Saturday, 18 November 2017

महिला सुरक्षा पर रवीना टंडन

अपने निर्भयतापूर्ण विचारों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन हमेशा से ही देश में महिलाओं के खिलाफ बढते अपराधों के बारे में जागरूकता लाती रहीं है। अब वह आंध्र प्रदेश के एक महिला विश्वविद्यालय में कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न के मुद्दे को लेकर एक सेमिनार को संबोधित करनेवाली हैं। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में रवीना ने दिये योगदान के मद्देनजर ही इस विश्वविद्यालय ने रविना टंडन को महिला सुरक्षा के इस मुद्दे के बारे में बातचीत के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया है । इस बारे में रवीना बताती है, "महिलाओं के खिलाफ बढते अपराध के मुद्दे के बारे में हम हर रोज़ अखबारों में पढ़ते हैं। इन अपराधों में से सबसे भयानक अपराध हैं, कार्यस्थलों में महिलाओं का होनेवाला यौन उत्पीड़न । इसलिए इन अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने और इन अपराधियों से लडने की हिम्मत देने के लिए कदम उठाने की और उपयुक्त माहौल बनाने की आवश्यकता है।" 

No comments: