Monday, 11 June 2018

इन्क्रेडिबल्स २ पूरे परिवार के साथ देखी जाने वाली फिल्म है - काजोल

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल एक सुपरवूमन हेलेन के लिए वॉइसओवर कर रही हैं।  यह सुपरवूमन फिल्म इन्क्रेडिबल्स २ की है, जिसमे खुद का आकर बदल लेने की शक्ति है। इन्क्रेडिबल्स के पहले हिस्से में इनक्रेडिबल को आवाज़ शाहरुख़ खान ने दी थी।  इस साल रणवीर सिंह हॉलीवुड के डेडपूल को अपनी आवाज़ दी थी।  काजोल की यह सुपरवुमन कैसी है ? यह काजोल की रील लाइफ से किस प्रकार  मेल खाती है ? इन सब पर काजोल से बातचीत के अंश - 
जब ये इन्क्रेडिबल्स २ की डबिंग का ऑफर आया तो आपने किस बिना पर 'हाँ' कहा ? 
मैं सुपर पावर्स की बहुत बड़ी फैन हूँ। जब इसका ऑफर आया कि मुझे एक सुपर पावर से लैश महिला के लिए डब करना है तो मैंने 'हाँ' कह दिया।  
कितनी डिफरेंट है आपकी इन्क्रेडिबल्स २ फॅमिली ? 
मेरी फॅमिली इन्क्रेडिबल्स २ है। इस परिवार के सभी मेंबर्स के पास एक एक सुपर पावर है। हम सब की असल जिंदगी में भी हम सबके पास एक एक सुपर पावर है, जो हरेक इंसान की खूबी होती है।
फिल्म के बारे में बताएं ? 
यह एक अलग तरह की फिल्म है, जैसी कि डिज्नी की फिल्में होती हैं। इस फिल्म को आप अपने परिवार के हरेक सदस्य के साथ देख सकते हैं। मजेदार होने के साथ साथ एक्शन से भरपूर भी है। इसमें अलग लाग तरह के किरदार हैं और उनके रिश्तों को दिखाया गया है।  
कैसी है ये हेलेन , जिसकी डबिंग आपने की है ? 
वह काफी अलग महिला हैटिपिकल माँ जैसे होती हैं। वह भी बात बात पर घर में क्या हो रहा है, इसका पता लगाने की कोशिश करती रहती है। उसे फ़िक्र रहती है कि उसका बच्चा खाना खाया है कि नही। यह फिल्म काफी मजेदार होने के साथ साथ मैसेज भी देती है। हेलेन बात बहुत करती है, भागते दौड़ते हुए भी वह बातचीत करती ही रहती है। उसके तीन बच्चे हैं जो पूरे टाइम उसको व्यस्त रखते हैं।  
इनक्रेडिबल शब्द आते ही कौन याद आता है ? 
मुझे लगता है इनक्रेडिबल 'महिलाएं' होती हैं। पूरे विश्व में हरेक महिला इन्क्रेडिबल है। सब सुपर वीमेन हैं।  
क्या ये फिल्में बच्चों के लिए ही होती हैं ? 
नहीं नहीं, जितनी भी एनिमेटेड फिल्में होती हैं वो हरेक उम्र के लोगों के लिए बनायी जाती है। मैं भी देख सकती हूँ और मेरा बेटा युग भी ऐसी फिल्मों को एन्जॉय कर सकता है। सबको बाँध के रखती है।  
क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म ? 
बच्चों के हॉलिडे चल रहे हैं, मेरे भी बच्चों की छुट्टियां हैं, पूरे परिवार के साथ ऐसे समय में यह फिल्म देखि जा सकती है।  
ऐसी और भी फिल्मों में डबिंग करेंगी ? 
हाँ, क्यों नहीं, अगर ऐसा कुछ आता है तो जरूर करना चाहूंगी।  
आपके परिवार का क्या रिस्पॉन्स रहा ? 

दोनों बच्चे काफी उत्साहित हैं, उन्होंने इसका पहला हिस्सा देखा है, तो उन्हें अब इन्क्रेडिबल्स 2 के रीलिज होने का इन्तजार है। 


पहली बांड गर्ल यूनाइस गैसों का निधन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 10 June 2018

पहली बांड गर्ल यूनाइस गैसों का निधन

जेम्स बांड फिल्म फ्रैंचाइज़ी की पहली बांड गर्ल यूनाइस गैसों का निधन हो गया है।  वह ९० साल की थी।

इस खबर को सबसे पहले यूनाइस के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया। 

बाद में, बांड फिल्मों के दो निर्माताओं माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कोली ने इस खबर की पुष्टि की। 

इन दोनों ने लिखा- हमें यह जान कर बहुत दुःख हुआ  कि हमारी पहली बांड गर्ल यूनाइस गैसों, जिन्होंने डॉक्टर नो और फ्रॉम रशिया विथ लव में बांड गर्ल सिल्विया ट्रेंच का किरदार किया, का निधन हो गया है। हमारी उन्हें श्रद्धांजलि।

यूनाइस गैसों ने पहली जेम्स बांड फिल्म डॉक्टर नो में सीन कोनरी की बांड गर्ल सिल्विया ट्रेंच की  भूमिका की थी।

सीन कोनरी और यूनाइस के बीच का पहला सीन बड़ा दिलचस्प था।  जेम्स बांड कहता है, "मैं आपके साहस की प्रशंसा करता हूँ..मिस....?"

इस पर यूनाइस जेम्स बांड स्टाइल में जवाब देती है, "ट्रेंच...सिल्विया ट्रेंच।  मैं आपके भाग्य की सराहना करती हों, मिस्टर.... ?"

तब सीन अपने स्क्रीन नाम का खुलासा करते हैं, "बांड, जेम्स बांड।"

हालाँकि इस सीन को करने में सीन कोनरी इतने घबड़ा गए थे कि वह खुद का परिचय सीन बांड, जेम्स कनरी कह कर दे रहे थे।

इसके बाद डॉक्टर नो के डायरेक्टर ने यूनाइस से सीन कोनरी किनारे ले जा कर शराब पिलाने के लिए कहा।

गैसों ने दो बांड फिल्मों के अलावा द रिवेंज ऑफ़ फ्रैंकेंस्टीन और मेलोडी इन द डार्क जैसी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने द अवेंजर्स, द सेंट और सीक्रेट एजेंट जैसी टीवी सीरीज भी की।

प्रियंका चोपड़ा ने माफ़ी मागी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हिन्दुओं को आतंक फ़ैलाने वाला क्वांटिको एपिसोड करने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने माफ़ी मागी

पिछले दिनों, अमेरिका की ऍफ़बीआई एजेंट्स के कारनामों वाली क्वांटिको सीरीज के तीसरे सीजन के एक एपिसोड ने विवाद पैदा कर दिया थे।

इस सीरीज के एपिसोड द ब्लड ऑफ़ रोमियो में एक रुद्राक्षधारी हिन्दू को बम विस्फोट की योजना बनाते हुए दिखाया गया था ताकि इसके लिए पाकिस्तान को बदनाम किया जा सके।

प्रियंका चोपड़ा का ऍफ़बीआई एजेंट किरदार उसकी योजना को विफल करता है और अपने हाथ में रूद्राक्ष की माला पकड़ कर बताता है कि यह सबूत है कि इसमें भारत का हाथ था।

इस सीरीज के पहले एपिसोड के प्रसारित होते ही मामला तूल पकड़ गया।

सोशल साइट्स पर क़्वान्टिको के इस सीजन की आलोचना होने लगी।  नतीजे के तौर पर इस सीरीज को वापस कर लिया गया। 

इसके साथ ही सोशल साइट्स पर प्रियंका चोपड़ा भी निशाने पर आ गई।

वह भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं और हिन्दू भी।

उनके द्वारा हिंदुस्तान और हिन्दू को बदनाम करने वाली सीरीज कैसे कर ली गई।

ट्विटर पर प्रियंका चोपड़ा को लानते भेजी जाने लगी।

प्रियंका चोपड़ा का कुछ डॉलर्स के लिए देश को बदनाम करने वाला शो करना देश के खिलाफ भी था। 
मामला तूल पकड़ता देख कर प्रियंका चोपड़ा ने माफ़ी मांगना ही उचित समझा।  उन्होंने ट्वीट कर माफ़ी मांगी ( ऊपर चित्र देखें) और खुद को हिंदुस्तानी बताते हुए गर्व जताया।

इससे पहले इसे बनाने वाला चैनल प्रियंका चोपड़ा का बचाव करते हुए सफाई दे चुका था।

प्रियंका चोपड़ा के खेद जताने और चैनल द्वारा इस पर सफाई देने के बाद यह मामला ख़त्म हो जायेगा।
लेकिन, न जाने क्या बात है कि भारत के अलावा कई देशों में हिंदुस्तान और ख़ास कर हिन्दुओं को निशाना बनाने का खेल खेला जाने लगा है।


इस  खेल में बॉलीवुड के गैर जिम्मेदार सितारे पैसों के लिए शामिल हो जाते हैं।  

बॉलीवुड न्यूज़ १० जून  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ १० जून

दक्षिण की पूनम कौर का बॉलीवुड डेब्यू
साउथ की स्टार पूनम कौर हिंदी फिल्म ३ देवसे करण सिंह ग्रोवर के साथ बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने जा  रही है। पूनम ने साउथ में तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की २० से अधिक फिल्मों की नामचीन अभिनेत्री है। वह इस समय तेलुगू ऐतिहासिक टीवी सीरिज स्वर्ण खडगममें मुख्य भूमिका निभा रही है, जो बाहुबली के मेकर्स बना रहे है।  पूनम की सुंदरता और चमकदार मुस्कुराहट की तुलना अक्सर अभिनेत्री मधुबाला और दिव्या भारती से की जाती है। उन्होंने दिल्ली से फैशन टेक्नोलोजी में पढ़ाई की है। ग्लैमर की दुनिया उनके लिए नई नहीं है। फिल्मों में प्रवेश करने से पहले पूनम ने लक्स मिस आंध्र ब्यूटी पेजेंट जीता था। उसके बाद, वह फेमिना मिस इंडिया साउथ में मिस टेलेन्टेड खिताब जीतने के लिए आगे बढ़ीं। 3 देव में, पूनम ने राधा का रोल निभाया है । करण सिंह ग्रोवर के साथ उनका गीत निकम्मा यूट्यूब पर बहुत लोकप्रियता हो रहा है। फिल्म के निर्देशक अंकुश भट्ट कहते हैं, "जब हमने भूमिका के लिए कास्टिंग शुरू किया, तो मेरे कास्टिंग डायरेक्टर ने पूनम के नाम का सुझाव दिया था। हमें चुलबुली, स्वीट और बबली राधा चाहिए थी, जो बहुत भावुक भी हो। पूनम, राधा के रोल में एकदम फिट बैठ गई। दक्षिण का उसका अनुभव उनका काफी मददगार बना । उन्हें रोल के बारे में ज्यादा बताने की जरुरत नहीं पड़ी। वह पूरी तरह से कैरेक्टर में घूलमिल गई।"

महेश मांजरेकर की अनाम फिल्म में सोनल चौहान
सोनल चौहान ने अपनी पहली ही फिल्म जन्नत (२००८) से बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। जन्नत हिट हुई थी। लेकिन, न जाने क्यों सोनल चौहान को उतनी सफलता नहीं मिल सकी। शायद, बॉलीवुड और दक्षिण की फिल्मों की दो नावों में सवार होना, उन पर भारी पड़ गया। उनकी आखिरी हिंदी फिल्म ३ जी (२०११) थी। तेलुगु फिल्म डिक्टेटर (२०१६) के बाद वह दक्षिण की फिल्मों से भी नदारद हो गई। लम्बे समय बाद यह खबर आई कि उन्हें जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म पल्टन में ले लिया गया है। लेकिन, इस फिल्म में स्त्री और पुरुष किरदारों की भरमार है। ऎसी भीड़ के बीच उनके किरदार को कितना मौक़ा मिला होगा ! सोनल चौहान के करियर की लिहाज़ से बढ़िया खबर यह है कि उन्हें महेश मांजेरकर ने अपनी एक अनाम फिल्म के लिए साइन किया है। यह अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर के ऊपर केंद्रित अपराध के माहौल वाली फिल्म है। इस फिल्म के लिए विद्युत् जामवाल और श्रुति हासन की जोड़ी को पहले ही लिया जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म में सोनल चौहान की भूमिका स्क्रिप्ट के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण है। ऎसी भूमिका सोनल चौहान ने पहले कभी नहीं की है। चूंकि, पाठक अंदाज़ा लगा सकें कि सोनल चौहान की भूमिका कैसी होगी, यह बता देते हैं कि यह गैंगस्टर देवदास प्रकार की फिल्म है। फिल्म में श्रुति हासन गैंगस्टर की पारो की भूमिका कर  रही हैं, वहीँ सोनल चौहान का किरदार चंद्रमुखी से प्रेरित है। 

सलमान खान और हृथिक रोशन के साथ फिल्म करने की दिशा
दिशा पटानी ने, अपने करियर की दिशा कुछ बदल दी लगती है। २५ साल की इस अभिनेत्री ने,  २०१६ में भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से अपने करियर की शुरुआत ३२ साल के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ की थी। वह एक चीनी फिल्म कुंग फु योग में भी नज़र आई। उनकी इस साल की बड़ी हिट फिल्म बागी २ एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ थी, जो सिर्फ २८ साल के हैं। किसी अभिनेत्री का हमउम्र एक्टर्स के साथ फ़िल्में करना कोई नई बात नहीं। बागी २ की सुपर सफलता के बावजूद दिशा पटानी ने अपने करियर की दिशा बदल सी दी है। उनके द्वारा साइन की गई हालिया फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। दिशा पटानी दक्षिण की ऐतिहासिक फिल्म संघमित्रा में केंद्रीय भूमिका कर रही हैं। कुछ दिनों पहले, दिशा को निर्देशक अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत में सलमान खान और प्रियंका  चोपड़ा के साथ लिए जाने की खबर थी। अब एक ताज़ा खबर यह है कि उनसे हृथिक रोशन के साथ प्लान की गई फिल्म के लिए संपर्क किया गया है।  इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं। इस तरह से, दिशा पटानी अब थर्टी प्लस के  अभिनेताओं के बजाय ५२ के सलमान खान और ४४ के हृथिक रोशन के साथ रोमांस करते नज़र आएंगी। हालाँकि, वह दक्षिण की फिल्म संघमित्रा में ३७ साल के जयम रवि के साथ हैं। शायद, दिशा पटानी का इरादा भी स्थापित  अभिनेताओं के साथ फ़िल्में करके खुद को जल्द ही स्थापित कर लेने का है। 

मनीषा कोइराला रील लाइफ में संजय दत्त की पत्नी भी और माँ भी
देव कट्टा निर्देशित तेलुगु राजनीतिक थ्रिलर फिल्म प्रस्थानम के हिंदी रीमेक में संजय दत्त एक राजनेता की भूमिका कर रहे हैं, जिसे अपने परिवार से ही चुनौतियाँ मिलती हैं। इस फिल्म में संजय दत्त की पत्नी की भूमिका अभिनेत्री मनीषा कोइराला कर रही हैं। फिल्म में मनीषा की भूमिका एक विधवा की है, जिसके ससुर के कहने पर संजय दत्त का किरदार उससे शादी कर लेता है। संजय दत्त और मनीषा कोइराला ने यलगार, सनम, कारतूस, खौफ, बागी और महबूबा जैसी फिल्मों में  रोमांस किया है। बुरी तरह से फ्लॉप हुई फिल्म महबूबा के १० साल बाद मनीषा संजय दत्त के साथ वापसी कर रही हैं तो उनकी पत्नी बन कर। लेकिन, इस फिल्म के बीच एक दूसरी फिल्म भी है। यह है संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू। इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर कर रहे हैं। लेकिन, संजय दत्त की रील लाइफ माँ की भूमिका मनीषा कोइराला कर रही हैं। वह इस फिल्म में नरगिस दत्त की भूमिका कर रही हैं । संजू में मनीषा कोइराला की भूमिका छोटी मगर अहम् है। क्योंकि, नरगिस की मृत्यु के बाद ही, संजय दत्त की ज़िन्दगी में बड़ा बदलाव आया था। इस प्रकार से, मनीषा कोइराला रील लाइफ में संजय दत्त की माँ और पत्नी दोनों की ही भूमिकाये करती नज़र आती हैं ।

डार्क फ़ीनिक्स से डायरेक्टर बन रहे सिमोन किनबर्ग
एक्स-मेन सीरीज की तीसरी फिल्म एक्स-मेन द लास्ट स्टैंड से सीरीज लिखने की कमान सम्हालने वाले सिमोन किनबर्ग, एक्स-मेन फिल्म सीरीज की १२वी फिल्म और नई ट्राइलॉजी की पहली फिल्म डार्क फ़ीनिक्स से फिल्म डायरेक्शन की कमान भी सम्हाल रहे हैं। डार्क फ़ीनिक्स की कहानी, १९९२ की है, एक्स-मेन अपोकलिप्स की घटना के बाद की, एक्स-मेन  राष्ट्रीय हीरो बन गए हैं।  वह अब और ज़्यादा खतरनाक मिशन पर जाते हैं। एक रेस्क्यू मिशन के दौरान, सूर्य से निकली  धधकती ज्वाला एक्स-मेन पर गिरती है।  इस के कारण जीन ग्रे अपनी क्षमताये खो देती है और उससे फ़ीनिक्स का जन्म होता है। इस नई ट्राइलॉजी की पहली फिल्म में जीन ग्रे उर्फ़ फ़ीनिक्स की भूमिका सोफी टर्नर ही कर रही हैं।  सोफी टर्नर ने पहली बार जीन ग्रे की भूमिका एक्स-मेन अपोकलिप्स में की थी। डार्क फ़ीनिक्स में, जेम्स मैकावॉय (चार्ल्स ज़ेवियर), माइकल फॉस्बेंडर (मैग्नेटो), जेनिफर लॉरेंस (मिस्टिक), निकोलस हॉल्ट (बीस्ट), एलेग्जेंडर शिप (स्टॉर्म), इवान पीटरस (क्विकसिल्वर)  और ओलिविया मुन (साइलॉक), आदि कलाकार अपनी पारम्परिक भूमिकाओं में हैं। डार्क फ़ीनिक्स, १४ फरवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।

जॉन अब्राहम की ज़बरदस्त एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म अटैक
जॉन अब्राहम ने ऐलान किया है कि वह एक्शन फिल्मों की बाप एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म अटैक बनाने जा रहे हैं। यह एक बड़ी फ्रैंचाइज़ी फिल्म होगी। इस फिल्म में ऐसे एक्शन होंगे, जिन्हें हिंदी दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा। बताते चलें कि इस ऐलान से पहले ही, जॉन अब्राहम ने फिल्म की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। मौलिक पटकथा विकसित कर ली गई है। फिल्म के लिए आवश्यक टीम भी तय हो गई है। इस फिल्म का निर्माण जॉन अब्राहम के बैनर जेए एंटरटेनमेंट के तहत होगा। अटैक फ्रैंचाइज़ी के अंतर्गत बनाई जाने वाली फिल्मों की मुख्य भूमिका में जॉन अब्राहम ही होंगे। इस सीरीज की पहली फिल्म जनवरी २०१९ में रिलीज़ होगी। अपनी फिजीक के लिहाज़ से जॉन अब्राहम एक्शन हीरो लगते हैं। उनकी पिछली तीन फ़िल्में फ़ोर्स २, ढिशूम और रॉकी हैण्डसम रियल एक्शन फ़िल्में थी। दर्शक जॉन अब्राहम की पुष्ट मांसपेशियों को फड़कते देखना चाहता है। अटैक फ्रैंचाइज़ी से दर्शकों की यह इच्छा पूरी होगी। उन्होंने हाल ही में, मिलाप झवेरी के निर्देशन में एक्शन थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते पूरी की है। इसी बीच उन्होंने एक स्पाई थ्रिलर फिल्म रॉ भी साइन कर ली है। वह निखल अडवाणी की फिल्म बाटला हाउस में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रहे हैं, जो कुख्यात आतंकवादियों का सफाया करता है।

पंजाब से बॉलीवुड पर उड़ता दिलजीत दोसांझ
कभी, पंजाबी गायक और अभिनेता के तौर पर पहचाने जाने वाले दिलजीत दोसांझ को अब इस परिचय की ज़रुरत नहीं रही। शाहिद कपूर, अलिया भट्ट और करीना कपूर के साथ फिल्म उड़ता पंजाब ने उन्हें पूरे बॉलीवुड में उड़ने के पंख दे दिए हैं। उडता पंजाब के बाद, दिलजीत दोसांझ, अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म फिल्लौरी और सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क कर चुके हैं। इस समय उनके पास की दो फिल्मे बेहद अहम् है। इन फिल्मों में वह खुद पर फिट बैठ सकने वाले सिख किरदार कर रहे हैं। निर्देशक शाद अली की फिल्म सूरमा में वह मशहूर हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की भूमिका कर रहे हैं। संदीप सिंह को हॉकी की नेशनल टीम में शामिल होने के लिए जाते समय ट्रेन में गोली लग गई थी। इस गोली ने उनकी रीढ़ को इतना नुकसान पहुंचाया था कि वह अपंग हो गए थे। लेकिन, संदीप सिंह ने हार नहीं मानी और वह अपनी पत्नी और दोस्तों की मदद से न केवल व्हील चेयर से उठ खड़े हुए, बल्कि उन्होंने हॉकी टीम में शामिल होने का कारनामा भी कर दिखाया। दूसरी फिल्म अर्जुन पटियाला एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में वह एक सिख पुलिस वाले की भूमिका कर रहे हैं। रितेश शाह की इस फिल्म में कृति सेनन और वरुण शर्मा भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज कर रहे हैं।

क्या बड़े परदे पर फिर गरजेंगी बन्दूक !
निर्माता जोड़ी महमूद अली और सतीश कुमार की बॉयोपिक फ़िल्म मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग आम डाकू फिल्म होते हुए भी ख़ास है । यह फिल्म इस लिए ख़ास है कि इस फिल्म में कभी चम्बल को थर्रा देने वाले पूर्व मशहूर डकैत मलखान सिंह रील लाइफ किरदार को कर रहे हैं । यहाँ बताते चलें कि मलखान सिंह सिर्फ डकैत ही नहीं, अपने वक़्त में मजलूमों और जरूरतमंदों के रहनुमा भी थे । उन्हें रोबिन हुड के नाम से भी जाना जाता था। मध्यप्रदेश के भिंड इलाके में उन्होंने लगभग ३० हजार जनता के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। फ़िल्म मलखान सिंह-दी बैंडिट किंग के निर्देशक शान आरहना हैं फिल्म के अन्य प्रमुख किरदारों में अभिनेता रवि किशन, एज़ाज़ खान, राजीव राज, उमेषा तथा दूसरे अभिनेता और अभिनेत्री के नाम उल्लेखनीय हैं।

निगेटिव किरदार में राजी एक्टर अमृता खानविलकर
अलिया भट्ट की फिल्म राजी में पाकिस्तानी महिला मुनीरा के किरदार के लिए अमृता खानविलकर की उनके प्रशंसकों और समीक्षकों ने काफी तारीफें की । उन्होंने अपने हुनर से बॉलीवूड के फिल्ममेकर्स को जता दिया कि  वह किसी भी किरदार में बखूबी ढल सकती हैं। अब राजी की शालीन मुनीरा यानि अमृता खानविलकर अपने फैन्स को अपने आगामी किरदार से चौकाने जा रहीं हैं। अमृता का डिजीटल दूनिया में डेब्यू होने जा रहा हैं। अपनी नयी वेबसिरीज में वह एक रहस्यमय किरदार में नजर आयेंगीं। सूत्रों के मुताबिक, अमृता इस वक्त अपने करीयर के शिखर पर हैं। हर कलाकार भिन्न किरदारों में दिखना चाहता हैं। उसी तर्ज़ पर अमृता भी राज़ी के एक शालीन किरदार के बाद बोल्ड और हिंसक किरदार निभाती हुई नजर आनेवाली हैं । इस वेबसिरीज में अमृता खानविलकर का मुख्य किरदार  है । उनके किरदार के इर्दगिर्द ही पूरी कहानी बुनी गयी हैं। इस बारे में अमृता कहती हैं, "मुझे अपने करीयर में एक ही तरह के किरदारों में नजर आना पसंद नहीं हैं। मैं असाधारण, और अपरंपरांगत पात्रों को निभाना चाहती हूँ। किरदार निभाते वक्त कोई भी जोखिम उठाने के लिए में तैयार हूँ। लेकिन, हर किरदार में अलग-अलग रंग होने चाहियें।"

ट्रेलर को थम्ब्स डाउन फ्लॉप करा देते हैं फिल्म ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ट्रेलर को थम्ब्स डाउन फ्लॉप करा देते हैं फिल्म ?

हिंदी फिल्मों के प्रचार और फिल्म इंडस्ट्री से जुडी हस्तियों के लिहाज़ से सोशल मीडिया काफी महत्वपूर्ण बन चुका है। बड़े फिल्म स्टार तो अब अपनी फिल्मों के बारे में जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से ही देते हैं। ज़्यादातर फ़िल्मकार सोशल मीडिया पर एडवांस ऐलान करते हैं कि वह कौन सी फिल्म बनाने जा रहे हैं, उसकी स्टार कास्ट क्या है, यह फिल्म कब रिलीज़ होगी, आदि आदि सूचनाएं सोशल साइट्स के ज़रिये ही दी जाती है।  बॉलीवुड एक्टर, अपनी फिल्म के फर्स्ट लुक सोशल मीडिया के ज़रिये ही वायरल करते हैं।  ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल साइट्स के अलावा इंस्टाग्राम, आदि इस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।
ट्रेलर का महत्व
अमूमन किसी फिल्म के बारे में पहली जानकारी उस फिल्म के ट्रेलर से होती है। सिनेमाघरों में यह ट्रेलर किसी हिंदी- अंग्रेजी फिल्म के साथ रिलीज़ होते हैं। जैसे सलमान खान की फिल्म रेस ३ के साथ रणबीर कपूर अभिनीत संजय दत्त बायोपिक फिल्म संजू और धर्मेंद्र और देओल  पुत्रों की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से के ट्रेलर जारी किये जायेंगे। इन  ट्रेलरों को जारी करने  का जश्न भी मनाया जाता है।  पत्रकार वार्ता और पार्टियां आयोजित की जाती हैं।  ख़ास बात यह है कि अब किसी फिल्म का ट्रेलर सिनेमाघरों का मोहताज नहीं रहा।

आईपीएल में रेस ३ का ट्रेलर
उपरोक्त सोशल साइट्स के अलावा फिल्म के ट्रेलर जारी करने के दो ज़रिये और भी हैं। फिल्मों का ट्रेलर टेलीविज़न पर ख़ास स्पॉट्स लेकर जारी किये जाने लगे हैं।  इसके फलस्वरूप एक ही समय और एक ही बार में करोड़ों दर्शकों तक पहुँचना आसान हो गया है। पिछले महीने ख़त्म हुए आईपीएल के समापन समारोह के मौके पर हुए जश्न में सलमान खान सहित रेस ३ की स्टार तो शामिल हुई ही, इन हस्तियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किये।  इसी जश्न में रेस ३ का ट्रेलर भी जारी किया गया। आईपीएल में जारी होने का कारण इस ट्रेलर को लगभग सभी दर्शकों ने देखा।यह वही आईपीएल था, जो हिंदी फिल्मों की दर्शक संख्या कम करने का दोषी ठहराया जाता था।  रेस ३ के प्रचार के लालच में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने इसे गले लगा लिया। 

यूट्यूब पर ट्रेलर
ट्रेलर जारी करने का एक जरिया और भी हैं। अब इन ट्रेलरों को यू ट्यूब पर भी काफी प्रचार प्रसार के साथ जारी किया जाने लगा है। कुछ फिल्म निर्माता तो यूट्यूब पर बाकायदा अपना चैनल लांच कर ट्रेलर, टीज़र और गीतों के वीडियो जारी करने लगे हैं। फिल्मों के प्रचार के लिहाज़ से यू ट्यूब पर जारी ट्रेलर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यूट्यूब पर जितने दर्शकों द्वारा ट्रेलर देखे जाते हैं, दर्शकों के बीच उनकी चर्चा होने लगती है। फिल्म निर्माता अपने अपने ट्रेलर को देखने वाली दर्शक संख्या का विज्ञापन और प्रेस रिलीज़ के ज़रिये बखान करते रहते हैं। ट्रेलर रिलीज़ होते ही, सबसे ज़्यादा दर्शक जुटाने के लिहाज़ से शाहरुख़ खान की फिल्म रईस, आमिर खान की फिल्म दंगलरणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बेफिक्रे, सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तानविद्या बालन की फिल्म बेगम जान, वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया, अजय देवगन की एक्शन फिल्म शिवाय, हृथिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म काबिल, सुशांत सिंह राजपूत और दिशा पाटनी की फिल्म  एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी और शाहरुख़ खान वरुण धवन और कृति सैनन की फिल्म दिलवाले यू ट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले टॉप १० के  ट्रेलर हैं।

सबसे ज्यादा देखे गए ट्रेलर
हालिया, सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर की बात करें तो सलमान खान की नई फिल्म रेस ३ का ट्रेलर टॉप पर नज़र आता है। इस  फिल्म के ट्रेलर को ४८ घंटों में ३ करोड़ दर्शकों द्वारा देखा जा चुका था। समय के साथ इसे देखने वाले दर्शकों की संख्या बढती चली जाएगी। लेकिन, सलमान खान की इस फिल्म का आज ज़िक्र कुछ दूसरे कारण से है। यूट्यूब पर हर वीडियो के साथ उसे देखने वाले दर्शकों की संख्या का ज़िक्र तो होता ही है।  इसे पसंद या नापसंद करने वाले दर्शकों का ज़िक्र भी होता है। इसे अंगूठा नीचे और अंगूठा ऊपर के निशान से समझा जा सकता है। यूट्यूब हर दर्शक अपनी समझ के अनुसार किसी ट्रेलर को पसंद और नापसंद करने का अधिकार देता है। इसके अनुसार  रेस ३ के ट्रेलर को ५ लाख ६९ हजार दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है। रईस को ४ लाख ९१ हजार दर्शकों ने पसंद किया है। किसी ट्रेलर को देखे जाने की तुलना में किसी ट्रेलर को पसंद किये जाने को महत्त्व दिया जाना चाहिए । 
 
ट्रेलर जो नापसंद किये गए
लेकिन, बात किसी ट्रेलर को सबसे ज़्यादा  देखने वाले दर्शकों की संख्या या सबसे द्वारा ज़्यादा  दर्शकों द्वारा पसंद करने की नहीं है। बात ख़ास है कि कितने दर्शकों द्वारा किसी ट्रेलर को नापसंद किया गया।  क्योंकि, किसी ट्रेलर को उस अभिनेता के प्रशंसक पसंद कर सकते हैं।  लेकिन, कोई प्रशंसक दर्शक अपने अभिनेता की फिल्म के ट्रेलर को नापसंद करते हुए भी, नापसंद वाला थम्ब्स डाउन या अंगूठा नीचे नहीं करेगा।  ऐसे ट्रेलर को नापसंद वही करेगा, जिसे ट्रेलर बिलकुल भी पसंद न आया हो।  इस लिहाज़ से भी सलमान खान ने रिकॉर्ड बनाया है। उनकी फिल्म रेस ३ के ट्रेलर ने  सबसे ज़्यादा नापसंद किये जाने वाले ट्रेलर का कीर्तिमान बनाया है। जहाँ रईस के ट्रेलर को पसंद करने वाले दर्शकों की संख्या ४.६९ लाख थी।  वहीँ इसके ट्रेलर को सिर्फ ५३ हजार दर्शकों ने ही नापसंद किया था। सलमान खान की फिल्म रेस ३ के ट्रेलर ने तो शाहरुख़ खान से तीन गुने दर्शकों की नापसंदगी पाई। इस फिल्म के ट्रेलर ने १ लाख ८५ हजार नापसंद करने वाले दर्शकों का कीर्तिमान बनाया है। सबसे ज़्यादा नापसंद किये गए दूसरे ट्रेलरों में बेफिक्रे ५१ हजार, बागी २ ४२ हजार, वीरे दी वेडिंग ३६ हजार, जुड़वाँ २ ३४ हजारदिलवाले २५ हजार, हॉउसफुल ३ और मोहनजोदड़ो  १४- १४ हजारहैप्पी न्यू ईयर १० हजार और किक ९ हजार ७९८ के फिल्मों के  टाइटल उल्लेखनीय हैं।

क्या फ्लॉप हो जाती है थम्ब्स डाउन फिल्म ?
किसी फिल्म के लिए थम्ब्स डाउन यानि अंगूठा नीचे बैड पब्लिसिटी हैं ? क्या इसे फिल्म के बढ़िया न होने का संकेत माना जा सकता है ? क्या ज़्यादा थम्ब्स डाउन वाली फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती है ? अगर बेफिक्रे को मिली ५१ हजार, दिलवाले को मिली २५ हजार और मोहनजोदड़ो की १४ हजार दर्शकों की नापसंदगी को फिल्म के फ्लॉप होने का संकेत समझा जाए तो यह कहा जा सकता है कि ज़्यादा नापसंदगी पाने वाली फ़िल्में फ्लॉप होती हैं।  लेकिनवास्तव में ऐसा नहीं है। मोहजोदड़ो की तरह १४ हजार नापसंदगी पाने वाली फिल्म हाउसफुल ३ हिट हुई थी।  ५३ हजार नापसंदगी के बावजूद रईस फ्लॉप नहीं हुई थी।  बागी २, जुड़वा २ और किक २ जैसी फ़िल्में हिट  हुई थी।  सोनम कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म वीरे दी वेडिंग को ३६ हजार थम्ब्स डाउन मिले थे, जबकि फिल्म ४० करोड़ के आसपास का वीकेंड निकाल कर बड़ी हिट फिल्म साबित हो रही है । 

करण जौहर की पार्टी में 'धड़क' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

करण जौहर की पार्टी में 'धड़क'

फिल्म वालों का अंदाज़ मौज़ मस्ती वाला होता है।

शाम ढली नहीं कि किसी न किसी सेलिब्रिटी के यहाँ किसी न किसी वजह से पार्टी शुरू हो जाती है।

कभी बेवजह भी यह पार्टी बुला ली जाती हैं।

उनके पार्टी मूड को कोई देवता भी खराब नहीं कर सकता।

अब चाहे वह मुंबई की मूसलाधार बारिश का देवता ही क्यों न हो। 

पिछले कुछ  दिनों से मौसम विभाग की खबर है कि भारी बारिश होगी। 

कुछ लोग २००५ की बारिश की याद करने लगे थे, जिसमे पूरी मुंबई बड़ा सा समुद्र बन गई थी।  कई लोग मारे गए थे। 

इस भय के बीच भी, बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने पार्टी आयोजित कर ही दी।  मौक़ा पता नहीं क्या था। 

इस पार्टी में कौन आया ? यह तो पता नहीं। 

लेकिन, इस पार्टी में मौजूद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देर सुबह जो चित्र पोस्ट किया, उससे साफ़ था कि इस पार्टी में करण जौहर थे, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ थी।

फिलांथ्रोपिस्ट नताशा पूनावाला भी थी। 

सबसे ख़ास थी धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर की मौजूदगी। 

जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म धड़क २० जुलाई को रिलीज़ होने वाली है। 

उन्हें मुंबई की नगरी में रमना है।  इसलिए ऎसी पार्टियों में  हिस्सा लेना ही होगा।

लेकिन, धड़क में उनके जोड़ीदार ईशान खट्टर क्यों नदारद थे।

बहरहाल, इस पार्टी में मौजूद हस्तियों के पहनावे पर स्टाइलिस्ट शिल्पा शेट्टी की नज़र थी। 

शिल्पा  ने करण जौहर की मज़ाकियाँ मूड की तारीफ की। 

जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की पगलाहट से भरपूर मस्ती को सराहा।

उन्हें नताशा पूनावाला के जूते ख़ास पसंद आये। 

इस बीच भी उन्हें इंतज़ार रहा जाह्नवी कपूर की धड़क का।


बेशक, श्रीदेवी के प्रशंसकों में भी उनकी बेटी जाह्नवी कपूर के टैलेंट और ग्लैमर  को  देखने का बेसब्री से इंतज़ार है।  



फिल्म ५ वेड्डिंग्स का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 9 June 2018

फिल्म ५ वेड्डिंग्स का ट्रेलर

भारतीय शादियों पर है फिल्म ५ वेड्डिंग्स

भारतीय मूल की एक अमेरिकी पत्रकार  से उसका बॉस वादा करता है कि अगर वह भारतीय शादियों के विषय पर केंद्रित करते हुए एक लेख लिख कर देगी तो वह उसे प्रमोशन दे देगा। 

उस एनआरआई पत्रकार को भारत के बारे में को जानकारी नहीं है।  वह पंजाब में भटकती फिरती है शादियां कवर करने के लिए। इस किरदार को नरगिस फाखरी ने किया है।

इस फिल्म में नरगिस फाखरी भारतीय परिधान पहने बड़ी खूबसूरत लग रही हैं।  

भारत में उसके मार्गदर्शक और रक्षक के रूप में एक पुलिस  वाले को साथ लगाया गया है।  यह किरदार राजकुमार राव ने किया है। 

शादी के फंक्शन  अटेंड करते हुए वह पत्रकार हिंजड़ों के प्रति लोगों के बर्ताव से रूबरू होती है।  इसके बाद कहानी में हिंजड़ों पर बातचीत होती है। 

इस फिल्म को रोमांटिक एंगल  तब मिलता है, जब वह  पत्रकार उस पुलिस वाले से प्रेम करने लगती है।

५ वेड्डिंग्स का निर्देशन नम्रता सिंह गुजराल ने किया है।
 
इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट में कैंडी क्लार्क, बो डेरेक और डच अमेरिकन एक्टर अन्नेलिएस वान डर पोल जैसे कुछ हॉलीवुड सितारे भी हैं। 

यह फिल्म २४ अगस्त को रिलीज़ होगी।

५ वेड्डिंग्स का ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।  

जहाँ तक नरगिस फाखरी और राजकुमार राव के फिल्म करियर का सवाल है नरगिस फाखरी संजय दत्त के साथ फिल्म तोरबाज़ कर रही हैं।  ईद पर रिलीज़ फिल्म रेस ३ में उनका एक आइटम है। 

राजकुमार राव के पास फिल्मों की वैरायटी है।  वह फन्ने खान, लव सोनिया, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, स्त्री, शिमला मिर्ची और मेन्टल है क्या जैसी फ़िल्में कर रहे हैं।


अनिल कपूर ने अपनी पत्नी को क्यों बुलाया माधुरी ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें