वंडर वुमन २ और स्टार वार्स एपिसोड ९ की रिलीज़ की तारीखों में फेर बदल हुआ है। लुकास फिल्म्स और डिज्नी की फिल्म स्टार वार्स एपिसोड ९ पहले २०१९ में मई में रिलीज़ होनी थी। लेकिन, कॉलिन ट्रेवोर्रो की जगह जे जे अब्राम्स के डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठने के बाद स्टार वार्स को मई के बजाय दिसंबर में रिलीज़ करने का फैसला किया गया। अब यह फिल्म २० दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होगी। एपिसोड ९ की तारीख में बदलाव देख कर वार्नर ब्रदर्स के लिए वंडर वुमन २ की रिलीज़ की तारीख बदलना ज़रूरी हो गया। पैटी जेंकिन्स निर्देशित और गाल गैडोट की मुख्य भूमिका वाली फिल्म वंडर वुमन २ को १३ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही थी। २०१७ मे रिलीज़ महिला सुपरहीरो फिल्म वंडर वुमन इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म ने घरेलु ४१२.६ मिलियन डॉलर और वर्ल्डवाइड ८२१.८ मिलियन डॉलर
का कारोबार किया है। वंडर वुमन २ का भी दर्शकों को बेताबी से इंतज़ार है। इसलिए, यह ज़रूरी था कि वंडर वुमन २ का किसी बड़ी फिल्म से टकराव न होने पाए। ऐसे में वंडर वुमन २ की रिलीज़ की तारीख आगे खिसका कर १ नवंबर २०१९ कर दी गई। इस तारीख में रिलीज़ होने पर वंडर वुमन २ को किसी बड़े मुक़ाबले से रूबरु नहीं होना पड़ेगा। वार्नर ब्रदर्स का वंडर वुमन २ की तारीख नवंबर करना इस लिए संभव हुआ कि इस स्टूडियोज की ३ नवंबर २०१७ को रिलीज़ सुपरहीरो फिल्म थॉर रगनरॉक सिर्फ १० दिनों में घरेलु बाजार में २११.६ मिलियन डॉलर और वर्ल्डवाइड ६५०.१ मिलियन डॉलर का कारोबार कर लिया है। इसलिए, वार्नर ब्रदर्स का अपनी एक और सुपरहीरो फिल्म का इसी दौरान रिलीज़ करना स्वाभाविक ही था।भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 16 November 2017
अब पहले आएगी वंडर वुमन २
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment