Friday, 13 April 2018

प्रिया प्रकाश वर्रियर का क्रॉस थइ फोटो !


प्रिया प्रकाश वर्रियर ने, अपने ट्विटर अकाउंट में अपना यह हॉट फोटो, उतनी ही हॉट दो शब्द प्रयोग करते हुए लगाया - क्रॉस थइ ।
इस फोटो और कमेंट के लगते ही प्रिया को सुपर हॉट बताने वाले कमैंट्स की भरमार हो गई। बेशक कुछ ने उन्हें उपदेश भी दिए।
बात कुछ भी हो, प्रिया अच्छी तरह से जानती हैं कि अपने  प्रशंसकों के बीच हमेशा कैसे चर्चित रहा जाये।
यह वही प्रिया प्रकाश हैं जो अपनी पहली मलयालम फिल्म ओरू आदार लव के गीत मणिक्या मलराया पूवि के गीत के दौरान आँख मारते हुए दिखाई गई थी। उनकी यह अदा पूरी भारत में वायरल हो गई।  इस मलयालम भाषा के गीत को सात लाख हिट मिले।
इसीलिए प्रिया के फोटो पर एक ट्विटराती ने लिखा- ये हमारे देश के युवाओ की सबसे बड़ी कमजोरी है। वरना 24 घंटे के अंदर 7 लाख फॉलोवर्स प्रिया प्रकाश के नही देश के लिए शहीद हो रहे वीर सपूतो के होते। लेकिन दुख है इस बात का की हमारे देश के युवा की ध्यान भर्मित हो रहा है।
बताते हैं कि प्रिया अपने इस इकलौते वीडियो के बल पर तेलुगु फिल्म निर्माताओं की नज़रों में चढ़ गई हैं। हो सकता है कि जल्द ही किसी बड़े एक्टर के साथ प्रिया की किसी तेलुगु फिल्म का ऐलान हो। 
कुछ समय पहले बॉलीवुड से भी यह खबर थी कि रोहित शेट्टी, प्रिया को अपनी रणवीर सिंह के साथ एक्शन फिल्म सिम्बा की नायिका बना सकते हैं।  लेकिन, बाद में यह खबर गलत निकल गई। 
सिम्बा में रणवीर सिंह की नायिका सारा अली खान बन गई।  

एपिक टीवी 18 अप्रैल को मनाएगा ‘विश्व धरोहर दिवस’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एपिक टीवी 18 अप्रैल को मनाएगा ‘विश्व धरोहर दिवस’

हमारे सामूहिक धन-मूल्य, यानी धरोहर को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए यूनेस्को की एक पहल के तौर पर हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवसमनाया जाता है। इसी पहल को जेहन में रखकर भारत के एकमात्र हिंदी भाषा इन्फोटैनेटेन चैनल एपिक18 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक खास कार्यक्रम विरासतका प्रसारण करेगा। इा कार्यक्रम की रूपरेखा ऐसी बनाई गई है, जिसके जरिये दर्शक घर बैठे ही देश की कुछ चुनिंदा एवं सबसे प्रतिष्ठित विरासत स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार साझा करते हुए एकांत के एंकर और एपिक टीवी के कंटेंट हेड अकुल त्रिपाठी ने कहा, ‘हमारी ऐतिहासिक विरासत अमूल्य है और इसका न केवल संरक्षण जरूरी है, बल्कि इसका व्यापक स्तर पर विस्तार भी बेहद आवश्यक है। यह एक्सपोजर एक ऐसी समझ और प्रस्तुति के साथ होना चाहिए, जो न सिर्फ शिक्षा दे, बल्कि हमारे पूर्वजों के प्रति हमारे संबंधों एवं हमारी भावनाओं को भी महसूस कर सके। हम इस विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर अपने इसी प्रयास के साथ आगे बढ़ने के लिए लिए प्रतिबद्ध हैं।
देश की महान वास्तुकला की कल्पना ही आने आप में कला और विज्ञान का एक आकर्षक सम्मिश्रण है। प्रभावशाली और विस्मयकारी तरीकों से डिजाइन किए गए पुरातात्विक भवनों एवं गुंबदों की प्रतिस्थापना ही भारत की महान वास्तुकला का उदाहरण है। एपिक ओरिजिनल के तहत वास्तुकला के चमत्कारों की खोज पर आधारित संचरनामें ऐसे ही कारनामों के साथ खगोलीय चमत्कारों से इस विश्व धरोहर दिवस पर रूबरू कराएंगी शो की मेजबान वैभवी उपाध्याय।
इसके अलावा अकुल त्रिपाठी द्वारा लिखित एकांतभी एक प्रसिद्ध यात्रा श्रृंखला है, जो दर्शकों को भारत के अनदेखे ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा पर ले जाती है। हम्पी के खंडहर, नालंदा के अंतरराष्ट्रीय शिक्षण केंद्र, कुंबलगढ़ का विशाल किला के साथ और भी बहुत अधिक दिलचस्प जगहों की अनकही कहानियां एकांतके एपिसोड में फिर से देख सकते हैं।

साइलेंटआउल यानि शोर के अंदर मौन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

साइलेंटआउल यानि शोर के अंदर मौन

क्या आप पार्टी की प्रवृत्ति बनना चाहते हैं? जश्न का नया क्रांतिकारी/परिवर्तन-संबंधी तरीके का आनंद लें| साइलेंटआउल, एक सच्चे निमजित्त संगीत का अनुभव व साइलेंट डिस्को का सेवा प्रदाता है। यह आपको अपने स्वयं के शैली को चुनने का अवसर देकर अपनी धुन पर नाचने का अनुभव भी देता है। इसलिए, आपके भीतर पार्टी प्रेमी को बंधमुक्त करने के लिएकेवल साइलेंटआउल के साथ जुड़ें। अपने आप को पुराना ढंग का होने से बचाओ। यह नियमित रूप से, शोरभरी पार्टियों की प्रवर्ती को तोड़ रहा है और आपको पार्टी के घंटों के बाद भी उसका एहसास देता है। 
 "साइलेंटआउल के संस्थापक और मालिक तन्मे उपनेजा कहते हैं,
"साइलेंटआउल में , हम जानते हैं कि हमारी ज़िंदगी में कितना तनाव बढ़ गया है। करियर से  लेकर व्यक्तिगत संबंधों तक, सब कुछ के लिए विराम की जरूरत है और हम एक परिपूर्ण स्थान प्रदान करते हैं। यह एक आदर्श पार्टी स्वर समता से संगीत के साथ नशे में एक अकेला और इसके विपरीत बदलाव करने के बारे में है। 
साइलेंटआउल आपको अपनी पसंद के संगीत के साथ पार्टी के घंटों के बाद भी अपना स्वयं का डीजे बनने का अवसर देता है। यह तीन शैलियों के संगीत, अर्थात बॉलीवुड और पंजाबी फ्यूजन, रॉक/इडीएम और सूफी। जिसे आप किसी भी समय सुन कर सकते हैं। दो अंगुलियों का एक स्विंग, वॉल्यूम और चैनल नियंत्रण आसानी से सुलभ और समायोज्य होते हैं। पर्यावरण या किसी और को परेशान किए बिना परेशानी मुक्त पार्टी का अनुभव प्रदान करता है| यदि आप ऐसा चिल्लाने के बिना चाहते हैंतो बस एक मज़ेदार वार्तालाप करने के लिए हेडफ़ोन बंद करें।
साइलेंटआउल सिद्धांत ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में हालिया घटनाओं में भारी संख्या में प्रतिक्रिया दर्ज की। यह उत्पाद/तकनीक का कई अन्य घटनाओं में भी इस्तेमाल किया गया है जैसे कि शादियों, जन्मदिन की पार्टियांमहाविद्यालयों के उत्सव और पूरे भारत में बाहरी यात्राएं। 
साइलेंटआउल आजकल पूरे शहर में छाया हुआ है। अपने दोस्तों से पहले इसका अनुभव करें| 
साइलेंटआउल के बारे में

साइलेंटआउल एक प्रीमियम निमजित्त का संगीत अनुभव करता है। दूसरों को परेशान किए बिना संगीत का आनंद लेने वालों के लिए यह गहरे संगीत का अनुभव बनता है |यह एक दोस्ताना समाधान है, जो एक के संगीत का आनंद लेना और एक ही समय में सामाजिककरण का दोहरी विकल्प प्रदान करता है।


विनोद खन्ना बने दादा साहेब ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

विनोद खन्ना बने दादा साहेब !

६५ वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की ख़ास बात यह रही कि दो मुख्य पुरस्कार मरणोपरांत दिए गए। स्वर्गीय सुनील दत्त निर्देशित फिल्म मन का मीत फिल्म से बतौर विलेन अपना हिंदी फिल्म करियर शुरू करने वाले विनोद खन्ना को मरणोपरांत दादासाहेब अवार्ड दिया गया।
विनोद खन्ना का, पिछले साल २७ अप्रैल को देहांत हो गया था। अविभाजित भारत में पेशावर में जन्मे, विनोद खन्ना ने एक्शन फिल्मों के अलावा कुछ मेरे अपने, अचानक, मीरा, मैं तुलसी तेरे आँगन की, आदि लीक से हटकर फ़िल्में भी की। वह कभी नंबर वन अभिनेता के गंभीर दावेदार थे। विनोद खन्ना गुरदासपुर पंजाब से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए। वह अटल विहारी बाजपेई मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे।
दूसरा मरणोपरांत पुरस्कार श्रीदेवी को फिल्म मॉम में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का मिला। श्रीदेवी का इसी साल फरवरी में दुबई में देहांत हो गया था। 
इन पुरस्कारों के अलावा, असमी फिल्म विलेज रॉकस्टार श्रेष्ठ फिल्म चुनी गई। यह फिल्म असम की एक लड़की के अभावों किए बावजूद अपने गाँव के रॉक बैंड विलेज रॉकस्टार को बुलंदियों तक ले जाने की कहानी है। फिल्म की निर्देशक रीमा दास की यह दूसरी फिल्म है। इस फिल्म के लिए बनिता दास श्रेष्ठ बाल कलाकार की श्रेणी में सफल हुई। 
राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन को श्रेष्ठ हिंदी फिल्म चुना गया। इस फिल्म के लिए पंकज त्रिपाठी का अभिनय के लिए विशेष उल्लेख पुरस्कार मिला। यह फिल्म एक नक्सल प्रभावित गाँव में सफलतापूर्वक चुनाव सम्पूर्ण करवाने वाले न्यूटन कुमार के साहस और सहज बुद्धि की कहानी है। फिल्म का निर्देशन अमित मसुराकर ने किया है। यह फिल्म अमित मसुराकर की दूसरी निर्देशित फिल्म है। 
मलयालम फिल्म भयानकम के निर्देशक जयराज को श्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। यह फिल्म दूसरे विश्व युद्ध के दौर के केरल के एक गाँव के पोस्टमैन की जागरूकता की कहानी है। कौशिक गांगुली निर्देशित बांगला फिल्म नगर कीर्तन में श्रेष्ठ अभिनय के लिए अभिनेता रिद्धि सेन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया है। रिद्धि सेन को हिंदी दर्शक पिछले साल रिलीज़ संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि में जीतू की भूमिका में देख चुके हैं। 
इस साल के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों पर तमाम निगाहें ख़ास तौर पर बाहुबली द कांक्लुजन के लिए लगी हुई थी कि यह फिल्म राष्ट्रीय  फिल्म पुरस्कारों में कितनी श्रेणियों के पुरस्कार जीतती है।
२०१७ में बॉक्स ऑफिस पर ४०० करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली फिल्म बाहुबली द कांक्लुजन को समग्र मनोरंजन करने वाली फिल्म के अलावा बेस्ट एक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स की श्रेणी के पुरस्कार मिले।
इरादा के लिए दिव्या दत्ता को श्रेष्ठ सह अभिनेत्री चुना गया। नर्गिस दत्त पुरस्कार धप्पा को मिला। मॉम के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए ए आर रहमान श्रेष्ठ साबित हुए। फिश करी मछेर झोल को श्रेष्ठ एनीमेशन फिल्म चुना गया। 
फिल्म पुरस्कारों के लिए फिल्मों का चुनाव शेखर कपूर के नेतृत्व में १० सदस्यों वाली जूरी द्वारा किया गया। यह पुरस्कार ३ मई को भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिए जायेंगे।  

महाभारत के कर्ण पर ३०० करोड़ की फिल्म ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 12 April 2018

महाभारत के कर्ण पर ३०० करोड़ की फिल्म !

भारतीय फिल्म उद्योग के लिए यह ख़ुशी की बात है कि अब भारतीय फिल्म निर्माता महंगी फ़िल्में इफरात में बनाने लगे हैं। बाहुबली सीरीज की फिल्मों को जैसी सफलता पूरे देश में मिली है, उसे देख कर ख़ास तौर पर दक्षिण के फिल्म निर्माताओं में बड़े बजट की फ़िल्में दक्षिण की भाषों के साथ हिंदी में भी बनाए जाने का उत्साह पैदा हुआ है। 
महावीर कर्ण एक ऎसी ही फिल्म है. इस फिल्म का कुल बजट ३०० करोड़ रखा गया है। यह फिल्म महाभारत के महादानी और योद्धा चरित्र कर्ण पर फिल्म है। 
इस फिल्म की तमाम शूटिंग, भारत में हैदराबाद और जोधपुर में करने के अलावा कनाडा में भी होगी। 
फिल्म को सम्पूर्ण भारत को स्वीकार्य बनाने के लिए बॉलीवुड तथा दूसरे फिल्म उद्योग के एक्टर भी अहम् भूमिकाओं में लिए जायेंगे। 
इस फिल्म को तमिल और हिंदी में बनाया जायेगा। पूरे भारत में रिलीज़ करने के ख्याल से इसे दस दूसरी भाषाओँ में भी डब किया जायेगा। 
यहाँ बताते चलें कि महावीर कर्ण का निर्देशन बीएस विमल कर रहे हैं। यह फिल्म मूल रूप में, अभिनेता पृथ्वीराज को लेकर मलयालम में बनाई जानी थी।  लेकिन, अज्ञात कारणों से उन्होंने फिल्म छोड़ दी। पृथ्वीराज के निकल जाने के बाद इस फिल्म में विक्रम आ गए। फिल्म को तमिल और हिंदी में बनाने का फैसला कर लिया गया। 
अभिनेता विक्रम, इस समय, दो फ़िल्में ध्रुव नटचरित्रम और सामी स्क्वायर कर रहे हैं। ध्रुव नटचरित्रम एक स्पाई- थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में ऐश्वर्या राजेश और ऋतू वर्मा उनके साथ काम कर रही हैं। सामी (२००३) की सीक्वल फिल्म है सामी स्क्वायर। फिल्म में कीर्ती सुरेश विक्रम की नायिका हैं।  
महावीर कर्ण की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में अक्टूबर से शुरू हो जायेगी। 

फिल्म को दिसम्बर २०१९ में रिलीज़ किये जाने की योजना है।  


रिलीज़ होगी सनी देओल की भैयाजी सुपरहिट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

१४ सितम्बर को रिलीज़ होगी सनी देओल की भैयाजी सुपरहिट

सनी देओल के प्रशंसकों के लिए खुश खबर है।
सनी देओल की लम्बे समय से रिलीज़ की तारीख़ का इंतज़ार कर रही फिल्म भैयाजी सुपरहिट को रिलीज़ की तारीख़ मिल गई है। नीरज पाण्डेय के निर्देशन में बनी यह फिल्म १४ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
इस फिल्म में सनी देओल की दोहरी भूमिका है। अपने ३५ साल लम्बे फिल्म करियर में सनी देओल पहली बार दोहरी भूमिका कर रहे हैं। हास्य से भरपूर इस फिल्म में सनी देओल, उत्तर प्रदेश के अंडरवर्ल्ड डॉन बने हैं, जो बॉलीवुड फिल्म एक्टर बनना चाहता है।
इस फिल्म में सनी देओल के साथ प्रिटी जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी, श्रेयस तलपडे, संजय मिश्र, ब्रिजेन्द्र काला, जयदीप अहलावत, पंकज त्रिपाठी और मुकुल देव जैसी सशक्त स्टारकास्ट है।
सनी देओल और प्रिटी जिंटा ने दिल्लगी, फ़र्ज़, ये रास्ते हैं प्यार के, द हीरो लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई और हीरोज जैसी फ़िल्में की हैं। भैयाजी सुपरहिट इस जोड़ी की छठी फिल्म है। फिल्म में प्रिटी जिंटा सनी देओल की पत्नी की भूमिका कर रही हैं।
जहाँ तक अमीषा पटेल के साथ फ़िल्में करने का सवाल है, सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा अमीषा पटेल के साथ ही थी। इसके बावजूद, सनी देओल ने अमीषा पटेल के साथ सिर्फ एक अन्य फिल्म तीसरी आँख ही की है।
श्रेयस तलपडे और सनी देओल की कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज पिछले साल रिलीज़ हुई थी। 
नीरज पाठक और सनी देओल की निर्देशक-एक्टर जोड़ी राईट या रॉंग के बाद फिर बन रही है।
यह फिल्म ३५०० प्रिंट्स में रिलीज़ की जायेगी।  


महाराष्ट्र दिनमान पुरस्कार  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

महाराष्ट्र दिनमान पुरस्कार

महाराष्ट्र दिनमान के पहली सालगिरह के अवसर पर महाराष्ट्र दिनमान पुरस्कार का आयोजन राम गणेश गड़कर रंगायतन मे किया गया था| इस अवसर पर महाराष्ट्र दिनमान के संपादक शैलेन्द्र शिर्के, महाराष्ट्र दिनमान के निदेशक अर्चना मालवी, इंडियन मर्चंट चैम्बर नवी मुंबई के सह अध्यक्ष रमन खुराना, ठाणे जिला परिषद सी-ई-ओ विवेक भीमनवार, ठाणे से विधान सभा के सदस्य संजय केलकर, बीजेपी नेता और महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे, ठाणे महानगरपालिका के नगर आयुक्त संजय जायसवाल औरो के बीच मौजूद थे

फन्ने खान के लिए भी विवादों की प्रेरणा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फन्ने खान के लिए भी विवादों की प्रेरणा

मुंबई के एक अख़बार की खबर के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान भी प्रेरणा अरोड़ा जिंक्स का शिकार हो गई है।
समय से भुगतान को लेकर अभिषेक कपूर और जॉन अब्राहम से विवाद के कारण कुख्यात हो गई, प्रेरणा अरोड़ा की हरक़तों का खामियाजा फन्ने खान को भी भुगतना पड़ सकता है।
खबर है कि उनके बकाया न दिए जाने से नाराज़ फन्ने खान के क्रू के सदस्यों ने शूटिंग शुरू करने से मना कर दिया है।
सूत्र बताते हैं कि अभी इस फिल्म के दो गीत पिक्चराइज किये जाने हैं। फन्ने खान एक पॉप स्टार की कहानी है। इसलिए इस फिल्म के लिए गीत काफी महत्वपूर्ण होंगे।
क्रू के सदस्य गुमनाम रहने की शर्त पर बताते हैं कि क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने वायदा किया था कि मार्च की शुरू में बकाया दे दिया जायेगा। लेकिन, किसी को भी अभी तक एक पैसा तक नहीं दिया गया है। 
हालाँकि, फिल्म से जुड़े दूसरे प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि बकाया कोई इशू नहीं है। फिल्म के दो गीतों की शूटिंग के लिए एक ख़ास कोरियोग्राफर की ज़रुरत है। उनके उपलब्ध होने पर ही फिल्म के गीतों की शूटिंग शुरू हो सकेगी। इन गीतों की शूटिंग २४ अप्रैल से ७ मई के बीच तय की गई है। 
यहाँ, उल्लेख करना उचित होगा कि बकाया न देने के कारण उत्तराँचल में बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग भी नही हो सकी है। यह भी कि फन्ने खान की रिलीज़ की तारीख़ भी १५ जून से १३ जुलाई कर दी गई है। 

मैं नानू की जानू हूँ - पत्रलेखा - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

मैं नानू की जानू हूँ - पत्रलेखा

पत्रलेखा का हिंदी फिल्म डेब्यू निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म सिटीलाइट्स से हुआ था। इस फिल्म में पत्रलेखा (२०१४) के नायक राजकुमार राव थे। आजकल दोनों के गर्मागर्म रोमांस के किस्से सोशल साइट्स पर चटखारे के साथ पढ़े सुने और देखे जाते हैं। पत्रलेखा की दूसरी हिंदी फिल्म इरोटिक लव गेम्स (२०१६) थी। इस फिल्म में पत्रलेखा ने अपना सब कुछ दिखा दिया। लेकिन, अभिनय नज़र नहीं आया। अब दो साल बाद उनकी तीसरी फिल्म नानू की जानू रिलीज़ हो रही हैं। यानि चार साल में तीन फ़िल्में। नानू की जानू में पत्रलेखा नानू अभय देओल की जानू की भूमिका कर रही है। पेश है उनसे बातचीत के अंश -  
नानू की जानू में किस भूमिका में हैं ?
नानू की जानू फिल्म में नानू के किरदार में अभय हैं, मैं उनकी जानू बनी हुयी हूँ। यह एक हॉरर कॉमेडी है। बहुत क्यूट फिल्म है। अभय एक गुंडे के किरदार में हैं। 
आपका क्या किरदार है ?
ट्रेलर में आप मुझे नहीं देख पाएंगे पाएंगे। क्योंकि फिल्म का प्लाट फिर सामने आ जाएगा। तो मैंने ट्रेलर देखते हुए कहा था की मुझे ट्रेलर लांच पर जाने का मतलब नहीं था। फिर पता चला की ट्रेलर ऐसा क्यों है !  
गाने कैसे हैं ?
बढ़िया हैं। फिल्म में कई गाने हैं, जिनमें टाइटल ट्रैक भी है और सोलो नंबर्स भी हैं। 
अभय देओल के साथ काम करना कैसा रहा ?
मैंने देव डी जब उन्हें देखा था तो उनका काम मुझे अच्छा लगा था। मैं बचपन से शाह रुख की फिल्में देखती थी, लेकिन देव डी देख के लगा की मुझे भी कुछ वैसा करना है। फिर बाद में जब नानू की जानू की स्क्रिप्ट आयी, और मुझे पता चला की इसमें अभय हैं, तो ये एक बकेट लिस्ट जैसी बात थी, जो पूरी हुयी। अभय देओल को दर्शकों और फैंस बहुत सारा प्यार मिलता है। 
अगर आप देव डी में होती तो कौन सा किरदार करती ?
मैं पारो का किरदार करना चाहतीक्योंकि मैंने उस किरदार से काफी कनेक्ट किया है। 
अगर गायब हो जाएँ तो क्या करना चाहेंगी ?
मैं हॉलीवुड जाकर वहाँ ये देखना चाहूंगी की किस तरह से एक्टर्स वहाँ काम करते हैं। 
घरवालों का क्या रिएक्शन होता है ?
वो लोग रियेक्ट नहीं करते। वो लोग फिल्म के बारे में सच सच बोल देते हैं। 
फिल्म के बारे में लोग क्या कह रहे हैं ?
सबलोग ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं, मैंने देखा है की देश में लोगों को हॉरर- कॉमेडी काफी पसंद है। 
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स ?

अभी नानू की जानू आएगी। उसके बाद एक प्रोजेक्ट पर बात चल रही है। जल्दी ही वो लॉक हो जायेगी। 

तीसरी साहिब बीवी और गैंगस्टर में जुगनी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तीसरी साहिब बीवी और गैंगस्टर में जुगनी

तिग्मांशु धुलिया की गैंगस्टर ड्रामा थ्रिलर फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर सीरीज की पहली दो फिल्मों में जुगनी गीत काफी होशियारी से उपयोग किया गया गीत था। यह फिल्म के तमाम किरदारों के संबंधों को उभारने वाला गीत था। 
पहली साहेब बीवी और गैंगस्टर में इस जुगनी गीत को बब्बू मान ने गया था। ५.२९ मिनट लम्बे इस गीत का संगीत जयदेव कुमार ने तैयार किया था।  इस गीत को बब्बू मान ने क्या खूब गया था। सुनिए इसे -

साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में जुगनी गीत को संदीप चौटा ने संगीतबद्ध किया था। इस गीत के बोल संदीप नाथ ने लिखे थे।  इस गीत से जैज़ी बी दर्शकों को रिझा रहे थे। सुनिए इस गीत को -

अब साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ में पंजाबी लोक गीत जुगनी का फिर उपयोग किया जा रहा है, बिलकुल नए तरीके से। केसरिया जुगनी टाइटल के साथ इस गीत को अंजन भट्टाचार्य ने कंपोज़ किया है। कुमार ने बोल लिखे हैं। कुमार ने चितिया कलाईया, हैंगओवर, पार्टी तो बनती है जैसे गीत लिखे हैं।  इस गीत से पंजाब की नूरन बहनों ज्योति नूरन और सुल्ताना नूरन को जोड़ा गया है। इन दोनों ने, अमित गुप्ता और अंजन भट्टाचार्य के साथ इस गीत को गाया है। 
साफ़ तौर पर, इस लोक गीत को अपने प्रकार से, भिन्न आवाजों के साथ प्रयोग करने की कोशिश की गई है। यह कोशिश कितनी सफल साबित होती है, इसका पता तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही चलेगा। 
साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ फिल्म में पहली दो गैंगस्टर फिल्म के जिमी शेरगिल और माही गिल तथा दूसरी गैंगस्टर की सोहा अली खान के साथ संजय दत्त गैंगस्टर की भूमिका में हैं। फिल्म से चित्रांगदा सिंह, दीपक तिजोरी, कबीर बेदी, नफीसा अली और दीपराज राना भी जोड़े गए हैं।
यह फिल्म २७ जुलाई को पूरे देश में रिलीज़ होगी। 

२०१८ के स्टूडेंट टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पाण्डेय - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

२०१८ के स्टूडेंट टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पाण्डेय

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की रिलीज़ के ६ साल बाद, निर्माता करण जोहर ने इस फिल्म के सीक्वल और फिल्म की स्टार  कास्ट का ऐलान कर दिया है। 
फिल्म में, सेंट टेरेसा कॉलेज के २०१८ बैच के छात्रों का नेतृत्व टाइगर 'बॉगी' श्रॉफ कर रहे हैं।  इस फिल्म में उनकी दो नायिकाएं अनन्या पांडेय और तारा सुतरिया होंगी।  टाइगर श्रॉफ ने, तारा के साथ फिल्म की शूटिंग देहरादून में शुरू भी कर दी है। 
 टाइगर श्रॉफ को बागी २ की सफलता ने टॉप पर  पहुंचा दिया।  उनके साथ कई बड़ी फ़िल्में बनाई जा रही हैं।  स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में वह एक छात्र का अपनी उम्र का किरदार कर रहे हैं। 
तारा सुतरिया २३ साल की हैं।  वह अच्छी गायिका हैं और वाल्ट डिज्नी की एम्बेसडर हैं।  वह, सोनी के शो एंटरटेनमेंट  के लिए कुछ भी करेगा में प्रतिभाग कर चुकी हैं।  तारा की एक जुड़वा बहन भी हैं।
अनन्या पांडेय १९ साल की हैं।  वह एक्टर चंकी पांडेय की इकलौती बेटी हैं।  वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं।  सलमान खान भी उन्हें लांच करना चाहते थे। 
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर (२०१२) का निर्देशन करण जोहर ने किया था।  लेकिन, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं।  पुनीत मल्होत्रा, करण जोहर के लिए फिल्म आई हेट लव स्टोरीज़ और गोरी तेरे प्यार में जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। 
वह फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के भतीजे हैं। 
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ इसी साल २३ नवंबर को रिलीज़ होगी। 
इस फिल्म की कास्ट के ऐलान के साथ ही करण जोहर को सोशल साइट्स पर नेपोटिस्म का बाप कह कर ट्रोल किया जाने लगा है। 

वापस आ रही मोनिकंगना दत्ता की बॉलीवुड से गुज़ारिश - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

वापस आ रही मोनिकंगना दत्ता की बॉलीवुड से गुज़ारिश

याद है आपको मॉनिकांगना दत्ता की ! 
असम राज्य से गुवाहाटी की मॉडल, डांसर और एक्टर मॉनिकांगना दत्ता को, दर्शकों ने पहली बार, संजय लीला भंसाली की फिल्म गुज़ारिश (२०१०) में हृथिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ एस्टेला फ्रांसिस की भूमिका की थी। गुज़ारिश की एस्टेला फ्रांसिस फिल्म में हृथिक रोशन के किरदार ईथन का प्यार और मैजिक शो में उसकी सहायक थी।
इस फिल्म ने  बॉक्स ऑफिस पर २४.५ करोड़ का ओपनिंग वीकेंड किया था।  लेकिन, बाद में यह फिल्म दर्शकों की बेरुखी का शिकार हो गई।  पचास करोड़ में बनी गुज़ारिश बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ६९.५० करोड़ का कारोबार ही कर सकी।  फिल्म फ्लॉप घोषित कर दी गई।  
इस फिल्म के बाद मॉनिकांगना के पास कोई भी बॉलीवुड फिल्म नहीं थी।  हालाँकि, मॉनिकांगना ने भंसाली के प्रोडक्शन के साथ ३ फिल्मों के डील साइन की थी।  
इसके बाद, मॉनिकांगना को पारिवारिक कारणों से फिल्मों से दूर अमरीका जाना पड़ा।  
लम्बे समय बाद, मॉनिकांगना की फिर वापसी हुई है ।  वह एक वेब सीरीज आई एम नॉट अ पोर्नस्टार कर रही है। यह फिल्म एक युवक और बड़ी उम्र की महिला की प्रेम कहानी है।
जिस प्रकार से भारत में वेब सीरीज अपना प्रभाव जमाने में कामयाब हो रही हैं, मॉनिकांगना को उम्मीद है कि उन्हें इस सीरीज से फायदा होगा। 
उनकी तमाम उम्मीद उन दो फिल्मों पर भी लगी हुई हैं, जिन्हे बनाने का वादा संजय लीला भंसाली ने किया था।  हालाँकि, गुज़ारिश के बाद संजय लीला भंसाली असफलता के झटके से उबर चुके हैं।  वह, गोलियों के रास लीला राम-लिए, बाजीराव-मस्तानी और पद्मावत जैसी बड़ी हिट फ़िल्में निर्देशित कर चुके हैं।
क्या, संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में मॉनिकांगना को मौका मिलेगा ?

पृथ्वी वल्लभ - जहाँ दोस्त भी दुश्मन बन जाते हैं ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 11 April 2018

पृथ्वी वल्लभ - जहाँ दोस्त भी दुश्मन बन जाते हैं !

सोनी पर प्रसारित, अनिरुद्ध पाठक का 'पृथ्वी वल्लभ' एक्शन, ड्रामा और कथानक के साथ भरा हुआ पूरा पैकेज है। प्यार और जंग के बीच घूमते हुए, पृथ्वी वल्लभ की भूमिका आशीष शर्मा निभाते हैं, जो एक बेहद कुशल कलाकार हैं। इस शो में मृणाल की भूमिका सोनारिका भदौरिया कर रही हैं। मृणाल एक निडर योद्धा है। आने वाले एपिसोड में, पृथ्वी वल्लभ मान्याखेत जाने का फैसला लेता है लेकिन केवल एक शर्त पर कि उसे ऐसा करने के लिए कल्लारी (मुकेश ऋषि) से अनुमति चाहिए।  
मुकेश ऋषि जो एक बेहतरीन एक्टर हैं और कल्लारी का बेदाग़ किरदार निभाते हैं। वह पृथ्वी को अपने से लड़ने की चुनौती देते हैं कि वह अगर उन्हें हरा सका, तो वह मान्यखेत जाने के लिए स्वतंत्र होगा । रील लाइफ में इसे एक चुनौती के रूप में लेते हुए और असल जिंदगी में अपने दोस्ताना संबंध देखते हुए, इस दृश्य को अच्छी तरह से पूरा करना एक आसान काम नहीं था।  
इस बात पर मुकेश ऋषि कहते हैं, “आशीष शर्मा और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं और हम सेट के अंदर और उसके बाहर काफी अच्छा रिश्ता साझा करते हैं। वह मेरे लिए भाई की तरह है। उसका साथ होने से मुझे अच्छा लगता है। इस दृश्य के लिए, हमने खास तौर पर कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं किया था और मैं मानता हूं कि हमें इन्हीं बातों से अपना अनुभव मिलता है। हम दोनों वर्कआउट करते हैं और हमें जिम जाते हुए सालों हो गया। उन्होंने कई शोज़ में काम किया है और मैंने भी ऐसी ढेरों फिल्मों में काम किया है जिसके लिए मुझे लड़ने की जरूरत थी। तो, हमें बस धारा में बहना था और यह सुनिश्चित करना था कि लड़ाई का यह दृश्य अकल्पनीय लगे। जब हमें इस बारे में बताया गया, तो हम इसके लिए शूटिंग करने के लिए काफी उत्साहित थे क्योंकि असली लड़ाई बालू के गर्त में हुई थी जहां पृथ्वी गुरु का पालन करता है और वापस लड़ाई न करने से खुद को रोकता है।”  

मुकेश ऋषि इस उद्योग में काफी सीनियर एक्टर रहे हैं। यह उनके लिए सीखने हेतु एक कठिन दृश्य था, लेकिन साथ ही साथ ही वह कुश्ती में अपना कौशल आजमाने को लेकर काफी उत्साहित भी थे। यह पूरा दृश्य बालू के गर्त में शूट किया गया था जिसमें कुश्ती शामिल थी और इसके लिए काफी फिटनेस की जरूरत थी जो उनके पास पहले से ही है।

टाइगर की बॉक्स ऑफिस पर टाइगर-सी छलांग !

६ अप्रैल को, जैसे ही टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ ने बॉक्स ऑफिस पर ११२.८५ करोड़ का आंकड़ा छुआ, यह १९वी ऐसी फिल्म बन गई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में, सबसे ज्यादा कमाई की थी। यह फिल्म उन चुनिन्दा फिल्मों में शामिल हो गई थी, जिन्होंने पहले हफ्ते में ही सेंचुरी बनाई थी। बागी २ का पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली १९वी फिल्म होना कोई बड़ी बात नहीं लगाती है। लेकिन, इस कलेक्शन की अहमियत उस समय मालूम पड़ती है, जब बागी २ उस अभिनेता की फिल्म साबित होती है, जिसकी केवल चार फ़िल्में ही रिलीज़ हुई थी। इन चार फिल्मों में हीरोपंथी और बागी हिट और अ फ्लाइंग जट्ट और मुन्ना माइकल असफल हुई थी।  यानि सफलता का प्रतिशत ५० था। इन तथ्यों की रोशनी में बागी २ से टाइगर की बॉक्स ऑफिस पर छलांग कारनामा जैसी लगती है। इसे टाइगर श्रॉफ की बॉक्स ऑफिस पर टाइगर-सी छलांग कहा जा सकता है। 
बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर बाहुबली
टाइगर श्रॉफ की सफलता के पैमाने के लिए दक्षिण की बाहुबली सीरीज की दूसरी फिल्म बाहुबली २- द कांक्लुजन की २४७ करोड़ की सफलता को संज्ञान में लेना उचित नहीं होगा। बाहुबली २ की सफलता तो इतनी विशाल थी कि इस सफलता को तोड़ने में बॉलीवुड के सुल्तान, रईस और दबंगों की झंड हो गई। दो सौ करोड़ क्लब में शामिल सलमान खान की सुलतान और टाइगर जिंदा है भी २४७ का आंकड़ा छूने में हांफ गई। सुल्तान ने २२९.१६ करोड़ और टाइगर जिंदा है ने २०६.०४ करोड़ का आंकड़ा छूने के बाद हाथ खड़े कर दिए। आमिर खान की दंगल २०० करोड़ का आंकड़ा पार करने के बजाय पहले ही, १९७.५४ करोड़ पर ही धूल चाट गई। उनकी फिल्म धूम ३ भी १८८.९९ करोड़ से ज्यादा का कारोबार नहीं कर सकी। आमिर खान की धूम ३ के बाद सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने पहले हफ्ते में १८४.६२ करोड़, आमिर खान की पीके ने १८३.०९ करोड़, सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो ने १७२.८२ करोड़, हृथिक रोशन की कृष ३ ने १६६.५२ करोड़, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत ने १६६.५० करोड़, सलमान खान की किक ने १६४.०९ करोड़, शाहरुख़ खान की फिल्म हैप्पी न्यू इयर ने १५७.५७ करोड़ और चेन्नई एक्सप्रेस ने १५६.७० करोड़, सलमान खान की एक था टाइगर ने १५४.२१ करोड़, अजय देवगन की १३६.०७ करोड़, हृथिक रोशन की बैंग बैंग ने १३५.४५ करोड़, शाहरुख़ खान की रईस ने ११८.३६ करोड़ और सलमान खान की बॉडीगार्ड ने ११५ करोड़ का सबसे बड़ा वीकेंड कारोबार किया। 
टाइगर सी जवान और रफ़्तार
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ के कारोबार को टाइगर की छलांग कहना इस लिए उपयुक्त होगा कि इस कारनामे के बाद वह रणबीर कपूर और अजय देवगन को पीछे छोड़ चुके हैं। अजय देवगन की सिंघम रिटर्न्स ने पहले हफ्ते में ११२.५९ करोड़ और रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी ने १०७.६१ करोड़ का कारोबार किया था। इन फिल्मों में, सिंघम रिटर्न्स अजय देवगन के करियर की ९०वी फिल्म थी तथा ये जवानी है दीवानी रणबीर कपूर के करियर की १०वी फिल्म थी। इससे साफ़ है कि टाइगर श्रॉफ की सफलता रणबीर कपूर की सफलता की तरह जवान तो थी, मगर रणबीर से कहीं ज्यादा तेज़ रफ़्तार। ये जवानी है दीवानी के दौर में रणबीर कपूर ३१ साल के थे, जबकि टाइगर श्रॉफ आज २८ साल के हैं। 
बागी २ की सफलता के मायने
बागी २ की सफलता अभिनेता टाइगर श्रॉफ, बॉलीवुड और बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से महत्वपूर्ण है।बेशक टाइगर श्रॉफ की बागी २ ने १९वा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन किया है। लेकिन, क्या यह बड़ी बात नहीं कि उन्होंने अपने पांचवे प्रयास में अजय देवगन और रणबीर कपूर की फिल्मों को पीछे धकेल दिया है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ के ऊपर जितनी फ़िल्में है, वह सभी बॉलीवुड के स्थापित, सुपरस्टार माने जाने वाले अभिनेताओं की हैं। यह सभी अभिनेता टाइगर से वरिष्ठ और अनुभवी हैं. इनमे से ज़्यादातर अभिनेता नब्बे के दशक में फिल्मों में आये। सलमान खान की पहली हिट फिल्म मैंने प्यार किया १९८९ में रिलीज़ हो गई थी। इन सभी अभिनेताओं ने टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ के साथ ढेरों फिल्मों में जोडियाँ बनाई हैं। ऐसे वरिष्ठ, अनुभवी और सुपर स्टार स्टेटस पा चुके अभिनेताओं की फिल्मों के साथ अपनी फिल्म शामिल करना टाइगर श्रॉफ के लिए प्रतिष्ठा की बात है। 
एक्शन हीरो की सफलता
ऐसा लगने लगा था कि हिंदी फिल्म दर्शकों पर एक्शन की पकड़ ढीली होने लगी है। तमाम स्टार, सुपरस्टार एक्शन के अलावा दूसरे जॉनर पर आजमाइश करने लगे थे। सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान तक खालिस एक्शन फ़िल्में नहीं कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने रियल लाइफ या सामाजिक सन्देश वाली फिल्मों पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। अजय देवगन कॉमेडी या एक्शन कॉमेडी के सहारे थे। रणबीर कपूर तो कभी एक्शन हीरो बने ही नहीं। हृथिक रोशन की पिछली दो फ़िल्में भी एक्शन नहीं थी। इस लिहाज़ से टाइगर श्रॉफ ने खालिस एक्शन के ज़रिये यह सफलता हासिल की है। आम तौर पर एक्शन फिल्मों की ज़िन्दगी दो तीन हफ़्तों तक ही सीमित रहती है।  पहले हफ्ते के बड़े कलेक्शन पर ही यह फ़िल्में फूलती फलती हैं। लेकिन, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी २ की सफलता पहले हफ्ते के बाद भी थमी नहीं है। 
क्या बॉलीवुड को मिल गया नया सुपर स्टार ?
क्या बागी २ की सुपर सफलता के बाद, टाइगर श्रॉफ को नया सुपरस्टार कहा जा सकता है ? इस मामले में दो राय हो सकती है। कुछ लोग कह सकते हैं कि एक ही फिल्म से टाइगर श्रॉफ को सुपर स्टार का दर्ज़ा नहीं दिया जा सकता ! उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार करना होगा। इसे माना जा सकता है। लेकिन, यहाँ ध्यान देना होगा कि टाइगर श्रॉफ अभी नवोदित हैं। बागी २ एक्शन फिल्म थी। इसके बावजूद, टाइगर का कद इतना बड़ा नहीं हो चुका था कि उनकी फिल्म २५ करोड़ से ऊपर की ओपनिंग लेती। लेकिन, बागी २ ने ट्रेड पंडितों को तक चौंकाने वाली ओपनिंग ली। उनकी पहली दो फ़िल्में हीरोपंथी और बागी को अच्छी सफलता मिली थी। फिल्म बागी २ में टाइगर श्रॉफ केवल एक्शन हीरो के अवतार में नहीं थे। वह इमोशनल दृश्यों में भी प्रभावित कर रहे थे। यह टाइगर श्रॉफ का प्लस पॉइंट है, जो उन्हें सुपर स्टार का दर्जा दिलाने में मददगार हो सकता है। 
आगे की फ़िल्में
बागी २ की ज़बरदस्त सफलता का असर दिखने लगा है। अ फ्लाइंग जट्ट और मुन्ना माइकल की असफलता के बाद रुकी हुई, उनकी फिल्मों में रफ़्तार आ गई है। करण जोहर के होम बैनर धर्मा प्रोडक्शनस की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की शूटिंग के लिए चंकी पाण्डेय की बेटी अनन्या पाण्डेय के साथ टाइगर श्रॉफ देहरादून कूच कर चुके हैं। पुनीत मल्होत्रा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर को अपनी उम्र के युवा की भूमिका करने का मौक़ा मिलेगा। वह डांस भी कर सकेंगे और इमोशनल दृश्य भी। हृतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ की खालिस एक्शन वाली अनाम फिल्म को भी यशराज फिल्म्स ने शुरू करने का फैसला कर लिया है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और हृथिक रोशन के डांस की खबरे गर्म हैं। सिद्धार्थ आनंद की रेम्बो की रीमेक हिंदी फिल्म भी ज़ल्दी शुरू होने जा रही है। यह फ़िल्में अपने आप में अभी से हिट फ़िल्में मान ली गई है। अगर यह फ़िल्में सुपरहिट हो गई तो टाइगर श्रॉफ को बॉक्स ऑफिस पर टाइगर-सी छलांग लगाने वाला सुपर स्टार  हीरो मानने से कोई भी इनकार नहीं कर सकेगा।  


'शांति दूत' बन कर निशाने पे जावेद अख्तर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 10 April 2018

'शांति दूत' बन कर निशाने पे जावेद अख्तर !

शायर और फिल्म स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर को, ६ अप्रैल की रात, संकट मोचन मंदिर वाराणसी में हुए एक समारोह में शांति दूत की उपाधि से सम्मानित किया।  जावेद अख्तर ने इस समाचार को ट्विटर पर शेयर करते हुए मंदिर के महंत विशम्भर नाथ मिश्र का आभार व्यक्त किया। 
इस ट्वीट के बाद जावेद अख्तर ट्रोल होने लगे। एक ट्रोलर ने लिखा- सर इसी बात पर एक ब्लास्ट तो बनता ही है। दूसरे ट्रोलर ने जवाब दिया एक बूढ़े का इस प्रकार मज़ाक बनाना उसकी गैस की समस्या के लिहाज़ से अच्छा नहीं है। 
एक तीसरे ने लिखा- इसका मतलब श्री विशुम्भर नाथ मिश्रा जी का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत तगड़ा है, शांतिदूत को शांतिदूत का तमगा दे दिया। 
एक और ट्रोलर ने लिखा- जब से आप का नाम जावेद अख्तर रखा तबसे आप शांति दूत ही तो हो ! एक और ने लिखा- शांतिदूत जिहादियों के लिए उपयोग किया जाने वाला एक व्यंग्यात्मक शब्द है. आप इतने खुश क्यों हो ! 
कुछ ने इसे महंत जी का जावेद अख्तर को ट्रोल करना बताया गया। 
एक और ने लिखा- मैं इसे शान्त धूर्त पढ़ गया था। आपको इसी लिए बधाई भी देना चाहता हूँ। एक ट्रोलर ने लिखा- सर पता करो। कहीं गलती से शांति दूतन बना दिया हो। 
लेकिन, मजेदार था यह ट्वीट - लेकिन एक इंटरव्यू में पहले बताया है कि आप कभी किसी बाबा/स्वामी या महंत जो एक ही कैटरगोरी में आते हैं सीरियसली नहीं लिया है या लेते हैं, याद होगा आपको जग्गी वासुदेव वाला एपिसोड। चलिए होता है। बधाई हो .आप deserve करते हैं ये उपाधि शायद। 
अलबत्ता, जावेद अख्तर को उनके कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए बधाई देने वालों की कोई कमी नहीं थी । 


अमिताभ बच्चन के लिए अरिजीत सिंह का बच्चे की जान  -  क्लिक करें 

अमिताभ बच्चन के लिए अरिजीत सिंह का बच्चे की जान

पिछले दिनों, निर्देशक उमेश शुक्ल की फिल्म १०२- नॉट आउट का हास्य से भरपूर एक ट्रेलर जारी हुआ था। इस ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। 
अब इस फिल्म का एक नया गाना बच्चे की जान जारी हुआ है। १५३ सेकंड के इस गीत को अरिजीत सिंह ने गाया है। 
अरिजीत सिंह के तमाम गीत काफी रोमांटिक और शोज से भरे होते हैं। 
लेकिन, यह ट्रैक काफी मजाकिया किस्म का खुशमिजाज़ गीत है। अरिजीत सिंह के मिजाज से बिलकुल अलग, लेकिन बेहतरीन गाया हुआ। 
इस गीत में ऋषि कपूर के पिता बने अमिताभ बच्चन काफी कूल नज़र आते हैं। वह अपने बेटे ऋषि कपूर को ओल्ड स्कूल वाला कहते हैं। यह गीत इन दोनों के बीच मस्त अंदाज़ में फिल्माया गया लगता है। 
१०२ नॉट आउट की कहानी ७५ साल के बेटे और १०२ साल के पिता की है। पिता अपने नाम सबसे ज्यादा उम्र के जीवित व्यक्ति का रिकॉर्ड दर्ज कराना चाहता है। 

इस गीत में, अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर को छेड़ते और परेशान करते नज़र आ रहे है। इसी गीत में अमिताभ बच्चन को फुटबॉल खेलते हुए भी देखा जा सकता है। 
ऊपर देखिये इस गीत का वीडियो -   

राज कुमार गुप्ता के मोस्ट वांटेड अर्जुन कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

राज कुमार गुप्ता के मोस्ट वांटेड अर्जुन कपूर

किसी फिल्म की सफलता उससे जुड़े लोगों के लिए टॉनिक का काम करती है। निर्देशक राज कुमार गुप्ता एक ऐसा ही नाम है। उनकी रियल लाइफ रेड पर अजय देवगन के साथ फिल्म रेड को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी। 
इस सफलता ने राज कुमार गुप्ता के उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। इसका नतीजा सामने हैं। 
उन्होंने, अभिनेता हृथिक रोशन के साथ फिल्म ब्लैक टाइगर का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म एक रॉ एजेंट रविन्द्र कौशिक की ज़िन्दगी पर रियल लाइफ फिल्म है। रविन्द्र कौशिक रॉ का अंडरकवर एजेंट था। उसे रॉ ने ट्रेनिंग के बाद पाकिस्तान भेज दिया था। रविन्द्र कौशिक पाकिस्तान की सेना में नबी अहमद शाकिर के नाम से बतौर क्लर्क भर्ती हुए और समय के साथ तरक्की करते हुए मेजर बने। उनकी मृत्य पाकिस्तान की जेल में सिर्फ ४७ साल में हो गई थी। 
रविन्द्र कौशिक को ब्लैक टाइगर नाम से पुकारा जाता था। राज कुमार गुप्ता इसी हस्ती पर फिल्म बना रहे हैं। राज कुमार गुप्ता, ब्लैक टाइगर में हृथिक रोशन को रविंद्र कौशिक का किरदार देंगे। 
लेकिन, इस फिल्म को शुरू करने से पहले वह एक्शन थ्रिलर फिल्म मोस्ट वांटेड पूरी करना चाहेंगे।  मोस्ट वांटेड भी रेड की तरह वास्तविक घटना पर होगी। यह घटना २०१२ से २०१४ के बीच एक मिशन की है, जिसे एक मोस्ट वांटेड टेररिस्ट को गिरफ्तार करने के लिए अंजाम दिया गया था। इस फिल्म में अर्जुन कपूर को ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारी की भूमिका सौंपी गई है। 
अर्जुन कपूर की यह भूमिका काफी कुछ संदीप और पिंकी फरार के संदीप जैसी ही है। दिबाकर बनर्जी की फिल्म हास्य शैली में है। इस लिहाज़ से राज कुमार गुप्ता की फिल्म से भिन्न है। 
हालाँकि, अर्जुन कपूर को मोस्ट वांटेड की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। राज कुमार गुप्ता से उनकी कई बार बातचीत भी हो चुकी है। लेकिन, पेंच फिल्म के लिए एक मुश्त तारीखें देने पर फंसा है। राज कुमार गुप्ता फिल्म को एक लगातार शिड्यूल में पूरी करना चाहते हैं। जबकि, अर्जुन कपूर को विपुल अमृतलाल शाह की रोमकॉम फिल्म नमस्ते इंग्लैंड पूरी करनी है। वह आशुतोष गोवारिक की संजय दत्त के साथ युद्ध फिल्म पानीपत भी कर रहे हैं। तेलुगु ब्लॉकबस्टर अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक के लिए भी वह चुने गए हैं।
इसलिए बड़ा सवाल यही है कि क्या अर्जुन कपूर अपनी तीन फिल्मों के बीच इस चौथी फिल्म के लिए एकमुश्त तारीखे दे पाएंगे ? क्या अर्जुन कपूर रील पर मोस्ट वांटेड टेररिस्ट को गिरफ्तार करते नज़र आयेंगे ?
फिल्म मोस्ट वांटेड की शूटिंग नेपाल और दिल्ली के कई हिस्सों में की जायेगी. खबर है कि फिल्म को इस साल ज़ल्द शुरू किया जायेगा, ताकि जुलाई के बाद फिल्म पूरी हो जाये। 

विद्या बालन की गैंगस्टर फ़िल्म ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें