Sunday, 22 July 2018

इश्क़ सुभान अल्लाह की स्कूटी का रियल में मज़ा !

निर्माता धीरज कुमार, जुबी कोछर और सुनील गुप्ता का शो इश्क़ सुभान अल्लाह आजकल ज़ी टीवी पर प्रसारित हो रहा है।  इस मुस्लिम पृष्ठभूमि वाले सीरियल में ज़ारा, कबीर, रीमा, इमरान, आदि की भूमिकाये अदनान खान, ईशा सिंह, रुतपन्ना ऐश्वर्या और आशुतोष सेमवाल कर रहे हैं।  
लम्बे तनाव और अलगाव के बाद, ज़ारा और कबीर के संबंधों में मिठास आई है।  दोनों एक साथ बहुत खुश हैं।
 इस ख़ुशी में कबीर ज़ारा को स्कूटी का उपहार देता है।  स्कूटी पा कर ज़ारा बेहद खुश होती है। 
ज़ारा और अदनान स्कूटी का मज़ा लेने निकल पड़ते हैं।  ज़ारा स्कूटी चला रही है और अदनान पीछे बैठे हुए हैं।  
इस शो के कलाकारों ने ज़ारा को दी गई अदनान की स्कूटी का रियल लाइफ में मज़ा लिया।  
ज़ारा और कबीर के दोस्त इमरान और रीमा निकल पड़े स्कूटी का मज़ा लेने।  

बॉलीवुड न्यूज़ २२ जुलाई - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ २२ जुलाई

आदित्य धर की उरी में परेश रावल बने अजित डोवाल
आदित्य धर की फिल्म उरी का कथानक १८ सितम्बर २०१६ को, पाकिस्तान से आये आतंकवादियों के भारतीय सेना के बेस कैंप पर आत्मघाती हमले की पृष्ठभूमि पर है। इस हमले में १९ भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। इस आतंकवादी हमले के ११ दिनों बाद भारतीय सेना ने एक के बाद एक सर्जिकल स्ट्राइक करके कई आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के जवानों को मार डालने के साथ कई आतंकवादी ठिकाने नष्ट कर दिए थे। इस घटना पर फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम मुख्य भूमिका कर रही हैं। इस सर्जिकल स्ट्राइक का तानाबाना भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने बुना था। फिल्म उरी में उनका किरदार ख़ास आकर्षण का केंद्र होगा।  दर्शक अपने इस साहसी और तेज़तर्रार सलाहकार को बड़े परदे पर देखना चाहेंगे। उरी में डोवाल की भूमिका परेश रावल ने की है। पिछले दिनों, परेश रावल ने अपने सोशल अकाउंट में फिल्म में अपने किरदार में अपने चित्रों को अपलोड किया था।  इन चित्रों को देख कर परेश रावल के बजाय अजित डोवाल को देखने का भ्रम पैदा होता है। परेश रावल ने, २९ जून को रिलीज़ फिल्म संजू में संजय दत्त के पिता और सांसद सुनील दत्त की भूमिका जीवंत की थी। लेकिन, उरी में उनका किरदार काफी ज़्यादा स्वाभाविक नज़र आता है। निर्देशक आदित्य धर की  यह पहली फिल्म है।

क्या 'प्राइम मिनिस्टर' से होगी 'ज़ीरो' की भिड़ंत
निर्माता करण जौहर की रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिम्बा, अब निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म जीरो से नहीं भिड़ेगी। पहले यह दोनों ही फ़िल्में २१ दिसंबर को क्रिसमस वीकेंड का मज़ा लूटने के लिए रिलीज़ हो रही थी। लेकिन, अब भी जीरो को बॉक्स ऑफिस पर सोलो हीरो बनने का खुला मैदान नहीं है। एक प्राइम मिनिस्टर यानि प्रधान मंत्री टस से मस नहीं हो रहे हैं। यह प्रधान मंत्री चार साल पहले की,  दस साल तक राज करने वाली सरकार के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह। उन पर बायोपिक फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर २१ दिसंबर को ही रिलीज़ हो रही है। इस तथ्य की पुष्टि, फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका कर रहे अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर करते हैं । तत्कालीन प्रधान मंत्री के सचिव रह चुके पत्रकार संजय बारू की इसी शीर्षक वाली पुस्तक पर फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे कर रहे हैं। यह रत्नाकर की डेब्यू फिल्म है। फिल्म का निर्माण सुनील बोहरा ने किया है और पुस्तक का पटकथा रूपांतरण हंसल मेहता ने किया है। चूंकि, इस फिल्म में तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की पाकसाफ इमेज को धोने वाले घटनाक्रम हैं, इसलिए कोई शक नहीं अगर फिल्म की  रिलीज़ की तारीख़ नज़दीक आते आते फिल्म अपने विवादों के बूते दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर पाने में सफल और जाए और जीरो को हीरो बनने का मौक़ा न मिल पाए !

जलेबियों के लिए यामी की श्रद्धा !
यामी गौतम और श्रद्धा कपूर की उम्र में दो साल का फासला है। इसीलिए दोनों के खाने-पीने के शौक एक जैसे हैं। बत्ती गुल मीटर चालू के सेट पर मीठे के प्रति प्रेम उनके समान शौक की गवाही बना ! यामी गौतम, हाल ही में सर्बिया से अपनी फिल्म यूआरआई के फर्स्‍ट शेडयूल को खत्‍म कर लौटने के तुरंत बाद श्रीनारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं। इस समय, यामी गौतम मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर के साथ कर रही हैं। सेट्स पर मौजूद सूत्र बताते हैं कि यामी और श्रद्धा की जोड़ी सेट पर उपलब्‍ध सबसे मीठी चीज यानि जलेबी के कारण गहरी हो रही है। जी हां, दोनों सेक्सी अभिनेत्रियां सेट पर मिठास का स्वाद ले रही हैं। दोनों ही संतुलित शरीर वाली अभिनेत्रियां हैं। इसके बावजूद मीठा उनकी मज़बूरी है। यामी, उत्‍तर भारत से हैं और मीठे की शौकीन हैं। अपने संतुलित और आकर्षक शरीर के साथ भी, पसंदीदा मिठाई खाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग के दौरान प्रत्‍येक रविवार को श्रद्धा कपूर घर से जलेबी लेकर आती हैं। आम तौर पर, श्रद्धा कास्‍ट और क्रू के अन्‍य सदस्‍यों के लिए जलेबी लेकर आती रही हैं, परन्‍तु जब उन्‍हें यामी के जलेबी के लिए प्रेम के बारे में पता चला तो वह अपनी सह अभिनेत्री के लिए कुछ ज्‍यादा जलेबियां लेकर आने लगी हैं ।

साइंस फिक्शन फिल्म 'बूम' करेंगे रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर अपना एक विचित्र चित्र पोस्ट कर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अनुमान लगाने का खाद पानी दे दिया है। इस चित्र में रणवीर सिंह सफ़ेद कई सुपरहीरोज़ की पोशाक जैसी ऑस्ट्रोनॉट पोशाक में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने दाहिने हाथ में पेट्रोल  भरने वाले नेसल पाइप के आकार का कोई गैजेट पकड़ रखा है।  आँखों में फ्यूचरिस्टिक गॉगल्स पहने हुए हैं। पृष्ठभूमि का दृश्य भी किसी वैज्ञानिक लैब का जैसा है। रणवीर सिंह ने इसे 'कमिंग सूनका कैप्शन दिया था । इससे यह अफवाह उड़ना स्वाभाविक था कि रणवीर सिंह कोई साइंस फिक्शन फिल्म कर रहे हैं। आग में घी का काम किया यशराज बैनर द्वारा इसे रीट्वीट कर देने से। हालाँकि,  तब तक दोनों में से कोई इशारा इशारा देता नहीं लग रहा था । लेकिन,  दूसरे दिन ही वायआरऍफ़ टैलेंट के आशीष पाटिल ने रहस्य खोल दिया है।  उन्होंने ट्वीट कर बताया कि रणवीर सिंह के साथ साइंस फिक्शन फिल्म का नाम बूम होगा। जल्द ही इसके शूटिंग शुरू हो जाएगी।  यह फिल्म वायआरऍफ़ टैलेंट के अंतर्गत ही बनेगी। अभी फिल्म से सम्बंधित बाकी विवरण नहीं दिए गए हैं। हो सकता है जल्द ही इनका ऐलान हो जाए।

प्रकाश झा के साथ कटरीना कैफ की चाणक्य- नीति
२०१० में, प्रकाश  झा के साथ राजनीति करने के बाद, एक्टर कैटरीना कैफ, अब आठ साल बाद प्रकाश झा के साथ चाणक्य-नीति भी करेंगी। जी हाँ, कैटरीना कैफ ने, २०१० में प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में एक नेता का किरदार किया था। उस समय कहा गया था कि यह भूमिका रियल लाइफ की सोनिया गाँधी से प्रेरित है। राजनीति में, कैटरीना कैफ के अलावा अजय देवगन, रणबीर कपूर, नाना पाटेकर, नसीरुद्दीन शाह, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी, आदि का जमघट लगा हुआ था। फिल्म हिट हुई थी। अब आठ साल बाद, प्रकाश झा चाणक्य-नीति बनाने जा रहे हैं तो देश की राजनीति में खासा बदलाव आ चुका है। देश की राजनीति के किस पक्ष को लेकर प्रकाश झा इतने उत्साहित हुए हैं कि अपनी फिल्म का टाइटल चाणक्य नीति रजिस्टर करवा लिया है? प्रकाश झा की तरफ से फिलहाल कुछ नहीं बताया जा रहा है। अफवाह है कि यह फिल्म प्रकाश झा की फिल्म राजनीति की सीक्वल फिल्म होगी। इसीलिए, दूसरी कास्ट से पहले ही कैटरीना का किरदार फाइनल कर लिया गया है। फिल्म में, प्रकाश झा की असफल फिल्म चक्रव्यूह की एशा गुप्ता भी हो सकती हैं। कुछ समय पहले ही, अजय देवगन ने नीरज पांडेय की ऐतिहासिक फिल्म चाणक्य को हरी झंडी दी है। देखें चाणक्य और चाणक्य नीति का टकराव क्या रंग लाता है ?

डांसर के बाद सैनिक की भूमिका में सूरज पंचोली
पहली फिल्म हीरो के प्रमोशन के दौरान सूरज पंचोली ने किसी फिल्म में सैनिक वर्दी पहनने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी। उनकी यह ख्वाहिश, उनके करियर की तीसरी फिल्म से पूरी होती लग रही है। सूरज पंचोली, निर्माता-निर्देशक इरफ़ान कमल की फिल्म में सैनिक की भूमिका करेंगे। इस फिल्म में सैनिक वर्दी पहनने के लिए उन्हें, अपने शारीरिक ढांचे और गेटअप में भी बदलाव करना पड़ेगा। इसलिए, वह इरफ़ान कमल की फिल्म, आजकल शूट हो रही स्टैनले डिकोस्टा की फिल्म टाइम टू डांस की शूटिंग ख़त्म होने के बाद ही शुरू कर पाएंगे। इरफ़ान कमल की फिल्म में सैनिक की भूमिका के लिए उन्हें अपने शारीरिक गठन पर काम करना होगा। बालों को भी एक सैनिक की तरह बहुत छोटा करवाना होगा। इसलिए, टाइम टू डांस की शूटिंग ख़त्म होने के तुरंत बाद वह इरफ़ान कमल की फिल्म के सैनिक की भूमिका के लिए तैयारी शुरू कर देंगे। इस भूमिका के लिए उन्हें कॉम्बैट ट्रेनिंग यानि मल्ल्युद्ध का प्रशिक्षण भी लेना है। खबर है कि इरफ़ान कमल की फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी। यह फिल्म कश्मीर में स्टार्ट टू फिनिश होगी। यानि फिल्म को एक ही शिड्यूल में खत्म कर लिया जाएगा। 

मिका सिंह की अकीरा
पंजाबी पॉप सिंगर मीका सिंह का ट्रैक साक़िया रिलीज़ होने जा रहा है। इस ट्रैक की खासियत यह है कि वह इसके ज़रिये एक नई प्रतिभा अकीरा का परिचय कराने जा रहे हैं। इस भारतीय अकीरा का असली नाम अश्मिता गर्ग है। वह १९ साल की है। वह ज़ी के टैलेंट हंट शो सारेगामापा की प्रतिभागी रही है। उन्होंने, हाउसफुल ३ का गीत मालामाल और सांता बंटा प्राइवेट लिमिटेड का गीत इश्क़ करने एनी टाइम गाये हैं। मीका सिंह इन्ही अश्मिता को अकीरा नाम देकर यह ट्रैक जारी करने जा रहे हैं। साक़िया टाइटल वाला यह ट्रैक १६ जुलाई को जारी होगा। इस ट्रैक के वीडियो में दलजीत कलसी और डैनिएला नज़र आएंगे।

क्या दर्शकों को भाएगी अदा शर्मा की अदा ?

अदा शर्मा ने पहली हिंदी फिल्म १९२० (२००८) में भटकती आत्मा के शिकंजे में फंसी लिसा और उसकी आत्मा की दोहरी भूमिका की थी।  इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी। लेकिन, अदा शर्मा आत्मा के चंगुल में फंस गई। हॉरर फिल्म की नायिका से प्रोडूसर डरता है। अदा को तीन साल तक कोई फिल्म नहीं मिली। २०११ में एक क्राइम थ्रिलर फिल्म फिर आई। दो साल बाद, हम हैं रही कार के (२०१३) और हँसी तो फंसी (२०१४) रिलीज़ हुई। इस बीच, अदा शर्मा की तेलुगु और कन्नड़ फिल्मे कामयाब होने लगी । जबकि दूसरी ओर उनकी तमाम हिंदी फ़िल्में फ्लॉप हो रही थी। उनके पैर तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में जम गए। २०१७ में उनकी विद्युत् जम्वाल के साथ हिंदी फिल्म कमांडो २ को सफलता मिली।  वह, कमांडो २ की सीक्वल फिल्म कमांडो ३ में फिर विद्युत् जम्वाल  के साथ अभिनय कर रही है। अदा शर्मा, चाहे फिल्म कर रहे हों या नहीं कर रही हैं, वह अपनी अदाओं से दर्शकों को लुभाती रहती हैं। उनके सोशल पेज पर विभिन्न मुद्राओं और एंगल से खींचे गए लुभावने चित्र लगभग रोज ही देखे जा सकते हैं।

क्या इनकी धड़क से धड़केगा दर्शकों का दिल ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या इनकी धड़क से धड़केगा दर्शकों का दिल ?

शुक्रवार (२० जुलाई) को रिलीज़, निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म धड़क से दो नए चेहरों का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है।  ऑनर किलिंग पर आधारित मराठी फिल्म सैराट पर इस रोमांस फिल्म में नायिका की भूमिका बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्म निर्माता- वितरक बोनी कपूर की २१ साल की बेटी जाह्नवी कपूर कर रही हैं।  फिल्म में उनके नायक पंकज कपूर की पहली बीवी नीलिमा अज़ीम के दूसरे शौहर राजेश खट्टर से जन्मे ईशान खट्टर हैं।  माँ की वजह से वह रिश्ते में शाहिद कपूर के भाई लगते हैं।  इस प्रकार से, धड़क बॉलीवुड फिल्मों की परंपरा में फिल्म सितारों के नाते-रिश्तेदारों की फिल्म साबित होती है। 

'धड़क'ता है दिल 
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का भविष्य काफी कुछ धड़क पर निर्भर हैं।  हालाँकि, ईशान की पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड रिलीज़ हो  चुकी है।  लेकिन, धड़क उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।इसलिए, इसका उनके करियर के लिहाज़ से ख़ास महत्व है।  जाह्नवी तो पहली बार दर्शकों के रु-ब-रु हो रही हैं।  क्या चमकेंगे बॉलीवुड के सितारों के यह नाते-रिश्तेदार ? इंतज़ार करना होगा २० जुलाई तक।

केदारनाथ की या सिम्बा की सारा !
लेकिन, सितारों के नाते रिश्तेदारों का फिल्मों में आने का यह सिलसिला यहीं ख़त्म नहीं होगा।  आने वाले समय में, बॉलीवुड की फिल्मों में, अपने पिता-माँ या रिश्तेदारों की चमक लिए, बहुत से सितारे दर्शकों को अपना कथित टैलेंट दिखाने आ रहे हैं।  सैफ अली खान, श्रीदेवी की फिल्म सोलवां सावन (१९७९) के १४ साल बाद फिल्म परंपरा (१९९३) में हिंदी फिल्मो में आये।  इसलिए, सैफ के साथ श्रीदेवी किसी भी फिल्म में नायिका नहीं बनी।  लेकिन, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान का फिल्म डेब्यू श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ ही हो रहा है।  सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ २९ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म  में सारा के नायक सुशांत सिंह राजपूत है।  खबर है कि २९ नवंबर को, रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंस फिक्शन फिल्म २.० की रिलीज़ तय कर दी गई है।  ऎसी दशा में, केदारनाथ  की  रिलीज़ अगले साल तक के लिए टाली जा सकती है।  लेकिन, इसके बावजूद सारा अली खान का हिंदी फिल्म डेब्यू इसी साल होगा।  उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा २८ दिसंबर को प्रदर्शित होने जा रही है।  इस फिल्म में सारा के नायक रणवीर सिंह है।  ऐसी दशा में सारा अली खान किसी रोमांस फिल्म के बजाय रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म से अपना फिल्म डेब्यू करेंगी।

मलयालम फिल्मों का सलमान !
इस साल एक बड़ा दिलचस्प फिल्म डेब्यू हो रहा है।  ३  अगस्त को, फिल्म कारवां से इरफ़ान खान और मिथिला पालकर के साथ मलयालम फिल्म एक्टर दुलकर सलमान का हिंदी  फिल्म डेब्यू हो रहा है।  दुलकर सलमान, किसी बॉलीवुड हस्ती के नाते-रिश्तेदार नहीं।  लेकिन, उनके पिता मलयालम फिल्मों के सुपर स्टार मम्मूट्टि हैं। मम्मूट्टि को हिंदी दर्शक इक़बाल दुर्रानी की फिल्म धरतीपुत्र और जब्बार पटेल की फिल्म डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर में आंबेडकर की भूमिका में देख चुके हैं। मम्मूट्टि का हिंदी फिल्म करियर तो नहीं बन सका था।  लेकिन, क्या दुलकर का कारवां बॉलीवुड में चल निकलेगा ?

नेता का आयुष अभिनेता
ज़रूरी नहीं कि सभी डेब्यू एक्टर  किसी फिल्म स्टार से सीधे सम्बन्ध रखते हों।  आयुष शर्मा को ही लीजिये।  उनका फिल्म डेब्यू ५ अक्टूबर २०१८ को डेब्यूटांट डायरेक्टर अभिराज मीनावाला की फिल्म लवरात्रि से हो रहा है।  वह हिमांचल के सुखराम परिवार से हैं।  वह इस परिचय के साथ फिल्मों में आ पाते या नहीं, लेकिन सलमान खान का बहनोई होने के कारण वह आसानी से अली अब्बास ज़फर के सहायक अभिराज मीनावाला की फिल्म के नायक बन गए।  आयुष का फिलहाल इतना ही परिचय है कि वह फिल्म लेखक सलीम खान के दामाद और सलमान खान के बहनोई है।  उनकी शादी सलमान खान की बहन अर्पिता से हुई है। इसी वजह से सलमान खान ने  आयुष को हिंदी फिल्मों में प्रवेश दिलाने का फैसला किया।  इस फिल्म में सलमान खान का कैमिया भी है। 

क्या जीता रहेगा 'जीते' ?
ज़रा दो महीना पीछे चलते हैं। एक और शर्मा का परिचय करना है।  यह हैं उत्कर्ष शर्मा।  उत्कर्ष शर्मा,   २४ अगस्त को  फिल्म जीनियस से डेब्यू कर रहे है।  इस रोमांटिक एक्शन फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा है।  अनिल शर्मा ही उत्कर्ष की पिता हैं।  उत्कर्ष ने अपने पिता की एक्शन फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते की भूमिका से फिल्म  डेब्यू किया था।  अब वह फिल्म जीनियस में इशिता चौहान के नायक बन कर आ रहे हैं। 

सनी का करण
जब ग़दर के डायरेक्टर अनिल शर्मा अपने बेटे का फिल्म डेब्यू करवा रहे हैं तो ग़दर के नायक सनी देओल कैसे पीछे रह सकते हैं।  सनी देओल भी अपने बेटे करण देओल को लांच करने जा रहे हैं।  कहते हैं कि यशराज फिल्म्स की रूचि करण को अपने बैनर के अंतर्गत लांच करने की थी।  लेकिन, सनी देओल को इस बैनर पर विश्वास नहीं था।  इसलिए, उन्होंने अपने बेटे की एक्शन रोमांस फिल्म पल पल दिल के पास को खुद निर्देशित करना उचित समझा।  सनी देओल अपने बेटे से कड़ी मेहनत करवा रहे हैं, ताकि पहली फिल्म से ही करण का नाम हिट नायक के तौर पर हो जाए। 

एक दूसरा करण भी
बॉलीवुड में एक दूसरे करण भी आने जा रहे हैं।  लेकिन, वह कपाडिया हैं।  यह है कई हिंदी फिल्मों में सनी देओल की नायिका डिंपल कपाडिया के भतीजे (सिंपल के बेटे) करण कपाडिया।  करण कपाडिया के डेब्यू में उनके जीजा अक्षय कुमार भी ख़ास रूचि ले रहे हैं।  करण की फिल्म का निर्देशन टोनी डिसूज़ा कर सकते हैं। यह वही टोनी डिसूज़ा हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार के लिए पहली अंडरवाटर फिल्म ब्लू और बॉस का निर्देशन किया था।  टोनी डिसूज़ा अपनी इस फिल्म की शुरुआत कैप्टेन नवाब पूरी करने के बाद ही करेंगे। 

जैकी का बेटा चंकी की बेटी साथ
कभी कंगना रनौत ने, फिल्मकार करण  जौहर को नेपोटिस्म का सरताज बताया था।  करण जौहर की यह शोहरत आगे भी बरकरार रहने वाली है। धड़क के अलावा उनकी दूसरी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ में भी सितारों के बच्चों का सिलसिला बरकरार रहने वाला है।  इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ तो हैं ही, उनकी एक नायिका अनन्या पांडेय भी स्टार डॉटर हैं।  अनन्या के पिता चंकी पांडेय हैं।  जो कभी गोविंदा के साथ जोड़ी बनाया करते थे।  आजकल वह चरित्र भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं।  उनकी बेटी  अनन्या, तारा सुतरिया के साथ त्रिकोण बना रही हैं।  

सूरज के साथ कैफ बहन
जब सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने अपने बच्चों को प्रमोट करने में लगे हैं तो कैटरीना कैफ कैसे पीछे रह सकती हैं ? उनकी छोटी बहन इसाबेले कैफ का बॉलीवुड फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  वह, रेस ३ के डायरेक्टर रेमो फर्नॅंडेज़ के सहायक स्टैनले डिकोस्टा की फिल्म टाइम टू डांस से डेब्यू करने जा रही है।  इस डांस फिल्म में उनके नायक, पुराने जमाने के हीरो और रेस २ के विलेन आदित्य पंचोली और चितचोर और घरौंदा जैसी फिल्मों  की नायिका अभिनेत्री ज़रीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली है।  सूरज का हिंदी फिल्म डेब्यू २०१५ में हीरो फिल्म से हुआ था।  इस डांस फिल्म में सूरज पंचोली और इसाबेले के साथ वालूशा 'फैन' डी सौसा भी अभिनय कर रही हैं। 

लेकिन, प्रतिभा रहेगी जीवित

सच कहा जाये तो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ही सितारों के नाते रिश्तेदारों का जलवा है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की आगामी तमाम छोटी बड़ी फ़िल्में सितारों के बच्चों-नाते रिश्तेदारों वाली हैं।  फिल्म चाहे स्त्री हो या बत्ती गुल मीटर चालू, मनमर्ज़िया, पल्टन, हेलीकाप्टर इलापल्टनसुई धागा, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा या फिर नमस्ते इंग्लैंड, आदि बॉलीवुड के नाते-रिश्तेदारों की भरमार है।ज़्यादातर, बड़े बजट की फिल्मों में सितारों के बच्चे ही मुख्य किरदार कर रहे हैं।  लेकिन, इतना तय है कि सर्वाइव करेगी प्रतिभा ही।  


अजय देवगन और सैफअली खान का तलवारबाज़ी मुकाबला ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अजय देवगन और सैफअली खान का तलवारबाज़ी मुकाबला !

सैफअली खान  और अजय देवगन फिल्म कच्चे धागे 
आज तक, हाथों में बन्दूक थामने वाले दोस्तों ने तलवार पकड़ते ही दुश्मनी ठान ली है। बन्दूकबाज़ दोस्तों की यह तलवारबाज़ दुश्मनी रूपहले परदे पर नज़र आएगी। तलवारबाज़ी का यह मुक़ाबला सैफ अली खान और अजय देवगन के बीच होगा।

रील लाइफ में, इन दोनों का यह मुक़ाबला, अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी के अंतर्गत बनने वाली ऐतिहासिक फिल्म तानाजी : द अनसंग वारियर में होगा।

इस फिल्म में अजय देवगन तानाजी की शीर्षक भूमिका कर रहे हैं। 

छत्रपति शिवाजी महाराज के विश्वसनीय मित्र और उनकी सेना के मुखिया तानाजी मलुशरे और औरंगज़ेब की सेना के राजपूत सेनापति उदयभान राठौर के मध्य १६७० में लड़े गए सिंहगढ़ युद्ध पर इस फिल्म में सैफ अली खान को उदयभान राठोड की भूमिका सौंपी गई है।

चूंकि, सिंहगढ़ के किले को मुग़ल सेना से छुड़ाने के लिए तानाजी द्वारा यह युद्ध लड़ा गया था, इसलिए फिल्म में स्वाभाविक रूप से अजय देवगन और सैफ अली खान तलवार थामे आमने सामने डटे होंगे।

अजय देवगन और सैफ अली खान का पहला साथ १९९९ में प्रदर्शित निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म कच्चे धागे से बना था।

इस फिल्म के बाद यह दोनों एलओसी कारगिल (२००३) और ओमकारा (२००६) में भी नज़र आये।  

इत्तफ़ाक़ की बात है कि इन तीनों फिल्मों में बंदूके गरज रही थी।

पहली बार यह दोनों अभिनेता तलवार बजाते नज़र आएंगे।

हालाँकि, अभी सैफ अली खान के द्वारा अधिकृत रूप से कोई बयान नहीं दिया गया है। लेकिन, निर्देशक ओम राउत की इस फिल्म में चौथी बार अजय-सैफ जोड़ी नज़र आने की पूरी संभावना है।  

सुपरस्टार रजनी की फिल्म में सिमरन भी -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 21 July 2018

सुपरस्टार रजनी की फिल्म में सिमरन भी

कार्तिक सुब्बाराज की, रजनीकांत के साथ अनाम फिल्म का दूसरा शूटिंग शिड्यूल, आजकल देहरादून में चल रहा है।

इस फिल्म में विजय सेतुपति खल भूमिका में हैं. बॉबी सिम्हा, सनत रेड्डी और मेघा आकाश जैसे तमिल फिल्म स्टार भी इस फिल्म से जुड़े हुए हैं।

अब इस स्टार कास्ट में दो नए नाम भी जुड़ गए हैं। कल, इस फिल्म की निर्माण संस्था सन पिक्चर्स ने इस बात का ऐलान किया।

फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और सिमरन बग्गा को  शामिल कर लिया गया है।

सेक्रेड गेम्स के गणेश गायतोंडे नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी की इस फिल्म में भूमिका काफी छोटी है। ख़ास भूमिका, बस।

लेकिन, ४२ साल की सिमरन फिल्म की लीड हैं। वह रजनीकांत के अपोजिट काम कर रही है।  

सिमरन को हिंदी दर्शक भी पहचानते हैं।

सावन कुमार टाक की फिल्म सनम हरजाई से उनका हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। इसके बाद, अमिताभ बच्चन कारपोरेशन की फिल्म तेरे मेरे सपने में भी वह नज़र आई।

लेकिन, उन्होंने कहीं ज़्यादा नाम और नामा कमाया दक्षिण की फिल्मों में। उन्हें तमिल और तेलुगु फिल्मों में ख़ास सफलता मिली।  





होली से नहीं सर्कस से होगी भारत की शुरुआत- पढ़ने के लिए क्लिक करे 

होली से नहीं सर्कस से होगी भारत की शुरुआत

अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत का एक महीने का शिड्यूल अगस्त में ख़त्म होगा।

मुंबई में शुरू इस शूटिंग शिड्यूल में सलमान खान और दिशा पाटनी हिस्सा ले रहे हैं। अगस्त में इस शूट में प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हो जाएँगी।

इस दौरान एक होली गीत भी फिल्माया जायेगा, जो फिल्म के सीक्वेंस का अहम् हिस्सा होगा। 

लेकिन, फिल्म भारत की शुरुआत होली गीत से नहीं  होगी।

सूत्र बताते हैं कि मूल रूप दो दोस्तों की इस कहानी में, ढेरो किरदार जुड़ते चले जाते हैं। इसलिए, फिल्म की शुरुआत सर्कस के दृश्यों से होगी। यह दृश्य काफी कुछ राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर की शैली में होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि फिल्म फ्लैशबैक में चलेगी।

लेकिन, भारत में सलमान खान सर्कस के जोकर नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल स्टंट करने वाले होंगे। वह सर्कस में मौत का कुंआ में मोटरसाइकिल चलाते नज़र आएंगे। सलमान खान की इमेज के अनुकूल यह मोटरसाइकिल स्टंट का दृश्य होगा।

सर्कस के इन्ही दृश्यों में नज़र आएंगी अभिनेत्री दिशा पाटनी भी । वह फिल्म में ट्रॅपेज आर्टिस्ट बनी हैं।

इससे साफ़ है कि मूल कोरियाई फिल्म का कोयले की खदान में काम करने वाला नायक भारत में मोटरसाइकिल स्टंट करने वाला होगा।

भारत में, प्रियंका चोपड़ा सलमान खान की पत्नी की भूमिका में नज़र आ सकती हैं।

सलमान खान और  प्रियंका चोपड़ा १० साल बाद किसी फिल्म में काम कर रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा की भी, पिछली बार प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल (२०१६) में देखा गया था।  इसके बाद से वह हॉलीवुड गमन कर गई थी।  



एक कैटरीना कैफ...पांच शहर...सात शो रूम...और कल्याण- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एक कैटरीना कैफ...पांच शहर...सात शो रूम...और कल्याण

कल्याण शोरूम के उद्घाटन पर कैटरीना कैफ 
बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने, आज ताबड़तोड़ शोरूम्स का उद्घाटन किया।

वह मशहूर ज्वेलरी ब्रांड कल्याण ज्वैलरस की ब्रांड एम्बेसडर हैं।  इसलिए, इस ब्रांड की ज्वेलरी के प्रचार में या शोरूम के उद्घाटन में कैटरीना कैफ़ी की मौजूदगी लाजिमी है।

कल्याण ज्वैलरस की इस समय १२२ शाखाएं हैं।

कैटरीना कैफ ने, आज इसे १२५ शाखाओं में तब्दील कर दिया।

कैटरीना कैफ ने, कल्याण ज्वैलरस की इन तीन शाखाओं का उद्घाटन तीन भिन्न शहरों में किया ही, यह तीन शहर भारत के तीन भिन्न राज्यों में भी थे।

कैटरीना कैफ ने सबसे पहले, महाराष्ट्र में, नागपुर में कल्याण ज्वैलर के १२३वे शो रूम का उद्घाटन किया।

इस उद्घाटन समारोह के बाद, वह सीधा रायपुर उड़ गई। रायपुर मे, कल्याण के १२४वे शो रूम का उद्घाटन करने के बाद, वह इंदौर जा पहुंची।

इस प्रकार से, कैटरीना कैफ ने एक ही दिन में कल्याण के तीन शोरूम का उद्घाटन कर कल्याण के शोरूम की संख्या १२५ तक पहुंचा दी।

कैटरीना कैफ के द्वारा कल्याण के शोरूम के उद्घाटन का यह सिलसिला यहीं नहीं रुकने वाला।

कल, यानि २२ जुलाई को कैटरीना कैफ दिल्ली एनसीआर और कानपूर में होंगी। इन दोनों जगहों पर वह चार शोरूम का उद्घाटन करेंगी।

इस प्रकार से कैटरीना कैफ दो दिनों के अंदर ७ ज्वेलरी शोरूम के उद्घाटन का एक नया कारनामा स्थापित कर देंगी।  


आयुष शर्मा क्यों गए गुजरात ?  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आयुष शर्मा क्यों गए गुजरात ?

लवरात्रि का टीज़र देखते ही साफ हो जाता है कि यह फिल्म बहुत सारे गीत और नृत्य से भरपूर मनोरंजक फिल्म है। फिल्म के दोनों मुख्य चरित्र आयुष शर्मा और वरिना हुसैन, टीज़र में सुंदर गरबा और डांडिया डांस करते नज़र आते है। आयुष ने फिल्म की अपनी भूमिका के लिए कड़ी मेहनत की। वह अपनी इस पहली फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।फिल्म लवरात्रि भले हिन्दी में है, लेकिन फिल्म में गुजरात की महक बरकरार है।  आयुष ने इसके  लिए जबरदस्त मेहनत की है। स्थानीय गुजराती बोली समझने के लिए लिए आयुष ने गुजरात में कई जगहों की यात्रा भी की ताकि उनका रोल स्वाभाविक लगे न कि सिर्फ एक कैरेक्टर। गुजरात  उन्होंने लोगों को स्थानीय एक्सेंट में गुजराती बोलते हुए सुना और समझा। उन्होंने इसी उच्चारण और लहज़े को अपने करैक्टर में अपनाने की कोशिश की है। 

आयुष कहते हैं, "मेरे निदेशक अभिराज इस बात को ले कर बहुत निश्चिंत थे कि गुजराती समुदाय के लोग कैसे हैं। वह चरित्र को एक कैरीकेचर नहीं बनाना चाहते थे। उन्होंने सीन को प्रमाणिक बनाने के लिए कैरेक्टर से स्थानीय उच्चारण के साथ डायलॉग बुलवाए। मैं भी इस एक्सेंट के साथ डायलॉग डिलिवरी करना चाहता था। इसलिए हमने फैसला किया कि मुझे गुजरात जाना चाहिए।"

इस प्रयास में, आयुष अहमदाबाद और बड़ौदा गए, जहां वह स्थानीय से खूब मिले और बातचीत की।

आयुष कहते हैं, "जब मैंने गुजरात की यात्रा की, तो मुझे एहसास हुआ कि कोई स्पष्ट स्थानीय उच्चारण नहीं है। वे मुंबई की जैसी ही हिंदी बोलते हैं। उनके पास अलग सिर्फ इतना है कि उनके अपने कुछ स्थानीय स्लैंग, मुहाबरे आदि है, जिसका एक गुजराती व्यक्ति बातचीत में इस्तेमाल करता है। यह हर शहर की विशिष्टता होती है। इसी चीज को मैंने सीखा और अपनाया। फिल्म में मेरे कैरेक्टर के लिए यही जरूरी भी था।"


यह फिल्म डेब्यूटेंट आयुष शर्मा और वारिना हुसैन के बीच एक लव स्टोरी है, जो नवरात्रि उत्सव के दौरान परवान चढता है। 

साक़ीब सलीम को मेहनताने के बदले बुलेट ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

साक़ीब सलीम को 'मेहनताने' के बदले 'बुलेट' !

यशराज फिल्म के आठ साल पहले स्थापित प्रोडक्शन हाउस वाय-फिल्म्स की दूसरी फिल्म मुझसे फ्रैंडशिप करोगे (२०११) से शबा आज़ाद, निशांत दहिया और तारा डिसूज़ा के साथ साकिब सलीम का भी फिल्म डेब्यू हुआ था।

यह फिल्म बुरी फ्लॉप हुई।

इस फिल्म के बाद, फिल्म के सभी एक्टरों के करियर पर सन्नाटा छा गया।

चूंकि, साकिब की इस प्रोडक्शन के मुखिया आशीष पाटिल से अच्छी छनती थी, इसलिए साकिब को इसी प्रोडक्शन हाउस से दूसरी फिल्म मेरे डैड की मारुती मिल गई। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर टें बोल गई।

इस फिल्म के बाद रिलीज़ हवा हवाई, डिशूम, दोबारा: सी योर ईविल और दिल जंगली ने भी साकिब सलीम को निराश किया।

साक़ीब और उनके प्रशंसकों कोसबसे ज़्यादा उम्मीदें सलमान खान की फिल्म रेस ३ से थी। इस फिल्म में साक़ीब को अनिल कपूर, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, बॉबी देओल और डेजी शाह के साथ लिया गया था। इस स्टार कास्ट के साथ रेस ३ को बड़ी सफलता की उम्मीद की जाती थी।

लेकिनसाक़ीब की दूसरी रिलीज़ फिल्मों की तरह ही रेस ३ भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई ।

फिलहाल, साकिब सलीम के पास दूसरी कोई फिल्म नहीं है।

वह आशीष पाटिल की आगामी अनाम शार्ट फिल्म में नज़र आने वाले हैं। इस शार्ट फिल्म के लिए भी साक़ीब को कोई मेहनताना नहीं दिया गया है। साक़ीब एक दिन जब शूट को पहुंचे तो उन्हें एक बिलकुल नई बुलेट खडी नज़र आई।  यही साक़ीब का शार्ट फिल्म करने का मेहनताना था।

हलांकि, दावा किया जा रहा है कि चूंकि वाय फिल्मस ने ही साक़ीब को मौक़ा दिया था, इसलिए साक़ीब ने इस शार्ट फिल्म के एवज़ में कोई मेहनताना लेने से इंकार कर दिया था।

क्या भाग्यश्री के बेटे को भी दर्द होता है ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें