मणिरत्नम की फिल्म छेलिया में आदिती राव हैदरी ने अपने अभिनय से दक्षिण के फिल्म निर्माताओं को काफी प्रभावित किया है । अदिती ने इस फिल्म में एक डॉक्टर की भूमिका निभायी थी। इस रोमँटिक फिल्म में अदिती की अभिनेता कार्थी के साथ जोड़ी बनी थी। अदिती के इस शानदार परफॉर्मन्स की वजह से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्ममेकर अंद्रगंती मोहना कृष्णा काफी प्रभावित हुए । अब अदिती उनकी अगली तेलगु रोमँटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आनेवाली हैं। श्रीदेवी मुवीज के सिविलेंका कृष्णा व्दारा के निर्माण में बन रहीं, इस फिल्म में अदिती के साथ सुधीर बाबू भी नजर आयेंगें। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू हो रहीं हैं। सूत्रों के अनुसार, “छेलिया को मिले बेहतरीन प्रतिसाद से अदिती काफी खुश हैं। उन्हें इस फिल्म इंडस्ट्री का अनुशासन काफी पसंद हैं। इंद्रगंती के काम की भी वह प्रशंसक हैं। और उनके साथ काम करने के लिए वह काफी उत्साहित हैं। अदिति संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म पद्मावती का भी हिस्सा हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 18 November 2017
इंद्रगंती की रॉम-कॉम में अदिति राव हैदरी
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment