Monday, 8 October 2018

#मीटू के चक्कर में ट्रोल हंसल मेहता ने किया अकाउंट डिलीट



विकास बहल के खिलाफ आरोप लगाने के बाद, बहती गंगा मे हाथ धोने वाले फिल्ममेकर की निकल पड़ी है । विकास बहल को कोसने का किस्सा शुरू हो गया।

कंगना रनौत ने लड़की का समर्थन करते हुए, विकास बहल पर ज़बरदस्त इंटिमेट होने की कोशिश करने का आरोप लगा दिया। इस पर, सोनम कपूर ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठा दिया।  अब दोनों अभिनेत्रियों के बीच जंग छिड़ी हुई है।

उधर, विकास बहल पर, फिल्मकार हंसल मेहता भी टूट पड़े।

उन्होंने ट्वीट किया, "क्या कोई इस के ब्लडी क्रीप के खिलाफ कोई कार्यवाही करेगा या हमेशा की तरह इसे बचाती रहेगी! काश मैं बोलने से अधिक कुछ कर पाता। मैं दो बेटियों का पिता हूँ।  डरता हूँ कि वह इन  राक्षसों का सामना कैसे करेंगी।  क्योकि, कोई इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहा। बल्कि एक बड़ा सितारा तो इसकी फिल्म में ही काम कर रहा है।  कौन शक्तिशाली है ? विक्टिम या क्रीप !"


हंसल मेहता ने विकास बहल को लेकर ऐसा कुछ नहीं कहा था, जो ट्विट्टेराती को नागवार गुजरता।  लेकिन, उन्होंने तो हृथिक रोशन को भी इसमें सान लिया। विकास बहल निर्देशित फिल्म सुपर ३० के नायक हृथिक रोशन है।

यह बात हृथिक रोशन के प्रशंसकों को नागवार गुजरी। उन्होंने हंसल मेहता को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हंसल मेहता ने अपना पक्ष समझना चाहा कि उन्होंने यह सब क्यों कहा ! लेकिन, ट्विट्टेराती सुनने को तैयार कहाँ थे।

हंसल मेहता 'ट्रैप्ड' हो चुके थे।

'न्यूटन' का थर्ड लॉ हंसल मेहता पर लागू हो चुका था।

नतीजतन हंसल मेहता ने ट्विटर को कोसते हुए, अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया।  हंसल मेहता, #मीटू का पक्ष लेने के कारण पहले शिकार बने।  



World Television Premiere of Soorma on Sony MAX - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: