Saturday, 18 November 2017

सौंदर्या शर्मा तीसरे कलिंगा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में

अनुपम खेर की फिल्म रांची डायरीज से बॉलीवुड में नाम कमाने वाली सौंदर्या शर्मा को अभी फिल्मों का इंतज़ार है। अलबत्ता, इस फिल्म की गुड़िया ने उनकी पहचान सुदूर उड़ीसा में तक बना दी है। पिछले दिनों वह भुवनेश्वर में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी में आयोजित तीसरा कलिंगा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में ​आमंत्रित की गई थी । कौरिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में पढ़ने वाले ​२५,००० आदिवासी छात्रों ने गुरु​ ​अनुपम खेर के साथ ​सौंदर्या शर्मा​ का स्वागत किया।इस सम्मान से अभिभूत​सौंदर्या शर्मा​ कहती​​ हैं​, "मैं उत्सव का हिस्सा बनने और सिनेमा का जश्न मनाने के लिए बहुत उत्साहित थी । छात्रों की इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति ,बहुत आश्चर्यजनक रहा ।"

No comments: