Tuesday 24 April 2018

मेरे सांई में राजीव मिश्रा

प्रसिद्ध टेलीविजन एक्टर राजीव मिश्रा सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो मेरे सांई में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं।

राजीव शो में, दिलावर अली का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जो एक तांत्रिक है और अपने तीन अनुयायियों के साथ शिर्डी आता है।

राजीव मिश्रा अपने पूर्व के कार्यों के दौरान अन्य टेलीविजन शोज़ के साथ ही दबंग, वॉर छोड़ न यार आदि जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाने के लिए विख्यात हैं।

वह सांई बाबा के भक्त है और सांई बाबा की शिक्षा श्रद्धा और सबुरी पर दृ​ढ़ता से विश्वास करते हैं।

राजीव मिश्रा कहते हैं, यह भूमिका स्वीकार करने से पहले मैंने काफी सोचा क्योंकि मैं मानता हूं कि एक एक्टर को स्वाभाविक रूप से यह विश्वास करने की जरूरत होती है कि वह अपने हिस्से के साथ न्याय कर सकता है।

एक ऐसे एक्टर के साथ परफॉर्म कर पाना मेरे लिये कठिन काम है, जो सांई की भूमिका निभा रहे हैं।

इससे पहले मैंने कई शोज़ में काम किया है, लेकिन ऐसा पहली बार है कि मैं मेरे सांई जैसे अनोखे शो का हिस्सा बना हूं।

मेरे सांई में, मेरे किरदार का नाम दिलावर अली है, एक अलग लुक वाला तांत्रिक क्योंकि वह सिर से पैर तक सफेद कपड़े पहने हुए है।

मजेदार बात यह है कि उसे पसंद नहीं है कि कोई भी उसके पैर छुए और अगर कोई ऐसा करे तो वह उसे पीट भी देता है।


पल पल दिल के पास की लोकेशन पर धर्मेंद्र - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पल पल दिल के पास की लोकेशन पर धर्मेंद्र

पिछले शुक्रवार (२० अप्रैल), निर्देशक सनी देओल अपने बेटे की फिल्म पल पल दिल के पास की शूटिंग एनसीआर में बुद्धा रेसिंग सर्किट पर कर रहे थे।

इस शूट में कार रेस का सीन फिल्माया जाना था।

उसी दिन, अभिनेता धर्मेंद्र किसी काम से दिल्ली गए हुए थे।

उन्हें, सनी देओल और करण देओल के फिल्म पल पल दिल के पास की शूटिंग बुद्धा सर्किट में किये जाने की बात मालूम थी।

इमोशनल धर्मेंद्र की इच्छा फिल्म की शूटिंग होते हुए देखने की हुई ।

इसलिए, वह बिना पहले से सूचित किये बुद्धा सर्किट पहुंच गए।

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनके पहुँचने की बात पहले से मालूम पड़ने पर शिड्यूल में कुछ देर सवेर हो।
 
सेट पर पिता धर्मेंद्र का पहुँचना बेटे सनी देओल के लिए आश्चर्य भरा होने के साथ साथ काफी इमोशनल भी था। इसलिए, पिता को देख कर सनी की आँखों में आंसू आ गए।

लाख छिपाने के बावजूद, सनी के आंसू धर्मेंद्र से नहीं छुप सके। 

सनी देओल कहते हैं, "पिता का लोकेशन पर आना मेरे लिए अविश्वसनीय और अकस्मात् था।" 


सोलो अ स्टार वार्स स्टोरी के १४ करैक्टर पोस्टर  और उनका परिचय - क्लिक करें 

सोलो अ स्टार वार्स स्टोरी के १४ करैक्टर पोस्टर और उनका परिचय

आज डिज्नी ने स्टार वार्स सीरीज की फिल्म सोलो : अ स्टार वार्स स्टोरी के १४ करैक्टर पोस्टर जारी किये।  यह चरित्र, फिल्म में एक दूसरे से बड़ी अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं।  इन सभी १४ करैक्टर्स के बारे में भी संक्षिप्त में बताया गया है। 

१- सोलो अ स्टार वार्स स्टोरी का पहला और सबसे महत्वपूर्ण किरदार ड्रॉइड एल३- ३७ का है, जो लैंडो काल्रीसियन का साथी है। इस मादा किरदार को फीबे वालर-ब्रिज ने आवाज़ दी है।

२- रियो डु्रान्त (शायद) दुश्मन बैकेट गैंग का हिस्सा है। इस किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है। इस किरदार को जॉन फाव्रो ने आवाज़ दी है।

३- द क्रिसमस डौन का मुखिया ड्राईडेन वॉस अपने काले लिबास में खल किरदार जैसा लगता है। इस चरित्र को पॉल बेटनी ने आवाज़ दी है। 

४- बेकेट  के छिछोरों के समूह का सबसे सक्षम सदस्य है वाल। यह शांत प्रकृति का, खुद पर भरोसा रखने वाला और अपनी ब्लास्टर राइफल से दुश्मन की खोपड़ी उड़ा देने वाला है।  इस चरित्र को ठंडी न्यूटन आवाज़ दे रहे हैं।  

५- ब्रह्माण्ड में ब्लू स्टील का सबसे अच्छा संस्करण और हान का मेंटर है टोबियस बेकेट। इस किरदार को वुडी हर्रेलसन ने आवाज़ दी है।  

६- ब्रह्माण्ड का बनठन कर रहने वाला स्मगलर लैंडो कैरिसिअन है।  इस किरदार को डोनाल्ड ग्लोवर ने आवाज़ दी है।  

७- हान सोलो के बचपन की दोस्त किरा रहस्यमई किरदार है।  इसे एमिला क्लार्क़ ने आवाज़ दी है। 

८- चूबका, ब्रह्माण्ड के श्रेष्ठतम पायलटो में है।  इस किरदार को जूनस सुआटामो ने आवाज़ दी है। 

९- सबसे हान सोलो का युवा अवतार।  फिल्म में इस भूमिका को अल्डेन एह्रेनरीच ने आवाज़ दी है।

इन करैक्टर पोस्टरों में क्लाउड राइडर्स गैंग के नेता एनफ़ीस नेस्ट और थेर्म सीजरपंच के करैक्टर पोस्टर नहीं है। फिल्म सोलो अ स्टार वार्स स्टोरी के दूसरे पांच करैक्टर पोस्टर भी जारी हुए हैं।  लेकिन, इन पोस्टरों में किरदारों के नाम और उनकी आवाज़ों का परिचय नहीं कराया गया है।  

संजय दत्त की ज़िन्दगी पर एक 'संजू' टीज़र - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

संजय दत्त की ज़िन्दगी पर एक 'संजू' टीज़र


संजय दत्त बायोपिक फिल्म संजू का टीज़र ! इस टीज़र में, संजय दत्त बने रणबीर कपूर पाने फिल्म के भिन्न रूपों के ज़रिये फिल्म के बारे में बताते हैं।  इस टीज़र से ऐसा लगता है कि फिल्म की शुरुआत, संजय दत्त के जेल से छूटने से होगी।  शायद फ्लैशबैक में, संजय दत्त का रॉकी अवतार, फिर सुपर स्टार संजय दत्त, फिर संजय  दत्त के भिन्न रोमांसअंडरवर्ल्ड से संबंधों, जेल, लम्बे समय तक चली मुकदमों की श्रंखला और फिर आज़ादी का चित्रण होगा।  इस टीज़र में संजय दत्त के किरदार  की विभिन्न अवस्थाओं का चित्रण ही है।  आगे चल कर दूसरे चरित्रों का परिचय और संजय दत्त से सम्बन्ध का खुलासा होगा।  यह फिल्म २९ जून को रिलीज़ हो रही है।  


संजय दत्त की कई ज़िन्दगियों की संजू - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

संजय दत्त की कई ज़िन्दगियों की संजू


निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू का पोस्टर अभी जारी हुआ।

फिल्म संजू बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर फिल्म है।

फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर ने की है।

संजू के पोस्टर में पांच किरदार नज़र आ रहे हैं।  यह किरदार, संजय दत्त की ज़िंदगी की अलग अलग कहानियों पर हैं।

इन पांच किरदारों में अभिनेता रणबीर कपूर शानदार लग रहे हैं।

रॉकी के दौर के नशे में डूबे रहने वाले संजू, अस्सी के दशक के सफल संजय दत्त और फिर बॉम्बे ब्लास्ट के दोषी के तौर पर जेल गए संजय दत्त की झलक इस पोस्टर में देखने को मिलती है।  

संजय दत्त की भूमिका में रणबीर कपूर को देखना अनूठा अनुभव होगा। पोस्टर में दिखाए गए विभिन्न रूपों में रणबीर कपूर के हाव भाव और शारीरिक सञ्चालन देखने योग्य है।

इस फिल्म में बॉलीवुड के कई सितारे रियल लाइफ किरदारों को करते नज़र आयेंगे। फिल्म में अनुष्का शर्मा एक वकील की भूमिका में है।

दूसरे एक्टर, जिन्होंने संजय दत्त के जीवन से जुडी हस्तियों की भूमिकायें की है, उनमे परेश रावल (सुनील दत्त), मनीषा कोइराला (नर्गिस दत्त), सोनम कपूर (टीना मुनीम), करिश्मा तन्ना (माधुरी दीक्षित), दिया मिर्ज़ा (मान्यता दत्त), जिम सरभ (सलमान खान), विक्की कौशल (कुमार गौरव), बोमन ईरानी (संजय गुप्ता) और तब्बू खुद की भूमिका में नज़र आयेंगी। 

विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और फॉक्स स्टार स्टूडियोज की फिल्म संजू २९ जून को रिलीज़ हो रही है। 

वीरे दी वेडिंग का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

वीरे दी वेडिंग का पोस्टर

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स का नया सुपरहीरो वेनम

रुबेन फलैश्चेर निर्देशित फिल्म वेनम, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के नयी सुपर हीरो पर फिल्म है। 

इस फिल्म को स्पाइडर-मैन फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों के स्पिन-ऑफ के तौर पर विकसित किया गया है। 
वेनम, मार्वल कॉमिक्स का एक किरदार है। 

कॉमिक्स की पुस्तकों में इसे स्पाइडर-मैन के साथ देखा जाता रहा है। 

वेनम, एक संवेदनशील एलियन सिम्बिओट है। 

यह आकारहीन है।  तरल रूप में होता है।  इस सिम्बिओट को एक शरीर की ज़रुरत होती है। स्कॉट रोज़नबर्ग, जेफ़ पिंकर, केली मार्सेल और विल बेल की लिखी फिल्म वेनम में अभिनेता टॉम हार्डी ने एडी ब्रॉक उर्फ़ वेनम की भूमिका की है। 

एडी ब्रॉक एक पत्रकार है।  उसने एक एलियन सिम्बिओट को पाल रखा है, जिसने  एड़ी को कई शक्तियां दे दी हैं।

कॉमिक बुक के किरदार एड़ी ब्रॉक को पहली बार, २००७ में फिल्म  स्पाइडर-मैन ३ में स्पाइडरमैन के विरोधी के रूप में शामिल किया गया था।  इस फिल्म में ब्रॉक की भूमिका तोफेर ग्रेस ने की थी। 

टॉम हार्डी  का हॉलीवुड डेब्यू रिडले स्कॉट की फिल्म ब्लैक हॉक डौन (२००१) से हुआ था। 

फिल्म में मिशेल विलियम्स, रिज़ अहमद, स्कॉट हैज और रेड स्कॉट की भी अहम् भूमिकाये हैं। 

इस फिल्म को, पूरी दुनिया में ५ अक्टूबर को सोनी पिक्चर्स  द्वारा वितरित किया जा रहा है। 

यह सोनी- मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के गठजोड़ की पहली फिल्म है। 


ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर। 


आईपीआरएस ने वितरित की 13 करोड़ रुपये की रॉयल्टी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आईपीआरएस ने वितरित की 13 करोड़ रुपये की रॉयल्टी

आईपीआरएस (इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी) के चेयरमैन जावेद अख्तर ने द क्लब, अंधेरी वेस्ट में २८०० गीतकार और संगीतकार सदस्यों के बीच टीवी सिंक्रनाइज़ेशन के लिए 13 करोड़ रूपये वितरित किए।

आईपीआरएस के साथ पंजीकृत 10 से कम गीत करने वाले गीतकार/संगीतकार में प्रत्येक को 10,000 रुपये वितरित किए गए। दस से अधिक गीत करने वाले गीतकारों/संगीतकारों में  प्रत्येक को  रॉयल्टी ले तौर पर 53,000 रुपये समान रूप से वितरित किये गए ।

इस टीवी सिंक्रनाइज़ेशन रॉयल्टी का भुगतान पीपीएल द्वारा सारेगामा, सोनी म्यूजिक, टिप्स, यूनिवर्सल म्यूजिक, वीनस और आदित्य म्यूजिक की ओर से किया गया है। 

अभी इस संस्था से वायआरएफ म्यूजिक और टी-सीरीज नहीं जुड़े हैं।  संस्था के अध्यक्ष जावेद अख्तर इन दोनों कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं ताकि इन्हे भी इस संस्था के अंतर्गत लाया जा सके। 

वैसे जहाँ तक नियम का सवाल है, देर सबेर ही सही इन दोनों को आईपीआरएस में शामिल होना ही पड़ेगा।  

आईपीआरएस के सीईओ, राकेश निगम कहते हैं, "हम अपने समाज के सभी गीतकार और संगीतकारों को रॉयल्टी वितरित करने में प्रसन्नता हो रही हैं। उनके द्वारा किए गए सभी कड़ी मेहनत और प्रयासों का यह फल है"।

राजू सिंह, सुधाकर शर्मा, श्रवण राठोड, हरमीत, ए एम तुराज, प्रशांत इंगोले, जतिन पंडित, संजीव दर्शन, दिलीप सेन-समीर सेन, आशीष रेगो, शिबानी कश्यप और कई अन्य लोग रॉयल्टी का चेक लेने आए।

आईपीआरएस की तरफ से श्री जावेद अख्तर ने सभी को कड़ी मेहनत और प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।



 बॉलीवुड को ईश्वर का आशीर्वाद - बनिता संधू  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड को ईश्वर का आशीर्वाद - बनिता संधू

शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर देख कर निकलते दर्शकों की आँखों के आगे हॉस्पिटल के बिस्तर पर लेटी, कोमा से निकलने के बाद हर आते जाते लोगों को रिएक्शन देती, धीमी और अस्पष्ट आवाज़ में कुछ शब्द बोलती, बनिता संधू याद रहती है।

आज की हिंदी फिल्मों के दौर में, जहाँ फिल्म की नायिका बहुत ज्यादा बोलती है, ग्लैमरस अंदाज़ में सेक्सी नज़र आने की कोशिश करती हैं, उस दौर की अक्टूबर की बनिता संधू चौंकाती है।

सिर्फ १९ साल की इस लड़की की सोशल साइट्स पर नज़र डालिए।

ग्लैमर से भरपूर चित्रों से बनिता ग्लैमर डॉल जैसी नज़र आती है। उसकी खुली पोशाक से झांकती पीठ सेक्सी लगती है।

बनिता की खोज शूजित सरकार ने एक ऐड फिल्म की शूटिंग के दौरान की थी। ज़ाहिर है कि वह मॉडल है। उनमे भी बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की ग्लैमरस नायिका बनने का शौक रहा होगा। ऐसे में एक नॉन-ग्लैमरस और सीमित संवाद वाली भूमिका कैसे चुन ली बनिता ने ?

लेकिन, यह बनिता है ! ईश्वर का आशीर्वाद।  बनिता एक स्पेनिश शब्द है, जिसका अर्थ ईश्वर का आशीर्वाद होता है ।

बनिता, बॉलीवुड को ईश्वर का आशीर्वाद जैसी ही है।

बनिता कहती हैं, “मैं अपने दिल की आवाज़ सुनती हूँ। मुझे एक जीनियस डायरेक्टर की फिल्म मिल रही थी। मेरा रोल बहुत अच्छी तरह से लिखा गया था, मैं इससे कुछ कर दिखा सकती थी। इसलिए, मैंने ग्लैमर की तरफ ध्यान ही नहीं दिया।” 

बनिता संधू ने इस भूमिका के लिए अपना सर गंजा करवा दिया, वजन काफी कम कर लिया।  यह बड़ी डराने वाली मगर, हिम्मत की बात  थी।

यही कारण है कि जब दर्शक अक्टूबर देख कर सिनेमाघर से निकलता है तो डैन की भूमिका में वरुण धवन के बेहतरीन के बावजूद हॉस्पिटल के बिस्तर पर असहाय पड़ी शिउली (बनिता संधू) याद रह जाती है। 


द इक्वलाइज़र २ का होगा म्यूजिकल मम्मा मिया से - क्लिक करें 

Monday 23 April 2018

द इक्वलाइज़र २ का होगा म्यूजिकल मम्मा मिया से

द इक्वलाइज़र (२०१४) की फॉलोअप फिल्म द इक्वलाइज़र २ के ट्रेलर में डेंजेल वाशिंगटन फिर से रोबर्ट मैककॉल की भूमिका कर रहे हैं।  

इस फिल्म में मैककॉल के नए दुश्मन बन चुके हैं। उसे इनसे पूरी ताक़त से मुकाबला करना होगा। 

फिल्म में पेड्रो पास्कल मुख्य विलेन हैं। 

मेलिसा लीओ और बिल पूलमैन पहली फिल्म की सुसान एंड ब्रायन प्लमर की भूमिकाओं को ही कर रहे हैं। अलबत्ता, युवा टेरी की भूमिका करने वाले चोल मोरेत्ज़ की वापसी नहीं हो रही है। 

पहली इक्वलाइज़र की टीम इस दूसरी फिल्म में भी ली गई है। 

फिल्म का निर्देशन एंटोनी फुकुआ ही कर रहे हैं।

स्क्रिप्ट रिचर्ड वेंक ने लिखी है। 

२०१४ में रिलीज़ द इक्वलाइज़र ने वर्ल्डवाइड १९२.३ मिलियन का कारोबार किया था, जबकि इस फिल्म का बजट सिर्फ ५५ मिलियन ही था। 

सोनी ने द इक्वलाइज़र २ के बजट के बारे में कुछ नहीं कहा है। लेकिन, यह स्टूडियो इस सीक्वल की सफलता को लेकर मुतमईन है। 

तभी तो सोनी ने इक्वलाइज़र २ की तारीख़ ३ अगस्त से बदल कर २० जुलाई कर दी। 

२० जुलाई को द इक्वलाइज़र २ का मुकाबला यूनिवर्सल म्यूजिक की मम्मा मिया २: हियर वी गो अगेन से होगा। 

इससे एक हफ्ता पहले सोनी एनीमेशन की फिल्म होटल ट्रांस्ल्वानिया ३: समर वेकेशन और यूनिवर्सल की स्काईस्क्रेपर रिलीज़ हो रही है। 

द इक्वलाइज़र २ के अगले हफ्ते पैरामाउंट की मिशन: इम्पॉसिबल : फॉलआउट और वार्नर ब्रोठेर्स की टीन टाइटन्स गो टू द मूवीज रिलीज़ हो रही हैं। 

फिलहाल देखिये फिल्म का ट्रेलर। 


डेडपूल २ में केबल से टकराएगा डेडपूल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

डेडपूल २ में केबल से टकराएगा डेडपूल

सांड के खतरनाक हमले से कैफेटेरिया का शेफ वेड विल्सन बच तो गया है. लेकिन, उसकी उसका शारीरिक ढांचा काफी बिगड़ चुका है।  

वह मेबरॉय कैफेटेरिया का बारटेंडर बनना चाहता है। 

अब यह बात दीगर है कि वह सांड के हमले के बाद अपनी स्वाद समझने की क्षमता खो चुका है। 

अपने जीवन की मौलिक खुशियां पाने के लिए उसे निन्जाज, याकुज़ा और सेक्स के भूखे कुत्तों के झुण्ड से युद्ध करना होगा। 

वेड जैसे जैसे दुनिया की यात्रा करता जाता है, परिवार और दोस्ती की महत्ता समझता है।

क्या वह गंध की शक्ति पाने के बाद वर्ल्डस बेस्ट लवर कॉफ़ी मग टाइटल जीत पाने में सफल होता है ?

डेविड लीच निर्देशित डेडपूल २ में रयान रेनोल्ड्स एक बार फिर वेड विल्सन उर्फ़ डेडपूल की भूमिका में नज़र आयेंगे। 

डेडपूल को छोटे पैमाने पर कम बजट के साथ बनाया गया था। लेकिन, डेडपूल को बड़ी सफलता हासिल हुई थी।  

इस फिल्म में जोश ब्रॉलीन नाथन समर्स उर्फ़ केबल की भूमिका में होंगे। 

अन्य भूमिकाओं में जजी बीट्ज़ (डोमिनो), मोरेना बकरिन (वनेसा), लेविस टन (शटर स्टार), टेरी क्रुज (बेडलम), आदि भी होंगे। 

डेडपूल २ अगले महीने की १८ तारीख़ को रिलीज़ हो रही है। 

डेडपूल पर तीसरी फिल्म बनाये जाने की भी तैयारी है।

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर।   


सुष्मिता सेन : मदर ऑफ़ पर्ल्स - क्लिक करें 

सुष्मिता सेन : मदर ऑफ़ पर्ल्स

इंडियाज गॉट टैलेंट की शुचिता व्यास बॉलीवुड में

इंडिया'ज गॉट टैलेंट खोज २ से मशहूर शुचिता व्यास ने अपना पहला बॉलीवुड गीत पाने में सफलता हासिल कर ली है।

हालाँकि, इसमें उन्हें काफी समय लग गया ।

शुचिता प्रतिभाशाली है। उनकी प्रतिभा की अनदेखी आसान नहीं होती।

शुचिता वर्तमान में मैं ख्वाहिशें बोलों वाले अपने पहले बॉलीवुड गीत पर काम कर रही हैं। यह गीत उनकी आगामी फिल्म 'आई एम रोशनी' का हिस्सा होगा 

शुचिता ने डीडी १ पर लोकप्रिय शो 'खेलो गाओ जीतो' के साथ कदम रखा था, जहां उन्हें विजेता घोषित किया गया।

बाद में, व्यास प्रसिद्ध और सम्मानित कलाकार अन्नू कपूर के साथ 'मस्ती धूम' में काम करते हुए नज़र आई ।

ज़ूम टीवी और सब टीवी जैसे लोकप्रिय चैनलों पर कुछ अन्य कार्यक्रम करने के बाद उन्होंने  आईजीटी में भाग लिया।

दर्शकों के प्यार और समर्थन की बदौलत वह बिना किसी गॉड फादर के सफलता की सीढ़ी पर चढती चली गयी। 


संगीत की अपनी पसंदीदा शैली के बारे में बात करते हुए, शुचिता ने कहा, "एक गायक होने के नाते, मेरे द्वारा किसी विशिष्ट शैली के लिए पक्षपात नहीं किया जा सकता है। 

संगीत हर रूप में सुंदर है।जब मैं सुखदायक और आत्मापूर्ण गीत गाती हूं तो मुझे खुशी होती है।

यह एक संयोग रहा है कि मुझे हमेशा पेप्पी नंबर ही गाने को मिलते हैं।

अब मैं अन्य शैलियों को करने की उम्मीद करती हूं।"


टॉम अल्टर की आखिरी फिल्म हमारी पलटन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टॉम अल्टर की आखिरी फिल्म हमारी पलटन

वरिष्ठ फिल्म अभिनेता टॉम आल्टर का स्किन कैंसर की वजह से पिछले साल २९ सितम्बर को देहांत हो गया था।

जीवन के आखिरी समय में टॉम आल्टर सक्रिय थे।

वह एक सीरियल रिश्तों का चक्रव्यूह और फिल्म हमारी पलटन में अभिनय कर रहे थे।

रिश्तों का चक्रव्यूह तो ख़त्म हो चुका है। लेकिन, टॉम आल्टर की आखिरी फिल्म हमारी पलटन २७ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म के लेखक निर्देशक जैनेन्द्र जिज्ञाशु हैं।

टॉम आल्टर इस फिल्म की थीम से काफी प्रभावित हुए थे। 

आम तौर पर, फिल्मों में गोरा साहब की भूमिका करने वाले टॉम आल्टर की हमारी पलटन फिल्म में केन्द्रीय भूमिका है। 

फिल्म की कहानी टॉम आल्टर के इर्दगिर्द घूमती है। 

हालाँकि, यह फिल्म दो भिन्न पृष्ठभूमि वाले बच्चों की है, जो खेल के कारण एक दूसरे के नज़दीक आते हैं। 

उन्हें इसके लिए एक सेवानिवृत प्रोफेसर प्रेरित और उत्साहित करता रहता है। 

इसी प्रोफेसर की भूमिका में टॉम आल्टर नज़र आयेंगे। 

हमारी पलटन के दर्शकों को टॉम आल्टर का शानदार अभिनय देखने को मिलेगा। 

यह फिल्म पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूक करने के लिए प्राकृतिक स्त्रोतों से भी परिचय कराने वाली है। 


टॉम आल्टर के अलावा इस फिल्म के प्रतिभाशाली बच्चे भी अपना प्रभाव जमा पाने में कामयाब होंगे। 



कविता अग्रवाल के लिए नुसरत भरुचा का कैटवाक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कविता अग्रवाल के लिए नुसरत भरुचा का कैटवाक

बी-टाउन की सुंदर अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने नई दिल्ली के साकेत स्थित डीएलएफ माॅल में आयोजित इंडिया रनवे फैशन वीक के १०वें सीजन के लिए डिजाइनर कविता अग्रवाल के लिए रैंप पर कैटवाॅक कर लोगों को झुमा दिया और माहौल को ग्लैमरस बना दिया।

डिजाइनर कविता के आउफिट में नुसरत किसी हूर से कम नहीं लग रही थीं।

कविता अग्रवाल का यह नया कलेक्शन प्राचीन सजावटी कला पिएट्रा डुरा का अनोखा रूप है, जिसे अक्सर पत्थर में चित्रोंके रूप में जाना जाता है।

पिएट्रा डुरा को रोमन और मुगलों के दौर में स्थान के हिसाब से अपने राज्यों से इतर भी काफी बढ़ावा दिया गया था।

पिएट्रा डुरा की जीवंतता और समय के पुराने प्रारूप के लिए उसका यह ब्राइडल कलेक्शन एक मनोरम योगदान है। 


कविता के एसेंबल्स में एंब्रायडरी की कढ़ाई पिएट्रा डुरा की एक अनूठी प्रतिकृति है, क्योंकि उसके सौंदर्यशास्त्र में इतनी ज्यादा तकनीक का प्रयेाग नहीं है।

चूंकि क्रॉसओवर फैशन केवल पहनने वाले को आनंदित नहीं करता है, बल्कि यह पहनने वालों को एक तरह से ट्रांसफाॅर्म भी करता है, इसलिए कविता ने इस इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन को आधुनिक भारतीय महिलाओं को समर्पित किया है, जो परंपराओं में निहित होने के साथ ही ताजगी भीे नए अनुभवों को भी सामने जाता है।


क्या पक रहा है करण जोहर और वाय फिल्म्स की भदेली में ! - क्लिक करें 

क्या पक रहा है करण जोहर और वाय फिल्म्स की भदेली में !

यशराज फिल्म्स और करण जोहर के बीच क्या पक रहा है ? क्या जानने की इच्छा है ? यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर पेज पर एक पोस्टर जारी करते हुए, यह जानने की कोशिश की है।  यशराज फिल्म्स ने लिखा, "अब समय आ गया है कि कुछ वास्तविक इस्पेशल से परिचय कराया जाये।  क्या आप जानने की इच्छा रखते हैं कि करण जोहर और वाय फिल्म्स किस चीज़ के लिए एक साथ आ रहे हैं! इसे जानना है तो २६ अप्रैल का इंतज़ार कीजिये। #Isspeshal6


पांच दोस्तों की जटिल दास्तान है कौशिकी - क्लिक करें 

पांच दोस्तों की जटिल दास्तान है कौशिकी

कौशिकी का ट्रेलर देख कर कथ्य पर निर्देशक की पकड़ का अंदाज़ा होता है।

विउ इंडिया पर स्ट्रीम किये जाने के लिए तैयार यह शो पांच दोस्तों की कहानी है। 

इन पांचो का एक खराब अतीत है।

इस शो का ट्रेलर देखते हुए ही, इसकी रोचकता और दर्शकों पर पकड़ का अंदाजा हो जाता है। 

दरअसल, इस सीरीज का निर्देशन एक खिलाडी एक हसीना, एसिड फैक्ट्री, आत्मा और एक्स : पास्ट इज प्रेजेंट के निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने किया है। 

यह फ़िल्में साबित करती है कि सुपर्ण को थ्रिलर फ़िल्में बनाने में महारत हासिल है। 

कौशिकी में केन्द्रीय भूमिका सायानी गुप्ता (मार्गरिटा विथ अ स्ट्रॉ) ने की है।

सायानी कहती है, “कौशिकी की स्क्रिप्ट से मैंने खासी उत्साहित हूँ। मुझे अपने में ऐसे रोल करने वाले किरदार खोजने का मौका मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे कौशिकी में कौशिकी की भूमिका में देख कर खुश होंगे।" 

सायानी के अपोजिट एक हीरो की भूमिका वीजे रणविजय ने की है। 

इस सीरीज में ओमकार कपूर, मानसी स्कॉट, नमिता दास, राजीव सिद्धार्थ और श्रुति श्रीवास्तव ने दूसरी भूमिकाये की हैं। 

इस शो की स्ट्रीमिंग २७ अप्रैल से शुरू होगी। 

इस सीरीज को विउ एप्प पर देखा जा सकता है। 

ऊपर देखिये कौशिकी का ट्रेलर। 


शमिता शेट्टी की इंटरनेशनल फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शमिता शेट्टी की इंटरनेशनल फिल्म

शमिता शेट्टी को एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट मिलने की खबर है।

फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली, शमिता शेट्टी का बॉलीवुड फिल्म करियर ख़ास नहीं रहा। इस दौरान उन्होंने अग्निपंख, फरेब, ज़हर, बेवफा, मोहब्बत हो गई है तुमसे और कैश जैसी फ़िल्में की। 

हे बेबी और हरी पुत्तर कॉमेडी ऑफ़ टेरर्स (२००७) जैसी फिल्मों के बाद वह बिलकुल नदारद हो गई। 
कभी उनके फिटनेस रेजिमे की खबरें ज़रूर सुनाई और दिखाई पड़ती थी। 

२०१७ में शमिता ६ एपिसोड वाली वेब सीरीज यो के हुआ ब्रो में सुमन राव की भूमिका में नज़र आई। 

शमिता शेट्टी का इंटरनेशनल प्रोजेक्ट लॉस एंजेल्स के फिल्मकार सुश्रुत जैन का है। 

इस फिल्म का टाइटल द टेनेंट रखा गया है।  

द टेनेंट रहस्यमय अतीत वाली एक महिला की कहानी है, जो एक पारंपरिक हाउसिंग सोसाइटी में रहने आती है। इसके साथ ही, उस की मुसीबतें शुरू हो जाती है। 

इंटरनेशनल फिल्म होने के बावजूद, द टेनान्ट की पृष्ठभूमि में भारत है। 

फिल्म के निर्देशक सुश्रुत जैन की पिछली डाक्यूमेंट्री फिल्म बियॉन्ड आल बाउंड्रीज को पूरी दुनिया में प्रशंसा मिली है। 

नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध यह फिल्म २०११ के विश्व क्रिकेट कप के दौर की है। यह फिल्म भारतीयों में क्रिकेट के प्रति क्रेज का चित्रण करती है। 

सुश्रुत की लघु फिल्म अँधेरी को प्रतिष्ठित अवार्ड्स जीत चुकी है। 

शमिता शेट्टी ने, द टेनान्ट के लिए वर्कशॉप शुरू कर दी है। 

इस फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिर से शुरू हो जाएगी। 


इंतज़ार कीजिये द टेनान्ट की शमिता शेट्टी के बारे में आगे की खबरों का। 


कलंक में वरुण धवन का इन्ट्रोडक्टरी सांग - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कलंक में वरुण धवन का इन्ट्रोडक्टरी सांग

अभिषेक वर्मन की, पिछले दिनों घोषित पीरियड ड्रामा फिल्म कलंक की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

फिल्म कलंक में वरुण धवन अहम् भूमिका में नज़र आएंगे। खबर है कि वह फिल्म में एक योद्धा की भूमिका में होंगे।

अभीमुंबई में फिल्म का एक इंट्रोडक्टरी सांग वरुण धवन पर शूट किया गया 

इस गाने को रेमो डिसूज़ा ने कोरियोग्राफ किया है।

गाने में वरुण धवन के साथ ५०० बैक डांसर्स नज़र आएंगे।

चूँकि अभी तक गाने के लिए किसी प्लेबैक सिंगर का चुनाव नहीं किया गया है,  इसलिएइस गाने को स्क्रैच वर्शन पर शूट किया गया है।

इस गाने की शूटिंग करीब चार दिनों में पूरी की गयी।

इस गाने में किआरा आडवाणी स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आएँगी।

सूत्र बताते हैं कि वरुण ने इस गाने की रिहर्सल चार दिन पहले से ही शुरू कर दी थी।  जबकि,  कियारा ने उन्हें दो दिन पहले ही जॉइन किया है ।

वरुण धवन, शूटिंग के दौरान भी अपने वर्कआउट पर भी बराबर ध्यान दे रहे है।

कलंक के सेट पर वरुण के लिए ख़ास तौर पर जिम तैयार किया गया है।

इस फिल्म में, वरुण धवन के अलावा, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त के पुरुष किरदार भी है।  जबकि, महिला चरित्र आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित कर रही हैं।

अभी यह साफ नहीं किया गया है कि कौन एक्टर किसके साथ जोड़ी बनाएगा।

लेकिन, रील लाइफ में वरुण धवन और आलिया भट्ट कई फिल्मों में रोमांस कर चुके हैं।

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी तो अस्सी के दशक में काफी गर्म रहा करती थी। 


आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी पहली बार बनेगी।


टीवी पर मायावी मलिंग की फंतासी दुनिया - पढ़ने के लिए क्लिक करें