तमिल-तेलुगु भाषा में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म नेंजिल थूणीविरुंधल को थिएटर से वापस ले लिया गया है। तेलुगु में सी/ओ सूर्या टाइटल से रिलीज़ फिल्म का निर्देशन सुशीनतीरन ने किया है। यह खालिस मसाला फिल्म है। फिल्म में संदीप किसन, मेहरीन पीरज़ादा, विक्रांत, सूरी और हरीश उत्थमन मुख्य भूमिका में हैं। नेंजिल थूणीविरुंधल की १३३ मिनट की लम्बाई में दो दोस्तों की कहानी है। एक दोस्त अपने दोस्त की बहन से प्यार करने लगता है। लेकिन, उसमे अपराध बोध है कि उसने यह बात अपने दोस्त को नहीं बताई है। इस पर दोनों १० दिनों के लिए अलग होने का निर्णय लेते हैं, ताकि फिर नए सिरे से शुरुआत। सुशीनतीरन को बढ़िया फ़िल्में बनाने वाला निर्देशक कहा जाता है। १० नवंबर को रिलीज़ इस इस फिल्म को भी ठीक ठाक रिव्यु मिल रहे थे। लेकिन, यकायक इस फिल्म को वापस लेने का ऐलान कर दिया गया। फिल्म को थिएटर से वापस लिए जाने के कारण अजीबोगरीब हैं। कहा गया कि दर्शकों को दोस्त की बहन से रोमांस का ट्रैक ठीक नहीं लग रहा था। यह सुन कर डायरेक्टर ने फिल्म से मेहरीन पीरज़ादा वाला ट्रैक बिलकुल निकाल दिया। दो दिन बाद फिल्म बिना इस ट्रैक के रिलीज़ हुई। इसके बाद भी दर्शकों के लिए शॉक के क्षण थे। सुशीनतीरन ने एक बार फिर फिल्म थिएटर से वापस ले ली। कारण यह दिया गया कि अब यह फिल्म १५ दिसंबर से फिर रिलीज़ की जाएगी। क्या पाठकों की जानकारी में बॉलीवुड में ऐसा कोई मामला है ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 16 November 2017
रिलीज़ होने के बाद उतार ली जाने वाली नेंजिल थूणीविरुंधल
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment