Sunday, 5 August 2018

स्वतंत्रता दिवस से गणतंत्र दिवस तक मुल्क की बात

इस स्वतंत्रता दिवस, १५ अगस्त २०१८ को, दो बॉलीवुड फ़िल्में गोल्ड और सत्यमेव जयते रिलीज़ होंगी।  अगले साल, गणतंत्र दिवस वीकेंड पर तीन हिंदी फ़िल्में ठाकरे, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी और सुपर ३० रिलीज़ होगी।  यह फ़िल्में साबित करते है कि स्वतंत्रता दिवस से गणतंत्र दिवस तक मुल्क की बात होती।  क्योंकि, यह पांच फ़िल्में और इन दोनों राष्ट्रीय दिवसों के बीच रिलीज़ होने वाली कई फ़िल्में देश-भक्ति, देश  की समस्या या देश के लोगों पर फिल्म होंगी।  यह फ़िल्में कम और बड़े बजट की, छोटे या बड़े सितारों वाली हो सकती हैं। यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप हो सकती हैं।  लेकिन, किसी भी दशा में यह अपने मुल्क या देश की बात कहेंगी ही ।

हिन्दू-मुस्लिम कर मुल्क की बात !
मुल्क और मुल्क के लोगों की बात करने वाली फिल्मों का सिलसिला, इस लेख के छपने तक शुरू हो चुका होगा। निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म मुल्क ३ अगस्त को रिलीज़ हो चुकी होगी।  इस फिल्म का केंद्रीय चरित्र एक वृद्ध मुस्लिम है।  उसका बेटा है, जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है।  एक हिन्दू से मुस्लमान बनी वकील का चरित्र भी है।  फिल्म के ट्रेलर में मुसलमानों के खिलाफ आग उगलते कुछ हिन्दू चरित्र भी दिखाई देते हैं।  अनुभव सिन्हा की माने तो वह मुल्क की बात करते हैं।  टोन से ऐसा लगता है कि वह हर मुसलमान  आतंकवादी नहीं होता है, का घिसा-पिटा  रिकॉर्ड बजा रहे हैं।  उनका यह रिकॉर्ड किस तरह से कितना प्रभावशाली बजा है, इसका फैसला दर्शक कर चुके होंगे।

कमल हासन का विश्वरूप २ 
मुल्क के बाद भी अगस्त में यह सिलसिला रुकेगा नहीं।  अगली फिल्मों में भी हिन्दू-मुस्लिम की बात होगी।  १० अगस्त को रिलीज़ हो रही दो फ़िल्मे  ऎसी ही होंगी।  लश्टम - पश्टम की पृष्ठभूमि में दुबई है और दो दोस्त है।  एक भारतीय और दूसरा पाकिस्तानी।  यह दोनों, टेनिस की डबल्स टीम के सदस्य हैं।  बहुत बढ़िया खेलते हैं, लेकिन गड़बड़ तब होती है, जब दोनों देशों में छिड़ जाती है।  इससे दोनों खिलाडियों के सम्बन्ध भी खराब हो जाते हैं।  इसी दिन कमल हासन की फिल्म विश्वरूप २ रिलीज़ होगी। यह फिल्म २०१३ में रिलीज़ फिल्म विश्वरूप की सीक्वल फिल्म है।  पहले हिस्से में, विदेश में आतंकवादियों  को नष्ट करने वाले  रॉ एजेंट मेजर विसम अहमद कश्मीरी उर्फ़ विश्वनाथ को विश्वरूप २ में देश के अंदर के दुश्मनों  से निबटना है। इस फिल्म से कमल हासन राजनीतिक सन्देश भी देना चाहते हैं।

हॉकी और सजग हिंदुस्तानी 
स्वतंत्रता दिवस के दिन दो फ़िल्में सत्यमेव जयते और गोल्ड रिलीज़ हो रही है।  अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड, भारतीय हॉकी टीम द्वारा स्वतंत्रता के बाद का ओलंपिक्स का पहला हॉकी गोल्ड जीतने की पृष्ठभूमि पर है, लेकिन दृष्टि हॉकी टीम के बंगाली मैनेजर की दृष्टि से है, जिसकी भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं।  इसी दिन, उनके गरम मसाला दोस्त जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते भी रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म में, जॉन अब्राहम एक सजग भारतीय बने हैं, जिस पर शक जाता है कि उसने चार भ्रष्ट पुलिस वालों की हत्या की है।  जहाँ गोल्ड का निर्देशन रीमा कागती ने किया है, वहीँ सत्यमेव जयते के निर्देशक मिलाप झावेरी हैं। 

बायोपिक फिल्मों से देश की बात 
देश की बात कहने वाली फिल्मों के फिल्मकारों ने, भिन्न विषयों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है।  यह विषय देश के लोगों के रहन-सहन और जीवन से जुड़े हैं, राजनीती से जुड़े हैं और सैनिकों से भी इस लिहाज़ से ख़ास है बायोपिक फ़िल्में।  २०१४ तक, देश के प्रधान मंत्री के पद पर बैठने वाले मनमोहन सिंह पर एक फिल्म का निर्माण किया गया है।  इस फिल्म का नाम द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर है।  इस फिल्म की कहानी पत्रकार और मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की इसी शीर्षक वाली किताब पर  है।  विजय रत्नाकर गुट्टे निर्देशित इस फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर कर रहे हैं।  अगले साल, गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ होने जा रही एक फिल्म ठाकरे महाराष्ट्र की शिवसेना सुप्रीमो बालासाहब ठाकरे के जीवन पर फिल्म ठाकरे हैं।  अभिजीत पनसे निर्देशित इस फिल्म में बालासाहेब की भूमिका अभिनेता नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी कर रहे हैं।  इस फिल्म का निर्माण शिवसेना के संजय राउत कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस वीकेंड पर, हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० रिलीज़ हो रही है। विकास बहल निर्देशित यह  फिल्म, पटना में एक कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार के जीवन पर है।  हृथिक रोशन इन्ही आनंद कुमार की भूमिका कर रहे हैं।  

भिन्न विषय भिन्न नजरिया 
फिल्मकार भिन्न नज़रिये से देश की बात कह रहे हैं।  कुछ फिल्मकारों की नज़र देश के लोगों की आत्मनिर्भरता पर भी है।  शरत कटारिया की फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया एक दरजी और एक बुनाई करने वाली महिला के मिल कर खुद को अभाव से निकाल कर आत्मनिर्भर बनने की कहानी है।  इस फिल्म में वरुण धवन दरजी और अनुष्का शर्मा बुनाई करने वाली की भूमिका कर रहे हैं।  इस लिहाज से विद्युत् जम्वाल की फिल्म जंगल उल्लेखनीय है।  निर्देशक चक रसेल की फिल्म जंगली हाथियों के अंतर्राष्ट्रीय शिकारियों की ग़ैर क़ानूनी हरकतों का पर्दाफ़ाश करने वाली फिल्म है । विद्युत् जम्वाल जंगल में रह कर, जंगल के दुश्मनों का सामना करके वन्य जीवन की रक्षा करते हैं। राजकुमार गुप्ता की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड यह फिल्म भारत के उन लोगों की हैं, जो अपने देश के लिए मर मिटते हैं, लेकिन कोई उन्हें नहीं जानता। इस फिल्म में अर्जुन कपूर का रॉ एजेंट करैक्टर भारत के एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी को पकड़ने निकालता है।  इसी प्रकार से रॉ में जॉन अब्राहम एक रॉ एजेंट बने हैं। वह भी देश के खिलाफ दुश्मनों का सफाया करने वाले एजेंट बने हैं।  फिल्म काशी टू कश्मीर में सनोज मिश्रा  ने आतंकवादियों के कारण २० जनवरी १९९० को भाग निकलने को मज़बूर हुए कश्मीरी पंडितों की बात की है। कबीर खान ने, भारत के द्वारा १९८३ का क्रिकेट का विश्व कप जीतने की दास्ताँ को अपनी फिल्म '८३ का विषय बनाया है।  इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह कर रहे हैं। 

अतीत में झांकते हुए भारत की बात 
विदेशी आक्रमणकारियों के आक्रमण से अपने देश को बचाने के लिए बहादुरी दिखाने वाले भारतीय की कहानी को परदे पर ला कर भी देश की बात की जा रही है। यह कहानियां बेहद पुरानी हैं। हिन्दुओं के इतिहास के ऐसे पृष्ठ हैं, जिन्हे तवज्जो नहीं दी गई। ऐसा ही एक पन्ना है पानीपत का तीसरा युद्ध। यह युद्ध अफगानिस्तान के बादशाह अहमदशाह अब्दाली की सेना और मराठा सेना के बीच पानीपत में लड़ा गया था।  आशुतोष गोवारिकर इस पैन को संजय दत्त को अहमद शाह अब्दाली और मराठा योद्धा सदाशिवराव भाउ के बीच लड़ा गया था। दक्षिण के निर्देशक कृष की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी पहले स्वतंत्रता संग्राम पर फिल्म है, जो अंग्रेज़ों के खिलाफ झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई, झलकारी बाई, तात्या टोपे और मंगल पांडेय द्वारा लड़ी गई थी। फिल्म में झाँसी की रानी की भूमिका कंगना रनौत कर रही हैं। जेपी दत्ता की फिल्म पल्टन, १९६७ में भारत की सेना द्वारा चीनी सैनिकों को नाथू ला दर्रे से खदेड़ने की बहादुरी भरी दास्ताँ है, जिसे अभी तक किसी निर्माता ने परदे पर नहीं उतारा। इसी प्रकार से, अजय देवगन की फिल्म तानाजी : द अनसंग वारियर, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी, आदि फ़िल्में देश के बहादुर योद्धाओं को नमन करने वाली फ़िल्में हैं। 

मिल रही है सफलता 
देश की बात करने वाली फिल्मों को सफलता मिल रही है। रानी पद्मावती के ऐतिहासिक किरदार को रूपहले परदे पर उतारने वाली फिल्म पद्मावत, अपने देश के लिए पाकिस्तान में जासूसी करने वाली कश्मीरी लड़की कहानी राज़ी, हॉकी को स्वर्णयुग दिलाने वाले ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह पर फिल्म सूरमा, एक आयकर अधिकारी द्वारा बिना किसी दबाव में आये करोड़ों का काला धन पकड़ने की कहानी रेड, महिलाओं के लिए सस्ते सेनेटरी पैड बनाने की मशीन की ईज़ाद करने की कहानी पर पैडमैन, भारत के परमाणु विस्फोट पर फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण, आदि कुछ ऐसी फ़िल्में हैं, जो देश का गौरव बढ़ाने वालों की अब तक न सुनी और कही गई कहानियों पर बनाई गई और जिन्हे दर्शकों ने स्वीकार भी किया। इसलिए, फिल्म निर्माता अब ऐतिहासिक या अनकहे ऐतिहासिक पन्नों को टटोलने लगे हैं

बॉलीवुड न्यूज़ ०५ अगस्त - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ ०५ अगस्त

जस्सी गिल ने सीखी हैप्पी के लिए मैंडरिन ?
पंजाबी गायक और अभिनेता जस्सी गिल, अपनी पहली हिंदी फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी के  लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।  मुदस्सर अज़ीज़ निर्देशित इस फिल्म में जस्सी गिल, चीन में रहने वाले एक पंजाबी लडके की भूमिका कर रहे हैं।  जस्सी गिल ने, अपनी भूमिका को स्वभाविक बनाने के लिए करैक्टर के लिहाज़ से ज़रूरी चीनी भाषा मैंडरिन सीखी। इस बारे में जस्सी बताते हैं, " मैंडरिन सीखना मुश्किल है। शुरू में, इसे समझना मुश्किल था, लेकिन मैंने शब्दों को सही तरीके से उच्चारण करने के लिए कड़ी मेहनत की। मैंने अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ मैंडरिन भाषा में कई वीडियो देखे। भाषा सीखने के बाद, मैंने शूटिंग से पहले डिक्शन पर काम किया।" फिल्म के ट्रेलर से ऐसा लगता है कि जस्सी के करैक्टर का सोनाक्षी सिन्हा के हैप्पी करैक्टर से टकराव होता है।  उनके बीच की नोकझोंक दिलचस्प लगती है। जस्सी पंजाबी भाषा में सात फ़िल्में कर चुके हैं । अपने फिल्म करियर को लेकर जस्सी गिल बताते हैं, "मुझे पंजाबी फिल्मों में काम करना अच्छा लगता है और मुझे जो प्यार मिला है उसके लिए आभारी हूं। बॉलीवुड का हिस्सा होना सपने जैसा है । इंडस्ट्री ने मेरा खुली बाहो से स्वागत किया है।" हैप्पी फ़िर भाग जाएगी, २४ अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी ।

एक साईबोर्ग की प्रेम कहानी है अलिटा बैटल एंजेल
अवतार जैसी फिल्म के निर्माता जेम्स कैमरून और सिन सिटी के रॉबर्ट रोड्रिगज़ जब मिल बैठते हैं तो अलिटा का जन्म होता है।  अलिटाभविष्य के संसार में आँख खोलने वाली लड़की हैं, जिसे कुछ याद नहीं कि वह कौन है।  वह अपने चारों ओर के माहौल को नहीं पहचान पा रही है।  इस समय, उसे मिलता है एक दयालू डॉक्टर ईडो।  वह भांप जाता है कि इस साईबोर्ग में एक युवा स्त्री का दिल और आत्मा है।  जिसका अतीत असाधारण है।  यह कहानी, रॉबर्ट रॉड्रिगेज निर्देशित फिल्म अलिटा : बैटल एंजेल की है।  अलिटा, आयरन सिटी में खुद का सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रही है।  डॉक्टर ईडो उसके रहस्यपूर्ण अतीत को ढांपने की कोशिश कर रहा है।  वही अलिटा का पुरुष मित्र ह्यूगो उसी याददाश्त को खंगालने की कोशिश में है।  इस फिल्म में अलिटा, ईडो और ह्यूगो की भूमिका क्रमशः रोज़ा सालाजार, क्रिस्टोफ वाल्ट्ज और कीआन जॉनसन ने की है। जापान के माँगा आर्टिस्ट युकितो किशिरो की कार्टून सीरीज बैटल एंजेल अलिटा पर आधारित इस फिल्म को जेम्स कैमरून और लाइट कालॉरीडीस ने लिखा है।  इस फिल्म में महेर्शेला अली ने दोहरी भूमिका की है।  दूसरी भूमिकाओं में जेनिफर कनेली, एड स्क्रैन, कीअन जॉनसन के नाम उल्लेखनीय हैं। ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स द्वारा इस फिल्म को २१ दिसंबर को रिलीज़ किया जा रहा है। 
          
उज्जवल चोपड़ा की हंकार
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के, राजपूत सेना के सेनापति गोरा सिंह की याद है आपको ! जी हाँ, वह बड़ी बड़ी गलमुच्छों वाले गोरा सिंह, जो रानी पद्मावती को अलाउद्दीन खिलजी के किले से निकलने देने के लिए मुग़ल सेना से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे ।  गोरा सिंह के चरित्र को अभिनेता उज्जवल चोपड़ा ने किया था। उज्जवल का फिल्म डेब्यू शशांक घोष की फिल्म वैसा भी होता है पार्ट २ से हुआ था।  इस फिल्म के बाद से वह हाईजैक, लव खिचड़ी, बिट्टू बॉस, स्पेशल २६ और टेक ऑफ (मलयालम) जैसी फ़िल्में कर चुके हैं। ज़ाहिर है कि उन्हें कोई ऎसी फिल्म नहीं मिल सकी, जिससे वह खुद को साबित कर पाते। अलबत्ता, पद्मावत की सफलता के बाद, फिल्म निर्माताओं ने उन्हें गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।  इस समय वह, हंगामा के लिए एक सीरीज हंकार कर रहे हैं।  इस फिल्म में वह एक खूंखार माफिया ज़ेड की भूमिका कर रहे हैं। यह शो मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर है । अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित उज्जवल चोपड़ा कहते हैं, "ज़ेड एक रहस्यमई, खूंखार और खतरनाक मगर शांत किरदार है।  यह गोरा सिंह से अलग किरदार है।  यह दोनों बिलकुल भिन्न किरदार है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे इस नए अवतार में भी पसंद करेंगे।"

शाहरुख़ खान की फिल्म में सलमान खान जीरो !
दिसंबर में रिलीज़ होने जा रही, शाहरुख़ खान के बौने किरदार वाली फिल्म जीरो के हीरो शाहरुख़ खान हैं।  इस फिल्म में सलमान खान की भूमिका भी खास बताई जा रही है।  होंगे वह मेहमान भूमिका में लेकिन, शाहरुख़ खान के भाईजान बने होंगे! पिछले दिनों, जीरो के निर्देशक आनंद एल राज ने इन  दोनों के बीच हंसी-ख़ुशी वाला दृश्य फिल्माया। ज़ाहिर है कि करण-अर्जुन और हम तुम्हारे हैं सनम के यह जोड़ीदार कुछ फिल्मों में साथ आ चुके हैं।  पिछले साल, ईद में रिलीज़ सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में शाहरुख़ खान का कैमिया हुआ था। अब सलमान खान की बारी थी कि वह शाहरुख़ खान का एहसान चुकाए।  इसलिए, सलमान खान जीरो में कैमिया कर रहे हैं।  एक ख़ास बात और भी है कि जब सलमान खान शाहरुख़ खान की किसी फिल्म में कैमिया करते हैं तो वह हिट हो जाती है।  लेकिन, शाहरुख़ खान का कैमिया सलमान खान की बहुत कम फिल्मों को हिट करा पाया है।  सलमान खान ने शाहरुख़ खान की फिल्म दुश्मन दुनिया का, कुछ कुछ होता है, ओम शांति ओम (एक गीत में), आदि फिल्मों में कैमिया किया था। क्या, सलमान खान का कैमिया जीरो को बॉक्स ऑफिस का हीरो बना पायेगा ? जब २१ दिसंबर २०१८ को मिलेगा।

सलमान खान के भारत में नोरा फतेही
सलमान खान की फिल्म भारत स्टार स्टडेड यानि सितारों से भरी फिल्म साबित होने जा रही है।  इस फिल्म में, सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, तब्बू, शौरभ शुक्ल और आसिफ शैख़ को पहले ही लिया जा चुका है।  मुख्य भूमिका में सलमान खान होंगे ही, फिल्म में उनके  पिता जैकी श्रॉफ, दोस्त सुनील ग्रोवर और सर्कस की साथी दिशा पाटनी हैं।  अब इससे नोरा फतेही को भी शामिल कर लिया गया है।  हिंदी फिल्म दर्शक नोरा फतेही को उनकी बेली डांसिंग प्रतिभा के कारण जानते हैं।  नोरा फतेही की पहली हिंदी रोर टाइगरस ऑफ़ द सुंदरबन्स २०१४ में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के बाद से वह ज़्यादातर फिल्मों में आइटम सांग ही कर रही हैं।  इसी साल रिलीज़ होने को तैयार फिल्म सत्यमेव जयते और स्त्री में नोरा फतेही सिर्फ एक गीत तक ही सीमित है।  उनका सत्यमेव जयते का दिलबर दिलबर रीमिक्स, उनकी नृत्य प्रतिभा के कारण सराहा जा रहा है।  लेकिन, भारत में वह सिर्फ एक आइटम तक सीमित नहीं होंगी।  फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने मुंबई के एक अख़बार मुंबई  मिरर को बतया कि नोरा फिल्म में आइटम नंबर नहीं कर रही होंगी।  उनका करैक्टर फिल्म के लिहाज़ से ख़ास है।  वह सलमान खान और सुनील ग्रोवर के चरित्रों के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी।

लोपामुद्रा राउत की ब्लड स्टोरी !
अजीब नहीं लगता कि मिस इंडिया २०१४ में मिस मिस बॉडी ब्यूटीफुल का खिताब जीतने वाली लोपामुद्रा राउत को किसी हिंदी फिल्म में अपनी खूबसूरत बॉडी दिखाने का मौक़ा चार साल तक नहीं मिल सका। उन्होंने बिग बॉस १० (२०१६) और खतरों के खिलाड़ी (२०१७) में हिस्सा लिया।  लेकिन, कोई महेश भट्ट तक उनके पास नहीं फटका। हालाँकि, अब उन्हें अपनी पहली हिंदी फिल्म मिल गई है, लेकिन यह फिल्म भी बॉलीवुड के किसी डायरेक्टर की नहीं है।  लोपामुद्रा का हिंदी फिल्म डेब्यू ब्लड स्टोरी से हो रहा है।  इस फिल्म का निर्देशन कन्नड़ फिल्मों के मशहूर निर्देशक हेमंत हेगड़े कर रहे हैं। दरअसल, हेमंत हेगड़े लोपामुद्रा को लेकर कन्नड़ फिल्म बनाना चाहते थे।  लेकिन, न जाने फिर क्या सोचा हिंदी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर डाली।  हेमंत ने लोपामुद्रा को बिग बॉस १० में ही देखा था। उसी शो में देख कर उन्होंने लोपामुद्रा को अपनी ब्लड स्टोरी की नायिका बना लिया।  हिंदी फिल्मो का कैनवास काफी बड़ा है।  लोपामुद्रा के लिए खुद को प्रूव करने के लिए यह फिल्म अच्छा मौका साबित हो सकती है।  हेमंत हेगड़े ने सा, गोवा, निंबेहल्ली, हाउसफुल, आदि कन्नड़ फिल्मों का निर्माण किया है।  यह फ़िल्में सफल भी हुई हैं। ब्लड स्टोरी का कथानक साफ़ नहीं है । फिलहाल तो हेमंत हेगड़े को लोपामुद्रा के लिए एक नायक की तलाश है।

महेश मांजरेकर की चंद्रमुखी सोनल चौहान
कुणाल देशमुख की जन्नत गर्ल सोनल चौहान, इस साल जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म पल्टन की भीड़ में खडी नज़र आएंगी। जन्नत की नायिका के तौर पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने वाली सोनल चौहान, इस फिल्म में कितना दिखाई देंगी, यह तो फिल्म देख कर निकले उनके प्रशंसक ही बता सकेंगे । लेकिन, इतना तय है कि सोनल चौहान, महेश मांजरेकर की बतौर निर्देशक एक अनाम फिल्म में चंद्रमुखी की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म एक अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। खबर है कि विद्युत् जम्वाल और श्रुति हासन के साथ इस फिल्म में सोनल का किरदार किसी गैंगस्टर से कम नहीं। फिल्म में उनके कई ज़बरदस्त ड्रामे से भरपूर और तनावपूर्ण दृश्य हैं। इसके लिए वह जम कर तैयारियां कर रही हैं। फिल्म में, अपने किरदार के लिए सोनल चौहान थिएटर के साथियों की मदद ले रही हैं। वह अपने करैक्टर को समझ कर, उसी के अनुरूप भाव व्यक्त करना चाहती हैं। हिंदी फिल्मों में सोनल चौहान के करियर का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि २००८ में हिट फिल्म जन्नत से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनल चौहान पिछले दस सालों में सिर्फ चार हिंदी फिल्मों में ही अभिनय कर सकी हैं। जन्नत के दौर में ही वह दक्षिण चली गई थी।  लेकिन, दक्षिण की फिल्मों में भी उन्हें सफलता नहीं मिली। 

अब सिनेमाघरों में अभिषेक बच्चन की मनमर्ज़ियाँ
अनुराग कश्यप निर्देशित, निर्माता आनंद एल राज की फिल्म मनमर्ज़ियाँ की रिलीज़ की तारीख़ तय कर दी गई है।  आगामी १४ सितम्बर को तापसी पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म मनमर्ज़ियाँ प्रदर्शित हो रही है। हालाँकि, इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ तय कर दी गई है, लेकिन फिल्म के प्रति दर्शकों में अपेक्षित उत्साह नज़र नहीं आता।  क्यों ? विक्की कौशल और तापसी पन्नू को तो  हिंदी फिल्म आये दिन किसी न किसी फिल्म में देखते रहते हैं। तापसी पन्नू की इस साल दो फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं।  दिल जंगली  के अलावा, अभी हाल ही में फिल्म सूरमा रिलीज़ हुई है।  अभी, उनकी इस साल ही तीन फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। विक्की कौशल को तो इस साल चार फिल्मों लव पर स्क्वायर फिटराज़ी, लस्ट स्टोरीज और संजू में देखा जा चुका हैं। उनकी वॉर फिल्म उरी इस साल रिलीज़ होनी है। रामगोपाल वर्मा की तरह अनुराग कश्यप ने भी अपनी फिल्म फैक्ट्री खोल रखी है। उनकी मुक्केबाज़ और लस्ट स्टोरीज जैसी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। मनमर्ज़ियाँ में सिर्फ अभिषेक बच्चन ही ऐसे चेहरे हैंजिनकी पिछले दो सालों से कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। उन्हें पिछली बार, हाउसफुल ३ (२०१६) में देखा गया था।  उनकी इस बेरोजगारी पर चुटकुले भी छोड़े जाते हैं।  इसलिए, कम से कम, अभिषेक बच्चन के प्रशंसकों को तो उनकी फिल्म का इंतज़ार है ही। वह फिल्म में पहली बार एक सिख किरदार कर रहे हैं।

सिनेमाघरों में अगले साल मिलन टॉकीज 
अभी तक, बन्दूकबाज़ी वाली गैंगस्टर हीरो फिल्म बनाने इलाहबाद के फिल्मकार तिग्मांशु धुलिया की गैंगस्टर सीरीज की तीसरी फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ फ्लॉप हो चुकी है।  लेकिन, तिग्मांशु धुलिया इस गैंगस्टर ड्रामे से उबर कर रोमांटिक ड्रामे में डूब चुके हैं। उन्होंने, एक रोमांटिक फिल्म मिलन टॉकीज़ का पहला शिड्यूल पूरा कर लिया है।  मिलन टॉकीज का रोमांस सिंगल स्क्रीन थिएटर की देन है। सिंगल स्क्रीन थिएटर अब अतीत की चीज़ बनते ही जा रहे हैं। तिग्मांशु धुलिया का यह प्रोजेक्ट लम्बे समय से शुरू होने की बात जोह रहा था। ज़्यादातर समस्या कास्टिंग की थी।  २०१३ में यह खबर आई थी कि मिलन टॉकीज का नाम बदल कर भूले से नाम न लो प्यार का कर दिया गया है।  फिल्म में इमरान खान को लिया गया था। लेकिन, कुछ महीनों बाद, इमरान खान भी फिल्म से बाहर हो गए।  इसके बाद, एक एक कर शाहिद कपूर, आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन ने फिल्म को इंकार कर दिया।  फिर, तिग्मांशु धुलिया भी अपने दूसरे प्रोजेक्ट में व्यस्त हो गए।  अब मिलन टॉकीज के सिंगल स्क्रीन थिएटर के गेटकीपर की भूमिका अली फज़ल कर रहे हैं। फिल्म में उनका रोमांस दक्षिण की फिल्मों की अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ कर रही हैं।  यह श्रद्धा श्रीनाथ की पहली हिंदी फिल्म है। मिलन टॉकीज, अगले साल १८ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी। 

सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी

आम तौर पर नकारात्मक भूमिका में नज़र आने वाले पंकज त्रिपाठी भीड़ में भी अपनी पहचान बना ले जाते हैं। अनुराग कश्यप की गैंगस्टर फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में सुल्तान कुरैशी की भूमिका से दर्शकों के बीच अपनी पैठ बना ले जाने वाले पंकज त्रिपाठी, अपनी फिल्मों के नायक के बोझ से दबे होने के बावजूद, उभर कर आते हैं। पिछले साल, पंकज त्रिपाठी को न्यूटन में आत्मा सिंह की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।  उन्होंने, अनारकली ऑफ़ आरा, बरेली की बर्फी और फुकरे रिटर्न्स में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों का ध्यान खींचा।  उनके सशक्त अभिनय का तकाज़ा था कि नेटफिल्क्स की वीडियो ऑन डिमांड सीरीज सेक्रेड गेम्स में, सैफ अली खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, राधिका आप्टे, नीरज कबि, कुबरा सैत और ल्यूक केनी जैसे एक्टर्स के बीच भी खुद की खन्ना गुरूजी की भूमिका को कुछ इतने सशक्त तरीके से किया कि वह दूसरे किरदारों पर भी छा गए। इसके परिणामस्वरूप, पंकज त्रिपाठी को, सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन के लिए पहले ही बुक कर लिया गया है।  सेक्रेड गेम्स सीजन २ में खन्ना गुरूजी का किरदार ज़्यादा ख़ास होगा। यह नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के किरदार गणेश गायतोंडे से भी ज़्यादा खतरनाक और निडर होगा। 


द वीक स्मार्ट  लाइफ मैगज़ीन के कवर पर यामी गौतम - देखने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 4 August 2018

द वीक स्मार्ट लाइफ मैगज़ीन के कवर पर यामी गौतम








मानव तस्करी पर मार्मिक फिल्म है पाखी ! - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

मानव तस्करी पर मार्मिक फिल्म है पाखी !

थ्रिलर फिल्म पाखी, सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फ़िल्म की कहानी एक १० साल की लड़की के आसपास घूमती है, जिसे 60 वर्षीय व्यक्ति से शादी करने के लिए मजबूर किया जाता है।

फिल्म की स्टार कास्ट सचिन गुप्ता, अनमिका शुक्ला, सुमित कंट कौल और अनमोल गोस्वामी के नाम शामिल हैं। फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक-निर्देशक सचिन गुप्ता द्वारा निर्देशित और निर्मित  किया गया है।

सचिन गुप्ता बताते हैं, "असल में, हमारी टीम ने मानव तस्करी और अन्य संबंधित सामाजिक मुद्दों के बारे में बहुत सारे शोध किए हैं। प्रारंभ में यह वास्तव में मुश्किल था क्योंकि यह बाल तस्करी पर आधारित है और छोटे बच्चों को हार्मोनल इंजेक्शन बलपूर्वक दिया जाता है।

सचिन आगे बताते हैं, "यह मुद्दा वास्तव में मेरे दिल को छूने वाला था । हमारी टीम ने मानव तस्करी के पीड़ितों के बारे में शोध करने के लिए मुंबई, यूपी और दिल्ली का दौरा किया। हम उनके  अनुभव सुनने के बाद वास्तव में चौंक गए। हमें पता चला कि छोटी लड़कियों को हार्मोनल इंजेक्शन दिया जाता है, जो उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाला हैं। "

अभिनेत्री अनामिका शुक्ला इस फिल्म में पाखी की भूमिका निभा रही हैं।

अपनी भूमिका और अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, "यह एक एक्टर के रूप में बहुत ही रोचक यात्रा थी। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है। मैं फिल्म में पीड़ित की भूमिका निभा रहा हूं। यह एक बहुत दर्दनाक और भावनात्मक चरित्र है। मुझ पर इस फिल्म में अत्याचार हो रहे है ताकि इस भावना और दर्द को चित्रित किया जा सके, यह वास्तव में मेरे लिए एक चुनौती थी। सचिन ने वास्तव में मुझे बहुत मदद की। मैं कई सालों से उनके साथ काम कर रही हूं।"

चिलसग एंटरटेनमेंट नेटवर्क के बैनर के तहत विशेष रुप से प्रदर्शित, इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में की गई है।  यह फिल्म १० अगस्त को रिलीज हो रही है।

भागते रहो का संगीत हुआ रिलीज़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

भागते रहो का संगीत हुआ रिलीज़

साक्षी क्रिएशन्स के सुनील तिवारी और सह निर्माता रिखब जैन की कॉमेडी फ़िल्म भागते रहो का संगीत और ट्रेलर जुहू के सनी सुपर साउंड में लांच हुआ।

ट्रेलर लांच पर सतीश कौशिक, अमर उपाध्याय, पंडित पवन कौशिक, योगेश लखानी, मनीष चिरावाला ख़ास तौर पर आये।

इस फिल्म में सुनील पाल, गोपी भल्ला, रिया दीपसी और अभय रायचंद की मुख्य भूमिका है ।

इन कलाकारों ने मौजूद मीडिया को फ़िल्म और अपने किरदार के बारे में बताया।

फ़िल्म के अन्य कलाकार हैं राजपाल यादव, दिनेश हिंगू, शेखर शुक्ला, नितीश चौबे, संजीव सोनी, अली, सनी, आदेश, बद्रीश छाबड़ा, भूपेंद्र ।

फ़िल्म को लिखा और निर्देशित किया है प्रफुल तिवारी ने । प्रफुल तिवारी जानेमाने टीवी सीरियल डायरेक्टर हैं।

फ़िल्म भागते रहो ७ सितम्बर को समस्त भारत में रिलीज़ होगी।

जब सोनाक्षी सिन्हा ने चलाया ट्रक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जब सोनाक्षी सिन्हा ने चलाया ट्रक

सोनाक्षी सिन्हा के लिए, निर्देशक मुद्दसर अज़ीज़ की सीक्वल फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी में हैप्पी की भूमिका करना, दिलचस्पी घटनाओं से भरा सफर रहा।

समान नाम के कारण पैदा गलतफहमियों की घटनाओं पर, हैप्पी भाग जाएगी की इस सीक्वल फिल्म में दो हैप्पी हैं।

एक हैप्पी तो मूल फिल्म की डायना पेंटी हैं ही, दूसरी हैप्पी सोनाक्षी सिन्हा बनी हैं। उनका यह किरदार चीन का निवासी है। भारतीय हैप्पी भी चीन भाग आती है। इसके कारण से दिलचस्प परिस्थितियां पैदा होती हैं।

इस फिल्म के एक सीन में, सोनाक्षी सिन्हा सड़क पर ट्रक दौड़ाते नज़र आएंगी।

ड्राइविंग जानने वाली सोनाक्षी सिन्हा के लिए ट्रक चलाना आसान नहीं था।

अव्वल तो ट्रक भारी और पावर स्टीयरिंग वाला नहीं था। आम तौर पर, पावर स्टीयरिंग पर ड्राइव करने वालों के लिए यह थोड़ा मुश्किल काम होता है। इसके बावजूद, सोनाक्षी सिन्हा मैन्युअल स्टीयरिंग वाले ट्रक को २५-३० किलोमीटर तक दौड़ा सकने में कामयाब हो गई।

इस बारे में सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, "ट्रक चलाना बिलकुल अलग काम है। इसलिए, सभी लोग शंकित थे।  लेकिन मेरे काम आया मैन्युअल एसयूवी चलाना, जो मैंने १६ की उम्र में सीखी थी। मैंने उसी को याद किया और जल्द ही ट्रक चलाना सीख गई।"

हैप्पी फिर भाग जाएगी में डायना पेंटी, जिमी शेरगिल, अली फज़ल, पियूष मिश्रा और अपारशक्ति खुराना के अलावा पंजाबी पॉप गायक और एक्टर जस्सी गिल का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। 

निर्माता आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शन और इरोस इंटरनेशनल की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी २४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। 

सलमान खान के साथ रैंप में और भारत में कटरीना कैफ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान के साथ रैंप में और भारत में कटरीना कैफ

प्रियंका चोपड़ा द्वारा, भारत छोड़ देने का फायदा कटरीना कैफ को मिला। वह, अब भारत में सलमान खान की पत्नी की भूमिका करेंगी।

काफी समय से, उनके और सलमान खान के बीच संबंधों को लेकर तरह तरह की बाते की जा रही थी। इनका अंत भी इसके साथ ही हो गया।

हालाँकि, कटरीना कैफ के, सलमान खान के साथ, मनीष मल्होत्रा के साथ रैंप पर चलने की खबरें काफी दिनों से आ रही थी। इसी से साफ़ था कि सलमान खान और कटरीना कैफ के बीच कोई तनाव नहीं है।

इस सालकटरीना कैफ की दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होनी है।

दीवाली परआमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ पीरियड फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं। विजय ने कटरीना कैफ और आमिर खान को फिल्म धूम ३ में भी निर्देशित किया था।

कटरीना की दूसरी फिल्म जीरो है, जो क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के नायक शाहरुख़ खान हैं, जो एक बौने की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय हैं।   इस फिल्म में, कटरीना कैफ ने एक फ्लॉप अभिनेत्री की भूमिका की है, जिसे  शाहरुख़ खान का बौना प्यार करने लगता है।

भारत में कटरीना कैफ की भूमिका सशक्त है।  वह इस फिल्म में पांच अलग अलग रूपों में नज़र आएंगी।

इस फिल्म के अलावा, वरुण धवन के साथ डांस फिल्म एबीसीडी ३ में भी कटरीना कैफ को लिया गया है।  


अंत हो गया क्वांटिको की प्रियंका चोपड़ा के अलेक्स पार्रिश का ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अंत हो गया क्वांटिको की प्रियंका चोपड़ा के अलेक्स पार्रिश का !

प्रियंका चोपड़ा के, अमेरिकन ब्राडकास्टिंग कंपनी के लिए थ्रिलर शो क्वांटिको ३ का आखिरी एपिसोड, ३ अगस्त को फिल्मा लिया गया।

इसके साथ हीसितम्बर २०१५ से प्रियंका चोपड़ा के साथ जुड़ा एफबीआई का नया भर्ती एजेंट अलेक्स पार्रिश का भी अंत हो गया।

२७ सितम्बर २०१५ को प्रसारित अपने पहले ही एपिसोड में, अपने कोस्टार जेक मक्लॉलिन के  साथ कामुक दृश्य करके प्रियंका चोपड़ा ने पूरे अमेरिका में तहलका मचा दिया था। हॉलीवुड के फिल्मकारों की नज़र, भारत की इस बिंदास कामुक अभिनेत्री पर गड गई थी।

इसी का नतीजा था बेवॉच में प्रियंका चोपड़ा का सेक्सी विक्टोरिया लीड्स का खल किरदार। बाद में, उन्होंने अ किड लाइक जेक और इज नॉट इट रोमांटिक जैसी हॉलीवुड फ़िल्में भी साइन की।

अब यह बात दीगर है कि बाद में क्वांटिको भी अपना आकर्षण खो बैठा।

इसका तीसरा सीजन, प्रियंका चोपड़ा के कारण ही विवादों में फंसा।  तीसरे सीजन को अमेरिकी दर्शकों ने भी ख़ास पसंद नहीं किया। यही कारण है कि ३ अगस्त को इस सीजन की आखिरी शूटिंग भी हो गई।

जहाँ तक बॉलीवुड की बात है, प्रियंका चोपड़ा जय गंगाजल (२०१६) तक दर्शकों के आकर्षण का केंद्र हुआ करती थी। लेकिन, उनकी पुलिस अफसर वाली केंद्रीय भूमिका में प्रियंका की असफलता ने उनके करियर को धीमा कर दिया था।

ऎसी उम्मीद की जा रही थी कि भारत में सलमान खान की नायिका बनने के बाद, प्रियंका चोपड़ा का करियर नया मोड़ लेगा।  लेकिन, प्रियंका ने भारत छोड़ कर, इस उम्मीद को भी ख़त्म कर दिया है।  


शार्ट फिल्म में अनूप सोनी के आठ किरदार - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 3 August 2018

शार्ट फिल्म में अनूप सोनी के आठ किरदार

अपराध जीवन पर  आधारित एक शॉर्ट फिल्म में अभिनेता अनूप सोनी ने आठ भिन्न किरदार किये हैं। यह सभी किरदार रियल आपराधिक कहानियों से जुड़े हुए हैं।

अनूप सोनी लम्बे समय से एक टेलीविज़न रियलिटी शो क्राइम पेट्रोल की एंकरिंग करते रहे हैं। अब वह एक लघु फिल्म में अभिनय करने जा रहे हैं।  इस शार्ट फिल्म के उनके चार किरदारों के लुक आज जारी किये गए।

शॉर्ट फिल्म में उनके सभी किरदार आपराधिक प्रवृति के हैं।  इस शॉर्ट फिल्म में अनूप की भूमिकाओं को देख कर, उनके प्रशंसक दर्शक चौंक उठेंगे।

सूत्र बताते हैं कि अभी अनूप सोनी की भूमिकाओं के बारे में कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। लेकिन, इन भूमिकाओं के ज़रिये अनूप समाज पर बड़ा प्रभाव डालने जा रहे हैं।

फिल्म के निर्माता इस फिल्म में उपयोग किये जाने वाले मामलों पर गहराई से विचार विमर्श कर रहे हैं। वह नहीं चाहते कि उनकी फिल्म के विषय सनसनी फैलाएं।  इसलिए, इसे लिखते समय ख़ास ध्यान रखा जा रहा है।

अनूप सोनी के शो क्राइम पेट्रोल और इस शॉर्ट फिल्म में अंतर यह है कि वह इस शॉर्ट फिल्म में रियल घटना के एक किरदार होंगे, जबकि क्राइम पेट्रोल में उसे सिर्फ पेश करते थे।

ऑनलाइन प्लेटफार्म के लिए बनाये जा रहे इस शो की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू हो जाएगी।

अनूप सोनी के चार लुक में से एक लुक ऊपर देखिये।  बाकी नीचे देखें। 





एंजेल प्रोडक्शन और यू के टाल्कीस की दो फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एंजेल प्रोडक्शन और यू के टाल्कीस की दो फ़िल्में

कई फिल्मों को फाइनेंस कर चुके एंजेल प्रोडक्शन के अरविन्द कुमार ने यू के प्रोडक्शन के हर्षवर्द्धन सवाल से हाथ मिला लिया है।

अब यह दोनों, एक साथ मिल कर दो फिल्मों का निर्माण करेंगे।  इस का ऐलान सन एंड सैंड होटल में एक पार्टी में किया गया।

पहली फ़िल्म का टाइटल ईविल ऑय और दूसरी का गिनती शुरू रखा गया है ।

इस पार्टी में गिनती शुरू के कलाकारों का परिचय कराया गया।  इस फिल्म में विवेक सिंह ,रुहान राजपूत और मनीषा सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे।

विवेक सिंह ने महूरत पे अपना जन्मदिन भी मनाया।

इस इवेंट पर दीपशिखा नागपाल, शीबा, विन्दु दारा सिंह, नासिर खान, राजेश पूरी, जुबिन नौटियालनील और विक्रम पहुंचे।  सभी ने गिनती शुरू के कलाकारों को बधाई दी।

पायल गोगा कपूर ने इस इवेंट में एंकरिंग की।


हर्षवर्धन सनवाल ने मीडिया को बताया की गिनती शुरू की शूटिंग लखनऊ और उत्तराखंड में होगी। उत्तराखंड के बीजेपी के राज्य वाईस प्रेसिडेंट विनय कुमार रुहेला इस इवेंट के लिए ख़ास तौर पर आये थे ।


बैठे हैं हम....! फिल्म वाले हैं हम !! - देखने के लिए क्लिक करें