एक दीवाना था में अभिनेता नामिक पॉल एक भटकती आत्मा शिव की भूमिका कर रहे हैं। नामिक के इस आत्मा-लुक
को लेकर हर
कोई पागल हुआ पड़ा है। हल्की सफेदी व बर्फ के साथ
जमे हुए चेहरे के साथ कभी
न भूलने वाली काली आंखें, इस
डरावने अवतार को
पूरा करती हैं। यहाँ तक कि नामिक की मां की नींद भी नामिक की इस डरावनी आत्मा ने उड़ा दी है । हालाँकि, वह बेहद खुश हैं कि
हर कोई नामिक के काम की
प्रशंसा कर रहा है। उन्हें अपने बेटे की
उपलब्धि पर गर्व भी है
लेकिन उन्हें इस
बात का भी
उतना ही डर
है कि स्क्रीन पर नामिक का डरावना व्यक्तित्व जवान लड़कियों को उनसे दूर भगा
सकता है। इस वजह से
हो सकता है
कि वह अपने बेटे के लिए
उपयुक्त दुल्हन न
ढूंढ़ पाएं। संपर्क किए जाने पर
नामिक ने कहा,
"मुझे गंभीर भूमिकाएं निभाना पसंद है
और शिव की
आत्मा के लुक
की प्रशंसा मेरे सभी दोस्तों व
परिवार के सदस्यों ने की है।
यह प्रतिक्रिया लाजवाब है। मेरी मां
मेरी सबसे बड़ी समर्थक होने के
साथ ही सबसे बड़ा आलोचक भी
हैं। इसमें कोई
शक नहीं कि
शुरुआत में मेरे एक आत्मा के
किरदार को निभाने की वजह से
चिंतित थी लेकिन धीरे—धीरे वह
सहज हो गईं। लेकिन अब उन्हें लगता है कि
मेरे इस डरावने ऑन-स्क्रीन अवतार की वजह से
लड़कियां मुझसे दूरी बना
सकती है और
उन्हें मेरे लिए
उचित लड़की ढूंढ़ने में दिक्कत हो
सकती है।" बीते कल में नामिक के सवोत्कृष्ट गुड
लुक्स, छह फिट ४ इंच के कद और
भावनापूर्ण आंखों की
सबसे ज्यादा चर्चा रही है लेकिन अब शिव के
साथ पर्दे पर
उतरने की वजह
से, लोग उस डरावने लुक और उससे पैदा डर पर बात
करना बंद नहीं कर पा रहे
हैं ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 18 November 2017
नामिक पॉल के लिए नहीं मिल रही दुल्हन !
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment