भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 18 January 2019
नवोदय टाइम्स १८ जनवरी २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मुस्कान में करम राजपाल का लव ट्रायंगल
अपने दिलचस्प
काँसेप्ट और मनोरंजक कहानी की वजह से स्टार भारत का शो मुस्कान टेलीविजन के सबसे
लोकप्रिय शोज में शुमार हो गया है।
अब इसकी कहानी
में एक रोचक मोड़ के तहत प्रतिभाशाली अभिनेता करम राजपाल की एंट्री होने वाली है। करम
मुस्कान के बचपन के दोस्त सुजॉय की भूमिका में दिखेंगे जो आखिरकार उनके प्यार में
पड़ जाता है। करम राजपाल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे जो सिंह परिवार
द्वारा अकेली छोड़ दी गई मुस्कान की मदद करते हुए नजर आएंगे। एक नई एंट्री से शो दिलचस्प
मोड़ लेगा । क्योंकि कहानी लव ट्रायंगल की ओर बढ़ती है।
इस सप्ताह से
शूटिंग शुरू करते हुए करम कहते हैं, “मैं सुजॉय का किरदार निभा रहा हूँ, जो मुस्कान का सबसे करीबी और विश्वासपात्र मित्र है। वह उसकी बहुत
केयर करता है और उसको लेकर सुरक्षात्मक है। उसे दर्द या परेशानी में नहीं देख
सकता। उसे खुश रखने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है।“
करण आगे कहते
हैं, “मैंने अपने किरदार की शूटिंग शुरू कर दी
है। इतने टैलेंटेड और मनोरंजक कास्ट के साथ काम करना सुखद है।“
फिल्म शकीला का दिलचस्प और बोल्ड कैलेंडर (जनवरी से जून) - क्लिक करें
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म शकीला (Shakeela) का दिलचस्प और बोल्ड कैलेंडर (जनवरी से जून)
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इंडियन २ (Indian 2) के खलनायक नहीं बनेगे अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
पिछले कुछ दिनों से, अफवाह
यह गर्म थी कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार,
कमल हासन की १९९६ की हिट फिल्म इंडियन
के सीक्वल इंडियन २ में खल भूमिका करेंगे। इस अफवाह को पर लगाने के कुछ पुख्ता
कारण भी थे।
२.० का विलेन
इंडियन २ में
अक्षय कुमार के फिल्म करियर की सबसे
बड़ी हिट फिल्म २.०, दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म थी तथा इस फिल्म में
अक्षय कुमार पक्षी राजन का खल किरदार कर
रहे थे। चूंकि, २.० में अक्षय कुमार की खल भूमिका थी, इसलिए
ऐसा समझा गया कि अक्षय कुमार इंडियन २ के विलेन की भूमिका करना भी मंज़ूर कर लेंगे।
शंकर से
दोस्ताना
दूसरा कारण, २.०
के निर्देशक शंकर थे। शंकर और अक्षय कुमार
का दोस्ताना २.० की शूटिंग के दौरान ही अच्छा खासा बन गया था। इंडियन २ के
निर्देशक भी शंकर ही हैं । इसलिए, इन कुछ राई के दानों को जोड़ कर पहाड़ बना दिया
गया।
इंडियन २ के
विलेन नहीं
लेकिन, यह खबर निराधार है। अक्षय कुमार, इंडियन
२ के विलेन बनने नहीं जा रहे। इसके भी, कम से कम तीन पुख्ता कारण है।
असफल अभिनेता
बनते हैं विलेन
अक्षय कुमार बॉलीवुड के बड़े अभिनेता
हैं। वह हिंदी फिल्मों के बिकाऊ नायकों में से हैं। दक्षिण की फिल्मों में, बॉलीवुड
के वही अभिनेता नियमित विलेन बने नज़र आते हैं,
जिनका बॉलीवुड में कोई ख़ास करियर नहीं
है। नील नितिन मुकेश और विवेक ओबेरॉय का दक्षिण की फिल्मों का विलेन बनना बिलकुल
अलहदा बात है।
चार बड़ी फ़िल्में
अक्षय कुमार तो हिंदी फिल्मों में काफी
व्यस्त हैं। इस साल उनकी चार बड़ी फ़िल्में केसरी, गुड न्यूज़, मिशन
मंगल और हाउसफुल ४ रिलीज़ होने वाली हैं। वह अपनी इमेज को खलनायक वाली नहीं बनाना
चाहेंगे।
इंडियन २ नहीं
सूर्यवंशी
इसके अलावा, अक्षय
कुमार ने, रोहित शेट्टी की कॉप फिल्म सूर्यवंशी भी साइन
कर ली है। उन्हें जल्द ही इसकी शूटिंग में व्यस्त हो जाना है। ऐसे में वह कैसे
इंडियन २ के विलेन को हरी झंडी दे सकते हैं !
दीपिका पादुकोण ने जारी की अपनी कहानी वाली किताब - क्लिक करें
Labels:
Akshay Kumar,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने जारी की अपनी कहानी वाली किताब
Labels:
Deepika Padukone,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Dr Zeus's statement on copyright claim on "Gwandian"
Dr
Zeus's song "Gwandian" staring Richa Chadha and Varun Sharma
embroiled in a controversy. A police head constable from a village near
Jalandhar in Punjab, Amrik Singh Shera, claimed that the lyrics were originally
penned by him in the ’90s, for which he hadn’t been credited.
Dr
Zeus clears the air about the controversy and says "I have been unaware about Amrik Singh
Shera's role in the song since I got the copyright from Amar Arshi. Personally,
I believe in giving credit for where it is due and if I had known this then I
would have definitely given him credit for his part. Now that I know the whole
story, I would like to acknowledge Amrik Singh Shera for his great work and I
want people to know that he is the actual writer for the blockbuster hit
Gwandian Da Dhol."
Anil Madhuri's favourite ride for Total Dhamaal - क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Anil Madhuri's favourite ride for Total Dhamaal
Indra
Kumar's Total Dhamaal has reunited the iconic duo of Anil Kapoor and Madhuri
Dixit after 26
years. While the actors will be seen creating sizzling chemistry onscreen the
duo will be seen in the movie with a twist.
In
a never seen before avatar, Anil & Madhuri will be performing adventurous
stunts for the film. For a scene in the film the duo had to drive on a wrecked bridge
over a valley, to take it to the next level the duo performed stunts on a real
rapid!
Indra
Kumar shares, "Anil and Madhuri for both of them, its been a long time and
they generally don’t do this kind of stunts anymore, but I made them jump from
a height of maybe around 300 feet! And Anil and Madhuri both themselves did
their actual stunts! They had to jump through a waterfall, their car goes over
the waterfall and they are sitting on top of the car and they jump off and the
car also comes down with them. So it was a shot which required them to do this.
I didn’t want to use duplicates or stunt doubles and told them that they have
to give this shot themselves.
I wanted a wide shot and looking at the scene,
even i was quite apprehensive. If you told me to jump I wouldn’t! But they had
the guts and bravado, being such great professionals that they jumped and it is
a beautiful shot in the film. And there was a bridge which they needed to
cross, it was again 200 feet in height and it was very weak and on that
they had to drive.
We had the fear that it might just collapse if there was the
slightest pressure. But God has been kind and we got a great shot. Being a
never seen before adventure comedy and with so much of stunts involved, you
have to take a risk. We took the risks and the result is there for the
audiences to see when the film releases!"
Total
Dhamaal presented by Fox Star Studios, produced by Fox Star Studios, Ajay Devgn
Ffilms, Ashok Thakeria, Indra Kumar, Sri Adhikari Brothers, Anand Pandit and co-produced
by Sangeeta Ahir and Kumar Mangat Pathak. Releases on 22nd February, 2019.
दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का ट्रेलर लांच - क्लिक करें
Labels:
Anil Kapoor,
Indra Kumar,
Madhuri Dixit,
खबर है,
गर्मागर्म,
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का ट्रेलर लांच
हरियाणवी,
पंजाबी और भोजपुरी में खूब धमाल मचा चुकी सपना चौधरी, अब बॉलीवुड में
धमाकेदार एक्शन करती हुई नज़र आने वाली हैं।
सपना चौधरी की हिंदी फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स ८ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है। इस
फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ हुआ ।
इस फिल्म में सपना चौधरी के अलावा विक्रांत आनंद, जुबेर खान और अंजू जाधव
केंद्रीय भूमिकाओं में हैं ।
फिल्म के निर्माता जॉयल डेनियल हैं । फिल्म की कहानी रीना डेनियल ने लिखी
है। फिल्म का संगीत अल्ताफ सईद और मन्नी वर्मा ने दिया है। हादी अली अबरार फिल्म
के निर्देशक हैं । फ़िल्म को शेयर हैप्पीनेस फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है।
निर्देशक हदी अली अबरार ने अपनी फिल्म के मुख्य कलाकारों के बारे में
बताते हुए कहा, “मेरी फ़िल्म में यह चार
मुख्य कलाकार हैं । सभी ने कमाल का काम किया है ।“
फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स ८ फरवरी को बड़े पर्दे पर आएगी।
फिल्म चार दोस्तों की कहानी है । जिनके अपने-अपने सपने हैं । चारों अपने
सपनों को हकीकत बनाने के लिए अपना-अपना रास्ता अख्तियार करते हैं। सबकी अपनी-अपनी
कहानी है । लेकिन सबसे खास है सपना चौधरी का किरदार। दोस्ती के साइड इफेक्ट्स में सपना चौधरी पुलिस अफसर की भूमिका
में है और ज़बरदस्त एक्शन करती नज़र आयेंगी ।
२१ जनवरी को रिलीज़ होगा टोटल धमाल का ट्रेलर - क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
२१ जनवरी को रिलीज़ होगा टोटल धमाल का ट्रेलर
फिल्म
निर्देशक इंद्रकुमार ने, आज ट्विटर पर अपनी फिल्म टोटल धमाल का पोस्टर डालते हुए,
फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ की तारिख का ऐलान किया।
उन्होंने ट्वीट किया, “कमाल है और
टोटल धमाल है ! आ रहे हैं हसने और हसाने, बस तीन दिनों में। ट्रेलर आउट ऑन 21st जनवरी।"
इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन की फिल्म निर्माण कंपनी एडीएफ फिल्म्स,
फॉक्स स्टार इंडिया और सारेगामा ग्लोबल द्वारा किया जा रहा है।
फिल्म में अजय
देवगन के साथ अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, रितेश देशमुख,
एषा गुप्ता, निहारिका रायजादा, महेश मांजरेकर, संजय मिश्र, बोमन ईरानी, पितोबाश, राजपाल
यादव और जोनी लीवर हैं।
फिल्म टोटल धमाल, ट्रेलर रिलीज़ के एक महीने बाद यानि २२ फरवरी को
रिलीज़ हो रही है।
जॉन विक चैप्टर ३ पैराबेलम का ट्रेलर - क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 17 January 2019
जॉन विक चैप्टर ३ पैराबेलम का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म हम चार का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मराठी फिल्म लकी का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर,
मराठी फिल्म इंडस्ट्री
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ये उन दिनों की बात है के रणदीप राय सेट पर घायल
ये उन दिनों की बात है, सोनी
एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा शो में
से एक है, जो अपने दर्शकों को पुरानी यादों में ले
जाता है और उनके 90 के रोमांस को
जीवंत करता है। 90 के दशक का प्यार सरल, शुद्ध और
मासूम था जो लीड जोड़ी नैना और
समीर ने अपनी ईमानदारी से परदे पर दिखाया। शो में उनके किरदारों ने
दर्शकों को लुभाया
है और वे अपने प्रशंसकों की सर्वश्रेष्ठ ऑन-स्क्रीन जोड़ी बन गए हैं।
दर्शक ख़ुश हो रहे हैं
क्योंकि नैना और समीर आखिरकार सगाई कर रहे हैं और शो में उनकी शादी की
तैयारियाँ
शुरू हो गई हैं। सेट पर प्रत्येक अभिनेता, यह
सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे
रहा है कि वे 90 के सेट-अप को फिर से बनाने में सक्षम हों और अपने
प्रशंसकों को
मनोरंजन का डेली डोज देने के लिए नॉन-स्टॉप की शूटिंग कर रहे हैं।
रणदीप राय, जो समीर की भूमिका निभा रहे हैं,
न केवल अपने लुक के कारण बल्कि अपने
शानदार अभिनय कौशल के कारण भी दिलड्ढ के धड़कन बन गए हैं। हाल ही में,
रणदीप ने
एक दृश्य की शूटिंग के दौरान अपना पैर घायल कर लिया। शॉट में,
रणदीप को कांच तोड़ना
पड़ा और वह चरित्र में इतना खो गए, कि उन्होंने
गलती से टूटे हुए कांच के टुकड़ों में से एक
पर कदम रखा और अपने टखने को काट लिया। उनका काफी खून बह रहा था और सेट पर
हर कोई यह देखकर चिंतित हो गया। हर कोई चाहता था कि वह अपना प्राथमिक
उपचार
करवाए, लेकिन रणदीप ने पूरी तरह से पेशेवर होने के
नाते, बहुत दर्द में होने के बावजूद
दृश्य को पहले पूरा किया।
जैसे ही शॉट हो गया, टीम ने
उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रवाना किया और उसके बाद
रणदीप ने उस दिन के ट्रैक की शूटिंग जारी रखी।
उन्होंने उल्लेख किया, “मैं उस
दृश्य में इतना तल्लीन था कि मुझे यह भी एहसास नहीं था
कि मैंने खुद को चोट पहुंचाई है और मेरे टखने से खून बह रहा था। मुझे सलाह
दी गई कि
मैं अपनी स्थिति को देखते हुए पैक अप करूं और घर जाकर आराम करूं लेकिन मैं
इस
तथ्य को जानता हूं कि सेट पर ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो हमें हर रोज़ अच्छी
तरह से स्क्रीन
पर दिखने और दर्शकों से प्यार हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। इसलिए मैंने
तय किया कि मैं हमेशा की तरह दिन का कार्यक्रम जारी रखूंगा और उनकी मेहनत
को
बेकार नहीं जाने दूंगा। मुझे अभिनय करना पसंद है और एक बार जब कैमरा रोल
करने
लगा, तो मैं अपना सारा दर्द भूल गया और मैं अपना
सर्वश्रेष्ठ शॉट देने के लिए अपने आप
को धकेलता रहा और तभी मुझे एहसास हुआ कि यह भूमिका मेरा कितना हिस्सा बन
गई
है।”
रणदीप का अपनी भूमिका और चरित्र के प्रति समर्पण और जुनून सराहनीय है और
यह
ऑन-स्क्रीन भी दिखाई देता है।
बुंदेलखंडी भाषा बोलेंगे सोन चिड़िया के किरदार - क्लिक करें
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बुंदेलखंडी भाषा बोलेंगे सोन चिड़िया (Son Chiriya) के किरदार
फ़िल्म सोनचिड़िया अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी
हुई है। चंबल की कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफ़ी उत्सुक रहते है। हाल ही में
रिलीज फ़िल्म के ट्रेलर में इसके कलाकारों के शानदार अभिनय और दमदार डायलॉग्स ने
फ़िल्म के प्रति उनकी जिज्ञासा बढ़ा दी है।
फ़िल्म में मध्य भारत के डकैतों के शानदार गौरव की कहानी बताते हुए सभी
कलाकार हिंदी के अलावा बुंदेलखंडी नामक भाषा का उपयोग करते हुए नज़र आएंगे।
फ़िल्म के सभी कलाकारों को यह भाषा सिखाने के लिए राम नरेश दिवाकर नामक
ट्यूटर को सेट पर बुलाया गया था, जो फ़िल्म के सभी कलाकारों को इस भाषा में विशेष उच्चारण
सिखाते थे। वह फिल्म में छोटा सा रोल भी करते नज़र
आएंगे।
फ़िल्म में वस्तक़िता बनाये रखने के लिए सुशांत सिंह, मनोज
बाजपेयी सही सभी कलाकार कड़ी मेहनत कर रहे है।
सोनचिड़िया में 1970 के दशक के दौर की कहानी देखने मिलेगी जिसमें एक छोटा
शहर डकैतों द्वारा शासित और प्रभुत्व में नज़र आएगा। सत्ता
हासिल करने के लिए कई गिरोह संघर्ष करते हुए नज़र आएंगे। फ़िल्म की
थीम के अनुरूप फिल्म स्टारकास्ट इंटेंस अवतार में दिखाई देगी जिसकी झलक हाल
ही में रिलीज हुई ट्रेलर में भी देखने मिली।
मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा अभिनीत, सोनचिड़ियामें
डाकू के युग पर आधारित में एक देहाती और कट्टर कहानी प्रस्तुत की जाएगी।
अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित सोनचिड़िया में धमाकेदार एक्शन की भरमार
होगी। फ़िल्म में मध्य भारत में डकैतों के शानदार गौरव की झलक देखने मिलेगी।
मध्यप्रदेश के घाटियों में फिल्माई गयी, सोनचिड़िया में शानदार कलाकरों की टोली के माध्यम से एक दिलचस्प कहानी दर्शकों के सामने पेश की जाएगी।
'उड़ता पंजाब' और 'इश्किया' जैसी कहानी
के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके निर्देशक अभिषेक चौबे अब अपनी आगामी फिल्म
सोन चिड़िया के साथ चंबल की कहानी प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।
निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की फ़िल्में न केवल ब्लॉकबस्टर हुई हैं बल्कि इन फिल्मों ने ढेरों पुरस्कार भी जीते हैं। ऐसी विजेता फिल्मों के सरताज रॉनी अब 'सोनचिड़िया' पेश करने जा रहे हैं। क्या यह फिल्म भी
Ajay Devgn will continue to be a part of this franchise - क्लिक करें
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Ajay Devgn will continue to be a part of this franchise
Indra Kumar is all set to take his audiences on a
roller coaster ride with his much awaited adventure comedy, Total Dhamaal. The
film features an eclectic starcast of Ajay Devgn, Anil Kapoor, Madhuri Dixit,
Riteish Deshmukh, Arshad Warsi, Jaaved Jaaferi, Sanjay Mishra and Pitobash,
Director Indra Kumar who has brought one of the
most beloved family blockbusters and franchises to the audience (Dhamaal
series, Dil, Beta, Ishq, Masti franchise, etc), speaks on the amazing casting
coup of getting superstars Ajay Devgn, Anil Kapoor and Madhuri Dixit in one
film.
“It was nostalgic as I was teaming up with Ajay,
Anil and Madhuri after a long time. There was no trouble getting any of the
actors on board because their tracks had them laughing out loud. It took just
one narration to get the cast in place. And as a director I’ve played to
everyone’s strengths.” Director Indra Kumar said.
He also credits Ajay Devgn for Total Dhamaal,
saying, “A talented actor like Ajay can be moulded repeatedly in different ways.
He has been around for three decades and given us many comedies, but no two
films of his have been alike. This film too will present him in a
never-seen-before avatar. Without his support, Total Dhamaal, wouldn’t have
been made, as he is involved both creatively and financially. He will continue
to be a part of this franchise from hereon.”
Total Dhamaal presented by Fox Star Studios,
produced by Fox Star Studios, Ajay Devgn Ffilms, Ashok Thakeria, Indra Kumar,
Sri Adhikari Brothers, Anand Pandit and co-produced by Sangeeta Ahir and Kumar
Mangat Pathak. Releases on 22nd February, 2019.
राधाकृष्ण के प्रेम में बाधा बनेंगे मेघन जाधव - क्लिक करें
Labels:
Ajay Devgan,
Indra Kumar,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
राधाकृष्ण के प्रेम में बाधा बनेंगे मेघन जाधव
छोटे पर्दे पर पौराणिक शोज में अपने कमाल के अभिनय से पहचान बनाने के बाद लोकप्रिय अभिनेता मेघन जाधव अपनी उपलब्धियों सूची में एक और अध्याय जोड़ने को तैयार हैं। मेघन स्टार भारत के राधाकृष्ण में व्योमेश की भूमिका निभाते
हुए दिखेंगे।
अब जबकि राधा और कृष्ण ने एक दूसरे के लिए अपने प्रेम को कबूल कर लिया है, व्योमेश उनकी प्रेम कहानी में एक बाधा के रूप में आता है जो दर्शकों को
चकित कर देगा। व्योमेश राधा से शादी करने आया है और उसे राधाकृष्ण के प्रेम के लिए
एक विलेन के तौर पर देखा जाता है।
दिलचस्प बात यह है कि व्योमेश वास्तव में व्योमासुर नामक असुर है। वह राधा से शादी क्यों करना चाहता है? इस बारे में बताते हुए मेघन जाधव कहते हैं, "पौराणिक शोज
से मेरा विशेष लगाव है। जब मुझे व्योमेश की भूमिका की पेशकश की गई तो हाँ कहने में मैंने समय
नहीं लिया। व्योमेश का चरित्र बहुत दिलचस्प है और आगे की कहानी में उसकी एक अहम भूमिका है।"
एक्सपेरिमेंट से परहेज करेंगे शाहरुख़ खान !- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक्सपेरिमेंट से परहेज करेंगे शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) !
आनंद एल राय की फिल्म जीरो की बड़ी असफलता के बाद, अभिनेता
शाहरुख़ खान अपनी फ़िल्में चुनने की नीति में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। अब वह, लीक से हट कर, कथ्यात्मक
फिल्मों को तरजीह नहीं देंगे। अब वह खुद पर प्रयोग करना नहीं चाहते।
तीन असफल एक्सपेरिमेंट
जीरो से पहले,
जब हैरी मेट सेजल और इससे भी पहले फैन में, शाहरुख़ खान ने अपने किरदार को लेकर प्रयोग
किये थे। लेकिन, यह तीनों ही
फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गई। इन फिल्मों की असफलता के साथ ही, शाहरुख़ खान
की बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत हवा हो गई। शाहरुख़ खान का समय ख़त्म हुआ जैसे विशेषण
उछाले जाने लगे। यह सब हुई था इन एक्सपेरिमेंटल फिल्मों के कारण। इसलिए, अब और नहीं
!
एक्सपेरिमेंट नहीं
शाहरुख खान की,
एक्सपेरिमेंट को धता बताने वाली नीति का पहला शिकार सारे जहाँ से अच्छा हो
गई, लगती है।
महेश मथाई के निर्देशन में फिल्म सारे जहाँ से अच्छा, १९८४ में, रूसी सोयुज
अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष भेजे गए पहले भारतीय राकेश शर्मा के जीवन पर फिल्म है।
रील लाइफ राकेश शर्मा
शाहरुख़ खान,
फिल्म में मुख्य किरदार करने वाले थे।
इस भूमिका पर वह काफी दिनों से काम कर रहे थे। जब जीरो की असफलता सुनिश्चित
हो गई थी, उस समय भी
शाहरुख़ खान के जनवरी से फिल्म की शूटिंग शुरू करने की खबरें आ रही थी।
क्या बंद हो गई राकेश शर्मा बायोपिक
अलबत्ता,
यह ज़रूर सुनाई दे रहा था कि जीरो की असफलता के बाद एक बड़े अभिनेता की बड़ी
फिल्म बंद कर दी गई। कहीं यह फिल्म राकेश
शर्मा बायोपिक तो नहीं थी ! क्योंकि, शाहरुख़ खान का कथित तौर पर फिल्म सारे जहाँ
से अच्छा छोड़ना इसी ओर इशारा करता है।
फिल्म छोड़ी शाहरुख़ ने
परन्तु,
कहा जा रहा है कि सारे जहाँ से अच्छा ठन्डे बस्ते में नहीं डाली गई, बल्कि खुद
शाहरुख़ खान ने छोड़ी है। वह अपनी इमेज बदलने के बजाय दर्शकों की पसंदीदा इमेज में
रहते हुए हिट फ़िल्में करना चाहते हैं। हिट
फिल्मों के सीक्वल इसमें उनकी मदद कर सकते हैं।
डॉन की सीक्वल पसंदीदा
फरहान अख्तर की फिल्म डॉन ३ ऐसा
प्रोजेक्ट हो सकती है। कुछ समय पहले यह खबर थी कि फरहान अख्तर ने डॉन ३ की कहानी
लिख ली है तथा फिल्म जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। लेकिन, उस समय, डॉन ३ के
डॉन अभिनेता के नाम पर चुप्पी साध ली गई थी।
सारे जहाँ से अच्छा को छोड़ने का ऐलान शायद डॉन ३ में काम करने की इच्छा की
ओर इशारा है।
जीरो के खिलाफ केजीएफ
फरहान अख्तर ने अभी तक डॉन ३ की कास्ट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, जिस प्रकार से फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल
एंटरटेनमेंट ने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो
के खिलाफ मलयालम भाषा की फिल्म केजीएफ पार्ट १ को हिंदी में डब कर रिलीज़ किया था, उससे यह तो
इशारा नहीं मिलता कि फरहान अख्तर डॉन ३ में एक बार फिर शाहरुख़ खान को निर्देशित
करना चाहते हैं। लेकिन,
शाहरुख़ खान ज़रूर डॉन ३ करके खुद को मेनस्ट्रीम फिल्मों मे वापस लाना
चाहेंगे।
श्रीदेवी बंगलो में प्रिया वारियर आँख मारे - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Shahrukh Khan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)