Thursday 25 October 2018

विनोद मेहरा का बेटा 'बाजार' में !



एक्टर विनोद मेहरा की याद होगी आपको ! १९७१ में ऐलान फिल्म में रेखा के साथ डेब्यू करने वाले विनोद मेहरा का १९७० और १९८० के दशक में डंका बजा करता था।

उन्होंने, अपने समय की सभी बड़ी अभिनेत्रियों रेखा, डिम्पल कपाड़िया, योगिता बालीबिंदिया गोस्वामी, राखी, शर्मीला टैगोर, शबाना आज़मी, मौशुमी चटर्जी के साथ अभिनय किया।

वह कई फिल्मों में, संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, सुनील दत्त और धर्मेंद्र के सह नायक बने।

विनोद मेहरा की उल्लेखनीय फिल्मो में नागिन, जानी दुश्मन, घर, साजन बिना सुहागन, जुर्माना, अनुरोध, बेमिसाल, आदि  फ़िल्में थी।

सिर्फ ४५ साल की उम्र में उनका दिल के दौरे से निधन हो गया।


इन्ही विनोद मेहरा के किरण से बेटे हैं रोहन मेहरा। जब वह माँ के गर्भ में थे, पिता का देहांत हो गया। कभी पिता को नहीं देख पाए।

अफ्रीका में केन्या मोम्बासा में पले बढे। अमेरिका गए तो एक्टिंग का चस्का लग गया।

अब, कल रिलीज़ हो रही फिल्म बाज़ार से उनका फिल्म डेब्यू हो रहा है।

निखिल अडवाणी की इस फिल्म में वह सैफ अली खान जैसे अनुभवी अभिनेता के खिलाफ अभिनय कर रहे हैं। फिल्म में राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह नायिकाएं हैं।

क्या रोहन मेहरा को अपने पिता की तरह सफलता मिलेगी ? जवाब फिल्म देगी।

लेकिन, इस फिल्म का ट्रेलर रोहन मेहरा के सशक्त अभिनेता होने की ओर संकेत करता है।  वह फिल्म में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर के रिज़वान खान की भूमिका कर रहे हैं, जो शेयर बाजार में अपनी पहचान बनाना चाहता है। उनका रोल सशक्त है।  अगर फिल्म हिट हो गये तो समझिये रोहन भी हिट हो गए।

अन्यथा उनको अगली फिल्म तक संघर्ष करना ही पड़ेगा।

वह स्टार किड्स होते हुए भी स्टार किड नहीं है, क्योंकि जब पैदा हुए तो एक्टर विनोद मेहरा स्वर्गवासी हो चुके थे।  


The making of Suraiyya was a challenging process- देखने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment