Tuesday, 9 October 2018

अभिनेत्री लिज़ा मलिक ने मनाया जन्मदिन

वीणा सेन्द्रे बनी मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 2018

सानिया सूद, वीणा सेंड्रे और नमिता अम्मू 
मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 2018 खिताब जीतने की प्रतिस्पर्द्धा के फाइनल इवेंट में दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कोलकाता, कर्नाटक और अन्य राज्यों की ट्रांस क्वीन ने हिस्सा लिया। इस खिताब को छत्तीसगढ़ की वीणा सेन्द्रे ने जीता। सानिया सूद फर्स्ट रनर अप रहीं और नमिता अम्मू सेकंड रनर अप रहीं।  

इस इवेंट के जजों में टीवी एक्टर आशीष शर्मा और बिग बॉस सुशांत दिग्विकर शामिल थे । ब्यूटी पीजेंट मिस ट्रांसक्वीन इंडिया रीना राय की सोच है। उनका मानना है कि एलजीबीटी समुदाय की स्वीकृति और समावेश केवल तभी हो सकता है, जब हम उनके सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार करना शुरू करें। मिस ट्रांसक्वीन इंडिया के संस्थापक और अध्यक्ष मिस रीना राय ने कहा, "मैं अब कुछ वर्षों से समुदाय के साथ मिलकर काम करना चाहती हूं। अब मैं उन्हें सशक्त बनाना चाहती हूं, दृश्यता बढ़ा सकती हूं और रोज़गार के अवसर पैदा कर सकती हूं, और इसके माध्यम से एक समावेशी समाज के निर्माण में योगदान देना चाहती हूं।"


द ललित सूरी हॉस्पिटेलिटी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक श्री केशव सूरी, मिस ट्रांसक्वीन इंडिया पेजेंट  के साथ सहयोग के बारे में उत्साहित हैं।

वह कहते हैं, "इस तरह की पहल के साथ, हम समुदाय के लिए अधिक समावेशी प्लेटफार्म तैयार करने में सक्षम होंगे। उन्हें कॉर्पोरेट, बॉलीवुड और समाज में सही स्वीकृति में प्रतिनिधित्व प्राप्त करें। मैं उन्हें शामिल करने के लिए यात्रा में सबसे अच्छी कामना करता हूं। इसका लक्ष्य मुख्य लोगों को प्रदर्शन करने वाले स्थान में ट्रांसजेंडर समुदाय को जानना और स्वीकार करना है।"


इंडियन आइडल १० में नमस्ते लन्दन  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इंडियन आइडल १० में नमस्ते लन्दन

Monday, 8 October 2018

दिग्विजय जोशी के साथ रुपाली गुप्ता की मेरी आरज़ू




दिशा पाटनी की घनघोर मारक मुद्राएं -  देखने के लिए क्लिक करें 

दिशा पाटनी की घनघोर मारक मुद्राएं











ट्विटर पर लोकप्रियता में भी बीग बी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ट्विटर पर लोकप्रियता में भी बीग बी


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, वर्ष 2017-2018 में ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित, लोकप्रिय और ट्रेंडिग बॉलीवूड स्टार हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के अनुसार, सितंबर 2017 से सितंबर 2018 में बाकी बॉलीवूड सितारों से ज्यादा शहनशाह अमिताभ बच्चन ही ज्यादा लोकप्रिय सेलिब्रिटी साबित हुए ।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा जारी किए गए वार्षिक चार्ट के अनुसार, पिछले 52 हफ्तों में ट्विटर पर लोकप्रियता में अमिताभ बच्चन पहले स्थान पर, किंग खान शाहरूख दूसरे स्थान पर, सलमान खान तीसरे पायदान पर, अक्षय कुमार चौथे और हृतिक रोशन पांचवे पायदान पर है।

यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं। 

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, "ट्विटर पर महानायक अमिताभ बच्चन की अविश्वसनिय फैन फॉलोविंग हैं। इतनी लोकप्रियता किसी भी भारतीय एक्टर को नही मिली हैं। अमिताभ बच्चन के बाद सिर्फ शाहरूख ही लोकप्रियता के शिखर तर पहूँच पायें हैं। बिग बी की लोकप्रियता से साबित हुआ हैं, की वह अभिनय में ही नही बल्कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता में भी सबके बाप हैं।"


अश्वनी कौल बताते हैं, "हमने यह डेटा 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।"



#मीटू के चक्कर में ट्रोल हंसल मेहता ने किया अकाउंट डिलीट  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

#मीटू के चक्कर में ट्रोल हंसल मेहता ने किया अकाउंट डिलीट



विकास बहल के खिलाफ आरोप लगाने के बाद, बहती गंगा मे हाथ धोने वाले फिल्ममेकर की निकल पड़ी है । विकास बहल को कोसने का किस्सा शुरू हो गया।

कंगना रनौत ने लड़की का समर्थन करते हुए, विकास बहल पर ज़बरदस्त इंटिमेट होने की कोशिश करने का आरोप लगा दिया। इस पर, सोनम कपूर ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठा दिया।  अब दोनों अभिनेत्रियों के बीच जंग छिड़ी हुई है।

उधर, विकास बहल पर, फिल्मकार हंसल मेहता भी टूट पड़े।

उन्होंने ट्वीट किया, "क्या कोई इस के ब्लडी क्रीप के खिलाफ कोई कार्यवाही करेगा या हमेशा की तरह इसे बचाती रहेगी! काश मैं बोलने से अधिक कुछ कर पाता। मैं दो बेटियों का पिता हूँ।  डरता हूँ कि वह इन  राक्षसों का सामना कैसे करेंगी।  क्योकि, कोई इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहा। बल्कि एक बड़ा सितारा तो इसकी फिल्म में ही काम कर रहा है।  कौन शक्तिशाली है ? विक्टिम या क्रीप !"


हंसल मेहता ने विकास बहल को लेकर ऐसा कुछ नहीं कहा था, जो ट्विट्टेराती को नागवार गुजरता।  लेकिन, उन्होंने तो हृथिक रोशन को भी इसमें सान लिया। विकास बहल निर्देशित फिल्म सुपर ३० के नायक हृथिक रोशन है।

यह बात हृथिक रोशन के प्रशंसकों को नागवार गुजरी। उन्होंने हंसल मेहता को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हंसल मेहता ने अपना पक्ष समझना चाहा कि उन्होंने यह सब क्यों कहा ! लेकिन, ट्विट्टेराती सुनने को तैयार कहाँ थे।

हंसल मेहता 'ट्रैप्ड' हो चुके थे।

'न्यूटन' का थर्ड लॉ हंसल मेहता पर लागू हो चुका था।

नतीजतन हंसल मेहता ने ट्विटर को कोसते हुए, अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया।  हंसल मेहता, #मीटू का पक्ष लेने के कारण पहले शिकार बने।  



World Television Premiere of Soorma on Sony MAX - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sony MAX salutes Sandeep Singh with the World Television Premiere of Soorma

2018 marks 90 years since India won its first Gold Medal in Olympics for Field Hockey. Yet strangely enough, we do not know much about this sport. Hockey and its heroes who have raised the flag of India did not get their dues and much-deserved appreciation. One such hero is penalty corner specialist and ex-captain of the Indian national Hockey team, Sandeep Singh. 

Fondly known as Flicker Singh, Sandeep Singh’s trials and tribulations and his ultimate victory is what makes him a hero. However, this story of the legendary Indian hockey player is the one that, we, as a nation chose to forget, until the release of the movie Soorma. Tailor-made for inspiration and a symbol of power – Soorma, is ready to hit the television screens only on India’s number 1 Hindi movie channel Sony MAX on October 14, at 8 PM. Saluting his contribution towards Indian Hockey Sony MAX brings to you television screen a true saga of blood, sweat, tear and toil.  

Produced by Chitrangadha Singh and Directed by Shaad Ali, one of the most celebrated directors of Bollywood, Soorma induces inspiration and also allows a chance to relive the victory by one of the forgotten heroes of Indian sports. The critically appreciated tale features Diljit Dosanjh, Taapsee Pannu, Angad Bedi, Satish Kaushik and Vijay Raaz in vital roles. 

Soorma in Punjabi means ‘warrior’, as the title suggests the story revolves around an international hockey player Sandeep Singh who faced near to death experience which left him paralyzed and wheel-chair bound for two years of his life. With sheer determination, hard work and unrelenting passion for sports he made a triumph come back. Under his captaincy India won 2009 Sultan Azlan Sha Cup and also qualified for the 2012 Olympics. 

Comments: Taapsee Pannu 
I have never tried Hockey before so Sandeep was the nicest coach I can ever have. Considering that I have never played this sport before I thought that Sandeep would get a little worked up with me but he was pretty clam and very encouraging. He was very clear about teaching me the technique right. Whatever I have learned in the period I had is very commendable because I never thought I could do that much also.


अब #मीटू के निशाने  पर रजत कपूर, मांगी माफ़ी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब #मीटू के निशाने पर रजत कपूर, मांगी माफ़ी


तनुश्री दत्ता द्वारा शुरू किये गए #मीटू मूवमेंट में अब छोटे-मंझोले सर लगातार गिरने लगे हैं। 

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के बाद विवेक अग्निहोत्री को विवाद में घसीटा। अभी मामला, अख़बारों की सुर्ख़ियों में था कि एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने क्वीन डायरेक्टर विकास बहल को सेक्सुअल हरासमेंट के मामले में घसीट लिया।

इस खबर के सुर्ख होने तक फैंटम फिल्म्स के अनुराग कश्यप ने विकास बहल, मधु मंतेना और विक्रमादित्य मोटवाने के साथ बनाई गई अपनी कंपनी फैंटम फिल्म्स को ख़त्म कर, खुद को शहीद और स्त्रियों का खुदमुख्तार होने का ऐलान कर दिया।

इसी बीच लेखक और फिल्म स्क्रिप्ट राइटर चेतन भगत को भी एक महिला पत्रकार ने विवाद में घसीटा। चेतन ने तुरंत उस पत्रकार और अपनी बीवी से माफ़ी मांग ली।

अब बारी रजत कपूर की है। उन पर तीन महिलाओं ने  दुर्व्यवहार का आरोप #मीटू मोमेंट की झंडाबरदार एक महिला पत्रकार के माध्यम से उठाया है । इन तीनों महिलाओं ने रजत कपूर की बातचीत की स्क्रीनशॉट्स उस पत्रकार को भेजी थी। इस पत्रकार ने इन्हे अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया।  यह मामले २००७ के हैं।


इस बातचीत के सामने आते ही, रजत कपूर ने खुद को डिसेंट आदमी बताते हुए, घटना पर दुःख व्यक्त किया और माफ़ी मांग ली।

दरअसल, रजत कपूर के मामले मे एक पेंच हैं।

उस मॉडल लड़की ने बताया कि रजत कपूर उससे सौरभ शुक्ल के फ़ोन से बात किया करते थे।  वह उस मॉडल से एक खाली घर में शूटिंग करने के लिए बुलाते थे।

इस लड़की ने यह कह कर, सौरभ शुक्ल को बीच लपेटे मे ले लिया है कि यह बात सौरभ शुक्ल भी जानते थे।

यानि अब बारी सौरभ शुक्ल के माफ़ी माँगने की है।   

करण जौहर के शो में विल ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

करण जौहर के शो में विल !


करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में, अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर तथा दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के हिस्सा लेने के बाद बारी बॉलीवुड के हॉट स्टार रणवीर सिंह और एक्शन हीरो अक्षय कुमार की है।


करण जौहर अपने इस शो के बारे में सारे ऐलान खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में दर्ज कर करते हैं । कल उन्होंने, खुद के साथ रणवीर सिंह और हॉलीवुड फिल्म अभिनेता विल स्मिथ की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "वेयर देयर इज अ विल, देयर इज अ वे !!!"


इस पोस्ट से पता चलता था कि विल स्मिथ ने रणवीर सिंह के साथ करण जौहर के शो कॉफी विथ करण की शूटिंग सोहो हाउस मुंबई में की है। इस बातचीत में, विल स्मिथ और रणवीर सिंह के साथ अक्षय कुमार ने भी हिस्सा लिया।  इस कार्यक्रम की शूटिंग के बाद, अक्षय कुमार अपनी  बीवी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने यूरोप के लिए निकल गए।


ज़ाहिर है कि हॉलीवुड स्टार के भारतीय प्रशंसकों में उत्साह है कि करण जौहर, अपने शो में विल स्मिथ से क्या उगलवा सकते हैं।  वह उनसे बॉलीवुड के बारे में क्या कहलवाते हैं।  वैसे खबर यह भी है कि विल स्मिथ एक फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ करना चाहते हैं।


विल स्मिथ अपने भारत प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।  यह भी पता चला है कि विल स्मिथ अपनी बकेट लिस्ट में किसी बॉलीवुड फिल्म के गीत पर डांस सीक्वेंस में नज़र आएंगे।  इसके अलावा विल स्मिथ, करण जौहर के स्कूल भी गए।


उन्होंने, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ से भी बातचीत की।  उन्होंने, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह के साथ एक डांस सीक्वेंस भी किया।  यहाँ खबर पहले से ही है कि टाइगर श्रॉफ डायरेक्टर लॉरेंस कासनॉफ़ की अगली एक्शन फिल्म में अभिनय करेंगे। 


Peace for Children - An Initiative by Smt. Latha Rajnikanth - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 7 October 2018

Peace for Children - An Initiative by Smt. Latha Rajnikanth


With an aim to set the young minds free, physically and mentally; Smt. Latha Rajnikanth, Chairperson, Shree Dayaa Foundation and the wife of iconic South Superstar – Mr. Rajnikanth came forward to address a noble cause of child empowerment. She started ‘Peace for Children’, an initiative to awaken the sensitivity of the entire community to come together as a collective voice to uplift, improve, provide & protect the quality of the lives of children from across the world. The ultimate goal is to retain the smiles of the children, providing freedom from pain, agony, hurt and exploitation so that we retain their smiles and let them become what they can be. 

To spread a word about this noble cause, Shree Dayaa Foundation organized an event at Mumbai Cricket Association, Bandra Kurla, Mumbai on Thursday, i.e. 4th October 2018. It was a pleasant evening affair where Smt. Latha Rajnikanth introduced the program “Peace for Children” in the presence of prominent media personalities and close friends like Mrs. Nadhiya, Ms. Kavitha Khanna, Mrs. Smita Bharti, Mr. Sachin ,Mrs. Raj Deshchitha Mukth , Mrs. Kevin Shah and Mr. Sathish kumar Bagavanthrao Bhonsle. The event also witnessed the presence of Mr. Gaur Gopal Das and government dignitary Mr. DY Patil, former leader of Indian National Congress, Maharashtra amongst others.


The event began with a high-tea followed by lightning of lamp by Smt. Latha Rajnikanth which was further followed by cultural dance performances. To begin the event on a positive note and to seek the blessings of the lord, Smt. Latha Rajnikanth recited a prayer in her melodious voice. Going forward, she briefed the attendees about this initiative and the activities that will take place across the nation to promote the social cause and uplift the life of the young boys and girls.

Speaking about the initiative, Smt. Latha Rajnikanth, Chairperson, Shree Dayaa Foundation, said “I have created a very special initiative for children called ‘Peace for Children’ under my social care entity – Shree Dayaa Foundation. “ Adding to this she further said, “Children need voices to speak for them. They give us their complete trust, faith and surrender themselves in our hands. We will fail in our duty if we do not provide safety, security, protection, support, love and care along with compassion.” 


Peace for Children will be introducing sports, arts, cultural and educational programmes developed exclusively for children. To mark the creation of a national platform for the initiative, a concert will be held at Chennai in November. The concert which will bring people from all walks of life, will also have a Family Carnival, activity park, entertainment, games and cultural and educational programmes that restores the values of life and childhood. The Curtain Raiser event will be taking place in Chennai with esteemed guests and supporters followed by a conclave with prominent guest speakers coming together for a cause – ‘Peace for Children’.


पंकज त्रिपाठी की अपने होमटाउन के युवाओं को सलाह !- पढ़ने के लिए क्लिक करें