भूमिका के लिए समीक्षकों की सराहना तो मिली ही, विश्व के कई फिल्म पुरस्कारों में  नामांकन भी मिला।  इसके अलावा, फिल्म १०१ डाल्मेशियन में ग्लेन क्लोज का क्रुएला डी विल, द क्रोनिकल्स ऑफ़ नारनिया में टिल्डा स्विंटन का वाइट विच, गॉन गर्ल में रोसामण्ड पाइक का एमी डन्ने, द डेविल वेअर्स  प्रादा में मेरिल स्ट्रीप का मिरांडा प्रीस्टली, आदि भी उल्लेखनीय खल किरदार हैं। सोती सुंदरी के  बॉलीवुड संस्करण मलफिसेंट का मुख्य किरदार एंजेलिना जोली ने किया था।  यह एक आग उगलने वाली ड्रैगन थी।

Saturday, 4 November 2017

फिरंगी के आइटम में मरियम ज़करिया

मरियम ज़करिया ने एजेंट विनोद से पहले कुछ तमिल,  तेलुगु और हिंदी फिल्मों में विशेष भूमिका की थी। लेकिन, उन्हें पहचान मिली एजेंट विनोद (२०१२) के आइटम गीत दिल मेरा मुफ्त का से।  इस गीत में करीना कपूर भी मरियम के साथ मुजरा टाइप डांस कर रही थी।  मगर, दर्शकों का ध्यान मरियम के डांस मूवमेंट की ओर गया। फिल्म फ्लॉप हुई। इसलिए, यह कैसे संभव था कि फ्लॉप फिल्म की आइटम गर्ल को मरियम ज़करिया कैसे सफल होती ?  इसीलिए, एजेंट विनोद के बाद भी मरियम ज़करिया को आइटम नंबर ही मिले।  उन्हें २०१३ में सेक्स कॉमेडी फिल्म ग्रैंड मस्ती में रोज के किरदार में देखा गया।  फिल्म में आधा दर्जन से सेक्सी अभिनेत्रियां अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन कर रही थी। ग्रैंड मस्ती हिट हुई।  मगर इस फिल्म की मरियम ज़करिया तथा मंजरी फडनिस, ब्रूना अब्दुल्ला, करिश्मा तन्ना, सोनाली कुलकर्णी और कायनात अरोड़ा सहित कोई भी नायिका सफल नहीं हो सकी। अब ग्रैंड मस्ती के चार साल बाद मरियम ज़करिया की फिल्म रिलीज़ होने जा रही है।  लेकिन, कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी की वह नायिका नहीं।  इस फिल्म में भी आइटम कर रही हैं। इस आइटम सांग में कपिल शर्मा उनका साथ देंगे।  तो इंतज़ार कीजिये मरियम के आइटम गीत का। तब तक सुनिए एजेंट विनोद का दिल मेरा मुफ्त का। 

जनवरी आखिर में विशाल और दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म

कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि इरफ़ान खान और दीपिका पादुकोण की पिकू जोड़ी फिर बनने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन विशाल भरद्वाज करने जा रहे हैं।  उस समय इस फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ था।  फिल्म का टाइटल तो आज भी तय नहीं हुआ है।  लेकिन, फिल्म से सम्बंधित जो सूचना मिली है, उसके अनुसार यह एक थ्रिलर फिल्म (ज़ाहिर है कि विशाल भरद्वाज स्टाइल में) होगी। इस फिल्म पर विशाल भरद्वाज, दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान की बैठकी भी हो चुकी है।  इस समय विशाल भरद्वाज चीन में है।  दीपिका पादुकोण पद्मावती में व्यस्त है।  जब यह तीनों फारिग होंगे, तब जनवरी के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। विशाल भरद्वाज और दीपिका पादुकोण की यह पहली फिल्म है।  मगर विशाल भरद्वाज इरफ़ान के साथ चौथी बार फिल्म कर रहे हैं।  यह दोनों, इससे पहले मक़बूल, ७ खून माफ़ और हैदर में काम कर चुके हैं। इरफ़ान खान की फिल्म तलवार के लेखक और निर्माता विशाल भरद्वाज ही थे।  उन्होंने इरफ़ान की फिल्म मदारी का संगीत दिया था।  

दक्षिण अफ्रीका के टीवी शो में ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में हैं, जो कि मनोरंजन की विभिन्न शैलियों और फॉर्मेट्स के साथ प्रयोग करती हैं। जितनी बार हमने उन्हें परदे पर देखा है, उतनी बार उन्होंने अपने दमदार किरदार से हमें चकित किया है। विडियो ऑन डिमांड सीरीज़ के उनके हालिया प्रोजेक्ट इनसाइड एजको दुनिया भर में प्रशंसा मिली है। इसमें उनका किरदार एक ऐसी अभिनेत्री का है जो एक क्रिकेट टीम की ओनर है। इस शो में खेल के पीछे की राजनीति को दर्शाया गया है। इसके बाद उन्हें विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से अनेक ऑफर्स मिले हैं और वे अपनी टीम के साथ बैठकर उन पर विचार कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें दक्षिण अफ्रीका की एक टीवी सीरीज़ का प्रस्ताव मिला है और वे उस पर विचार कर रही हैं। निर्माताओं को इनसाइड एज में उनका परफॉरमेंस इतना पसंद आया कि उन्होंने क्रिकेट पर आधारित एक टीवी सीरीज़ का प्रस्ताव रिचा के सामने रखा और यह भी गौर करने की बात है कि भारत की तरह दक्षिण अफ्रीका में भी क्रिकेट बेहद लोकप्रिय है। टीवी सीरीज़ के निर्देशक डेबियन होगन ने उनके सामने प्रस्ताव रखा है और वे अपनी टीम के साथ इस पर विचार कर रही हैं। इस बारे में पूछने पर ऋचा ने बताया, "आजकल पूरी दुनिया में डिजिटल इंटरटेनमेंट उभर कर सामने आ रहा है और 'इनसाइड एज' के लिए मिलने वाली सभी सकारात्मक प्रतिक्रियाओं को देखते हुए मैं डिजिटल माध्यमों द्वारा प्रसारित विषय-वस्तुओं पर ध्यान देना पसंद करूंगी। इस क्षेत्र में मेरे लिए काफी संभावनाएं हैं, और मैं अभी अपनी टीम के साथ इसी विषय पर चर्चा कर रही हूँ। फिलहाल, इस शो पर चर्चा जारी है और जल्द ही हम भारत में अपनी प्रतिबद्धताओं के बाद इस पर काम करेंगे।"