Saturday, 31 March 2018

फॅमिली टाइम विथ कपिल शर्मा में अभय देओल और पत्रलेखा

माधुरी दीक्षित का जोड़ीदार कौन ? अनिल कपूर या जैकी श्रॉफ !

बड़ा सवाल यह है कि माधुरी दीक्षित का जोड़ीदार कौन ? माधुरी दीक्षित, जब अभिषेक वर्मन की फिल्म में नहीं आई थी, तब तक श्रीदेवी के जोड़ीदार संजय दत्त थे। श्रीदेवी के निधन के बाद, धर्मा प्रोडक्शन्स ने अब माधुरी दीक्षित को श्रीदेवी की बदल चुन लिया।  नतीजे के तौर पर संजय दत्त को फिल्म से बाहर होना ही था। खुद संजय दत्त भी माधुरी दीक्षित के साथ काम करना नहीं चाहते थे। अब संजय दत्त के बदल के लिए दो नामो अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ पर विचार किया जा रहा है। अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ कई फिल्मों में माधुरी दीक्षित के जोड़ीदार रहे हैं। निर्माता, माधुरी दीक्षित के जोड़ीदार के तौर पर अनिल कपूर को लेना चाहते हैं। लेकिन, अनिल कपूर को एक डिजिटल फिल्म का प्रस्ताव भी मिला हुआ  है।  अनिल कपूर इस डिजिटल फिल्म को करना भी चाहते हैं। इसलिए, अगर अनिल कपूर का निर्णय डिजिटल फिल्म के पक्ष में रहा तो माधुरी दीक्षित का जोड़ीदार जैकी श्रॉफ का बनना तय है। इस फिल्म में दो युवा जोड़ियाँ भी हैं। वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी पहले से ही तय है। यह एक पीरियड फिल्म है। पहले खबर थी कि माधुरी दीक्षित ने शिद्दत के लिए श्रीदेवी की जगह ली है। लेकिन, अब करण जोहर ने साफ़ किया है कि माधुरी दीक्षित को शिद्दत के लिए साइन नहीं किया गया है। शिद्दत का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं।  अभिषेक वर्मन की फिल्म की शूटिंग अप्रैल मध्य में शुरू हो जायेगी।  


फिटनेस के लिए यमी गौतम का पोल डांस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिटनेस के लिए यमी गौतम का पोल डांस

फिटनेस के लिए यमी गौतम नया फंडा लेकर आई है। यह फंडा है पोल डांसिंग का। काबिल में हृथिक रोशन के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय करवा चुकी यमी गौतम ने आजकल पोल डांसिंग की टीचर आरिफा भिंडरवाला की पोल डांसिंग क्लास ज्वाइन कर रखी है। यमी गौतम ने पोल डांस की क्लास किसी फिल्म के किरदार के लिए नहीं, बल्कि खुद को फिट रखने के लिए की है। यमी गौतम अपने सोशल पेज पर अपनी पोल डांसिंग की फोटो अपलोड करती रहती है। इन चित्रों से ऐसा लगता है कि इस डांस में यमी को महारत हासिल हो चुकी है। इस डांस के प्रति रुझान के बारे में पूछे जाने पर यमी गौतम बताती हैं, “मुझे डांस करने और खुद को फिट रखने की चाहत है। मैं पोल डांस करते हुए खुद को फिट भी रख सकती हूँ। पोल डांसिंग फिटनेस और डांस के लिहाज़ से फायदेमंद है। मुझे ऐसा लगा कि पोल डांसिंग मेरे लिए चुनौती होगी फिटनेस का स्तर बनाए रखने के लिए। अब मैं उस स्थिति में पहुँच चुकी हूँ, मैं खुद पर प्रयोग कर सकती हूँ। मैं अपनी सीमा से भी आगे जा सकती हूँ।" यामी गौतम आजकल शाहिद कपूर के साथ फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग कर रही हैं।  


हृथिक रोशन ने कहा- डर से मत डर ! आगे बढ़ !! - देखने के लिए क्लिक करें 

हृथिक रोशन ने कहा- डर से मत डर ! आगे बढ़ !!

यशराज फिल्म्स की फिल्म में हृथिक-टाइगर डांस


यशराज फिल्म्स के प्रवक्ता द्वारा पिछले साल ही, यह ऐलान कर दिया गया था कि हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेकर एक एक्शन फिल्म बनाई जाएगी।  इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।  इस फिल्म की शूटिंग, पहले अप्रैल से शुरू  होने वाली थी।  लेकिन, अब खबर है कि इस अनाम फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी।  फिल्म  अगले साल फरवरी में पूरी भी हो जाएगी।  इस फिल्म की  रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर २०१९ रखी गई है। गांधी जयंती बुद्धवार को है।  इस लिहाज़ से, हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिलना तय है।  फिल्म के बारे में खबर है कि यह गुरु-शिष्य परंपरा की फिल्म होगी।  हृथिक रोशन, टाइगर श्रॉफ के गुरु बने है और टाइगर उनके शिष्य। इन दोनों के बीच किसी प्रकार का टकराव नहीं है।  इन दोनों के चरित्र बिलकुल दोस्ताना और  समर्पित हैं।  चूंकि, यह फिल्म एक्शन जॉनर की फिल्म है, इसलिए इसके कराटे, कुंगफू से सजी फिल्म बताया जा रहा है।  वास्तव में इस फिल्म का कथानक क्या है, अभी साफ़ नहीं है।  लेकिन, इतना तय है कि हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच  एक डांस सीक्वेंस फिल्माया जायेगा।  हृथिक रोशन की नृत्य प्रतिभा बेजोड़ है।  उनकी तमाम फिल्मों का आकर्षण उनके डांस रहे हैं।  चाहे वह बैंग बैंग ही क्यों न रही हो।  टाइगर श्रॉफ ने अपनी पहली फिल्म हीरोपंथी से लेकर बागी २ तक खुद को बढ़िया डांसर साबित किया है।  इसलिए, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए ज़बरदस्त तोहफा साबित होगी।  इस फिल्म में नायिका के रूप में वाणी कपूर का नाम सामने आया है।  वह किसकी नायिका होंगी ? हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की  नायिका कौन होगी, इसका पता आगे चलेगा ? 


बच्चों का शोषण करने वाले द डार्केस्ट माइंडस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बच्चों का शोषण करने वाले द डार्केस्ट माइंडस

कुछ किशोरों में रहस्यमई शक्तियां विकसित हो उठती है। इस पर सरकार द्वारा उन्हें खतरनाक घोषित कर बंदी बना लिया जाता है। उन सबमे ज्यादा शक्तिशाली १६ साल की रूबी सरकारी कारिंदो से टकराती है और कैंप से भाग निकलती है। वह उस किशोर समूह में शामिल हो जाती है, जो रूबी की तरह भागे हुए है और सुरक्षित स्थान की तलाश में हैं। उन्हें एक नया परिवार मिलता है। वहां, उन्हें मालूम पड़ता है कि वह शक्तिशाली बालिगों के संसार में शोषित है, उन्हें धोखा मिला है। इसलिए, भागने से कुछ नहीं होगा। विरोध करना ही पड़ेगा। इसके बाद, यह बच्चे अपनी सामूहिक शक्ति के ज़रिये अपना भविष्य सुरक्षित बनाने में जुट जाते हैं। यह कहानी है निर्माता शान लेवी और डान लेविन की जेनिफर यूह नेल्सन निर्देशित फिल्म द डार्केस्ट माइंडस की' जिसकी पटकथा चाड हॉज ने लिखी है। इस फिल्म में अमण्डला स्टेनबर्ग, मैंडी मूर और ग्वेंडोलिन क्रिस्टी की मुख्य भूमिकाये है। यह फिल्म ३ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होगी। फिलहाल, ऊपर देखिये फिल्म द डार्केस्ट माइंडस का ट्रेलर। 

सोनल चौहान का डी-ग्लैम पलटन लुक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 30 March 2018

सोनल चौहान का डी-ग्लैम पलटन लुक

गर्ल नेक्स्ट डोर सोनल चौहान ने फिल्म जन्नत (२००८) से बॉलीवुड डेब्यू किया था । २००८ में ही, उनका फिल्म रेनबो से तेलुगु फिल्म डेब्यू हुआ ।  जन्नत हिट हुई । लेकिन, सोनल चौहान हिट जन्नत के बावजूद बॉलीवुड में अपने पैर जमा नहीं सकी ।  अलबत्ता, रेनबो की सफलता ने उन्हें दक्षिण की फिल्मों में मौका दे दिया । वह अब तक ६ तेलुगु फ़िल्में और एक एक तमिल और कन्नड़ फिल्म कर चुकी हैं ।  अब वह, जे पी दत्ता की आगामी फिल्म पलटन में एक राजपूत लड़की की भूमिका निभा रही है ।  इस फिल्म में वे डी-ग्लैम लुक में नजर आएँगी। ​सोनल को नेचुरल ब्यूटी वाली एक्ट्रेस माना जाता है ।  वह अक्सर सोशल मीडिया पर​ कम मेकअप या बिना मेकअप वाले खुद के फोटोज अक्सर अपलोड करती रहती है । इसीलिए बिना मेकअप कैमरा के सामना करना सोनल के लिए आसान था । अगर सूत्रों कि माने तो दत्ता फिल्म के लिए ऐसी लड़की की तलाश कर रहे थे, जो राजपूत लड़की की तरह निर्भय, धैर्यवान और चेहरे पर तेज वाली हो । इसीलिए, अनुभवी फिल्म निर्माता की खोज सोनल पर ख़त्म हुई । सोनल खुद एक राजपूत है, इसलिए इस भूमिका के सर्वथा उपयुक्त कही जा सकती हैं । सोनल ​कहती हैं​, "​मैं जे पी सर की फिल्मों की प्रशंसक हूँ । उनकी  इस बड़ी परियोजना का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे बहुत खुशी है कि जे पी सर ने मुझे भूमिका के उपुक्त समझा । मैं यह जानने के लिए अब और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती कि दर्शकों रिएक्शन कैसा होगा। मुझे इस फिल्म के माध्यम से भारतीय सेना का धन्यवाद करने का मौका मिला और इसके लिए मैं शब्दों से परे अभिभूत हूं।"


रवीना टंडन के मदरहुड पर न्यूयॉर्क में डॉक्यूमेंट्री - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रवीना टंडन के मदरहुड पर न्यूयॉर्क में डॉक्यूमेंट्री

रवीना टंडन पहली बॉलीवुड स्टार थी, जिन्होंने १९९५ में दो लड़कियों को गोद लेकर सिंगल पेरेंटहुड के कलंक को खत्म किया। कुछ समय पहले, सुपर मॉम रवीना टंडन को न्यूयॉर्क स्थित 'फिल्म कनेक्शन' नामक एक स्कूल द्वारा संपर्क किया गया। स्कूल के अधिकारीयों ने रवीना टंडन को स्कूल आने का आमंत्रण दिया और उनके मदरहुड पर आधारित डाक्यूमेंट्री पर नरेट करने का अनुरोध किया। ​हमेशा समय से आगे रहने वाली, रवीना का कहना है, "उस समय भारत में नारीवाद का इतना बोल बाला नहीं था जितना आज है। उस समय महिला शिशु मृत्यु का दर काफी ज़्यादा थी। कोई भी बेटियों को गोद लेना नहीं चाहता था।" रवीना टंडन ने, वित्तीय समस्याओं का सामना कर अपने चचेरे भाई से लड़कियों को गोद लिया था। वह कहती है, "मुझे पहली नज़र में ही अपनी बेटियों से प्यार हो गया था। उनके आने के बाद से मेरी ज़िन्दगी ख़ुशी से भर गयी है। मेरी सबसे मधुर यादें उनके बचपन से जुडी है। जब उनसे दो बेटियों को अकेले पालने की चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था की, शुरुआती समय काफी कठिन था। उस समय दोस्तों ने बहुत साथ दिया।  दुर्भाग्य से, आप जब भी ऐसे कदम उठाते हैं, लोग आपके लिए बुरी चीजें कहते रहते हैं। फिर भले ही आपके इरादे कितने भी नेक क्यों न हो। मुझे कई लोगों से विवाद का सामना करना पड़ा। कुछ ने कहा कि यह कदम मेरे करियर को बर्बाद कर देगा ! हालांकि, ये कदम मेरे लिए काफी बेहतर साबित हुआ था। उन के बिना मेरी ज़िंदगी इतनी आनंदित नहीं होती जितनी आज है।"

'द जोया फैक्टर' के लिए अनुजा चौहान से मिलेंगी सोनम कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

'द जोया फैक्टर' के लिए अनुजा चौहान से मिलेंगी सोनम कपूर

सोनम कपूर, एक फिल्म में जोया सोलंकी के ​रूप में नजर आएँगी ।​  अनुजा चौहान के उपन्यास "द जोया फैक्टर" के बहुत ही प्यारे कैरेक्टर को बड़े परदे पर लाया जा रहा है। कहानी जोया  सिंह सोलंकी के आसपास घूमती है, जो एक विज्ञापन एजेंसी में एक कार्यकारी अधिकारी के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम से मिलती है ।​ वह क्रिकेट विश्व कप में टीम के लिए भाग्यशाली ​साबित होती है।​ सोनम किताबों की बहुत बड़ी शौक़ीन है ।​  उन्हें अनुजा चौहान की लिखी पुस्तक द जोया फैक्टर की कहानी बेहद पसंद आई थी ।​  उन्होंने तत्काल इस पुस्तक पर फिल्म बनाने का फैसला कर लिया था ।​  अब तो वह मुख्य किरदार को भी कर रही है ।​ अतएव, वह जल्द ही अपने कैरेक्टर को बेहतर ढंग से समझने के लिए लेखिका से मिलेंगी ।​ ​इस बारे में सूत्र बताते है, "सोनम फिल्म में अपनी भूमिका के लिए ​अच्छी तैयारी करना चाहती है ।​ ​वह कहानी और उसके करेक्टर को विस्तार से समझने के लिए अनुजा चौहान से से मिलने के लिए उत्सुक हैं। सोनम ​कहती हैं, "मैंने किताब पढ़ ली है । मुझे इस किरदार ​से​ प्यार​ हो गया​ है​ । अनुजा चौहान बहुत लंबे समय तक कैरेक्टर के साथ जीते हुए नॉवेल को लिखा है । इसलिए वे कैरेक्टर को बेहतर तरीके से जानती है।  इसी लिए मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले अनुजा से मिलना ​चाहती हूं​, क्यूंकि ज़ोया पर विस्तार से जानना ज़रूरी है । ​


टर्निंग पॉइंट है  ओमर्टा का दूसरा पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टर्निंग पॉइंट है ओमर्टा का दूसरा पोस्टर

हर गुजरते दिन के साथ निर्देशक हंसल मेहता, नए पोस्टरों के ज़रिये अपनी फिल्म ओमर्टा की नई परतों को सामने ला रहे हैं। आपने पहले पोस्टर में देखा कि राजकुमार राव एक खतरनाक ब्रिटिश मूल के पाकिस्तानी आतंकवादी उमर सईद शेख के रूप में प्रार्थना कर रहे हैं। ओमर्टा का दूसरा पोस्टर दिखाता है कि दाढ़ी वाले और पश्चातापविहीन  खौफनाक राजकुमार राव को पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है। यह गिरफ्तारी चार विदेशी पर्यटकों के अपहरण या वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर डैनियल पर्ल की क्रूर हत्या के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा की गई है या नहीं, ये हम फिल्म देखने के बाद ही जान पाएंगे। पोस्टर में इस खौफनाक आतंकी (राजकुमार राव) को मुस्कराते हुए देखा जा सकता है।  राजकुमार राव कहते है कि एक अभिनेता के रूप में यह मेरा पहला एंटी-हीरो रोल है। किसी दूसरे इंसान से बिना पश्चाताप के नफरत करने की भारी कीमत चुकानी पड़ती है। इस चरित्र को निभाने में मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी।" ओमर्टा वर्तमान समय के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक की भयानक वास्तविक कहानी है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान को रिक्रिएट करते हुए, लंदन और भारत के ओरोजिनल लोकेशन पर शूट ओमर्टा पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के असली और वर्तमान खतरे को उजागर करती है। ९/११ हमला, मुंबई आतंकवादी हमला, अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की क्रूर हत्या सहित हाल के कुछ सबसे ख़तरनाक आतंकवादी हमलों के ईर्द-गिर्द बनी यह फिल्म एक दुष्ट (एविल) मन की यात्रा की कहानी कहती है। इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल २०१७ में बेहतरीन समीक्षा मिली। इसके बाद, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मुंबई फिल्म फेस्टिवल २०१७ में समापन फिल्म के तौर पर इसकी स्क्रीनिंग हुई। स्विस एंटरटेनमेंट और कर्मा मीडिया की प्रस्तुति, नाहिद खान द्वारा निर्मित और हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, ओमर्टा में मुख्य भूमिका राजकुमार राव ने निभाई है।  यह फिल्म २० अप्रैल को रिलीज हो रही है। 


फिल्म ही फिल्म : गोविंदा के साथ वरुण शर्मा की फ्राई डे ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गोविंदा के साथ वरुण शर्मा की फ्राई डे !

फुकरे और फुकरे रिटर्न्स के चूचा वरुण शर्मा फ्राई होने जा रहे हैं।  वह, निर्देशक अभिषेक डोगरा की फिल्म फ्राई डे में वरिष्ठ अभिनेता गोविंदा की कॉमेडी से फ्राई होंगे।   अभी इस फिल्म का पोस्टर जारी हुआ।  इस पोस्टर में, गोविंदा और वरुण शर्मा दिलचस्प अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं।  यहाँ दिलचस्प बात यह है कि निर्माता अश्विनी चौधरी और साजिद कुरैशी की इस फिल्म के यह दोनों एक्टर अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं।  गोविंदा ने अस्सी के दशक में अपनी इंस्टेंट कॉमेडी और नृत्य क्षमता की बदौलत अपने समय के युवा दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था।  वरुण शर्मा अभी सिर्फ ९ फ़िल्में ही है।  लेकिन, वह अपनी कॉमेडी  टाइमिंग्स के लिए पहचाने जाते हैं।  इस लिहाज़ से वरुण शर्मा और गोविंदा की कॉमेडी की जुगलबंदी देखने लायक होगी।  वरुण शर्मा ने अभिषेक डोगरा की बतौर निर्देशक पहली फिल्म डॉली की डोली में भी  अभिनय किया था ।

श्रुति हासन ने साइन की एक बड़ी फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

श्रुति हासन ने साइन की एक बड़ी फिल्म

एक्टर कमल हासन और सारिका की बेटियों का फिल्म करियर फिर चमकने जा रहा है।  पिछले दिनों ही, अक्षरा हासन ने एक्शन से भरपूर एक वेब सीरीज साइन की थी।  अब, उनकी बड़ी बहन भी एक बड़ी हिंदी फिल्म पाने में कामयाब हो गई लगती हैं। खबरों के अनुaसार, श्रुति हासन ने महेश मांजरेकर के निर्देशन में बन रही एक पीरियड फिल्म में काम करने की मौखिक स्वीकृति दे दी है।  इस फिल्म में उनके नायक विद्युत् जामवाल होंगे। इस फिल्म में, नसीरुद्दीन शाह की अहम् भूमिका है । हालाँकि, श्रुति हासन ने महेश की फिल्म साइन नहीं की है ।  लेकिन, अगर वह इसे साइन करती हैं तो वह एक एनआरआई लड़की की भूमिका करेंगी, जो लम्बे समय बाद भारत वापस आई है, लेकिन यहाँ आकर वह अजीबोगरीब परिस्थितियों में फंस जाती है । जैसे वह इस फिल्म को साइन कर लेंगी, शूटिंग के लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया जायेगा । सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म में श्रुति की भूमिका फिल्म की कहानी को आगे बढाने और गति देने के लिहाज़ से ख़ास है । वह फिल्म में ज्यादा एक्शन नहीं कर रही होंगी, लेकिन विद्युत् जामवाल के चरित्र में परिवर्तन लाने के पीछे श्रुति हासन का किरदार ही महत्वपूर्ण होगा । श्रुति हासन की, राजकुमार राव के साथ फिल्म बहन होगी तेरी असफल हुई थी । इस समय श्रुति के पास कोई फिल्म भी नहीं है । वह अपने पिता कमल हासन की फिल्म शाबास नायडू में ही नज़र आयेंगी । ज़ाहिर है कि श्रुति के प्रशंसक उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे ।


अनुराग कश्यप की मनमर्ज़ियाँ और एक थकाऊ रात ! -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अनुराग कश्यप की मनमर्ज़ियाँ और एक थकाऊ रात !

फिल्मकार अनुराग कश्यप, आजकल अपनी लम्बे समय से स्टारकास्ट बदल रही अपनी फिल्म मनमर्ज़ियाँ  की शूटिंग अमृतसर में कर रहे हैं।  इस शूट में, तापसी पन्नू के साथ अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल शामिल हैं।  इस फिल्म की रात भर शूटिंग करने के बाद, अनुराग कश्यप ने, छायाकार तेजिंदर सिंह द्वारा खींचा गया अपना एक फोटो, इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा- सुप्रभात पूरी रात शूटिंग  करने के बाद देखो यह क्या हुआ। इस फोटो में अनुराग कश्यप काफी थके नज़र आ रहे हैं।  मगर, अनुराग का चेहरा और आँखे काफी भावपूर्ण लग रही है।  इस फोटो पर, अनुराग कश्यप के प्रशंसकों के सहानुभूतिपूर्ण कमैंट्स आना स्वाभाविक था।  यहाँ बताते चलें कि अनुराग कश्यप ने अमिताभ बच्चन की दो फिल्मों दीवार लेट्स ब्रिंग आवर हीरोज होम को लिखा था और झूम बराबर झूम का स्टोरी  अनुराग का ही था।  झूम बराबर झूम में अभिषेक बच्चन नायक थे।  लेकिन, मनमर्ज़ियाँ में वह पहली बार अभिषेक बच्चन को निर्देशित कर रहे हैं।  तापसी पन्नू, पिंक (२०१६) में अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन के साथ  अभिनय कर चुकी हैं।  मनमर्ज़ियाँ ७ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। 


सोनम लाम्बा ने कहा - रिश्ता लिखेंगे हम नया ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सोनम लाम्बा ने कहा - रिश्ता लिखेंगे हम नया !

देश की बेटी नंदिनी से टीवी डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सोनम लांबा सोनी के लोकप्रिय शो 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' की स्टार कास्ट में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सोनम ने कई प्रसिद्ध शोज़ के साथ टेलीविजन मनोरंजन उद्योग में अपना स्थान बनाया है। सेानम 'मीठी' नामक एक मजेदार किरदार निभाएंगी, जिसका व्यवसाय मिठाई बनाना है। वह एक फ़ूड फेस्टिवल के दौरान रतन से टकरा जाती है। मीठी की इन्ट्री दीया और रतन के फलतीफूलती प्रेम कहानी में एक नया ट्विस्ट लाएगी। सोनम लांबा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “हां, यह सच है। मैं इस शो पर मीठी नाम का अनोखा किरदार निभाती हुई नजर आउंगी। मीठी एक बबली गर्ल है जो अपने करियर पर केन्द्रित है और जिंदगी से भरी हुई लड़की है। मैं हमेशा से ही एक अलग भूमिका अपनी झोली में गिरने का इंतजार कर रही थी, जो दर्शकों को मेरी बहुमुखी प्रतिभा दिखा पाए। मैंने इससे पहले भी रोहित के साथ उनकी ऑनस्क्रीन बहन के रूप में काम किया है। अब मैं एक बिलकुल अलग किरदार निभाउंगी। वह काफी मजेदार और अपने काम में काफी समर्पित है। मैं उनके साथ फिर से काम करने की प्रतीक्षा कर रही हूं। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि दर्शक मेरे इस नए अवतार पर क्या प्रतिक्रिया देंगे। यह कहना उपयुक्त होगा कि मीठी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जो दीया और रतन के संबंध में बदलाव ला सकता है।आने वाली कहानी में, दीया (तेजस्वी प्रकाश) के मन में रतन सा (रोहित सुचांती) के लिए भावनाएं पैदा होना शुरू हो गई हैं और वह उन्हें प्रपोज करने की भी योजना बना रही हैं। इस कहानी में इस नए ट्विस्ट से क्या होगा? क्या रतन के मन में भी दीया के लिए भावनाएं हैं? इस सभी सवालों का जवाब रिश्ता लिखेंगे हम नया के आगामी एपिसोड में मिलेगा।  

सूरज पंचोली के साथ डांस फिल्म करेगी इसाबेले- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सूरज पंचोली के साथ डांस फिल्म करेगी इसाबेले

पिछले दिनों, इस ब्लॉग में बताया गया था कि अगर कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ को धाराप्रवाह हिंदी बोलना आती तो वह सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ लवरात्रि कर रही होती। अब आयुष के साथ यह लवरात्रि वरीना हुसैन कर रही है।  मगरइसाबेले के लिए खबर अच्छी है।  वह, एक डांस फिल्म में सूरज पंचोली के साथ हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली है । सूरज पंचोली का फिल्म डेब्यू सलमान खान ने फिल्म हीरो (२०१५) से करवाया था । लेकिन, यह फिल्म असफल हुई थी । इसाबेले और सूरज पंचोली की डांस फिल्म का फिलहाल टाइटल टाइम टू डांस रखा गया है । इस फिल्म को रेमो डिसूज़ा ने लिखा है । फिल्म का निर्देशन रेमो के असिस्टेंट रहे स्टैनली डिकोस्टा करेंगे । टाइम टू डांस का निर्माण रेमो डिसूज़ा और भूषण कुमार के टी सीरीज बैनर के अंतर्गत किया जा रहा है । खबर है कि इस डांस फिल्म से डांस की बिलकुल नई शैली से हिंदी दर्शकों का परिचय होगा । इस डांस फॉर्म के लिए इसाबेले और सूरज पंचोली दो महीने से लगातार रिहर्सल कर रहे हैं । फिल्म का पचास दिनों का शिड्यूल लन्दन में शुरू होगा । यह शिड्यूल स्टार्ट टू फिनिश होगा । यानि फिल्म एक ही शिड्यूल में पूरी हो जायेगी । तो इंतज़ार कीजिये कैटरीना कैफ के बहन इसाबेले कैफ की हिंदी सुनने और डांस देखने के लिए । 

अमिताभ और ऋषि पर सात घंटे लगते थे १०२ नॉट आउट लुक  के लिए - क्लिक करें 

अमिताभ और ऋषि पर सात घंटे लगते थे १०२ नॉट आउट लुक के लिए

निर्देशक उमेश शुक्ल  की फिल्म १०२ नॉट आउट अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के जीवन के लिहाज़ से ख़ास है।  यह दोनों २७ साल बाद एक साथ आ रहे हैं। फिल्म में दोनों पिता और पुत्र की भूमिका कर रहे हैं।  इन दोनों की रील  उम्र में २७ साल का फासला है।  अमिताभ बच्चन १०२ साल के हैं, जबकि ऋषि कपूर ७५ साल के। उनकी यह रील लाइफ उम्र रियल उम्र से भी ज़्यादा है।  अमिताभ बच्चन ७५ साल के है और ऋषि कपूर ६५ साल के।  बेशक, यह दोनों अब उम्रदराज़ हो चुके हैं।  लेकिन, रील लाइफ उम्र से तब भी छोटे हैं।  इसे परदे पर लाने के लिए इन दोनों के चेहरों पर ख़ास तौर पर प्रोस्थेटिक और मेकअप का इस्तेमाल किया गया।  इन्हे१०२ नॉट आउट लुक में लाने के लिए आर्टिस्टों को ७ घंटे लगते थे।  डायरेक्टर उमेश शुक्ल बताते  हैं, "हमारे दो बुजुर्ग कलाकारों को रोज ही ७ घंटे का थकान भरा मेकअप करवाना पड़ता था।  इसके बाद, लगातार छह घंटा शूटिंग करने होती थी।  शुरू में  मुझे लगा कि यह लोग नाराज़ हो जायेंगे।   लेकिन, वास्तव में, मेकअप कराते हुए यह दोनों अपने किरदारों को समझने और तदनुसार भाव प्रकट करने लगे।  अमिताभ सर और ऋषि सर लाजवाब है।  दोनों, हर दिन सुबह ५ बजे नई ऊर्जा के साथ सेट पर मौजूद होते।  सात गहनता मेकअप करवाते।  फिर हम लंच के बाद  शाम ६ बजे तक शूटिंग शुरू करते।  कभी कभीनिरंतरता के लिए, शूट रात ९ बजे तक जारी रखना पड़ता।  हमारी टीम ने  ४५ दिनों तक नौ रात में मुंबई शिड्यूल पूरा किया।" यहाँ बताते चले कि फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को नकली दांत लगाए गए थे।  इनसे अमिताभ बच्चन को ख़ास परेशानी  नहीं हुई।  लेकिन, ऋषि कपूर ने  गंजा टोपी पहन रखी थी। पूरे छह घंटे तक  वह पसीने से नहाये रहते थे।  यह टोपी उन्हें  बारह घंटे तक पहने रहनी होती थी।


दीपिका पादुकोण की दूसरी हॉलीवुड फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 29 March 2018

दीपिका पादुकोण की दूसरी हॉलीवुड फिल्म !

दीपिका पादुकोण का बॉलीवुड बाज़ार सन्नाटे में हैं। इरफ़ान खान के साथ निर्देशक विशाल भरद्वाज की अनाम फिल्म की शूटिंग इरफ़ान खान की बीमारी की वजह से लम्बे समय तक के लिए टाल दी गई है। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के बाद, दीपिका पादुकोण की निगाह विशाल भरद्वाज की इस फिल्म पर ही थी। इस फिल्म में वह केन्द्रीय भूमिका में थी। इस फिल्म का टाइटल सपना दीदी रखे जाने की खबर भी थी। यह फिल्म १९८६ की बॉम्बे की महिला डॉन अशरफ खान उर्फ़ सपना दीदी की बायोग्राफी फिल्म है। अशरफ खान ऐसी दबंग महिला डॉन थी, जिसने अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए दाऊद इब्राहीम पर भी हमला कर दिया था। अशरफ ने अपना नाम बदल का सपना दीदी कर लिया था। ज़्यादातर लोग उसे इसी नाम से जानते हैं। ज़ाहिर है कि विशाल भरद्वाज की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की भूमिका सशक्त थी। पद्मावत के बाद सपना दीदी दीपिका पादुकोण के हरफनमौला स्टार कहलाने का सपना पूरा कर सकती थी। लेकिन, अब जबकि यह फिल्म फ़िलहाल बंद हो गई है, दीपिका पादुकोण को किसी ज़बरदस्त फिल्म की तलाश है, जो उन्हें चर्चित कर दे। अब, इसके लिए वह हॉलीवुड की ओर देख रही है। ट्रिपल एक्स  रिटर्न  ऑफ़ जेंडर केज के बाद दीपिका पादुकोण ने दूसरी हॉलीवुड फिल्म नहीं की है। जबकि, उनकी प्रतिद्वंद्वी प्रियंका चोपड़ा टीवी सीरियल क्वांटिको के तीन सीजन और दो हॉलीवुड फ़िल्में पूरी कर चुकी है। खबर है कि खबर है कि हॉलीवुड में दीपिका पादुकोण के एजेंट, उनके लिए उपयुक्त स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं. जैसे ही ऎसी स्क्रिप्ट मिल जाएगी, दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड जा कर ऑडिशन और स्क्रीन टेस्ट देना होगा। इसके बाद ही उन्हें दूसरी हॉलीवुड फिल्म मिल पायेगी। लेकिन, दूसरी ओर दीपिका की रकीब प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में रमने की तैयारी कर रही है। शीघ्र ही प्रियंका के दो तीन प्रोजेक्ट का ऐलान हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि एक प्रोजेक्ट तो काफी बड़ा है।यहाँ एक बड़ा सवाल ! एक म्यान में दो तलवारे क्यों नहीं रह सकती ?   

टोटल धमाल के सेट्स पर बोमन ईरानी - देखने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 28 March 2018

टोटल धमाल के सेट्स पर बोमन ईरानी

 



नानू की जानू का ट्रेलर रिलीज़ - देखने के लिए क्लिक करें 

नानू की जानू का ट्रेलर रिलीज़

जानवरों की आवाज़ समझ पाने वाला डॉक्टर डूलिटिल

पिछले दिनों (२८ मार्च को) अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिये अपनी मुख्य भूमिका वाली फिल्म वॉयेज ऑफ़ डॉक्टर डूलिटिल की पूरी वॉयस स्टारकास्ट के साथ अपना परिचय भी दिया। ह्यू लोफ्टिंग की १९२० में बच्चों के लिए लिखी गई किताब डॉक्टर डूलिटिल पर इस फिल्म में, रॉबर्ट ने डॉक्टर डूलिटिल की भूमिका की है। यह फिल्म एक ऐसे डॉक्टर की कहानी है, जिसे एक दिन पता चलता है कि वह जानवरों से बातचीत कर सकता है और उनकी बोली समझ सकता है। इस फिल्म में डॉक्टर डूलिटिल के अलावा दो-तीन दूसरे मानव चरित्र ही हैं। इन मानव चरित्रों को अंटोनिओ बँडेरास और माइकल शीन कर रहे हैं। फिल्म के जानवरों को आवाज़ देने वाले एक्टर्स में सेलेना गोमेज़ (बेट्सी जिराफ़), कुमैल नांजिआनी (पलिम्प्टन ऑस्ट्रिच), जॉन सेना (योष पोलर बेयर), ऑक्टेविआ स्पेंसर (डाब डाब बत्तख), मरियन कोटिलार्ड (टूटू लोमड़ी), रामी मालेक (ची ची गोरिल्ला), क्रैग रॉबिंसन (फ्लेमिंग चूहा), कार्मेन एजोगो (रेजीन शेरनी) और फ्रांसिस डे ला टूर (गिनो सोअर्स) के नाम शामिल हैं। इन एक्टरों से पहले टॉम हॉलैंड (जेपी चूहा), एमा थॉम्पसन (पोलीनीशिया तोता) और राल्फ फिएन्स (बैरी चीता) को रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ ही लिया जा चुका था। लेखक, पटकथाकार और निर्देशक स्टीफेन गैगन की फिल्म वॉयेज ऑफ़ डॉक्टर डूलिटिल १२ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ हो रही है।

केदारनाथ के बजाय सिम्बा होगी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म - क्लिक करें