Wednesday, 23 May 2018

तोरबाज़ संजय दत्त की ख़ास लिसा मलिक

फिल्म तोरबाज’ की शूटिंग किर्गिस्‍तान की राजधानी बिश्‍केक में शुरू हो चुकी है। यह शूटिंग इस लोकेशन पर लगभग एक महीने चलेगी।

संजय दत्त की  केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म है तोरबाज' ।

इस फिल्म में संजय दत्त के साथ एक्ट्रेस नरगिस फाखरी स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं। नरगिस फाखरी फिल्म में एक एनजीओ चलाने वाली महिला की भूमिका कर रही हैं, जो संजय दत्त के किरदार की मदद उसका बच्चा ढूंढने में करती है।

इस फिल्म में एक दूसरा अहम् किरदार भी है।

अब हम आपको इस किरदार की एक्ट्रेस से मिलाने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस लिजा मलिक की, जो संजय दत्त की इस फिल्म में एक अहम किरदार कर रही हैं।

फिलहाल लिसा के रोल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

लेकिन, इतना ज़रूर पता चला है कि यह एक अफगान किरदार है। अपने अफगानी उच्चारण के लिए लिसा ने अफगानी अध्यापक से क्लास ली थी।

तोरबाज़ की कहानी संजय दत्त के चरित्र की है, जो अपने बच्चे को ढूढता हुआ अफगानिस्तान पहुँच जाता है।  इस कहानी के मूल में आतंकवादियों का छोटे बच्चों को मानव बम बनाने का है। 

निर्देशक गिरीश मालिक की फिल्म तोरबाज़ के निर्माता राहुल मित्र के साथ राजू चड्डा हैं। राहुल मित्र फिल्म में अफगानी सेना का कर्नल याकूब की भूमिका कर रहे हैं। 


फिल्म में बाल मानव बम को दिखाने के लिए कश्मीरी बच्चों को लिया गया है।

मणिरत्नम की पीरियड फिल्म में उत्तर और दक्षिण का संगम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मणिरत्नम की पीरियड फिल्म में उत्तर और दक्षिण का संगम

मणिरत्नम की पीरियड फिल्म में दक्षिण और उत्तर के तमाम सितारों का जमावड़ा जुटा लिया है। 

मणिरत्नम की यह फिल्म १६वी शताब्दी के जल सेनापति कुंजली मरक्कर ४ के जीवन पर है।

फिल्म में सुनील शेट्टी, नागार्जुन, मोहनलाल और परेश रावल को ले लिया गया है।

मणिरत्नम की अब तक की सबसे महँगी फिल्मों में से एक यह अनाम फिल्म एक्शन से भरपूर पीरियड थ्रिलर फिल्म है।

यह फिल्म कालीकट के ज़मोरीं के हिन्दू राज्य के मुस्लिम सेनापति मोहम्मद अली उर्फ़ कुंजली मरक्कर की बहादुरी की दास्ताँ है।

मोहम्मद अली की बहादुरी के कारण ही उन्हें मरक्कर अर्थात अरेबियन सी के शेर की उपाधि दी गई थी। यह युद्ध ब्रितानी सेना के साथ समुद्र के अन्दर लड़ा गया था। 

कुंजली को पहले जल युद्ध का नेतृत्व करने वाल पहला व्यक्ति माना जाता है।

उसी के नाम पर इंडियन नेवल शिप का नाम कुंजली रखा गया था।

इस फिल्म के सह निर्माता मोहनलाल हैं। 

यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में बनाई जायेगी।  


सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म में सिमरन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म में सिमरन !

एक्टर रजनीकांत की दो फ़िल्में प्रदर्शन की प्रतीक्षा कर रही हैं।

काला की रिलीज़ की तारीख़ ७ जून तय की गई है। लेकिन, उनकी दूसरी फिल्म २.० कब रिलीज़ होगी, प्रोडक्शन हाउस ही सही तरह से बता सकता है।

इसके बावजूद सुपरस्टार रजनी ने नई फिल्म साइन कर ली है।

यह फिल्म सन पिक्चर्स द्वारा बनाई जा रही है। इस अनाम फिल्म के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज हैं। कार्तिक सुब्बराज की पिछली फिल्म, प्रभुदेवा की मुख्य भूमिका वाली मर्क्युरी थी। हॉरर थ्रिलर जॉनर की यह एक मूक फिल्म थी।

कार्तिक ने एक्टर विजय सेतुपति के साथ दो फ़िल्में पिज़्ज़ा और इरैवी की हैं। उनकी फिल्म जिगरठंडा में विजय सेतुपति का कैमिया हुआ था। अब कार्तिक की इस चौथी फिल्म में रजनीकांत के साथ विजय सेतुपति को भी लिया गया हैं।

इस फिल्म में विजय सेतुपति रजनीकांत के जानी दुश्मन बने नज़र आएंगे। इन दोनों के बीच की दुश्मनी देखने के लिए तमिल दर्शक बेहद उत्सुक हैं।

ख़ास खबर यह है कि इस अनाम फिल्म में रजनीकांत की नायिका कोई तृषा कृष्णन या मीना नहीं, जैसी की अफवाहे थी, बल्कि अभिनेत्री सिमरन होंगी।

यह वही सिमरन है, जिनका फिल्म करियर, सलमान खान की सावन कुमार टाक निर्देशित फिल्म सनम हरजाई से हुआ था। उन्होंने, निर्माता अमिताभ बच्चन की फिल्म तेरे मेरे सपने में भी अभिनय किया था।

लेकिन, हिंदी फिल्मों में उनका करियर कोई आकार नहीं ले सका।

यही कारण था कि वह दो साल बाद ही दक्षिण की फिल्मों में रम गई।

सिमरन ने, दक्षिण के तमाम सुपर सितारों के साथ फिल्म की है। लेकिन, रजनीकांत के साथ उनकी यह पहली फिल्म है। 


नाम शबाना परी और राज़ी यानि तपसी, अनुष्का और अलिया - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नाम शबाना परी और राज़ी यानि तपसी, अनुष्का और अलिया

दो साल ! तीन फ़िल्में !! नाम शबाना, परी और राज़ी !!! तीनों ही फ़िल्में अपनी नायिकाओं पर केन्द्रित ! यानि, इन फिल्मों की शीर्षक भूमिकाओं में एक्ट्रेस ! ख़ास बात यह कि तीनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अपने निर्माताओं को नुकसान नहीं देती। अपनी लागत वापस करवाने वाली इन फिल्मों की नायिकाओं का नाम है तपसी पन्नू, अनुष्का शर्मा और आलिया भट्ट। आज कुछ नए की चाहत रखने वाले हिंदी फिल्म दर्शकों की निगाहें इन्ही तीन अभिनेत्रियों की फिल्मों की ओर लगी रहती हैं। 

समकालीन अभिनेत्रियां  
यह तीनों अभिनेत्रियाँ समकालीन हैं. सबसे पहले आई थी अनुष्का शर्मा। शाहरुख़ खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (२००८) से अनुष्का शर्मा का फिल्म डेब्यू हुआ था। अलिया भट्ट चार साल बाद, स्टूडेंट ऑफ़ द इयर (२०१२) से हिंदी फिल्मों की नायिका बन कर उभरी। इस फिल्म में उनके नायक वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे। तपसी पन्नू अगले साल ही, यानि २०१३ में डेविड धवन की रीमेक कॉमेडी फिल्म चश्मेबद्दूर में नायिका बनी. इन तीन फिल्मों के बाद, इन तीनों अभिनेत्रियों का करियर नया मोड़ लेता चला गया।  

रणबीर और रणवीर की अलिया भट्ट  
राज़ी की सफलता के बाद, इस बात में कोई शक नहीं रह गया कि आज के दौर की सफल और सक्षम अभिनेत्रियों में आलिया भट्ट शुमार हैं।  अपने देश के लिए पाकिस्तान जा कर जासूसी करने वाली कश्मीरी लड़की सहमत की भूमिका में आलिया भट्ट अपनी ज़बरदस्त अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करती है।  दर्शक, इस फिल्म की कहानी और फिल्म की नायिका आलिया भट्ट को स्वीकार करता है और फिल्म हिट हो जाती है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के नायक विक्की कौशल हैं।

सक्षम अभिनेत्री 
आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत, दो अभिनेताओं वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ की थी।  इस फिल्म के बाद, आलिया भट्ट की वरुण धवन के साथ दुल्हनिया सीरीज की हिट फिल्मों में जोड़ी बनी। उडता पंजाब में आलिया के नायक शाहिद कपूर थे। आलिया ने हाईवे, उड़ता पंजाब, डिअर ज़िन्दगी और अब राज़ी से खुद को सक्षम अभिनेत्री साबित कर दिया है। यही कारण है कि वह किसी ख़ास एक्टर के साथ ऑन स्क्रीन जोड़ी नहीं बना रहीं। हालाँकि, वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट की फिल्म कलंक भी तेज़ी से बन रही है।  लेकिन, वह फिलहाल रणबीर और रणवीर की नायिका बनी हुई नज़र आती है।  वह ज़ोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह के साथ एक रैपर का किरदार कर रही हैं।  यह एक गीत-संगीत और नृत्य से भरपूर फिल्म है।  वह एक फ़न्तासी फिल्म, अयान मुख़र्जी निर्देशित ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर के साथ कर रही हैं।  तीन हिस्सों में बनाई जा रहे ब्रह्मास्त्र एक महँगी फिल्म है।  इन दो फिल्मों के बीच वरुण धवन के साथ फिल्म कलंक भी है। लेकिन, आलिया भट्ट रणवीर और रणबीर की आलिया ही बनी हुई हैं। क्यों ? दरअसल, कलंक एक मल्टीस्टार फिल्म है।  इस फिल्म में, संजय दत्त- माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा-आदित्य रॉय कपूर की जोड़ियां भी है।  बेशक आलिया भट्ट और वरुण धवन जोड़ी मुख्य हैं।  लेकिन, इकलौती नहीं है। जबकि, ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ तथा गली बॉय में रणवीर सिंह के साथ वह इकलौती जोड़ी बना रही हैं।  यह दोनों फ़िल्में मुख्य रूप से आलिया भट्ट तथा उनके जोड़ीदारों रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के किरदारों के इर्दगिर्द ही घूमती है। 

भिन्न फिल्मों का चुनाव, टॉप पर अलिया भट्ट 
इस समय के बॉलीवुड की यह तीन युवा अभिनेत्रियां बेधड़क हैं।  यह तीनों अपने ग्लैमर पक्ष के बजाय अभिनय पक्ष को उभारने वाली भूमिकाओं की तलाश में रहती हैं। इन तीनों अभिनेत्रियों में अनुष्का शर्मा इकलौती ऐसी अभिनेत्री हैं, जो तीनों खान अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं।  उनके पास १००- २००- ३०० करोडिया फिल्मों के नाम दर्ज हैं।  अनुष्का शर्मा फिल्म निर्माता भी हैं। उन्होंने एनएच १०, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्मों के ज़रिये नायिका के लिए नई इबारत लिखने की कोशिश की थी।  इस साल उनकी, वरुण धवन के साथ  सुई धागा : मेड इन इंडिया बिलकुल अलग विषय पर फिल्म है।  इस फिल्म में वह दरजी बने वरुण धवन के साथ चिकनकारी करने वाली लड़की की भूमिका कर रही हैं।  चश्मे बद्दूर फिल्म से डेब्यू करने वाली तापसी पन्नू ने पिंक फिल्म से दर्शकों को प्रभावित किया था। वह नाम शबाना में एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका भी कर चुकी हैं। वह बेबी में अक्षय कुमार के साथ अभिनय कर चुकी हैं। उनकी आगामी चार फ़िल्में तड़का, सूरमा, मुल्क और मनमर्ज़ियाँ बिलकुल अलग अलग विषयों वाली ख़ास फ़िल्में हैं। अपने करैक्टरों में दबंग नज़र आने वाली तापसी पन्नू निजी जिंदगी में भी गलत को गलत कहना जानती हैं। वह कहती हैं, "मैं अपनी बिलकुल अलग आवाज़ बनना चाहती हूँ।"

इस लिहाज़ से, आलिया भट्ट किसी से कम नहीं।  वह अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं।  तापसी पन्नू की टक्कर की अभिनेत्री साबित हो रही है आलिया भट्ट।  उनका फिल्मों का चुनाव भी बेहद संतुलित है।  वह एक ओर जहाँ सामाजिक और भावाभिनय वाली फ़िल्में कर रही हैंबड़ी कमर्शियल फ़िल्में भी कर रही हैं। आलिया भट्ट कहती हैं, "फिल्मों के प्रति मेरा जूनून, मुझे परदे पर जटिल चरित्र करने के लिए प्रेरित करता है। मेरी इच्छा अभूलनीय चरित्र यादगार फिल्मे करने की है।"

सोनी टीवी पर 'ज़िन्दगी के क्रॉसरोड्स' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सोनी टीवी पर 'ज़िन्दगी के क्रॉसरोड्स'

हमारी जिंदगी ऐसे फैसलों और विकल्पों से भरी पड़ी है, जो हम रोजमर्रा की जिंदगी में लेते हैं। इनमें से ज्यादातर फैसले आसान होते हैं लेकिन कुछ बाकियों से बहुत ही मुश्किल। हालांकि, कुछ फैसले ऐसे होते हैं जिनके असर को हम बदल नहीं सकते और इन फैसलों से ही व्यक्ति का चरित्र परिभाषित होता है। यह फैसले उस समय लिए जाते हैं जब हम दोहारे पर होते हैं, जब आपका फैसला आपकी जिंदगी को दिशा देता है और न केवल आपकी जिंदगी में बल्कि उन लोगों की जिंदगी की दिशा भी बदल देते हैं जो आपके लिए सबसे ज्यादा महत्व रखते हैं। अक्सर, क्रॉसरोड्स पर लिए गए फैसले किसी और के लिए होते हैं लेकिन उन्हें लेने की जिम्मेदारी आपकी होती है। आखिर कोई ऐसे फैसले कैसे ले सकता है और उनसे कैसे निपट सकता है? यह ऐसे कुछ प्रश्न हैं, जिनके जवाब सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपनी नई पेशकश जिंदगी के क्रॉसरोड्स के जरिये तलाशने की कोशिश की है।

भारत में प्राइम टाइम टेलीविजन पर अपनी तरह का यह अनूठा शो होगा, जिसका फॉर्मेट बिल्कुल अलग होगा। इसमें जिंदगी की नाटकीयता से प्रेरित जिंदगी बदलने वाली कहानियों को प्रस्तुत किया जाएगा। स्टूडियो ऑडियंस के सामने नाटकीयता के साथ उस वक्त को दिखाया जाएगा, जो क्रॉसरोड्सपर आते वक्त था। स्टूडियो ऑडियंस में हमारे देश के अलग-अलग तबकों के प्रतिनिधि होंगे, जो इस बात पर चर्चा करेंगे कि क्या उस समय हमारे में से ज्यादातर क्या फैसला लेते। दर्शकों के लिए यह आत्मनिरीक्षण का आईनाहोगा और कई के लिए तो यह जिंदगी में लिए जाने वाले फैसलों को भी प्रभावित करेगा। 

जिंदगी के क्रॉसरोड्स में हर एपिसोड में नई कहानी प्रस्तुत की जाएगी और कलाकारों द्वारा यह दिखाया जाएगा कि जिंदगी के दोराहे पर कैसी परिस्थिति बनती है। इसके बाद विशेष स्टूडियो ऑडियंस के सामने उस प्रश्न पर बहस की जाएगी। लोकप्रिय टीवी कलाकार राम कपूर को आप इस शो के होस्ट के तौर पर देख सकेंगे, जो न केवल ऑडियंस को अपनी राय देने के लिए प्रेरित करेंगे बल्कि क्यों का जवाब तलाशने की हरसंभव कोशिश करेंगे। ऑडियंस के सामने उन ज्वलंत मुद्दों को रखा जाएगा। ऑडियंस के सामने यह प्रश्न उछाला जाएगा कि इस तरह क्रॉसरोड्स की स्थिति यदि आपके सामने बने तो आप क्या करेंगे?”

इस शो का प्रीमियर 6 जून को होगा और हर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को चैनल पर रात 8.30 बजे प्रसारित होगा।

शबीना खान ने इस शो को प्रोड्यूस किया है, जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से काफी करीब से जुड़ी हुई हैं। शो का कंसेप्ट, स्टोरी और स्क्रीनप्ले महादेव का है, जो विजेंद्र प्रसाद और एसएस राजामौलि की टीम का हिस्सा रहा है। जिंदगी के क्रॉसरोड्स जिंदगी की परेशानियों को कम करने वाला फार्मेट है, जो दर्शकों को दूसरों के मुद्दों और दुविधायों के आधार पर खुद का आकलन करने के लिए प्रेरित करेगा।

कमेंट्स:
 दानिश खान, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, और बिजनेस हेड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन 
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन हमेशा से आगे रहा है और हमें खुशी है कि जिंदगी के क्रॉसरोड्स के जरिये हम बिल्कुल अलग फॉर्मेट पेश कर रहे हैं। इसमें स्क्रिप्टेड हिस्सा भी है और बिना स्क्रिप्ट वाला भी। इस यूनिक फॉर्मेट को प्रोड्यूस किया है शबीना ने और शो रनर महादेव के दिमाग की उपज है। हमें खुशी है कि हम राम कपूर को इस अनदेखे अवतार में पेश कर रहे हैं। वे अन-स्क्रिप्टेड हिस्से को होस्ट करेंगे। हमें भरोसा है कि यह यूनिक शो दर्शकों को चकित करेगा।

शबीना खान, प्रोड्यूसर, जिंदगी के क्रॉसरोड्स 
जब महादेव ने मुझे शो का कंसेप्ट सुनाया तो मैं सोच में पड़ गई... इस शो को प्रोड्यूस क्यों न किया जाए। उसका संदर्भ जितना सही है, उतना ही आज की तारीख में प्रासंगिक भी है। हकीकत में, मैंने भी खुद को जिंदगी के क्रॉसरोड्स पर पाया है, जब मेरे लिए दिशा चुनने के लिए कोई भी नहीं था। मेरे फैसले और विकल्प ही थे, जिन्होंने मेरी जिंदगी को आज की परिस्थिति में ढाला। मैं सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की आभारी हूं जिन्होंने हम पर भरोसा रखा और अपनी तरह के इस अनूठे शो को बनाने में साथ दिया।

महादेव, कंसेप्ट, स्टोरी और स्क्रीनप्ले राइटर, जिंदगी के क्रॉसरोड्स 
हम सभी अपनी जिंदगी में किसी न किसी क्रॉसरोड्स को पार कर यहां तक पहुंचे हैं। उस समय हमें यह लगता था कि हमारे साथ ही ऐसा हो रहा है। यह निराशाजनक और परेशानी से भरा हो सकता है। लेकिन जिंदगी चलती रहती है और हम उस अनुभव से खुद को समृद्ध समझते हैं। हर बार जब मैंने किसी दोराहे को पार किया, उसने मुझे सोचने को मजबूर किया कि क्या मैं इससे निपटने को तैयार हूं? इस विचार ने ही इस शो के बीज मेरे दिमाग में बोए। यह कहानियां दर्शकों को इस पहलू की संवेदनशीलता समझाएगी कि फैसला सही या गलत नहीं होता, बल्कि वह जिंदगी के क्रॉसरोड्स का हिस्सा होता है, जिससे हमें पार जाना पड़ता है।
        
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बारे में 
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट) भारत के प्रमुख हिंदी सामान्य मनोरंजन टीवी चैनलों में से एक है। यह सोनी पिक्चर्स टेलीविजन (एसपीटी) का हिस्सा है, जिसे भारत के प्रमुख टेलीविजन नेटवर्क मल्टी स्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का समर्थन है। अपनी अक्टूबर 1995 में शुरुआत के बाद से अब तक सेट ने भारतीय टीवी इंडस्ट्री में अपने अनूठे कंटेंट की वजह से खास जगह बनाई है। टेलीविजन प्रोग्रामिंग का नया दौर लाने में अग्रणी रहा है। फिर चाहे बात ब्लॉकबस्टर मूवी प्रीमियर की हो, बिग फॉर्मेट नॉन-फिक्शन शो की और फिक्शन शो की। सबसे बड़ा कलाकार, सुपर डांसर, द कपिल शर्मा शो, इंडियन आइडल, कौन बनेगा करोड़पति, एंटरटनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, संकट मोचन महाबली हनुमान, बेहद, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, बाजीराव पेशवा, सीआई, क्राइम पेट्रोल, बड़े अच्छे लगते हैं, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप और इतना करो ना मुझे प्यार जैसे शो ने खूब लोकप्रियता बटोरी है। सेट अपने इनोवेटिव कंसेप्ट्स और रोमांचक प्रारूपों की वजह से जाना जाता है और यह सबसे पसंदीदा पारिवारिक मनोरंजन चैनल है। जो 700 से अधिक ब्रांड्स को भारत के 93 मिलियन परिवारों तक पहुंचाने का मजबूत प्लेटफार्म है। इसके अलावा, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अमेरिका, ब्रिटेन, अफ्रीका, यूरोप, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव, मलेशिया, इंडोनेशिया, फिजी द्वीप समूह और सेशेल्स में भी उपलब्ध है। कुल मिलाकर, सेट भारतीय उपमहाद्वीप में 332 मिलियन से अधिक दर्शकों और दुनियाभर में दक्षिण एशियाई समुदाय को प्रभावित करता है।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) के बारे में: 
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) सोनी कॉर्पोरेशन की एक सहायक कंपनी है, जो टीवी चैनलों के सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क का मालिक है।  
एसपीएन में 31 चैनल्स हैं, जिसमें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट और सेट एचडी), भारत के प्रमुख हिंदी सामान्य मनोरंजन चैनल्स में से एक; मैक्स, भारत का प्रीमियम हिंदी मूवी चैनल और विशेष इवेंट्स का चैनल; मैक्स 2, एक अन्य मूवी चैनल जो ग्रेट इंडियन सिनेमा दिखाता है; मैक्स एचडी, हाई डेफिनेशन हिंदी मूवी चैनल जो ग्रेट इंडियन सिनेमा दिखाता है; वाह, हिंदी मूवीज के लिए एफटीए चैनल; सब और सब एचडी,  फैमिली-ओरिएंटेड एंटरटेनमेंट चैनल्स; पल, हिंदी बोलने वाले ग्रामीण मार्केट्स (एचएसएम) में अग्रणी हिंदी चैनल जो एसपीएन की कंटेंट लाइब्रेरी में से सामान्य मनोरंजन और फिल्मों को दिखाता है; पिक्स और पिक्स एचडी, अंग्रेजी फिल्मों के चैनल्स; लीप्लेक्स एचडी, हॉलीवुड की क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों का चैनल; एएक्सएन और एएक्सएन एचडी, एक्शन और एडवेंचर-ओरिएंटेड अंग्रेजी मनोरंजन चैनल्स; सोनी बीबीसी अर्थ  और सोनी बीबी अर्थ एचडी, प्रीमियर फेक्चुअल एंटरटेनमेंट चैनल्स, सोनी आथ, बांग्ला एंटरटेनमेंट चैनल; मिक्स, हिंदी म्युजिक चैनल; रॉक्स एचडी, समसामयिक हिंदी म्युजिक का चैनल; ये! बच्चों का मनोरंजन चैनल; स्पोर्ट्स नेटवर्क में 11 स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट चैनल्स हैं- सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी ईएसपीएन, सोनी ईएसपीएन एचडी, सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 एचडी, सोनी टेन 2, सोनी टेन 2 एचडी, सोनी टेन 3, सोनी टेन 3 एचडी, सोनी टेन गोल्फ एचडी; सोनीलिव, डिजिटल एंटरटेनमेंट वीओडी प्लेटफार्म, एसपीएन प्रोडक्शन, नेटवर्क्स फिल्म प्रोडक्शन आर्म और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स डिस्ट्रिब्यूशन प्रा.लि. (एसपीएनडी) जो नेटवर्क्स टेलीविजन चैनल्स को अलग-अलग ज़ोनर और भाषआओं में मल्टीपल कंटेंट डिलीवरी प्लेटफार्म के जरिये वितरित कर रहा है। एसपीएन भारत के 700 मिलियन दर्शकों तक पहुंचता है और 167 देशों में उपलब्ध है।
इस नेटवर्क को मीडिया उद्योग के भीतर और बाहर, पसंदीदा नियोक्ता के तौर पर पहचाना जाता है। एसपीएन का अनूठा वर्क कल्चर 2017 में उसे 'एऑन बेस्ट एम्प्लॉयर' पुरस्कार सहित कई पुरस्कार दिला चुका है। अद्वितीय पीपल प्रैक्टिसेस के दम पर यह एसएचआरएम और सीजीपी द्वारा बेस्ट हेल्थ एंड वेलनेस प्रैक्टिसेस में भारत की शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल हैं। वर्किंग मदर एंड अवतार ने इसे भारत में महिलाओं के लिए 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया है।  इसे 2017 के संस्करण में भारत के ग्रेट मिड-साइज वर्कप्लेस में से एक चुना गया है।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्रा.लि. का यह भारत में ऑपरेशंस का 23वां वर्ष है। उसकी सहायक कंपनियों में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स डिस्ट्रिब्यूशन इंडिया प्रा.लि., एमएसएम-वर्ल्डवाइड फैक्चुअल मीडिया प्रा.लि., एमएसएम डिस्कवरी प्रा.लि., ताज टेलीविजन (इंडिया) प्रा.लि., एक्वा होल्डिंग इन्वेस्टमेंट्स (प्रा.) लि. और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्रा.लि. शामिल है।  


मेंटल है क्या के सेट्स से कंगना रानौत  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 22 May 2018

मेंटल है क्या के सेट्स से कंगना रानौत

सुमेधा महाजन की दिल्ली से मुंबई की दौड़ पर फिल्म

बाप-बेटा के बैनर पैनोरमा स्टूडियोज, अजय देवगन और इलेअना दिक्रुज़े के साथ फिल्म रेड की सफलता से गदगद है।

अब इस स्टूडियो के अंतर्गत एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है।

यह फिल्म अमेज़न इंडिया पर बेस्ट सेलर साबित हुई किताब माइल्स टू रन बिफोर आई स्लीप का पटकथा रूपांतरण होगी। 

पैनोरमा स्टूडियोज ने इस किताब पर फिल्म बनाने के अधिकार इसकी लेखिका सुमेधा महाजन से प्राप्त कर लिए हैं।

यह पुस्तक सुमेधा महाजन के निजी जीवन पर, उनके द्वारा ही लिखी गई है। 

यह पुस्तक एक विवाहित और कामकाजी महिला द्वारा ३० दिनों में दिल्ली से मुंबई की १५०० किलोमीटर लम्बी यात्रा तय करने की कहानी है।

यह कहानी सिर्फ इसलिए असाधारण नहीं है कि यह एक कामकाजी विवाहित महिला द्वारा दिल्ली से मुंबई की दौड़ लगाने की है।

यह कहानी इसलिए प्रेरित करने वाली असाधारण कहानी बन जाती है, जब हमें यह मालूम होता है कि सुमेधा क्रोनिक अस्थमा की मरीज़ हैं। उन्होंने अपनी इस शारीरिक कठिनाई को पार करते हुए ही यह दूरी तय की थी।

अभी इस फिल्म के कास्ट और क्रू का ऐलान नहीं किया गया है।

क्योंकि, पैनोरमा स्टूडियोज को तलाश है सुमेधा के किरदार के लिए एक उपयुक्त ए ग्रेड की एक्ट्रेस की।

तभी तो दर्शक अच्छी ओपनिंग देंगे इस किरदार पर फिल्म को !  


संदीप सिंह को सूरमा साबित करता पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

संदीप सिंह को सूरमा साबित करता पोस्टर

आजकल, गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने ट्रुप के साथ बर्मिंघम इंग्लैंड के दौरे पर हैं।  दिलजीत के इस टूर को ज़बरदस्त कामयाबी मिल रही है।

दिलजीत दोसांझ की कामयाब टूर की ख़ुशी में शामिल हो गया सूरमा का पोस्टर।

शाद अली के निर्देशन में, हॉकी लीजेंड संदीप सिंह की प्रेणादायक कहानी पर फिल्म सूरमा में दिलजीत दोसांझ ने हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की भूमिका की है।

यह फिल्म संदीप के अपाहिज हो जाने के बावजूद हॉकी टीम में फिर शामिल होने के लिए किये गए सफल प्रयास की प्रेरणादायक कहानी है।

इस फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी की भूमिकाएं अहम् हैं।

आज, कुछ देर पहले, दिलजीत दोसांझ ने ही इस फिल्म का पोस्टर बर्मिंघम में जारी किया।

यह पोस्टर हॉकी मैच में गोल करके खुश हो रहे संदीप के चित्र के साथ उनके संघर्ष के दौर के चित्रों का कोलाज है।

एक चित्र में व्हीलपर  चेयर पर बैठा संदीप सिंह का किरदार नज़र आ रहा है।

इस पोस्टर में अंग्रेजी में लिखा है - द ग्रेटेस्ट कमबैक स्टोरी ऑफ़ द हॉकी लीजेंड संदीप सिंह।

यह फिल्म १३ जुलाई को पूरी दुनिया में रिलीज़ होगी।  

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के किरदार वाला सेक्रेड गेम्स का पोस्टर - क्लिक करें 

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के किरदार वाला सेक्रेड गेम्स का पोस्टर



बिश्केक में 'टोरबाज़' की करी पार्टी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बिश्केक में 'टोरबाज़' की करी पार्टी

संजय दत्त की टोरबाज़क्रिज़स्तान के खूबसूरत इलाकों में  नर्गिस फाखरी के साथ शूट की जा रही है। फिल्म की पूरी टीम इस खूबसूरत देश के अंदरूनी हिस्सों में मुश्किल स्थानों और अप्रत्याशित मौसम की स्थिति में शूटिंग कर रही है और अब बिश्केक राजधानी शहर लौट आया है। कलाकारों ने फिल्म के प्रस्तुतकर्ता और वेव समूह के चैयरमैन राजू चड्ढा के सेट पर आगमन पर ब्रेक लिया। संजय दत्त और निर्माता राहुल मित्रा के साथ निर्देशक गिरीश मलिक ने खूबसूरत पहाड़ों में बिश्केक राजधानी से 25 किलोमीटर दूर सेट पर राजू चढा के लिए एक पार्टी की मेजबानी की। संजय दत्त, नर्गिस फाखरी, राहुल देव और राहुल मित्रा अभिनीत फिल्म को बड़े स्तर पर शूट किया जा रहा है।


जॉन अब्राहम की ज़बरदस्त एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म अटैक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जॉन अब्राहम की ज़बरदस्त एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म अटैक

सत्यमेव जयते के को-स्टार मनोज बाजपेई और निर्देशक मिलाप झावेरी के साथ 
जॉन अब्राहम ने ऐलान किया है कि वह एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म अटैक बनाने जा रहे हैं। यह एक्शन फिल्मों की बाप फिल्मों वाली फ्रैंचाइज़ी होगी। यह एक बड़ी फ्रैंचाइज़ी फिल्म होगी।

इस फिल्म में ऐसे एक्शन होंगे, जिन्हें हिंदी दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा।

बताते चलें कि इस ऐलान से पहले ही, जॉन अब्राहम ने फिल्म फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए  आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। मौलिक पटकथा विकसित कर ली गई है। फिल्म के लिए आवश्यक टीम भी तय हो गई है।

इस फिल्म का निर्माण जॉन अब्राहम के बैनर जेए एंटरटेनमेंट के तहत होगा।

अटैक फ्रैंचाइज़ी के अंतर्गत बनाई जाने वाली फिल्मों की मुख्य भूमिका में जॉन अब्राहम ही होंगे।

इस सीरीज की पहली फिल्म जनवरी २०१९ में रिलीज़ होगी।

अपनी फिजीक के लिहाज़ से जॉन अब्राहम एक्शन हीरो लगते हैं।

लेकिन, बिपाशा बासु की कामुक उत्तेजना से भरपूर फिल्म जिस्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉन अब्राहम ने एक्शन जॉनर की फ़िल्में कम ही की हैं।

अलबत्ता, उनकी पिछली तीन फ़िल्में फ़ोर्स २, डिशूम और रॉकी हैण्डसम ज़रूर रियल एक्शन फ़िल्में थी।

दर्शक जॉन अब्राहम की पुष्ट मांसपेशियों को फड़कते देखना चाहता है। अटैक फ्रैंचाइज़ी से दर्शकों की यह इच्छा पूरी होगी।

फिलहाल तो जॉन अब्राहम अपनी घरेलु फिल्म परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म २५ मई को रिलीज़ हो रही है।

उन्होंने हाल ही में, मिलाप झवेरी के निर्देशन में एक्शन थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते पूरी की है।

इसी बीच उन्होंने एक स्पाई थ्रिलर फिल्म रॉ भी साइन कर ली है।

वह निखल अडवाणी की फिल्म बाटला हाउस में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रहे हैं, जो कुख्यात आतंकवादियों का सफाया करता है।  


बॉलीवुड में उडता पंजाब का दिलजीत दोसांझ ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड में उडता पंजाब का दिलजीत दोसांझ !

कभी, पंजाबी गायक और अभिनेता के तौर पर पहचाने जाने वाले दिलजीत दोसांझ को अब इस परिचय की ज़रुरत नहीं रही।

शाहिद कपूर, अलिया भट्ट और करीना कपूर के साथ फिल्म उड़ता पंजाब ने उन्हें पूरे बॉलीवुड में उड़ने के पंख दे दिए हैं।

उडता पंजाब के बाद, दिलजीत दोसांझ, अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म फिल्लौरी और सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क कर चुके हैं।

इस दौरान वह, सरदारजी २, अम्बरसरिया, सुपर सिंह और सज्जन सिंह रंगरूट जैसी पंजाबी फिल्मों में भी नाम कमा चुके हैं।

इस समय उनके पास की दो फिल्मे बेहद अहम् है।

इन फिल्मों में वह खुद पर फिट बैठ सकने वाले सिख किरदार कर रहे हैं।

निर्देशक शाद अली की फिल्म सूरमा में वह मशहूर हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की भूमिका कर रहे हैं। 
संदीप सिंह को हॉकी की नेशनल टीम में शामिल होने के लिए जाते समय ट्रेन में गोली लग गई थी। इस गोली ने उनकी रीढ़ को इतना नुकसान पहुंचाया था कि वह अपंग हो गए थे।

लेकिन, संदीप सिंह ने हार नहीं मानी और वह अपनी पत्नी और दोस्तों की मदद से न केवल व्हील चेयर से उठ खड़े हुए, बल्कि उन्होंने हॉकी टीम में शामिल होने का कारनामा भी कर दिखाया।

दूसरी फिल्म अर्जुन पटियाला एक कॉमेडी फिल्म है।

इस फिल्म में वह एक सिख पुलिस वाले की भूमिका कर रहे हैं। रितेश शाह की इस फिल्म में कृति सेनन और वरुण शर्मा भी हैं।

इस फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज कर रहे हैं। 


हैप्पी फिर भाग जायेगी की शूटिंग पूरी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हैप्पी फिर भाग जायेगी की शूटिंग पूरी

एरोस इंटरनेशनल एंड कलर येलो प्रोडक्शन्स की फिल्म हैप्पी फिर भाग जायेगी की शूटिंग मलेशिया में कुअलालम्पुर में पूरी हो गयी।

इस फिल्म को बनाए जाने का ऐलान पिछले साल अक्टूबर में किया गया था।

निदेशक मुदस्सर अज़ीज़ ने २०१६ की कॉमेडी फिल्म हैप्पी भाग जायेगी की इस सीक्वल फिल्म की शूटिंग अमृतसर की खूबसरत लोकेशन से शुरू की थी, जो कुआलालम्पुर में ख़त्म हो गई।

२०१६ की फिल्म हैप्पी भाग जायेगी की हैप्पी डायना पेंटी के साथ अभय देओल, अली फज़ल और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में थे।

सीक्वल फिल्म में दो हैप्पी हो गई हैं।

हैप्पी फिर भाग जायेगी की दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा हैं।

इस फिल्म के निर्माता आनंद एल राज हैं।

शूटिंग ख़त्म होने के बाद भावुक मुदस्सर अज़ीज़ ने कहा, “यह हैप्पी फिर भाग जायेगी से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए ख़ुशी और भावुकता से भरा समय था।

मेरे लिए यह कुछ सीखने वाला समय था।

मैं निश्चय ही अपनी हैप्पी टीम को मिस करूंगा। मैं उनके साथ मिले अनुभवों को हमेशा याद रखूंगा। यह मेरे दिल के काफी नज़दीक है।"



इक्यावन की सुशील प्राची तेहलान को मिली मम्मूटी की फिल्म  - पढ़ने के लिए क्लिक करें