Thursday, 16 November 2017

ऑल्ट बालाजी की पहली परिवारिक वेब-सीरिज 'कपूर्स'

डिजीटल मनोरंजन के क्षेत्र में आल्ट बालाजी ने दुनियाभर के भारतीय दर्शकों को वीडियो-ऑन-डिमांड प्लेटफॉर्म का जरीया उपलब्ध करके दिया हैं। इस मंच के जरीये, करले तू भी मोहब्बत, देव डीडी, रागिनी एमएमएस रिटर्न्स और दि टेस्ट केस इन लोकप्रिय शो की सफलता ने साबित किया की, लोगों को यह नयी संकल्पना पसंद आ रहीं हैं।विभिन्न शैलियों के डिजीटल शो देने के बाद अब ऑल्ट बालाजी अपने दर्शकों के लिए नया धारावाहिक पेश करने जा रहा हैं। कपूर शाही वंश के तीन बहनों के इस कहानी में व्यक्तिगत आकांक्षाएं, धन, प्रेम और महत्वाकांक्षा के संघर्षों दास्ताँ देखने मिलनेवाली है। ऑल्ट बालाजी ने हमेशा युवाओं को मनोरंजन देने का वादा करता हैं। इस शो के निर्देशक विक्रम लांबे कहते हैं, “यह तीन छोटे शहर की लड़कियों की कहानी हैं, जिनके अपने अलग सपने, अलग अरमान हैं। जीवन के एक स्तर पर जाकर अपने सपनों को तलाशने का मौका उनको मिलता हैं। यह शो उनके तकलीफों और समस्याओं से सामना करने की कहानी हैं। यह शो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन की प्रकिया में हैं। इसकी शूटिंग दिसंबर में शुरू होंगीं।" वह आगे कहते है, “ऑल्ट बालाजी के साथ मेरा यह पहला प्रोजेक्ट हैं। मैं उनके साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूँ।“ ऑल्ट बालाजी द्वारा निर्माण होनेवाले विक्रम लंबे द्वारा निर्देशित किये जानेवाले कपूर्स शो में कुशाल टंडन, गल्फम हुसैन, पायल भोजवानी, कस्तूरी मैत्री, सत्यजीत शर्मा और रिधिमा पंडित दिखायी देंगें।

No comments: