Saturday, 18 November 2017

करण सिंह ग्रोवर गाएंगे गाना

करण सिंह ग्रोवर संगीत के लिए अपने जुनून के लिए जाने जाते है। वह, जल्द ही अपनी अगली फिल्म के लिए गीत गातें हुए दिखायी देंगें।  सूत्रों के अनुसार, “करण एक अच्छे गायक भी हैं और उन्हें गाना गाने का जुनून भी हैं। इसिलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि, उन्होंने अब गाना गाने का फैसला किया हैं। और अब तो वह पहले से भी ज्यादा रियाज कर रहें हैं। वह जल्द ही अपनी आगामी फिल्म के लिए गानेवाले हैं।“ इस सम्बन्ध में करण कहतें हैं, “संगीत में मुझे हमेशा से ही खास रूची रहीं हैं। बचपन से ही मुझे गाना गाने का शौक रहा हैं। मैं और मेरा भाई अक्सर एक साथ गाना गातें थे।  मेरे पिता ने भी अपने कॉलेज के दिनों में गाने गायें और गिटार बजायी हैं। अब मैं एक पेशेवर गायक की तरह अपने संगीत के इस लगाव से जुडना चाहता हूँ। "

महिला सुरक्षा पर रवीना टंडन

अपने निर्भयतापूर्ण विचारों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन हमेशा से ही देश में महिलाओं के खिलाफ बढते अपराधों के बारे में जागरूकता लाती रहीं है। अब वह आंध्र प्रदेश के एक महिला विश्वविद्यालय में कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न के मुद्दे को लेकर एक सेमिनार को संबोधित करनेवाली हैं। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में रवीना ने दिये योगदान के मद्देनजर ही इस विश्वविद्यालय ने रविना टंडन को महिला सुरक्षा के इस मुद्दे के बारे में बातचीत के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया है । इस बारे में रवीना बताती है, "महिलाओं के खिलाफ बढते अपराध के मुद्दे के बारे में हम हर रोज़ अखबारों में पढ़ते हैं। इन अपराधों में से सबसे भयानक अपराध हैं, कार्यस्थलों में महिलाओं का होनेवाला यौन उत्पीड़न । इसलिए इन अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने और इन अपराधियों से लडने की हिम्मत देने के लिए कदम उठाने की और उपयुक्त माहौल बनाने की आवश्यकता है।" 

सौंदर्या शर्मा तीसरे कलिंगा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में

अनुपम खेर की फिल्म रांची डायरीज से बॉलीवुड में नाम कमाने वाली सौंदर्या शर्मा को अभी फिल्मों का इंतज़ार है। अलबत्ता, इस फिल्म की गुड़िया ने उनकी पहचान सुदूर उड़ीसा में तक बना दी है। पिछले दिनों वह भुवनेश्वर में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी में आयोजित तीसरा कलिंगा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में ​आमंत्रित की गई थी । कौरिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में पढ़ने वाले ​२५,००० आदिवासी छात्रों ने गुरु​ ​अनुपम खेर के साथ ​सौंदर्या शर्मा​ का स्वागत किया।इस सम्मान से अभिभूत​सौंदर्या शर्मा​ कहती​​ हैं​, "मैं उत्सव का हिस्सा बनने और सिनेमा का जश्न मनाने के लिए बहुत उत्साहित थी । छात्रों की इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति ,बहुत आश्चर्यजनक रहा ।"

इंद्रगंती की रॉम-कॉम में अदिति राव हैदरी

मणिरत्नम की फिल्म छेलिया में आदिती राव हैदरी ने अपने अभिनय से दक्षिण के फिल्म निर्माताओं को काफी प्रभावित किया है । अदिती ने इस फिल्म में एक डॉक्टर की भूमिका निभायी थी। इस रोमँटिक फिल्म में अदिती की अभिनेता कार्थी के साथ जोड़ी बनी थी। अदिती के इस शानदार परफॉर्मन्स की वजह से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्ममेकर अंद्रगंती मोहना कृष्णा काफी प्रभावित हुए । अब अदिती उनकी अगली तेलगु रोमँटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आनेवाली हैं। श्रीदेवी मुवीज के सिविलेंका कृष्णा व्दारा के निर्माण में बन रहींइस फिल्म में अदिती के साथ सुधीर बाबू भी नजर आयेंगें। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू हो रहीं हैं। सूत्रों के अनुसार, “छेलिया को मिले बेहतरीन प्रतिसाद से अदिती काफी खुश हैं। उन्हें इस फिल्म इंडस्ट्री का अनुशासन काफी पसंद हैं। इंद्रगंती के काम की भी वह प्रशंसक हैं। और उनके साथ काम करने के लिए वह काफी उत्साहित हैं। अदिति संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म पद्मावती का भी हिस्सा हैं। 

सचिन पारीख का प्रारब्ध था एक्टिंग

फिल्म काफिला से डेब्यू करने वाले सचिन पारीख आमिर खान के साथ पीके और अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन के साथ फिल्म पा में स्क्रीन शेयर कर चुके सचिन पारीख गुजराती थिएटर की देन हैं। वह कई टीवी सीरियल भी कर चुके हैं। मीठीबाई कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल करने वाले सचिन पारीख का एक्टिंग में आने का कोई इरादा नहीं था।  लेकिन, प्रारब्ध भी कुछ होता है।  वास्तविकता तो यह है कि सचिन के खून में एक्टिंग है। उनके पिता महेश पारीख गुजराती थिएटर के कलाकार हैं।  वह परेश रावल, शफी इनामदार, स्वरुप सम्पत, होमी वाडिया, आदि के साथ थिएटर कर चुके हैं। इसके बावजूद वह थिएटर नहीं करना चाहते थे।  लेकिन, भाग्य ने उन्हें एक गुजराती नाटक में अभिनय करने का मौक़ा दिया।  इस डेब्यू के साथ ही सचिन का रुझान अभिनय की ओर होता चला गया।  इसके साथ ही सचिन की अभिनय यात्रा शुरू हो गई। सचिन को खुद के लुक पर प्रयोग करना पसंद है। सचिन कहते हैं, "मैंने अपने लुक के साथ प्रयोग किये हैं। हालाँकि, शुरू में अपनी सुस्ती की  वजह से ऐसा करने से बचता था।  लेकिन, बाद में मैंने अनुभव किया कि मैं भिन्न चेहरों को अपने पर अच्छी तरह से उतार सकता हूँ।  यह एक एक्टर के लिए महत्वपूर्ण भी है।"

गोवा में होगा मर्डर​ ​ऑन​ ​ओरिएंट एक्सप्रेस का प्रीमियर

अगाथा क्रिस्टी के बेस्टसेलिंग उपन्यास मर्डर ऑन द ओरियंट एक्सप्रेस ​पर बनी फिल्म भारत में ​२४ ​नवंबर को रिलीज़ होगी।  लेकिन, इससे पहले इस फिल्म का प्रीमियर ​४८ वें ​ इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में हो जायेगा । मर्डर​ ​ऑन​ ​ओरिएंट एक्सप्रेस एक ट्रेन  में सफर कर रहे तेरह अजनबियों की कहानी है, जिन पर  एक हत्या में शामिल होने का शक किया जा रहा है।  इस रहस्य को सुलझाने के लिए जासूस हरक्यूल पोयरॉट आगे आते है। ​फिल्म का प्रीमियर २१ नवंबर को फेस्टिवल के वर्ल्ड ऑफ सिनेमा सेक्शन में होगा । भारत सरकार द्वारा हर साल २० नवंबर से ​​२८,२०१७  तक आयोजित ​इस फेस्टिवल की इस साल की थीम ​सेलेब्रेटिंग द फ्यूचर ऑफ़ सिनेमा - ब्रिंगिंग यंगस्टर्स द बेस्ट माइंडस ऑफ़ द सिनेमेटिक वर्ल्ड है। 
​​मर्डर​ ​ऑन​ ​ओरिएंट एक्सप्रेस ​के बारे में:​ 

मर्डर​ ​ऑन​ ​ओरिएंट एक्सप्रेस​, कैनेथ ब्रैनाग द्वारा निर्देशित  ​एक​ ​​अमेरिकन रहस्य ​ड्रामा फिल्म है, ​जिस की पटकथा माइकल​ ग्रीन​ ​ने लिखा है। यह ​अगाथा क्रिस्टी द्वारा​ लिखे ​१९३४  ​के उपन्यास पर आधारित है। फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में टॉम बाटेमैन, पेनेलोप क्रूज़, विलियम डैफो, जुडी डेन्च, जॉनी डेप, जोश गाद, डेरेक जैकोबी, लेस्ली ओडोम जूनियर, मिशेल पैफ़िफ़र और डेज़ी रिडले के साथ हरक्यूल पोरॉट के रूप में ब्रानाग ​अहम् किरदार निभाता ​हुए नजर आएंगे ।​ ​यह फिल्म क्रिस्टी के उपन्यास का चौथा अनुकूलन है। 

रविंद्र नाथ टैगोर और विक्टोरिया ओकम्पो की दोस्ती की थिंकिंग ऑफ़ हिम

भारत का ४८वा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह गोवा में २० से २८ नवंबर तक चलेगा । इस समारोह के आखिरी दिन अर्जेंटीना के प्रतिभाशाली फिल्ममेकर पाब्लो सीज़र की फिल्म थिंकिंग ऑफ हिम दिखाई जाएगी । इंडो-अर्जेंटीना प्रोडक्शन की यह फिल्म वर्तमान और भूतकाल में घटती हैं। इस फिल्म की कहानी रवींद्रनाथ टैगोर और अर्जेण्टीनी नारीवादी लेखक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता विक्टोरिया ओकंपो के बीच की दोस्ती के बारे में हैं। फिल्म में विक्टर बैनर्जी, एलेनोरा वेक्सलर, हेक्टर बोर्डोनी, और रायमा सेन काम कर रहे हैं। समापन दिवस पर फिल्ममेकर पाब्लो सीजर भी अपनी फिल्म के कलाकारों के साथ फिल्म के वल्ड प्रीमियर के लिए उपस्थित रहेंगें । इस बारे में बात करतें हुए फिल्म निर्माता पाब्लो सीजर कहतें हैं, " जब मैं अपनी तीसरी फीचर फिल्म के स्क्रिनिंग के लिए १९९४ में इफी में आया था। तब से इफी का मेरे दिल में एक खास स्थान हैं। और अब मैं इस बार अपनी ग्यारहवी फिल्म के साथ इफी में रहूंगा। इफी में अपनी फिल्म के होनेवाले वल्ड प्रीमियर के लिए मैं बहुत उत्साहित हूँ।" वैश्विक कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण वार्षिक कार्यक्रम रहें इफ्फी की इस साल के संस्करण का विषय सेलिब्रेटिंग फ्यूचर ऑफ सिनेमा है । 

तापसी पन्नू के साथ विकी कौशल की मनमर्जियाँ

विक्की कौशल की २०१८ की पहली छमाही में ही तीन फ़िल्में रिलीज़ हो जाएँगी। विक्की ने हाल ही निर्देशक  मेघना गुलज़ार की आलिया भट्ट के साथ फिल्म राज़ी पूरी की है। यह फिल्म अगले वर्ष मई में रिलीज़ होंगी। उनकी अगले वर्ष रिलीज़ होने वाली फिल्मों में राजू हिरानी की संजय दत्त- बायोपिक तथा करण जौहर की बाम्बे टाकीज २ में निर्देशित एक कहानी, रोनी स्क्रूवाला की लव पर स्कवेयर फुट शामिल है। और अब इस सूची में अनुराग कश्यप की मनमर्जियाँ भी जुड़ रही हैं। इस टाइटल से एक फिल्म आनंद एल राज बनाने जा रहे थे।  इस फिल्म का निर्देशन लव शव ते चिकन खुराना के समीर शर्मा कर रहे थे।  फिल्म  में आयुष्मान शर्मा और भूमिका पेढनेकर के साथ विक्की कौशल भी अभिनय कर रहे थे।  परन्तु यह फिल्म पूरी नहीं हो सकी। अब इस फिल्म को पूरी तरह से एक नई फिल्म की तरह बनाया जा रहा है। स्त्रोत बताते हैं कि अनुराग कश्यप की देखरेख में  फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट में काफी बदलाव किया गया है। विक्की कौशल, रमण राघव 2.0 के बाद दूसरी बार अनुराग कश्यप के साथ काम करेंगे। रमन राघव २.० के डार्क करैक्टर के अपोजिट मनमर्ज़ियाँ एक रोमांटिक फिल्म है। इसका विषय हल्का-फुल्का है। खबर है कि विकी फिल्म के नायक होंगे। यह फिल्म अगले वर्ष के आरंभ में फ्लोर पर जा रही है। इस फिल्म के लिए तापसी पन्नू को लिए जाने की खबर पहले ही आ चुकी है। विक्की कौशल की एक अन्य फिल्म उरी की शूटिंग भी अगले साल शुरू हो जाएगी।  यह फिल्म भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर है। फ़िल्म का निर्देशन आदित्य धर करेंगे। 

नामिक पॉल के लिए नहीं मिल रही दुल्हन !

एक दीवाना था में अभिनेता नामिक पॉल एक भटकती आत्मा शिव की भूमिका कर रहे हैं।  नामिक के इस आत्मा-लुक को लेकर हर कोई पागल हुआ पड़ा है। हल्की सफेदी बर्फ के साथ जमे हुए चेहरे के साथ कभी भूलने वाली काली आंखें, इस डरावने अवतार को पूरा करती हैं। यहाँ तक कि नामिक की मां की नींद भी नामिक  की इस डरावनी आत्मा ने  उड़ा दी है  हालाँकि, वह बेहद खुश हैं कि हर कोई नामिक के काम की प्रशंसा कर रहा है। उन्हें अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व भी है लेकिन उन्हें इस बात का भी उतना ही डर है कि स्क्रीन पर नामिक  का डरावना व्यक्तित्व जवान लड़कियों को उनसे दूर भगा सकता है। इस वजह से हो सकता है कि वह अपने बेटे के लिए उपयुक्त दुल्हन ढूंढ़ पाएं। संपर्क किए जाने पर नामिक ने कहा, "मुझे गंभीर भूमिकाएं निभाना पसंद है और शिव की आत्मा के लुक की प्रशंसा मेरे सभी दोस्तों परिवार के सदस्यों ने की है। यह प्रतिक्रिया लाजवाब है। मेरी मां मेरी सबसे बड़ी समर्थक होने के साथ ही सबसे बड़ा आलोचक भी हैं। इसमें कोई शक नहीं कि शुरुआत में मेरे एक आत्मा के किरदार को निभाने की वजह से चिंतित थी लेकिन धीरेधीरे वह सहज हो गईं। लेकिन अब उन्हें लगता है कि मेरे इस डरावने ऑन-स्क्रीन अवतार की वजह से लड़कियां मुझसे दूरी बना सकती है और उन्हें मेरे लिए उचित लड़की ढूंढ़ने में दिक्कत हो सकती है।बीते कल में नामिक के सवोत्कृष्ट गुड लुक्स, छह फिट ४ इंच के कद और भावनापूर्ण आंखों की सबसे ज्यादा चर्चा रही है लेकिन अब शिव के साथ पर्दे पर उतरने की वजह से, लोग उस डरावने लुक और उससे पैदा डर पर बात करना बंद नहीं कर पा रहे हैं 

Friday, 17 November 2017

सुपर डांसर चैप्टर २ में दीपिका पादुकोण







इशकबाज़ के शिवाय का अनिका के साथ गर्मागर्म लाल इश्क !

सुरभि चंद्र और नकुल मेहता 
टेलीविज़न सीरियल इश्कबाज़ की आने वाली कड़ियाँ गर्मागर्म हो सकती है।  सीरियल को रोमांस की यह गर्मी मिलेगी सीरियल की सबसे पॉपुलर जोड़ी सुरभि चंद्र और नकुल मेहता से।  फिल्म के नकुल मेहता के करैक्टर शिवाय और सुरभि चंद्र के करैक्टर अनिका के बीच एक काफी स्टीमी सांग लाल इश्क़ फिल्माया गया है। अरिजीत सिंह का गया यह गीत गोलियों की रासलीला राम-लीला में राम यानि रणवीर सिंह और लीला यानी दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था।  फिल्म की सफलता में इस गीत की रोमांटिक गर्मी का बड़ा हाथ था।  अब यही गीत कुछ वैसे ही इश्कबाज़ के लिए फिल्मा लिया गया है।  पिछले दिनों इस सीरियल के ख़त्म होने की खबरें थी।  क्या यह गर्मागर्म रोमांटिक गीत सीरियल को बचाने की  कवायद में है? 

कबीर बेदी की बेटी की बेटी अलिया एफ

आलिया एफ यानि आलिया फर्नीचरवाला 
यह आलिया बेदी फर्नीचरवाला हैं।   इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वह अपने सनसनीखेज बिकिनी, मॉडर्न ड्रेस और शरीर दिखाओ चित्रों से काफी मशहूर हैं।  इस सोशल साइट्स पर वह खुद को आलिया एफ से परिचित करवाती है।  परन्तु, इससे आलिया का पूरा परिचय नहीं होता। उनके परिचय के लिए यह बताया जाना ज़रूरी है कि वह विदेशों में विख्यात ख़ास तौर पर इटली के सीरियल संदोकन के डाकुओं के सरदार संदोकन की भूमिका में मात्र  छह कड़ियों से लोकप्रिय अभिनेता कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी  की बेटी हैं।  यानि कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की नातन। वह अभी सिर्फ १९ साल की हैं।  उन्हें इंस्टाग्राम में फॉलो करने वालों की संख्या ३० लाख के करीब है।आलिया को पहली बार सुर्खियां २०१४ मे मिली, जब वह रामानंद सागर की पड़नातिन साक्षी से ट्रिस्ट क्लब के
कभी साड़ी में भी 
पब में जा भिड़ी।  यह लड़ाई दोनों की माताओं के बीच भी छिड़ गई थी।  पूजा ने इसकी एफआईआर पुलिस में की थी।  आलिया ने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से डायरेक्शन में एक साल का कोर्स भी किया है।  वह न्यू यॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग का कोर्स भी कर चुकी है।  पिछले दिनों वह फिल्म इंडस्ट्री में प्रशिक्षित होने के लिए वापस मुंबई आई थी।  उनके भारत में एक्टिंग, डांस और गायन की क्लास ज्वाइन करने से ऐसा लगता है कि वह बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं।  उड़ती खबरें हैं कि उन्हें कई  फिल्मों के प्रस्ताव मिले हैं। खुद पूजा बेदी ने भी यह माना है कि आलिया फ़र्नीचरवाला अगले साल बॉलीवुड डेब्यू करेंगी ।  हालाँकि,  आलिया के बिकिनी फोटो ही इंस्टाग्राम पर नज़र आते हैं।  लेकिन, कभी वह यह कहते हुए कि मैंने कभी भारतीय परिधानों में अपनी फोटो नहीं डाली, अपना साड़ी वाला फोटो पोस्ट कर देती हैं। 

राज कुंद्रा का आईपीएल

आईपीएल के बाद शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अब पोकर के खेल में उतर आये हैं। ताश के पत्तों का खेल कुछ इस मायने में अलग होता है कि इसमें भाग्य से ज़्यादा खिलाड़ी की खेल कुशलता का रोल मायने रखता है। पिछले दिनों राज कुंद्रा ने आठ टीमों के साथ मैच इंडिया पोकर लीग का ऐलान किया था।  इस लीग के मैच १४ और १५ अक्टूबर को होने वाले थे।  लेकिन टीम के मालिकों को लगा था कि इतने काम समय में अपनी टीम को ठीक से प्रमोट नहीं किया जा सकता है कि लगी रकम वापस ली जा सके।  इस लिए इस टूर्नामेंट को नवंबर के लिए टाल दिया गया।  विआन इंडस्ट्रीज और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ पोकर का मैच इंडियन पोकर लीग या मैच आईपीएल के अंतर्गत मैच आज से शुरू हो गए।  यह मैच प्लेबॉय क्लब मुंबई में खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट की खासियत यह है कि हर ओनर को प्रत्येक टीम में एक स्पॉट महिला खिलाड़ी के लिए रिज़र्व रखना है ताकि महिला प्रतिभागियों को उत्साहित किया जा सके। इस टूर्नामेंट की ईनामी राशि तीन करोड़ रुपये हैं।  यह टूर्नामेंट १८ नवंबर को भी जारी रहेगा।   

शाहरुख़ खान करेंगे नामकरण

आनंद एल राज की शाहरुख़ खान के साथ फिल्म लगभग पूरी हो चुकी है।  अब वीएफएक्स का काम  ही किया जाना है।  यह भी एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।  इसके अलावा, फिल्म के लिए जो महत्वपूर्ण है, वह है फिल्म का टाइटल।  इस फिल्म का ऑफिसियल टाइटल अभी नहीं  रखा जा सका है।  अनुमानों का बाजार ज़रूर गर्म रहता है।  जैसे पिछले दिनों इस फिल्म को बाटला टाइटल दिया गया था।  बाटला मतलब छोटा।  चूंकि, फिल्म में  शाहरुख़ खान का किरदार एक बौने का है, इसलिए यह टाइटल काफी सच लगता था।  लेकिन, अब यह पता चला है कि बाटला टाइटल सच्चा नहीं है।  दरअसल, फिल्म का नामकरण शाहरुख़ खान के हाथों से तो नहीं श्रीमुख से होगा।  वह फिल्म के टाइटल का ऐलान करेंगे।  शाहरुख़ खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की यह फिल्म अगले साल क्रिसमस वीकेंड में रिलीज़ होनी है।  इसलिए, फिल्म के टाइटल का ऐलान इस साल न्यू ईयर ईव पर किया जाएगा।  शाहरुख़ खान अपने प्रशंसकों को नए साल की बधाइयाँ देने हुए अपने बौने का नाम भी बताएँगे। 

Thursday, 16 November 2017

ईशा गुप्ता लंदन के एक ट्रैवल शो को होस्ट करेंगीं

ऑनलाइन पर सक्रिय होने की वजह से ईशा गुप्ता की दुनियाभर में काफी फैनफॉलोविंग हैं। पूरी दुनिया में अक्सर सफर करनेवाली इस खुबसूरत अदाकारा को लंदन के एक ट्रैवल शो व्दारा अपना शो होस्ट करने के लिए संपर्क किया गया हैं। यह शो भारत के बेहतरीन शहरों में शूट किया जायेंगा। शो के निर्माताओं को लगता है कि ईशा दिल्ली शहर में पली-बढी होने की वजह से दिल्ली में शो की शूटिंग के लिए सर्वथा उचित चुनाव होंगी । सूत्रों के अनुसार, “विज्ञापन क्षेत्र में कार्यरत रहें एक प्रोडक्शन हाऊस व्दारा ईशा का नाम इस शो के मेकर्स को सुझाया गया था। ईशा के काम से प्रभावित होकर लंदन स्थित प्रोडक्शन हाऊस ने इस ट्रैवल शो के लिए ईशा को चुना। दिसंबर के अंत मॆं ईशा इस ट्रैवल शो के लिए शुटिंग करेंगीं। और अगले साल की शुरूआत में इस शो को सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित किया जायेंगा।“ ईशा इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

ऑल्ट बालाजी की पहली परिवारिक वेब-सीरिज 'कपूर्स'

डिजीटल मनोरंजन के क्षेत्र में आल्ट बालाजी ने दुनियाभर के भारतीय दर्शकों को वीडियो-ऑन-डिमांड प्लेटफॉर्म का जरीया उपलब्ध करके दिया हैं। इस मंच के जरीये, करले तू भी मोहब्बत, देव डीडी, रागिनी एमएमएस रिटर्न्स और दि टेस्ट केस इन लोकप्रिय शो की सफलता ने साबित किया की, लोगों को यह नयी संकल्पना पसंद आ रहीं हैं।विभिन्न शैलियों के डिजीटल शो देने के बाद अब ऑल्ट बालाजी अपने दर्शकों के लिए नया धारावाहिक पेश करने जा रहा हैं। कपूर शाही वंश के तीन बहनों के इस कहानी में व्यक्तिगत आकांक्षाएं, धन, प्रेम और महत्वाकांक्षा के संघर्षों दास्ताँ देखने मिलनेवाली है। ऑल्ट बालाजी ने हमेशा युवाओं को मनोरंजन देने का वादा करता हैं। इस शो के निर्देशक विक्रम लांबे कहते हैं, “यह तीन छोटे शहर की लड़कियों की कहानी हैं, जिनके अपने अलग सपने, अलग अरमान हैं। जीवन के एक स्तर पर जाकर अपने सपनों को तलाशने का मौका उनको मिलता हैं। यह शो उनके तकलीफों और समस्याओं से सामना करने की कहानी हैं। यह शो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन की प्रकिया में हैं। इसकी शूटिंग दिसंबर में शुरू होंगीं।" वह आगे कहते है, “ऑल्ट बालाजी के साथ मेरा यह पहला प्रोजेक्ट हैं। मैं उनके साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूँ।“ ऑल्ट बालाजी द्वारा निर्माण होनेवाले विक्रम लंबे द्वारा निर्देशित किये जानेवाले कपूर्स शो में कुशाल टंडन, गल्फम हुसैन, पायल भोजवानी, कस्तूरी मैत्री, सत्यजीत शर्मा और रिधिमा पंडित दिखायी देंगें।

अब पहले आएगी वंडर वुमन २

वंडर वुमन २ और स्टार वार्स एपिसोड ९ की रिलीज़ की तारीखों में फेर बदल हुआ है।  लुकास फिल्म्स और डिज्नी की फिल्म स्टार वार्स एपिसोड ९ पहले २०१९ में मई में रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, कॉलिन ट्रेवोर्रो की जगह जे जे अब्राम्स के डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने के बाद स्टार वार्स को मई के बजाय दिसंबर में रिलीज़ करने का फैसला किया गया।  अब यह फिल्म २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी।  एपिसोड ९ की तारीख  में बदलाव देख कर वार्नर ब्रदर्स के लिए वंडर वुमन २ की रिलीज़ की तारीख बदलना ज़रूरी हो गया।  पैटी जेंकिन्स निर्देशित और गाल गैडोट की मुख्य भूमिका वाली फिल्म वंडर वुमन २ को १३ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही थी।  २०१७ मे रिलीज़ महिला सुपरहीरो फिल्म वंडर वुमन इस साल की  सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार है।  इस फिल्म ने घरेलु  ४१२.६ मिलियन डॉलर और वर्ल्डवाइड ८२१.८ मिलियन डॉलर 
का  कारोबार किया है।  वंडर वुमन २ का भी दर्शकों को बेताबी से इंतज़ार है।  इसलिए, यह ज़रूरी था कि वंडर वुमन २ का किसी बड़ी फिल्म से टकराव न होने पाए।  ऐसे में वंडर वुमन २ की रिलीज़ की तारीख आगे खिसका कर १ नवंबर २०१९ कर दी गई। इस तारीख में रिलीज़ होने पर वंडर वुमन २ को किसी बड़े मुक़ाबले से रूबरु नहीं होना पड़ेगा।  वार्नर ब्रदर्स का वंडर वुमन २ की तारीख नवंबर करना इस लिए संभव हुआ कि इस स्टूडियोज की ३ नवंबर २०१७ को रिलीज़ सुपरहीरो फिल्म थॉर रगनरॉक सिर्फ १० दिनों में घरेलु बाजार में २११.६  मिलियन डॉलर और वर्ल्डवाइड ६५०.१ मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया है।  इसलिए, वार्नर ब्रदर्स का अपनी एक और सुपरहीरो फिल्म का इसी दौरान रिलीज़ करना स्वाभाविक ही था।

रिलीज़ होने के बाद उतार ली जाने वाली नेंजिल थूणीविरुंधल

तमिल-तेलुगु भाषा में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म नेंजिल थूणीविरुंधल को थिएटर से वापस ले लिया गया है। तेलुगु में सी/ओ सूर्या टाइटल से रिलीज़ फिल्म का निर्देशन सुशीनतीरन ने किया है।  यह खालिस मसाला फिल्म है। फिल्म में संदीप किसन, मेहरीन पीरज़ादा, विक्रांत, सूरी और हरीश उत्थमन मुख्य  भूमिका में हैं। नेंजिल थूणीविरुंधल की १३३ मिनट की लम्बाई में दो दोस्तों की कहानी है।  एक दोस्त अपने दोस्त की बहन से प्यार करने लगता है।  लेकिन, उसमे अपराध बोध है कि उसने यह बात अपने दोस्त को नहीं बताई है।  इस पर दोनों १० दिनों के लिए अलग होने का निर्णय लेते हैं, ताकि फिर नए सिरे से शुरुआत।  सुशीनतीरन को बढ़िया फ़िल्में बनाने वाला निर्देशक कहा जाता है। १० नवंबर को रिलीज़ इस इस फिल्म को भी ठीक ठाक रिव्यु मिल रहे थे। लेकिन, यकायक इस फिल्म को वापस लेने का ऐलान कर दिया गया। फिल्म को थिएटर से वापस लिए जाने के कारण अजीबोगरीब हैं। कहा गया कि दर्शकों को दोस्त की बहन से रोमांस का ट्रैक ठीक नहीं लग रहा था।  यह सुन कर डायरेक्टर ने फिल्म से मेहरीन पीरज़ादा वाला ट्रैक बिलकुल निकाल दिया। दो दिन बाद फिल्म बिना इस ट्रैक के रिलीज़ हुई।  इसके बाद भी दर्शकों के लिए शॉक के क्षण थे। सुशीनतीरन ने एक बार फिर फिल्म थिएटर से वापस ले ली। कारण यह दिया गया कि अब यह फिल्म १५ दिसंबर से फिर रिलीज़ की जाएगी। क्या पाठकों की जानकारी में  बॉलीवुड में ऐसा कोई मामला है ?  

कॉमेडी सीरियल दीवाने अनजाने (फोटोज)

गौरव शर्मा, जयश्री सोनी, प्रीत कौर मदान 

गोपी भल्ला, जय ठाकुर, प्रीत कौर मदान गौरव शर्मा 

जय पाठक गौरव शर्मा 

जयश्री सोनी शुभी आहूजा 

प्रीत कौर मदान मंजू शर्मा 

शुभी आहूजा गौरव शर्मा 

शुभी आहूजा जयश्री सोनी 

बिग मैजिक पर क्रिएटिव आय लिमिटेड के दीवाने अंजाने

क्रिएटिव आय लिमिटेड का नया शो दीवाने अंजानेसोमवार से शुक्रवार रात ९ बजे बिग मैजिक पर प्रसारित हो रहा है। धीरज कुमार, झुबी कोचर और सुनील गुप्ता द्वारा निर्मित यह शो हास्य मस्ती हंगामे से भरपूर यह शो पूरी तरह से शुद्ध पारिवारिक मनोरंजन है। इस शो में जय पाठक राम, गौरव शर्मा लक्ष्मण, गोपी भल्ला जॉनी, शुभी आहूजा शीला, मंजू शर्मा बीजी, जयश्री सोनी सुमन और प्रीत कौर मैडम बनी है। लेखक नवीन त्रिपाठी, रीट लाल पंडित, राजू ओडेट्रा, राजेन उपाध्याय, दिव्या सिन्हा हैं । धीरज कुमार कहते है, "यह शो पूरे परिवार को एक ही छत के नीचे पूरे परिवार का मनोरंजन करेगा।"